डीएमएफ नियमों में बदलाव: क्या है सरकार की असली मंशा?
SPSatya Prakash
Jul 31, 2025 08:05:13
Raipur, Chhattisgarh
डीएमएफ की राशि के खर्चे को लेकर कैबिनेट बैठक में बुधवार को हुआ फैसला. इस मामले को लेकर दीपक बैज का सवाल. कहा-
किसको उवकृत करने डीएमएफ में नया नियम लाया गया है? डीएमएफ के नियमों में बदलाव कर गड़बड़ी की कोशिश, कुछ अपने लोगों को उपकृत करने की कोशिश, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष ने उसी डीएमएफ को लेकर उठाया था सवाल
रेत खदानों के टेंडर को लेकर लिए किए गए कैबिनेट के फैसले पर बैज ने कहा-
डेढ़ साल तक रेत खदानों को लूटा गया, नदियों का सीना चीरा गया. अब ऑनलाइन टेंडर कर रेत खदानों को ऑनलाइन लूटने का साजिश कर रही सरकार
नन गिरफ्तारी मामले में बैज ने कहा-
केरल में भाजपा का अलग एजेंडा और छत्तीसगढ़ में अलग एजेंडा. केरल भाजपा अध्यक्ष का बयान अलग है, यहां के नेताओं का अलग. क्या ननों पर हुई एफआईआर रद्द करेगी सरकार?
आमरिकी टैरिफ और विजय शर्मा के बयान पर बैज ने कहा-
25 प्रतिशत टैरिफ बहुत बड़ा नुकसान भारत के लिए. विजय शर्मा कहीं न कही ट्रंप के टैरिफ का समर्थन कर रहे. उन्हें तो ये बताना चाहिए कि टैरिफ सही है या गलत, विश्व गुरु अपने आप को कहते हैं और अमेरिका के सामने नतमस्तक करते दिख रहे हैं
मालेगांव ब्लास्ट मामले में आए फैसले पर बैज ने कहा-
एनआईए ने जांच बड़ी लापरवाही की, तभी सही ढंग से सुबूतों को नहीं रख पाई, एनआईए को ऊपरी अदालत में जाना चाहिए
विजय शर्मा का धर्मांतरण और संयम बरतने को लेकर दिए बयान पर बैज ने कहा-
विजय शर्मा का बयान गैर जिम्मेदाराना. छत्तीसगढ़ में क्या कानून का राज नहीं क्या? संयम बरतने का मतलब यही है कि उत्पतियों को खुलेआम गुंडागर्दी के लिए शह दिया जा रहा है. क्या बजरंग दल को कार्रवाई का अधिकार है?
घुसपैठियों को रोकने नई कवायद और विजय शर्मा के दिये बयान के मामले पर बैज ने कहा-
डबल इंजन की सरकार में घुसपैठ केंद्र का मामला है, क्या गृहमंत्री विजय शर्मा केंद्र पर सवाल खड़ा कर रहे हैं? घुसपैठिए छत्तीसगढ़ तक आ कैसे गए?
टेरर फंडिंग रोकने ईडी की भी भूमिका, बैठक और विजय शर्मा के बयान पर बैज ने कहा-
अब नक्सल टेरर फंडिंग पर ईडी कार्रवाई की बात सामने आ रही है. ईडी को जंगलों में जाकर छापा मारना चाहिए, विपक्षी नेताओं को डराने का नया रास्ता खोज लिया गया है
बाईट- दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस......
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सुमेरपुर के तखतगढ़ चौराहे पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति की बैठक अध्यक्ष अमृत परिहार की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रवण मास के अंतिम सोमवार को समिति द्वारा तीसरी कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा शिवगंज के पास बड़गांव स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर सुमेरपुर के नागेश्वर मंदिर में सम्पन्न होगी। बैठक में यात्रा की तैयारियों, जल सेवा, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
ग्रेटर नोएडा --बारिश के बाद सोसाइटी की बेसमेंट बनी तालाब, बेसमेंट पार्किंग में खड़ी हुई एक दर्जन गाड़ियां पानी में डूबी, बेसमेंट पूरी तरह से हुआ जलमग्न, सेक्टर वासियों को गाड़ियों को निकालने में हो रही है परेशानी, बेसमेंट पूरी तरह से हुआ जलमग्न, रात आई बारिश के बाद जमकर हुआ जल भराव, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज वन,लेजर पार्क अम्रपाली ओर राधा स्काई गार्डन सोसाइटी का मामला।
आठ अगस्त को सीतामढ़ी में माता जानकी मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है ।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी शिलान्यास कार्य को लेकर घर घर जाकर लोगो को आमंत्रित कर रहे है साथ ही पूजन सामग्री भी घर घर से एकत्रित की जा रही है ।इस पावन अवसर को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता पूरी तरीके से तैयारियों में लगा हुए है । बाइट ...आशुतोष शंकर सिंह ,प्रदेश कोषाध्यक्ष बीजेपी
रांची
धीरज ठाकुर
Slag
ZBJ_RNC_VS_SIR_R & R1
झारखंड विधासनभा का मानसून सत्र आज से शुरु ही रहा है, सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने भी अपने इरादे जता दिए हैं।
झारखंड विधासनभा के मानसून सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा, हम लोग विधानसभा से SIR के संदर्भ में सत्ता पक्ष विरोध प्रस्ताव रखेगा और उसे पारित कर केंद्र को भेजा जाएगा।
बाइट ...राधाकृष्ण किशोर, संसदीय कार्य मंत्री
झामुमो महासचिव ने कहा हम लोगों ने शुरु से इसका विरोध किया है, ठीक चुनाव के वक्त इस तरह का माहौल बनाना किसी राज्य में ठीक नहीं। पूरे देश में इस तरह के माहौल बनाने का प्रयास हो रहा है।इसका विरोध हम लोग लगातार करते रहे हैं
बाइट ...विनोद पांडे, महासचिव, झामुमो
बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो
कांग्रेस विधायकदल नेता प्रदीप यादव ने कहा बीजेपी नीत केंद्र की सरकार ने संविधान प्रदत अधिकार को छीनने का ,प्रयास किया है हमारे वोट के अधिकार को छीनने का , निर्वाचन आयोग पर दबाव बना कर पूरे देश में SIR कराने का हम सब उस पर प्रतिकर व्यक्त कर रहे हैं।सबने निर्णय किया विधानसभा के बाहर भी और विधानसभा के अंदर भी उसका विरोध करेंगे। विधानसभा के बाहर 4 जुलाई को प्रदर्शन करेगें
बाइट ...प्रदीप यादव, नेता विधायक दल , कांग्रेस
बाइट ... सोनल शांति , प्रवक्ता, झारखंड कांग्रेस
एंकर- दुर्ग से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने धर्मांतरण से जुड़े विवाद को और अधिक उग्र कर दिया है नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम बागडुमर स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल इला ईवन कौलवीन पर आरोप है कि उन्होंने साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को राधे-राधे कहने पर शारीरिक प्रताड़ना दी फिलहाल पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.
वी/ओ- दरअसल यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है परिजनों के अनुसार बच्ची ने हिंदू परंपरा के अनुसार राधे-राधे कहकर अभिवादन किया था जिससे नाराज़ होकर प्रिंसिपल ने बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया और उसकी पिटाई की बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं डरी-सहमी बच्ची ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पिता प्रवीण यादव ने नंदनी थाना में शिकायत दर्ज कराई मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तंवर ने कहा कि बच्ची द्वारा उत्तर न दे पाने पर प्रिंसिपल ने उसे दंडित किया उन्होंने बच्ची के मुंह में लगभग 15 मिनट तक टेप लगाए रखा और मारपीट भी की आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है यह घटना न सिर्फ शिक्षण संस्थानों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है बल्कि धार्मिक असहिष्णुता की चिंता को भी उजागर करती है मामले की जांच जारी है.बाईट-1 पद्मश्री तंवर,एएसपी दुर्ग. वी/ओ-2 बच्ची स्कूल से आकर सो गई उठते जी मैंने पूछा क्या हुआ बेटा इसपर बच्ची में बतायी की “स्कूल की मिस (टीचर) ने मुहे मारा” इसपर मैंने कहा पढ़ाई के लिए डाँटी होंगी कोई बात नहीं। फिर बच्ची ने कहा “नहीं पापा मेरे हाथ में मारी है” मेरी बच्ची के हाथ में मार के निशान दिख रहा था, बेटी ने आगे बतायी की” पापा जब मैं राधे राधे बोली तो मेरे मुंह में टेप लगा दिया काफ़ी देर तक वैसी रखें” बच्ची की बात सुनकर मैडम से फ़ोन पे पूछा तो उसने बतायी की 15 मिनट के लिए टेप लगा दी थी, इसपर मैंने कहा शिकायत करूँगा। हालाँकि मैडम बोल रही थी की बच्ची पढ़ती नहीं इसलिए टेप लगा दिया था। फ़िलहाल मेरे शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है.बाइट- प्रवीण यादव (बच्ची के पिता).
ब्रेकिंग
जगदलपुर
ग्राहकों से ठगी करने के मामले में बस्तर पुलिस ने बैंक कर्मचारी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने ट्रेक्टर लोन लेने वाले 31 ग्राहकों के साथ की धोखाधडी, 31 ग्राहकों से कुल 27,43,955/- रूपये की राशि लेकर दिया धोखाधड़ी को अंजाम, आरोपी ने टेक्टर लोन किस्त की राशि लेकर नहीं की जमा, कोतवाली थाने की पुलिस ने आरोपी अमन कुमार साव को किया गिरफ्तार
पलामू के डालटनगंज से बीजेपी विधायक विधानसभा में उठाएंगे अटल क्लीनिक का नाम बदलने का मुद्दा, राज्य सरकार के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
पलामू के डालटनगंज से बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया ने झारखंड में चल रहे अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने का विरोध किया है। विधायक ने कहा जिन अटल बिहारी वाजपाई ने झारखंड को नए राज्य का दर्जा दिया, आज उसी राज्य में उनके नाम के सम्मान को खत्म किया जा रहा है। आलोक चौरसिया ने कहा कि राज्य सरकार के दुर्भाग्यपूर्ण फैसले का सदन में विरोध करने की बात कही।
बाइट - आलोक चौरसिया, बीजेपी विधायक
एंकर - बेटे के साथ हुई मारपीट से आहत होकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने के लगाए आरोप, अस्पताल मे डाक्टर नही मिलने से समय पर नही हो सका ईलाज परिजनो ने लगाए अस्पताल प्रबंधन पर आरोप
दरअसल ग्राम बारधा निवासी श्रीराम साहू पिता बिट्टूलाल साहू का गांव के सरपंच से विवाद हो गया था जिसके बाद मृतक के बेटे अमित साहू के साथ सरपंच एवं उनके परिजनों ने मारपीट कर दी थी जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई, घटना की सूचना पुलिस को दी गई परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच लोगों की जगह दो लोगों के ही नाम रिपोर्ट में लिखे गए और आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी जिससे आहत होकर पिता ने डिप्रेशन में आकर गुरूवार सुबह करीब 5 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली परिजनों ने जब फांसी पर लटके हुए देखा तो उनको फंदे से नीचे उतारा उस समय उनकी सांसें चल रही थी आनन फानन मे परिजन सिविल अस्पताल बीना लेकर पहुचे, समय पर डॉक्टर ना मिलने के कारण इलाज ना हो पाने के चलते मौत हो गई, गुस्साये परिजनो ने शव को सर्वोदय चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया थाना प्रभारी की समझाइश के बाद परिजन शव का पीएम कराने को राजी हुए
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाही कर शव का पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है मामले में थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया के पीएम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी...
Baite.. सुमित साहू, मृतक का बेटा
Baite. अनूप यादव, थानाप्रभारी बीना
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
बागपत :: निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून हाइवे पर खड़ी कार में लगी आग,धूँ धूँ कार जलती कार बनी आग का गोला, मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारण की पड़ताल में जुटी पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,दोघट थाना क्षेत्र के अशरफाबाद थल गांव के पास हुआ हादसा
Name Ashish Srivastava
Place Sultanpur
Date 01/08/25
Slug Encounter R
Script
Anchor -सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना अंतर्गत मुडिला बाजार के पास बीती रात गौ तस्करों और पुलिस व एसओजी के साथ हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया गया है अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबीर ने सूचना दिया कि गौ तस्कर कादीपुर थाना क्षेत्र के मुडिला बाजार की तरफ जा रहे हैं जिसकी सूचना पर कादीपुर पुलिस व एसओजी की टीम ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गो तस्करो के ऊपर फायरिंग की जिससे दो बदमाश मोहम्मद जावेद व साहिल निवासी जिला मुजफ्फरनगर के पैर में गोली लग गई और एक को आरोपी सुशील उपाध्याय जो की सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया घायल बदमाशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है
बाइट अखंड प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
Pravin Tandekar Bhandara
Slug - 0108_BHA_ACCIDENT
FILE - 5 VIDEO
महिला मजुरांना घेऊन जाणारी वाहन उलटली....२१ महिला जखमी.
Anchor ;- रोवणी कामासाठी महिला मजुरांना घेऊन जाणारे वाहन उलटल्याची घटना घडली असून यात २१ महिला मजूर जखमी आहेत.ही घटना सकाळच्या सुमारास भंडारा जिल्ह्याच्या लाखनी तालुक्यातील मासलमेटा लाखोरी वळणावर घडली. जखमी झालेल्या महिला मजुरांना लाखनी येथील ग्रामीण रुग्णालयात उपचारार्थ दाखल करण्यात आले आहेत.सुदैवाने या अपघातात कुठलीही जीवितहानी झाली नसल्याची प्राथमिक माहिती आहे. वळणावर एका बालकाला वाचविण्याच्या प्रयत्नात वाहन उलटल्याचे सांगण्यात येत आहे.
ग्रामीणों ने रोकी कलेक्टर की गाड़ी और फिर कर दी ये डिमांड...
एंकर/ दमोह में भारी बारिश और कुछ इलाकों में बने बाढ़ के हालातों के बीच ग्रामीणों ने कलेक्टर से कुछ अजीब डिमांड कर डाली और डीएम ने इस डिमांड को पूरा भी किया, ये डिमांड थी साहब कार छोड़िए बाइक पर बैठिए और गावँ की हालत को जमीनी स्तर पर देखिए.. दरअसल कलेक्टर सुधीर कोचर भारी बारिश के बीच जिले के कोटा का पुल देखने गए थे और उन्होंने कुछ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया, डीएम कोचर यहां से वापस लौट रहे थे कि रमगढा गांव के लोगो को ये पता चल गया कि कलेक्टर यहां से निकलने वाले है, ग्रामीण मुख्य मार्ग पर आ गए और जैसे ही कलेक्टर की गाड़ी आई उसे रोक लिया, डीएम ने गाड़ी से उतरकर ग्रामीणों से बात की तो लोगों ने डीएम से रमगढा गावँ की स्थिति देखने को कहा, और इसके साथ ही डिमांड रखी की कार से नही बाइक से वो गांव घूमे, इसके लिए ग्रामीणों ने एक बाइक भी तैयार रखी थी, डीएम कोचर ने ये डिमांड भी मानी और बाइक पर सवार होकर उन्होंने पूरा गावँ घूमा , स्कूल भवन गए जानकारी ली और समस्याओं को नजदीक से देखा भी। वापस मुख्य सड़क पर आने के बाद ग्रामीणों से संवाद किया और समस्याओं के हल का आश्वासन भी दिया।
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
लोकेशन - सांभरलेक
जिला - जयपुर
रिपोर्टर - दिलीप चौधरी
इनफॉर्मर - सुनील कुमावत
मोबाइल - 9785555523
@SUNILKUMAWATSBR
@Jprdilip
सांभरलेक(जयपुर)-
सांभरलेक में बारिश के चलते दो मंजिला मकान गिरा,
गनीमत रही मकान गिरने से कोई नहीं हुई जनहानि।
छोटा बाजार में सूर्य मंदिर के पास हुआ हादसा,
मकान के नीचे रोजाना खड़े रहते हैं कई चौपाइयां वाहन।
निजी स्कूल के बच्चे भी इसी रास्ते से गुजरते हैं,
रात का समय होने के चलते टल गया बड़ा हादसा।
लंबे समय से मकान मालिक रहते है बाहर।
एंकर - सांभरलेक में छोटा बाजार सूर्य मंदिर के पास दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही की रात का समय होते के चलते बड़ा हादसा भी टल गया क्योंकि जिस जगह मकान गिरा वहां रोजाना कई वाहन खड़े रहते हैं पास ही के रास्ते में रोजाना स्कूली बच्चे भी जाते हैं। गनीमत रही कि मकान कई वर्षों से खाली पड़ा था मकान मालिक बाहर रहते है दरअसल पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद कस्बे में कई पुराने मकान और हवेलियां जर्जर होकर गिरने की कगार पर है हालांकि नगर पालिका प्रशासन जर्जर मकान और दुकान मालिकों को नोटिस भी दे चुका है और लगातार उन्हें तोड़ने की कार्रवाई भी कर रहा है।
Feed slug :- AMT_TALAWAR तीन फाईल आहे
रिपोर्टर :– अनिरुद्ध दवाळे, अमरावती 9503131919
ब्लॅक शमशेरच्या घरातून तलवार, सत्तूर, फरशा जप्त; अकबर नगरात पोलिसांनी कारवाई एक आरोपी अटक
अँकर :- अमरावती शहरातील नागपुरीगेट पोलिसांनी अकबर नगरातील एका कुख्यात आरोपीच्या घरातून २ तलवार, ३ सत्तुर व १ फरशासारखे घातक शस्त्र जप्त केले. जप्त केलेल्या शस्त्राची किमत ४ हजार ९०० रूपये आहे. याबाबत पोलिसांनी आरोपीवर नागपुरीगेट पोलिस ठाण्यात आर्म्स अॅक्टनुसार गुन्हे दाखल केले असून पोलिस पुढील तपास करित आहेत. फारुख उर्फ ब्लॅक शमशेर खान (३२) रा. अकबर नगर असे अटकेतील आरोपीचे नाव आहे. माहितीनुसार, नागपुरीगेट पोलिस ठाण्याचे ठाणेदार पीआय हनमंत उरलागोंडावर हे डीबीस्कॉडसह ठाण्याच्या हद्दीत गस्तीवर असताना त्यांना अकबर नगरातील फारूख खानच्या घरात मोठया प्रमाणात अवैध घातक शस्त्रसाठा असल्याची गोपनीय माहिती मिळाली.
मुंगेली
आवारा मवेशियों पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने जिले में निषेधाज्ञा किया लागू...
मवेशियों को सार्वजनिक मार्गो,शासकीय भवन परिसर में छोड़ना हुआ प्रतिबंधित...
उल्लंघन करने पर पशु पालकों के ऊपर होगी दंडात्मक कार्यवाही...
जिले में ये आदेश आगामी दो माह तक रहेगा प्रभावी...
NH में हुए 18 गौवंशो की मौत के बाद एक्शन में आया प्रशासन...