Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
पुलिस ने उत्तर कश्मीर के सोपोर में तीन व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की
FWFAROOQ WANI
Dec 11, 2025 09:47:59
Chaka,
Sopore Police on Thursday said they conducted coordinated searches at several locations as part of the ongoing investigation into FIR No. 10/2024, registered under Sections 10 and 13 of the Unlawful Activities Prevention Act. The operation focused on individuals allegedly linked to the banned organisation Tehreek-e-Hurriyat. Police said searches were carried out at the residential houses and premises of three individuals identified as Zaffar Islam, also known as Yadullah Peer, son of Abdul Rasheed Peer of Dangerpora; Lateef Ahmad Kaloo, son of Ghulam Nabi Kaloo of Hanfia Colony, Arampora Sopore; and Mohammad Ashraf Malik, son of Mohammad Abdullah Malik of Tawheed Bagh Sopore. The operation was conducted in the presence of an Executive Magistrate after police obtained valid search warrants from the Court of the Special Judge UAPA, Sopore. Officers said relevant material and electronic devices were examined on site and further legal procedures are being undertaken as part of the ongoing investigation.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYatnesh Sen
Dec 11, 2025 10:56:55
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर में श्री रणजीत हनुमान की 12 दिसंबर को भव्य प्रभात फेरी निकाली जाएगी। यह प्रभात फेरी इंदौर की सबसे बड़ी और भव्य प्रभात फेरी मानी जाती है जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। श्रद्धालुओ को सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पुलिस, प्रशासन द्वारा की गई है इस प्रभात फेरी में 650 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात जाएंगे। मंदिर परिसर में अस्थाई कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो पूरे 5 से 6 किलोमीटर के मार्ग पर निगरानी रखेगी। पुलिस के मुताबिक इंदौर में हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी निकाली जा रही है, जिसको लेकर मन्दिर प्रशासन और अधिकारियों ने बैठक पहले ही ली है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रभात फेरी की कमान डीसीपी को सौंपी गई है। इसके चलते 4 झोन में पूरी प्रभात फेरी को बांटा गया है, जिसमें 650 पुलिसकर्मी तैनात किए है। वॉच प्वाइंट भी बनाए गए है। मंदिर परिसर में विशेष तरह का अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ड्रोन कैमरे के साथ ही सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। प्रभात फेरी पूरे धार्मिक रूप से निकले इसके लिए मंदिर प्रशासन के वालंटियर भी तैनात किए हैं। प्रभात फेरी में भारी संख्या में महिलाओं के आने के चलते सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों को भी फेरी में शामिल किया गया है। साथ ही किसी भी तरह से माहौल खराब करने वाले लोगों पर तुरंत कार्रवाई के विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 11, 2025 10:56:36
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज सरकारी अस्पताल सिम्स में उगाही रोकने बड़ा कदम। अवैध वसूली की शिकायतों के बाद प्रबंधन एक्शन मोड में। सिम्स में अब शिकायत नंबर से होगी तुरंत कार्रवाई..... बिलासपुर सिम्स अस्पताल में लगातार अवैध वसूली की शिकायतें सामने आने के बाद अब अस्पताल प्रबंधन सख्त हो गया है। कई बार चेतावनी देने के बाद भी कुछ कर्मचारी मरीजों और उनके परिजनों से पैसे मांगते पकड़े जा चुके हैं। इसी वजह से सिम्स प्रबंधन ने अब अस्पताल परिसर में एक शिकायत नंबर वाला बोर्ड चस्पा कर दिया है, ताकि कोई भी मरीज किसी भी तरह की अवैध वसूली की तुरंत शिकायत कर सके। जानकारी के अनुसार, सिम्स में रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। OPD में रोज करीब 1000 मरीज पहुंचते हैं और करीब 600–700 मरीज हर समय भर्ती रहते हैं। इस दौरान कई तरह की जांच—जैसे MRI, CT Scan, X-ray और अलग-अलग लैब टेस्ट—कराए जाते हैं। इसी जांच प्रक्रिया के दौरान कुछ कर्मचारी मरीजों को गुमराह कर उनसे पैसे मांगते थे। प्रबंधन ने ऐसे कई कर्मचारियों को पहले पकड़ कर चेतावनी दी थी, लेकिन मामला रुक नहीं रहा था। लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए अब सिम्स प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। अस्पताल में जगह-जगह एक मोबाइल नंबर 7587486407 लगाया गया है। मरीज या परिजन यदि इलाज के नाम पर, जांच के नाम पर या किसी भी बहाने पैसे मांगने की घटना होती है, तो इस नंबर पर तुरंत शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलते ही प्रबंधन सीधे कार्रवाई करेगा। सिम्स प्रबंधन का कहना है कि मरीजों की सुरक्षा और उनकी सुविधा सबसे पहले है, इसलिए अवैध वसूली किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत नंबर का उद्देश्य है उगाही को रोकना, पारदर्शिता बढ़ाना और मरीजों को सुरक्षित चिकित्सा सेवा देना।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Dec 11, 2025 10:56:10
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 11, 2025 10:55:52
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले में दक्षिण वन मंडल की ताप्ती रेंज में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। रेंज के प्रभारी रेंजर दयानंद डहेरिया और बीट गार्ड लेखराज सिंह धाकड़ पर करोड़ों रुपए के घोटाले के गंभीर आरोप लगे हैं। ताज़ा मामला बिटिया बीट के कंपार्टमेंट नंबर 1123 में सामने आया है,जहां 60 लाख रुपए की लागत से प्लांटेशन कराया गया था। बीते दो वर्षों में 40 लाख रुपए खर्च कर 25 हजार पौधे लगाए जाने का दावा किया गया, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। मौके पर लगभग 10 हजार पौधे भी जीवित नहीं दिखाई दे रहे हैं,बल्कि पूरी साइट पर सिर्फ घास का जंगल खड़ा दिखा। स्थानीय लोगों और आदिवासी संगठनों का आरोप है कि रेंजर और बीट गार्ड ने पौधों,खाद, निंदाई और अन्य कार्यों के फर्जी बिल–वाउचर बनाकर लाखों रुपए निकाल लिए। प्लांटेशन की हालत देखकर साफ है कि काम सिर्फ कागजों में हुआ और पैसा डकार लिया गया। आरोप है कि ताप्ती रेंज में अधिकारी बेखौफ़ होकर जेसीबी मशीनों से जंगल में नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं, मजदूरी के लिए फर्जी बैंक खाते लगाकर भुगतान निकाला जा रहा, जबकि स्थानीय आदिवासियों को रोजगार तक नहीं दिया जा रहा। इस पूरे मामले को लेकर आदिवासी संगठन काफी आक्रोशित है। संगठन की मांग है कि ताप्ती रेंज में हो रहे इस भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। चेतावनी दी गई है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेगा। वहीं इस मामले में डिप्टी रेंजर का कहना है कि अगर घास की सफाई नहीं हुई है तो करवा ली जाएगी, पौधे मरे नहीं हैं, सभी ठीक हैं सीसीएफ मैडम का दौरा अभी नहीं हुआ है जो काम बाकी हैं वह करवा दिए जाएंगे। दूसरी तरफ दक्षिण वन मंडल के डीएफओ ने कहा है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि क्या जांच के नाम पर फिर से मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। ताप्ती रेंज में फैले भ्रष्टाचार पर आखिरकार लगाम कब और कौन लगाएगा?
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 11, 2025 10:55:33
Patna, Bihar:पटना बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा सुध पर पैसे देने वाले गुंडा बैंक को बंद करने का आदेश पर जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा सरकार की अगर पॉलिसी है तो कार्रवाई होगी कोई भी अगर गलत काम होगा तो उसे बंद करना चाहिए गलत क्या कहा है सम्राट चौधरी ने. पटना में आज एनकाउंटर हुआ है और अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं तो एनकाउंटर होना बेहद जरूरी है सीतामढ़ी में गैंगरेप हुआ है इसका जवाब एनकाउंटर ही है पुलिस अपराधी को पकड़े और उसका एनकाउंटर करें सीधी बात है. सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीतामढ़ी में एड्स के 7400 मामले सामने आने के मामले को बताया मैंने इसकी जानकारी ली है यह गलत मामला है यह काफी सालों का आंकड़ा एक साथ बताया जा रहा है. राहुल गांधी संसद में कह रहे हैं वोट चोरी के चर्चा करें अमित शाह और घबरा रहे हैं मुझसे इस पर कहा कि वोट चोरी का मुद्दा बहुत पुराना हो चुका है बिहार में भी वोट चोरी का मामला उठाया गया बिहार में ऐसा कुछ नहीं हुआ यह बेकार का विषय है जिसे उठाया जा रहा है. शिवानंद तिवारी द्वारा तेजस्वी प्रसाद यादव पर हार के बाद बिहार छोड़कर बाहर जाने पर सवाल उठाने पर कहा तेजस्वी प्रसाद यादव को इसका जवाब देना चाहिए.
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 11, 2025 10:54:56
Patna, Bihar:बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन गई है लेकिन अपराध पर लगाम नहीं लग पाया है लगातार अपराध की घटनाएं होती रही है इसको लेकर अब RJD ने निशाना साधा। RJD के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा की इससे पहले भी एनडीए की बिहार... उस समय भी हत्या का दौर था। फिर जब शपथ ग्रहण के बाद लगातार जो हत्या का दौर चला, ट्रिपल मर्डर हुआ और कल तो एक जदयू नेता की हत्या हो गई। और आज एक कपड़ा व्यवसायी की हत्या बेगूसराय में हुई। रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने सीधे गोलियों से भून डाला। तो बिहार में कानून व्यवस्था पर टिप्पणी कितनी की जाए। आप सब लोग जानते हैं कि जिनके हाथों में शासन की बागडोर है, उन्हें ही कानून व्यवस्था को मजबूत रखने का जिम्मा भी है। लेकिन बिहार... अभी देखिये जब शपथ ग्रहण हुआ जबसे, हाफ सेंचुरी से ऊपर चला गया है... कुछ ही दिनों में, बिहार में हत्या का दौर फिर से जारी है। जब-जब भी सरकार डिस्क्रिमिनेशन ऑफ़ एक्शन करती है, तो वहां पर साख जो है, पूरी तरह से मिट जाती है। एक्शन में समानता होनी चाहिए, एकरूपता होनी चाहिए। अपराधी-अपराधी हैं, कानून की नजर में वो मुजरिम हैं। अगर यह जानियेगा कि ये फलना हैं, ये फलना धर्म के हैं, ये फलना वर्ग के हैं, ये फलना जाति के हैं, तो इससे कानून व्यवस्था मजबूत नहीं होता है। जिनके ऊपर जिम्मेवारी है अनुपालन तो उन्हीं को करनी है
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 11, 2025 10:54:31
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव में 8 दिसंबर को गिरफ्तार-समर्पित किए गए नक्सली संगठन के सीसी मेंबर और एमएमसी जोन प्रभारी रामाधर से अब केंद्रीय एजेंसियों ने पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक करोड़ से भी अधिक के इनामी रहे हार्डकोर नक्सली रामधर के समर्पण को सुरक्षा एजेंसियां बड़ी सफलता के रूप में देख रही हैं। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी राजनांदगांव पहुंच चुके हैं और उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए पूछताछ का दौर शुरू किया है। रामधर लंबे समय तक बड़े कैडर का सदस्य रहा है और संगठन की रणनीति, फंडिंग, संपर्क तंत्र और अर्बन नेटवर्क से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों का वह अहम स्रोत माना जा रहा है। जाँच एजेंसियों को उम्मीद है कि रामधर से नक्सली संगठन की गतिविधियों, एक इलाके से दूसरे इलाके तक होने वाले मूवमेंट, हथियारों की आपूर्ति, फंडिंग चैनल और शहरी इलाकों में मौजूद सपोर्ट सिस्टम पर महत्वपूर्ण इनपुट मिल सकते हैं। इसके अलावा संगठन के टॉप लीडर्स के ठिकानों और भविष्य की रणनीतियों को लेकर भी अहम खुलासों की संभावना जताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पुलिस भी आने वाले दिनों में रामधर से पूछताछ कर सकती है। दोनों ही राज्यों में बीते वर्षों में नक्सली वारदातें हुई हैं, जिनमें रामधर की भूमिका या जानकारी की जांच की जा रही है। राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त प्रयास से अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि रामधर से मिलने वाले इनपुट आगे बड़े ऑपरेशनों का आधार बन सकते हैं। समर्पण के बाद पूछताछ का यह सिलसिला नक्सल संगठन के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है。
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 11, 2025 10:53:15
Noida, Uttar Pradesh:रेप के मामले में आरोपी जेडीएस के निष्कासित नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की ट्रायल को ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की। चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि सुनवाई के दौरान जज कई तरह की टिप्पणियां करते हैं, लेकिन इससे उन पर पक्षपात का आरोप नहीं लगाया जा सकता।हमारे साथ भी ऐसा होता है, लेकिन गलतियों को सुधार भी लिया जाता है। सीजेआई ने कहा कि ट्रायल कोर्ट की टिप्पणियाँ ट्रायल के रिकॉर्ड के संदर्भ में हैं और बिना किसी गलत इरादे के की गई हैं। ये टिप्पणियाँ पक्षपात या पूर्वाग्रह का आधार नहीं हो सकतीं। हमें इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रायल जज इस बात से प्रभावित नहीं होंगे कि याचिकाकर्ता पिछले मामले में दोषी पाया गया था और जज मौजूदा ट्रायल में पेश किए गए सबूतों के आधार पर सुनवाई कर फैसला करेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top