Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148
Kashmir में JeM-Dukhtaran-e-Millat महिला भर्ती नेटवर्क पर CIK के बड़े छापे
FWFAROOQ WANI
Nov 18, 2025 10:02:43
Chaka,
Srinagar, Nov 18: The Counter Intelligence Kashmir (CIK) early Tuesday morning launched coordinated predawn searches at multiple locations across the Valley, including Srinagar, Anantnag and Kulgam, in connection with a fresh terror-recruitment investigation. Official sources told that the raids are linked to a newly registered case involving individuals accused of promoting terrorism, glorifying militant violence and attempting to radicalise women for recruitment into terror ranks. Sources added that searches are also underway inside the Super Speciality Hospital at Shireen Bagh, Srinagar. The operation is being conducted under court-issued search warrants. According to officials, CIK has uncovered a significant Jaish-e-Muhammad (JeM) linkage with the banned outfit Dukhtaran-e-Millat (DeM), historically led by Asiya Andrabi, who has been incarcerated since 2018. Investigators believe that Dr. Umar Farooq and his wife, Shehzaada, were allegedly involved in motivating and recruiting women across Kashmir on the directions of JeM. Shehzaada, sources said, was being used to revive activities of Dukhtaran-e-Millat while Andrabi remains in jail. CIK is also probing an online radicalisation module reportedly operating through dark-web platforms and OGW networks. During the ongoing searches, incriminating material, including radical and jihadi literature specifically targeted at women, has been recovered. The raids are continuing, and arrests are expected soon, officials added. Further details will follow.
217
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 18, 2025 11:22:01
Patna, Bihar:लोकेशन--पटना एंकर--पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में बालू माफिया की बेखौफगी एक बार फिर सामने आई है। होमगार्ड जवान आशुतोष कुमार ने बताया कि वे बालू से भरी अवैध गाड़ी को पकड़कर ला रहे थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो से 7–8 लोग पहुंचे और उनकी गाड़ी के ठीक सामने अचानक गाड़ी रोक दी। टक्कर से बचने के लिए उन्होंने किसी तरह स्टीयरिंग मोड़ लिया, लेकिन वाहन रुकते ही बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए दो सैफ जवानों पर भी बेरहमी से हमला किया गया। सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी अफरा-तफरी के बीच स्कॉर्पियो चालक ने सैफ के जवान दुखहरन पासवान को आशुतोष कुमार की आंखों के सामने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आशुतोष का कहना है कि थाने से दूरी मात्र 800 मीटर थी, लेकिन गश्ती टीम को पहुंचने में 10 से 15 मिनट लग गए, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। मृतक दुखहरन पासवान के परिवार में तीन बच्चे—राजेश कुमार (44), मनोज कुमार (39) और अंजू कुमारी (34) हैं। तीनों सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बालू माफिया की तलाश में छापेमारी जारी है。
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 18, 2025 11:21:20
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा ब्रेकिंग जंगल में जुआ खेल रहे आरोपी पुलिस कार्रवाई की भनक पाकर फरार, 14 बाइक ज़ब्त, कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला पुलिस ने ग्राम छुही नाला किनारे जंगल में जुआ खेल रहे आरोपियों पर छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर सभी जुआरी अपनी मोटरसाइकिलें मौके पर छोड़कर जंगल में भाग निकले। मौके से कुल 14 लावारिस मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिन्हें गवाहों की मौजूदगी में ज़ब्त कर थाना में सुरक्षित रखा गया है। मौके पर पंचनामा, जप्ती पत्रक एवं अन्य विधिक कार्यवाही पूरी कर धारा 106 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वाहनों के इंजन व चेचिस नंबर से स्वामियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस फरार जुआरियों की तलाश कर रही है और कठोर कार्रवाई की तैयारी में है। कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा तथा नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है। बॉइट- अखिलेश कौशिक एसडीओपी बोड़ला
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 18, 2025 11:20:48
Jhabua, Madhya Pradesh:आखरी सफर भी आसान नहीं...कंधों पर शव पैरों में पानी , ग्रामीणों ने जनसुनवाई में लगाई पुलिया निर्माण की गुहार ग्राम पंचायत चरेल का यहां दूसरा मामला है...गांव के उप सरपंच की धर्म पत्नी की हैं ये अंतिम शव यात्रा... अंतिम संस्कार स्थल तक जाने का रास्ता नहीं है...शव को पानी में ले जाना पड़ता है झाबुआ जिले के मेघनगर जनपद के ग्राम पंचायत चरेल में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया ग्रामीणों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण बन चुकी है यहां शव यात्रा के लिए न तो ठीक रास्ता है न ही कोई पुलिया जिससे ग्रामीणों को मृत व्यक्ति का पार्थिव शरीर गले तक पानी में लेकर निकलना पड़ता है और बारिश के समय यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है...शव यात्रा के दौरान शव को श्मशान घाट तक लेजाने के लिए इस तरह का संघर्ष करना पड़ता है...देखे कैसे ग्रामीणों को अपना दर्द और असुविधा झेलनी पड़ती है खास बात यह है कि ग्रामीण जनसुनवाई में पहुँचे और कलेक्टर को आवेदन सौंप कर ग्राम पंचायत चरेल में हो रही समस्या बताई...वहीं कांग्रेस प्रतिनिधि नटवर सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक और सरकार अमृतोत्सव मना रही है वही दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम संस्कार के लिए भी व्यवस्था सरकार नहीं कर पा रही है
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 18, 2025 11:18:41
Nagaur, Rajasthan:जायल (नागौर) ढेहरी में पेयजल संकट पर बड़ा विरोध, ग्रामीण व महिलाएं चढ़ी पानी की टंकी पाँच घंटे बाद धरना समाप्त, ग्रामीणों की सभी मांगों पर बनी सहमति तहसीलदार विजय बाजिया, एईएन मुकेश कुमार व अधिकारियों ने ग्रामीणों से की वार्ता सहमति बनते ही ग्रामीण टंकी से उतरे, महिलाओं की भी रही बड़ी मौजूदगी ढेहरी गांव में पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को भड़का जनआक्रोश आखिर पाँच घंटे बाद शांत हुआ। पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने सुबह बड़ा प्रदर्शन किया और सैकड़ों ग्रामीणों व महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध दर्ज कराया। सरपंच प्रशासक जवानाराम नायक भी ग्रामीणों के साथ टंकी पर चढ़े और उनके आंदोलन का समर्थन किया। लंबे समय से नियमित जल सप्लाई बाधित रहने पर ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। लोगों का कहना था कि लगातार शिकायतों के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे गांव में पानी का गंभीर संकट गहरा गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार विजय बाजिया, नहरी पानी एईएन मुकेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर महावीर सुथार सहित जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई, जिसमें ग्रामीणों की सभी मांगों पर सहमति बन गई। सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की और टंकी से नीचे उतर आए। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि पेयजल सप्लाई सिस्टम को सुधारने के लिए तुरंत कार्यवाही शुरू की जाएगी।
62
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 18, 2025 11:18:09
Harda, Madhya Pradesh:नीला रंग पर प्रतिबंधित,युक्ति की ऊर्जा को खत्म करता है, हरदा के नीमागांव स्थित भगवान जागेश्वर जी मंदिर परिसर में आज विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। समाज में नीले रंग के कपड़ों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन और ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व विश्नोई आचार्य गोवर्धन जी ने किया। आचार्य गोवर्धन जी ने समाज को संस्कार और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी। घोषणा की कि समाज में नीले रंग के कपड़ों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इस निर्णय का उद्देश्य समाज की परंपराओं और ऐतिहासिक मान्यताओं को सुरक्षित रखना बताया गया। आचार्य ने कहा कि बदलते मॉडल जमाने में भी समाज के युवा विश्नोई नियमों का पालन करें। विशेष रूप से बेटियों और बेटों दोनों को धार्मिक संस्कारों की शिक्षा देने पर जोर दिया गया। बेटी की शिक्षा को समाज की प्रगति और मजबूती का आधार बताया गया। कार्यक्रम में युवा वर्ग की बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को लेकर चिंता जताई गई। आचार्य गोवर्धन जी ने युवाओं को नशामुक्त जीवन अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा परिवार और समाज दोनों के लिए हानिकारक है हवन-यज्ञ के बाद प्रवचन के माध्यम से समाज में एकता और सद्भाव का संदेश दिया गया।
101
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Nov 18, 2025 11:17:11
Chikri Ban, :देश भर की ही तरह पुंछ में भी भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पी एम श्री गर्ल्स हाई स्कूल दिगवार मलदयालां में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नियंत्रण रेखा पर स्थित अन्य स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में पुंछ जिले के प्रमुख शिक्षा अधिकारी मुख्तार मन्हास इसके मुख्य अतिथि रहे हैं। जहां वक्ताओं को नशामुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी दी और उसके उपरांत मुख्य शिक्षा अधिकारी ने नशा विरोधी जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके साथ ही बच्चे लोगों को नशीली वस्तुओं से दूर रहने का आह्वान करते हुए नियंत्रण रेखा के आस पास के क्षेत्रों का चक्कर लगाते हुए दोबारा स्कूल लौटे।
74
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 11:16:57
Morena, Madhya Pradesh:पति को पत्नी से जान का खतरा राजा रघुवंशी की हत्या जैसा डर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज जनसुनवाई के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक युवक द्वारा अपनी पत्नी के खिलाफ आवेदन दिया है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरी हत्या करा सकती है उक्त आरोप धरमवीर नगर साईं वाटिका के पीछे गोले का मंदिर रहने वाले देवेंद्र सिंह राजावत ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी उसकी शादी लगभग छमापुर अप्रैल 2025 में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी शादी के बाद से ही मेरी पत्नी वंदना चौहान मेरी संपत्ति एवं गहने अपने नाम करने के लिए दबाव बना रही थी मैंने उसे कई बार अपने जीजा के साथ फोन पर बातचीत करते हुए देखा है वह मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फसाने की धमकी देती है प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने की मांग की है वही नगर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह सिकरवार ने मामले को बिठाकर सुलझाने का आश्वासन दिया है
74
comment0
Report
Advertisement
Back to top