स्वतंत्रता दिवस पर सांची के पेड़ों से मिठास का जश्न!
MDMahendra Dubey
Jul 24, 2025 03:17:46
Damoh, Madhya Pradesh
देश भर में भारत की आज़ादी के जश्न यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अभी से तैयारियों का दौर शुरू हो गया है तो इस बार एमपी में आज़ादी का पर्व अपने पुराने स्वरूप के साथ कुछ नया भी जोड़ेगा और जश्न में संवेदनाएं भी होंगी और मिठास भी। दरअसल एमपी सरकार ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर कुछ नया करने का विचार किया है औऱ परम्परागत जश्न के अलावा प्रदेश भर में उन परिवारों को सम्मानित किया जाएगा जिनके परिजनों ने देहदान की या फिर अंग दान किये हैं। सूबे के दमोह में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है और कलेक्टर ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि वो ऐसे परिवारों को चिन्हित करें। इसके अलावा प्रदेश में इस बार जश्न में होने वाली मिठास को सांची के पेड़े बढ़ाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी स्कूलों कालेज और अन्य सरकारी दफ्तरों में झंडा वंदन के बाद बांटी जाने वाली मिठाई में अब आम मिठाई नही होगी बल्कि सांची के पेड़े वितरित किये जायेंगे। दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया है कि दुग्ध संघ के आयुक्त ने ये निर्देश जारी किए है जिसके मुताबिक प्रदेश सरकार के दुग्ध संघ के सांची उत्पाद के तहत बनने वाले पेड़े इस बार सरकारी महकमो में अनिवार्य किये गए हैं मतलब अब स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी विभागों में सांची पेड़े ही मिठास बढ़ाएंगे। सरकार के इस निर्णय के पीछे की मंशा लोगो को दुग्ध संघ के उत्पादों से रूबरू कराना भी है और इसके जरिये लोग सांची उत्पादों की गुणवत्ता से वाकिफ हो सकें ये भी है। बाईट-1@2 सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
जोधपुर---- राजस्थान के झालावाड़ में सुबह एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने के बाद में सात स्कूली विद्यार्थियों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए इसके बाद में प्रदेश भर में सरकारी विद्यालयों के झज्जर भवन को लेकर सवाल उठ रहे हैं ऐसा ही एक सरकारी विद्यालय जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में है जिसकी अब चिंता जताई जा रही है जोधपुर के सूरसागर स्थित सरकारी स्कूल में एक पुराने झरझर भवन मैं आंगनवाड़ी स्कूल संचालित की जा रही है जहां पर 3 वर्ष से 7 वर्ष तक की उम्र के बच्चे करते हैं लेकिन इस भवन की झज्जर हालत से न सिर्फ यहां आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अभिभावक भी डरे हुए हैं इस भवन को देखकर किसी भी समय इस भवन में कोई हादसा हो सकता है यहां की शिक्षिका ने बताया कि उच्च अधिकारियों और यहां के क्षेत्रीय जनपति नीति को कई बार पत्र लिख चुके हैं लेकिन किसी तरह का संज्ञान इस भवन को लेकर नहीं लिया जा रहा है बार-बार प्रयास किए जाने के बाद में भी भगवान के किसी तरह का मेंटेनेंस नहीं किया गया ऐसे में हादसा होने का डर है
वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में कहा कि एक दशक से ज्यादा से इस भवन की यही स्थिति है बार-बार यहां आने वाले अधिकारियों से इनको लेकर अवगत कराया जाता है लेकिन लेकिन भवन की स्थिति यथावत है
यहां के क्षेत्र वासियों ने कहा कि हम बच्चों को स्कूल में भेजने से डर रहे हैं लंबे समय से स्कूल भवन की हालत खराब है कभी भी हादसा हो सकता है इस बिल्डिंग की नीव भी कमजोर हैँ ऐसे में क्या है सरकार कोई हादसा होने के बाद आई जीतेगी झालावाड़ का हादसा का वीडियो देखने के बाद हम डरे हुए हैं
बाइट कमल देवडा स्थानीय निवासी
बाइट पिंकी आगंनवाडी कार्यकर्ता
स्लग- हरदोई में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी की अनिरुद्धाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया,व्यास गद्दी पर बैठने वाले की सोच महिलाओं के प्रति अच्छी होनी चाहिए उनके घर भी मां बेटियां होती हैं,चुनाव आयोग पर उंगली उठाने वाले दल हो रहे समाप्त
एंकर-उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने चुनाव आयोग पर उठाए जा रहे सवालों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि यह दल समाप्तवाद की ओर बढ़ रहे हैं और चुनाव के बाद क्या कहेंगे उसका रिहर्सल कर रहे हैं।अखिलेश यादव पर भी उन्होंने पलटवार किया और कहा कि जब जनता ने उनको मौका दिया था तो उन्होंने जनता के लिए काम नहीं किया और जनता ने अब उनको किनारे कर दिया है।मंत्री ने कहा की जनता चाहे केंद्र सरकार की बात हो या प्रदेश सरकार की कोई भी चुनाव आता है विश्वास करती है और भारी बहुमत से जीतने का काम करती है हम जनता पर भरोसा करते हैं जनता क्या कह रही है उसके प्रति हमारी जवाब देही है कोई और क्या कहता है उसके लिए हम जवाब देह नहीं है।साथ ही उन्होंने कथा वाचक अनिरुद्धचार्य के महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि महिलाओं के प्रति व्यास गद्दी पर बैठने वाले की सोच अच्छी होनी चाहिए उनके घर भी महिलाएं होती हैं,अनुचित नहीं बोलना चाहिए।
Vo--1--हरदोई नगर पालिका सभागार में प्रोफेसर ओपी मिश्रा की पुस्तक निबन्ध लोक का विमोचन करने पहुंचीं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने क्या कहा है यह उनका जानकारी में नहीं है लेकिन व्यास पीठ पर कौन क्या कह रहा है कौन किसको सुनाने जा रहा है और जो सुनने जा रहा है उसको सोचना चाहिए हम किसको सुनने जा रहे हैं। हर तरह के लोग हैं हमें क्या सुनना है कहां जाना है क्या सीखना है यह हमारे ऊपर निर्भर करता है लेकिन यह जरूर कहेंगे कि महिलाओं के लिए अच्छी सोच होनी चाहिए कोई कुछ भी कह रहा हो सोच समझकर कहना चाहिए क्योंकि उनके घर में भी मां बेटियां होती हैं सभी एक जैसी नहीं होती हैं और सब एक जैसे होते हैं आपका दायित्व समाज सुधारने का है ऐसा बोला जाए कि समाज सीखे किसी को अनुचित बोलना नहीं चाहिए क्योंकि व्यास पीठ पर जो बैठता है उसको इस तरह से बोलना चाहिए और समझना चाहिए जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा सके।
Vo --2--कानपुर में मंत्री प्रतिभा शुक्ला के द्वारा थाने पर धरने पर बैठ जाने के बाद अखिलेश यादव द्वारा दिए गए एक बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहाकि अखिलेश यादव को कहना चाहूंगी कि जो समय मिला जनता के लिए आपने क्या किया कुछ भी नहीं किया इसलिए जनता ने आपको किनारे कर दिया पार्टी का वजूद समाप्त हो गया है।आज उनकी पार्टी खत्म हो रही है तो उन्हें इस चीज का डर है कि कब क्या हमें बोलने का मौका चाहिए इस तरह मौका ढूंढा करते हैं और इस वजह से कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं अखिलेश यादव को बोलने दीजिए उनको बोलने का मौका चाहिए हम सब काम कर रहे हैं योगी के नेतृत्व में सरकार मजबूती से कम कर रही है और उसी का नतीजा यह है कि हमारा नेतृत्व इतना मजबूत है की नीतियां इतनी मजबूत है कि उनको लेकर आगे बढ़ रहे हैं चाहे केंद्र की बात हो या प्रदेश की कोई भी चुनाव होता है जनता विश्वास करती है भारी बहुमत से जीतने का काम करती है और हम जनता पर भरोसा करते हैं जनता क्या कह रही है जनता के प्रति हमारी जवाब देही होती है जनता के लिए हम अच्छा करें और कोई क्या कहता हमारे लिए उसी को जवाब दे ही नहीं है।
Vo--3--चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई SIR को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी पार्टियां हैं चुनाव आयोग के लिए या किसी के लिए जो चुनाव आयोग के लिए या किसी के लिए कुछ भी कह रही हैं वह पूरी तरीके से धराशाई हो चुकी हैं वह सोच रहे हैं कि हमारा अस्तित्व कैसे बचे और बाद में हमें क्या कहना होगा इसकी तैयारी वह पहले से कर रही है बाद में क्या बोलेंगे तो उनके कहने पर नहीं जाना है वह कह रहे हैं उनको कहने दीजिए हम अपनी तैयारी कर रहे हैं। जनता को वोट देना है और यह पार्टियों पूरी तरीके से धराशाई हो चुकी हैं समाप्त की तरफ बढ़ रही है खत्म हो चुकी हैं यह सब ऐसे ही बातें कहेंगे बाद में क्या कहेंगे उसका रिहर्सल कर रहे हैं।
बाइट-रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री यूपी
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी पीछे से टक्कर
ऑटो चालक की पत्नी और बेटे की मौके पर हुई मौत
टक्कर के बाद आगे चल रहे ट्रक में घुसा था ऑटो
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
एक्सीडेंट में 3 लोग हुए घायल सभी को ईलाज के लिए सीएचसी में कराया भर्ती
फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादावन गांव की घटना ।
slug ...2507ZUP_SRN_DM_R
Date....25.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....जिलाधिकारी ने पशुओं को संक्रामक रोगों से बचाने हेतु मोबाईल पशु चिकित्सालय वैन को दिखाई हरी झण्डी, 4 माह से छोटे पशु बच्चों तथा 7 माह से अधिक गर्भित मादा पशुओं का नहीं किया जायेगा टीकाकरण, जनपद में 45 दिनों तक चलेगा टीकाकरण अभियान, घर-घर जाकर लगाया जाएगा पशुओं को टीका, जिलाधिकारी ने पशुपालकों से की अपील, पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवायें
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा पशुओं को संक्रामक रोग खुरपंका-मुंहपका (एफ.एम.डी) से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम में लगी हुई विभागीय टीकारकरण टीमों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि यह अभियान अगामी 45 दिनों तक चलेगा जिसमें पशुपालन विभाग की टीमों जनपद के समस्त गांव में घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने अभियान की सफलता के लिये विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये और जनता से अपील की कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवायें तथा कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहें।
बाइट....मनीष बंसल जिलाधिकारी सहारनपुर
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
ZEE मीडिया की खबर के बाद जागा प्रशाशन,,
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने किया बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा,,
शिवरीनारायण,रिंगनी, कूकदा सहित कई जगह पहुंचे,,
जायजा के दौरान तत्काल मदद शिविर लगाने के निर्देश,,
सभी अधिकारी मुस्तैद,,
आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट सभी तरह की पुख्ता इंतजाम,,
दर्जनों घर के लोगो को सुरक्षित शिविर स्थल में किया गया शिफ्ट,,
लगातार बारिश से घर सहित शासकीय भवन स्कूलों और अस्पताल में घुसे पानी,,
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। प्राइमरी स्कूल में पेड़ की डाल टूटने से हुआ हादसा
चपेट में आने से 3 छात्राएं हुई गम्भीर रूप से घायल
घायल छत्राओ को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती
छत्राओ की हालत गम्भीर ईलाज जारी
कैंट थाना क्षेत्र क्यारा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल की घटना ।
सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जगरगुण्डा एरिया कमेटी से जुड़े चार सक्रिय नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। ये सभी बीते 29 जून को कैम्प बेदरे के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल थे।
गिरफ्तारी के दौरान एक टिफिन बम भी बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी नक्सली ग्राम बोड़नगुड़ा के निवासी हैं और पूर्व में कई गंभीर मामलों में वांछित थे। 23 जुलाई को इलाके में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान घेराबंदी कर इन्हें दबोचा गया।
आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम व यूएपीए के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान और तेज़ कर दिए हैं।
गोंडा- उपनिदेशक रेशम के साथ हुई ठगी का मामला, 6 महीने बाद पुलिस ने वापस कराए 10 लाख 17600 रुपए, गोंडा साइबर सेल और गोंडा साइबर थाने की पुलिस ने वापस कराया रुपए, 15 जनवरी से 2 फरवरी तक डिजिटल अरेस्ट करके ठगे थे 78 लाख रुपए, मनी लॉन्ड्रिंग और खाते से लेनदेन को लेकर फर्जी आईपीएस अधिकारी बंद जालसाजों ने था धमकाया, 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट के बाद बीते फरवरी में दर्ज कराया था उपनिदेशक रेशम रामानंद माल ने मुकदमा, गोंडा साइबर सेल एक्सपर्ट हरिओम टंडन और उनकी टीम को मिली सफलता।
exclusive visual
ब्रेकिंग फतेहपुर*
*मृतक छात्र के घर पहुंचे सपा के सदर विधायक चंदप्रकाश लोधी*
*मौके पर लोगों की भीड़ हुई एकत्रित*
*भीड़ में एक महिला ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास*
*पुलिस टीम पर महिला ने कुर्सी से किया हमला*
*वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल*
*सदर कोतवाल ने महिला को मौके से किया अरेस्ट*
*मामले को कराया शांत, मौके पर शांति व्यवस्था कायम*
*सदर कोतवाली क्षेत्र के रेडईया का मामला*
एंकर -- सूरजपुर के वार्ड नंबर 10 में महिलाओं ने हाईटेक बस स्टैंड पर खुलने वाली प्रीमियम शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,,ज्ञापन सौंपने महिलाएं कलेक्टरेट पहुंचीं और प्रशासन से दुकान हटाने की मांग की,, दरअसल हाईटेक बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगह पर शराब दुकान खोलने के विरोध में वार्ड नंबर 10 की महिलाओं ने आज जोरदार नारेबाजी कर ज्ञापन सौंप विरोध किया,,महिलाओं का कहना है, कि इससे बच्चों और परिवारों पर बुरा असर पड़ेगा,,प्रदर्शन में कांग्रेस नेत्री और नगरपालिका अध्यक्ष भी शामिल हुईं,,उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जगह में शराब दुकान नहीं खुलनी चाहिए,,स्थानीय महिलाओं का कहना है कि अगर शराब दुकान खुली तो बड़ा आंदोलन होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी,,हाल ही में सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच इस मुद्दे पर बहस हुई थी, लेकिन भाजपा पार्षदों ने बहुमत से प्रस्ताव पास करवा लिया,,अब देखना होगा कि जनता के विरोध के बाद प्रशासन क्या फैसला लेता है,,,फिलहाल सूरजपुर में यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है,,आगे क्या होता है, उस पर सबकी नजर बनी हुई है,,
बाइट -01- कुसुमलता राजवाड़े नगरपालिका अध्यक्ष
बाइट -02- राधा मुनि पार्षद वार्ड 10
बाइट –03 –अनिल मित्तल प्रभारी आबकारी अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बालेंगा गांव के पास शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा टल गया, जगदलपुर से रायपुर जा रही महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतर गई, गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी यात्री को चोंट नहीं आई, लेकिन अचानक हुए हादसे से यात्री डर गए और अफरा तफरी मच गई, वहीं घटना के तुरंत बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बस्तर थाना पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
एभीबी : आज गिरिडीह के लिए एक खास दिन रहा, जब मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू अपने जन्मदिन के अवसर पर बिना पूर्व सूचना के उन्नत पहिया योजना के तहत आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में अचानक पहुँच गए। कार्यक्रम में पहले से ही मौजूद मंत्री चमरा लिंडा, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। मंत्री सोनू के पहुंचते ही कार्यक्रम का माहौल अचानक उल्लासपूर्ण हो उठा। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और शुभकामनाओं के साथ मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। विशेष रूप से बच्चों ने जोरदार तालियाँ बजाकर मंत्री का स्वागत किया, जिससे पूरा माहौल भावुक और उत्सवमय बन गया। इस अवसर पर मंत्री सोनू ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उन्नत पहिया योजना के तहत मिलने वाली साइकिलें बच्चों की शिक्षा यात्रा को आसान और सुगम बनाएंगी।कार्यक्रम का समापन केक काटकर और बच्चों के साथ संवाद कर किया गया। उपस्थित लोगों ने मंत्री को एक सुलभ, संवेदनशील और जनसेवी नेता बताते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर दरगाह की जर्जर इमारतों पर बवाल।अब केंद्र सरकार की नजर, दरगाह कमेटी और खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ने जड़े एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप।
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह देश-विदेश से लाखों जायरीनों की आस्था का केंद्र है। लेकिन इस पवित्र स्थल की हालत इन दिनों खुद एक बड़ा सवाल बन गई है। दरगाह परिसर में मौजूद सैकड़ों साल पुराने हुजरे, दीवारें और दालान जर्जर हालत में हैं। हालिया बरसात में कुछ छज्जे गिर चुके हैं और दीवारों में दरारें साफ नजर आ रही हैं। यह स्थिति अब सिर्फ अजमेर तक सीमित नहीं रही। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। दरगाह की सुरक्षा और मरम्मत का यह मुद्दा अब राष्ट्रीय बहस का विषय बनता जा रहा है।
दरगाह कमेटी के सीईओ मोहम्मद बिलाल खान ने इस विषय में नोटिस चस्पा करते हुए कहा की दरगाह की ऐतिहासिक संरचनाएं समय-समय पर प्राकृतिक कारणों से क्षतिग्रस्त होती रही हैं। उन्होंने कहा कि हालिया बारिश के बाद जब कुछ हुजरों के छज्जे टूटे, लिहाजा ऐसे इलाकों को तुरंत खाली कर दिया जाए और अगर कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी दरगाह कमेटी की नहीं होगी..
इस बीच दरगाह के खादिम ने कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार चेतावनी देने के बावजूद दरगाह कमेटी सिर्फ दिखावटी काम कर रही है। रिसते हुए हुजरों की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और अब कमेटी उन खादिमों को नोटिस भेज रही है कि वे अपने हुजरे खाली करें। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यही हाल आस्ताना शरीफ में हो तो क्या उसे भी बंद कर दिया जाएगा? उनका कहना है कि अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा हुआ, तो उसकी जिम्मेदारी दरगाह कमेटी की होगी।
बाइट - सैय्यद अब्दुल बारी चिश्ती, ख़ादिम( काली टोपी चश्मा लगाए हुए)
vo - दरगाह के इतिहास और संरचना की जानकारी देते हुए पीर सैयद फखर काजमी चिश्ती ने बताया कि परिसर में 500 साल पुराने हुजरे हैं, जो अकबर के शासनकाल में बने थे। उन्होंने कहा कि इन दीवारों को उस समय गारा, चूना और मौरंड से तैयार किया गया था, जो अब कमजोर हो चुके हैं। पिछले साल 60 और 61 नंबर के हुजरे गिर चुके हैं, जिनका निर्माण खादिमों ने अपनी जेब से करवाया। उन्होंने बताया कि कई छतों पर 20-25 कट्टा मलबा आज भी पड़ा हुआ है और कमेटी न तो खुद मरम्मत करवाती है और न खादिमों को इसकी इजाजत देती है। परिसर की मार्बल फर्श भी उखड़ चुकी है, जिससे जायरीन अक्सर फिसलते हैं। उन्होंने एक हादसे का जिक्र किया जिसमें एक व्यक्ति को छज्जा गिरने से गंभीर चोट आई थी।
बाइट - पीर सैय्यद नफीस मियां चिश्ती,( सफ़ेद टोपी चश्मा लगाए हुए)
vo- दरगाह अंजुमन कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट हाजी सैयद मोहम्मद हाशमी ने भी स्थिति की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा कि हालिया निरीक्षण में उन्होंने खुद देखा कि दरगाह के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया था। सजावट के दौरान टूटे बल्ब और कचरा नालियों में फंसा मिला जिससे पानी की निकासी बाधित हुई। यहां तक कि आस्ताना शरीफ में भी लीकेज की स्थिति बन गई थी और गीलाफ हटाकर उसकी मरम्मत करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के दौरान कुछ हुजरों में बिजली का करंट फैल जाता है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। उनका कहना था कि अगर खादिम मरम्मत कराना चाहते हैं तो उन्हें अनुमति मिलनी चाहिए, और हुजरे को इस प्रकार बनाना चाहिए कि वह दरगाह की गरिमा को और बढ़ाए।इस पूरी स्थिति का सबसे बड़ा पहलू यह है कि एक तरफ दरगाह कमेटी खुद को सक्रिय दिखा रही है, तो दूसरी ओर खादिम, जायरीन और धार्मिक संस्थाएं लगातार कमेटी पर निष्क्रियता के आरोप लगा रही हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का पत्र केंद्र सरकार तक मामला पहुंचा चुका है, लेकिन जमीन पर मरम्मत और संरक्षण के वास्तविक कार्यों का असर अभी भी नहीं दिख रहा।
बाइट - सैय्यद मोहम्मद यामीन हाश्मी
बाइट - सैय्यद महेराज चिश्ती
vo - ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर भी है। उसके हुजरे, दीवारें और दालान इस सभ्यता के सौम्य गवाह हैं। यदि इन्हें वक्त रहते नहीं संभाला गया, तो ना केवल यह धरोहर संकट में पड़ेगी, बल्कि आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। अब जरूरत है कि सरकार और प्रशासन मिलकर इस ऐतिहासिक परिसर को संरक्षित करने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाएं।
मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर ढाबे पर लगे गुजराती पोस्टर पर काले कपड़े लगाने और नाम को तोड़ने के मामले में कांग्रेस नेता भाई जगताप का कहना है की भाषा के नाम पर ये जो कुछ भी हो रहा ठीक नहीं लेकिन सरकार का नियम है की होटल और फिर अपनी दुकान पर कानून के हिसाब से मराठी नाम लिखा जाना चाहिए और अगर किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैरकानूनी तरीके से ये एक्शन किया है तो उनपर कानूनन एक्शन लिया जाएगा .
बाइट - भाई जगताप ( कांग्रेस नेता )
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां युवक के अपहरण, मारपीट और हत्या के बाद शव को जला देने और राख को तालाब में फेंकने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीपुरा निवासी लाभचंद धाकड़ ने अपने बेटे कालूराम के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मुखबिरी के शक में सुनियोजित तरीके से कालूराम को अगवा कर केली गांव के पास खेतों में ले जाया गया, जहां बुरी तरह पीटने के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को घाटारानी जंगल में जलाकर उसकी राख को एमपी के सरोदा तालाब में बिखेर दिया गया, ताकि सबूत पूरी तरह मिटाए जा सकें।मुख्य आरोपी सुनिल धाकड़ सहित सभी छह गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बाईट - महेंद्र सिंह ............ थानाधिकारी