Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
CBI ने पहली गिरफ्तारी की, ASI पंकज शर्मा हिरासत में
AAAsrar Ahmad
Sept 15, 2025 02:16:54
Noida, Uttar Pradesh
CBI makes first arrest in Vimal Negi death case, takes ASI into custody Shimla (Himachal Pradesh) [India], September 14 (ANI): The Central Bureau of Investigation (CBI) on Sunday made its first arrest in the mysterious death case of Himachal Pradesh Power Corporation Limited's (HPPCL) Chief Engineer, late Vimal Negi. According to officials, the CBI has taken Assistant Sub-Inspector (ASI) Pankaj Sharma into custody. A 10-member team from Delhi reached Shimla on Saturday evening and left for Ghumarwin around noon on Sunday, where Sharma was detained. He is now being brought to Shimla for questioning. "This is the first arrest in the case. Based on evidence gathered earlier in Delhi and during our field investigation in Himachal Pradesh, we have taken ASI Pankaj Sharma into custody for further interrogation," a CBI official confirmed. Vimal Negi, an engineer with the Himachal Pradesh Power Corporation Limited (HPPCL), had joined the corporation on June 15, 2024. Just two weeks later, on July 1, 2024, he was reportedly under stress and receiving medical treatment for anxiety. Negi had gone missing on March 10, 2025. His body was recovered eight days later, on March 18, under suspicious circumstances. A post-mortem report indicated he had died around March 13, raising questions about his whereabouts between March 10 and 14. The Special Investigation Team (SIT) set up by the Himachal Pradesh Police failed to establish this timeline, sparking allegations of lapses and possible interference. Following public outcry and intervention by the Himachal Pradesh High Court, the case was transferred to the CBI on May 23, 2025. Sharma will be produced before the CBI Court on Monday. (ANI)
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Sept 15, 2025 04:15:17
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Sept 15, 2025 04:01:48
Latehar, Jharkhand:* एंकर: - लातेहार बालूमाथ थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जहाँ विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के लोगो ने अपने-अपने विचार रखे । जिसमें बालूमाथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ एनएच सड़क जगह जगह पर गढ़े है जिसकी मरमत करायी जाय,थाना चौक में लगे हाई मास्ट लाइट को ठीक कराया जाए तथा आरती के समय भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाने की व्यवस्था की जाए वही आरा, सेरेगड़ा, पिन्डारकोम,होलंग, समेत प्रखंड क्षेत्र में होने वाले सभी दुर्गा पूजा समिति के लोगो ने अपनी अपनी समस्या रखी जिसमे प्रखंड प्रसाशन ने अस्वस्थ करते हुवे कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर हम कटिबद्ध है। पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाया जाय इसको लेकर आप सभी सहयोग करें वही बालूमाथ इंसेक्टर परमानंद बिरुवा ने कहा कि सोसल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले लोग बक्शे नही जायेगें उन्होंने पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाने को लेकर सभी पूजा समिति को निर्देश दिया है । बाईट : -बालूमाथ बीडीओ सोमा उरांव संजीव कुमार गिरि लातेहार
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 15, 2025 04:01:35
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में भी बार बार बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल परगना में डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा बीजेपी उठती रही है ... पीएम ने स्पष्ट किया है देश के साधनों और संसाधनों पर घुसपैठियों का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। केंद्र सरकार घुसपैठियों पर लगाम लगाने के लिए हाई पॉवर डेमोग्राफी मिशन का गठन करेगी, झारखंड में सियासत तेज,  इंडिया गठबंधन  ने साधा निशाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घुसपैठ को रोकने के लिए हाई पावर डेमोग्राफी मिशन के गठन पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक मील का पत्थर बताया है। बीजेपी का कहना है कि जिस तरीके से लाखों की संख्या में देश में घुसपैठ हुआ है हमारे देशवासियों के संसाधन पर वह कब्ज़ा करके बैठे हैं । अशोक बड़ाइक ने कहा कि 2014 से पहले देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की सरकार कभी भी चिंतित नहीं थी। लेकिन प्रधानमंत्री अपनेदेश और देशवासियों के लिए काफीचिंतित हैं। बाइट....अशोक बड़ाइक,बीजेपी हाई पावर डेमोग्राफी मिशन के गठन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निशाना साधा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी जी देश में क्या-क्या बनाएंगे ये तो वो जाने लेकिन नेपाल एक सबक है।साउथ एशिया के लिए तो बहुत ही दुखद है क्योंकि 3 वर्षों में तीन बार जनक क्रॉस का सामना करना पड़ा है।दक्षिण में लंका पूर्व में बांग्लादेश और उत्तर में नेपाल यह खतरनाक संकेत है। बाइट.....सुप्रियो भट्टाचार्य,जेएमएम महासचिव इधर हाई पावर डेमोग्राफी मिशन पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि बड़ा दुखद है कि 11 वर्षों से केंद्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन घुसपैठियों के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया जाता है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता किशोर शाह देव ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा केंद्र के जिम्मे है लेकिन सिर्फ राजनीति करने के लिए देश में वैमनस्यता फैलाकर समाज को बनाते हुए वोट बटोरना की कोशिश है लेकिन देश की जनता सच्चाई से वाकिफ है। बाइट....किशोर शाहदेव,कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 15, 2025 04:01:21
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 15, 2025 04:00:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना अंकुर विहार पुलिस ने 15 सितम्बर 2025 को लालबाग क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस के रोकने पर स्कूटी सवार दोनों आरोपी फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर जवाबी कार्रवाई में स्कूटी चला रहे योगेश उर्फ काके निवासी प्रेमनगर के पैर में गोली लगी और उसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया। उसका साथी रोहन पुत्र कृष्ण सिंह निवासी देवीनगर, शिव विहार भी पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई, जो थाना वेव सिटी क्षेत्र में दर्ज मुकदमे से जुड़ी है। पुलिस के अनुसार योगेश पर चोरी और लूट के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रोहन के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बाइट ज्ञानप्रकाश राय एसीपी अंकुर विहार शॉट्स
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 15, 2025 04:00:10
Jaipur, Rajasthan:खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ के बर्डोद कस्बे मे अलवर बहरोड़ स्टेट हाइवे पर बस स्टैंड के पास ट्रक ने ट्रेक्टर जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे ट्रेक्टर बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जहाँ घायलों को कस्बे की सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार देकर बहरोड़ जिला अस्प्ताल में रैफर कर दिया गया। यह घटना सुबह करीब 8 बजे के करीब की है जहाँ पर ट्रेक्टर नगर पालिका के द्वारा कचरा उठाने का कार्य कर रहा था। वही बहरोड़ की ओर से तेजरफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी जिसके कारण ट्रैक्टर ने संतुलन खोते हुए बिजली के पोल को तोड़ते हुए ट्रॉली सहित पलट गया। जिसमे सवार न.पा. में सफाई का कार्य करने वाले दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर बिजली का पोल टूटने से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बन्द हो गई। गनीमत सुबह सुबह कस्बे मे ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 15, 2025 03:48:26
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर निकाली गई दिव्य शक्ति कलश यात्रा। एंकर नीमकाथाना में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले नारी शक्ति संवर्धन 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की दिव्य शक्ति कलश यात्रा गायत्री शक्तिपीठ नीम का थाना से रवाना जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई ।इस दौरान सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं। कलश यात्रा का शुभारंभ वार्ड पार्षद रेखा गोयल और गायत्री परिवार के सदस्यों ने पूजन, अर्चन और वंदन के साथ हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। गायत्री परिवार के पदाधिकारी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 25 से 28 सितंबर तक होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर आज दिव्य शक्ति कलश यात्रा निकाली गई।
2
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 15, 2025 03:48:16
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro :- साहिबगंज जिले के रंगा थाना क्षेत्र के शिवपहार मे रांगा थाना पुलिस ने नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही शराब बनाने के केमिकल के अलावा खाली बोतल, नकली ब्रांडेड स्टीकर व ढक्कन भी बरामद किया है. मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के शिवापहाड़ में किराये के मकान में अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बनायी जा रही है. थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की, जहां आइबी, आरएस व बी7 कंपनी की 202 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके साथ ही पुलिस ने चार विभिन्न कंपनियां के कुल 1088 पीस ढक्कन, 432 पीस खाली बोतल, 1296 स्टीकर, 20 लीटर स्प्रिट, शराब का रंग तैयार करने वाला 100 एमएल कलर के साथ कई सामान बरामद किया है. वही इस मामले मे चार लोगो पर प्राथमिक दर्ज की गई है Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
5
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 15, 2025 03:47:53
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top