Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

भडला गाँव में जाति सूचक शब्दों से मारपीट: 9 गिरफ्तार

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 15, 2025 12:07:07
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर फलोदी के बाप थानार्न्तगत भडला गांव में 06 सितम्बर को दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अब तक 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया के अनुसार पुलिस थाना बाप के भड़ला में मारपीट कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के प्रकरण में घटना की गंभीरता को देखते हुऐ विडियो वायरल करने एवं घटना में शामिल आरोपी ओमसिंह को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है। गेनाराम मेघवाल व मदनलाल के साथ रास्ते में आरोपीगणों ने घेरकर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। जबरन गाड़ी में डालकर एक साईड में ले जाकर लाठी, डंडों व बेल्ट से मारपीट की। घटना के संबंध में वीडियो वायरल होने पर त्वरित कार्यवाही कर रिपोर्ट पर थाना बाप मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है बाइट अचलसिंह देवडा पुलिस उपअधीक्षक फलोदी
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Sept 15, 2025 13:37:29
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा का नाथद्वारा दौरा,,,,नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के किए दर्शन,,,,मंदिर परंपरानुसार किया गया स्वागत,,,,, राजसमंद। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग और कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री ने विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान नाथद्वारा पहुंचने पर मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों ने पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाजों के साथ मंत्री मल्होत्रा का स्वागत किया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 15, 2025 13:37:07
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन श्राद्ध पक्ष में देश सहित प्रदेश भर में अपने पूर्वजों को तर्पण किया जा रहा है, तर्पण का उज्जैन में भी विशेष महत्व है खासकर सिद्धवट पर । सिद्धवट क्षेत्र में ही आने वाली केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में तर्पण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि देशभर में सभी लोग अपने पितरों का तर्पण कर रहे हैं, कैदियों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में भी तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 200 के लगभग कैदियों ने तर्पण किया। पंडित श्याम शर्मा ने कैदियों को दर्पण की विधि संपन्न कराई व साथ ही कल्प सर्प दोष की पूजा करवाई गई । सभी कैदियों को रुद्राक्ष का भी वितरण किया गया। बाइट:-जेल अधीक्षक मनोज साहू बाइट:- पुजारी
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 15, 2025 13:36:17
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 15, 2025 13:35:51
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 15, 2025 13:35:05
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 15, 2025 13:34:33
Gaya, Bihar:Story:- पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, मदरसा और कॉन्वेंट को लेकर सरकार पर बोल हमला, Description:- मोक्ष और ज्ञान की पावन भूमि बोधगया में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान बाबा बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मस्जिदों के पास एक एक मस्जिद सभी बड़ी मस्जिदों के पास मदरसा है।बड़ी बड़ी चर्चो के पास कॉन्वेंट स्कूल हैं लेकिन मठों के पास गुरुकुलम नहीं हैं।जो थे वह बंद होते जा रहा है।इस भारत की सबसे बड़ी वैदिक परम्परा की श्रृंखला थे महर्षि महेश योगी।जिसने लाखों विद्यार्थियों को गुरुकुलम की परंपरा से खड़ा किया था।लेकिन आज वह बंद हो गया।सरकार को भी एक बात कहना चाहते है कि मदरसों को सपोर्ट करते है।फंड देते है वैदिक गुरुकुलम के लिए भी होगा पर इसपर सरकार विशेष रूप से फोकस करें।सभी मठों के महंत कुछ बनाए या न बनाए,मंदिरों का भव्य निर्माण हो या न हो लेकिन हर मन्दिर का एक गुरुकुलम जरूर हो।ताकि वैदिक परम्परा का प्रचार हो। Zen जी जेनरेशन जो नई पीढ़ी है आज से 30 साल बाद इस देश को चलाएगी।तो इनको श्राद्ध पक्ष का पता नहीं,सोलह संस्कारों का पता नहीं है।हमारी विद्या और वेद का पता नहीं है। संस्कृति का पता नहीं संस्कृत का पता नहीं होगा।क्यों कि हम नहीं सीखा रहे है।मुसलमान धर्म में एक बात पक्की है 5 रोजाना नमाज पढ़नी हीं पढ़नी है।वह अपनी कट्टरता के साथ यह सिखाते है।ईसाईयों को रविवार को चर्च में प्रे करने के लिए जाना हीं हैं हिन्दू के लिए ऐसा कुछ नहीं है।हमलोग सिर्फ हिन्दू हिन्दू कहते है कर कुछ नहीं रहे है।इसलिए प्रत्येक मठों में गुरुकुलम की स्थापना होना बहुत आवश्यक है।अभी मेरा ध्यान अस्पताल निर्माण में है उसके बाद अपने धाम पर एक गुरुकुलम शुरू करेंगे।इसी सब व्यवस्थाओं से हिन्दू राष्ट्र होगा।जब तक हिंदू अपने आप पर गर्व नहीं करेगा।हिंदू राष्ट्र नहीं होगा।भारत अघोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र है घोषित रूप से हिन्दू राष्ट्र वैचारिक क्रांति से होगा।उसके लिए हम पदयात्रा भी कर रहे है। मठों में गुरुकुलम की स्थापना,गाय माता राष्ट्र माता हो,संत परम्परा बची रहे।संत आपस में लड़ना बंद कर दे।हमको मुसलमानों और ईसाइयों से दिक्कत नहीं है अब हमको अपने हीं लोगो से दिक्कत है कि अपने हीं लोग अपने लोगों की टांग खींच रहे है।हमारी हीं संत आपस में लड़ रहे है।इसलिए सब दूसरों को मजा मिल रहा हैं एक मुस्लमान भाई हमसे हीं हंस कर कह रहे थे पहले खुद हीं निपट लो।तुम्हारे महात्मा तुम्ही से लड़ रहे है। हमसे क्या खाक लड़ोगे।आम लोगो से अपील की है कहीं अन्य जगह डोनेशन दे या न दें एक बार बड़ी पार्टी,जन्मदिन की पार्टी को ब्रेक तक उसका दान दे देना।एक विद्यार्थी यदि परिपक्व हो जाएगा तो वह देश को आगे लेकर जाएगा। वंही उन्होंने विभिन्न उत्पादों पर भगवान की तस्वीर लगे होने के सवाल पर कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि हम सनातनी परम्परा को मानने वाले लोग एक सबसे बड़ी भूल कर रहे है।आराध्य का मजाक बनाते है।एक आता है सरस्वती कपूर।जो पूजा में काम आता है।लेकिन सरस्वती की तस्वीर बनाकर कपूर की पैकिंग की जाती है।जब कपूर का उपयोग कर लिया जाता है तो सरस्वती बना हुआ रैपर भी किसी डस्टबिन, नाला या कूड़ा घर में जाता है।हम अपनी हीं धार्मिक मान्यताओं का स्वमजाक बना रहे है।हिंदू सनातनियों से प्रार्थना किया है कि इस पर हमलोग भी अलर्ट हो।अपने धाम की तरफ से भारत की न्यायप्रणाली की सम्मान करते हुए कानून व्यवस्था का सहारा लेंगे।एक याचिका हाईकोर्ट में दायर करेंगे।सभी वकीलों पर हिंदुओं से अपील की है कि धार्मिक मान्यता के आधार पर ऐसी कंपनियों के द्वारा लगाई गया भगवान के चित्रों पर रोक लगाई जाय जिनका रैपर जमीन पर गिरता है डस्टबिन में जाएं।ताकि हमारी आस्था को ठेस न पहुंचे।इसके लिए के याचिका करेंगे। बाइट:- पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम सरकार
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 15, 2025 13:34:11
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार। क्षेत्र खूँटी। स्लग - तजना नदी में महिला का शव बरामद। एंकर - खूँटी शहर के किनारे खूँटी-रांची मुख्य सड़क पर स्थित तजना नदी से आज दोपहर को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान खूँटी महादेव मंडा रोड स्थित घुरा राम की पत्नी सोहरमुनी देवी के रुप में की गयी। स्थानीय लोगों ने नदी के किनारे लगे नदी में शव को देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही खूँटी थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुँची और महिला के शव को नदी से बाहर निकाला और मृतका की पहचान के लिए सभी ओर फोटो शेयर किया गया। तभी महादेव मंडा रोड और आसपास के लोग फोटो देखकर पहचाने तो उसके घर में जानकारी दी। तभी परिजनों ने थाना में सम्पर्क किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में दो आशंकाएं सामने आई हैं। पहली यह कि जितिया पर्व के मौके पर महिला नदी में स्नान करने आई हो और किसी कारणवश उसकी डूबने से मौत हो गई हो या कोई अन्य हत्या का मामला हो सकता है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। मृतका के शरीर पर चोट या किसी तरह की आपराधिक वारदात के संकेत की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखने के लिए भेज दिया है। अब शव अन्त्यपरिक्षण के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। विजुअल - मृतका का फोटो ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top