Back
अलीगढ़ बार एसोसिएशन में 36 लाख के गबन का मामला, पूर्व पदाधिकारियों पर रिपोर्ट!
Aligarh, Uttar Pradesh
एंकर।अलीगढ़ दीवानी परिसर में दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन की बैठक में बार के 36 लाख से अधिक धनराशि के गबन के मामले में पूर्व बार अध्यक्ष,महासचिव, कोषाध्यक्ष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज का प्रस्ताव पास किया गया और महासचिव को तीनों पूर्व पदाधिकारी के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तीनों पूर्व पदाधिकारी की बार की आजीवन सदस्यता निरस्त करने के साथ उत्तर प्रदेश बार काउंसिल कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी जाएगी। बैठक के दौरान अधिवक्ताओं के पक्ष में आए बाहरी लोगों ने अराजकता करने का प्रयास किया।लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने स्थिति को संभाला।
वीओ। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन द्वारा पिछले दिनों बार के पूर्व अध्यक्ष, महासचिव ,कोषाध्यक्ष के विरुद्ध सात सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम ने जांच के दौरान पूर्व पदाधिकारी द्वारा मानकों के विरुद्ध अपात्रों को साढे 15 लाख रुपए वितरित करना ओर बार के द्वारा खरीदे गए सामान में 20लाख रुपये की अनियमित पाई गई। दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव दीपक बंसल ने बताया कि शुक्रवार को बार की बैठक में जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बार की बैठक हुई। जिसमें 36 लाख रुपए से अधिक धनराशि के गबन के मामले में तीनों पूर्व पदाधिकारी के विरोध रिपोर्ट दर्ज करने का प्रस्ताव पास किया गया। इस संबंध में शनिवार को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। साथ ही तीनों पदाधिकारी की बार आजीवन सदस्यता निरस्त करने के साथ उत्तर प्रदेश बार काउंसिल को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
बाइट। शैलेंद्र सिंह अध्यक्ष दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन अलीगढ़
बाइट। दीपक बंसल महासचिव दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन अलीगढ़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement