Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udham Singh Nagar244712

रामनगर में कार बही, चालक ने पानी के बहाव को नहीं समझा!

SKSATISH KUMAR
Aug 14, 2025 03:30:32
Jaspur, Uttarakhand
रामनगर - बेलगढ़ नाले में एक कार के बहने की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी रामनगर द्वारा मौका किया निरीक्षण, कार चालक है ठीक पानी के तेज़ बहाव के कारण चालक मार्ग समझ नहीं पाया, इस हादसे मे कोई जन हानि नहीं हुई है।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Aug 14, 2025 09:29:51
Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1408ZRJ_PRTP_AAYOJAN_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : जिला कलक्टर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का उत्साह जिलेभर में चरम पर है। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा में प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के जयघोष के साथ देशभक्ति का संदेश दिया। यात्रा का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और गौरव की भावना जगाना तथा स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदानों को याद करना रहा। अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति परिसर, धरियावद और अरनोद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें प्रतिनिधियों, युवाओं एवं स्वच्छता कर्मियों ने सामूहिक श्रमदान करते हुए सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। पंचायत समिति परिसर में हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने स्वच्छता के लिए शपथ ली। इसी क्रम में पुलिस लाइन प्रतापगढ़ में शिलाफलकम पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज़ादी की रक्षा और देश की प्रगति के लिए हर व्यक्ति को जागरूक और जिम्मेदार होना चाहिए। जिले के विभिन्न ब्लॉकों में भी तिरंगा यात्राएं एवं स्वच्छता कार्यक्रम सहित विभिन्न आयोजन किए गए, जिनमें ग्रामवासियों, विद्यार्थियों और महिला समूहों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक जिलेभर में जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा।
1
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 14, 2025 09:29:44
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह जनपद को स्वच्छ करने वाले स्वच्छ कारों ने निकाली तिरंगा रैली देश भक्ति के साथ-साथ स्वच्छता का भी पहुंचा पैगाम 15 अगस्त पर स्वच्छ रखें जिला वही देश के जब्बे के लिए हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे नगरपालिका के स्वच्छ कर सुबह 4:00 बजे से जिले की सड़कों को साफ करने वाले और फिर देशभक्ति में झंडा लेकर सड़क पर उतरे स्वच्छता का संदेश तिरंगे के साथ लेकर सड़कों पर उतरे नगरपालिका के कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र में स्वच्छ 15 अगस्त मनाने का फैसला लिया इसी के चलते हाथों में झंडा लेकर लोगों को 15 अगस्त की स्वच्छता और देश की अखंडता को लेकर पैगाम दिया इस तिरंगे के नीचे ना हिंदू थे नाम मुसलमान यहां सब भारतवासी थे और एक साथ तिरंगा लेकर सड़कों पर स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए बड़े पैमाने पर लोगों को स्वच्छता के साथ देशभक्ति का भी पैगाम देते नजर आए बाइट-- आदित्य कुमार पांडे ए इंस्पेक्टर नगर पालिका
3
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 14, 2025 09:29:37
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच.मां के साथ खेत गए मासूम को तेंदुए ने किया घायल, बेटे को बचाने के लिए तेंदुए से मां ने किया संघर्ष, बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आम्बा में मां के साथ खेत गए 6 साल के बच्चे को तेंदुए ने घायल कर दिया। घायल का इलाज निजी चिकित्सक के यहां हुआ। आम्बा गांव निवासी सुनीता देवी अपने बच्चों के साथ धान के खेत गई थी जहां तेंदुए ने बड़े बेटे 6 वर्षीय प्रिंस पर हमला कर दिया। तेंदुआ बच्चे को झाड़ियों में खींचने लगा तभी बच्चे को बचाने के लिए मां तेंदुए से भिड़ गई उसने हार नही माना वह बच्चे को अपनी ओर खींचने लगी तभी छोटे बेटे ने डंडी से तेंदुए पर वार किया इस बीच तेंदुआ बच्चे को घायल कर जंगल की ओर भाग गया। परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए उसे निजी चिकित्सक के यहां ले चफरिया ले गए जहां उसका इलाज हुआ। हमले में बच्चे के पीठ और पेट पर जख्म हुआ है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है लोगों ने वन विभाग को सूचना देकर सुरक्षा की मांग की है। बाईट... बच्चे की माँ,
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 14, 2025 09:29:18
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज उन्नाव: सांसद साक्षी महाराज का बयान। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ वाले फैसले पर सांसद साक्षी महाराज ने 'ट्रम्प' को दी बड़ी चेतावनी । इस दुनिया में अगर आमेरिका को किसी ने आंख दिखाई है तो भारत ने- साक्षी । डोनाल्ड ट्रंप भूल गए कि भारत का PM 56 इंच सीने वाला मोदी है, मौनी बाबा अब पीएम नहीं है- साक्षी । नरेंद्र दामोदर दास मोदी झुकना नहीं जानता है बल्कि झुकाना जानता है- साक्षी । उन्नाव कैम्प कार्यालय में सांसद महराज ने मीडिया को दिया बयान ।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 14, 2025 09:29:03
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से आर्म्स एक्ट आरोपी के फरार होने का मामला,एसपी ने एक दरोगा दो सिपाहियों को किया निलंबित हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से आर्म्स एक्ट आरोपी के फरार होने के मामले में एसपी ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।बुधवार को अतरौली थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध शस्त्र और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था जिसे पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आई थी,यहां पुलिस कर्मियों को चकमा देकर आरोपी बड़ी आसानी के साथ फरार हो गया था।जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया,आनन फानन फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया लेकिन आरोपी को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली।जिसके बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दरोगा और दो सिपाहियों के निलंबन की कार्रवाई की है। हरदोई में अतरौली थाना पुलिस ने बुधवार को ढिकुन्नी गांव के रहने वाले आरिफ नाम के युवक को 315 बोर अवैध तमंचा और 5 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था।इसी मामले में थाना अतरौली से सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार,आरक्षी सुबोध और सौरभ आरोपी आरिफ को एसीजेएम द्वितीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के लिए आए थे।इस दौरान सब इंस्पेक्टर और दोनों आरक्षियों को चकमा देकर आर्म्स एक्ट का आरोपी आरिफ मौके से फरार हो गया था।पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम फरार होने की घटना से हड़कंप मच गया,आनन फानन स्थानीय पुलिस और सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे।फरार आरोपी की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन मुलजिम आरिफ को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। पुलिस अभिरक्षा से मुलजिम फरार होने की घटना से पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दरोगा मोहित कुमार और दोनों सिपाहियों सुबोध कुमार और सौरभ को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई है कि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें अन्यथा ड्यूटी में उदासीनता और लापरवाही बरतने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फरार अभियुक्त की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई हैं और खोज भी इनकी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बाइट -- अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 14, 2025 09:27:49
Kishtwar, :
Cloudburst Strikes Chishoti Area of Padder in Kishtwar; Heavy Destruction Feared Slug-1408ZS_KTR_CLOUDBRUST_R1 By Raja Rehber Jamal Location-Kishtwar Anchor:A massive cloudburst hit the Chishoti area of Padder in Jammu and Kashmir’s Kishtwar district, enroute to the Machail Mata Yatra, triggering fears of significant destruction. Sunil Sharma, MLA from Padder-Nagseni constituency, stated: “We don’t have any confirmed numbers as of now, but there is a strong possibility of heavy destruction in the area after the cloudburst.” Authorities are on high alert, and efforts are underway to assess the situation. The yatra route may be impacted due to potential debris, flooding, or damage to footpaths and tracks. Rescue teams are being mobilized, and the situation is being closely monitored by local administration and disaster response units. DC Kishtwar, SSP Kishtwar, SDRF, Red Cross and others reaching to the spot... Feed. Shots Byte of MLA Sunil Sharma, who is also LoP. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 14, 2025 09:27:13
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह जल जीवन मिशन की बाउंड्री में बना मकान पर चला पीला पंजा सदर तहसील के पचपोकरा में जल जीवन मिशन मिशन की पानी की टंकी की बाउंड्री में बना था मकान तहसीलदार सनी कनौजिया और लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ मिलकर मकान किया गया जमीन दोज कई वर्षों से मिशन टंकी के परिसर में बना था मकान गुड्डी देवी को कई बार दिया गया था नोटिस सरकारी जमीन पर बना था मकान प्रशासन ने किया किया ध्वस्त
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 14, 2025 09:27:04
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच.कतर्नियाघाट इलाके में स्कूल की छत पर टहलता दिखा तेंदुआ,गुर्राहट सुनकर मौके पर मचा शोर शराबा,लाठी डंडों से फटकार कर ग्रामीणों ने भगाया,,वीडियो वायरल! ख़बर बहराइच से है,जहां के कतर्नियाघाट जंगल से लगे जंगूताड़ा गांव में ग्रामीणों को एक तेंदुआ अचानक प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुरी की छत पर टहलता दिखाई दिया। रात के अंधेर में तेंदुए की गुर्राहट सुनकर जैसे ही ग्रामीणों ने टार्च की रोशनी का फोकस किया तो तेंदुआ गुर्राहट के साथ स्कूल की छत पर दौड़ लगाता नज़र आया, इस घटना से इलाके में अफ़रा तफरी का माहौल छा गया, टॉर्च की रोशनी में रात के अंधेरे में स्कूल की छत पर तेंदुआ दिखने से गांव में घण्टों दहशत का माहौल छाया रहा। ग्रामीणों की सूचना पर गांव के लोग एकत्रित हो गए। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ गन्ने के खेत में भाग गया।वहीं मौके का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 14, 2025 09:26:51
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर सादुलशहर से खबर सादुलशहर के पंजाब नेशनल बैंक के आगे किसान युनीयन BKU ने लगाया धरना गांव खाराचक के किसान कि ज़मीन कि कुर्की करने के विरोध मे लगाया धरना BKU के सन्दीप सिंह,जगमीत सिंह बराड़ सहित काफ़ी संख्या मे किसान मौजूद @Pradeepsuthar01
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 14, 2025 09:26:42
DMC, Chandigarh:
- *पंचकूला के पुलिस आयुक्त शिबास कबिराज तथा आईजी एसवीएसीबी कुलदीप सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा अन्य 11 अधिकारियों को पुलिस पदक से नवाजा गया* *चंडीगढ़, 14 अगस्त* - स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर हरियाणा पुलिस के 13 अधिकारियों और जवानों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमडीएस) एवं पुलिस पदक (पीएमएमएस) से सम्मानित करने के लिए चुना गया। *समस्त पुलिस बल के लिए गौरव का क्षण- डीजीपी हरियाणा* हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री शत्रुजीत कपूर ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा हरियाणा पुलिस के 13 अधिकारियों और जवानों को दिए जाने वाले पुलिस पदक की घोषणा पर पूरे पुलिस बल को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश जब आज़ादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे समय में यह उपलब्धि पूरे हरियाणा पुलिस परिवार के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। हमारे अधिकारियों और जवानों की बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और अथक प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह पहचान न केवल सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों को, बल्कि पूरे बल को प्रेरणा और प्रोत्साहन देगी। डीजीपी ने आशा व्यक्त की कि यह उपलब्धि भविष्य में और भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी को ऊर्जा और संकल्प प्रदान करेगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को इसी समर्पण और साहस के साथ कार्य करते रहने की शुभकामनाएं दीं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मेडलों की घोषणा की गई है। हरियाणा पुलिस के दो अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक जबकि 11 अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत किया गया है। शिबास कबिराज, पुलिस आयुक्त, पंचकूला तथा कुलदीप सिंह, आईजी एसवीएसीबी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। *सराहनीय सेवा के लिए इन्हें मिला मेडल* इसके अतिरिक्त सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से अलंकृत होने वालों में पानीपत जिला में तैनात सुरेश कुमार, डीएसपी, ट्रैफिक, राजेश कुमार, एसीपी, फरीदाबाद, इंस्पेक्टर ऋषि पाल, इंचार्ज इकॉनोमिक सैल, अंबाला, इंस्पेक्टर हरकेश कुमार, सुनारिया, रोहतक, इंस्पेक्टर महाबीर सिंह, आईआरबी भौंडसी, इंस्पेक्टर जोगिन्दर सिंह, एचएपी मधुबन, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र, एचएसईएनबी, पंचकूला, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, आईटी सैल, डायल 112, पंचकूला, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, रोहतक, सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, फरीदाबाद तथा मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सब इंस्पेक्टर सोहन लाल शामिल है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Aug 14, 2025 09:18:24
Raipur, Chhattisgarh:
बालोद स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और उन्होंने पूरे देशवासियों से अहिवन भी किया ऐसे में बालोद जिले के एक गांव से हर घर तिरंगे के लिए हर घर से तिरंगे निर्माण होकर निकले हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत बाघमारा की महिलाओं के बारे में जिन्होंने 11000 राष्ट्रीय ध्वज बनाने का लक्ष्य रखा था लेकिन उन्होंने अपने लक्ष्य को पीछे छोड़ते हुए लगभग 15 से 20000 के करीब राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कर लिया है और राष्ट्रीय पर्व के एक दिन पहले भी उन्हें लगातार चौथी मिल रहे हैं उन्होंने घर से लेकर स्कूल और संस्थानों तक भी अपने इस ध्वज को पहुंचा है आपको बता दें कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह के तीन महिलाओं के समूह ने यह कारनामा कर दिखाया है महिलाओं ने स्वयं जा जाकर आर्डर लिए और उसे ऑर्डर को समय से पूरा भी किया। वीओ - स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, पूरे देश में ’हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने में स्थानीय महिला स्वसहायता समूह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं आपको बता दें कि ग्राम बघमरा में जय कपीलेश्वर महिला स्व सहायता समूह, सरस्वती स्व सहायता समूह, जय अंबे स्व सहायता समूह एवं नव ज्योति स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का निर्माण किया जा रहा है। तिरंगे के निर्माण में लगे स्व सहायता समूह की महिला तीजन देवांगन ने बताया कि ग्राम बघमरा में 04 स्व सहायता समूहों की 20 महिलाओं द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा झंडा बनाने में दिन-रात जुटी हुई हैं। इनके द्वारा अब तक 6,000 से अधिक तिरंगे तैयार किए जा चुके हैं, जिन्हें 35 रुपये प्रति झंडे की दर से बेचकर इन्होंने लगभग 2 लाख रुपये की आमदनी अर्जित की है। यह राशि न केवल उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, बल्कि गाँव की अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दे रही है। कलेक्टर ने की सराहना बालोद जिले की कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा ने बालोद विकासखण्ड के ग्राम बघमरा का दौरा कर स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे तिरंगे झण्डे के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर ने वहाँ स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे तिरंगा झंडों के कार्य का अवलोकन कर ध्वज की गुणवत्ता के साथ-साथ स्व सहायता समूह की महिलाओं के इस सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी सराहना की। कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा किए जा रहे तिरंगा निर्माण के कार्य को अत्यंत सराहनीय एवं सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। उन्होंने कहा कि उनका यह कार्य राष्ट्र भक्ति के साथ-साथ स्वालंबन एवं आत्मनिर्भरता से भी जुड़ी हुई है। बाइट - सरोजनी साहू, झंडा बनाने वाली महिला बाइट - तीजन देवांगन, झंडा बनाने वाली महिला
3
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 14, 2025 09:18:18
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में रोगी परिजनों द्वारा आए दिन चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर चिकित्सकों के साथ की जाने वाली अभद्रता को लेकर गुरुवार को सभी चिकित्सक लामबद्ध हो गए। इस दौरान सभी चिकित्सक मुखय गेट के बाहर खडे होकर अपना आक्रोश जताने लगे। चिकित्सकों के आक्रोश प्रदर्शन के कारण आउटडोर में रोगी सेवा बाधित हो गई। लेकिन इमरजेंसी सेवाएं सुचारू होने के कारण आपरेशन आदि के कार्य जारी रहे। आक्रोश प्रदर्शन के दौरान सभी चिकित्सक ड्यूटी के दौरान सुरक्षा तथा बुधवार को अस्पताल में घटित घटनाक्रम को लेकर दोषियों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने की मांग कर रहे थे। कार्य बहिष्कार कर आक्रोश जता रहे सभी चिकित्सकों ने अस्पताल पीएमओ डा. सुरेन्द्र सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराया। इस दौरान पीएमओ तथा चिकित्सकों के बीच चली समझौता वार्ता के दौरान चिकित्सकों को ड्यूटी के दौरान सुरक्षा उपलब्ध करवाने तथा बुधवार को घटनाक्रम को लेकर रोगी परिजनों के खिलाफ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पर सहमति बनी। समझौता वार्ता के सफल होने के बाद सभी चिकित्सक मानवीय दृष्टिकोण को सर्वोपरी मानते हुए अपने-अपने काम पर लौटे। कार्य बहिष्कार के दौरान डॉ. नरेश गोठवाल, डॉ. अनिरुद्ध भार्गव, डॉ मुकेश भागवत, डॉ. संजय के सिंह तथा डॉ. मनोज शर्मा साहित्य अन्य चिकित्सक शामिल रहे। मालूम हो कि बुधवार को अस्पताल में उपचार के लिए आई एक महिला रोगी की मौत हो गई थी। महिला के परिजन चिकित्सक पर लापरवाहीं का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया था। इस दौरान परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली-गलौच तक कर दी थी। जिसकों लेकर एकेएच के चिकित्सकों में रोष व्याप्त हो गया था। BITE_डा. सुरेन्द्र सिंह चौहान पीएमओ राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय
1
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 14, 2025 09:17:43
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 1408ZTJALG_RAILWAY_CCTV Assigned by - Date- 14-08-25 File _VDO2 Photo1 Byte - जळगाव ब्रेक जळगावच्या रेल्वे स्थानकावर लोहमार्ग पोलीस कर्मचाऱ्याने रेल्वेत बसताना तोल जाऊन पडलेल्या प्रवाशाला वाचवून जीवनदान दिला आहे किरण बारी असे प्रवाशाला वाचवणाऱ्या लोहमार्ग पोलीस शिपायाचे नाव असून प्रवाशाला वाचवतानाचा व्हिडिओ सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाला आहे भुसावळ सुरत पॅसेंजरमध्ये चढताना एका प्रवाशाचा तोल गेला आणि तो खाली पडणार, तोच लोहमार्ग पोलिस कर्मचारी किरण बारी धावत जाऊन या प्रवाशाला खेचून बाहेर काढले. जर विलंब झाला असता तर प्रवासी फलाट आणि ट्रेनच्या मध्ये गेला असता, कर्तव्यावर असलेल्या कर्मचारी किरण बारी यांनी प्रसंगावधान दाखवले आणि क्षणाचाही विलंब न लावता या प्रवाशाचे प्राण वाचवले.. पोलीस कर्मचाऱ्यांच्या मदतीला या रेल्वे स्थानकावर असलेले काही प्रवासी तसेच नागरिक सुद्धा धावून आले होते..
4
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Aug 14, 2025 09:17:37
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर से बड़ी खबर कोचिंग छात्रा पर फायरिंग का मामला मान जी का हत्था इलाके में कल हुई थी फायरिंग घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने चाय की थड़ी के पास खड़ी छात्रा के अचानक लगी गोली मामले की जांच कर रही महामंदिर थाना पुलिस गोली किसने चलाई किस दिशा से आई गोली यह तक तय नहीं कर पाई पुलिस परिजनों ने रात को दी है महामंदिर थाने में रिपोर्ट
3
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 14, 2025 09:17:33
Sikar, Rajasthan:
सीकर एसएफआई ने शेखावाटी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सरकार का किया पुतला दहन एंकर सीकर के शेखावाटी विश्वविद्यालय के सामने आर्ट्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बिजारणियां के नेतृत्व में सैकड़ों छतरी ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने सरकार का पुतला फूंका। आर्ट्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राजू बिजारणियां ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का फैसला लोकतंत्र की हत्या करना है। इसके खिलाफ आज शेखावाटी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार सरकार का पुतला दहन किया है क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव न करवाने का निर्णय लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), सीकर इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। छात्रसंघ चुनाव न केवल विश्वविद्यालयों में लोकतांत्रिक संस्कृति को मजबूत करते हैं, बल्कि छात्रों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक भी करते हैं। सरकार का यह निर्णय शैक्षणिक संस्थानों में नेतृत्व विकास और छात्रों के हितों की रक्षा को बाधित करता है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की हैं कि राजस्थान सरकार तत्काल प्रभाव से सभी विश्वविद्यालयों में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप छात्रसंघ चुनाव करवाए। यदि सरकार हमारी मांगों को अनसुना करती है, तो SFI सड़कों पर उतरकर और आंदोलन करेगी।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top