Back
फतेहपुर में बरसाती पानी में फंसी कार, महिला को बचाने में जुटी पुलिस!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 05:03:49
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
बरसाती पानी में फंसी कार
रोडवेज बस स्टैंड, डेम के पास फंसी गाड़ी
पुलिस जवान सतपाल ने नगर परिषद के कर्मचारियो के सहयोग से
महिला को निकला बाहर
नगर परिषद के टैक्टर से महिला को लाया गया सुरक्षित स्थान पर
एंकर
सीकर जिले के फतेहपुर में तेज बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। नालियों की सफाई न होने और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज बस स्टैंड के डेम के पास मंडावा की तरफ जाने वाली अंडर पास सहित निचले इलाकों में पानी भर गया। बस स्टेंड के पास एक कार बरसाती पानी में फंस गई। कार में सवार महिला बाहर नहीं निकल पा रही थी। मौके पर मौजूद पुलिस जवान सतपाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद ली।नगर परिषद का ट्रैक्टर मौके पर बुलवाया गया और सतपाल ने महिला को कार से बाहर निकाला। पानी के तेज बहाव के बीच सतपाल और कर्मचारियों ने महिला को सुरक्षित ट्रैक्टर तक पहुंचाया और उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। लोगो ने फतेहपुर नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल निकासी की सही व्यवस्था होती, तो यह स्थिति ही नहीं बनती। बारिश के साथ ही फतेहपुर की व्यवस्थाएं चौपट हो जाती है।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowJul 10, 2025 15:00:40Gorakhpur, Uttar Pradesh:
update गोरखपुर
गोरखपुर में दिनदहाड़े युवक की हत्या से हड़कंप।
पट्टीदारों के आपसी विवाद में हुई युवक की निर्मम हत्या।
35 साल के अनिल यादव की धारधार हथियार से काटकर हुई हत्या।
हत्या की सूचना पर पहुँचे SP साउथ जितेन्द्र कुमार।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिए लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्यारे सोहन यादव व मोहन यादव की तलाश में जुटी मुकामी पुलिस।
बांसगांव थाना क्षेत्र के गजारी गांव का मामला।
बाईट: जितेन्द्र कुमार, SP साऊथ, गोरखपुर।
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 10, 2025 15:00:31Nawada, Bihar:
नवादा नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एक होटल में काम करने वाले 55 वर्षीय राजकुमार शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतक की पहचान रोह प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी राजकुमार के रूप में की गई है. पिछले 2-3 वर्षों से इस दुकान में काम कर रहे थे।
मृतक के साला केदार शर्मा ने दुकान मालिक पर समय पर सूचना न देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों की जांच करने की मांग की है।
परिवार के अनुसार, राजकुमार के मुंह से फेन निकल रहा था, जिससे उन्हें मौत में संदेह है। मौत से पूरा परिवार सदमे में है।
नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
बाइट _परिजन
0
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 10, 2025 15:00:20Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- WT/GROUND REPORT SPECIAL VISUAL BYTE
1007ZBJ_BAGA_GANDAK_WT_R
ANCHOR- मानसून कि रफ़्तार थोड़ी धीमी जरूर हुईं है लेकिन नेपाल के तराई क्षेत्रों में हों रहीं वर्षा के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है लिहाजा गंडक नदी में आज फ़िर 1 लाख 9 हज़ार क्यूसेक़ पानी का डिस्चार्ज किया गया है. इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से पानी छोड़े जाने के बाद दियारा के निचले इलाकों समेत मैदानी हिस्सों में पानी तेज़ी से फ़ैलने लगा है। जिसको लेकर जल संसाधन विभाग कि अलग अलग टीमों विभिन्न संवेदनशील कटाव स्थलों पर 24 घंटे सतत निगरानी में जुटी है वहीं कटाव से बचाव को लेकर पक्के ठोकर औऱ नोज बनाये गए हैं जबकि नदी तट पर बचाव सामग्री स्टॉक किये गए हैं। दावा किया जा रहा है कि कहीं भी कटाव नहीं होनें दिया जायेगा क्योंकि अभी महज़ एक लाख तक का डिस्चार्ज हों रहा है हालांकि 4 लाख से अधिक 6 लाख तक के डिस्चार्ज पर स्थिति भयावह जरूर हों सकती है।
बताया जा रहा है कि नेपाल के तराई क्षेत्र में वर्षा के कारण इलाके की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। यहीं वज़ह है की निचले इलाकों में गंडक व मसान नदी का पानी तेज़ी से फ़ैल रहा है औऱ हल्के दबाव बने हैं लेकिन स्थिति फिलहाल सामान्य है। क्योंकि जल संसाधन विभाग की ओर से तटबंधों की सतत निगरानी की जा रहीं है वाटर लेवल की प्रॉपर मॉनिटरिंग भी किये जा रहें हैं.
बात अगर बगहा के मंगलपुर औसानी स्थित बीबीएन कॉलेज काली घाट की करें तों यहाँ पिछले साल भीषण कटाव हुए थे लिहाजा हाथी पाँव का भी सहारा लिया गया था लेकिन इस बार 2025 मानसून सत्र में कटाव से बचाव को लेकर पक्के बांध व नोज बनाये गए हैं जिसकी खासियत है की नदी का पानी औऱ अधिक बढ़ने पर उसे वापस मुख्य धारा में टर्न कर सीधा बहाव में मदद मिलेंगी, किसान औऱ ग्रामीण भी इसकी सराहना कर रहें हैं लेकिन चिंता नेपाल में अगर अत्यधिक बारिश होती है औऱ वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ से डिस्चार्ज 4 लाख क्यूसेक से अधिक होगा तक पानी रिहायशी इलाकों के मोहल्ले औऱ गावों में जरूर प्रवेश कर सकता है बावजूद इसके कटाव नहीं होनें दिये जाने का भरोसा जल संसाधन विभाग के अभियंता जरूर दिला रहें हैं क्योंकि अभी इस सीजन में 4 लाख क्यूसेक पानी नहीं पहुंचा है। वहीं रामनगर औऱ बगहा एक प्रखंड को जोड़ने वाली तमकुही में मसान नदी पुल के समीप कटाव रोधी कार्यों में भी तेज़ी लाई गईं है कुछ ज़रूरी काम पुरे किये गए हैं औऱ बचाव कार्यों हेतु आपदा की घड़ी से निपटने की पूरी तैयारी का भी दावा किया गया है।
अब देखना होगा की मानसून का मिजाज़ आगे कितना बदलता है औऱ नेपाल में कितनी अधिक औऱ वर्षा होती है जिसके बाद गंडक बराज़ से डिस्चार्ज कहाँ तक पहुँचता है क्योंकि अगर पिछले साल की तरह पानी 4 लाख क्यूसेक पार किया तों बड़ी तबाही से इंकार नहीं किया जा सकता है।
हालात का ग्राउंड ज़िरो से जायजा लिया ज़ी मीडिया संवाददाता इमरान अज़ीज़ ने,
Wt इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया बगहा
बाइट - श्री बीन, किसान
बाइट - शिव कुमार, स्थानीय
बाइट - शम्भू सुमन, अभियंता, जल संसाधन विभाग
0
Share
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
नगर परिषद मानपुर के वार्ड क्रमांक 5 में इन दिनो नाली निर्माण कार्य जारी है जिसमें संबंधित निर्माण एजेंसी के द्वारा जमकर के भ्रष्टाचार किया जाकर गुणवत्ताविहीन नालियां बनाना उजागर हुआ है,सिद्धिविनायक वार्ड में रीवा के अंकित सोनी के द्वारा उक्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें 30mm की गिट्टी लगाई जा रही है जबकि किसी भी पक्के निर्माण कार्य में 30 mm की गिट्टी का प्रयोग नहीं किया जाता बेस में 40 mm तो वही ढलाई में 20 mm की गिट्टी के उपयोग का ही विधान है इतना ही नहीं उक्त ठेकेदार के द्वारा कांक्रीट के साथ-साथ लगने वाली लोहे की सरिया एवं सीमेंट की मात्रा और गुणवत्ता में भी जमकर हेर फेर किए जाने की बातें प्रकाश में आई है जिसकी वार्ड पार्षद एवं नागरिकों ने जांच और कार्यवाही की मांग की हैा
1
Share
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 10, 2025 14:40:16Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ दौरे पर रहे जहां उन्होंने बनौरा स्थित गुरु आश्रम का दर्शन किया जिसके बाद रायगढ़ कलेक्टर के सृजन सभा कक्षा में रेडी टू ईट निर्माण के लिए महिला समूह की महिलाओं को अनुबंध पत्र का वितरण किया।
विओ : - 01 मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मोदी की गारंटी की एक और काम हम लोगों ने पूरा किया है, हम लोगों का वादा था मोदी की गारंटी में रेडी टू ईट निर्माण का काम है उसे प्रदेश के स्वा सहायता समूह के बहनों को सौंपेंगे और 6 जिले को हमने पायलट के रूप में चयन किए हैं, और आज की शुरुआत गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रायगढ़ से किए हैं और 10 महिला समूह को इसका अनुबंध पत्र दिए हैं, और महिला समूह रेडी टू ईट का निर्माण करेंगे।
बाइट: 01 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
विओ: 02 इधर अनुबंध पत्र प्राप्त करने वाली महिलाओं ने का बताया कि समूह की महिलाएं बहुत खुश हैं, सीएम साहब ने अनुबंध पत्र दिया है, बहुत अच्छा लग रहा है, पहले काम बंद हो गया था तो बहुत नुकसान हो रहा था, महिलाओं का रोजगार छिन गया था, मशीन से भी काम होगा, महिलाओं को रोजगार के साथ मिलने के साथ आसानी भी होगी और फायदा भी मिलेगा, खरसिया ब्लॉक से पश्चिम महिला समूह के अध्यक्ष ने बताया कि रेडी टू ईट का निर्माण महिला समूहो को 2009 से जब सौंपा गया था तब से काम करती आ रही हूं, बीच में सरकार बदल जाने के कारण कम हमसे छीन गया था बेरोजगार हो गए थे, सरकार बदल गई हो सरकार ने हमें काम दे दिया है तो जीने की नहीं उम्मीद जाग गई है, महिला समूह की सारी महिलाएं अब खुश है, और हम अच्छे से रेडी टू ईट का निर्माण करेंगे, सभी दीदियों का घर आराम से चलेगा और सभी बच्चों को अच्छा पोषण मिलेगा, और गुणवत्ता के साथ माताओ को रेडी टू ईट का वितरण करेंगे।
बाइट 2 : नीलम संजू हितग्राही महिला
बाइट 3: कविता गुप्ता अध्यक्ष रीया महिला समूह खरसिया
बाइट 04 लक्ष्मी साहू हितग्राही महिला।
11
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 10, 2025 14:39:09Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन मुड़िया मेले ने रचा इतिहास: 1.54 करोड़ भक्तों ने की गिरिराज परिक्रमा, टूटा पिछला रिकॉर्ड!
मथुरा--ब्रजभूमि का हृदय कहे जाने वाले गोवर्धन में चल रहा ऐतिहासिक मुड़िया पूर्णिमा मेला 2025 इस साल आस्था और भक्ति का नया कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। 4 जुलाई को शुरू हुए इस राजकीय मेले में आज, 10 जुलाई की शाम 4 बजे तक, 1 करोड़ 54 लाख (1.54 करोड़) से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गिरिराज महाराज की 21 किलोमीटर की परिक्रमा कर एक नया इतिहास रच दिया है। यह अविश्वसनीय आंकड़ा जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है, जो इस वर्ष मेले में उमड़े जनसैलाब की अभूतपूर्व भव्यता और ब्रज के प्रति भक्तों की असीम श्रद्धा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
आंकड़ों में आस्था का बढ़ता प्रवाह: प्रतिदिन रिकॉर्डतोड़ उपस्थिति
मेला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, परिक्रमार्थियों की संख्या में प्रतिदिन उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, जिसने पिछले सभी रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया:
* 4 जुलाई की रात: मेले के आरंभिक चरण में ही 10 लाख श्रद्धालुओं ने अपनी परिक्रमा पूरी की।
* 5 जुलाई की रात: यह संख्या बढ़कर 13 लाख तक पहुंच गई, जो भक्तों के बढ़ते उत्साह का संकेत था।
* 6 जुलाई की रात: 19 लाख भक्तों ने गिरिराज जी के दर्शन और परिक्रमा का लाभ लिया।
* 7 जुलाई की रात: भीड़ और बढ़ी, जब 27 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र परिक्रमा की।
* 8 जुलाई की रात: 20 लाख भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
* 9 जुलाई से 10 जुलाई शाम 4 बजे तक: मेले का सबसे बड़ा उछाल देखा गया, जब अकेले इस अवधि में 65 लाख भक्तों ने गिरिराज महाराज की परिक्रमा की।
यह कुल संख्या 1 करोड़ 54 लाख श्रद्धालुओं को दर्शाती है, जिन्होंने अपने गुरु और आराध्य गिरिराज महाराज के प्रति अपनी अटूट निष्ठा और विश्वास व्यक्त किया है।
देशभर से उमड़े भक्त: भक्ति और परिवहन का अनूठा संगम
गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने के लिए देश के कोने-कोने से भक्त गोवर्धन पहुंचे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आने वाले भक्तों की संख्या सर्वाधिक रही, जो ब्रज की महिमा और मुड़िया पूर्णिमा के आध्यात्मिक महत्व को सिद्ध करती है। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन पहुंचने के लिए परिवहन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल किया; रोडवेज बसों, ट्रेनों और निजी वाहनों से हजारों की संख्या में भक्त लगातार गोवर्धन की ओर बढ़ते रहे। इससे पूरे ब्रज क्षेत्र में आवागमन का एक अनूठा और भव्य दृश्य देखने को मिला, जो भक्ति और उत्साह से ओत-प्रोत था।
व्यवस्था और सुरक्षा: प्रशासन की मुस्तैदी
इतनी विशाल संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। 21 किलोमीटर के पूरे परिक्रमा मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की गई, जबकि जगह-जगह प्याऊ, भंडारे और चिकित्सा शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा प्रदान की गई। यह सुव्यवस्थित प्रबंधन ही था, जिसने लाखों भक्तों को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी परिक्रमा पूरी करने में मदद की।
यह विशाल जनसैलाब केवल एक धार्मिक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह सनातन संस्कृति की जीवंतता, गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति अटूट विश्वास और गिरिराज जी के प्रति भक्तों के असीम प्रेम का प्रतीक है। मेला अभी 11 जुलाई तक चलेगा, और ऐसी उम्मीद है कि अंतिम दिन तक परिक्रमार्थियों का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, जिससे यह मुड़िया पूर्णिमा मेला अपने आप में एक ऐतिहासिक अध्याय बन जाएगा।
6
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 10, 2025 14:38:20Karauli, Rajasthan:
लोकेशन - मण्डरायल - करौली
इनफार्मर - महेन्द्र पाल
मौबाईल - 8769655884
मंडरायल( करौली) बरसाती नाले में वही एक महिला,
सूचना के बाद तहसीलदार और नायव तहसीलदार पहुंचे मौके पर,
काफी तलाश के बाद महिला का नहीं लगा कोई सुराग,
कुछ महिलाओं के साथ सड़क मार्ग पर तेज बहाव से निकल रही थी महिला,
अचानक पैर फिसलने से बही महिला,
गुन्दौरी मीणा निवासी कैमकचछ मंडरायल है महिला,
रोधई घटा के पास कैमकचछ पुलिया की है घटना,
2
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 10, 2025 14:38:04Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकशन डूंगरपुर
हेडलाइन - प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का दौरा, सर्किट हाउस में नगरपरिषद सभापति सहित पार्षदों ने की मुलाकात, स्थाई आयुक्त की रखी मांग
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी गुरुवार को डूंगरपुर जिले एक दिवसीय दौरे पर रहें। अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री से सर्किट हाउस में नगरपरिषद सभापति सहित पार्षदों ने मुलाकात की वही स्थाई आयुक्त की मंत्री से मांग की। जिस पर मंत्री ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी गुरुवार को डूंगरपुर सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर पुलिस जवानों ने मंत्री खराड़ी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद मंत्री खराड़ी से मिलने के लिए नगरपरिषद सभापति के साथ कई वार्डो के पार्षद भी सर्किट हाउस पहुंचे। सभापति और पार्षदों की मंत्री के साथ एक बंद कमरे में चर्चा हुई। जिसमें नगरपरिषद के ठप्प पड़े कार्यों ओर नगरपरिषद में स्वतंत्र प्रभार वाले आयुक्त की नियुक्ति के साथ ही वर्तमान आयुक्त की कार्यप्रणाली को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा हुई। पार्षदो ने परिषद क्षेत्र में बंद पड़े विकास कार्यों को मंत्री के सामने रखा। सभापति ने भी शहर में पट्टो सहित अन्य फाइलों के काम अटके पड़े होने पर अपना दुखड़ा मंत्री को सुनाया। अटकी पड़ी नीलामियों को लेकर भी बात रखी। साथ ही अधिकारियों के ढीले रवैए से शहर की जनता को काम करवाने के लिए परिषद के चक्कर काटने ओर फाइलों पर साइन नहीं होने की बात भी कही। जिस पर मंत्री खराड़ी ने सभापति ओर पार्षदों को कुछ ही दिनों में समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह और कार्यवाहक आयुक्त एसडीएम सावरमल अबासरा भी बंद कमरे में मौजूद रहे।
बाइट - 1 अमृतलाल कलासुआ
बाइट - 2 बाबूलाल खराड़ी प्रभारी मंत्री
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
1
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 10, 2025 14:37:53Morena, Madhya Pradesh:
गुना- बमोरी इलाके के
गांव में सरकारी भवन के नाम पर बनी बिल्डिंग जो अब इस हालत में नहीं है कि उसमें क्लास लगाई जा सकें। मारकी महू जनशिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले सांगई गांव के इस स्कूल की हालत इतनी खराब है कि स्कूल में कभी भी हादसा हो सकता है टपकता प्लास्टर स्कूल में आता पानी स्कूल की बदहाली को बयां करता है, स्कूल का स्टाफ मरम्मत की मांग कर रहा है। शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी न हो, ऐसा भी नहीं है। इसके बावजूद स्कूल की मरम्मत नहीं हुई। धीरे-धीरे यह ढहने की कगार पर पहुंच गया।
बदहाल और जर्जर स्कूल के बारे में जब कलेक्टर गुना से बात की तो उनके द्वारा कहा गया की स्कूल की मरम्मत शीघ्र ही कराई जाएगी
बाइट स्कूल शिक्षक
बाइट किशोर कन्याल कलेक्टर गुना
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 10, 2025 14:35:38Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
फर्रुखाबाद में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है...यहां झूठी शान की खातिर एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया
CLOSE PTC- मामले में पुलिस ने आरोपी भाई और भाभी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
------------------
2
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 10, 2025 14:35:31Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - खूंटी सिमडेगा मार्ग पर डायवर्सन निर्माण का काम शुरू। विधायक ने शिलान्यास किया।
एंकर - खूँटी सिमडेगा मार्ग पर पैलोल बनई नदी का पुल विगत 19 जून को उच्च स्तरीय पुल ढह गया था । जिसके ढह जाने से स्टेट हाईवे से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। वहीं पुल से तीन किमी दूर झारखंड का दूसरा बड़ा बाबा भोलेनाथ की नगरी आम्रेश्वर धाम में कल से श्रावणी मेला शुरू होनेवाला है। जहाँ हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। जिसे देखते हुए आज पुल के बगल से डायवर्सन का काम शुरू हो गया है। जिसका एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाला या डायवर्सन सड़क का उद्घाटन आज खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने नारियल फोड़कर किया। इस डायवर्सन के बन जाने से हजारों लोगों का आगमन सुलभ हो जाएगा। जिससे भारी वाहनों का आवागमन भी आसानी से हो सकेगा। वही बाबा आम्रेश्वर धाम के श्रावणी मेले मैं आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक सुलभ पथ भी होगा। बताने की इसी बनई नदी मैं श्रद्धालु आसमान करके यहां से जल उठाकर बाबा भोलेनाथ स्वयंभू महादेव को जल अर्पित करते हैं। डायवर्सन बन जाने से लोगों में काफी खुशी है।
डायवर्सन निर्माण का शिलान्यास करते हुए विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि खूंटी सिमडेगा राउरकेला छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश जाने वाला यह अति आवश्यक सड़क है। जिसका पुल ढह जाने से लोगों का आवागमन में काफी समस्या हो रही है । जिसको देखते हुए डायवर्सन का निर्माण अति आवश्यक है। वहीं आज से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है। यहाँ लाखों श्रद्धालु अन्य जिले के अलावा अन्य प्रदेशों से भी आते हैं इस बनई नदी में स्नान करके लोग पूजा अर्चना करने बाबा आम्रेश्वर धाम जाते हैं। जिनके सुविधा के लिए डायवर्सन बनना आवश्यक था। एक करोड़ 80 लख रुपए की लागत से बनने वाला यह पुल डायवर्शन काफी लाभदायक सिद्ध होगा।
पुल निर्माण डायवर्सन करा रहे अभियंता ने बताया कि एक करोड़ 80 लख रुपए की लागत से बनने वाला यह डायवर्सन काफी मजबूत होगा। और 10 दिन के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। यह डायवर्सन इतना मजबूत होगा कि इससे भारी वाहन भी आवागमन आसानी से कर सकेंगे। इसके निर्माण में एक स्थानीय समिति बने और इसकी मजबूती पर भी ध्यान रखें ताकि इसमें गड़बड़ी न हो। तभी पता चलेगा कि घोटाला हो रहा है या नहीं। ऐसे अति आवश्यक सड़क पर निर्माण कार्य मजबूती के साथ हो यह हमारी प्राथमिकता होगी।
बाईट - रामसूर्या मुण्डा विधायक खूंटी ।
बाईट - रामेश्वर शाह, अभियंता, जिला पथ प्रमंडल पदाधिकारी खूँटी।
वाक् थ्रू - ब्रजेश कुमार, जी मिडिया खूँटी।
2
Share
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJul 10, 2025 14:35:10Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटांड पंचायत के पिपराडीह निवासी दिनेश प्रजापति पिता स्वर्गीय गूगल प्रजापति का शव आज शाम में गांव के एक कुआं से मिला है! जिसपर आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के आगजनी की घटना को अंजाम देते हुए आरोपी के वृद्ध पिता को मार कर अधमरा कर दिया है! ज्ञात हो कि दिनेश प्रजापति 6 जुलाई को सुबह में अपने खेत देखने निकला था और वापस नहीं आया जबकि उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। जिसको लेकर थाने में उसकी पत्नी संगीता देवी ने पैसे की लेनदेन के मामले में आवेदन देकर पति के अपहरण करने का आरोप कुम्हरडीहा निवासी सुभाष प्रजापति पिता महेश प्रजापति पर लगाया। जिस पर लापता व्यक्ति के परिजनों ने सात जुलाई को तीन बजे पकड़कर थाने में सौंपा था। जिसे रात्रि में बीमारी का हवाला देते हुए थाना से छोड़ दिया गया। जिससे क्षुब्ध होकर लापता व्यक्ति के परिजनों ने थाना का घेराव किया और थाना प्रभारी पर पक्षपात करनें शिकायत मिडिया के समक्ष करते हुए न्याय की गुहार लगाया।
वहीं मामले को लेकर लिखित रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगाते हुए लापाता व्यक्ति की खोज करने या इसमें संलिप्त व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है ।
थाना घेराव में संगीता देवी सहित लापाता व्यक्ति के परिजन व महिलाएं मौजूद थी।
1
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 10, 2025 14:35:00Aligarh, Uttar Pradesh:
मृतक का नाम सुरेश
पत्नी का नाम मीना
प्रेमी का नाम मनोज
OPEN PTC- अलीगढ़ में एक पत्नी ने प्रेमी को उकसाकर पति की हत्या करवा दी है...हत्या के बाद आरोपी प्रेमी गिरफ्तारी देने खुद थाने पहुंचा
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है...वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है
2
Share
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 10, 2025 14:34:53Lalitpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- ललितपुर के जाखलौन पंप कैनाल नहर में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को काबू कर बेतवा नदी की तरफ भेज दिया है
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 10, 2025 14:34:45Amroha, Uttar Pradesh:
अपडेट स्किप्ट। औरविजुअल ।
स्लग 1007ZUP_AMR_AAG_R2
एंकर अमरोहा में कोटन गोदाम में भीषण आग! लाखों का नुकसान, इलाके में मचा हड़कंप
अमरोहा सदर कोतवाली क्षेत्र के इस्लाम नगर में स्थित एक कोटन गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम संचालक को आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग की लपटें और धुआं उठता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कोटन कारखाना मार्केट में व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल रहा।
बाइट शक्ति सिंह सी ओ अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report