Back
डूंगरपुर में कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, सवार की मौत!
ASAkhilesh Sharma
Jul 30, 2025 12:21:08
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार की उपचार के दौरान मौत
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के डोजा गांव के पास एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बॉडी - डूंगरपुर जिले के वरदा थाने के हैड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि वलोता गांव निवासी काऊडा रोत कल शाम को आतरी से अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान सागवाड़ा -डूंगरपुर मार्ग पर डोजा गांव के पास डूंगरपुर की तरफ से आ रही एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रही पुलिस की एक गाड़ी ने घायल को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर आज उपचार के दौरान काऊडा की मौत हो गईं। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बाइट - संतोष कुमार हैड कांस्टेबल
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 31, 2025 09:22:41Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ रेलवे स्टेशन के समीप गत 28 जुलाई को मिले अज्ञात शव की परिजनों द्वारा शिनाख्त के बाद झालावाड़ पुलिस ने महज कुछ घंटों के भीतर ही ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया।
सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि भोपाल के कलारा निवासी पंकज साहू इस्लाम नामक व्यक्ति की डिजायर कार किराए की टैक्सी के रूप में चलाता था। 28 जुलाई की सुबह तीन लोग टैक्सी किराए पर लेकर झालावाड़ की ओर आए थे। इसके बाद से ही चालक पंकज साहू का मोबाइल बंद था और उससे संपर्क नहीं हो रहा था। परिजनों द्वारा भोपाल जिले में गुमशुश्दी दर्ज कराई गई थी। इसी दरमियान झालावाड़ रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक के समीप झाड़ियां में पड़ा हुआ शव मिला था। जिसकी शिनाख्त नहीं हुई थी। झालावाड़ पुलिस द्वारा सीमावर्ती मध्यप्रदेश के थानों में भी जब फोटो भेज कर पहचान के प्रयास किए गए, तो उसकी शिनाख्त पंकज साहू के तौर पर हुई। मृतक के परिजन झालावाड़ पहुंचे और उनके द्वारा युवक की हत्या का प्रकरण दर्ज कराया गया। जिस पर झालावाड़ जिले के थाना कोतवाली, थाना सदर, साइबर सेल तथा जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से अनुसंधान शुरू किया और जल्द ही साक्ष्य जुटाते हुए महज कुछ ही घंटे के भीतर ब्लाइंड मटर का खुलासा कर दिया गया। मामले में पुलिस ने दोराह जोड़ जिला सीहोर निवासी अनिल जाटव, राजेश जाटव और अफजल को सोयत मध्य प्रदेश क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों द्वारा कार लूट की नीयत से चालक की निर्मम हत्या की गई थी। जिसके बाद कार को झालावाड़ जिले में ही बेचने का भी प्रयास किया गया। ऐसे में आरोपियों से पूछताछ के बाद मनीष नायक नामक व्यक्ति के पास से कार भी बरामद कर ली गई है। मामले में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है, तो वहीं आरोपियों द्वारा हत्याकांड में झालरापाटन निवासी पवन जाटव का भी सहयोग लिया गया। जिसकी भी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों द्वारा लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया गया है और मामले का अनुसंधान जारी है।
बाइट_ अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 31, 2025 09:22:34Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या का मामला,
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत घटनास्थल पहुंचे,
जंगलों में छिपे बदमाशों ने किसान को गोली मारी,
आसपास के जंगलों में कई टीम सर्च कर रही है, SP
अस्पताल में किसान संजय की दुखद मृत्यु हुई है, SP
घटना निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, SP
फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड मौके पर जांच लगे,
खेत में गन्ना बांधने के दौरान मिले थे बदमाश,
अज्ञात बदमाशों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी,
45 वर्षीय संजय किसान की मौत से मचा कोहराम,
खतौली थाने के अन्ति गांव के जंगलों का मामला।
BYTE= स्थानीय निवासी
BYTE= सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुजफ्फरनगर)
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 31, 2025 09:21:46Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
शहर कोतवाली पुलिस पर छेड़खानी के विवाद में पीड़ित पक्ष के लोगों को कोतवाली में धक्का देकर ले जाते वीडियो वायरल।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में शहर कोतवाली के लच्छीरामपुर हीरापट्टी निवासी अविनाश सिंह बंटी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शहर कोतवाली पुलिस के सिपाहियों पर फर्जी मुकदमें में फसाने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जहां शहर कोतवाली में धक्का देकर ले जाते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
V.O. :- जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लच्छीरामपुर हीरापट्टी के रहने वाले अविनाश सिंह बंटी जो करणी सेना का पदाधिकारी बताया जा रहा के अनुसार उनके साथ अश्वनी मिश्रा, शौर्य सिंह कौशिक जो जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी के मित्र की बहन के साथ कुछ मनबढ़ों द्वारा छेड़खानी की गई थी। जिसके उपरांत छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध हम लोग कोतवाली में प्रार्थना पत्र देने गये। शहर कोतवाल ने मामले का संज्ञान लेकर पीड़िता को महिला कांस्टेबल के साथ मेडिकल के लिए भेजा जा रहा था। तभी कोतवाली गेट पर राकेश सिंह नाम का सुरक्षा गार्ड जो मंडलीय/जिला चिकित्सालय में कार्यरत है। वह छेड़खानी करने वाले लड़के का चाचा लगता है। वह पीड़िता और महिला कांस्टेबल के साथ वार्ता करने लगा, छेड़खानी की बात से मुकरने के लिए दबाव बनाने लगा। जिसका विरोध किया तो राकेश सिंह के द्वारा मुझसे अभद्रता की गई। तभी वहां पर उनके ही जानने वाले कई सिपाहियों ने मुझे और मेरे साथ आये दो लोगों को जबरदस्ती खींचकर गाली गलौज देते हुए कोतवाली में ले गए तथा फर्जी मुकदमे में फसाने के लिए धमकी देने लगे। जब इसकी जानकारी शहर कोतवाल को हुई तो उन्होंने सभी को डांटा और मुझे घर जाने को बोला। पीड़ित अविनाश ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में एएसपी ने बताया कि शहर कोतवाली में पॉस्को एक्ट के तहत एक अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें नाबालिक लड़की के साथ अपराधिक कृत्य किया गया, जो लोग नामजद थे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इसमें संगठन के पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि वह लड़की की तरफ से हैं। उनके द्वारा आरोप लगाया गया जबरन इस मामले में कुछ सेवानिवृत कर्मियों द्वारा समझौते का प्रयास कराया जा रहा था। इस बात पर वाद विवाद हो रहा था, तभी थाने के कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा थाने के बाहर बात करने को कहा गया। इसी संबंध में संगठन के पदाधिकारी द्वारा अभद्रता का आरोप लगाया गया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच कर दोषियों पर जो भी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
Bite :- 2. विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 31, 2025 09:21:12Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --धनबाद में एक अगस्त को आईआईटी आईएसएम) में आयोजित होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित आगमन को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। आज राष्ट्रपति के आगमन की पूर्व तैयारी के तहत फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। यह रिहर्सल बरवाअड्डा एयरपोर्ट से शुरू होकर मोमको मोड़, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक होते हुए आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह स्थल तक किया गया। पूरे रूट पर सुरक्षा और यातायात नियंत्रण की दृष्टि से बारीकी से निरीक्षण किया गया। फुल रिहर्सल में उपायुक्त (डीसी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), उप विकास आयुक्त (डीडीसी), एसडीएम, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी सहित पुलिस एवं प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही फायर ब्रिगेड, बज्रवाहन, एंबुलेंस, और अन्य सुरक्षा वाहन भी मॉक ड्रिल में शामिल थे। वही इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण करने के लिए दर्जनों सरकारी वाहन काफिले में शामिल किए गए। सुरक्षा मनकों के अनुसार सभी रणनीतिक बिंदुओं पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर धनबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। रिहर्सल के दौरान कई प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई और आवश्यकतानुसार कट एवं वैकल्पिक मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया गया। आम लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे 1 अगस्त को आवश्यक सावधानी बरतें और सुरक्षा में लगे कर्मियों का सहयोग करें, जिससे राष्ट्रपति के आगमन एवं समारोह में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
बाइट --- अरविंद कुमार,ट्रैफिक डीएसपी
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 31, 2025 09:21:04Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - माले ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
वीयो - कैमूर जिले के खेतिहर मजदूर यूनियन के बैनर तले माले के दर्जनों कार्यकर्ता भभुआ शहर में आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कीये उन्होंने कहा कि हम लोग यह धरना भभूआ एसडीओ के समझ कर रहे हैं। जिनमें हमारि मुख्य मांग है कि गरीबों को रहने के लिए सरकार जमीन देने की बात कर रही थी और उनके आशियाना को भभुआ शहर के वार्ड नंबर 7 से उजाड़ दिया गया और जहां सरकार ने जमीन भी कुछ लोगों को दिया वह भी गड्ढे में है। जिसको लेकर कई बार पदाधिकारी से मुलाकात किया गया कोई असर नहीं हुआ। इस तरह हमारी तीन मांगे हैं। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो 8 अगस्त से हम लोग चरण बध तरीके से आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
माले नेता रंग लाल पासवान ने बताया खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमिटी की ओर से सीओ के विरुद्ध में एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है। यह धरना एसडीओ के पास दिया जा रहा है। पंछी गांव में बहुत सरकारी जमीन है और उस जमीन को सरकार वैसे लोगों को बंदोबस्त कर रही है जो संभ्रांत हैं। हमारा मांग है कुछ जमीन को गरीबों के नाम पर बंदोबस्त कर दिया जाए। हमारा दूसरा मांगे है की जो भभुआ 7 वार्ड में गरीब हैं उनको उजाड़ दिया गया वह किसी तरह गुजर कर रहे हैं। कुछ लोगों को जमीन आवंटित हुई है सभी लोगों को मिला भी नहीं है और जहां जमीन आवंटित हुआ है वहां पर गड्ढा है। जिसको लेकर कई बार पदाधिकारी से मुलाकात किया गया कोई सुन नहीं रहा है, 8 अगस्त को डीएम के यहां प्रदर्शन करेंगे फिर भी मांगे पूरी नहीं हुई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा।
बाइट - रंग लाल पासवान - माले नेता
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 31, 2025 09:20:37Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-31-7-25
Slug-cough syrup
Anchor-बांका उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा मैं प्रतिबंधित कफ सिर्फ के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।
Vo-बांका के बौसी थाना अंतर्गत भलजोर चेक पोस्ट के पास सहायक अवर निरीक्षक भूपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में वाहन (ट्रक)सवार कुल एक अभियुक्त अजय कुमार राय, पेo- सुरेंद्र राय,साo-मंसूरपुर हलैया, थाना- गोरौल, जिला-वैशाली को 360.000लीटर अवैध कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को जप्त किया गया
Byite-Tasker
Report-Birendra banka
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 31, 2025 09:19:56Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
थाना सासनी गेट और एसओजी पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा,
पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 43 किलो पीतल की बरामद,
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक इनवर्टर बैटरी,13 हजार रुपए, मोटरसाइकिल एक एक्टिवा किया बरामद,
पकड़े गए अभियुक्त लंबे समय से चारी की घटनाओं दे रहे थे अंजाम,
पकड़े गए दो चोरों पर 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं,
अलीगढ़ की थाना सासनी गेट पुलिस के द्वारा किया गया खुलासा,
खुलासे के संबंध में एसपी मयंक पाठक के द्वारा दी गई जानकारी।
बाईट... मयंक पाठक (एसपी )
0
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 31, 2025 09:19:47Kaushambi, Uttar Pradesh:
नोट- जिनको सज़ा हुई है विनोद सरोज़ मुम्बई चला गया है, और एपीओ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम लोग बाइट नही दे सकते है।
SLUG-- 15 साल बाद छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को न्यायालय उठने तक का कारावास की सजा।
ANCHOR-- कौशांबी जिले में 15 साल पहले हुए छेड़खानी के मामले में जनपद एवं सत्र न्यायालय के एसीजेएम की अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए न्यायालय उठाने तक कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही न्यायालय ने अभियुक्त पर 1200 रुपये जुर्माना भी लगाया है। न्यायालय के यह सजा लोगो मे चर्चा का विषय बना है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का है। जहाँ पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने 29 मई 2010 को पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि गांव का ही रहने वाला विनोद कुमार सोनकर आए दिन युवती के साथ छेड़खानी करता है। पश्चिम शरीरा पुलिस ने इस मामले में युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया और मामले में जांच शुरू किया। जांच में बाद आरोपी युवक के खिलाफ पूरे मामले की जांच कर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल किया। न्यायालय ने इस पूरे मामले में सुनवाई करते हुए घटना के 15 साल बाद 30 जुलाई 2025 को आरोपी विनोद कुमार सोनकर को दोषी करार देते हुए न्यायालय उठने तक कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही न्यायालय ने अभियुक्त विनोद कुमार पर 1200 रुपये अर्थदंड से दंडित किया है। 15 साल बाद छेड़खानी के अभियुक्त को न्यायालय उठने तक कारावास की सजा की जानकारी मिलते ही लोगों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
BYTE- सुनील श्रीवास, अभियुक्त का वकील
2
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 31, 2025 09:19:36Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी मोठ थानाक्षेत्र के आजाद नगर में स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं लोन की किश्त नहीं चुकाने पर एक महिला को जबरन बैंक में बैठा लिया और उसके पति से कहा कि किश्त जमा कर अपनी बीवी को ले जाओ। पति रविन्द्र वर्मा ने डायल 112 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई तब जाकर पुलिस हरकत में आई और पत्नी पूजा को मुक्त कराया गया। आरोप है कि लगभग पांच घंटे तक महिला को जबरन बैंक में बिठाए रखा गया। दूसरी ओर पुलिस ने जबरन बैंक में बिठाने की घटना को निराधार बताते हुए दोनों पक्षों में समझौता हो जाने की बात कही है।
वी/ओ.2- झांसी के एसपी देहात डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि पूजा ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से चालीस हजार रुपए कर्ज लिया था। दिसंबर तक उन्होंने नौ किश्तें जमा किया था। इनके हिसाब से इन्होंने दो किश्तें और जमा की थी गांव के धर्मेंद्र के द्वारा। किश्तें जमा नहीं होने पर बैंक का कर्मचारी संजय 28 जुलाई को इनके घर गया था। किश्त पर विवाद होने पर संजय ने कहा कि बैंक में आकर बात कर लें। पति, पत्नी और परिवार का एक अन्य सदस्य बैंक आए और बातचीत किया। सीसीटीवी देखा गया है। इसमें ये लोग बात कर रहे हैं। फोन पर 112 को सूचना दी गई थी। बैंक अधिकारी और पूजा थाने पर आए। दोनों पक्षों ने लिखकर दिया कि दो किश्तें धर्मेंद्र देगा और पांच किश्तें पूजा जमा करेगी। इस बात पर सहमति बन गई थी। जो बंधक बनाने की बात कही जा रही है, वह गलत है।
बाइट- डॉ अरविंद कुमार..... एसपी देहात झांसी
4
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 31, 2025 09:19:28Damoh, Madhya Pradesh:
सरदार पटेल रेलवे ब्रिज पर ट्रक ने मारी एम्बुलेंस को टक्कर फिर लगा जाम...
एंकर/ दमोह के सरदार पटेल रेलवे ब्रिज पर फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक बेलगाम ट्रक ने 108 एम्बुलेन्स को निशाना बनाया गया और ट्रक एम्बुलेन्स को टक्कर मार कर भाग खड़ा हुआ हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। रेलवे ब्रिज पर हुए इस हादसे में एम्बुलेन्स के ड्राइवर को चोटें आई है वहीं ब्रिज पर हुई टक्कर के बाद एम्बुलेन्स के बीच मे फसे होने की वजह से एक और ट्रक फस गया जिस वजह से लम्बा जाम लग गया और घण्टो की मशक्कत के बाद जाम खुल पाया। सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक इस मामले में ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
3
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 31, 2025 09:19:15Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
एंकर - गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के अंसल बिल्डर की निर्माणधीन बिल्डिंग के पास की सड़क बीती देर रात हुई तेज बारिश के चलते हुए कटाव से धंस गई और बड़ा गड्ढा यहां बन गया । कई मीटर बड़ा ,और लम्बा गड्ढा यहां बन गया और यहां जमीन गहरे तक धंस गई जिससे यहां लोग भी दहशत में आ गए। यहां सर्विस रोड किनारे पार्क की गई दो कारे भी गड्ढे में गिर गई। जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है । मौके की तस्वीरे आपके सामने है । मिली जानकारी के अनुसार अंसल api बिल्डर के प्रोजेक्ट Aqua polish टाउनशिप में यहां एक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था जिसके बेसमेंट का काम चल रहा था लेकिन बीते लंबे समय यहां काम रुका हुआ है। वही देर रात हुई भारी बारिश के चलते , बेसमेंट के करीब और पास की सर्विस रोड पर मिट्टी के कटाव हो गया और एक बड़ा गड्ढा यहां बन गया। मिट्टी के कटाव से यह हादसा हुआ है पास खड़ी दो कारे भी अचानक हुए गड्ढे में गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय गड्ढे में गिरी कार में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा यहां हो सकता था। मौके की तस्वीरे आपके सामने है।
शॉट्स - मौके के
वही सोसाइटी के रहने वाले लोगों ने बताया देर रात से बारिश होने के कारण यहां पानी भरने लगा इसके बाद सीवर लाइन ओवर फ्लो करने लगी वहीं नाले का पानी भी आने लगा जिसके कारण यहां कटान हुआ और गाड़ी गिर गई गाड़ी गिरने के बाद लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया पर कोई मदद न मिलने के कारण खुद ही गाड़ी निकालने का प्रयास करते रहे पर गाड़ी नहीं निकल पाई सुबह क्रेन को बुलाकर गाड़ी को निकाला गया। वही अंसल सुशांत एक्वापोलिस सोसाइटी का मामला एनसीएलटी में विचारअधीन है, ऐसे में मेंटेनेंस का कार्य आईआरपी द्वारा किया जा रहा है, मेंटेनेंस के नाम पर यहां कुछ नहीं किया जा रहा है सभी संस्थाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए यहां चार गाड़ी गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
वॉक्पॉप समिति के निवासी
वहीं प्राधिकरण के तरफ से पहुंचे सहायक अभियंता पीयूष कुमार सिंह ने बताया देर रात से तेज बारिश के कारण सीवर ओवरफ्लो और नाले के पानी के बैक के आने के कारण यहां काटन हुआ है जिसको जल्दी से जल्दी रुकवाने के प्रयास किया जा रहे हैं ऐसे में गलती किसकी है यह भी जांच की जा रही है जरूरत पड़ी तो आसपास के जगह को खाली कराया जाएगा।
बाइट पीयूष सिंह सहायक अभियंता गाजियाबाद विकासप्राधिकरण
3
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 31, 2025 09:19:09Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी के एक 12 मंजिला टावर में आज सुबह करीब 7 बजे लिफ्ट की सॉफ्ट में आग लग गई। आग लगते ही धुआं तेजी से टावर के फ्लोरों में फैल गया, जिससे सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। लोग बच्चों और बुजुर्गों को लेकर घबराते हुए सीढ़ियों से नीचे भागे। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कई लोग धुएं से सास लेने में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
4
Report
STSharad Tak
FollowJul 31, 2025 09:19:01Sirohi, Rajasthan:
एंकर : सिरोही के शिवगंज नगरपालिका में कार्यरत सफाई निरीक्षक एवं स्टोर कीपर नरेश कुमार को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया।
जानकारी के अनुसार, नरेश कुमार ने एक ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में 15 प्रतिशत के हिसाब से 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर ठेकेदार ने सिरोही स्थित ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत का सत्यापन कर ACB ने कार्रवाई की योजना बनाई।
ACB की ASP रामेश्वरलाल के नेतृत्व में टीम ने आज जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते ही दबोच लिया। टीम ने नरेश कुमार से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंची टीम ने विधिवत ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया।ACB द्वारा आगे की पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है।
बाइट - रामेश्वरलाल , एएसपी, एसीबी
0
Report
APA. Piyush Shukla
FollowJul 31, 2025 09:18:50Noida, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर- अजस्र पीयूष
साक्षी महाराज सांसद उन्नाव
बाइट
कांग्रेस और यूपीए सरकार में बदनाम करने की नीति से यह कृत्य किया था
देश भर के साधु संतों को भगवा आतंकवाद से जोड़ा जबकि साधु तो जगत कल्याण की बात करता है
आज कांग्रेस उसी का फल भोग रही है
0
Report
APA. Piyush Shukla
FollowJul 31, 2025 09:18:44Noida, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर - अजस्र पीयूष
साध्वी निरंजन ज्योति , पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाइट
कांग्रेस और यूपीए शासन के दौरान ग़लत आरोप लगाकर यातना दी गई जिसने उनको शरीर तौर पर कष्ट हुआ मानसिक कष्ट हुआ उसकी भरपाई नहीं है
हिन्दू और भगवा आतंकवाद को जोड़ा गया जो कि आज दूध का दूध साबित हो गया
न्यायालय ने सच को साबित कर दिया है
0
Report