Back
कैप्टन हरिश टाक ने बचाई नागरिक की जान, मुख्यमंत्री ने की सराहना!
WMWaqar Manzoor
Jul 25, 2025 05:06:16
Ganderbal,
Captain Harish Tak of the Indian Army's Srinagar-based Chinar Corps was formally commended by the J&K Chief Minister Omar Abdullah for his extraordinary act of bravery and medical expertise that saved a civilian's life while he was off-duty.
The army said on March 30, while on leave, Capt Tak was near the foothills of the Zabarwan Range in Srinagar when he witnessed a road traffic accident.
"Capt Tak swiftly responded to a road traffic accident and saved a civilian suffering from complete airway obstruction. His timely, life-saving intervention showcased outstanding presence of mind, clinical proficiency, and unwavering commitment to duty," the Army's Northern Command said in a post on X.
"His actions stand as a testament to the dedication and professionalism of the Indian Armed Forces."
Captain Tak was formally commended by Omar Abdullah for his exemplary act of bravery and medical expertise.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 26, 2025 04:34:11Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के कमाला गांव के युवक का शव ट्यूबवेल की होज में मिलने के बाद ह्ड़कंप मच गया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आसंका जताई जा रहीहै |
दरअसल मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है जहां कमाला गांव के जंगलो में ट्यूबवेल पर एक युवक का शव ट्यूबवेल की होज में पड़ा मिला | जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान गांव के ही राकेश पुत्र धर्मवीर के रूप में हुई है |जिसकी हत्या हत्या कार शव फेंके जाने की आसंका जताई जा रहीहै |फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ओर पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है |
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 26, 2025 04:34:03Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2607ZUP_AMR_CCTV_R
एंकर अमरोहा में सांड की सनक! महिला को सिंगों से उठाकर पटक-पटक कर किया अधमरा , सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना, इलाके में फैली दहशत
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक छुट्टा सांड ने सड़क पर चल रही महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। सांड ने पहले महिला को सिंगों से उठाकर हवा में उछाला और फिर जमीन पर पटक-पटक कर अधमरा कर दिया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला को गंभीर हालत में परिवार के लोग तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं और इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 26, 2025 04:33:51Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है
एंकर राजधानी देहरादून के आढ़त बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। सड़क चौड़ीकरण की योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन ने इस दिशा में जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एमडीडी के वाइस चेयरमैन बंशीधर तिवारी ने बताया कि जहां बाजार को शिफ्ट किया जाना है, वहां का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। कुछ व्यापारियों को मुआवज़ा राशि दी जाएगी, जबकि कुछ को नई जगह पर दुकानें मिलेंगी। इसके लिए सूची तैयार हो चुकी है और हुडको से मंज़ूरी भी मिल गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि नई स्थान पर
प्लॉट का सीमांकन चल रहा है, जिसके पूरा होते ही सभी प्रभावित व्यापारियों को जगह आवंटित कर दी जाएगी। मुआवज़े का वितरण भी जल्द शुरू होगा। प्रशासन की कोशिश है कि विस्थापन की प्रक्रिया पूरी होते ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू किया जा सके।
बाइट - बंशीधर तिवारी,वीसी, एमडीडीए
0
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 26, 2025 04:33:37Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा समाहारणालय के परेड ग्राउंड का जल्द ही कायाकल्प होगा।जिला प्रशासन परेड ग्राउंड में 99 लाख 48 हजार रुपए की लागत से दो क्रिकेट पिच का निर्माण किये जाने के साथ ही जिम, यूरिनल, डीलक्स टॉयलेट, स्टेज, ड्रेन, सिंथेटिक ट्रैक चाहरदीवारी का निर्माण करेंगे।इसको लेकर डीएम आरिफ अहसन समाहरणालय स्थित परेडग्राउंड का निरीक्षण किया।इस सम्बन्ध में डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि खेल आयोजन के लिए भी इस मैदान का बहुत ज्यादा प्रयोग है।परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से होने वाले कई कार्यक्रमों का भी आयोजन यहां किया जता है।डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेल मैदान में दो क्रिकेट पिच,1200 फूट का रनिंग ट्रैक,पूरे मैदान परिसर में लाइटिंग, डीलक्स शौचालय के साथ कई सुविधा बहला किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के लिए यह खेल मैदान काफी महत्वपूर्ण है जहां आम लोगो के साथ जिला प्रशासन द्वारा भी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होता है।ऐसे में दो से ढाई माह ने इसकी पूरी व्यवस्था पूरी कर लिए जाने की बात कही है,जबकि इसके लिए टेंडर की प्रकिया पूरी कर ली गई है और अब कुछ ही दिनों में काम भी शुरू होने की बता कही है।
वाईट - आरिफ अहसन - डीएम शेखपुरा
0
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 26, 2025 04:33:21Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - नगर पंचायत यानि जिला केंद्र का एक ऐसा मुहल्ला जहाँ के लोग पीते हैं खेत के बीच बने डाड़ी का पानी पीते हैं।
एंकर - खूँटी नगर पंचायत यानि जिला केंद्र का एक ऐसा मुहल्ला जहाँ के लोग पीते हैं खेत के बीच बने डाड़ी का पानी पीते हैं। कुछ दिन पहले जी न्यूज एक खबर चलाई थी कि पिपराटोली टोंगरी टोली के मजदूर परिवार के लोगों को गड्ढे का पानी पीने को मजबूर है खबर चलने के बाद शहरी जलापूर्ति योजना का फटा पाईप को बंद कर दिया जिससे गड्ढा में पानी जमा नहीं हो पाता है। और अब इस मुहल्ले के लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है। लेकिन जीना है तो पानी का जुगाड़ करना पड़ेगा। इसलिए बारिश बारीश के बीच आधा किमी दूर खेत से होकर खेत में बने डाड़ी का पानी लाकर मुहल्ले की महिलाएँ खाना बनाती है और पीने के लिए पानी लाती है। ये काम प्रतिदिन सुबह शाम करना पड़ता है। इससे मुहल्ले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसपर नगर पंचायत इस मुहल्ले के लिए पानी का कोई जुगाड़ आजतक नहीं की है। जहाँ इस मुहल्ले में 12-15 मजदूर परिवर का मुहल्ला है। जो अभी बरसात में धान रोपनी की मजदूरी करके जीविकोपार्जन चलाते हैं। वहीं विगत छह वर्षों से दीनदयाल शहरी जलापूर्ति योजना का काम अभी तक पूरा भी नहीं किया गया है। जबकि इसका कार्य 18 माह में ही पूरा है जाना चाहिए था। लेकिन जब शहर के मुहल्लों को पेयजल के लिए ऐसी दुर्दशा है गुजरना पड़ रहा है तो गाँव का क्या हाल होगा।
बाईट - ग्रामीण, टोंगरीटोली।
बाईट - महिला , टोंगरीटोली।
बाईट - महिला , टोंगरी टोली।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 26, 2025 04:33:14Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
तंत्र-मंत्र और वशीकरण से समस्या का समाधान का दावा करने वाले पर जब पुलिस तंत्र हुआ हुआ हावी तो दवा करनेवाले का सारा तंत्र हुआ फेल। हस्त रेखा देखकर लोगो की किस्मत और भाग्य की बात बताने वाले के घर जब पहुंची बोकारो पुलिस तो तंत्र के जरिए समस्या का समाधान करनेवाले घर से हुआ फरार। तंत्र - मंत्र से दूसरे के समस्या का समाधान करने का दवा करने वाले पुलिस के तंत्र के आगे हुआ फेल। तंत्र मंत्र के जरिए अपना किस्मत और भाग्य नहीं बदल पाया तंत्र मंत्र की बात करने वाला। शिकायत के बाद पुलिस जब पहुंची तो घर से हुआ रफूचक्कर। पुलिस को घर के बाहर लगा हुआ मिला ताला। बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के धधकिया गांव का है मामला।
पूरे मामले के बारे में बताते चले कि कसमार प्रखंड के धधकिया गांव का ये पूरा मामला है जहां जनता दरबार में बोकारो के उप विकास आयुक्त के मिले शिकायत के आधार पर एसडीओ बेरमो, सीओ कसमार व थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण।
बोकारो जिला प्रशासन के जनता दरबार में कसमार के धधकिया ग्रामीणों द्वारा मानस मुखर्जी नामक व्यक्ति पर तंत्र-मंत्र/हस्तरेखा/वशीकरण विशेषज्ञ बन ग्रामीणों से ठगी करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजूमदार ने मामले की जांच के लिए एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ को निर्देश दिया। एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी कसमार प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें। हालांकि पुलिस के आने की सूचना के साथ ही मानस मुखर्जी घर पर नहीं था और घर के बाहर ताला जड़ा हुआ पाया गया। एसडीओ व टीम के सदस्यों ने स्थानीय ग्रामीणों से मामले में पूछताछ की। बेरमो एसडीओ ने बताया कि मामला प्रशासन के संज्ञान में आया है स्थानीय प्रशासन इस पर निगरानी रखेगा और संबंधित के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ बेरमो ने ग्रामीणों से अपील किया है कि वह किसी भी तरह के अंधविश्वास में नहीं आएं और किसी भी तरह के ठगी का शिकार नहीं हो। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब प्रशासन को दें।
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 26, 2025 04:33:09Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा शहर के प्रसिद्ध श्याम मंदिर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने मंदिर के अंदर घुसकर लाखों रुपये के जेवरात, दान पेटी की नगदी और बाबा श्याम के श्रंगार का सामान चोरी कर लिया।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और कई कीमती वस्तुएं गायब हैं। तुरंत मंदिर कमेटी को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
श्याम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शिबू परशुराम ने बताया कि करीब 15 से 20 लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि बारिश और खराब मौसम का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि "पूरे मंदिर में सीसीटीवी लगे होने के बावजूद चोरी होना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है।"
पुलिस की टीम फिलहाल मंदिर परिसर की जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 04:33:01Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा खंडेला
रिपोर्टर सुभाष चौधरी
a_subhashchand
9829106296
खंडेला, सीकर
महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
किन्नर बनकर इलाके में उगाही का आरोप
लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आई थी महिला
शक होने पर ग्रामीणों ने किन्नरों को दी थी सूचना
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे किन्नरों ने की जमकर धुनाई
महिला की धुनाई का वीडियो सोशल मीडिया हुआ वायरल
चारण का बास इलाके का बताया जा रहा मामला
मारपीट के दौरान मूकदर्शक बनी रही भीड़
मारपीट के बाद गाड़ी में डालकर ले गए किन्नर
जी मीडिया नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
एंकर
सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके में किन्नरों द्वारा एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में 4 से 5 किन्नर एक महिला को 20 सड़क पर लात घूंसे से जमकर मारपीट कर रहे हैं इस दौरान मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार महिला की धुनाई का यह है वायरल वीडियो चारण का बास गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में महिला किन्नरों के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार महिला इलाके में लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आई थी और किन्नर बनकर उगाई कर रही थी। ग्रामीणों को महिला पर फर्जी किन्नर होने का शक हुआ तो आसपास के किन्नरों को सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंच गए और जमकर मारपीट की तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो के सम्बन्ध में पुलिस को अभी तक कानों कान खबर तक नहीं है।
0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
FollowJul 26, 2025 04:32:48Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava
location auraiya
औरैया जनपद में नशे में युवक रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच लेटा देख मचा हड़कंप।घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर विशाल।करीब 10 मिनट तक ट्रैक पर पड़ा रहा युवक, टला बड़ा हादसा।लगभग 10मिनट तक चलता रहा रेलवे ट्रैक पर ड्रामा।
गेटमैन ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को हटाया, RPF को दी सूचना।दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के अछल्दा रेलवे क्रॉसिंग का मामला।नशे में ट्रैक पर लेटे युवक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।गनीमत रही कि उस वक अछल्दा क्रॉसिंग पर रेलवे फाटक खुला था और उस वक्त कोई ट्रेन नहीं गुज़री। रेलवे ट्रेक पर लेटने की सूचना पर औरैया पुलिस आनन फानन दौड़ी।नशा कम होने पर ट्रैक के बीचों बीच खड़ा बाइक पर बैठता दिखा युवक।नशे में होने के कारण आरपीएफ ने युवक को जाने दिया
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 26, 2025 04:32:27Mathura, Uttar Pradesh:
कृष्ण जन्मभूमि के पास मांस पकाते हुए पकड़ा, वेंडर हिरासत में
मथुरा: शुक्रवार शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि के गेट नंबर 1 के पास बनी एक बस्ती में एक ठेले पर मांस पकाते हुए पाए जाने पर श्रीबांकेबिहारी गो सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने कार्रवाई की। यह घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई।
संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष छाया गौतम ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में मांस और शराब प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, जन्मस्थान के गेट के ठीक सामने बस्ती में एक ठेले पर मांस पकता हुआ मिला।
संस्थान के पदाधिकारी ठेले वाले और जब्त किए गए मांस को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर दी।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने पुष्टि की कि गोविंद नगर पुलिस को श्रीकृष्ण जन्मभूमि संस्थान क्षेत्र में एक ठेले पर मांस पकाए जाने की सूचना मिली थी। मांस पकाने के आरोप में ठेले वाले को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस जगह मांस पकाया जा रहा था, वह क्षेत्र मांस प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है या नहीं। इस संबंध में नगर निगम से जानकारी ली जा रही है।
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 26, 2025 04:32:20Aligarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग अलीगढ़....
होटल से 2 किशोरियों को पुलिस ने बरामद किया
8 दिनों से दोनों किशोरियों को बंधक बनाकर रखा गया था होटल में
किशोरियों ने बताया कि जफर नाम का युवक बहला फुसलाकर कर ले गया था दिल्ली
होटल से एक नाबालिग किशोरी ने मौका पाकर वहा से भगाकर अपने घर पहुंची
घर पहुंची किशोरी ने पूरी घटना अपनी मां को बताई
मां ने होटल पहुँचकर किशोरी को निकालने का किया प्रयास घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी
सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों युवतियों को होटल से किया बरामद,होटल स्टॉफ को लिया हिरासत में पूछताछ जारी
पुलिस ने दोनों किशोरियों को मेडिकल के लिए भेजा ज़िला महिला अस्पताल
पूरा मामला थाना रोराबर इलाके के वैलनेस होटल की घटना
बाइट - किशोरी की माँ
बाइट - पीड़ित किशोरी
बाइट - मयंक पाठक एएसपी
0
Report
DRDivya Rani
FollowJul 26, 2025 04:32:11Panchkula, Haryana:
पंचकूला पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। मेयर से 42 लाख रुपये की ठगी के मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरोह देश के 12 राज्यों में फैला हुआ था और अब तक 2 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। पुलिस ने इस नेटवर्क को लगभग पूरी तरह से धराशायी कर दिया है।
12 राज्यों तक फैला नेटवर्क
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह के तार महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना तक फैले हुए थे। गिरोह के खिलाफ अब तक इन राज्यों से कुल 17 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।
पुलिस की तेज कार्रवाई: 32 लाख रुपये तुरंत फ्रीज
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26 जून को पंचकूला के मेयर के बेटे के मोबाइल पर एक फर्जी संदेश आया, जिसमें बैंक खाते से संदिग्ध लेन-देन की सूचना दी गई थी। जांच में सामने आया कि 42.52 लाख रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 32 लाख रुपये तुरंत फ्रीज करवा लिए, जिसे जल्द ही पीड़ित को लौटा दिया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
अब तक की जांच में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सलाउद्दीन अंसारी, श्याम दयाल (उत्तर प्रदेश), देवव्रत, राहुल कुमार उर्फ बंटी, आलोक कुमार उर्फ बंटू और प्रतीक राज उर्फ अंकित (बिहार) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में साइबर अपराध से जुड़ा सामान बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं:
16 मोबाइल फोन
2 लैपटॉप
37 एटीएम कार्ड
3 पेटीएम साउंड बॉक्स
2 जिओ फाइबर डिवाइस
4 फर्जी सिम कार्ड
3 बैंक किट
9 चेकबुक
2 पासबुक
₹30,000 नकद
पुलिस रिमांड पर जारी पूछताछ, बैंक कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के घेरे में
पुलिस ने आरोपियों को 24 जुलाई को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान इस गिरोह के अन्य सदस्यों, बैंक खातों, ट्रांजैक्शनों और नेटवर्क से जुड़े पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। डीसीपी सूदन ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी बैंक कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टीम को मिला विशेष श्रेय
इस ऑपरेशन में साइबर थाना एसएचओ युद्धवीर सिंह, जांच अधिकारी एएसआई बृजेश सिंह और सिपाही सुनील की भूमिका को डीसीपी ने सराहते हुए विशेष रूप से उल्लेख किया।
बाइट डीसीपी क्राइम मनप्रीत सुदन
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 26, 2025 04:32:04Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत फूलगढ़ी में देर रात एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई ल. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में उठी चिंगारी से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल उठा. इलाके में ट्रांसफार्मर के जलने की वजह से लोगों को बिजली से हुई परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रांसफार्मर में आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, तो सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रांसफार्मर में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 26, 2025 04:31:55Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़...
जिला अस्पताल में तीमारदार ने डॉक्टर स्टाफ से की बदसुलूकी,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी तीमारदार को हिरासत में लिया,
तीमारदार पर डॉक्टरों ने हाथापाई और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप,
बन्नादेवी थाना इलाके के मलखान सिंह जिला अस्पताल की घटना।
बाइट - डॉ० वैभव जैन, EMO, जिला अस्पताल, अलीगढ़.
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 26, 2025 04:31:48Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिलबिला खत्तीपुर गांव में बरसाती पानी के निकासी को लेकर के खेमराज और धर्मराज दोनों के बीच आपसी कहासुनी गाली गलौज के बाद लाठी डंडों से जमकर मारपीट हुई है। जहां मारपीट की घटना में धर्मराज औऱ उनकी पत्नी को काफी छोटे आई हैं धर्मराज की पत्नी कृष्ण का मारपीट के दौरान दाहिना पैर टूट गया है पैर की हड्डी टूट करके बाहर निकल आई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है जहां वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है। कि आपसी कहासुनी के बाद दोनों के बीच वाद विवाद होता है और वाद विवाद के दौरान ही दोनों के बीच लाठी डंडों से मारपीट शुरू हो जाती है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खेमराज और धर्मराज दोनों पक्षों की तरफ से देहात कोतवाली में तहरीर दी गई है। जहां दोनों पक्षों की तरफ से देहात कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करके धर्मराज और उनकी पत्नी कृष्णा का मेडिकल परीक्षण कर करके पूरे मामले में जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि खेमराज और धर्मराज दोनों सगे भाई हैं जल निकासी को लेकर के घर के सामने एक पतली नाली बनी हुई थी। बरसात अधिक होने के कारण पानी नहीं निकल रहा था तो धर्मराज द्वारा उसे नाली को और ठीक कर जा रहा था इसी बात को लेकर के मारपीट हुई है।
0
Report