Back
बीकानेर में बर्निंग कार ने मचाई हड़कंप, जान बचाने में सफल रहे यात्री!
RVRaunak Vyas
Aug 12, 2025 10:04:15
Bikaner, Rajasthan
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से खबर
बर्निंग कार से हड़कंप,
बीदासर रोड पर देर रात बड़ा हादसा टल गया,
कालूबास से रवाना हुई कार सालासर स्टैंड के आगे अचानक आग की लपटों में घिर गई।
कार में सवार चारों लोग समय रहते कूदकर बच गए, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
घटना की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, दो मोबाइल भी जलकर नष्ट हो गए।
पुलिस ने मौके पर यातायात सुचारू करवाया और स्थिति को नियंत्रित किया,
घटना का वीडियो आया सामने
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSUNIL SINGH
FollowAug 12, 2025 13:08:04Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 12/8/2025
संभल । सपा सांसद जियाउर्र रहमान वर्क के आवास के अवैध निर्माण के मामले में SDM कोर्ट ने आवास के 1.0x 14 .30 मीटर हिस्से को ध्वस्त कराए जाने के आदेश जारी किए है । उपजिला मजिस्ट्रेट विकास चंद्र ने आवास के अवैध निर्माण को ध्वस्त कराए जाने के लिए सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को 30 दिन की मोहलत दी है । SDM विकास चंद्र ने 30 दिन के अंदर अवैध निर्माण ध्वस्त न किए जाने पर 1 लाख 35 हजार के जुर्माने की वसूली की चेतावनी दी है।
Sdm कोर्ट से जारी आदेश में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क आवास के 1.0 x 14.30 मीटर हिस्से में किए गए फ्रंट सैट, पीछे बनी दीवार ,कालम , छत आदि को तोड़े जाने के आदेश जारी किए गए है ।
बता दे , सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर अपने आवास का नक्शा विनियमित क्षेत्र के प्राधिकारी से स्वीकृत कराए बिना आवास के निर्माण के आरोप के मामले का केस SDM कोर्ट में चल रहा था , इस मामले में कोर्ट के कई वार नोटिस के बावजूद सपा सांसद ने आरोपों के मामले में अपना जवाब दाखिल नहीं किया ,न ही आवास का संशोधित नक्शा ही पेश किया था , इस मामले में SDM कोर्ट ने सपा सांसद वर्क पर 2 बार जुर्माना भी डाला था ।
बाइट ,विकास चंद्र sdm संभल
2
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 12, 2025 13:07:53Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
हमीरगढ़ से बड़ी खबर
रंग हाथ चोर को पकड़ा,गरमाया माहौल, बढ़ती चोरियों से आक्रोशित हुए ग्रामीण, पुलिस वाहन को घेरा, थाने के वाहन की निकाली हवा, चोर से मौके पर पूछताछ की मांग के साथ अन्य चोरिया खोलने की मांग, हमीरगढ़ थाना पुलिस के खिलाफ आक्रोश, सैकड़ो ग्रामीणों के साथ महिलाओ ने घेरा थाने का वाहन, चामुंडा माता मंदिर मे चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, बीते दिनों चामुड़ा मंदिर मे हुईं थी लाखो रूपये की चोरी का नही हुवा अब तक खुलासा, फिर आज हुईं चोरी के साथ ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा, ग्रामीणों मे पुलिस के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश,थाना अधिकारी संजय गुर्जर कर रहे है समझाइस
@Reportershayam06
2
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 12, 2025 13:07:49Kota, Rajasthan:
स्ट्रीट्स डॉग्स की नसबंदी कर स्थाई रूप से शेल्टर होम में रखने की मांग लेकर भाजपा नेता ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
कैसे बचेगी स्मार्ट सिटी कोटा की जनता की जान,जब सड़को पर काटेंगे आवारा श्वान : राकेश नायक
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कोटा कलेक्ट्री पहुंचकर स्मार्ट सिटी में स्ट्रीट्स डॉग्स को पकड़ने की प्रभावी कार्यवाही और नसबंदी करके स्थाई शेल्टर होम में रखने की मांग को लेकर एडीएम सिटी अनिल सिंघल से ज्ञापन के द्वारा मांग रखी।नायक ने बताया कि स्मार्ट सिटी कोटा शहर में स्ट्रीट्स डॉग्स द्वारा बुजुर्गो,महिलाओं और बच्चों को काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिससे जानलेवा रेबीज बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है।नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 249 के अनुसार शहर को आवारा श्वानों से मुक्त करवाने की जिम्मेदारी नगर निकाय की होती है परंतु नगर निगम से इस कार्य हेतु अनुबंधित फर्म कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करके महज लीपापोती कर रही है हालांकि पशु क्रूरता अधिकतम 1960 के अंतर्गत पकड़े गए स्ट्रीट डॉग्स की सिर्फ नसबंदी करके वापस उसी स्थान पर छोड़ना होता है जिससे स्ट्रीट्स डॉग्स की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाता है।भाजपा नेता घनश्याम ओझा और भगवान स्वरूप मोरवाल ने बताया कि हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में स्ट्रीट्स डॉग्स की नसबंदी कर स्थाई रूप से शेल्टर होम में रखने के आदेश दिए और भारतीय संविधान के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले कानून का रूप ले लेते है इसलिए उस फैसले की अनुपालन में दिल्ली और एनसीआर की तर्ज पर कोटा शहर में भी स्ट्रीट्स डॉग्स को पकड़ने की प्रभावी कार्ययोजना बनाकर उनकी नसंबंदी करके स्थाई रूप से सरकारी शेल्टर होम में रखा जाए जिससे स्ट्रीट्स का जीवन भी प्रभावित नहीं होगा साथ ही नागरिकों को भी स्ट्रीट्स डॉग्स द्वारा काटने आदि समस्याओं से निजात मिलेगी।भाजपा नेता रमेश राठौड़ और समाजसेवी नरेंद्र नायक मानपुरा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है और सभी स्ट्रीट डॉग्स लवर को इसका विरोध करने के बजाय डॉग्स को शेल्टर होम में रखवाने और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास करने चाहिए।
1
Report
VKVipan Kumar
FollowAug 12, 2025 13:07:30Dharamshala, Himachal Pradesh:
एंकर : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तरैला गांव में पिता की हत्या के सनसनीखेज मामले ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय विनीत उर्फ़ सोनू, निवासी ग्राम पंचायत सुधेड़, डाकघर घरोह, तहसील धर्मशाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में मृतक के 17 वर्षीय नाबालिग बेटे को पंजाब के गुरदासपुर से हिरासत में लिया है। आरोपी 11वीं कक्षा का छात्र है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम, क्यूआरटी और फॉरेंसिक टीम मौके पर भेजी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वारदात के समय मृतक का नाबालिग बेटा ही घर पर मौजूद था। पुलिस ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला, जिससे शक गहरा गया।
रातभर सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद आरोपी की लोकेशन गुरदासपुर में मिली, जहां से धर्मशाला थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया।
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हत्या की असली वजह पूछताछ के बाद ही स्पष्ट होगी। आरोपी के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
बाईट : अशोक रत्न , SP , कांगड़ा
4
Report
MVManish Vani
FollowAug 12, 2025 13:05:54Alirajpur, Madhya Pradesh:
“हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत पुलिस विभाग ने निकाली तिरंगा वाहन रैली, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निकाली तिरंगा यात्रा
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को और अधिक प्रबल बनाने तथा राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री भगवत सिंह विरदे के नेतृत्व एवं निर्देशन में आज भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ खेल परिसर, अलीराजपुर से हुआ, जहाँ पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संकल्प दिलाया। इसके पश्चात् रैली बस स्टैंड, एमजी रोड, नगर के मुख्य बाजारों और मार्गों से होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे ने स्वयं बाइक रैली का नेतृत्व करते हुए जिलेवासियों को “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया।
1
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 12, 2025 13:05:26Kurukshetra, Haryana:
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में निकाली गई तिरंगा यात्रा,पूर्व मंत्री सुभाष सुधा यात्रा को हरी झंडी देकर यात्रा में हुए शामिल, जाट धर्मशाला से लेकर अंबेडकर चौक तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
कुरुक्षेत्र:- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कुरुक्षेत्र शहर में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई है। तिरंगा यात्रा को पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने यात्रा को हरी झंडी दी और यात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष तजेंद्र सिंह गोल्डी,हरियाणा सरकार में चैयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर और तमाम भाजपा कार्यकर्ता सहित स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया है। पूर्व मंत्री सुभाष सुधा और भाजपा जिला अध्यक्ष तजेंद्र सिंह गोल्डी ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज यह तिरंगा यात्रा शहर में निकाली गई है। और कुरुक्षेत्र जाट धर्मशाला से इस तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया था और अंबेडकर चौक कुरूक्षेत्र पर यात्रा का समापन किया गया है उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कई सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने भाग लिया और पूरे जोश व उत्साह के साथ स्कूली बच्चे भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब हर घर तिरंगा अभियान भी भाजपा द्वारा चलाया जाएगा।
बाईट:-पूर्व मंत्री सुभाष सुधा
बाईट:- भाजपा जिला अध्यक्ष तजेंद्र सिंह गोल्डी
3
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 12, 2025 13:05:16Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र:आईजी पंकज नेंन की देख रेख में NDPS एक्ट के तहत 3 जिलों के जब्त किये गए नशीले पदार्थों को पिहोवा में किया नष्ट,जब्त किये गये चूरापोस्त, स्मैक, चरस, गांजा, हेरोईन, सुल्फा व नशीली दवाईयों को किया नष्ट
कुरुक्षेत्र: नशीली वस्तु अधिनियम के तहत पुलिस विभाग द्वारा जब्त किये गये नशीले पदार्थों को आज बाखली पेपर मील पेहवा में नष्ट किया गया है। आईजी पंकज नेंन की देख रेख में जिला पुलिस कुरुक्षेत्र, यमुनानगर व अम्बाला पुलिस द्वारा दर्ज किये गये नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत जब्त किये गये चूरापोस्त, स्मैक, चरस, गांजा, हेरोईन, सुल्फा व नशीली दवाईयों को नष्ट किया गया है।आईजी पंकज नेंन ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर नशे के कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनसे नशीले पदार्थ जब्त किये जाते है। सामान्य रुप से नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए कईं बार पुलिस द्बारा विशेष अभियान चला कर नशे के धन्धें में लगे लोगों पर कार्यवाही की जाती है। नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके नशा तस्करों के कब्जे से नशीले पदार्थों को जब्त किया जाता है। जब्त शुद्धा नशीले पदार्थो को एक कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाता है, ताकि इस प्रकार के नशीले पदार्थों का कोई दुरुप्रयोग न कर सकें।
बाईट:- पंकज नेंन IG, अम्बाला रेंज
2
Report
JPJai Pal
FollowAug 12, 2025 13:04:38Varanasi, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
वाराणसी में योगी सरकार का बुलडोजर अब सिर्फ माफिया ही नहीं, बल्कि अवैध प्लाटिंग पर भी गरज रहा है।
CLOSENG PTC
वाराणसी में विकास के नाम पर अब नियमों से खिलवाड़ नहीं चलेगा। बिना स्वीकृति के की जा रही जमीन की प्लाटिंग पर VDA ने अपना बुलडोजर चला दिया है
1
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 12, 2025 13:04:33Hamirpur, Himachal Pradesh:
EXCLUSIVE
हमीरपुर-नहाने गए चचरे भाई बहन यमुना नदी में डूबे,
नहाने के दौरान नदी की गहराई में जाने से हुआ हादसा,
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला,
किशोरी की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम,
कुरारा थाना क्षेत्र के जलाला गांव की घटना।
1
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 12, 2025 13:04:26Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय मे छत पर खेलने के दौरान बाढ़ के पानी मे गिरने से एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे मायूसी छाई हुई है। मृतक का घर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है इसलिए समय पर नाव नहीं पहुंचने के कारण बच्ची के इलाज मे देर होने से बच्चे को नहीं बचाया जा सका।घटना नयागावं थाना क्षेत्र के गोदरगामा पंचयात के कासिमपुर दियारा के वार्ड नंबर दस की है। मृतक बच्चे पहचान नयागावं थाना क्षेत्र के गोदरगामा पंचयात के कासिमपुर दियारा के वार्ड नंबर दस के रहने वाले नीतीश राय के दो वर्षीय पुत्री खुशवी कुमारी के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे मृतक के दादा ने बताया की उनका इलाका बाढ़ की चपेट मे है जिसकी बजह से वो लोग घर की छत पर रहते है। इसी क्रम मे छत पर खेलने के दौरान बच्ची पानी मे गिर गई। जिसके बाद उसे किसी तरह पानी से निकाला गया। बाद मे नाव के इंतजार मे काफी समय बीत गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए दरियापुर के एक निजी क्लिनिक ले जाया गया जहाँ दबा और सुई आदी दी गई। लेकिन बच्ची की जान नहीं बच पाई। दादा ने बताया की अगर समय पर नाव मिल जाता तो उनके पोती की जान बच जाती। बताते चले की बेगूसराय मे जल प्रलय से सैकड़ो गावं बाढ़ की चपेट मे आया हुआ है जहाँ लगातर किसी ना किसी तरह अब तक दस लोगो की मौत हो चुकी है।
बाइट - दादा
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowAug 12, 2025 13:04:13Indore, Madhya Pradesh:
फतेपुर के मकबरे मामले में चित्रकूट के सन्तो की प्रतिक्रिया
टॉपलीड- चित्रकूट-फतेपुर में मकबरे मामले में धार्मिक नगरी चित्रकूट के सन्तो की प्रतिक्रिया। हिन्दू धर्म के लोग कभी आक्रांता नही रहे। हम लोग अपने उन्ही स्थानों को वापस पाने का प्रयास कर रहे है जिनको बाहरी आक्रांताओं द्वारा कब्जा किया गया था। हम तो चाहते है सरकार ही जांच करवा लें और हमारे धार्मिक स्थलों को मुक्त कर दे। यह बात दिगम्बर अखाडे के महन्त दिवयजीवन दास ने कही है। वही रामायणी कुटी के महन्त रामहृदय दास ने कहा इमरान मसूद जो कह रहा है वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा जो भी चल रहा है संवैधानिक तरीके से हो रहा है। संवैधानिक चर्चा हो रही है। तमाम आक्रांताओं ने हमारे हिन्दू धर्म मे आक्रमण किए। लोग हिन्दू धर्म के पीछे पड़े रहे। जो भी घटनाएं हुई है उसे संवैधानिक तरीके से सरकार देख रही है इमरान मसूद को ये सब बोलने की जरूरत नही है।
बता दें कि इन दोनों फतेहपुर के नवाब अब्दुल समद के मकबरे में हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर बढ़कर पूजा पाठ की जा रही है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय की तरफ से तमाम प्रक्रियाएं आ रही हैं चित्रकूट के संतों का मानना है कि हमारे हिंदू धर्म को विदेशी आक्रांताओं ने टारगेट किया था और तमाम हमारे धार्मिक स्थलों को तोड़कर उनको मस्जिद और मकबरा बना दिया गया था जिसको लेकर हिंदू धर्म के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने धार्मिक स्थलों को फिर से लेने का प्रयास कर रहे हैं जो कि गलत नहीं है।
बाइट- महन्त दिवयजीवन दास दिगम्बर अखाड़ा चित्रकूट
बाइट- महन्त रामहृदय दास महराज रामायणी कुटी चित्रकूट
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 12, 2025 13:03:19Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी शहीदों का धार्मिक आधार बंटवारा,कांग्रेस विधायक बता रहे मुस्लिम शाहिद,बीजेपी बोली शहीदों को धार्मिक आधार बांटना बर्दाश्त से बाहर*
- देश की आजादी के लिए आन बान और अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों ने कभी सोचा नहीं होगा कि आने वाली पीढ़ी उनकी गिनती धर्म के आधार पर करेगी... धर्म के आधार पर बांट देगी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आजादी की वर्षगांठ से ठीक पहले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एक कार्यक्रम आयोजित कर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले मुस्लिम उलेमाओं के नाम की गिनती कराई...
- इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में मुस्लिम युवक महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे इन बच्चों से आजादी में शहादत देने वाले मुस्लिम उलेमाओं के नाम रटवाये गए ...ये देश मे पहला मौका होगा जब शहीदों की गिनती धार्मिक आधार पर की जा रही है...
(Video- मुस्लिम बच्चे आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले उलेमाओं की गिनती करते हुए)
(वीडियो आरिफ मसूद की स्पीच)
- जंगे आज़ादी में उलेमाओं की कुर्बानी ...कार्यक्रम की टैग लाइन बताती है कि शहीदों को धर्म के आधार पर बांट कर जहर परोसना जारी है... कांग्रेस पार्टी के विधायक कार्य मसूद 15 अगस्त से ठीक पहले शहीदों की धर्म के आधार पर गिनती की... कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि देश में बांटने की पॉलिटिक्स चल रही है इसीलिए आज हमें बताना पड़ रहा है कि देश के लिए उलेमाओं ने क्या काम किया है...
बाइट - आरिफ मसूद कांग्रेस विधायक
- भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क गए और कहां शहीदों की धार्मिक आधार पर गिनती करना गलत है... शहीदों का कोई धर्म नहीं होता है वह देशभक्त होते हैं पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहीदों की धर्म के आधार पर गिनती कर रहे है...
बाइट - रामेश्वर शर्मा भाजपा विधायक
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 12, 2025 13:03:08Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/12.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG :1208_ZBJ_GOP_BIJLI_R
ANCHOR :- बिहार में मुफ्त बिजली योजना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीधे बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया। कार्यक्रम में सीएम ने याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार में बिजली की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन उनकी सरकार ने बिजली क्षेत्र में व्यापक सुधार किए।
"बिजली की उपलब्धता अब गाँव-गाँव तक है। यह सब आपकी सेवा में हमारी प्रतिबद्धता का नतीजा है
गोपालगंज में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम से 81 स्थानों पर एक साथ जुड़ाव हुआ, जिसमें 41 हज़ार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी संवाद कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था की गई थी, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।" "संवाद कार्यक्रम में पहुँचे उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री की इस पहल को ऐतिहासिक बताया।
उनका कहना है कि मुफ्त बिजली योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिली है और उनका जीवन स्तर सुधर रहा है।
BYTE :- पवन कुमार सिन्हा, डीएम, गोपालगंज
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowAug 12, 2025 13:02:59Kurustikur, Chhattisgarh:
kanker breaking
बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने गर्लफ्रेंड ने मिलकर की चोरी। मौका देखकर गांव के परिचित के घर दिया चोरी को अंजाम। सोने चांदी के आभूषण समेत दो लाख रुपए जप्त। दो आरोपी गिरफ्तार। 48 घंटे के भीतर चोरी के आरोपी गिरफ्तार। कांकेर जिले के हलवा चौकी की घटना।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 12, 2025 13:02:18Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन को लेकर एक अनूठा प्रदर्शन किया कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने शहर के रीगल तिराहे पर प्रदर्शन किया गया यहां 5 फुट बड़ा चश्मा बनाया गया और उसे पर लिखा गया कमल छाप "E C"चश्मा चश्मा के सामने लिखा गया EC का कमल "बीजेपी को वोट लोकतंत्र पर चोट"
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल गिरीश जोशी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा इलेक्शन कमिशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सप्रमाण बताया किस तरह इलेक्शन कमीशन वोटो की चोरी कर रहा है और कर्नाटक की महादेवपुरम सीट पर किस तरह से कई-कई लाख वोट विधानसभा और लोकसभा के बीच में बढ़ाकर भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने की कोशिश करता है महाराष्ट्र में भी इलेक्शन कमीशन द्वारा यही काम किया गया विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के बीच 40 लाख वोटर वहां पर भी बढ़ा दिए गए राहुल गांधी ने बताया कि किस तरह एक ही घर में 80-80 मतदाता निवास कर रहे हैं,कई घरों के मकान नंबर शून्य है, उसके बावजूद इलेक्शन कमिशन अपने अधिकारियों पर कार्रवाई न करते हुए इतने गंभीर मामले की जांच ना करते हुए चुप्पी सादे बैठा है,उल्टा राहुल गांधी और तमाम विपक्ष के नेताओं को शपथ पत्र देने की बात कर रहा है जबकि इस तरह का रवैया यह दर्शाता है की एक संवैधानिक स्वतंत्र संस्था किस तरह भारतीय जनता पार्टी के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है,इसी के विरोध में इंदौर में अनोखा प्रदर्शन किया गया 5 फुट बड़ा चश्मा बनाया गया और उसे पर लिखा गया कमल छाप "E C"चश्मा चश्मा के सामने लिखा गया EC का कमल "बीजेपी को वोट लोकतंत्र पर चोट"कमल छाप EC चश्मा बनाकर बताने का प्रयास किया है,किस तरह इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों को केवल भारतीय जनता पार्टी और उनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल दिखता है किसी भी तरह से फर्जी वोटरों के माध्यम से या किसी भी तरीके से वह सिर्फ चाहते हैं सत्ता में भारतीय जनता पार्टी बनी रहे और इस तरह का कृत्य लोकतंत्र की हत्या है
बाइट विवेक खंडेलवाल कांग्रेस नेता
0
Report