Back
जालौन में दबंगों ने किया युवक पर हमला, वीडियो वायरल!
JSJitendra Soni
FollowJul 07, 2025 03:30:51
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन
जालौन ने थम नही रह अवैध असलहों के साथ दबंगई का शौक,
शराब के नशे में धुत कमर में तमंचे से लैस दबंगो ने युवक के साथ की जमकर मारपीट,
युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल,
थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर कमर में तमंचा लगाए दबंगो ने मारपीट की वारदात को दिया अंजाम,
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरयाना का मामला।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowJul 19, 2025 15:32:24Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर जिले कीथाना ताला क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शासकीय अधिकारी बनकर जनता को भ्रमित करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह कार्रवाई फरियादी बिनितेश शुक्ला की सूचना पर की गई, जिसमें मो. इमरान नामक युवक सहित उसके 5-6 साथियों को गिरफ्तार किया गया है।
फरियादी बिनितेश शुक्ला, निवासी ग्राम मुकुन्दपुर, ने 18 जुलाई को पुलिस चौकी मुकुन्दपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिनांक 17 जुलाई की दोपहर से मो. इमरान एवं उसके साथ कुछ संदिग्ध लोग दो सफेद रंग की अर्टिगा कारों में घूम रहे हैं। इनमें से एक कार (MP04 EC 1744) पर भारत सरकार की लाल पट्टी और अशोक स्तंभ का चिन्ह बना हुआ था, जबकि दूसरी कार (MP17 ZM 9315) पीछे चल रही थी।
इन वाहनों में सवार दो युवक, जिनकी उम्र लगभग 23-24 वर्ष बताई गई है, खुद को ‘शासन की तरफ से आए अधिकारी’ बता रहे थे और उनके साथ कथित रूप से दो गार्ड भी मौजूद थे। फरियादी को इनकी गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं और साथ ही यह भी संदेह हुआ कि ये लोग शासकीय कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकुन्दपुर कस्बे में वाहनों की नाकेबंदी की। पूछताछ में पुष्टि हुई कि आरोपी न तो किसी सरकारी विभाग से जुड़े हैं, न ही उनके पास कोई अधिकृत दस्तावेज हैं। वे सिर्फ धोखाधड़ी की नीयत से भारत सरकार का नाम और अशोक स्तंभ का प्रतीक वाहन पर लगाकर लोगों को भ्रमित कर रहे थे।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्ध वाहनों को जप्त कर लिया और मुख्य आरोपी मो. इमरान समेत उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 19, 2025 15:32:05Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर,
ग्वालियर जिले में एक और सड़क धंसी,
सड़क में 10 फीट गहरा हुआ गड्ढा,
गनीमत रही जब गड्ढा हुआ तो कोई वाहन सड़क पर नहीं था मौजूद,
नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा,
सड़क पर यातायात बंद लोग परेशान,
ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के हरसी मेन रोड पर हुआ जानलेवा गड्ढा,
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 19, 2025 15:31:50Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - शुक्रवार को आगर मालवा जिले के गुदभेली गांव में हुए नौ वर्षीय नाबालिग बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि नाबालिग का हत्यारा खुद एक नाबालिग है और चौदह वर्ष की उम्र में ही उसने यह कृत्य कर दिया। मोबाइल में अश्लील कंटेंट देखकर बाल अभिचारी ने पहले नौ वर्षीय बच्चे के साथ अश्लील कृत्य किया और फिर घटना की जानकारी किसी को ना लगे इसलिए उसने पीड़ित हत्या कर दिया। निर्माणाधीन मकान में कमरे में ही मौजूद खटिया के एक पाए का इस्तेमाल कर बाल अभिचारी ने हत्या को अंजाम दिया । तो ये बड़ी खबर आगर मालवा से जिसने शुक्रवार को इलाके में सनसनी फैल दी थी और अब इसका खुलासा भी चौंकाने वाला है । यह एक संकेत है मोबाइल के दुरुपयोग किस तरह से समाज में विकृति फैला रहे है।
बाइट - मोतीलाल कुशवाह , CSP, आगर मालवा
1
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 19, 2025 15:31:32Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 23 जुलाई को प्रस्तावित निंबाहेड़ा दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियों में तेजी ला दी है, जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए, निरीक्षण के बाद पंचायत समिति सभागार में बैठक हुई जिसमें जिले और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, विकास प्रदर्शनी, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रमुख अपनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाएं और फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं, बैठक में विधायक श्रीचंद्र कृपलानी ने भी अहम सुझाव दिए, वहीं जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, एडीएम प्रभा गौतम, सीईओ जिला परिषद विनय पाठक सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे, प्रशासन अब आयोजन को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है,
0
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 19, 2025 15:31:24Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@Palisandeep_
@DildarKhan80672
देसूरी थाना क्षेत्र के घाणेराव गुडा भोपसिंह सड़क मार्ग पर मिला शव,
घाणेराव गुडा भोपसिंह बीच रास्ते नदी में ढिमडी बेरे के पास मिला शव,
देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित को सूचना मिलने पर स्टाफ पहुंचा मौके पर,
अज्ञात शव को कब्जे में लेकर पहुचाया देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में,
देसूरी पुलिस जुटी अज्ञात मृतक की शिनाख्त में ।
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 19, 2025 15:31:14Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुंदरम
लोकेशन पटना
भाजपा नेता ऋतुराज सिंह ने बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर तेजस्वी यादव को घेरा और कहा कि जो तेजस्वी जी अभी तक कह रहे थे कि हम A to Z की पार्टी बना रहे हैं और उनके प्रदेश अध्यक्ष जब भूरा बाल की बात कर रहे हैं उनके MLA जब लाठी में तेल पिलाने की बात कर रहे हैं तो सबसे पहले तेजस्वी जी को बिहार के जनता को जवाब देना चाहिए कि अगड़ा पिछडा की राजनीत करके क्या आरजेडी बिहार को 1990 के दशक में धकेलना चाहती है क्या यह आरजेडी का भविष्य का योजना है क्या इससे बिहार की युवा और बिहार के परिवारों की बेहतरी होगी. तेजस्वी जी पहले जवाब दे तब सवाल करें.
बाइट : ऋतुराज सिन्हा, भाजपा नेता
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 19, 2025 15:31:06Bihar:
समस्तीपुर में करेंट की चपेट में आने से नगर परिषद के सफाई कर्मी की मौत ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर परिषद के सफाई कर्मी की शनिवार शाम करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना पांड पंचायत की है, जहां घर के पास लगे एक बिजली पोल के अर्थिंग में करंट आने के कारण यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 7 मलिक टोला निवासी सहदेव मलिक (45 वर्ष) के रूप में की गई है।जानकारी के मुताबिक सहदेव मलिक नगर परिषद में एनजीओ के माध्यम से सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे। शनिवार को ड्यूटी खत्म कर वे घर लौटे थे। गर्मी अधिक होने के कारण स्नान कर घर के बाहर टहलने निकले। इसी दौरान पास में लगे एक बिजली के पोल के अर्थिंग में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जैसे ही सहदेव अर्थिंग के संपर्क में आए, उन्हें तेज करंट का झटका लगा और वे गिर पड़े।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह उन्हें तार से अलग किया और अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है। यदि बिजली विभाग की ओर से समय रहते खराब अर्थिंग की जांच की जाती, तो यह जान बच सकती थी।
वाइट :प्रमोद कुशवाहा ,स्थानीय
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 19, 2025 15:30:57Munger, Bihar:
मुंगेर: दुकानदारों से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद!
दरअसल मामला जिले के बासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 17 जुलाई को नया गांव के पास कुछ दुकानदार से रंगदारी मांगे जाने के को लेकर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए इस तरह एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 17 जुलाई को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गई थी जिसको लेकर वासुदेवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जहां घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एस पी निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जहां सूचना इकाई एवं थाना अध्यक्ष एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की जहां गठित टीम के द्वारा NH 333 पुल के नीचे पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान शंकरपुर निवासी राकेश कुमार के पुत्र चिंटू कुमार के रूप में पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
बाइट : अभिषेक आनंद एसडीपीओ
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 19, 2025 15:30:48Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - सड़कों पर आवारा घूमते गाय-बैल… कभी हादसों का कारण बनते हैं तो कभी खुद हादसों का शिकार। लेकिन आगर मालवा प्रशासन ने अब कमर कस ली है। निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाने और उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया गया है। और इस ऑपरेशन में खुद अधिकारी बुलेट पर सवार होकर ग्वालों के साथ मैदान में उतरे… तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे – “वाह साहब… ये होती है जिम्मेदारी!”
वीओ - ये तस्वीरें आगर मालवा की हैं… जहां शनिवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों से करीब चार सौ निराश्रित गौवंश को इकट्ठा कर शहर से बाहर स्थित पूरा साहब नगर के गौशाला शेड में पहुंचाया गया।लेकिन ये काम इतना आसान नहीं था। गाय-बैलों का इतना बड़ा झुंड… चार किलोमीटर लंबा सफर… और उन्हें काबू में करना किसी परेशानी से कम नहीं था। प्रशासन को करीब 50 ग्वाल और पूरी नगर पालिका टीम की मदद लेनी पड़ी। फिर भी कई गायें इधर-उधर भागती रहीं… और इन्हें संभालने में खूब पसीना बहाना पड़ा।
वीओ - टीम को पसीना बहाते देख आगर SDM मिलिंद ढोके खुद मैदान में उतरें। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी छोड़ी… बुलेट उठाई और खुद गाय-बैलों को हांक रहे ग्वालों के साथ चल पड़े, उनके पीछे तहसीलदार विजय सेनानी भी बैठे रहे तो वहीं सीएसपी मोतीलाल कुशवाह भी पूरी कार्रवाई में उनके साथ डटे रहे।
वीओ - साहबों के ऐसे जज्बे ने पूरी टीम का जोश दोगुना कर दिया… और चार सौ गाय-बैलों का कारवां आखिरकार सुरक्षित गौशाला पहुंच गया।
बाइट - मिलिंद ढोके, एसडीएम आगर
वीओ- प्रशासन का दावा है कि इस पहल से सड़कों पर हादसे कम होंगे… यातायात बेहतर होगा… और इन निराश्रित पशुओं को भी मिलेगा संरक्षण। लेकिन चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। अब इन गोठानों में सैकड़ों गौवंश के लिए चारा-पानी जुटाना प्रशासन के लिए अगली परीक्षा है।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 19, 2025 15:30:09Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- डबरा के छीमक गांव से होकर निकलने वाली मेगरा नदी के पुल के समीप रहने वाला जितेंद्र बाथम नदी में नहाते समय पैर फिसल गया जिस से वह गहरे और नदी के तेज़ पानी के बहाव में वह गया, स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल के पास बिजली के तार के सम्पर्क में आने से जितेंद्र नदी के पुल से नीचे पानी में जा गिरा। सूचना मिलते ही चिनोर थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदत से नदी के पानी में लापता युवक को खोजा लेकिन कोई सुराख हाथ नहीं आया, तब कहीं जिला मुख्यालय से SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर युवक के शव को तेज़ पानी के बहाव से बाहर निकाला तो वहीं स्थानीय प्रशासन ने युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। बता दें भारी बारिश और नदियों से दूर रहने की जानकारी प्रशासन कई दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया के साथ स्थानीय ग्राम पंचायतो के माध्यम से लोगों को दूर रहने की सूचना दे रहा है लेकिन फिर भी कुछ लोग प्रशासन की बात को अनदेखा कर नदियों में नहाने जा रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।
वाइट- शैलेंद्र सिंह गुर्जर- चिनोर, थाना प्रभारी
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 19, 2025 15:20:33Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा के जजेस कॉलोनी में सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संगीतमय प्रस्तुति के साथ सभी ने मिलकर दिया।
5
Share
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 19, 2025 15:03:21Pali, Rajasthan:
रोहट ( पाली )
इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास
98299 10478
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@Palisandeep_
@BalaramHarawas
सुकड़ी नदी बहने लगी वेग के साथ,
कुलथाना के निकट सुकड़ी नदी बह रही है पुलिए के नीचे,
नदी को देखने कुलथाना सहित आसपास के ग्रामीण पहुंचे नदी पर,
जैतपुर थाना पुलिस सुकड़ी नदी पर है मुस्तैद,
कुलथाना सरपंच रिंकू मेघवाल व समाजसेवी अमराराम मेघवाल ने लोगों को नदी - नालों से दूर रहने की अपील ।
13
Share
Report
ANAnil Nagar1
FollowJul 19, 2025 15:03:09Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
अपडेट
जिम में वजन घटाने के नाम पर बताया जाता ड्रग्स को फायदेमंद,फिटनेस और पार्टी के नाम पर युवाओं को जोड़कर कराई जाती है ड्रग्स की शुरुआत ।
पार्टी में जोड़ने के लिए ऊँचा जॉब और वेतन का भी दिया जाता है प्रलोभन
शहर के नौकरीपेशा संतानों और महत्वाकांक्षी ग्रामीण लड़कियां भी जुड़ी पार्टी क्लब से
डिप्रेशन के डॉक्टर द्वारा भी किया मरीज को इलाज के नाम पर गुमराह
डॉक्टर भी मरीज को ड्रग्स लेने की देते थे सलाह
बाइट शैलेंद्र सिंह चौहान, भोपाल क्राइम ब्रांच AD.dcp
6
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 19, 2025 15:03:00Morena, Madhya Pradesh:
डबरा ब्रेकिंग...
दिनदहाड़े बदमाशो ने हेयर सैलून पर कि फायरिंग,
शहर के चीनौर रोड स्थित हेयर सैलून पर कि दिन दहाड़े फायरिंग।
विक्की रावत और मनदीप रावत कटिंग कराने के दौरान हुआ हेयर सैलून पर विवाद,
शहर कि लाल पहाड़िया निवासी बंटी खान से उनका विवाद।
बंटी खान ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सैलून पर की तावातोड़ फायरिंग,
बदमाश फायरिंग कर सभी बदमाश मौके से हुए फरार।
फायरिंग कि घटना से पूरे इलाके में फैली दहशत,
घटना के बाद आसपास के दुकानदारों ने कुछ समय के लिए अपने _अपने प्रतिष्ठान किए बंद।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी,
डबरा के देहात थाना क्षेत्र का ममला।
0
Share
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 19, 2025 15:02:52Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर...
सिंगरौलीजिले के गोरा गांव से लापता युवक पुष्पेन्द्र शाह (23) का शव शनिवार सुबह गांव से लगभग 4–5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जंगल में नदी किनारे मिला। शव मिलने की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।
पुष्पेन्द्र 6 जुलाई की रात घर से निकला था। परिजनों के मुताबिक वह अपने एक घर से दूसरे घर सोने के लिए जा रहा था, लेकिन इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजन और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटे थे, पर कोई सुराग नहीं मिल पाया।
शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने जंगल के पास नदी किनारे एक शव पड़ा देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान पुष्पेन्द्र शाह के रूप में की। शव की स्थिति और जिस स्थान पर वह मिला है, उसे लेकर ग्रामीणों में कई तरह की शंकाएं उठ रही हैं। घटनास्थल सुनसान और दुर्गम इलाके में स्थित है, जिससे युवक की मौत के कारणों पर संदेह और भी गहरा गया है।
पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
इस घटना ने एक बार फिर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने युवक की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बाइट मृतक का परिजन...
बाइट गायत्री तिवारी, एसडीओपी सरई
0
Share
Report