Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी में बुलडोजर कार्रवाई: अवैध प्लाटिंग पर लगा नकेल!

JPJai Pal
Aug 12, 2025 03:00:31
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी में चल रही ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई. अब अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ VDA की जबरदस्त कार्रवाई. वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सिकरौल में दो अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त. एढ़े, रिंग रोड के पास 1.5 बीघा ज़मीन पर बिना लेआउट स्वीकृत कराए ही अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत की गई. इस दौरान VDA के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, प्रवर्तन दल और पुलिस बल मौजूद रही.
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BNBISHESHWAR NEGI
Aug 12, 2025 06:45:14
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:
बाइट केंद्र से भी हिमाचल को सहयोग मिला है डिजास्टर के प्रति। उसमें भी मेरे विभाग को लोक में 1400 करोड रुपए जो है वह स्वीकृत करवाए गए हैं। उसे भी हम प्रयास कर रहे हैं कि हर विधानसभा क्षेत्र में खास करके जहां पर अधिक नुकसान हुआ है वहां पर इम्मीडिएटली टेंडर्स लगाए जाए और उसमें डिपार्टमेंट को निर्देश दिए है दस दिन में टेंडर लगे।
0
comment
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 12, 2025 06:36:50
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा पहुंचे उदयपुर, जिला परिषद सभागार में ले रहे समीक्षा बैठक, उदयपुर जिले की बजट घोषणाओं, हरियालो राजस्थान पौधारोपण सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति की कर रहे समीक्षा, अधिकारियों को दे रहे आवश्यक दिशा निर्देश, बैठक में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, मुख्य वन संरक्षक सेडूराम यादव, सुनील छिद्री, सीईओ जिला परिषद रिया डाबी, समाजसेवी गजपाल सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी है उपस्थित,
1
comment
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 12, 2025 06:35:51
Thane, Maharashtra:
भिवंडी... भिवंडीतील खार्डी गावात दुहेरी हत्या.. भिवंडीत खळबळ... दोन्ही शव आयजीएम रुग्णालयात... नातेवाईकांची आयजीएम मध्ये गर्दी.. ॲंकर... भिवंडी तालुक्यातील खारबाव–चिंचोटी मार्गावरील खार्डी गावात काल रात्री भीषण हत्याकांड घडला असुन भाजप युवा मोर्चाचे जिल्हा उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगडी आणि तेजस तांगडी या दोघांचा धारदार शस्त्रांनी खून करण्यात आला. रात्री अंदाजे ११ वाजताच्या सुमारास घडलेल्या या घटनेने परिसरात खळबळ उडाली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, प्रफुल्ल तांगडी आपल्या J.D.T. इंटरप्रायझेस कार्यालयात दोन सहकाऱ्यांसोबत बसले होते. त्या वेळी चार–पाच अज्ञात व्यक्ती अचानक आत घुसले आणि धारदार शस्त्रांनी हल्ला केला. हल्ल्यात प्रफुल्ल आणि तेजस यांचा जागीच मृत्यू झाला, तर एकजण गंभीर जखमी झाला असून त्याला उपचारासाठी रुग्णालयात दाखल करण्यात आले आहे. घटनेची माहिती मिळताच तालुका पोलीस स्टेशन पोलीस आणि गुन्हे शाखेची पथकं घटनास्थळी दाखल झाली. हल्ल्यामागील कारण अद्याप स्पष्ट झाले नसले तरी पोलिसांनी सर्व शक्य कोनातून तपास सुरू केला आहे. आरोपींचा शोध घेण्यासाठी विशेष पथक रवाना झाले असून परिसरातील सीसीटीव्ही फुटेजची तपासणी सुरू आहे. या दुहेरी हत्येमुळे खार्डी गावासह भिवंडीच्या राजकीय आणि गुन्हेगारी वर्तुळात प्रचंड खळबळ माजली आहे. आरोपी जेलबंद करत नाहीत तोपर्यंत मृतदेह घरी घेऊन जाणार नाहीत अशी तीव्र प्रतिक्रिया तांगडी कुटुंबाच्या परिवाराने दिली आहे. दोन्ही तरुणांनाचे शव आयजीएम रुग्णालयात शवविच्छेदनासाठी आणण्यात आले आहे. तांगडी कुटूंबीय, ग्रामस्थ व भाजपाचे कार्यकर्ते यांनी रुग्णालयात गर्दी केली आहे. रूग्णालत परिसरात पोलिस बंदोबस्त तैनात करण्यात आले आहे. बाईट : उमेश तांगडी ( भाऊ ) बाईट : राहुल झालटे ( पोलिस उपअधीक्षक गणेशपुरी विभाग ) बाईट : बहिण रेणुका पाटील बाईट : प्रफुल तांगडे ( काके भाऊ )
4
comment
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 12, 2025 06:35:47
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ कोटा मार्ग पर आमझर नदी की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों को बाघेर खानपुर मार्ग से होकर डायवर्ट किया गया है। ऐसे में सिंगल रोड पर ट्रैफिक बढ़ने से दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। झालावाड़ बारां मेगा हाईवे के बाघेर घाटी क्षेत्र में कल शाम को भी सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक टकरा गया। हादसे में रामगंजमंडी से कोटा स्टोन भरकर मथुरा जा रहे ट्रक के चालक विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाकर शव को किसी तरह बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गौरतलब है कि ट्रैफिक डायवर्ट होने के बाद से बगैर घाटी क्षेत्र में बीते तीन दिनों में ही आधा दर्जन से अधिक हादसे हो गए हैं। तो वहीं यात्रियों को भी अतिरिक्त समय और राशि खर्ची करनी पड़ रही। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
4
comment
Report
AMAnkit Mittal
Aug 12, 2025 06:35:29
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
छात्र ने जहर खाकर की आत्महत्या परिजन धरने पर DATE=12-08-2025 ANCHOR= मुजफ्फरनगर में गत 7 अगस्त को 12वीं क्लास के एक छात्र भीम पुत्र देवपाल निवासी बुढ़ाना ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जिसमें आरोप है कि अध्यापक द्वारा फीस न देने पर प्रताड़ित किए जाने के बाद अध्यापक की प्रताड़ना का शिकार छात्रा ने जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद मृतक छात्रा के परिजनों के द्वारा मृतक के साथियों से सब बात को पूछा गया तो जानकारी मिली कि दिलशाद और राहुल पवार नाम के अध्यापको ने छात्रों को फीस को लेकर प्रताड़ित किया था उनके हाथ भी बांधे थे वहीं छात्रों का आरोप यह है कि दिलशाद नाम का अध्यापक छात्रों को चोटी रखने और तिलक लगाने को मन करता है और इसके लिए प्रताड़ित करता है। इसके बाद मृतक छात्रा के परिजन बुढाना स्कूल के बहार ही धरने पर बैठ गए जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले छात्र विशु ने बताया मैंने एक बार चोटी रखी थी मैं लाइन में खड़ा सर ने बुलाया था कि एक बार इधर आओ सर बोले यह चोटी क्यों रख रखी है फिर उन्होंने कहा चोटी नहीं रखते है इसको कटवा कर आना अगले दिन फिर मैं स्कूल आया फिर उन्होंने मुझे स्कूल से बाहर निकाल दिया जब फिर उन्होंने कहा तब स्कूल में आएगा जब चोटी कटेगी जब छात्र से पूछा गया कि आपके अलावा कितने छात्रों के साथ यह मामला हुआ है तो उसने बताया कि बहुत से छात्र हैं जिनके साथ पहले भीये घटना हुई है राहुल सर के द्वारा मुझे चोटी काटने के लिए कहा गया था जब उन्होंने कहा तो मुझे अपनी चोटी कटवानी पड़ी मृतक छात्र भीम के दादा दशरथ की अगर माने तो उन्होंने बताया कि ये मामला स्कूल प्रबंधन का मामला है गांव का घर का कोई मामला नहीं है उसने किसी को कुछ बताया नहीं जो कुछ भी कारण है जो कुछ भी समस्या है वह स्कूल से है सारा मैटर स्कूल से है इसका आत्महत्या करने के मामले में स्कूल को ही पता है बच्चा मरने के बाद जब वह मर गया 1:30 बजे करीब रात को सुबह ही 5:00 से 5:30 बजे के आसपास अध्यापक राहुल को हमने फोन किया हमारा नाश तो हो ही गया हमें स्कूल का तो कुछ बताओ कि क्या कारण हुआ हमारे पास अब तक भी स्कूल प्रबंधन में कुछ नहीं बताया. शायद उसको पता लग गया स्कूल में गलत काम होते हैं बच्चे में उनको देख लिया आपत्तिजनक स्थिति में सिर्फ बच्चे को टॉर्चर किया गया उसके हाथ पैर बांधे गए टीचर ने उसको धमकी दी की रस्टिकेट कर दूंगा कहीं एडमिशन नहीं होने दूंगा कुछ तो है हो गया उसकी जिंदगी खराब हो गई उसका चोटी काटी गई हाथ कलावा काटा गया तिलक मिटाया गया तुसली की माला भी ली गयी। वही धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि धरना का कारण यही है कि हमारा चोटी जो है हमारे धर्म हिंदुत्व की पहचान है क्यों तो यहां चोटी काटी जा रही है बालक की चोटी कटवा दी जो बाल कटवाने जाते हैं तो यूं कह दिया की चोटी नहीं रखनी है बहुत सुबह बालक नहा धोकर पूजा करते हैं उसको तिलक नहीं लगाने देते गले में तुलसा की माला नहीं पहने देते किसी के गले में माला ना मिल जाये यह खुद हमारे बच्चों ने हमको बात बताई है माला उतरवा दी जाती है तिलक मिटवा दिया जाता है जो स्कूल के टीचर हैं, हेड है, राहुल है मैनेजर है, दिलशाद नाम का व्यक्ति है वह भी काम को करता है हम यह चाहते हैं कि इसमें कार्रवाई हो BYTE - दशरथ मृतक छात्रा का दादा BYTE - धरने पर बैठा बुजुर्ग BYTE - विधु मृतक छात्र का दोस्त
1
comment
Report
RSRahul shukla
Aug 12, 2025 06:35:23
Amethi, Uttar Pradesh:
सीआरपीएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा बाइक रैली सीआरपीएफ जवानों ने 51 किलोमीटर की निकाली रैली डीआईजी ने किया नेतृत्व अमेठी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है इसी कड़ी में अमेठी के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ कैंप से सीआरपीएफ जवानों और अधिकारियों ने तिरंगा बाइक रैली निकाली।51 किलोमीटर की इस बाइक रैली का सीआरपीएफ के डीआईजी मदन कुमार ने नेतृत्व किया। CRPF के जवानों और अधिकारियों द्वारा निकाली जाएगी 51 किलो मीटर तक तिरंगा बाइक रैली सीआरपीएफ के डीआईजी मदन कुमार की अगुवाई में निकाली जाएगी तिरंगा बाइक रैली जनपद में घूम घूम कर देश प्रेम का दिया संदेश सीआरपीएफ कैम्प त्रिसुंडी से शुरू शुरू होगी तिरंगा बाइक रैली सीआरपीएफ के डीआईजी मदन कुमार हरी झंडी दिखाकर कर किया रवाना सेना की वर्दी में डीआईजी के साथ सैकड़ों की संख्या में जवान बाइक रैली में हुए शामिल
2
comment
Report
ASAkash Sharma
Aug 12, 2025 06:35:13
Fazalpur, Uttar Pradesh:
बिग ब्रेकिंग..... पैर फिसलने से बाढ़ के तेज बहाव मे बहा यूपी पुलिस का सिपाही, लेपर्ड पर तैनात सिपाही मोनू रात्रि मे गश्त पर था निकला, 2018 बैच का सिपाही है मोनू जो की वर्तमान मे मुरादाबाद के डिलारी थाने मे तैनात था, जानकारी के मुताबिक पुलिया से बाढ़ का तेज रफ़्तार पानी दूसरी तरफ़ खेतो मे जा रहा है जिसमे गश्त के समय जब सिपाही मोनू वहां रुका तो उसका पैर फिसल गया और अचानक गायब हो गया, बाढ़ की रफ़्तार इतनी तेज है की पैर फिसलने के बाद सिपाही देखते ही देखते कहा समा गया पता ही नहीं चला, सुबह तड़के हुए सिपाही के डूबने की जानकारी मिलते ही एसएसपी के आदेश पर एसपी ग्रामीण एवं SDRF की टीमें मौके पर पहुंची, SDRF एवं पीएसी के गोताखोर लगातार सिपाही की तलाश मे जुटी, बता दें रामगंगा नदी मे बाढ़ आर कर चलते गंगा किनारे के गांव और खेतो मे भारी जल भराव एवं तेज रफ़्तार बाढ़ का पानी निकल रहा है। गाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र के रहने वाले करीब 26 या 27 साल के मोनू का एक छोटा बच्चा भी है।
4
comment
Report
SKSHIV KUMAR
Aug 12, 2025 06:34:30
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर शाहजहांपुर में मंडी से सब्जी खरीद कर लौट रहे दो ठेली मजदूरों को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ठेली मजदूर की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा कार में सवार सीआरपीएफ के जवान समय पांच लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नवीन मंडी गेट के सामने की है। बताया जा रहा है कस्बे के ही रहने वाले सब्जी बेंचने वाले ठेली मजदूर सुरेंद्र कश्यप और इरशाद खान सब्जी बेचने के लिए मंडी से ठेली में सब्जी भरकर मोहल्लों में सब्जी बेंचन जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने दोनों तेली मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की ठेली चालक सुरेश कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा कार में सवार सीआरपीएफ जवान प्रदीप और उसके परिवार के चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान बुलंदशहर से बरेली जाने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ता भटक जाने की वजह से वह शाहजहांपुर पहुंच गए थे। इसके बाद वह दोबारा बरेली की तरफ वापस जा रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाईट;ज्योती यादव, सीओ
2
comment
Report
HGHarish Gupta
Aug 12, 2025 06:34:18
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के मातगुंवा थाना के सामने मामूली बात पर एक युवक की हत्या कर दी गई ,घटना की वजह चाय की गुमटी मे पिकअप की मामूली टक्कर बताई जा रही है , पिकअप चालक खंडवा माल लेने के लिए जा रहा था इस दौरान चाय गुटका के लिए पिकअप को किनारे पर खड़ा किया जो पिकअप चाय की गुमटी से टकरा गई जिस पर अज्ञात चाय गुमटी चालक द्वारा पिकअप चालक विनोद राठौर के साथ गाली गलौज करने लगा और फिर हाथा पाई हुई और दुकानदार ने लोहे की रोड से हमला कर दिया जिससे युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई पिकअप में क्लींनर प्रमोद राठौर और अंशुल राठौर पिकअप लेकर जिला अस्पताल लेकर आया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,जिला अस्पताल में मौके पर मातगुंवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है बाइट... प्रमोद राठौर,मृतक का भाई बाइट... अंशुल राठौर,क्लींनर
0
comment
Report
IAImran Ajij
Aug 12, 2025 06:33:49
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVB VISUAL VIRAL VIDEO BYTE PIC 1208ZBJ_BAGA_VIRAL_R ANCHOR- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना इलाके में सोमवार को हुए बाघ हमले का अब वीडियो सामने आया है। बाघ के साथ लाठी डंडे से वनकर्मी कों छुड़ाता हुआ वीडियो सोशल साइट्स पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वन विभाग की टीम द्वारा बाघ से भिड़कर एक साथी की जान बचाने की घटना सामने आईं है। दरअसल वायरल वीडियो की शुरुआत में झाड़ियों के किनारे तैनात वन विभाग की 15 सदस्यीय टीम दिखाई दे रही है, जो बाघ के मूवमेंट को ट्रैक करने में जुटी है। तभी अचानक गन्ना की खेत से बाघ निकलता है और टाइगर ट्रैकर विजय उरांव पर झपटता है। बाघ के हमले में विजय उरांव खेत में गिर जाते हैं और बाघ उनके पैर को दबोच लेता है। टीम के अन्य सदस्य तुरंत लाठी-डंडों से बाघ को पीछे हटाने की कोशिश करते हैं। करीब 35 सेकंड के संघर्ष के बाद बाघ कुछ पल के लिए अचेत-सा हो जाता है, और उसी दौरान साथी विजय उरांव को खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं। बताया जा रहा है की सोमवार कों जब मथुरा महतो (65), पिता स्व. हरदेव महतो, अपने खेत में ‘सुहानी’ करने गए थे। उसी दौरान जंगल के किनारे स्थित खेत में अचानक बाघ झाड़ियों से निकलकर उन पर झपटा और उन्हें जंगल की ओर घसीट ले गया। बता दें की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी जहां ट्रैकिंग के दौरान वन कर्मी पर हमला हुआ। हालांकि बाघ के भागने के बाद मथुरा महतो का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल बगहा भेजा गया । जबकि जख़्मी वनकर्मी का इलाज़ जारी है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघ के मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है इलाके में अतिरिक्त वनकर्मी तैनात किए गए हैं। पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं औऱ पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है ताकि बाघ का सफ़ल रेस्क्यू किया जा सकें । वहीं वन विभाग की ओर से ग्रामीणों कों सतर्कता बरतने की अपील की गईं है। बाइट - राम विनय, वनकर्मी VTR
0
comment
Report
SKShankar Kumar
Aug 12, 2025 06:33:43
Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे गरीबों के निवाले पर PDS दुकानदार डाल रहे हैं डाका, पॉस मशीन मे फर्जी अंगूठा लगवा कर डकार गए गरीबों के एक माह की राशन, शिकायत के बाद मामले की जाँच करने पहुंचे प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के साथ दबंग डीलर और इनके गुर्गो ने की धक्का मुक्की गालिग्लोज व मारपीट। घटना के बाद किसी तरह जान बचा कर भागे अधिकारी। दरअसल पूरा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखराम परमानंदपुर पंचायत के पोखराम गाँव का है। जहाँ जन वितरण प्रणाली बिक्रेता डीलर चंद्रकिशोर यादव की दबंगई का मामला सामने आया है। वहीं पीड़ित लाभुकों के शिकायत पर गरीबों के राशन गबन घोटाले मामले को लेकर जब मुरलीगंज प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी {एमओ} प्रभाष मंडल जन वितरण प्रणाली बिक्रेता चंद्र किशोर यादव के गाँव पोखराम पहुंचे तो डीलर चंद्रकिशोर यादव के कान खडे हो गए, इस दौरान अधिकारी ने गौदाम का ताला खुलवाने की बात कही, लेकिन डीलर चंद्रकिशोर यादव ने पहले तो गोदाम खोलने से इंकार किया बाद मे गोदाम खुलवाया गया जांच भी की गयी। साथ हीं अधिकारी ने लाभुकों से भी पूछताछ भी की। जांचो उपरांत एक माह की राशन गबन घोटाले का मामला प्रतीत हुआ। इस दौरान आरोपी डीलर चंद्रकिशोर यादव व इनके कई गुर्गे समेत पुत्रो ने हंगामा खड़ा कर दिया। देखते हीं देखते हंगामा इस कदर बढ़ गया कि मामला धक्का मुक्की, गालिग्लोज व मारपीट पर आ गया। इतना नहीं दबंग डीलर चंद्रकिशोर यादव व इनके पुत्र सहित अन्य गुर्गो ने जाँच के दौरान एमओ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की कर मारपीट भी करने लगे किसी तरह जान बचा कर घटना स्थल से भागे एमओ। वहीं घटना के बाद एमओ प्रभाष मंडल ने मधेपुरा एसडीएम संतोष कुमार से बात कर एसडीएम के निर्देशन मे जन वितरण प्रणाली बिक्रेता चंद्रकिशोर यादव व इनके पुत्र सहित अन्य गुर्गो के विरुद्ध मुरलीगंज थाना मे लिखित आवेदन देकर तत्काल विधि संगत कार्रवाई हेतु मांग की है। पीड़ित एमओ प्रभाष मंडल ने लिखित आवेदन के आलोक मे बताया कि मेरे साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज करने तथा सरकारी कार्यों मे बधा उतपन्न कर मारपीट किया गया। उन्होंने बताया कि PDS डीलर के विरुद्ध पीड़ित लाभुकों ने लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि सिर्फ अंगूठा लगवा लिया जाता है और राशन अगले माह देने की बात कह कर खुद PDS डीलर गरीबों का राशन डकार जाता है। इसी शिकायत के बाद उक्त PDS दुकानदार की जाँच करने गए थे जहाँ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर PDS दुकानदार चंद्रकिशोर यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए बताया कि घटना के वक़्त हम नहीं थे मुझे एमओ के द्वारा फोन किया गया था मेरे पीछे किसने घटना को अंजाम दिया मुझे नहीं मालूम। जबकि मौक़े वारदात पर कैमरे मे साफ साफ दिख रहे हैं हंगामा के दौरान PDS डीलर चंद्रकिशोर यादव। बाइट : प्रभाष मंडल, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मुरलीगंज। बाइट : चंद्रकिशोर यादव,आरोपी PDS दुकानदार।
0
comment
Report
DRDivya Rani
Aug 12, 2025 06:33:15
Panchkula, Haryana:
पंचकूला। माजरी चौक से नाडा साहिब की ओर जाने वाले पुल के बीचो-बीच बड़ा गड्ढा बन जाने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे के पास लाल कपड़ा लगाकर वाहन चालकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी। इस दौरान डायल 112 की टीम भी मौके पर मौजूद रही और यातायात को सावधानीपूर्वक संचालित किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
0
comment
Report
HKHitesh Kumar
Aug 12, 2025 06:32:53
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगङिया के परबता थाना क्षेत्र के परबता से ग्रामीणों ने दो युवक को दो देशी कट्टा के साथ पकङ कर पुलिस के हवाले किया है।बताया जा रहा है की दो गुट में आपसी बात को लेकर बिबाद हुआ था जिसके बाद एक गुट के दो युवक के द्वारा हथियार लेकर परबता बाजार में लहरा रहा था इसी दौरान ग्रामीणों ने हथियार के साथ दोनो युवक को पकङ लिया और फिर मारपीट करते हुए दोनो  युवक को परबता थाना पहूचकर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल परबता थाना पुलिस पुरे मामले की पङताल कर रही है।
0
comment
Report
ASAvtar Singh
Aug 12, 2025 06:32:33
Gurdaspur, Punjab:
Gurdaspur ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਦੇ ਪਿੰਡ ਦਲੇਰਪੁਰ ਖੇੜਾ ਵਿੱਚ ਧੁੱਸੀ ਬੰਨ ਟੁੱਟਣ ਕਰਕੇ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਖੇਤਾਂ ਵਿੱਚ ਵੜਿਆ ਬਿਆਸ ਦਰਿਆ ਦਾ ਪਾਣੀ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਅਜੇ ਤੱਕ ਬਨ ਨੂੰ ਰਿਪੇਅਰ ਕਰਨ ਦੇ ਲਈ ਕੋਈ ਵੀ ਜਿਲਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਦਾ ਅਧਿਕਾਰੀ ਨਹੀਂ ਪਹੁੰਚਿਆ ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਘੇਲ ਸਿੰਘ ਬਾਹੀਆਂ ਨੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਧੁਸੀ ਬਨ ਦਾ ਜਾਈਜਾ ਲਿਆ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹਰ ਇੱਕ ਨੂੰ ਰਾਜਨੀਤੀ ਤੋਂ ਉੱਪਰ ਉੱਠ ਕੇ ਇਸ ਸਮੱਸਿਆ ਦਾ ਹੱਲ ਕਰਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਕੋਈ ਵੱਡਾ ਨੁਕਸਾਨ ਨਾ ਹੋਵੇ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਜਲਦ ਤੋਂ ਜਲਦ ਇਸ ਬੰਨ ਨੂੰ ਬੰਨਿਆ ਜਾਵੇ। ਬਾਈਟ :-- ਜਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਾਇਟ ::--ਕਿਸਾਨ
0
comment
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 12, 2025 06:31:20
Srinagar, :
SIA RAIDED AT 9 locations आतंकवाद पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए, एसआईए ने 35 साल पहले बलात्कार और हत्या की शिकार हुई कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट के अनसुलझे मामले की जाँच के लिए 9 जगहों पर छापे मारे। जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जाँच एजेंसी (एसआईए) ने स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहयोग से श्रीनगर में आठ जगहों पर एक साथ छापेमारी करते हुए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया। ये छापे अप्रैल 1990 में 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट के अपहरण और हत्या से संबंधित एक पुनर्जांच किए गए मामले का हिस्सा हैं। यह अभियान कश्मीर में उग्रवाद के चरम के दौरान किए गए एक अपराध के लिए न्याय पाने के एक नए प्रयास का प्रतीक है। अनंतनाग की 27 वर्षीय कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट की अप्रैल 1990 में कश्मीर में आतंकवाद के चरम के दौरान बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वह श्रीनगर के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) में नर्स थीं। 14 अप्रैल, 1990 को, उन्हें संस्थान के हब्बा खातून छात्रावास से जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) से जुड़े आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। कई दिनों तक उनके साथ सामूहिक बलात्कार और यातनाएँ दी गईं। 19 अप्रैल, 1990 को, गोलियों के निशान के साथ उनका क्षत-विक्षत शव श्रीनगर के मल्लाबाग स्थित उमर कॉलोनी में मिला। उनके शरीर के पास से एक नोट मिला जिसमें उन्हें "पुलिस मुखबिर" बताया गया था। उन पर पुलिस मुखबिर होने और कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने या सरकारी नौकरी छोड़ने के लिए दिए गए आतंकवादियों के आदेशों का पालन न करने का आरोप लगाया गया था। उनकी हत्या कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा के एक व्यापक अभियान का हिस्सा थी, जिसमें धमकियाँ, हत्याएँ और जबरन विस्थापन शामिल था। उस समय सरकार की निष्क्रियता ने समुदाय को असुरक्षित बना दिया, जिससे कश्मीरी पंडितों का बड़े पैमाने पर पलायन हुआ। उस समय लोगों का कहना था कि सरला ने कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरियाँ छोड़ने और कश्मीर घाटी छोड़ने के लिए जारी किए गए आतंकवादी निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की थी, जिसकी वजह से उन्हें निशाना बनाया गया। कथित तौर पर उनके अपहरण और हत्या की साजिश प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) ने रची थी। यह मामला शुरू में निगीन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, लेकिन उस समय की जाँच में अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई थी। पिछले साल यह मामला SIA को सौंप दिया गया था, जो 1990 के दशक के अनसुलझे आतंकवाद से जुड़े मामलों की फिर से जाँच करने और आतंकवाद पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन के व्यापक प्रयासों को दर्शाता है। आज इस मामले में SIA श्रीनगर में आठ घरों की तलाशी ले रही है, जिसमें JKLF से पूर्व में जुड़े लोगों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। एक उल्लेखनीय स्थान JKLF प्रमुख यासीन मलिक और JKLF के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ "एयर मार्शल" का आवास है। जिन लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है उनमें दिवंगत या वर्तमान में जेल में बंद पूर्व JKLF कमांडर शामिल हैं। इन छापों का उद्देश्य सरला भट की हत्या के पीछे की "पूरी आतंकवादी साज़िश का पर्दाफ़ाश" करने के लिए सबूत इकट्ठा करना है। ये छापे 12 अगस्त, 2025 को तड़के शुरू हुए और इसमें एसआईए, स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ़ के समन्वित प्रयासों को शामिल किया गया। सरला भट के मामले को फिर से खोलना, 1990 के दशक की शुरुआत से लक्षित हत्याओं के अनसुलझे मामलों को सुलझाने के लिए एसआईए द्वारा की गई एक व्यापक पहल का हिस्सा है, वह दौर जब आतंकवादी हिंसा के कारण कश्मीरी पंडितों का घाटी से पलायन हुआ था। इन छापों को पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर प्रशासन उस दौर के "जघन्य आतंकवादी कृत्यों" के लिए जवाबदेही पर ज़ोर दे रहा है। HOUSES RAIDED In connection with investigation of case FIR No.56/1990 U/S 302, 120, RPC 3/27 IA act 3/2, TADA of PS Nageen now SIA ,SIA has launched searches in the houses of 1.Javaid Ahmad Mir @Nalka S/o Ghulam Nabi Mir R/o Chamardori, Zainakadal. 2. Mohammad Yasin Malik s/o Ghulam Qadir Malik R/o Maisuma, Srinagar. (Presently lodged in Tihar Jail) 3 Peer Noor ul Haq Shah @Air Marshal s/o Peer Ghulam Rasool Shah presently residing at Illahi Bagh, Bachpora, Srinagar. 5 Abdul Hamid Sheikh S/o Abdul Kabir Sheikh R/o Danderkah, Batamaloo. (Ex JKLF Chief) 6 Bashir Ahmad Gojri S/o Ghulam Rasool Gojri R/o kadikadal Soklipora, Srinagar. 7.Feroz Ahmad Khan @jan Mohammad @Jana Kachroo S/o Ghulam Ahmad Khan R/o Sazgaripora, Srinagar. 8.Ghulam Mohammad Taploo S/o Asadullah Taploo R/o Tiploo Mohalla Anchar. 9 Ghulam Mohammad Taploo S/o Asadullah Taploo, A/P Al-Hamza Colony, Ahmadnagar, Srinagar.
0
comment
Report
Advertisement
Back to top