Back
गोरखपुर में अज्ञात महिला पर हैवानियत, सिर कूचने की घटना से हड़कंप!
NTNagendra Tripathi
FollowJul 04, 2025 13:06:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh
अज्ञात महिला का सिर कूच कर फेंका,हालत नाजुक, हैवानियत की आशंका।
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की भोर में प्राथमिक विद्यालय खजनी के परिसर के पास एक महिला के बार-बार कराहने की आवाज आ रही थी जिसे सुन कर जब मौके पर जब कुछ लोग पहुंचे तो खून से लथपथ महिला को इस हाल में देख उन लोगों के होश उड़े गए जमीन पर पड़ी एक अज्ञात 40 वर्षीय अज्ञात महिला गंभीर हालत में मिली। आशंका जताई जा रही है की हमलावरों के द्वारा महिला की हत्या करने के लिए उसके सिर को ईंट पत्थर या किसी अन्य वस्तु से बुरी तरह कूचा गया था। महिला की हालत देखकर उसके साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस के द्वारा घायल महिला को उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
खजनी थाना मुख्यालय से मात्र 100 मीटर दूर पर स्थित बीआरसी खजनी के पीछे शुक्रवार की सुबह एक अज्ञात महिला खून से लथपथ गंभीर हालत में मिली। उसके सिर और चेहरे पर काफी चोट थी और उसके शरीर से बहे हुए खून जमीन पर बिखरे पड़े थे। आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हमलावरों ने ईंट से महिला को बेरहमी से कूचकर उसकी हत्या करने की कोशिश की है। गम्भीर रूप से घायल महिला इस समय मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। वहीं मुकामी पुलिस बीआरसी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों का पता लगाने में लगी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 20, 2025 09:06:15Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनावी प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। जिला पंचायत, ग्राम प्रधान और बीटीसी के उम्मीदवार घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं। अल्मोड़ा जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर गौर करें तो जिला पंचायत के 45, क्षेत्र पंचायत के 391 और ग्राम प्रधान के 1160 पदों के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में प्रचार कर रहे हैं।
प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान और विकास के वादों के साथ जनता से समर्थन माँग रहे हैं।
बाइट: पूरन आर्य, प्रत्याशी - जिला पंचायत
बाइट: पूरन नेगी, प्रत्याशी - क्षेत्र पंचायत
बाइट: विमला, प्रत्याशी - ग्राम प्रधान
0
Share
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 20, 2025 09:06:05Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
जशपुर में कई जगहों पर नदी नाले उफान पर,
नाले में मछली पकड़ रहा युवक नदी में फंसा,
अचानक नाले में जलस्तर बढ़ने से फंसा युवक,
ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से युवक को निकाला बाहर,
बगीचा विकासखंड के भड़िया गांव के घघिया नाले का मामला।
नोट - इस वीडियो में गाली गलौज का वीडियो है कृपया सुनकर ही वीडियो चलाएं।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 20, 2025 09:05:59Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2007ZRJ_PRTP_SUNAVAEE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ विधायक और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने अपने निवास पर सूनी जनसुनवाई
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ विधायक और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने अपने निवास पर जनसुनवाई आयोजित की। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, प्रतिनिधिमंडल और स्थानीय नागरिक पहुंचे। जनसुनवाई के दौरान लोगों ने भूमि विवाद, जल और विद्युत आपूर्ति की समस्याएं, सड़क मरम्मत, पेंशन मंजूरी, सरकारी योजनाओं में नाम जोड़ने तथा स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी जैसे मुद्दे उठाए।
मंत्री ने सभी की बात ध्यानपूर्वक सुन कर मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता यह है कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर पहुंचे। किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। मंत्री ने यह भी कहा कि जनकल्याण और सुशासन की भावना से ही सरकार कार्य कर रही है और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 20, 2025 09:05:51Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2007ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : 35 ग्राम अवैध एमडीएमए के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त
एंकर/इंट्रो : अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना सुहागपुरा पुलिस टीम ने 35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की गई है।
थानाधिकारी छबीलाल ने बताया कि कल थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान कस्बा सुहागपुरा की ओर से एक सफेद रंग की हुंडई औरा कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस नाकाबंदी को देखकर कार चालक ने वाहन को वापस मोड़ने का प्रयास किया, जिसे संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने रोक लिया। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। नाम पूछने पर चालक ने अपना नाम संदीप पुत्र अर्जुन नायक, आगे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आसीफ पुत्र नजीर बोहरा, पीछे की सीट पर बैठे तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पुत्र रमेशचन्द्र लबाना बताया। कार को वापस घुमाने के कारण पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार चालक संदीप के पास से एक प्लास्टिक थैली में 35 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में यह मादक पदार्थ प्रतिबंधित और अवैध पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिनके निर्देशानुसार एमडीएमए को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया। थाना सुहागपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 20, 2025 09:04:51Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 20.07.2025
मोदी का भक्त शिवभक्त ( प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन को लेकर एक शिव भक्त फैन उनके नाम लाया कावड़, कावड़ में 75 लीटर गंगाजल की 75 कैन जिनपर 75 प्रधानमंत्री योजनो का लिखा है नाम,नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ 2029 में भी चौथी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने की मन्नत लेकर लाया कावड़)
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक कावड़ ऐसी भी आई जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक फैन शिवभक्त कावड़िया लेकर आया था।
ये अनोखा शिवभक्त कावड़िया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन के उपलक्ष में अपनी यह 75 लीटर गंगाजल की 75 कैन लेकर कावड़ यात्रा कर रहा है। इन सभी 75 गंगाजल की कैनो पर मोदी के इस शिवभक्त फैन ने 75 प्रधानमंत्री योजनाओं के नाम भी लिखे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैन शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल उठाकर गाजियाबाद दूधेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर को जलाभिषेक करेगी, रोजाना 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मोदी के इस फैन ने भगवान शिव शंकर से मन्नत मांगी है कि 2029 में चौथी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनकर जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ें ।
मोदी के फैन इस शिव भक्त कावड़िए की माने तो में लोनी गाजियाबाद का हूं यह कावड़ मोदी जी के जन्म वर्ष के 75 वे जन्मदिन दिवस के उपलक्ष में है 25 वा जन्मदिन गया 50 वा गया ये 75 वा मां गंगा के लिए है माँ गंगा का आशीर्वाद है मोदी जी के लिए
यह उद्देश्य है कि मोदी जी ने 2014 से 2025 तक के कार्यकाल जो मुख्य मुख्य काम किए हैं यह उनके लिए जलसमर्पित है नमो स्नान बोला जाएगा उनको मोदी जी को नमो स्नान कराया जाएगा 75 वर्ष के उपलक्ष में 75 लीटर जल से यह मैंने अभी बनाया है महीने भर से पहले में लेकर आया था कावड़ मेरी कावड़ खंडित कर दी गई थी विकसित भारत के नाम से कावड़ लेकर आया था सावन के एक हफ्ते बाद गया था जब मैं बीमार था जब मेरी कावड़ खण्डित कर दी गई थी हा ये पहली कावड़ है यह जल मोदी जी को जाएगा जल में दूधेश्वर मंदिर गाजियाबाद पर चढ़ाऊंगा मैं अकेला हु और मेरा दोस्त साथ में है
मनोकामना यह है कि मोदी जी 75 वर्ष में नए रूप रंमें आए और 2029 का जो चुनाव होगा और वो जीते और नेहरू का रिकॉर्ड तोड़े मेरा ये है कि नेहरू का रीकॉर्ड तोड़ेंगे मोदी जी 20 वर्ष तक प्रधानमंत्री रहेंगे लगातार और 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे एक दिन में 40 किमी मेरी गाड़ी में पेंचर हो गया है इस वजह से कठिन होता है चलने में यह मोदी जी का संकल्प है हर युवा का संकल्प है इसको लेकर मैं भी एक छोटा सा योगदान दे रहा हूं यह जो मुख्य योजना है वैसे तो उनकी सैकड़ो योजना है लेकिन मुख्य जो योजनाएं जो मुझे अच्छा लगा 75 वे जन्मदिन पर मैं समर्पित करने के लिए 75 लीटर जल में लेकर आया हूं।
बाइट - धीरूभाई ( मोदी फैन शिव भक्त कावड़िया )
0
Share
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 20, 2025 09:04:33Sonbarsa, Uttar Pradesh:
ZEE NEWS की बड़ी मुहिम का हुआ असर इंग्लैंड में हो रही वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ़ लेजेंड्स लीग में भारत और पाकिस्तान का आज होने वाला मैच हुआ कैंसिल ZEE NEWS के प्रमुखता से खबर दिखने के बाद देश के बड़े नेता और आम लोग ZEE के साथ जुड़े।
बड़े नेताओं की बाइट ज़ी की मुहीम के असर पर प्रतिक्रिया
आम लोगो की बाइट
साधु संतो की बाइट
मौलानाओं की बाइट
जिन लोगो के घरों पर पूंछ में ओप्रशन संदूर के दौरान शती हुई थी उनकी प्रतिक्रिया
जो लोग पहलगाम हमले में मारे गए थे , उनके घरवालों के रिएक्शन
कुछ शहीदों के परिवार के रिएक्शन
0
Share
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 20, 2025 09:04:18Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर ने एक और नया आयाम स्थापित किया लगातार नए-नए नवाचार पर पेटेंट हासिल करते हुए एक और पेटेंट का बादशाह बिहार कृषि विश्वविद्यालय बना। विश्वविद्यालय ने ऐसा खोज कर दिया की कैंसर रोधी गतिविधियों में उपयोगी हो सकता है। मखाना जो आज बिहार से निकल ग्लोबल पहचान बना चुका है उस मखाने में बीएयू के वैज्ञानिकों ने खास औषधीय यौगिक की खोज की है। जिसका नाम एन- ( 2 -आयोडिफेनिल) मिथेन्सलफ़ोनमाइड है। इस तरह की यौगिक पहली बार किसी प्राकृतिक उत्पत्ति में पाया गया है। अब तक यह केवल रासायनिक प्रक्रिया के तहत प्रयोग शाला में तैयार होता था। इस यौगिक की खोज के लिए बीएयू को पेटेंट मिला है। यह इस साल की चौथी बड़ी उपलब्धि है। भारत मे कूल 90 प्रतिशत मखाना का उत्पादन बिहार करता है ऐसे में यह किसानों के लिए खासकर सीमांचल के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा। किसानों की आमदनी में जबरदस्त इज़ाफ़ा होगा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर डॉ डी आर सिंह की पहल पर मखाना की पैकेजिंग के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग मुम्बई के साथ एमओयू साइन हुआ है। इस यौगिक का फायदा कैंसर के मरीजों के लिए भी होगा। बताया जा रहा है कि यह योग एंटी माइक्रोबियल और कैंसर रोधी गतिविधियों में उपयोगी हो सकता है क्योंकि इसकी क्रियाविधि में हाइड्रोजन और हैलोजन बांड बनता है जो जैव रासायनिक प्रक्रियाओं को प्रभावित करता है। बता दें भारत मे कूल 90 प्रतिशत मखाना का उत्पादन बिहार करता है। बिहार में 2024 मैं 35000 एकड़ में मखाना की खेती हुई थी। मखाना को आगे बढ़ाने के लिए इसी साल के बजट में मखाना बोर्ड के गठन कि सहमति भी मिली है।
Byte- साजिदा बानू, वैज्ञानिक, बीएयू सबौर
0
Share
Report
DSDurgesh Sharma
FollowJul 20, 2025 09:04:16:
मंदसौर, मध्यप्रदेश — सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के भक्तों का सैलाब मंदसौर के विश्वप्रसिद्ध अष्टमुखी पशुपतिनाथ मंदिर में उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में कावड़ यात्री जल लेकर मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धालु "बोल बम" और "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ मंदिर प्रांगण में पहुंचे।
0
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 20, 2025 09:03:57Ranchi, Jharkhand:
बीजेपी प्रवक्ता अजय शाह ने प्रेस वार्ता कर लातेहार में हुए स्कूली बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार के मामले को उठाया।
उड़ीसा के लिए बीजेपी को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जिम्मेवार ठहराया था। JMM को झारखंड में फोकस रखना चाहिए लेकिन यह अन्य राज्यों पर ध्यान देते है। सरकार बनने के बाद एक लड़की को खुश करने का दबाव है।
लातेहार में एक हफ्ते पहले कुछ बच्चियों ने स्कूल पर इल्जाम लगाए थे ।
ऑडियो में जो बात कही जा रही है उसमें लड़की ने कहा कि हमारा शोषण किया जा रहा है। लड़कियों ने एप्लीकेशन दिया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई । इसलिए लड़कियों ने डीसी को इसकी कंप्लेन की है ।
Pocso का सेक्शन 19 कहता है कि अगर किसी नाबालिक बच्ची ने सेक्सुअल क्राइम का कंप्लेन किया है तो पुलिस को कैसे रजिस्टर करना ज़रूरी है। 24 घंटे में पुलिस को pocso कोर्ट में जाना होगा ।
सेक्शन 21 कहता है कि कोई भी व्यक्ति अगर यौन शोषण में पाया जाता है तो उसे जेल की सजा होनी चाहिए।
सप्रेम कोर्ट कहता है कि अगर आपके ध्यान में आ जाए की किसी लड़की के साथ शोषण हुआ है तो कोर्ट जाना है।
शिक्षा सचिव ने वहां के डीसी को पत्र लिखा है और उन्होंने जांच कमिटी बनाई है । किसी भी प्रावधान में डीसी को अधिकार नहीं है कि पॉक्सो के मामले की जांच करे । हम मांग करते है कि जल्द से जल्द मामले को पॉक्सो कोर्ट में इस मामले को लेकर जाए । खुद को वह कोर्ट के ऊपर ना समझे ।
बाइट//अजय शाह, प्रवक्ता, बीजेपी
0
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 20, 2025 09:03:26Shahdol, Madhya Pradesh:
हरदी बीट में हाथियों का आतंक, 31 घर और 28 खेत तबाह
एंकर – दक्षिण वन मंडल के बुढार रेंज अंतर्गत हरदी बीट में हाथियों का आतंक मचा हुआ है। बीते कुछ दिनों से 4 हाथियों का एक दल लगातार गांवों में तोड़फोड़ कर रहा है।
31 मकान क्षतिग्रस्त, 28 खेतों में नुकसान
हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है। अब तक कुल 59 क्षतिपूर्ति केस वन विभाग द्वारा तैयार किए गए हैं।
गांवों में दहशत का माहौल
सारंगपुर, शिल्परी, कठई, कोल्हारू टोला, हरदी और कोदावल जैसे गांव प्रभावित हुए हैं। ग्रामीण रातभर मशाल जलाकर रतजगा कर रहे हैं।
हाथियों का ऐतिहासिक कॉरिडोर
विओ01-वन मंडल अधिकारी श्रद्धा प्रेंद्रे के अनुसार, यह हाथियों का 100 साल पुराना कॉरिडोर है, जिससे वे अबूझमाड़ और बांधवगढ़ के जंगलों की ओर आते-जाते हैं।
वन विभाग अलर्ट मोड में
विओ02-हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए आकाशवाणी के माध्यम से चेतावनी और मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है।
बाइट 01- श्रद्धा प्रेंद्रे (वन मंडल अधिकारी उत्तर वन मंडल शहडोल)
बाइट 02- श्रद्धा प्रेंद्रे (वन मंडल अधिकारी उत्तर वन मंडल शहडोल)
1
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 09:03:01Damoh, Madhya Pradesh:
भाई जान की गुंडागर्दी, बाइक खड़ी थी बीच सड़क , हटाने को कहा तो भाई जान को आया गुस्सा और फिर हुआ खूनी संघर्ष..
एंकर/ एमपी के दमोह में फिर एक बार भाईजान की गुंडागर्दी सामने आई है जब मामूली सी बात पर भाई जान को इस कदर गुस्सा आया कि अपने और साथियों के साथ मिलकर एक परिवार के तीन सदस्यों को लहूलुहान कर दिया और पीड़ित जिला अस्पताल में इलाज करा रहे है। मामला न्यू दमोह इलाके का है इस क्षेत्र में रहने वाला एक मुड़ा समाज का बच्चा सड़क से गुजर रहा था, भाईजान इस सड़क को अपनी बाइक से जाम किये हुए थे, लड़के ने निकलने के लिए रास्ता मांगा तो पहले तो उसके साथ बदसलूकी की और फिर गुस्साये भाई जान में बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। बच्चे को पिटता देख उसके परिजन पास आये तो उन लोगो से भी बदसलूकी की गई और अब भाई जान अकेले नहीं थे बल्कि उनकी पूरी टीम हथियार लेकर आये औऱ बच्चे के परिक्नो के साथ जमकर मारपीट की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी भाग खड़े हुए जबकि घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां तीन गंभीर घायलों को भर्ती किया गया है। जबलपुर नाका चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी के मुताबिक बीच सड़क से बाइक हटाने की कहने पर विवाद हुआ है औऱ पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस वारदात के। याद इलाके में तनाव के हालात भी बने है वहीं इस गुंडागर्दी को लेकर लोगो मे आक्रोश भी है।
बाईट- अंकुर मुड़ा ( पीड़ित दमोह)
बाईट- शकुन मुड़ा ( पीड़िता दमोह)
बाईट- प्रशीता कुर्मी ( प्रभारी जबलपुर नाका चौकी दमोह)
0
Share
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 20, 2025 09:02:50Bemetara, Chhattisgarh:
बेमेतरा
नदी में नहाने के दौरान 16 वर्षी बालक का पैर फिसला और नदी के तेज बहाव में बह गया,
रेस्क्यू टीम की ओर से खोजने का उसे प्रयास किया गया लेकिन वह देर शाम तक नहीं मिला,
आज सुबह गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर वीरसिंघी गांव में मिला बालक की डेड बॉडी
घटना दाढ़ी थाना क्षेत्र के छिरहा गांव की,
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 20, 2025 09:02:44Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी में अपराधियों के हौंसले बुलंद
: दिनदहाड़े युवक की पिटाई, हुई मौत
: विधायक की लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे अपराधी, पुलिस का भी नहीं रहा खौफ
चरखी दादरी। चरखी दादरी में युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हमले में एक गुट के युवक की कार में दूसरे गुट के युवकों ने कार से टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने वाले युवकों की स्विफ्ट भी पलट गई। इस दौरान शिफ्ट में सवार एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जिसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
घटना शनिवार शाम करीब 6 बजे की है। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, इसके बाद उसे रोहतक PGI रेफर कर दिया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। मृतक की पहचान साहिल के नाम से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
शहर की वाल्मीकि बस्ती में पिछले लंबे समय से दो गुटों में रंजिश चल रही है। एक गुट से 32 वर्षीय नीरज कुमार शनिवार शाम अपनी आई-10 कार में सवार होकर बाजार से घर आ रहा था। इस दौरान वह वाल्मीकि बस्ती नजदीक पहुंचा ही था कि पीछे से दूसरे गुट का साहिल अपनी स्विफ्ट कार लेकर आया और नीरज पर हमला करने के लिए उसकी आई-10 कार में टक्कर मार दी। लेकिन साहिल की स्विफ्ट कार पलट गई।
स्थानीय विधायक सुनील सांगवान ने चुनाव के समय कहा था कि या तो बदमाश जिला छोड़ दे नहीं तो शक्ति से निपटा जाएगा। मेरा जेलर होने का काफी अनुभव है कि अपराधियों से कैसे निपटना है।लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा और ना ही विधायक द्वारा खींची गई उनके लक्ष्मण रेखा काम आई। आए दिन जिले में क्राइम की घटनाएं होती रहती है। लोगों का भी कहना है कि कहां गए विधायक के बड़े-बड़े वायदे, दिनदहाड़े युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है फिर भी विधायक चुप बैठे है।
हमलावरों में पुलिस का भी खौफ नजर नहीं आ रहा। जो कि वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में आप देख भी सकते हैं कि एक तरफ युवक की पिटाई की जा रही है और दूसरी तरफ पुलिस खड़ी हुई है। वही मीडिया ने भी जब इस मामले में बात करनी चाहिए तो ना नुकर कर इस मामले से बचती नजर आई।
शॉट्स : हमले की वायरल वीडियो
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 20, 2025 09:02:30Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून /सहसपुर )
स्लग :--- डी फार्मा डिग्री धारक बना मोटरसाइकिल चोर।
एंकर :--- देहरादून की सहसपुर कोतवाली पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है...जिसके कब्जे से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
दरअसल शंकरपुर निवासी आशीष पांडे ने बीती 26 जून को कोतवाली सहसपुर पर आकर तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि किसी व्यक्ति ने शंकरपुर रोड पर मौजूद राजेश मल्टी स्टोर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
पीड़ित की तहरीर मिलते ही पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रदेश के बॉर्डर दर्रारीट को पार करने से पहले चोरी की बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल पर सवार अब्दुल समद को गिरफ्त में ले लिया ।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसने 2023 में गुरु नानक कॉलेज झाझरा से डी फार्मा की पढ़ाई पूरी की है....ऑनलाइन गेम खेलने के शौक के कारण गेमिंग पर इतना पैसा खर्च हो गया कि आरोपी बड़े कर्ज में डूब गया। आरोपी ने बताया कि कर्ज से परेशान होकर उसने मोटरसाइकिल चोरी की योजना बनाई।
पकडा गया आरोपी इस मोटरसाइकिल को बेचने के लिए सहारनपुर जा रहा था... लेकिन प्रदेश का बॉर्डर पार करने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया।
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 20, 2025 09:02:22Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी विकास प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर पनप रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई में 3 वीडीए कर्मी घुस लेते रंगे हाथ पकड़े गए। एंटी करप्शन टीम ने रामनगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ़्तार कर्मियों को जेल भेजने की कार्रवाई पूरी कर दी है। घटना के विषय में बताया गया कि एक पीड़ित परिवार से महज टीन शेड लगवाने के एवज में 50 हजार रुपए घूस की मांग की गई थी। को की 25 हजार रुपया में मामला तय हुआ था। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने एंटी करप्शन टीम से की थी।
वाराणसी के रामनगर निवासी पीड़ित अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रामनगर में दुर्गा कुंड के पंचकोशी मार्ग पर किराए का जमीन लेकर उनके द्वारा टीनशेड का निर्माण किया जा रहा था। जिस पर वीडीए के कर्मचारियों द्वारा नोटिस देकर मानचित्र स्वीकृत न होने का हवाला देते हुए ध्वस्तीकरण की धमकी दे डाली। इसको लेकर पीड़ित को प्राधिकरण के कार्यालय मिलने के लिए बुलाया गया था. जब पीड़ित मिलने गया तो उससे 50000 रूपये घुस के रूप में डिमांड की गई. पीड़ित ने इस मामले से एंटी करप्शन विभाग को अवगत करा दिया था जिसके बाद विभाग की टीम ने पूरी तैयारी के साथ आज आजमगढ़ फूलपुर निवासी सम्प्रति सहायक अभियंता गौरव सिंह, मऊ निवासी सम्प्रति अवर अभियन्ता एवं शिवपुर निवासी सम्प्रति एसोसिएत इंजीनियर अनस पुत्र इकबाल को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
एंटी करप्शन टीम द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि तीनों अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर शिकायतकर्ता अजय कुमार गुप्ता से एक नक्शा पास करने की नोटिस पर कार्रवाई न करने की एवज में विकास प्राधिकरण कार्यालय पड़ाव से ₹25000 घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. इस रुपए को मोहम्मद अनस के द्वारा एक वाहन के डिग्गी में रखते समय तीनों अभिव्यक्तियों को दोनों लोग साक्षी के समय समक्ष रिश्वत नोट बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया है एवं विधि कार्यवाही रामनगर थाना में की जा रही है.
0
Share
Report