Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Garhwa822114

गढ़वा में पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष रवि कुशवाहा के घर पर बम हमला

APASHISH PRAKASH RAJA
Sept 11, 2025 04:04:18
Narayanpur, Jharkhand
ANCHOR - गढ़वा पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा के घर पर अज्ञात अपराधियों ने किया बम से हमला। बाल-बाल बचे अध्यक्ष। शहर के नहर चौक इस्थित घर पर अपराधियों ने देशी बम से हमला कर फरार हो गया। दो बम फटा जबकि दो बम को पुलिस ने बरामद किया है। गौरतलब है की जमीन विवाद को लेकर अध्यक्ष का दूसरे पाटीदार से विवाद रहा है जिसे लेकर अध्यक्ष ने थाने मे शिकायत की थी। घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा ने कहा की वह किसी रिस्तेदार के यंहा परिवार के साथ गए हुए थे वापसी के दौरान घर का निर्माण देखने चला गया इसी दौरान हमला हुआ है इस घटना से हम काफ़ी डरे और सहमे हुए है इसकी जानकारी अपने एसोसिएशन सहित पुलिस के आला अधिकारियो को दे दिया गया है। Byte- रवि कुशवाहा, अध्यक्ष,पुलिस एसोसिएशन,गढ़वा
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Sept 11, 2025 07:24:30
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर स्क्रिप्ट श्रीगंगानगर जिले की रावला मंडी में आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान बरसों से बंद पड़े नालों की सफाई की गई, वहीं जगह–जगह जमा गंदगी के ढेरों को भी हटाया गया, मंडी वासियों की लंबे समय से यह मांग थी कि इलाके में सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाए, प्रशासक दिनेश सोनी ने बताया कि आमजन की मांग के अनुरूप यह अभियान चलाया गया है, और आगे भी इस तरह की कार्रवाई समय–समय पर होती रहेगी, रावला मंडी में हुए इस सफाई अभियान से लोगों ने राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि आगे भी मंडी साफ–सुथरी बनी रहेगी और ये अभियान चलता रहेगा।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 11, 2025 07:24:18
Karauli, Rajasthan:
बंदरों के आतंक से शहरवासी परेशान, जिला करौली  आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली जिला मुख्यालय पर बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को मदनमोहनजी मंदिर के समीप चीकना फर्श क्षेत्र में बड़ी संख्या में बंदरों ने कई घरों पर धावा बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग भयभीत होकर घरों में कैद हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। चश्मदीदों के अनुसार बंदरों ने घरों की छतों व बरामदों पर जमकर उत्पात मचाया। बाहर रखे सामान, पेड़-पौधे, विद्युत तार व अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचाया। लोगों ने डर के मारे घरों के दरवाजे-खिड़कियां बंद कर लीं और मोबाइल से वीडियो बनाकर घटना को रिकॉर्ड किया। क्षेत्रवासी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि चीकना फर्श के अलावा बारी पाडा, तांबे की टोरी, भूडारा बाजार, फूटा कोट, बड़ी हटरीया सहित कई क्षेत्रों में बंदरों का आतंक फैला हुआ है। आए दिन बंदर घरों में घुसकर सामान तोड़फोड़ करते हैं, जिससे लोग परेशान हैं। शहरवासियों ने नगर परिषद से बंदर पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके। बाइट - ब्रह्म प्रकाश शर्मा, स्थानीय निवासी आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 11, 2025 07:24:07
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्री गंगानगर के सादुलशहर से खबर पेयजल समस्या से आमजन त्रस्त, जिम्मेदार मस्त जनता जल योजना में लाखो रुपए खर्च ,फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर आमजन वाटरवर्क्स में नही हुई डिग्गियों की सफाई तो, वही परिसर में पशु कर रहे विचरण डिग्गियों की सफाई नही होने से लोगो के घरों में हो रहा दूषित पेयजल सप्लाई ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर उठ रहे बड़े सवाल आखिर वाटरवर्क्स की सुध लेगा कौन जिले के सादुलशहर का मामला
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 11, 2025 07:23:58
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में एससी, एसटी महासभा ने सोशल मीडिया पर लाइव कमेंट्स के खिलाफ जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील निवासी युवक द्वारा फेसबुक लाइव में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के खिलाफ जातिसूचक शब्दों और भद्दी गालियों का इस्तेमाल किए जाने पर महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई। ज्ञापन में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। जिला अम्बेडकर संस्थान और अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौके पर उपस्थित रहे। इस घटना से समाज में रोष और आक्रोश व्याप्त है। बाईट - रामेश्वर बैरवा ........ जिला संयोजक
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 11, 2025 07:23:47
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - किशनगढ़–जयपुर हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेलर ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल बाइक सवार महबूब बंजारा को जीवीके एंबुलेंस की मदद से राजकीय वाई एन अस्पताल लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी और बेटा मामूली रूप से चोटिल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। मृतक महबूब बंजारा (उम्र 53 वर्ष) बड़ा गांव इस्लामपुर, डिग्गी, टोंक का निवासी था। वह बाइक पर सवार होकर तिलोनिया गांव में खेती-बाड़ी का काम करने जा रहा था। दुर्घटना जयपुर रोड स्थित तोलामाल गांव के पास हुई। मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। शहर थाना पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। हादसे ने एक परिवार पर गहरा दुख छोड़ दिया है, जबकि सड़क पर तेज रफ्तार के खतरे को लेकर लोगों में चिंता भी बढ़ गई है।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 11, 2025 07:23:39
Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र के नारेला-सिंहपुर मार्ग के आसपास के किसानों ने उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने जुबिलेंट खाद फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण के कारण अपनी फसलों को हुए भारी नुकसान की जानकारी दी। किसानों ने बताया कि प्रदूषित जल और रासायनिक तत्वों के कारण लगभग 90 प्रतिशत तक फसलें नष्ट हो चुकी हैं, जिससे उनकी आजीविका संकट में पड़ गई है। ज्ञापन में फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई और नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई। 80 से अधिक किसानों ने सामूहिक रूप से शिकायत की और चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। प्रभावित गांवों में सिंहपुर, नरेला, भटवाड़ा, लक्ष्मीपुरा और बनाकिया शामिल हैं। बाईट - सियाराम जाट .......... ग्रामीण
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 11, 2025 07:23:10
Noida, Uttar Pradesh:
*मस्जिद टूटने पर बात आई तो भाईजनो ने मंदिरो को बताया अवैध मांगे हिन्दुओ से सबूत,नही बनने देंगे दूसरी बाबरी मस्जिद पर आंच तो सिर कटवा देंगे,भड़के हिंदू बोले ये मंदिरो का देश है मौलाना,अवैध मस्जिद तो टूटेंगी* - अवैध मस्जिद पर बात आई तो भाईजान मांगने लगे हिंदुओ मंदिर के कागज...बता रहे पूरे भोपाल के मंदिर अवैध... - भोपाल में मस्जिद पर महाभारत छिड़ गई है ...राजधानी भोपाल की दो मस्जिदों पर टूटने पर बात आई तो... भोपाल के मौलाना ने हिंदुओं से मंदिरों के सबूत मांगे... - भाईजान सरेआम भोपाल के सभी मंदिरों को अवैध बता रहे हैं भाईजान का आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए मंदिर बनाने का खेल खेला गया है...हिंदुओं के पास भोपाल के एक भी मंदिर के कागज नहीं है... भाईजान ने कहा भोपाल की दोनों मस्जिद मस्जिद दिलकश और भदभदा दोनों एनजीटी ने जो तोड़ने के आदेश दिए हैं यदि उनकी ईट पर जरा भी आंच आई तो जान दे... देंगे सिर कटवा देंगे पर दूसरी बाबरी मस्जिद नहीं बनने देंगे... - मुस्लिम स्कॉलर पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है मस्जिद को टारगेट किया जा रहा है... - दरअसल भाईजानों की चिंता इसलिए बढ़ गई है सबसे पहले जिला प्रशासन ने एनजीटी कोर्ट के निर्देश के बाद भोपाल की दोनों मस्जिदों को तोड़ने के निर्देश दिए मस्जिद कमेटी और वक़्फ़ बोर्ड हाई कोर्ट पहुंचते हैं हाई कोर्ट से कोई विशेष राहत नहीं मिलती है हाई कोर्ट जिला प्रशासन से मस्जिद कमेटी का पक्ष सुनने के लिए कहते हुए याचिका को डिस्पोजल कर देता है... इसके बाद से भाईजानों की चिंता हाई है क्योंकि जिला प्रशासन जिस जगह मस्जिद बनी है उस जगह को सरकारी सिद्ध कर चुका है... (मस्जिद तोड़ने के पुराने नोटिश) (मस्जिद के बाहर वक़्फ़ की तरफ से चस्पा नोटिश) (मस्जिद को लेकर HC का आर्डर) - हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा दोनों अवैध मस्जिदों को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन बुलडोजर कार्रवाई शुरू करें हिंदू समाज उनके साथ है अवैध मस्जिदों को तोड़ने के लिए... बाइट - चंद्र शेखर तिवारी अध्यक्ष हिन्दू उत्सव समिति - जैसे ही भाईजानों ने भोपाल के मंदिरों को अवैध बताते हुए हिंदुओं से मंदिरों के कागज मांगे तो हिंदू समाज भड़क गया... हिंदुओं ने भारी नारेबाजी करते हुए दो टूक कहा यह देश मंदिरों का है... लैंड जिहाद की परंपरा मस्जिद वालो की है मंदिर वालों की नहीं है... जिनको मंदिर अवैध नजर आ रहे हैं वह पाकिस्तान चले जाएं क्योंकि धर्म के आधार पर पाकिस्तान एक देश बन चुका है... अवैध मस्जिद है तो टूटेगी कोई किसी कीमत पर अवैध मस्जिदों को नहीं बचा सकता... मंदिरों को अवैध बताने वाले मौलाना पर सख्त कार्रवाई की मांग हिंदू संगठन कर रहा है...मुस्लिमो के मस्जिद के लिए जान देने और सिर कटाने के बयान पर हिंदुओं ने कहा काटना मारना इनके धर्म की परंपरा है... रहा सवाल दूसरी बाबरी का तो देश में दूसरी बाबरी वैसे भी नहीं बन पाएगी... (चौपाल - हिंदुओ के साथ)
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 11, 2025 07:22:55
Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश-- दिल्ली- ISIS मॉड्यूल (( अपडेट )) दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अब तक 5 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने 5 राज्यों में रेड की है ISIS मॉड्यूल को लेकर दिल्ली, मुंबई, मध्य प्रदेश, हैदराबाद और झारखंड में छापेमारी करीब आधे दर्जन से ज्यादा संदिग्ध अभी भी हिरासत में...पूछताछ जारी
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 11, 2025 07:22:47
Noida, Uttar Pradesh:
*भाईजान बोले मस्जिद किसी कीमत पर नही टूटेंगी,मस्जिद को बचाने विदेश से मुस्लिम आ जाएंगे, मस्जिद,मदरसों को आता है विदेश से पैसा,हिंदुओ के मंदिरों के कागज चेक हो,बताये अवैध* - मस्जिदों को बचाने के लिए विदेशी मुसलमान भी भारत आएंगे भोपाल के भाईजान कह रहे हैं... भाईजान जावेद ने कहा भारत के मुसलमानो के लिए विदेश से पैसा आता है मस्जिद मदरसों में उन मस्जिदों को कैसे टूटने दे सकते हैं... मस्जिद किसी कीमत पर नहीं टूटेगी... मंदिरों की जांच होना चाहिए उनके चेक कागज होना चाहिए अकेली मस्जिद है क्यों... - मुस्लिमो बोले पक्षपात किया जा रहा है किसी कीमत पर मस्जिद नहीं टूट सकती तो दूसरे भाई जान बोले सरकार से बड़ा कोई नहीं होता है... एक भाईजान ने कहा भोपाल में जितने भी मंदिर है उन सब की चेकिंग होनी चाहिए वह भी सरकारी जमीन पर... (मुस्लिमो से बातचीत) (नोट - जावेद नामक युवक बातचीत में अपशब्द बोल रहा वीप लगाए या काटे)
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 11, 2025 07:22:30
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज शर्मा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया एवं खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव एवं राहुल गांधी को आरे हाथों लेते हुए कहा की भारत के यह तीन नेता मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं और यह विदेशी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं । यह चाहते हैं कि भारत में भी नेपाल बांग्लादेश और पाकिस्तान की तरह स्थिति उत्पन्न हो। दरअसल उन्होंने तेजस्वी यादव के एक्स पर किए गए पोस्ट के जवाब में उक्त बातें कही थी। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बिहार में एस आई आर का कोई मुद्दा है ही नहीं राहुल गांधी जैसे लोग सिर्फ इसे हौआ बनाकर रखे हुए हैं और अनाप- सनाप बयान बाजी कर रहे हैं। जब उनसे प्रमाण की मांग की गई तो आज तक वह प्रमाण भी समर्पित नहीं कर पाए हैं। आज नरेंद्र मोदी की सरकार में भारत आगे बढ़ चुका है और जनता सब कुछ समझ रही है । बाइट - नीरज शर्मा प्रदेश प्रवक्ता भाजपा
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 11, 2025 07:22:02
Delhi, Delhi:
न्यूज़ फ्लैश-- दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच एनकाउंटर विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का शार्प शूटर एनकाउंटर में घायल, बदमाश गिरफ्तार एनकाउंटर में घायल बदमाश का नाम अंकित है..अंकित भिवानी का रहने वाला है..इस पर हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं दिल्ली में बानी बिजनेसमैन के ठिकाने पर गोली चलाने आया था
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 11, 2025 07:21:46
Noida, Uttar Pradesh:
*कश्मीर से आया एमपी कट्टरपंथी कॉलेज में पढ़ाने की आड़ हिंदू लड़की से की गंदी हरकत* - कश्मीरी शिक्षक की कॉलेज में गंदी हरकत ... विदिशा में गंजबासौदा के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ गेस्ट फैकल्टी ने वॉट्सऐप पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पिछले 3-4 दिनों से वे छात्रा को लगातार वॉट्सऐप मैसेज कर रहे थे। - कश्मीरी प्रोफेसर की कट्टरपंथी करतूत आई सामने...छात्रा को पढ़ाने की जगह फंसाने का खेल खेल रहा था...छात्रा को पढ़ाने की आड़ में फ़ोटो मांगना ...बात करने के लिए फोर्स कर रहा था... - मां बाप के बाद शिक्षको पर सबसे ज्यादा भरोसा होता है छात्रों के मामले को लेकर पर शिक्षक भक्षक बन रहे है... - नाम सरताज रहने वाला कश्मीर का कुछ समय भोपाल आया ...गंज बासौदा के सरकारी सुभद्रा शर्मा कॉलेज में अंग्रेजी का गेस्ट फेकल्टी बना भोपाल से गंज बासौदा अपडाउन कर नोकरी करने लगा ... - विदिशा के गंजबासौदा के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ गेस्ट फैकल्टी द्वारा वॉट्सऐप पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पिछले 3-4 दिनों से वे छात्रा को लगातार वॉट्सऐप मैसेज कर रहे थे। मैसेज में लिखा-तुम बहुत क्यूट लगती हो, अपनी पिक्स भेजो ... - जब मैसेज का लेबल अश्लील हो गया .. तब छात्रा ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी ... पीड़ित छात्रा ने परिजन के साथ कॉलेज प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत कॉलेज पहुंची और गेस्ट टीचर को देहात थाने ले गई। - छात्रा ने इसी साल लिया था एडमिशन छात्रा ने इसी साल कॉलेज में एडमिशन लिया था। इसी साल सरताज पारे भी अंग्रेजी विषय के गेस्ट फैकल्टी के रूप में नियुक्त हुआ है .... - ABVP ने आरोप लगाया है की यह तो एक मामला सामने आया है ऐसे कई मामले हो सकते है जो सामने नहीं आये है ये सोची समझा खेल इसको जाँच होनी चाहिए ... (FIR/वीडियो/बाइट/आरोपी के फोटो)
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 11, 2025 07:21:36
Varanasi, Uttar Pradesh:
Varanasi Breaking वाराणसी में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के आवास से पुलिस हिरासत में लेकर तेलियाबाग सरदार वल्लभ भाई पटेल धर्मशाला में कांग्रेस जनों को अरेस्ट करके बैठाई हुई है
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 11, 2025 07:21:14
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....11.9.2025 Name .... Neena jain location.... saharanpur anchor.....युवक की तालाब में डूबने से मौत सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के चुनैहटी गाड़ा में कल शाम गांव में बने अमृतसर सरोवर पर मछली पकड़ रहे युवक जो की मंद बुद्धि भी था डोर टूट गई जिसे पकड़ने वह तालाब में उतर गया और डूबने लगा। साथ बैठे युवक ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका उसके बाद युवक ने शोर मचा दिया जिसके बाद गांव वाले इकट्ठे हो गए लेकिन तब तक युवक डूब चुका था 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गांव वालों ने युवक को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 11, 2025 07:21:01
Noida, Uttar Pradesh:
UJJAIN - उज्जैन महाकाल मंदिर के पास मुस्लिम बाहुल्य बेगमबाग क्षेत्र में मोहन सरकार का चला बुलडोजर... - 11 अवैध बिल्डिंग को किया जा रहा है जमीदोंज... - शेर बानो नागौरी, मोहम्मद अकरम, शहीदुर रहमान, सरफराज, मुबारिक, मोहम्मद तौसीब, अब्दुल लतीफ, सैय्यद कमर अली, मोहम्मद सिद्दीकी कुरेशी, नासिर अली, मोहम्मद सलीम की अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोजर... - आधा दर्जन पोकलेन-बुलडोजर अवैध निर्माण तोड़ने में जुटे.. - उज्जैन विकास प्राधिकरण के आवासीय भूखंडों पर धर्म विशेष के लोगों ने व्यवसायिक तौर पर किया था अवैध अतिक्रमण... - मोहन सरकार का पीले पंजे की दहाड़..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top