Back
बीएमएस का 70वां स्थापना दिवस: श्रमिकों की आवाज का जश्न!
ASAkhilesh Sharma
Jul 24, 2025 02:46:07
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
इनफॉर्मर गुणवंत कलाल
95876 96292
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - बीएमएस ने मनाया अपना 70 वा स्थापना दिवस
एंकर इंट्रो - चौरासी(डूंगरपुर) डूंगरपुर जिले में राष्ट्र, उद्योग एवं श्रमिक हितों को सर्वोपरि मानने वाले संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने अपना 70 वा स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर धंबोला में खालखलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश पंड्या ने कहा, 23 जुलाई 1955 को भोपाल में दत्तोपंत ठेंगड़ी द्वारा स्थापित बीएमएस का मूल मंत्र राष्ट्र हित, उद्योग हित, श्रमिक हित रहा है। आज यह संगठन पूरे देश में श्रमिकों की आवाज बनकर पहले स्थान पर है। संगठन ने अपने 70 वर्ष के सशक्त इतिहास में श्रमिकों के अधिकारों की प्रभावशाली आवाज उठाई है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 25, 2025 12:08:07Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में बालेंगा गांव के पास शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा टल गया, जगदलपुर से रायपुर जा रही महेंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतर गई, गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी यात्री को चोंट नहीं आई, लेकिन अचानक हुए हादसे से यात्री डर गए और अफरा तफरी मच गई, वहीं घटना के तुरंत बाद बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बस्तर थाना पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
3
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 25, 2025 12:08:02Giridih, Jharkhand:
एभीबी : आज गिरिडीह के लिए एक खास दिन रहा, जब मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू अपने जन्मदिन के अवसर पर बिना पूर्व सूचना के उन्नत पहिया योजना के तहत आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में अचानक पहुँच गए। कार्यक्रम में पहले से ही मौजूद मंत्री चमरा लिंडा, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे। मंत्री सोनू के पहुंचते ही कार्यक्रम का माहौल अचानक उल्लासपूर्ण हो उठा। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और शुभकामनाओं के साथ मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। विशेष रूप से बच्चों ने जोरदार तालियाँ बजाकर मंत्री का स्वागत किया, जिससे पूरा माहौल भावुक और उत्सवमय बन गया। इस अवसर पर मंत्री सोनू ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उन्नत पहिया योजना के तहत मिलने वाली साइकिलें बच्चों की शिक्षा यात्रा को आसान और सुगम बनाएंगी।कार्यक्रम का समापन केक काटकर और बच्चों के साथ संवाद कर किया गया। उपस्थित लोगों ने मंत्री को एक सुलभ, संवेदनशील और जनसेवी नेता बताते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
3
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 25, 2025 12:07:26Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर दरगाह की जर्जर इमारतों पर बवाल।अब केंद्र सरकार की नजर, दरगाह कमेटी और खादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ने जड़े एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप।
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह देश-विदेश से लाखों जायरीनों की आस्था का केंद्र है। लेकिन इस पवित्र स्थल की हालत इन दिनों खुद एक बड़ा सवाल बन गई है। दरगाह परिसर में मौजूद सैकड़ों साल पुराने हुजरे, दीवारें और दालान जर्जर हालत में हैं। हालिया बरसात में कुछ छज्जे गिर चुके हैं और दीवारों में दरारें साफ नजर आ रही हैं। यह स्थिति अब सिर्फ अजमेर तक सीमित नहीं रही। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। दरगाह की सुरक्षा और मरम्मत का यह मुद्दा अब राष्ट्रीय बहस का विषय बनता जा रहा है।
दरगाह कमेटी के सीईओ मोहम्मद बिलाल खान ने इस विषय में नोटिस चस्पा करते हुए कहा की दरगाह की ऐतिहासिक संरचनाएं समय-समय पर प्राकृतिक कारणों से क्षतिग्रस्त होती रही हैं। उन्होंने कहा कि हालिया बारिश के बाद जब कुछ हुजरों के छज्जे टूटे, लिहाजा ऐसे इलाकों को तुरंत खाली कर दिया जाए और अगर कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी दरगाह कमेटी की नहीं होगी..
इस बीच दरगाह के खादिम ने कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लगातार चेतावनी देने के बावजूद दरगाह कमेटी सिर्फ दिखावटी काम कर रही है। रिसते हुए हुजरों की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और अब कमेटी उन खादिमों को नोटिस भेज रही है कि वे अपने हुजरे खाली करें। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर यही हाल आस्ताना शरीफ में हो तो क्या उसे भी बंद कर दिया जाएगा? उनका कहना है कि अगर समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई और कोई बड़ा हादसा हुआ, तो उसकी जिम्मेदारी दरगाह कमेटी की होगी।
बाइट - सैय्यद अब्दुल बारी चिश्ती, ख़ादिम( काली टोपी चश्मा लगाए हुए)
vo - दरगाह के इतिहास और संरचना की जानकारी देते हुए पीर सैयद फखर काजमी चिश्ती ने बताया कि परिसर में 500 साल पुराने हुजरे हैं, जो अकबर के शासनकाल में बने थे। उन्होंने कहा कि इन दीवारों को उस समय गारा, चूना और मौरंड से तैयार किया गया था, जो अब कमजोर हो चुके हैं। पिछले साल 60 और 61 नंबर के हुजरे गिर चुके हैं, जिनका निर्माण खादिमों ने अपनी जेब से करवाया। उन्होंने बताया कि कई छतों पर 20-25 कट्टा मलबा आज भी पड़ा हुआ है और कमेटी न तो खुद मरम्मत करवाती है और न खादिमों को इसकी इजाजत देती है। परिसर की मार्बल फर्श भी उखड़ चुकी है, जिससे जायरीन अक्सर फिसलते हैं। उन्होंने एक हादसे का जिक्र किया जिसमें एक व्यक्ति को छज्जा गिरने से गंभीर चोट आई थी।
बाइट - पीर सैय्यद नफीस मियां चिश्ती,( सफ़ेद टोपी चश्मा लगाए हुए)
vo- दरगाह अंजुमन कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट हाजी सैयद मोहम्मद हाशमी ने भी स्थिति की गंभीरता को स्वीकारते हुए कहा कि हालिया निरीक्षण में उन्होंने खुद देखा कि दरगाह के कई हिस्सों में पानी जमा हो गया था। सजावट के दौरान टूटे बल्ब और कचरा नालियों में फंसा मिला जिससे पानी की निकासी बाधित हुई। यहां तक कि आस्ताना शरीफ में भी लीकेज की स्थिति बन गई थी और गीलाफ हटाकर उसकी मरम्मत करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश के दौरान कुछ हुजरों में बिजली का करंट फैल जाता है, जो बेहद खतरनाक स्थिति है। उनका कहना था कि अगर खादिम मरम्मत कराना चाहते हैं तो उन्हें अनुमति मिलनी चाहिए, और हुजरे को इस प्रकार बनाना चाहिए कि वह दरगाह की गरिमा को और बढ़ाए।इस पूरी स्थिति का सबसे बड़ा पहलू यह है कि एक तरफ दरगाह कमेटी खुद को सक्रिय दिखा रही है, तो दूसरी ओर खादिम, जायरीन और धार्मिक संस्थाएं लगातार कमेटी पर निष्क्रियता के आरोप लगा रही हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का पत्र केंद्र सरकार तक मामला पहुंचा चुका है, लेकिन जमीन पर मरम्मत और संरक्षण के वास्तविक कार्यों का असर अभी भी नहीं दिख रहा।
बाइट - सैय्यद मोहम्मद यामीन हाश्मी
बाइट - सैय्यद महेराज चिश्ती
vo - ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर भी है। उसके हुजरे, दीवारें और दालान इस सभ्यता के सौम्य गवाह हैं। यदि इन्हें वक्त रहते नहीं संभाला गया, तो ना केवल यह धरोहर संकट में पड़ेगी, बल्कि आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। अब जरूरत है कि सरकार और प्रशासन मिलकर इस ऐतिहासिक परिसर को संरक्षित करने के लिए तत्काल और ठोस कदम उठाएं।
4
Report
APAshwini Pandey
FollowJul 25, 2025 12:07:17Mumbai, Maharashtra:
मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर ढाबे पर लगे गुजराती पोस्टर पर काले कपड़े लगाने और नाम को तोड़ने के मामले में कांग्रेस नेता भाई जगताप का कहना है की भाषा के नाम पर ये जो कुछ भी हो रहा ठीक नहीं लेकिन सरकार का नियम है की होटल और फिर अपनी दुकान पर कानून के हिसाब से मराठी नाम लिखा जाना चाहिए और अगर किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैरकानूनी तरीके से ये एक्शन किया है तो उनपर कानूनन एक्शन लिया जाएगा .
बाइट - भाई जगताप ( कांग्रेस नेता )
4
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 25, 2025 12:07:11Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कनेरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां युवक के अपहरण, मारपीट और हत्या के बाद शव को जला देने और राख को तालाब में फेंकने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। श्रीपुरा निवासी लाभचंद धाकड़ ने अपने बेटे कालूराम के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मुखबिरी के शक में सुनियोजित तरीके से कालूराम को अगवा कर केली गांव के पास खेतों में ले जाया गया, जहां बुरी तरह पीटने के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को घाटारानी जंगल में जलाकर उसकी राख को एमपी के सरोदा तालाब में बिखेर दिया गया, ताकि सबूत पूरी तरह मिटाए जा सकें।मुख्य आरोपी सुनिल धाकड़ सहित सभी छह गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बाईट - महेंद्र सिंह ............ थानाधिकारी
0
Report
APAshwini Pandey
FollowJul 25, 2025 12:06:43Mumbai, Maharashtra:
मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर मौजूद ढाबे पर लगे गुजराती पोस्टर और ढाबे का गुजराती में लिखा नाम एमएनएस कार्यकर्ता ने हटाया , कुछ जगह काले कपड़े लगाए तो कुछ जगह पर एमएनएस कार्यकर्ता द्वारा नाम को तोड़ते हुए देखा गया
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 25, 2025 12:06:38Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ़
लोकेशन-- सालासर
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर आए सालासर,
सालासर बालाजी के दर्शन कर की पूजा अर्चना,
मंत्री ने सपत्नीक की बालाजी की पूजा अर्चना,
चूरू। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर आज जिले के सालासर आए और बालाजी मंदिर में धोक लगाई। ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने धर्मपत्नी अरूणा नागर सहित बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा — अर्चना की और देश— प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
सालासर बालाजी मंदिर में मांगीलाल पुजारी, जीतमल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, यशोदा नंदन पुजारी, सत्य प्रकाश पुजारी, मनोज पुजारी सहित पुजारी परिवार ने पूजा -अर्चना करवाई तथा बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर मंत्री नागर का स्वागत व अभिनंदन किया।
इस अवसर पर आमजन ने अंचल की ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित समस्याएं बताईं, जिस पर ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने डिस्कॉम अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, भंवरलाल सामोता, सविता राठी, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, नायब तहसीलदार अमरसिंह, एक्सईएन अनिल पूनिया सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
डूंगर बालाजी मंदिर में किए दर्शन,
इससे पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री नागर ने डूंगर बालाजी मंदिर में धोक लगाई व दर्शन कर पूजा— अर्चना की। उन्होंने हरीतिमा ढ़ाणी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 25, 2025 12:06:29Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- कोटपूतली.....भारतीय शिक्षण मंडल जयपुर प्रांत द्वारा व्यास पूजा उत्सव 2025 के अंतर्गत कोटपूतली के एक निजी होटल सभागार मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गुरु-शिष्य परंपरा और भारतीय शिक्षा पद्धति की गरिमा को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गुरु और शिष्य के बीच की आत्मिक कड़ी ही हमारी शिक्षा व्यवस्था की असली नींव है। उन्होंने पारंपरिक भारतीय शिक्षा मूल्यों की ओर लौटने की आवश्यकता पर बल दिया। राठौड़ ने कहा जीवन में हमारे आगे बढ़ने के लिए हर व्यक्ति को गुरु की आवश्यकता है और गुरु शिष्य के रिश्ते के बारे में भी चर्चा की गई। साथ ही झालावाड़ में हुये हादसे को लेकर दुःख जताया और कहा सरकार व प्रशासन जल्द इस पर कार्रवाई कर रही है।
राजस्थान के अंदर अगर हमें खुशहाली लानी है तो उसके लिए हर सेक्टर में टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, होटल इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट इन सभी क्षेत्र के अंदर हमारे को ऐसी माहौल ऐसी पॉलिसीज बनानी है ताकि हमारे राजस्थान के भी जो व्यवसाय आर्थिक तौर पर मजबूत बने। हमने बिजनेस करना आसान और सस्ता कर दिया हैं। 35 लाख करोड़ के एम ओ यू हुए है। हमारा विभाग लगातार अन्य विभागों के साथ सिंगल विंडो क्लियरेंस को इफेक्टिव बना सके। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के लिए नीति बनाई हैं। मार्केट का डेवलपमेंट कर रहे हैं। हम इन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच देना चाहते हैं। वही मुख्य वक्ता बी.आर. शंकरानंद, अखिल भारतीय संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल ने कहा कि गुरु-शिष्य संबंध भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं। लेकिन आज के समय मे गुरु का सम्मान घटता जा रहा है जिसको लेकर सोचने की जरुरत है। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. श्रीकांत, क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, और प्रोफेसर कल्पना कटेजा, कुलगुरु, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर जीपी सिंह, क्षेत्रीय संयोजक, उत्तर पश्चिम राजस्थान क्षेत्र ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जो 15 दिवसीय पखवाड़े के अंतर्गत मनाया जा रहा है।
बाईट:-- 01...केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राजस्थान सरकार...
बाईट:-- 02....बी.आर. शंकरानंद, अखिल भारतीय संगठन मंत्री, भारतीय शिक्षण मंडल...
0
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 25, 2025 12:05:53Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के बोरवट गांव में अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी,इस हादसे में बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए,स्थानीय लोगों ने पति-पत्नी को शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर पत्नी की मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे वार्ड में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन बड़ी संख्या में चिकित्सालय पहुंचे और विलाप करने लगे,वही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और मृतक महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया,पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
वीओ - हादसा
बाइट - घायल पति
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 25, 2025 12:05:43Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले में टोडारायसिंह उपखंड के गांव पथराज खुर्द में खेत के कुएं पर लगा इंजन का पट्टा निकलते समय पैर फिसल कर कुएं में गिरने से एक अधेड़ किसान की मौत हो गई।
सूचना पर मोर पुलिस एएसआई राकेश कुमार मय जाप्ता के मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद 2 घंटे में शव को बाहर निकाला । बाहर निकाल कर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
मृतक के पुत्र कृष्ण गोपाल तोगडा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई ,रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिता सुबह 6:00 बजे खेत के लिए निकले थे करीब 6:30 बजे सिंचाई के लिए कुएं में लगे इंजन का पट्टा निकालते समय पैर फिसलने से असंतुलित होकर कुएं में गिर गए, गिरने की आवाज सुन पास के खेत में कार्य कर रहा काका शंकर लाल दौड़कर आया। देखा तो मेरे पिता डूब चुके थे। जानकारी मिलने पर अन्य परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतक के दो पुत्र वह एक पुत्री है मृतक खेती कर अपना जीवन यापन कर रहा था।
0
Report
RMRAJESH MISHRA
FollowJul 25, 2025 12:05:36Danti, Uttar Pradesh:
राजेश मिश्र मीरजापुर
मीरजापुर आवास विकास कॉलोनी में रविवार शाम एक विवाद के बाद वरिष्ठ दंपत्ति पर हमला कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी (65) ने युवक को बाइक दूसरी ओर से ले जाने को कहा, जिस पर युवक भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई 62 वर्षीय महिला के साथ भी हाथापाई की गई। आरोप है कि युवक ने बुजुर्ग के पेट में कई बार लात मारी। शोर सुनकर पड़ोसियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलावर ने जान से मारने की धमकी दी है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल है।
कटरा कोतवाली के आवास विकास कालोनी का मामला
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 25, 2025 12:05:18Chittorgarh, Rajasthan:
#निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में सीबीएन टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है। उदयपुर नंबर की एक क्रेटा कार में छिपाकर ले जाए जा रहे 141 किलो से अधिक डोडा चूरा को जब्त किया गया। आरोपी ने टीम को चकमा देने के लिए सरकारी वाहन को टक्कर मार भागने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने पीछा करते हुए कार को रोक लिया और आरोपी को खेतों से धर दबोचा। यह कार्रवाई सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल व डिविजन प्रथम की संयुक्त टीम ने उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowJul 25, 2025 12:02:29Hapur, Uttar Pradesh:
ये क्राइम के लिये इनपुट है
2407ZUP_HPR_RANGRELI_R1
हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक होटल में प्रेमी संग रंगरेलियां मना रही पत्नी के पकड़े जाने के बाद अब पति को अपनी ही पत्नी से हत्या का डर सता रहा है. पीड़ित पति ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की बात कही है.
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के रहने वाले अल्कान की शादी हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाली रहनुमा से हुई थी. बताया जा रहा है की शादी के बाद ही अल्कान और रहनुमा अलग-अलग हो गए थे. अल्कान का आरोप है कि उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था और वह कई लोगों के साथ संपर्क में रहती थी. अल्कान ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी किसी लड़के के साथ होटल में गई है. जिस पर उसने पीछा करते हुए रंगे हाथ अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. पत्नी होटल के कमरे में बाथरूम में जाकर छुप गई, जबकि उसका प्रेमी नग्न हालत में होटल से लेकर हाईवे तक दौड़ लगाता हुआ फरार हो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अल्कान का आरोप है कि इस घटना के बाद उसकी पत्नी उस पर तरह-तरह के गंभीर आरोप लगा रही है और उसे आशंका है कि उसकी पत्नी उसे कहीं जान से ना मरवा दे. वहीं, दूसरी ओर पत्नी रहनुमा की ओर से भी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया है कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देते हुए मिलने के बहाने होटल में बुलाया और वहां शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है.
बाइट - अल्कान पीड़ित पति
वॉक थ्रू अभिषेक माथुर
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 25, 2025 12:02:21Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर निवासी सोनू राय हत्याकांड मामले में दो साल की न्यायिक प्रक्रिया के बाद अदालत ने फैसला सुना दिया है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ)-2 राकेश कुमार की अदालत ने इस मामले में दोषी करार दिए गए दोनों अभियुक्तों भानु राणा और भीम राउत को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने निर्देश दिया कि वसूल की गई जुर्माने की राशि मृतक के परिजनों को दी जाए। इस संबंध में अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश ने बताया कि यह घटना 23 मई 2023 की है। मृतक सोनू राय की मां लक्ष्मी देवी द्वारा पुटकी थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, उसी दिन शाम करीब छह बजे आरोपी भानु राणा और भीम राउत सोनू को घर से पुटकी बाजार ले गए थे। रात करीब दस बजे सोनू की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना परिजनों को देर रात मिली, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस ने मृतक की मां के बयान के आधार पर दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया था। अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत में कुल 14 गवाहों की गवाही कराई गई। गवाहों के बयानों और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया। न्यायालय ने यह माना कि घटना आपसी विवाद के कारण घटी, जिसमें पूर्व नियोजित तरीके से सोनू की हत्या की गई। अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील था, जिसमें अभियोजन ने तत्परता से कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अदालत के इस फैसले से मृतक के परिवार को न्याय मिला है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जुर्माने की राशि पीड़ित परिवार को सहायता स्वरूप दी जाएगी।
बाइट:--- अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 25, 2025 12:01:22Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-25-7-25
Slug-75Laks Chori
Anchor-बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के बाराहाट में व्यवसायी के घर भीषण चोरी, 75 लाख के जेवरात और नकदी ले उड़े चोर, फायरिंग कर हुए फरार।
Vo-बांका एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ ने लिया घटनास्थल पर पहुंच कर लिया जायजा, पुलिस वैज्ञानिक तकनीक से जांच में जुटी।
बांका जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित व्यवसायी ओमप्रकाश चौधरी के घर बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। घटना वीती रात करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है, जब कुछ अज्ञात चोर छत के रास्ते घर में घुसे और लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में घुसकर करीब आधा किलो सोना, अन्य कीमती जेवरात और लगभग 4.5 लाख रुपये नकदी चुरा लिया।
Vo-कुल चोरी की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है। घटना के दौरान जब परिजनों की नींद खुली और शोर मचाया गया, तो अपराधी भागने लगे। इसी दौरान व्यवसायी के पुत्र ने चोरों का पीछा किया, जिस पर जवाब में चोरों ने दो राउंड फायरिंग भी की और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही बाराहाट थाना पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। साथ ही एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा और बौंसी एसडीपीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन निरीक्षण किया।
Vo-व्यवसायी ओमप्रकाश चौधरी अपने भाई रमेश चौधरी के साथ मिलकर बंधक पर समान रखकर ब्याज पर पैसा देने का काम करते हैं। यह पहला मामला नहीं है—दो वर्ष पूर्व रमेश चौधरी के घर भी दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें झोले में भरे लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए गए थे।
फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, फॉरेंसिक टीम एवं तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।व्यवसायिक क्षेत्रों में लगातार हो रही इस तरह की वारदात से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
Byite-SP Banka-Upandra nath varma
Byite-गृहस्वामी।
Report-Birendra banka
0
Report