Back
बीडमध्ये प्रेमाच्या कारणाने खून; आरोपी महिलेला चार दिवसांची पोलीस कोठडी!
MMMahendrakumar Mudholkar
Aug 22, 2025 13:00:33
Beed, Maharashtra
बीड : बीडमधील होमगार्ड अयोध्या व्हरकटे खून प्रकरण; आरोपी महिलेला चार दिवसांची पोलीस कोठडी
Anc- प्रियकरासोबत प्रेमसंबंध ठेवल्या प्रकरणी आरोपी वृंदावनी फरताळे हिने मैत्रीण अयोध्या व्हरकटे यांचा खून केला होता. पोलिसांनी आरोपी महिलेला रात्री अटक केली होती. आज बीडच्या न्यायालयासमोर हजर करण्यात आले. न्यायालयाने आरोपी महिलेला चार दिवसांची पोलिस कोठडी सुनावली आहे.
ग्राफिक्स
- आरोपी वृंदावनी फरताळे हिची पोलीसांनी पाच दिवसांची पोलीस कोठडी मागितली होती.
- न्यायालयाने 25 ऑगस्टपर्यंतची पोलीस कोठडी दिली आहे.
- अनैतिक संबंधातून हत्या झाल्याचा पोलिसांना संशय असल्याने त्या दिशेने पोलीस तपास करणार आहेत.
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSatya Prakash
FollowAug 22, 2025 14:33:59Raipur, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री ने जापान में भारत के राजदूत से की मुलाकात. भारत के राजदूत की ओर से आयोजित रात्रिभोज में हुए शामिल. तस्वीर साझा करते हुए एक्स पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने लिखा-
जापान में भारत के राजदूत द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल हुआ
इस अवसर पर उनसे छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास, जापान की तकनीक के उपयोग और सतत इंडो-पैसिफिक व्यापार को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ.....
0
Report
RNRandhir Nidhi
FollowAug 22, 2025 14:33:48Gumla, Jharkhand:
*गुमला मे एएनएम/जीएनएम अनुबंध कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव, अनुभव प्रमाणपत्र न मिलने पर रोष*
गुमला – झारखंड राज्य एएनएम/जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ, जिला शाखा गुमला के सदस्यों ने आज सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि अनुभव एवं स्वच्छता प्रमाणपत्र समय पर निर्गत नहीं किए गए, जो झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की 9 जुलाई 2025 की विज्ञप्ति के अनुसार आवश्यक थे।
*घटना की पृष्ठभूमि*
1 अगस्त 2025 से जिले के सुदूर प्रखंडों से आए कर्मचारी कार्यालय में प्रमाणपत्र के लिए लगातार उपस्थित हो रहे थे, लेकिन उन्हें त्रुटिपूर्ण या विलंबित प्रमाणपत्र ही मिल रहे थे।
आज हजारों अनुबंध कर्मचारियों ने डीपीएम और प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव भूषण कुमार, राज्याध्यक्ष गोपाल शरण सिंह, रामनरेश सिंह, जितवाहन उरांव, मुरारी प्रसाद सिंह, विकास कुमार, रघुनंदन वैद्य और एएनएम कर्मचारी संघ राज्य समिति की अध्यक्ष मीरा कुमारी, महासचिव वीणा कुमारी, कोषाध्यक्ष प्रेमा संगीता बाड़ा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
*सिविल सर्जन का बयान*
सिविल सर्जन डॉ. शंभू नाथ चौधरी ने कर्मचारियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि सभी प्रमाणपत्र आज देर रात तक निर्गत कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा की आज भी मैंने 100 से अधिक प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। जिनमें पत्रांक चढ़कर नहीं दिया गया, उसकी जांच मैं करूंगा।
कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी कि यदि प्रमाणपत्र समय पर जारी नहीं हुए, तो अधिक सशक्त आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है कि भविष्य की भर्ती प्रक्रिया और अनुबंध कर्मचारियों के अधिकार सुरक्षित रखने के लिए प्रमाणपत्र का समय पर निर्गत होना अत्यावश्यक है।
वाइट -
1. भूषण कुमार – कर्मचारी नेता
2. डॉ. शंभू नाथ चौधरी – सिविल सर्जन गुमला
3 आंदोलनकारी ANM
0
Report
SKShankar Kumar
FollowAug 22, 2025 14:33:38Madhepura, Bihar:
मधेपुरा के चौसा मे सड़क निर्माण कार्यों मे लगे मुंशी वैभव कुमार उर्फ़ नितीश हत्या कांड मामले मे आक्रोषित परिजन समेत ग्रामीणों ने चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा व भागलपुर जाने वाले नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और सड़क पर शव रखकर घंटो आंदोलन की। बता दें कि सड़क निर्माण कम्पनी के मुंशी से स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता सुशील यादव ने घटना से पूर्व 10 लाख की रंगदरी मांगी थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी इस मामले मे चौसा थाना मे आवेदन भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई लिहाजा मुंशी की पहले तो जमकर पिटाई की गयी बाद मे कई राउंड गोली फायरिंग की गयी जिससे मुंशी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत के बाद इलाके मे काफी तनाव का वातावरण है स्थानीय लोग सहित मृतक परिजन आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मांग कर रहे हैँ। बहरहाल घटना के बाद सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैँ।
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 22, 2025 14:33:26Danapur, Bihar:
Anchor
प्रधानमंत्री के बौद्ध सर्किट ट्रैन के उदघाटन के बाद दानापुर के पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची वैशाली-कोडरमा फास्ट मेमू ट्रेन को ट्रेन को डिपो अधिकारी अनिल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र स्टेशन से रवाना किया।
इस मौके पर स्टेशन परिसर में रेलवे कर्मियों और यात्रियों की मौजूदगी रही। अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को वैशाली-कोडरमा रूट पर बेहतर सुविधा और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की योजना है।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 22, 2025 14:33:20Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोटर- प्रदीप सुथार
स्थानिय संवाददाता - फतेह सागर
जिला-श्रीगंगानगर
लोकशन- गजसिंहपुर
मो-9660003823
हेडलाइन:-
गजसिंहपुर के टैक्सी स्टैंड पर विवाद,
यात्रियों का टैक्सी स्टैंड पर कब्जा बरकरार,
जिले भर की यूनियन की भीड़ पहुंची थाने,
यूनियन ने कहा विवाद पर हुआ समझौता,
यात्रियों ने कहा नही हुआ समझौता, विवाद बरकरार,
एंकर स्क्रिप्ट:-
गजसिंहपुर में यात्रियों की रोकी गई पिकअप मामले में अभी तक विवाद खत्म नही हुआ,गजसिंहपुर की टैक्सी स्टैंड यूनियन द्वारा यात्रियों की पिकअप रोकने के बाद बदले में यात्रियों उनके टैक्सी स्टैंड पर कब्जा कर रखा है,जिसके बाद जिले भर की टैक्सी स्टैंड यूनियन की भारी भीड़ गजसिंहपुर थाने पहुंची और टैक्सी स्टैंड यूनियन और पिकअप के बीच में चल रहे विवाद को खत्म कर समझौता होने की बात की गई,साथ ही यात्रियों से कब्ज़ा छूड़वाने की पुलिस से मांग की गई,इस पर यात्रियों कहा हमारी रोकी गई पिकअप मामले में कोई समझौता नही हुआ,विवाद और टैक्सी स्टैंड पर कब्जा बरकरार है,यात्रियों ने कहाँ हम अपनी पिकअप की धोक लगाने की मन्नत मांगी हुई थी लेकिन गजसिंहपुर की टैक्सी स्टैंड यूनियन ने हमारी धार्मिक भावनाओं पर पानी फेर दिया और हमारी पिकअप को सीज करवा दिया,यात्रियों का कहना है जब तक हमारा वाहन नही मिल जाता तब तक हम टस से मस नही होगे, विवाद जारी रहेगा और टैक्सी स्टैंड का कब्जा बरकरार रहेगा,हम बताते है आखिर आज किस विवाद पर समझौता हुआ है, बता दे की पुरे भारत में पिकअप ड्रॉप करने का काम चल रहा है,ऐसे में श्री गंगानगर जिले में पिकअप ड्रॉप नही करने का मामला नासूर बनकर बड़ा रुख अख्तियार कर लिए था इसे रोकने के लिए 17 जुलाई 2025 से लेकर मुहिम चलाई जा रही थी की जिले भर में एक दूसरे शहर और मंडी से पिकअप से पिक और ड्रॉप करने पर रोक लगा रखी है, बता दे की पिकअप ड्रॉप मुहिम को लेकर गुरुवार देर शाम को बालाजी टैक्सी स्टैंड यूनियन ने रामदेवरा जा रही यात्रियों ने भरी पिकअप रोक दी थी,सूचना के बाद पहुंची गजसिंपुर पुलिस ने पिकअप के पेपर नही होने से पिकअप को सीज कर दिया,इस बात को लेकर दो दिनो से विवाद चल रहा है, टैक्सी स्टैंड यूनियन ने कहाँ हमारा विवाद पिकअप से सवारियो को पिक और ड्रॉप करने से रोकने का था रामदेवरा जा रहे यात्रियों से हमारा कोई विवाद नही है,लेकिन उस पिकअप में यात्री थे जिन्हे पिकअप से नीचे उतार दिया और वो यात्री कल से परेशान हो रहे है यात्रियों के साथ बच्चे भी है, यात्री कल से सड़क पर कड़कड़ाती धूप में वक्त बिताने को मजबूर है, बरहाल अब देखना यह होगा कि यात्रियों को कब राहत मिल पाएगी
बाइट:- विजय जग्गू, टैक्सी यूनियन,श्री गंगानगर
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 22, 2025 14:32:52Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों तथा बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभागवार प्रगति की जानकारी ली।
बैठक में जिला कलेक्टर ने खाद्य विभाग को नवीन परिवारों को एनएफएसए से शीघ्र लाभान्वित कर जिले की रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए। ऊर्जा विभाग को कुसुम योजना एवं संशोधित वितरण क्षेत्र योजना में प्रगति लाने पर जोर दिया। उन्होंने कृषि विभाग को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। महिला अधिकारिता विभाग की लाडो प्रोत्साहन योजना और चिकित्सा विभाग की आयुष्मान आरोग्य योजना की बारीकी से समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को योजना अंतर्गत प्रगतिरत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और मजबूत करने एवं पिंक टॉयलेट के निर्माण कार्य सितंबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने उद्योग विभाग की पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएचईडी विभाग की जल जीवन मिशन तथा ग्रामीण विकास विभाग की पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्ति योजना, स्वामित्व योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति पर भी विस्तृत समीक्षा की। संधू ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार लाकर जिले को राज्य स्तर पर बेहतर स्थान दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 22, 2025 14:32:38Tonk, Rajasthan:
टोंक जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आदेश जारी कर 23 अगस्त शनिवार को ज़िले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी ग़ैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है हालाँकि इस दौरान शिक्षकों और कार्मिकों को स्कूल में हाज़िरी देनी होगी जिला कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा कि मौसम विभाग की ओर से लगातार जारी किए जा रहे अलर्ट के बाद ज़िले में स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है आपको बतादें पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में मॉनसून ने ज़ोरदार क़हर बरपाया है जयपुर से लेकर सवाई माधोपुर कोटा बूँदी बारां में मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो वहीं टोंक में भी लगातार जारी बारिश के चलते हैं एक ओर जहाँ बीसलपुर बाँध के दो गेट खोलकर18030 क्यूलेक पानी की निकासी की जा रही है तो वहीं बनास नदी में भी पानी के तेज बहाव के चलते अलर्ट जारी किया गया है जिला कलेक्टर अग्रवाल ने आमजन से अपील जारी करते हुए कहा है कि जल भराव तेज बहाव और बनास नदी से आम जन सावधानी बरते ।
0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowAug 22, 2025 14:32:20Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रही है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में ही प्रिंसिपल द्वारा बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार सामने आया है थाना नादन देहात के प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल पर गंभीर आरोप लगे हैं ताजा मामला मैहर जिले के देहात थाना क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरी फिफरी का है जहां विद्यालय में पदस्थ प्रिंसिपल ने कक्षा पाँचवी की छात्रा आंशिका प्रजापति को बुरी तरह पीटा, जिससे उसके जबड़े का दांत टूट गया और वह खून से लथपथ हो गई। घर पहुँचकर छात्रा ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। गुस्साए परिजन व अन्य ग्रामीण बच्ची को लेकर नादन थाना पहुँचे, जहाँ पुलिस ने बिना देर किए प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पीड़िता आंशिका प्रजापति ने बताया कि प्रिंसिपल सर शराब पीकर आते हैं और मारते हैं। आज उन्होंने इतना मारा कि मेरे जबड़े का दांत टूट गया और मुँह से बहुत खून आया वही प्रिया प्रजापति (दूसरी पीड़ित छात्रा) प्रिंसिपल सर अक्सर स्कूल नहीं आते, लेकिन जब भी आते तो शराब और गांजा पीते। फिर सारा गुस्सा हम बच्चों पर निकालते। वे सिंह और प्रजापति समाज के बच्चों में भेदभाव भी करते।
थाना प्रभारी कमल नारायण बंजारे ने बताया कि पीड़ित छात्राएं परिजनों के साथ थाने आईं थीं। आरोप है कि प्रिंसिपल ने मारपीट की जिससे बच्ची का जबड़े का दांत टूट गया। इस मामले में एससी-एसटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में और वृद्धि की जाएगी।
बाईट - के एल बंजारे थाना प्रभारी देहात
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 22, 2025 14:32:11Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग जिले के मेढेसरा गांव में बीते 17 अगस्त की रात एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है चार लाख रुपये से ज्यादा के सोने-चांदी के गहनों की इस चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.
वी/ओ-1 पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये वहीं आरोपी है,जिन्होंने चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया था आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहलेदुकान के सीसीटीवी कैमरे को डिस्कनेक्ट किया और शटर उखाड़कर अंदर घुसे पूरी घटना को बेहद शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया था ताकि कोई सुराग न मिले
लेकिन ग्रामीणों द्वारा लगाए गए बाहरी सीसी टीवी कैमरों में चोरों की हरकतें कैद हो गईं इन्हीं फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चारों को धर दबोचा छावनी थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश बादल सोनी इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड निकला उसके साथ तीन अन्य साथी भी इस वारदात में शामिल थे।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के गहनों के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल किए गए चीजों को भी बरामद कर लिए हैं फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता खंगाली जा रही है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि समय पर मिली सीसी टीवी फुटेज से इस केस को सुलझाने में बड़ी मदद मिली और आने वाले दिनों में अपराध नियंत्रण को लेकर और भी सख्ती बरती जाएगी.
बाइट- अभिषेक झा एडीसनल एसपी
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 22, 2025 14:31:57Danapur, Bihar:
Anchor
प्रधानमंत्री के बौद्ध सर्किट ट्रैन के उदघाटन के बात दानापुर के पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंची गया–वैशाली फास्ट मेमो ट्रेन को ट्रेन को डिपो अधिकारी अनिल कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र स्टेशन से रवाना किया।
इस मौके पर स्टेशन परिसर में रेलवे कर्मियों और यात्रियों की मौजूदगी रही। अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को गया–वैशाली रूट पर बेहतर सुविधा और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में और भी ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की योजना है।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 22, 2025 14:31:50Munger, Bihar:
बोटर अधिकार यात्रा को लेकर भाजपा विधायक ने कहा यह कुर्सी यात्रा है जो पूरी होने वाला नहीं है।
मुंगेर : इंडिया गठबंधन का बोटर अधिकार यात्रा को लेकर भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की कुर्सी यात्रा है जो कभी पूरी होने वाली नहीं है। भाजपा विधायक ने कहा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मुंगेर के शक्तिपीठ चंडिका स्थान और विश्व योग विद्यालय में ना जाकर मुंगेर के खानकाह रहमानी गए जंहा बोट की राजनितिक का तुष्टिकरण करने के लिए माथा टेकने के लिए गए। उन्होंने कहा बोट के लिए ये लोग कही भी माथा टेक सकते है और गिड़गिड़ा सकते है ,उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान लोगो ने मुंगेर के अध्यात्म और मुंगेर की जनता के साथ अपमान करने की कोशिस की उसका सूद के साथ मुंगेर की जनता चुनाव में जबाब देगी। उन्होंने कहा की जानकारी मिली राहुल गांधी की खानकाह रहमानी से खानदानी रिश्ता है हम चाहेंगे की एक बार उनका डीएनए टेस्ट करवा दिया जाए।
उन्होंने राहुल गांधी संविधान की किताब लेकर चलते है लेकिन वे बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान कर दिए। उन्होंने कहा राहुल गांधी को लोगो की आस्था के साथ कोई मतलब नहीं है वे बोट की राजनीति करने के लिए आये हुए थे। उन्होंने कहा ये लोग कितनी भी कोशिश कर ले बिहार में इन लोगो की सत्ता नहीं आने वाली है बिहार में फिर से नीतीश के नेतृत्व में फिर से बिहार में सरकार बनायेंगे।
बाइट प्रणव कुमार यादव भाजपा विधायक मुंगेर
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowAug 22, 2025 14:31:15Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग -बलरामपुर
एक ही परिवार के तीन सदस्य आये डायरिया की चपेट में
जिसमे से एक महिला की डायरिया से हुई मौत ।
2 अन्य सदस्यों का इलाज जारी
उल्टी और दस्त से पिड़ित थे परिवार के सदस्य।
घटना के बाद मौके पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम
दूषित पानी हो सकता है डायरिया फैलने की वजह
रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र वेवदी गांव का मामला
0
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowAug 22, 2025 14:31:08Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन में देवीश्री अहिल्याबाई मातोश्री की 330वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहर में भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। अहित्या उत्सव कमेटी ने दोपहर 3 बजे उत्कृष्ट स्कूल परिसर में फूलों से सुसज्जित पालकी में अहिल्याजी की प्रतिमा को विराजित कर पूजन-अर्चन किया। पूर्व कृषिमंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने मातोश्री का पूजन किया और पालकी लेकर चले।
पालकी यात्रा की अगुवाई अहिल्याजी की वेशभूषा में श्रृंगारित अश्व सवार बालिकाओ द्वारा की गई। ।
रास्ते भर मां अहिल्या से श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद ग्रहण किए ।अलग अलग स्थानों पर पालकी यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
VISUAL - 1&2
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 22, 2025 14:31:00Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले और कुएं लबालब हो गए हैं। इस बीच बीते दो दिनों में पानी से जुड़ी दो दर्दनाक घटनाएं सामने आईं। पहली घटना सरवन थाना क्षेत्र की है, जहाँ गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे एक तीन वर्षीय मासूम दीपक खेलते-खेलते कुएं के पास पहुंच गया और अचानक फिसलकर पानी में गिर गया। घटना के बाद रेस्क्यू टीम लगातार तलाश में जुटी रही और आखिरकार शुक्रवार शाम बच्चे का शव कुएं से निकाला जा सका। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
वहीं दूसरी घटना जिले के पल्दुना गांव की है। यहाँ 17 वर्षीय छात्रा काजल गुरुवार को अपने छोटे भाई के साथ मलेनी नदी की पुलिया पर खड़ी थी। भाई उसकी फोटो खींच रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से 17 वर्षीय छात्रा काजल मलेनी नदी मे गिर गयी और तेज बहाव में बह गई।
घटना के बाद से रेस्क्यू दल लगातार नदी में तलाश कर रहा है, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी काजल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन और ग्रामीण नदी किनारे टकटकी लगाए खड़े हैं। प्रशासन ने कहा है कि रेस्क्यू तब तक जारी रहेगा जब तक छात्रा का पता नहीं चल जाता।
लगातार बारिश और इन हादसों ने इलाके में दहशत और गम का माहौल बना दिया है।
WT_RESQUE_CONTINUE_R. Mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
APAbhay Pathak
FollowAug 22, 2025 14:30:35Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर फर्जी जाति प्रमाण पत्र प्रकरण में 6 आरोपी को न्यायालय ने दोषी,करार दिया, न्यायलय ने सुनाई 4 साल की सजा
स्लग
फर्जी
एंकर
अनूपपुर। जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने के मामले में न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए इसमें लिप्त सभी 6 आरोपियों को दोषी करार दिया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माया विष्वलाल ने प्रत्येक आरोपी को 4 वर्ष का सश्रम कारावास और 2000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई हैँ।
वी ओ 01
मामला चचाई थाना क्षेत्र का है। 27 अप्रैल 2014 से 16 जुलाई 2019 के बीच ग्राम बसंतपुर दफाई अमलाई में सरपंच यदुराज पनिका, सचिव जितेन्द्र प्रजापति और हल्का पटवारी शैलेन्द्र शर्मा ने मिलकर षड्यंत्र कर रमा गिरी की पुत्रियों प्रियंका और मधु के लिए फर्जी गोंड जाति प्रमाण पत्र तैयार कराया। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शासकीय सुविधाएँ प्राप्त की गईं और हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग भी की गई।
वी ओ 02
शिकायतकर्ता श्रीनिवास तिवारी ने क थाना चचाई में मामला दर्ज कराया था लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने अदालत में 17 गवाहों और 107 दस्तावेजों के साथ मजबूत पक्ष रखा। बचाव पक्ष से एक गवाह और 8 दस्तावेज पेश किए गए।
वी ओ 03
सभी साक्ष्यों और गवाहियों के आधार पर अदालत ने सरपंच, सचिव, पटवारी सहित सभी 6 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए 4 साल की सजा सुनाई। फैसला सुनाए जाने के बाद सभी दोषियों को जिला जेल अनूपपुर भेज दिया गया।
बाइट 01
पुष्पेंद्र कुमार मिश्र
लोक अभियोजक/ जिला शासकीय अभिभाषक अनूपपुर
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Report