Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111

Ladakh की आज़ादी की मांग पर BJP सरकार की कड़वी चुप्पी, होगा अगला कदम

SBShowket Beigh
Sept 26, 2025 12:36:17
Badgam,
strongly condemns the brutal repression unleashed against the people of Ladakh : Aga Syed Hassan Mosavi Al-Safavi While addressing Friday Sermons in Markazi Imam Bargha Budgam Jammu and Kashmir Anjuman-E-Sharie Shian President founder Anjuman Interfaith Dialogue Chapter Aga Syed Hassan said “For the past six years, the people of Ladakh have been demanding statehood, with a fully empowered legislature, as well as the inclusion of the region under the Sixth Schedule of the Constitution, these demand for these rights has been consistently ignored by the BJP-led central government. Frustrated by the government''''s callous disregard for their legitimate demands and the refusal to address these concerns through several rounds of negotiations over the past three years, the people of Ladakh’s launched a peaceful hunger strike that lasted for 15 days. Instead of engaging in meaningful dialogue, the central government chose to respond with forceful arrests of the hunger strikers, which only led to widespread protests and unrest among the people. Aga Syed Hassan pressed Government Of India to immediately cease all repressive measures and “respect the democratic aspirations of the people, immediately engage with people of Ladakh, and ensure their civil constitutional and political rights are honoured and restored without further delay .
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Sept 26, 2025 15:18:14
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद के भूली बी ब्लॉक में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। तिरुपति बालाजी मंदिर की थीम पर बन रहा 110 फीट ऊंचा पूजा पंडाल अचानक धराशायी हो गया। करीब 9 लाख 50 हजार की लागत से पंडाल को तैयार किया जा रहा यह भव्य पंडाल पूरी तरह से धराशायी हो गया। हालांकि सौभाग्य से इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंडाल के फाउंडेशन में कमजोरी और लगातार बारिश के साथ चल रही धीमी हवाओं के कारण इसकी संरचना कमजोर हो गई थी। अचानक पूरे पंडाल की दीवारें और छत भरभराकर गिर पड़ीं। हादसे के वक्त पंडाल में अधिक भीड़ नहीं थी, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आपको बता दें कि भूली बी ब्लॉक में हर साल धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जाता है और इस बार समिति ने विशेष रूप से भव्य पंडाल का निर्माण कराया था। लेकिन हादसे के बाद पूजा समिति ने पंडाल को पूरी तरह हटाने का काम शुरू कर दिया है। समिति का कहना है कि अब नई व्यवस्था पर निर्णय लेकर पूजा की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। वही मिथिलेश पासवान ने बताया की यह पंडाल पिछले एक महीने से बन रहा था और 9.5 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा था। हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर यह घटना पूजा के दिनों में होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। पंडाल की ऊंचाई 110 फीट थी और बेस कमजोर था। बारिश और हवा के कारण इसकी संरचना और भी कमजोर हो गई, जिससे पूरा पंडाल धराशायी हो गया। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। कीइधर, शहर के अन्य हिस्सों से भी हादसों की सूचना मिली है। मटकुरिया और सरायढेला में बने लाइट गेट भी गिर गए, हालांकि वहां भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बाइट:-- मिथिलेश पासवान , स्थानीय
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 26, 2025 15:17:50
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़ी बड़ी ख़बर, रैगिंग के आरोप में 18 छात्रों के खिलाफ बड़ा एक्शन, विश्विद्यालय प्रशासन ने 18 छात्रों को निलंबित किया, रैगिंग के आरोप में 18 छात्रों को निलंबित किया गया, निलंबित छात्रों को विश्विद्यालय प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भी किया जारी, 16 अक्टूबर को प्रॉक्टर के समक्ष पेश होकर नोटिस का जवाब देना होगा, *ये 18 छात्र जिन्हें निलंबित किया गया* अभिषेक वर्मा, बीए द्वितीय वर्ष, दुर्ग (छत्तीसगढ़) हर्ष दुबे, बीए द्वितीय वर्ष, अम्बेडकरनगर (उ.प्र.) आयुष कुमार, बीएससी द्वितीय वर्ष, नवादा आरा बिहार। धनराज सिंह, बीएससी प्रथम वर्ष, रीवा मध्य प्रदेश। उज्जवल सिंह, बीए द्वितीय वर्ष, मिर्जापुर (उ.प्र.) उत्कर्ष कौशिक, बीए द्वितीय वर्ष, महराजगंज जौनपुर। दीप प्रकाश, बीए द्वितीय वर्ष, महोबा उप्र। आयुष कुमार, बीएस द्वितीय वर्ष, सिरसा, बिहार। गगन सोनी, बीएससी द्वितीय, कटनी, मध्य प्रदेश। शक्ति स्वरूप सिंह, बीए द्वितीय वर्ष, आजमगढ़ उप्र। अमरेश कुमार, बीए द्वितीय वर्ष, रायबरेली, उप्र। अमरनाथ, बीए तृतीय वर्ष, अंबेडकरनगर, उप्र। शशांक वर्मा, बीए द्वितीय वर्ष, हमीरपुर उप्र । आयुष कुमार, बीएससी द्वितीय वर्ष, मिर्जापुर उप्र। विपिन सोनी, बीए द्वितीय वर्ष, गोंडा उप्र। अजय, बीए द्वितीय वर्ष, मथुरा उप्र। सूर्यांश सिंह, बीए तृतीय वर्ष, जौनपुर उप्र। जयकिशन, बीएस द्वितीय वर्ष, कुशीनगर उप्र।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 26, 2025 15:16:07
Karauli, Rajasthan:ऑपरेशन हन्ता के तहत 2-2 हजार के इनामी सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - मासलपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन हन्ता के तहत कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में करीब 2 माह से फरार चल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार आरोपियों पर 2-2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। सभी आरोपी फरारी के दौरान घरों से दूर जंगलों में रहकर पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। गिरफ्तार किए आरोपियों में वीपी सिंह पुत्र जलसिंह गुर्जर, उम्र 27 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर, जिज्ञ सिंह पुत्र जलसिंह गुर्जर, उम्र 23 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर, सुगर सिंह पुत्र गब्दू गुर्जर, उम्र 62 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर, वीर सिंह उर्फ मन्नू पुत्र गब्दू गुर्जर, उम्र 55 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर, शेर सिंह पुत्र गब्दू गुर्जर, उम्र 45 वर्ष, निवासी गब्दूपुरा, थाना मासलपुर है। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सभी आरोपी भाउआ मोड़ पर अपनी दुकानों के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। मासलपुर थानाधिकारी वासुदेव वसवाल ने बताया कि सभी आरोपियों का गांव में झगड़े-फसाद का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। हत्या के प्रयास के मामले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। कार्रवाई में थाना मासलपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भागीदारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाकर आगे की जांच शुरू कर दी है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 26, 2025 15:15:57
Tonk, Rajasthan: TONK first on टोंक में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ विरोध करने पर कोचिंग में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट एंकर :- टोंक में थाना कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर एक स्कूली छात्रा को समुदाय विशेष के युवक द्दारा लगातार छेड़छाड़ कर परेशान करने की घटना के बाद शुक्रवार को लड़की द्दारा विरोध करने और छात्रा द्दारा जब कोचिंग स्टाफ को बताया गया और स्टाफ ने युवक से शिकायत की तो आरोपी समुदाय विशेष के युवक ने अपने दोस्तों को बुलाकर एक निजी कोचिंग में घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की इसको लेकर टोंक में हिन्दू संगठनों में रोष देखने को मिल रहा है BITE 01 विजय चौधरी,बीजेपी नेता BITE 02 गौरव चारण, बीजेपी नेता BITE 03 राजेंश विद्यार्थी,डीएसपी टोंक
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 26, 2025 15:15:44
Karauli, Rajasthan:करौली जिला मुख्यालय पर इस बार होगा रावण दहन,  तैयारी हुई शुरू जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली जिला मुख्यालय पर 19 साल बाद रावण दहन का आयोजन लौट रहा है।।करीब 19 साल बाद करौली जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दशहरा के दिन मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में यह कार्यक्रम रखा गया है और तैयारियाँ जोरों पर हैं। श्रमिकों ने स्टेडियम में रावण के पुतले का निर्माण शुरू कर दिया है, जिसकी ऊँचाई लगभग 41 फुट होगी। लंबे समय बाद यह आयोजन पुनः शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी और उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम में रावण दहन के साथ भव्य आतिशबाजी और सजावट भी की जाएगी। गौरतलब है कि करौली में रामलीला मंचन और रावण दहन की शुरुआत वर्ष 2002 में हुई थी, लेकिन 2006 में यह कार्यक्रम बंद हो गया। उसके बाद से क्षेत्रवासी इसकी पुनः शुरुआत की मांग कर रहे थे। करौली विकास मंच ने हाल ही में इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा था। करौली एसडीएम और कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने बताया की ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त एवं एसडीएम प्रेमराज मीणा ने मामले को जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद की ओर से रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद और अधिकारियों की टीम पुतले के निर्माण, सजावट और आतिशबाजी की तैयारियों में जुटी है ताकि दशहरा पर्व पर यह सांस्कृतिक आयोजन भव्य रूप से संपन्न हो सके। इस दौरान करौली विकास मंच के बबलू शुक्ला ने नगर परिषद आयुक्त और प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। बाइट - बबलू शुक्ला , अध्यक्ष ,करौली विकास मंच बाइट - प्रेमराज मीना , एसडीएम, करौली आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 26, 2025 15:15:30
Jaipur, Rajasthan:जवाहर कला केन्द्र की ओर से हर साल की तरह इस बार भी दशहरा नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव के अंतर्गत 1 और 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के अरु स्वाति व्यास के निर्देशन में मध्यवर्ती में 'मानस रामलीला' का मंचन होगा। मानस रामलीला एक लाइट एंड साउंड शो है जिसमें अभिनय व नवीन तकनीक का संगम देखने को मिलेगा, खास बात यह है कि एक शो में ही श्रीराम की पूरी जीवन गाथा का वर्णन होगा। अधिक लोग मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श आत्मसात कर सके इसलिए मानस रामलीला के हर दिन एक शो होंगा। निर्देशक अरु स्वाति व्यास ने बताया कि श्रीराम के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो में अभिनय, उन्नत तकनीक, गीत व संगीत का संयोजन होगा। गोस्वामी तुलसीदास जी कृत रामचरित मानस के अध्ययन के पश्चात वरिष्ठ रंगकर्मी, उपन्यासकार और मोटिवेशनल स्पीकर अयोध्या प्रसाद गौड़ ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। इसे तैयार करने में 4 साल का समय लगा है। केवट इस शो के सूत्रधार होंगे, इसमें श्री राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के प्रसंग मंच पर साकार होंगे। बाईट: अलका मीणा, अतिरिक्त महानिदेशक, जेकेके
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 26, 2025 15:01:51
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--शाहजहांपुर (कोटपूतली).....शाहजहांपुर थाना पुलिस ने यूपी के व्यापारी और उसके साथी के डबल मर्डर के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजीत, इंद्रजीत, नरवीर, मंजीत, नितिन बहरोड़ सदर व राकेश यादव शाहजहांपुर इलाके के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों ने जनरेटर बेचने के बहाने से दोनों को यूपी से जयपुर बुलाया और रूपए ऐंठने के लिए दोनों की हत्या कर अलग -अलग कुओं में लाश डाल दी। आरोपियों ने मृतक के खाते से करीब 7 लाख रूपए भी निकाले थे। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। SP विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने जनरेटर बेचने का विज्ञापन ऑनलाइन डाल रखा था। यूपी के बलिया निवासी अशोक सिंह व मिस्त्री विकास कुमार ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जनरेटर खरीदने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। 19 सितंबर को दोनों यूपी से जयपुर आ गए। 20 सितंबर को आरोपियों ने दोनो को हरियाणा के नारनौल बुलाया। नारनौल पहुंचने पर मंजीत व नितिन ने दोनो को बोलोरो गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अशोक सिंह व विकास कुमार का अपहरण कर जखराना की पहाड़ियों की तरफ ले गए। आरोपियों ने डरा -धमका कर व्यापारी से रूपए ऐंठने के लिए धमकाया और मोबाइल, ATM कार्ड ले लिए। आरोपियों ने व्यापारी अशोक सिंह के खाते से करीब 7 लाख रूपए निकाल लिए। दूसरे खाते के पासवर्ड नहीं बताने पर आरोपियों ने दोनो के गले दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने दोनो के शव शाहजहांपुर इलाके में अलग अलग कुओं में डालकर फरार हो गए। 23 सितंबर को कुओं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कुओं से बाहर निकलवाए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी संसाधनों व मुखबिरी तंत्र की सहायता से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। SP ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के बदमाश है और आरोपियों पर कुल 1 लाख 10 हजार का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बाइट:-01....देवेंद्र विश्नोई कोटपूतली-बहरोड SP...
4
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 26, 2025 15:01:37
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDARSHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम जिले के जावरा नगर में शुक्रवार को मुस्लिम समाज का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, कानपुर में लगे आई लव मोहम्मद बैनर को लेकर हुई कार्रवाई का विरोध अब मध्यप्रदेश तक पहुँच गया है। उज्जैन, रतलाम और भोपाल के बाद जावरा में भी जगह-जगह "आई लव मोहम्मद" के बैनर और स्टिकर नजर आए। इसी को लेकर मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में कर्बला मैदान पर एकत्र हुआ और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। समाज की मांग है कि कानपुर में की गई कार्रवाई को निरस्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम समाज की दो अलग-अलग कमेटियों के बीच ज्ञापन पहले देने को लेकर हल्की नाराजगी भी देखने को मिली। जावरा में विरोध प्रदर्शन का बड़ा स्वरुप देखने को मिला है, जिसमे बड़ी संख्या मे मुस्लिम समाज एकत्रित हुए है बाइट - मोहम्मद आबिद खान ( मुस्लिम समाज नेतृत्व करता रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 26, 2025 15:01:18
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिले की तहसील निवास के अपर सत्र न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए बीजेपी नेता के घर मे घुसकर उस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी जावेद उर्फ बकरीद, शबाना आजमी, याशमीन व आरिफ निवासी खूंटा पड़ाव थाना बीजाडांडी ओर अशरफ उर्फ कंजा को 10 - 10 वर्ष का कारावास ओर 43000 हजार रुपयों का अर्थदंड लगाया है । अभियोजन के अनुसार 16 सितंबर 2022 को आरोपियों ने बीजेपी नेता विकास यादव के खूंटा पड़ाव बीजाडांडी स्थित घर मे, घर की छत तोड़कर घुसे थे और विकास पर जानलेवा हमला किया था । विकास को मरणासन्न अवस्था मे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बीजाडांडी थाना पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया । उक्त मामले में आज अपर सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाया है । बाईट - धीरेंद्र कुमार वर्मा - सहायक लोक अभियोजक
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Sept 26, 2025 15:01:02
New Delhi, Delhi:एंकर : स्कूल टीचर पर एक युवक ने तेजाब फेंका विजुअल पीड़ित लड़की के, अस्पताल के Vieo यूपी में एक स्कूल टीचर पर एक युवक ने तेजाब फेंका जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ उसके पैर में गोली मार उसका एनकाउंटर किया हम आपको बता दें मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि हमें न्याय मिलना चाहिए और इस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए वहीं पीड़ित लड़की के चेहरे पर तेजाब गिरने से उसका पूरा चेहरा झुलस गया और वह अभी यूपी में उसका इलाज न होने की वजह से दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उसको लाया गया है मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की का 2 महीने बाद विवाह होने वाला था बाइट पीड़ित परिवार ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top