Back
भाजपा की नई कार्यकारिणी: 2027 चुनाव की तैयारी शुरू!
RARAM ANUJ
Aug 30, 2025 07:31:30
Dehradun, Uttarakhand
_R
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की सूची तैयार हो चुकी है। भाजपा प्रदेश कार्यालय से सूची को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेज दिया गया है ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मंदिर चौहान का कहना है कि जैसे केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलती है इसके बाद प्रदेश कार्यालय से सूची को जारी कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि 2027 की विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का कार्यकारिणी में चेहरों को जगह मिल सकती है।
बाइट मनवीर चौहान प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DRDamodar Raigar
FollowAug 30, 2025 13:31:27Jaipur, Rajasthan:
नोट— खबर की फीड 30 अगस्त के ओएफसी पर ट्यूरिज्म स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— आने वाले दिनों में प्रदेश में पर्यटन सीजन शुरू हो उससे पहले पर्यटन उद्योग से जुडें इंडस्ट्री द्वारा प्रदेश में कन्वेंशन का आयोजन किया जा रहा है,,,,उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का प्रयास प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा पर्यटन बढे जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढेंगे,,,,,,इसी कडी में सितम्बर महीने में 5 से 7 सितम्बर 2025 तक जयपुर में ‘इवोक: द इवेंट इंडस्ट्री कन्वेंशन’ का आयोजन किया जा रहा है,,,,,, एईई के अध्यक्ष समीर बाबेल ने बताया कि जयपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम व्यवसाय और अनुभव का अनोखा संगम प्रस्तुत किया जाएगा,,,,अपनी संस्कृति, शानदार मेहमाननवाज़ी और शाही हेरिटेज के लिए पहचाना जाने वाला राजस्थान अब लाइव एक्सपीरियंस, थीम वेडिंग्स और डेस्टिनेशन इवेंट्स का उभरता केंद्र बन रहा है,,,,,,, देशभर के वेडिंग प्लानर्स, कॉर्पोरेट हाउस, इवेंट प्रोफेशनल्स, हॉस्पिटैलिटी एक्सपर्ट्स और एक्ज़ीबिटर्स को एक ही मंच साझा करने का अवसर देगा,,,, क्यूरेटेड बी2बी मीटिंग्स और इमर्सिव शोकेस के जरिए यह आयोजन नए विचारों को जन्म देने, साझेदारियों को मजबूती देने और भविष्य की नई राहें खोलने में मदद करेगा,,,,, राजस्थान की शाही संस्कृति और हॉस्पिटैलिटी परंपरा को नया आयाम दे रहा है और आधुनिक इवेंट उत्कृष्टता का नया अध्याय भी लिख रहा है,,,,, तीन दिन चलने वाले सम्मेलन में आगंतुक जयपुर की धरोहर, शाही वास्तुकला और जीवंत संस्कृति का अनोखा अनुभव करेंगे,,,,,, पर्यटन विभाग,होटलियर्स,एसोसिएशन ऑफ़ इवेंट आंत्रप्रेन्योर्स और पर्यटन उद्योग से जुडें इंडस्ट्री द्वारा कन्वेंशन’ का आयोजन किया जा रहा है,,,,,,
बाइट— समीर बाबेल, अध्यक्ष एईई
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 30, 2025 13:31:22Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग – फतेहपुर में हत्या कांड पर पहुंची विधायक पल्लवी पटेल, अधिकारियों को घेरा
एंकर – फतेहपुर जिले में एक दिन के दौरे पर आई कौशांबी की सिराथू विधानसभा से विधायक पल्लवी पटेल शनिवार को धाता थाना क्षेत्र के अजरौली गांव पहुंचीं। यह वही गांव है जहां दबंग युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस घटना में केशपाल पटेल की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। विधायक पल्लवी पटेल बाइक से मुंह ढककर गांव पहुंचीं। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अधिकारियों पर गंभीर सवाल उठाए। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम खागा और धाता एसओ पहुंच गए और हालात का जायजा लिया।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट– पल्लवी पटेल, विधायक
0
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 30, 2025 13:31:12Jaipur, Rajasthan:
दिनेश शर्मा
जयपुर -गुरुकृपा कोचिंग की छात्रा ने कूदकर सुसाइड करने का प्रयास।
NEET की तैयारी करने वाली छात्रा ने किया सुसाइड करने का प्रयास।
गुरुकृपा कोचिंग मे पढ़ने वाली NEET की छात्रा मे किया सुसाइड का प्रयास।
छत की दीवार पर कूदने के लिए बैठी छात्रा को टीचर ने पकड़ के बचाया।
महेश नगर थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
चूरू की रहने वाली छात्रा गुरुकृपा कोचिंग मे कर रही है NEET की तैयारी।
महेश नगर थाना पुलिया कर रही मामले की जांच।
छात्रा बताई जा रही पढ़ाई की टेंशन मे।
0
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 30, 2025 13:31:04Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
फाफामऊ ब्रिज से युवक ने गंगा नदी में लगाई छलांग,
गंगा की बीच धारा में युवक ने ब्रिज के ऊपर से लगाई छलांग,
एनडीआरएफ और गोताखोरों ने युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला,
युवक को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,
घरेलू विवाद के चलते युवक के गंगा में कूदने की बात आ रही सामने,
शिवकुटी थाने की पुलिस ने युवक के परिजनों को दी जानकारी।
0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 30, 2025 13:30:31Jhalawar, Rajasthan:
भवानीमंडी (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क्षेत्र के सरोज गांव में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालक की पानी से भरी खदान में डूब जाने से मौत हो गई। निपनिया निवासी बालक शिवराज सिंह अपने मामा के गांव सरोद आया हुआ था। आज वह अपने दोस्तों के साथ बकरियां चराने के लिए निकला था। इसी दौरान वह पानी पीने के लिए समीप ही पानी से भारी खदान के पास चला गया। पानी पीने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। समीप ही मौजूद गिट्टी क्रेशर के मजदूरों ने बालक के परिजनों और ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद खदान के गहरे पानी से बालक का शव ढूंढ निकाला। हालांकि परिजन उसे भवानीमंडी अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने भी बालक शिवराज सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। बालक शिवराज अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। ऐसे में बालक के घर में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 30, 2025 13:30:15Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पहुंचे दौसा
करीरी दंगल में जाते समय रुके कलक्ट्रेट सर्किल
जहां युवाओं ने किया किरोड़ी का भव्य स्वागत
एस आई भर्ती रद्द पर युवाओं ने किरोड़ी का जताया आभार
इस दौरान जमकर लगे किरोड़ी जिंदाबाद के नारे
किरोड़ी ने कहा यह सत्य की और संघर्ष की जीत है
वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर किया पलटवार
डॉ किरोड़ीलाल बोले मेरे पास तो कोई हेलीकॉप्टर था नहीं
हनुमान बेनीवाल के बारे में कुछ कह नहीं सकता
मुझे मेरी पार्टी ने जो स्टैंड दिया उस पर किया मैने काम
गहलोत ने किरोड़ी ओर बेनीवाल पर लगाए सरकार गिराने के आरोप
उसके जवाब में किरोड़ी ने दौसा में दिया बयान
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा करीरी दंगल में जाते समय दौसा कलेक्ट्रेट सर्किल पर रुके जहां एस आई भर्ती 2021 रद्द होने पर युवाओं ने किरोड़ी का भव्य स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे भी लगाए किरोड़ी ने कहा यह बेरोजगार युवाओं के संघर्ष की जीत है सत्य की जीत हुई और असत्य पराजित हुआ वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किरोड़ी और बेनीवाल पर सरकार गिराने के आरोप के बयान पर पलटवार करते हुए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैं तो कहीं हेलीकॉप्टर में घूमां नहीं मेरे पास तो कोई हेलीकॉप्टर था नहीं और हनुमान बेनीवाल के बारे में मैं कुछ कह नहीं सकता मुझे मेरी पार्टी ने जो स्टैंड दिया उस पर मैंने काम किया ।
वही मंत्रिमंडल विस्तार में प्रमोशन के सवाल पर किरोड़ी ने कहा मैं कृषि मंत्री हूं मैं प्रदेश भर में बड़ी कार्रवाई की और उस पर केंद्र कानून बना रहा है इससे बड़ा क्या मुझे प्रमोशन चाहिए
बाइट डॉ किरोड़ीलाल मीणा कृषि मंत्री राजस्थान सरकार
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowAug 30, 2025 13:16:44Pulwama, :
( FEED ATTACHED TO THIS SCRIPT IN APP )
पुलवामा का आतंकवाद के गढ़ से क्रिकेट के गढ़ में तब्दील होना "नए कश्मीर" के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। "ग्रेनेड से क्रिकेट बॉल, बंदूक से क्रिकेट बैट" इस बदलाव को दर्शाता है।
पुलवामा लंबे समय से कश्मीर में अशांति का केंद्र रहा है और इसे आतंकवाद का गढ़ माना जाता रहा है। 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस ज़िले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया, जहाँ 22 वर्षीय स्थानीय युवक आदिल अहमद डार ने एक आत्मघाती बम विस्फोट किया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा रचे गए इस हमले ने पुलवामा के युवाओं के कट्टरपंथ के प्रति संवेदनशीलता को रेखांकित किया था।
इससे पहले के वर्षों में भी, पुलवामा पथराव, चुनाव बहिष्कार और अलगाववादी आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता था।
पुलवामा के इस बदलाव में एक महत्वपूर्ण कारक खेलों, विशेषकर क्रिकेट का उदय है, जो युवाओं की ऊर्जा को दिशा देने और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के एक साधन के रूप में उभरा है। अगस्त में शुरू किया गया रॉयल प्रीमियर लीग पुलवामा इस संबंध में एक ऐतिहासिक पहल है। पुलवामा ज़िला स्टेडियम में आयोजित कश्मीर के इस पहले दिन-रात्रि टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट ने पूरे इलाके को उत्साह और उम्मीद का केंद्र बना दिया है।
इस टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों के खिलाड़ियों सहित 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो समावेशिता और क्षेत्रीय एकता का प्रतीक है। उद्घाटन समारोह में एक लाख से ज़्यादा दर्शक मौजूद थे, जो हिंसा के कारण रात में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहने के ज़िले के इतिहास के बिल्कुल उलट है। युवा सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रशासन, खासकर जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के आभारी दिखे, जिन्होंने उन्हें उनके द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम में हर संभव सहयोग देने का वादा किया।
अप-साउंड
जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल की सेक्रेटरी नुज़हत गुल ने कहा, "आप जो भी खेल पहल करेंगे, चाहे वह स्टेडियम हो, गेंद हो या बल्ला, वह जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल और जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। बस एक वादा चाहिए कि यह सब अनुशासनात्मक तरीके से किया जाएगा।"
क्रिकेट प्रीमियर लीग की पहल को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के स्थानीय विधायक वहीद उर रहमान पारा और जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल का समर्थन प्राप्त है। यह आयोजन पेशेवर रूप से फ्लडलाइट्स, लाइव कमेंट्री और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ के लिए 15 लाख रुपये की भारी पुरस्कार राशि के साथ आयोजित किया गया है।
बाइट फीड में तीसरी है
लोकल एमएलए वहीद पारा ने कहा, "यह कश्मीर के युवाओं के लिए, खासकर पुलवामा के लिए, एक नई पारी की शुरुआत है और हमें उम्मीद है कि यह कश्मीर के सभी हिस्सों तक पहुँचेगी।"
इस टूर्नामेंट ने पुलवामा के रात के दृश्य को बदल दिया है, गोलियों और गश्त की आवाज़ों की जगह नारों और तालियों ने ले ली है। क्षेत्र के युवाओं का भी मानना है कि पुलवामा निस्संदेह हर तरह से बदल रहा है; नकारात्मक तत्व गायब हो रहे हैं। रॉयल प्रीमियर लीग जैसे आयोजनों के माध्यम से क्रिकेट की लोकप्रियता युवाओं को हिंसा के विनाशकारी रास्तों से दूर रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बाइट
एक स्थानीय क्रिकेटर सलीम मलिक ने कहा, "मैं खेल परिषद और जिला पुलिस पुलवामा का धन्यवाद करना चाहता हूँ जिन्होंने लीग के आयोजन में हमारा भरपूर सहयोग किया। मैं आभारी हूँ कि लंबे इंतज़ार के बाद पुलवामा को ऐसा मैदान उपलब्ध कराया गया है। हमारे पास बहुत कम समय था, लेकिन यह संभव हो पाया।"
पुलवामा के युवाओं की मानसिकता में बदलाव क्रिकेट से आगे बढ़कर अन्य खेलों और नागरिक गतिविधियों तक भी फैला हुआ है। हाल ही में डल झील पर आयोजित खेलो इंडिया में पुलवामा जैसे ज़िलों के 150 से ज़्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया। पहली बार, ज़िले में इतना बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पुलवामा और आसपास के ज़िलों से उत्साही भीड़ इस ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट का जश्न मनाने के लिए एक साथ आई, जो इस क्षेत्र में बदलाव के प्रति बढ़ते जुनून को दर्शाता है।
पीटीसी
खालिद हुसैन
जी मीडिया कश्मीर
4
Report
MCManish Chaudary
FollowAug 30, 2025 13:16:30Pithoragarh, Uttarakhand:
धारचूला से लगभग 10 से 12 किलोमीटर ऊपर एला गाड़ नाम की जगह में एनएचसी का जहां पर पावर हाउस था वहां पर बाहरी लैंड स्लाइड की एक घटना हुई है जिसमें पहाड़ी से मालवा रोड पर आ गया और काफी भारी लैंड स्लाइड हुआ है लेकिन वहां पर कोई भी जनहानि या मालहानी नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है वहां पर मालवा आने से रोड ब्लॉक हो चुकी है जिला प्रशासन और आपदा विभाग को लोगों ने सूचित कर दिया है विभाग के द्वारा रोड को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
लैंडस्लाइड से कोई भी जनहानि या माल हानि नहीं होने की सूचना प्राप्त हुई है
यह वही जगह है जहां से गूंजी आदि कैलाश ओम पर्वत के यात्री गुजरते हैं यही से होकर वह लोग ओम पर्वत और आदि कैलाश के दर्शन करते हैं
3
Report
AKAlok Kumar
FollowAug 30, 2025 13:16:21Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग - निर्माणाधीन मकान में हादसा: जहरीली गैस ने छीनी तीन मजदूरों की सांसें, एक अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा
एंकर - कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के कन्हैया नगर स्थित मीना बगिया के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक की शटरिंग हटाने के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रामनारायण के निर्माणाधीन मकान में सीवर सेप्टिक टैंक की सटरिंग हटाने के लिए ठेकेदार अमन सबसे पहले टैंक में उतरा, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से बाहर नहीं निकल पाया। उसे बचाने के लिए उसके साथी इसरार, मोबिन और सर्वेश भी टैंक में उतर गए, लेकिन तीनों बेहोश होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही फायर टीम मौके पर पहुंची और सभी को बाहर निकालकर आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमन, मोबिन और सर्वेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि इसरार की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहरीली गैस के रिसाव से मौत की पुष्टि हुई है, आगे की जांच की जा रही है। अस्पताल में मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है। लोग कह रहे हैं कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के उचित इंतजाम न होने से यह त्रासदी हुई, जिसकी जांच और जिम्मेदारी तय करना अब प्रशासन की बड़ी चुनौती बन गई है।
बाईट - परिजन
बाईट - अरविंद मिश्रा ( पुलिस अधीक्षक )
2
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 13:16:11Chhattisgarh:
बलौदाबाजार बिग ब्रेकिंग
सेमरिया हाथी पाठ के बिच पेट्रोल टैंकर में लगी भीषण आग
अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर
पूरी पेट्रोल टैंकर आग लगकर हुआ खाख
एक व्यक्ति की घायल होने की खबर
खरतोरा लवन मुख्य मार्ग किया गया बंद,
मौके पर पलारी पुलिस मुस्तैद तहसीलदार, एसडीएम मौके पर मौजूद
लोगो की भीड़ का जमावड़ा
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 30, 2025 13:16:05Jalore, Rajasthan:
#Jalore#Bagoda:
जालौर जिले के बागोड़ा उपखंड भालनी में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण ,
राज्य मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य के के बिश्नोई ने फीता काटकर ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया ,वही भालनी में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया,इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित भी रहे मौजूद
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 30, 2025 13:15:52Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी शहर की सड़कों पर अब नाबालिग चालक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। बिना लाइसेंस और नियमों की जानकारी के नाबालिग बच्चे बेखौफ होकर ई-रिक्शा दौड़ाते नज़र आ रहे हैं। नतीजा शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति, और आम जनता को रोजाना भारी परेशानी। ट्रैफिक पुलिस की कोशिशें अब तक नाकाफी साबित हो रही हैं, और नाबालिग ड्राइवरों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।
VO 01 - ई-रिक्शा ने कटनी शहरवासियों के लिए परिवहन को आसान जरूर बनाया, लेकिन नाबालिगों का इस पर कब्जा अब यातायात व्यवस्था के लिए खतरा साबित हो रहा है। सड़क सुरक्षा पर इसका सीधा असर पड़ रहा है और नागरिक भी इस लापरवाही से नाराज हैं। एडिशनल एसपी ने बताया कि नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाना गंभीर खतरा है। इससे न सिर्फ दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है बल्कि ट्रैफिक सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कदम उठा रहे हैं और जल्द ही सुधार दिखेगा।..नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और विकराल रूप ले सकती है। अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस चुनौती पर लगाम कस पाता है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report
PSPritesh Sharda
FollowAug 30, 2025 13:15:40Neemuch, Madhya Pradesh:
- विधायक सकलेचा ने प्रशासन को लिया आड़े हाथों
- प्रशासन ने पटवारी को सस्पेंड कर की इतिश्री
एंकर: लगातार बारिश के कारण नीमच जिले से लगी राजस्थान की सीमा पर जाट गांव के अधिकांश खेत और सड़कें जलमग्न हो गए। हालात यह बने की देर रात तक स्कूलों के बच्चे और ग्रामीण जलभराव के कारण फंसे रहे। दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से लगातार संपर्क करने के बावजूद उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
नीमच जिले में कोई 37 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार बारिश के चलते गांव जाट से घाटी जाने वाला रास्ता पुलिया डूब जाने के कारण बन्द हो गया। ऐसे में बाहर से आने वाले और स्कूलों से आने वाले बच्चे घर पहुंचने के पहले ही फंस गए। गांव से बाहर जाने का भी कोई रास्ता सुरक्षित नहीं बचा। चारों तरफ़ के खेत भी जलमग्न हो गए। बारिश में फंसे लोगों की मदद के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को सूचना देकर मदद मांगी लेकिन ग्रामीणों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया। बताया गया है कि देर रात जब पानी का आवेग कम हुआ तो ग्रामीणों ने चेन बनाकर फंसे लोगों को निकाला और सुरक्षित घरों तक पहुंचाया। खेतों में पानी भरने के कारण फसलें भी पूरी तरह नष्ट हो गई है। यह तो गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई।
जावद विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को जब यह जानकारी मिली तो शनिवार को वे हालात का जायजा लेने पहुंचे। ग्रामीणों ने चौपाल पर उन्हें आपबीती बताई तो विधायक ने तत्काल एसडीएम प्रीति संघवी को फोन लगाया और जमकर फटकार लगाई। सकलेचा ने कहा कि सोमवार को वे भोपाल जाएंगे, जहां नीमच जिला प्रशासन की लापरवाही की शिकायत भी करेंगे।
इस घटनाक्रम के बीच प्रशासन ने गांव के हल्का पटवारी को निलंबित कर इतिश्री कर ली।
Visuals- नीमच जिले के जाट गांव के आसपास के जलमग्न खेत और रास्ते।
हालात का जायजा लेते विधायक ओमप्रकाश सकलेचा,
गांव की चौपाल पर एसडीएम को फोन लगाकर फटकार लगाते ओमप्रकाश सकलेचा।
0
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 30, 2025 13:15:31Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ 100 से अधिक की संख्या में CHO ( )
दतिया जिले में 100 से अधिक CHO (community health officer) का दो माह से वेतन न मिलने पर उन्होंने जिला मुख्य चिकित्सालय कार्यालय का घेराव किया।
इस मामले में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नाराजगी जताते हुए ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने कहा हम सही और पूर्ण कार्य कर रहे हैं फिर भी हमारी सैलरी को जानबूझकर रोका गया है उन्होंने दतिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके वर्मा पर मनमानी ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है साथी उन्होंने कहा जब आंदोलनकारी द्वारा उनसे बात की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने धमकी भरे लहजे में न सिर्फ अब शब्द बोले बल्कि कहा जिस अधिकारी के पास जाना हो चले जाओ लेकिन सैलरी नहीं निकलेगी। जिले भर से आए CHO की अध्यक्ष नेहा श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा सभी पर
फर्जी ID को बनाने का भी दबाव बनाया जाता है। जबकि हमारा जो मूल काम ना कराके हमसे टारगेट पूरा करने को लेकर फर्जी आइडिया बनवाई जा रही है.
बाइट -नेहा श्रीवास्तव
CHO संघ की अध्यक्ष
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 30, 2025 13:15:23Jalore, Rajasthan:
आहोर-जालोर
आहोर : आहोर उपखण्ड कार्यालय से आज स्मार्ट मीटर योजना की औपचारिक शुरुआत की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सही बिलिंग मिलेगी। साथ ही मीटर रीडिंग की झंझट खत्म होगी और मोबाइल ऐप के जरिए हर उपभोक्ता अपने बिजली खपत का रिकॉर्ड देख सकेगा।
अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा और विभागीय कार्यप्रणाली और अधिक पारदर्शी बनेगी। वहीं स्थानीय उपभोक्ताओं ने उम्मीद जताई कि इस व्यवस्था से उन्हें सुविधा तो मिलेगी, लेकिन मीटर सही तरीके से काम करें यह सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी होगी।
byte___01 डिस्कॉम अधिकारी
0
Report