Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

बाइक सवार बदमाशों ने रघुवीर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती!

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jul 30, 2025 10:11:10
Mathura, Uttar Pradesh
बलदेव में बाइक सवार बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना बलदेव के करनऊ फतेहपुरा चौराहे पर हुई। जानकारी के अनुसार, रघुवीर सिंह नाम के व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मारी, जो उनके पेट में लगी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उनके परिजनों ने उन्हें तुरंत मथुरा के न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम हमलावरों को पकड़ने के लिए लगातार छानबीन कर रही है। बाइट--एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Jul 31, 2025 04:54:32
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पटना के वीरचंद पटेल पथ पर जेडीयू के द्वारा चार पोस्टर लगवाया गया है , पोस्टर में खास बात ये है की सीएम नीतीश के साथ पीएम मोदी की तस्वीर है ……पोस्टर में नौकरी–रोजगार ,उद्योग ,महिलाओं के सम्मान और डबल इंजन की सरकार का जिक्र किया गया है …..जेडीयू के पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर एकजुटता का संदेश दे रहा है ।पोस्टर आरजेडी ऑफिस के बगल में ही लगवाया गया है । wt
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 31, 2025 04:52:55
Tonk, Rajasthan:
राजस्थान में मूसलाधार बारिश बैरन बनकर बरस रही है….राजधानी जयपुर से लेकर टोंक तक कई जिले पानी से तरबतर है….टोंक जिले में भी निवाई, उनियारा में मूसलाधार बारिश से बेहाल है…सरकारी दफ़्तरों से लेकर गाँव ढाणियाँ सब जलमग्न हो रही है…लगातार बारिश को लेकर कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से हमारे संवाददाता पुरुषोत्तम जोशी ने ख़ास बातचीत की…इस दौरान मंत्री बोले हनुमान जी महाराज सबकी सुनते है…हमारी भी सुन ली वन टू वन कन्हैयालाल चौधरी
0
Report
SBSantosh Bhagat
Jul 31, 2025 04:52:21
Godda, Jharkhand:
गोड्डा स्टेशन से सटे   पैरडीह गांव  में रेलवे द्वारा बनाए जा रहे  अंडरपास का विरोध तेज हो गया है।ग्रामीणों ने रेलवे पोल संख्या 30/3 के समीप बन रहे अंडरपास का जोरदार विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि गोड्डा रेलवे स्टेशन से कुरमन तक बन रहे रेलवे यार्ड में अंडरपास के बजाय फाटक या ओवरब्रिज का निर्माण होना चाहिए, ताकि आवागमन में बाधा न हो। ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में बहुत ज्यादा जल जमाव हो जाएगा जिससे कई गांवों के हजारों लोगों को काफी दिक्कतें होंगी। इसको लेकर झारखंड सरकार के मंत्री सह गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव आज पैरडीह गांव पहुंचे और निर्माणाधीन अंडरपास का जायजा लिया। मौके पर मंत्री ने रेलवे अधिकारियों से टेलीफोनिक  माध्यम से बातचीत कर ग्रामीणों की चिंता से अवगत कराया। मंत्री यादव ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूरी तरह से जायज है, और सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा और जल्द समाधान की दिशा में पहल की जाएगी। बाइट ग्रामीण बाइट संजय यादव _मंत्री
0
Report
JAJhulan Agrawal
Jul 31, 2025 04:52:04
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_3107ZBJ_PIDITA NDA_R एंकर --वीओ ---रामगढ़ गिद्दी हेशला में पीड़ित आदिवासी लड़की से मिले NDA विधायक, पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल रामगढ़ के आफताब अंसारी विवाद और राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस मुद्दे को लेकर NDA विधायक सड़क पर उतर आए हैं। बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और मांडू विधायक निर्मल महतो ने गिद्दी होशिर पहुंचकर पीड़ित आदिवासी लड़की से मुलाकात की। दोनों विधायकों ने पुलिस कार्रवाई को संदेहास्पद बताया और हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गंभीर चिंता जताई। मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ भी मामला दर्ज होने की जानकारी दी और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे विधानसभा सत्र को बाधित करेंगे। बाईट ---रोशन लाल चौधरी ( बिधायक ) बाईट __तिवारी महतो ( बिधायक )
0
Report
AMAjay Mehta
Jul 31, 2025 04:51:48
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। फतेहाबाद। एचटेट की परीक्षा में बरसात बनी बाधा, तो पुलिस बनी मददगार फतेहाबाद पुलिस ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में पहुंचाने में की मदद पुलिस ने बस स्टैंड से पुलिस वेन से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया परीक्षार्थियों को शहर बरसात और जल जमाव के कारण परीक्षार्थियों को आ रही थी परेशानी
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 31, 2025 04:51:37
Pali, Rajasthan:
सुमेरपुर-(पाली) इन्फॉर्मर - नरेश मालवीय, 9269555515 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़, 9509822229 @Palisandeep_ @malviyanaresh सुमेरपुर के तखतगढ़ चौराहे पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति की बैठक अध्यक्ष अमृत परिहार की अगुवाई में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रवण मास के अंतिम सोमवार को समिति द्वारा तीसरी कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा शिवगंज के पास बड़गांव स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर सुमेरपुर के नागेश्वर मंदिर में सम्पन्न होगी। बैठक में यात्रा की तैयारियों, जल सेवा, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 31, 2025 04:51:31
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - पढ़ने के लिए जान जोख़िम: ससरन की नाल नदी को पार कर 2.5 किमी तक पैदल चलकर स्कूल जाते है बच्चे एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के ससरन की नाल में रहने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए 2.5 किमी तक नदी के पानी में से गुजरना पड़ता है। नदी में सालभर घुटनों से नीचे तक पानी बहता है, जबकि बारिश में 4-5 फीट तक पानी भर जाता है। इस नदी को पार करने के बाद पहाड़ी और खेतों के बीच कंटीला रास्ता आता है, जो बच्चों के लिए और भी खतरनाक है। नदी में जहरीले जानवरों का डर भी सताता है। बावजूद बच्चे रोजाना इसी नदी से होकर पढ़ने जाते है। बॉडी - डूंगरपुर जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर झोंथरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रेटा के कुंडली फला में ससरन की नाल है। यहां करीब बिखरी हुई 500 से ज्यादा की आबादी है। ससरन की नाल नदी के एक तरफ पहाड़ियों ओर खेतो के बीच 5वी तक का प्राइमरी स्कूल है। पांचवीं पास करने के बाद बच्चों को पढ़ने के लिए ढाई किलोमीटर दूर कुंडली अपर प्राइमरी स्कूल जाना पड़ता है। ससरन की नाल प्राइमरी स्कूल जाने के लिए ढाई किमी नदी एक मात्र रास्ता है। राजस्थान से गुजरात तक जाने वाली ये नदी सालभर बहती है। बारिश में नदी का पानी पूरे उफान पर बहता है। बारिश के बाद ये अपनी घुटनों से नीचे बहता रहता है। नदी में नुकीले पत्थर, ऊबड़ खाबड़ ओर जहरीले जानवरों का डर हमेशा रहता हुआ। इसी के बीच से होकर रोजाना 7 से 8 बच्चे प्राइमरी स्कूल ओर 10 से 15 बच्चे दूसरे छोर पर अपर प्राइमरी स्कूल पढ़ने के लिए जाने को मजबूर है। कीचड़ से कपड़े गंदे होते है, पानी में बस्ता ओर किताबें भीग जाती है ससरन की नाल के रहने वाले निलेश ओर मनीषा कुंडली अपर प्राइमरी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ते है। उनके साथ ही 10 से 15 दूसरे बच्चे भी रोजाना नदी के बीच होकर पढ़ने आते जाते है। बच्चे बताते है कि हम तो रोज ही इस नदी से होकर ही पढ़ने स्कूल जाते है। बच्चों के साथ ही भास्कर टीम भी नदी में चली। नदी में घुटनों से नीचे तक पानी था। कही 2 तो कही 3 फिट ओर उससे ज्यादा पानी था। बच्चे बताते है कि नदी में कई बार उनके बस्ते भीग जाते है। जिससे किताबें भी खराब हो जाती है। कपड़े तो रोजाना भीगते है। कई बार कीचड़ वाले हो जाते है। बारिश में जब नदी पूरी भर जाती है तब स्कूल जाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। तब वे भी स्कूल नहीं जाते है। ऐसे में बारिश के दिनों में अक्सर उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। नदी पर करने के बाद पहाड़ी ओर खेतो के बीच कंटीला रास्ता ससरन का प्राथमिक स्कूल जाने का रास्ता सिर्फ नदी नालों से होकर ही नहीं पहाड़ ओर खेतो के बीच कंटीली झाड़ियों से होकर भी जाता है। ढाई किमी तक नदी में सीधा चलने के बाद स्कूल जाने के लिए पहाड़ी ओर खेतो का रास्ता आता है। पहाड़ी पर करीब एक से डेढ़ फीट का सकडे रास्ते के बीच ही कंटीली झाड़िया है। बारिश में फिसलन भरा रास्ता होने से हमेशा बच्चों के साथ हादसे का डर भी रहता है। खेतो में इन दिनों मक्का ओर उड़द की फसल भी बोई हुई है। करीब आधे किलोमीटर का ऐसा ही रास्ता चलकर स्कूल पर बच्चे पढ़ने ओर टीचर पढ़ाने जाते है। डर रहता है लेकिन पढ़ाना भी मजबूरी ससरन की नाल में रहने वाली एक शिक्षिका लीला बताती है कि वे रोजाना बच्चों को साथ लेकर स्कूल जाती है ताकि कभी उनके साथ कोई हादसा नहीं हो जाए। उनका कहना है हमेशा नदी का खतरा ओर फिर जानवरों का डर रहता है। लेकिन बच्चों को पढ़ाना मजबूरी है। इसलिए लोग बच्चों को पढ़ाने भेजते है। नदी में पानी ज्यादा होने पर उनके माता पिता ही छोड़ने के लिए आते है। रेटा पंचायत के सरपंच पति कानजी भाई बताते है कि नदी का ढाई किमी लंबे हिस्से में पुलिया बनाना संभव नहीं है। इसलिए ही आज तक रोड नहीं बना है। सरपंच कहते है कि नदी के किनारे खेतो के लोग अपने खेतो के कुछ हिस्से को सड़क के लिए दे दे तो हो सकता है। लेकिन कोई भी अपनी जगह देने को तैयार नहीं है। सड़क बनती है तो एक जगह पुल बनाकर स्कूल जाने का रास्ता बना सकते है। बाइट - 1 अभिवावक बाइट - 2 विद्यार्थी बाइट - 3 लीला शिक्षिका बाइट - 4 कानजी आमलिया सरपंच पति बहरहाल ससरन की नाल के बच्चों को स्कूल जाकर पढ़ाई करने के लिए जोखिम उठाकर नदी पाकर करने की परीक्षा प्रतिदिन देनी पड़ती है। ससरन की नाल के बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए सरकार और प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। नदी पर पुल या सड़क बनाने से बच्चों को सुरक्षित रास्ता मिल सकता है और उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 31, 2025 04:50:23
Sikar, Rajasthan:
सीकर जिले में दूसरे दिन भी रुक रुक कर बारिश का दौर जारी, बारिश से नदी नाले उफान पर, शहर के निचले इलाकों में हुए जल भराव से जूझते नजर आए लोग एंकर...... प्रदेश में मानसून की बारिश के चलते सीकर जिले में आज दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। सीकर जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में अलसुबह से ही रुक रुक कर कई घंटे से बारिश का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से जिले में हो रही बारिश के कारण नीमकाथाना खंडेला श्रीमाधोपुर सहित कई इलाकों में अब नदी-नाले भी उफान पर आ चुके हैं। तो वही आज सुबह से सीकर जिला मुख्यालय पर हो रही बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल चुकी है तो वही आमजन की समस्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण सीकर शहर की मुख्य सड़के दरिया में तब्दील हो चुकी है और शहर के कई निचले इलाकों में 3 से 4 फीट तक जलभराव हो गया। ऐसे में कई वाहन पानी घुसने से बंद हो गए जिसके चलते लोगों को कड़ी मशक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड, लोहारू बस स्टैंड, राधाकिशनपुरा अंडरपास और बजाज रोड सहित कई इलाकों में जल भराव होने से यातायात भी बाधित रहा। वहीं सब्जी मंडी, फतेहपुर गेट स्थित गणेश जी का मंदिर, घंटाघर इलाके में मुख्य सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने से दुकानदारों और राहगीरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से भी सीकर जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 31, 2025 04:50:16
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).......बर्डोद कस्बे की मुख्य चौपाल भैरुजाट मन्दिर के पास स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में हजारों रुपयो की लागत से बनाया गया पुराना भवन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते जर्जर अवस्था में खड़ा है जिसकी आधार शिलाएं क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है दीवारों में दरारें आई पड़ी है दरवाजे छत कभी भी जमीदोंज हो सकती है जर्जर भवन के पास आबादी बसी हुई है बरसात के मौसम में रिमझिम बारिस चलते जर्जर हुए पड़े भवन पर हरपल गिरने का खतरा मंडरा रहा है विभागीय अधिकारी समय रहते नही चेते तो हादसा भी घटित हो सकता है जिसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द जर्जर अवस्था में खड़े भवन की सुध लेने की मांग की है।
0
Report
GSGovind Soni
Jul 31, 2025 04:50:03
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़,,, , राजगढ़ जिला अस्पताल के एस एन सी यू वार्ड में फॉल्स सीलिंग थोड़ा सा हिस्सा गिरा ,, वार्ड में उस समय नवजात बच्चे थे भर्ती,, बच्चों को दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट जर्जर हालत में पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रही एस एन सी यू यूनिट,,, बाल-बाल बचे मासूम, हादसा होते-होते टला,,डॉक्टर ओर स्टाफ की सूझबुझ से बची कई मासूमों की जान,,बारिश के पानी से दीवार व छत पर आ रही थी सीडन ,, बुधवार को हुआ था हादसा बाइट - डॉ. आर के माथुर शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय राजगढ़,,
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 31, 2025 04:49:56
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक फतेहपुर सीकर फतेहपुर कस्बे मे बरसात का चल रहा है दौर फतेहपुर मे देर रात से हो रही है बरसात कस्बे बरसात होने से मुख्य रास्तो पर जगह जगह भरा बरसाती पानी मुख्य बस स्टेण्ड, बावडीगेट बस स्टेण्ड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा सहित निचले इलाको मे भरा बरसाती पानी पैदल आवागमन करने वालो सहित वाहन चालको को आवागमन मे हो रही है परेशानी । सीकर जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी भर गया। सीकर के फतेहपुर शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया । फतेहपुर कई जगह जलभराव से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फतेहपुर बस स्टैंड पर खड़ी दिल्ली जा रही रोडवेज बस भी पानी में फंस गई। बस में सवार यात्रियों को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर यात्रियों की मदद में जुटे रहे। वही निचले इलाकों के जल भराव से लोग खासे परेशान है।। बाइट स्थानीय निवासी बाइट कैलाश सोनी सफाई निरीक्षण नगर परिषद फतेहपुर
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 31, 2025 04:49:45
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) विश्वविख्यात तीर्थ नगरी डिग्गी में 60 वें लक्खी मेले का शुभारंभ आज पांच दिवसीय मेले का SDM अमित कुमार चौधरी, ASP मोटाराम बेनीवाल, DSP आशीष प्रजापत सहित अतिथि करेंगे शुभारंभ कंट्रोल रूम का फीता काटकर किया जाएगा मेले का शुभारंभ लाखों की संख्या में पदयात्री मेले में लेंगे भाग जगह-जगह डिग्गी में सजे बाजार रोशनी से जगमगाया डिग्गी कस्बा जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
4
Report
NZNaveen Zee
Jul 31, 2025 04:49:23
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में आधे घंटे में बुजुर्ग दंपती का निधन...... पत्नी की मौत का पता चला तो पति ने कुर्सी पर बैठे-बैठे प्राण त्यागे...... पत्नी की उम्र 90 और पति की उम्र 93 साल थी ढोल-बाजे संग निकली अंतिम यात्रा... एक ही चिता पर किया दोनों का अंतिम संस्कार... एंकर - रेवाड़ी में बुधवार को 30 मिनट के भीतर बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई। पहले पत्नी ने दम तोड़ा। पति उसकी मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सका और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही प्राण त्याग दिए। पत्नी की उम्र 90 और पति की उम्र 93 साल थी। विओ- दंपती की लंबी उम्र और चौथी पीढ़ी तक का चेहरा देखने की वजह से परिजनों ने ढोल-बाजों के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली। इस दौरान अर्थी को भी रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। इसके बाद एक ही चिता पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विओ - यह मामला रेवाड़ी के पिथनवास गांव का है। मृतक दंपती के बेटे फूल सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी पत्नी उनकी मां सुरजी देवी और पिता दलीप सिंह को चाय देने गई। दोनों एक ही कमरे में थे। उस समय मां ने चाय लेने से इनकार कर दिया। जिस वजह से पिता चाय का कप लेकर कमरे से बाहर निकल गए। बेटे फूल सिंह बताते हैं कि करीब 7 बजे पत्नी दोबारा मां को चाय के लिए पूछने गई, तब मां चारपाई पर लेटी हुई थीं। उन्हें पत्नी ने आवाज लगाई तो उन्होंने उत्तर नहीं दिया। इसके बाद जब उन्हें पकड़कर हिलाया गया तो पत्नी को मां के मृत होने का एहसास हुआ। उसने घर में दूसरे लोगों को यह बात बताई तो सभी लोग कमरे में पहुंचे। सभी ने मां को देखा और तो लगा कि अब मां इस दुनिया में नहीं रहीं। फूल सिंह के मुताबिक, फौरन गांव के ही एक डॉक्टर को घर बुलाकर लाए। उस डॉक्टर ने भी मां की नब्ज जांची और उन्हें मृत घोषित कर दिया। थोड़ी ही देर में यह बात बाहर कुर्सी पर बैठे पिता को भी पता चल गई। यह खबर सुनकर वह भी अचानक चुप से हो गए और वह भी कुर्सी पर बैठे रह गए।फूल सिंह बताते हैं कि उन्होंने मां के मरने की सूचना अपनी बहनों को दी थी, लेकिन जब बहनें घर पर पहुंचीं तो उन्हें पिता की मौत का भी पता चला। इससे परिवार में शोक है, लेकिन माता-पिता ने अपना जीवन पूरा और अच्छे से जिया, इस बात की तसल्ली है। सुरजी देवी और दलीप सिंह के दो बेटे हैं। बड़े बेटे राजेंद्र सिंह थे, जिन्होंने सेना में सेवा की। हालांकि, करीब 20 साल पहले उनकी मौत हो गई। वहीं, छोटे बेटे फूल सिंह हैं, जो खेतीबाड़ी करते हैं। दंपती की 4 बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। सुरजी देवी और दलीप सिंह के 3 पौत्र और चार पड़पौत्र हैं। तीनों पौत्र कंपनियों में जॉब करते हैं। सुरजी देवी व दलीप सिंह की अंतिम यात्रा पर उनके बच्चों ने उन्हें भव्य विदाई दी। दोनों की अर्थियों को गुब्बारों से सजाया गया और शव यात्रा के आगे ढोल वाले चले। बेटे फूल सिंह ने कहा कि उनके माता-पिता भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। जिस प्रकार से माता-पिता का एक-दूसरे प्रति प्रेम रहा है, उन्हें अंतिम विदाई भी इसी प्रकार से दी जानी चाहिए थी।
4
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 04:49:17
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
दिल्ली-एनसीआर में जहां एक तरफ बीती रात हुई बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी, वहीं दूसरी तरफ यह बारिश अब आफत बनती जा रही है। खासतौर पर गाजियाबाद के पॉश इलाकों की हालत देखकर यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर नगर निगम की तैयारियां कहां हैं?” तस्वीरे गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों की है हम इस वक्त गाजियाबाद के कवि नगर स्थित एक निजी सोसाइटी में गोल्फ लिंक कि है — वहीं दूसरी तस्वीरे प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भारी होने की है वहीं तीसरी तस्वीरे गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की है जहां पर रास्ते हुई देर बारिश के बाद जल भराव हो गया है.। चौथी तस्वीरे गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की है । पांचवी तस्वीर गाजियाबाद के राकेश मार्ग की है। छठी तस्वीर नंदग्राम के सामने की है सातवीं तस्वीरें क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सुदामा पुरी की है जहां बिजली घर पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। गाजियाबाद में मानसून की तेज बारिश में ऐसा लग रहा है जैसे नगर निगम के दावे पानी में बह गएहो।
2
Report
SMSanjay Mohapatra
Jul 31, 2025 04:49:10
Puri, Odisha:
I AM KALIA FILM RELEASE () ଆଜି ମୁକ୍ତିଲାଭ କରିବାକୁ ଯାଉଛି ଓଡ଼ିଆ ଚଳଚ୍ଚିତ୍ର " ଆଇ ଆମ୍ କାଳିଆ"। ଏଥିପାଇଁ ଚଳଚ୍ଚିତ୍ରର ସମସ୍ତ ଟିମ୍ ପୁରୀ ଆସି ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ଆଶିର୍ବାଦ ଭିକ୍ଷା କରିଛନ୍ତି। ଏହି ଚଳଚ୍ଚିତ୍ରଟି ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ଭାବେ ପୁରୀରେ ସୁଟିଂ ହୋଇଛି। ଓଡ଼ିଆ ସିନେମାର ବିଶିଷ୍ଟ ହାସ୍ୟ ଅଭିନେତା ହରିହର ମହାପାତ୍ରଙ୍କ ଅଭିନିତ ଏହି ଫିଲ୍ମଟି ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ଭାବେ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ପ୍ରତି ସମର୍ପିତ। ଏହି ଚଳଚ୍ଚିତ୍ରଟି ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ଭାବେ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ଭାବ ଓ ଭକ୍ତିରସ ଉପରେ ଆଧାରିତ ହୋଇଥିବାରୁ ଏହି ଚଳଚିତ୍ରକୁ ଦେଖିବାକୁ ସହଯୋଗ କରିବେ ବୋଲି ଆଶା ରଖିଛନ୍ତି ହରିହର ଓ ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ସିନେମା ଟିମ୍। ବାଇଟ୍- ହରିହର ମହାପାତ୍ର, ଅଭିନେତା
2
Report
Advertisement
Back to top