Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस-राजद पर किया तीखा हमला!

SKSundram Kumar
Aug 26, 2025 13:00:46
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का कांग्रेस-राजद पर हमला बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी और कांग्रेस-राजद गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो कभी बिहार के डीएनए पर सवाल उठाते थे, आज वही बिहार यात्रा में शामिल हो रहे हैं। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस और राजद के नेताओं को न तो भारत की संस्कृति का ज्ञान है और न ही बिहार की परंपरा और शौर्य का। उन्होंने कहा कि— "अखंड भारत का निर्माता बिहार है। बिहार के इतिहास के बिना देश का इतिहास अधूरा है। जिनके दिमाग में बिहारी के प्रति अभाव है, वही लोग आज बिहार यात्रा करने आ रहे हैं।" विजय कुमार सिन्हा ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि— "ये लोग हमेशा बिहारी का अपमान करते हैं, बिहारी को गाली बनाते हैं और बिहार को बर्बाद करने का षड्यंत्र रचते हैं। लेकिन इस बार एक बिहारी सब पर भारी साबित होगा।" उन्होंने कांग्रेस और राजद को वंशवादी और भ्रष्टाचारी राजनीति करने वाला करार देते हुए कहा कि ये परिवार चार्टर्ड विमान पर पिकनिक और जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन बिहार की जनता इन पर कभी भरोसा नहीं करेगी। कैबिनेट बैठक को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि— "जमीन का मामला बिल्कुल साफ है। कृषि फार्म की जमीन तभी दी जाएगी, जब उसके बदले समतुल्य जमीन कृषि विभाग को मिलेगी। इसमें बहस की कोई जगह नहीं है। बाइट : विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Aug 26, 2025 16:31:13
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा --निक्की मर्डर केश में जलने के बाद अस्पताल को दी गई गलत जानकारी,अस्पताल ले जाकर बताया गया सिलेंडर ब्लास्ट,अस्पताल के मेमो में दर्ज है गलत जानकारी,देवेंद्र नाम के युवक के साइन है मेमो पर,जलने की वजह बताई थी सिलेंडर ब्लास्ट,निक्की के आग में जलने के बाद उनको लेकर गए थे ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ।
3
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 26, 2025 16:30:54
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में फिर से बाढ़ का कहर, गंगा और यमुना ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, दोनों नदियां खतरे के निशान के करीब, बाढ़ के चलते कई गांवों का संपर्क मार्ग डूबा। एंकर -- प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं, दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जिसके चलते तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है, कई गांवों का संपर्क मार्ग भी बाढ़ के चलते टूट गया है, जिन सड़कों पर गाड़ियां आम दिनों में फर्राटे भरती थी वहां अब नावें चल रहीं हैं, शहर से 15 किलोमीटर बदरा सोनौटी, हेता पट्टी, मुंशी का पुरवा समेत दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग बाढ़ के चलते डूब गया है। करीब 500 बीघे में फैली धान की खेती भी बाढ़ में आने से डूबकर नष्ट हो गई है। वॉक थ्रू...
4
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 26, 2025 16:19:26
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बिहार में आज कैबिनेट की बैठक थी जिसमें उद्योग विभाग को लेकर के महत्वपूर्ण एजेंडो पर भी कैबिनेट की मोहर लगी बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 लागू करने का निर्णय लिया गया जिसके बाद BIA के प्रेसिडेंट के. पी. एस केशरी ने कहा की उद्योग विभाग का 2025 का एक इंसेंटिव पैकेज अनाउंस हुआ है और यह बहुत ही क्रांतिकारी पैकेज है. बिहार जैसे राज्य में फ्री जमीन देने की बात पहली बार हो रही है. यह एक तरीके से क्रांतिकारी कदम है जिसमें यह कहा गया है कि जो 100 करोड़ का जो इन्वेस्टमेंट करेंगे और 1000 एंप्लॉयमेंट जनरेट करेंगे उनको 10 एकड़ जमीन मिलेगा. जो 1000 करोड़ रूपया इन्वेस्टमेंट करेंगे उनको 25 एकड़ जमीन फ्री मिलेगा. लोगो का कहना था कि बिहार में जमीन ही नहीं है बहुत कम है उद्योग के लिए जमीन की उपलब्धता बढ़ाई जाये तो सरकार ने कदम उठाया है और पॉलिसी में भी इसकी चर्चा की है. बाइट : के. पी. एस केसरी, प्रेसिडेंट, B. I. A
8
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 26, 2025 16:19:19
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर डेट लाइन रींगस सीकर हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता 7014484873 रींगस में गणेश चतुर्थी पर्व की धूम, विनायक जी के मेहंदी लगाकर मनाया सींजारा पर्व एंकर देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व कल बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा, गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, इसी श्रृंखला में सीकर जिले के रींगस कस्बे के प्राचीन मठ वाले गणेश मंदिर में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज मंगलवार को प्रथम पूज्य श्री गणेश का सिंजारा पर्व मनाया गया जिसमें भगवान गणेश को मठ के महंत अंतर्राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर श्री आनंदपुरी महाराज के सानिध्य में मेहंदी धारण करवाई गई है। गणेश जी को मेहंदी लगाने के बाद महिलाओं और कुंवारी कन्याओं में प्रसाद के रूप में यह मेहंदी वितरित की गई। भारतीय हिंदू धर्म में गणेश मंदिर से लाई गई मेहंदी को नव विवाहिताओं और कुंवारी कन्याओं के लिए शुभ माना जाता है वहीं बच्चों और पुरुषों को भी यह मेहंदी लगाई जाती है। मंदिर में पंडित लोकेश शर्मा ने जानकारी देते बताया कि कल बुधवार को सुबह 4 बजे भगवान गणेश का विभिन्न पवित्र द्रव्यों के साथ अभिषेक किया जाएगा जो लगभग 2 घंटे तक चलेगा उसके बाद भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, शोभायात्रा निकाली जाएगी, मंदिर परिसर में सजीव झांकियां सजाई जाएगी। मेले का आयोजन और शाम को विशाल भंडारे का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जाएगा।
6
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 26, 2025 16:17:50
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल स्वर्गीय हवलदार लक्ष्मण सिंह सुंदरबाड़ी तहसील मुंडावर जिला अलवर के निवासी थे. इनकी जन्म तिथि 27 फरवरी 1981 की . उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई. 12th क्लास तक शिक्षा ग्रहण की. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर में शिक्षा ग्रहण की. इनके दो बड़े भाई हैं. जिनमें से एक राजस्थान पुलिस में है और दूसरे दिल्ली पुलिस में है. बड़े भाई जय सिंह चौधरी राजस्थान पुलिस में है. वहीं दूसरे भाई मांगीराम चौधरी दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी सुशीला देवी आठवीं क्लास तक पड़ी हैं. वर्तमान में अलवर के मोती नगर में रह रही हैं. इनके दो बच्चे हैं. बड़ी बेटी पायल चौधरी फर्स्ट ईयर में महारानी कॉलेज में अध्यनरत है.वही छोटा पुत्र ऋषभ चौधरी जोकि अलवर पब्लिक स्कूल 8th क्लास में पढ़ता है. पैतृक जमीन के रूप में उनके पास 4 बीघा जमीन है. जिसमें सालाना50,000 हजार रुपए मिलता है. अगर बच्चों के भविष्य को लेकर बात करें तो शहीद के बैंक में जमा पूंजी से ही परिवार का लालन-पालन होता है. शहीद लक्ष्मण सिंह 2001 में सीआरपीएफ जॉइन की थी अजमेर से केंद्र से. इसके बाद असम में पोस्टिंग रही और सन 2004 में शादी हुई थी 22 जून को सुशीला चौधरी के साथ. उस दौरान वर्तमान समय में श्रीनगर के कुपवाड़ा में पोस्टिंग थी.यहां से शिलांग (मेघालय) गए. उसके बाद अजमेर केंद्र पर आए. यहां से छत्तीसगढ़ के नक्सली एरिया में तैनाती दी गई. जिसमें सुकुमा (छत्तीसगढ़) में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए. उनके साथ 11 सैनिक थे जिनमें खुद सहित 8 सैनिक और थे वह भी शहीद हुए, पर किस्मत से दो सैनिक बच गए. 11 मार्च 2018 को हवलदार लक्ष्मण सिंह जी अलवर से छत्तीसगढ़ गए और 13 मार्च को आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए. बाइट__सुशीला देवी,शहीद की पत्नी
6
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 26, 2025 16:17:26
Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,बाइट कारगिल शहीद कर्ण सिंह का जन्म रायपुर तहसील मुंडावर के निवासी थे. इनका जन्म 1 जुलाई 1974 को गांव में हुआ था. उनकी प्राथमिक शिक्षा रायपुर गांव के सरकारी स्कूल से हुई थी. उन्होंने 12वीं क्लास तक की शिक्षा ग्रहण की थी. 28 अप्रैल 1994 को बरेली केंद्र से 17 जाट रेजीमेंट में भर्ती हुए थे. यहां के कैंट एरिया में ट्रेनिंग लेने के बाद उनका श्रीनगर तबादला हुआ और उसी दरमियान उनकी पोस्टिंग कारगिल में हुई. और यही से 6 जुलाई 1999 में युद्ध के दौरान मसको घाटी में शहीद हुए थे. यह अपने पिता की संतान में तीन भाई थे. जिनमें से बड़े भाई हवासिंह चौधरी जमीदार करते हैं. वही छोटे भाई सुरेश सिंह चौधरी भी खेती-बाड़ी करते हैं. यह मझले थे. 27 अप्रैल 1997 को करण सिंह जी का विवाह आशा देवी के साथ हुआ. जब कर्ण सिंह शहीद हुए उस वक्त उनकी शादी को 3 साल हुए थे. और सेना में कार्यरत रहते हुए उनका कुल 5 वर्ष ही हुए थे. अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए. जो कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा दिए गए पेट्रोल पंप को संभालते हैं. युवराज सिंह चौधरी अब 23 वर्ष के हैं. वहीं उनकी बेटी किरण चौधरी 25 वर्ष वर्तमान में जिला कलेक्टर कार्यालय अलवर में जूनियर असिस्टेंट पद पर कार्यरत है जो कि युवराज से बड़ी हे. बाइट_किरण चौधरी ,बेटी
4
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 26, 2025 16:17:19
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-TVU :::::: Anchor: नगर निगम ग्रेटर जयपुर के जोन उपायुक्तों के कामकाज पर अब रियल टाइम निगरानी होगी और उनकी परफॉर्मेंस रैंकिंग तय की जाएगी। स्वायत्त शासन सचिव रवि जैन ने मंगलवार को निगम मुख्यालय पर आयोजित लंबी समीक्षा बैठक में साफ संकेत दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था और नागरिक सेवाओं को लेकर अब केवल योजनाएं बनाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि अधिकारियों को फील्ड में उतरकर जवाबदेही साबित करनी होगी। करीब ढाई घंटे चली इस मैराथन बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में पहले पायदान का लक्ष्य तय करते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को मिशन मोड में लाने की बात कही गई। श्री जैन ने जोन उपायुक्तों को रात 8 से 10 बजे तक नियमित फील्ड विजिट करने, खराब स्ट्रीट लाइट्स को तुरंत ठीक करवाने, खुले कचरा डिपो को पूरी तरह खत्म करने और दोषियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, ऑनलाइन शिकायत निस्तारण, अस्थायी अतिक्रमण हटाने और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन जैसे मानकों पर जोन उपायुक्तों की रैंकिंग जारी की जाएगी। इस प्रतिस्पर्धा से कामकाज की गति और गुणवत्ता में तेजी लाने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, जीवीपी पॉइंट्स का सौंदर्यीकरण, ऑनलाइन सेवाओं की पेंडेंसी, वृक्षारोपण, पीएम आवास योजना (शहरी) और मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। डीएलबी डायरेक्टर प्रतीक जुइकर, निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, उपनिदेशक विनोद राजपुरोहित सहित सभी जोन उपायुक्त और मुख्यालय के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे। BITE-रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग।
2
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 26, 2025 16:16:57
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर सीएम भजनलाल शर्मा का महामंथन संवाद, जयपुर में मिले दो दिग्गज, सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री की मुलाकात, विकास को लेकर हुआ गहन मंथन, बीकानेर सहित राजस्थान के कई बड़े मुद्दों पर बात, वही CM ने अर्जुनराम मेघवाल की सक्रिय जनसुनवाई और समर्पण की की तारीफ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अर्जुनराम मेघवाल की तारीफ में कहा कि व्यस्त कार्यक्रमों के बीच में भी बीकानेर के सांसद सेवा केंद्र में लगातार जनसुनवाई करते हे देश के कानून मंत्री । संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर सुमित गोदारा, विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, अंशुमान सिंह, विधायक प्रत्याशी बिहारी लाल विश्नोई, संतोष बावरी, शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया शामिल हुए
6
comment0
Report
KAKAYESH ANSARI
Aug 26, 2025 16:15:35
Darjeeling, West Bengal:
*TEEJ FESTIVAL CELEBRATED BY NEPALI COMMUNITY WOMEN OF DARJEELING, IN CULTURAL DRESS AND DANCE- IN MALL (CHOWRASTHA) IT IS SIMILAR TO KARWA CHOUTH* *Tourist Are Also Enjoying The Festival and Said We Don't Saw This Earlier* Teej is a significant festival in Nepali community and one of the biggest festival foe the women celebrated honor the union of Lord Shiva and Goddess Parvati. It usually falls in late August or early September. Married women and even the unmarried ladies fast for 24-48 hours, praying for their husband's longevity and prosperity and this who are not married they prey for the best husband. Women worship Lord Shiva and Goddess Parvati with offerings, flowers, and prayers. In the Mandir . Traditional songs and dances are performed, like the "Teej ko Geet" and "Gaura Parba". Women wear red saris, considered auspicious, and adorn themselves with jewelry and henna. The Celebration was organised in the Heart of the Darjeeling that is Mall (Chowrastha) where the ladies gather with the traditional dress and performance the Dance in the Best of Nepali Song. Mall is crowed with the Women and all age group are seen dance with joy those who are Not Married they are also fast for Good Husband in future. Tourist those who are in Darjeeling They also enjoying the Festival and they all said that this is the first time they saw the Festival of Teej
5
comment0
Report
MGMohd Gufran
Aug 26, 2025 16:05:56
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज में फिर से बाढ़ का कहर, गंगा और यमुना ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, दोनों नदियां खतरे के निशान के करीब, बाढ़ के चलते कई गांवों का संपर्क मार्ग डूबा। एंकर -- प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं, दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। जिसके चलते तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है, कई गांवों का संपर्क मार्ग भी बाढ़ के चलते टूट गया है, जिन सड़कों पर गाड़ियां आम दिनों में फर्राटे भरती थी वहां अब नावें चल रहीं हैं, शहर से 15 किलोमीटर बदरा सोनौटी, हेता पट्टी, मुंशी का पुरवा समेत दर्जनों गांवों का संपर्क मार्ग बाढ़ के चलते डूब गया है। करीब 500 बीघे में फैली धान की खेती भी बाढ़ में आने से डूबकर नष्ट हो गई है। वॉक थ्रू...
7
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 26, 2025 16:05:42
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-भनियाणा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 भनियाणा थाना इलाके में एक 20 साल के युवक ने पानी के टांके में कूद कर की आत्महत्या, युवक ने नागौर MP हनुमान बेनीवाल के नाम लेटर, लेटर मे पुलिस पर लगाए आरोप, लेटर मे लिखा-1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है जैसलमेर जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में एक 20 साल के युवक ने पानी के हौद में कूदकर सुसाइड कर लिया। हौद के पास एक लेटर भी मिला है। जिस मे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम लिखे लेटर में उसने पुलिस पर आरोप लगाए। लेटर मे इसमें लिखा- जोधपुर का एक युवक उसे धमकी दे रहा है और उसे जीने नहीं दिया जा रहा है। इसमें फलोदी के मतोड़ा थाना की पुलिस भी शामिल है। राजस्थान की पुलिस 1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है। जानकारी के अनुसार मामला भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव के शिवनाथ सिंह नगर में सोमवार की शाम 6 बजे का है। उसका शव घर में बने हौद में मिला था। युवक RLP का कार्यकर्ता था।इधर आरएलपी कार्यकर्ता मंगलवार सुबह 10 बजे भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव उठाने से मना कर दिया। वही इस पुरे मामले मे भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया- हाल ही में मतोड़ा थाना (फलोदी) इलाके में किसी लड़की की गुमशुदगी का मामला आया था। उस मामले में पुलिस ने दूदाराम सारण (20) को लड़की के साथ पकड़ा था।पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों और दूदाराम को उसके मामा को सौंप दिया था। ऐसे में अंदेशा है कि इसी मामले को लेकर युवक परेशान हुआ होगा। उन्होंने बताया- दूदाराम का शव घर में ही बने पानी के हौद में मिला था। रात करीब 8 बजे दूदाराम के शव को भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्यूरी लाया गया। मंगलवार सुबह मृतक के परिजन और RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए। युवक की मौत के कारणों की जांच करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
7
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Aug 26, 2025 16:05:24
Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शॉट और ईडी के वकील अक्षय भारद्वाज की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े ईडी प्रकरण में आरोपी पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को राहत देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने मामले में महेश जोशी की ओर से दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। जस्टिस प्रवीर भटनागर की एकलपीठ ने यह आदेश महेश जोशी की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए दिए। एकलपीठ ने गत 8 अगस्त को मामले में फैसला सुरक्षित रखा था। बॉडी- जमानत याचिका में अदालत को बताया कि प्रकरण में उसे फंसाया गया है। प्रकरण को लेकर एसीबी में दर्ज मूल केस में याचिकाकर्ता का नाम नहीं है। याचिकाकर्ता को एक साल पहले नोटिस दिया गया। इसके बाद बिना कोई परिस्थिति बदले उसे गत अप्रैल माह में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा ईडी याचिकाकर्ता पर 2.01 करोड़ रुपए का आरोप लगा रही है, जबकि इसे लेकर ईडी के पास कोई साक्ष्य नहीं है और परिवादी यह राशि कहां से लाया, उसका भी उल्लेख नहीं है। इसके अलावा ईडी ने अपनी रिपोर्ट में बेटे की फर्म में 50 लाख रुपए का लेनदेन बता रही है। यह राशि बेटे की कंपनी ने लोन के तौर पर ली थी और उसे लौटाया भी जा चुका है। वहीं इस राशि को लेकर सिविल केस भी लंबित चल रहा है। ऐसे में उसे जमानत का लाभ दिया जाए। जिसका विरोध करते हुए ईडी की ओर से अधिवक्ता अक्षय भारद्वाज ने कहा कि प्रकरण में एसीबी की ओर से दर्ज अन्य एफआईआर में याचिकाकर्ता की भूमिका को बताया गया है। वहीं याचिकाकर्ता के बेटे की फर्म में 50 लाख रुपए का लेनदेन किया गया है। याचिकाकर्ता की ओर से इस राशि को लौटाना भी बताया जा रहा है तो राशि लौटाने से अपराध की गंभीरता कम नहीं होती है। याचिकाकर्ता और उसके बेटे ने विभाग की टेंडर प्रक्रिया में रिश्वत प्राप्त की है। इसके अलावा धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 45 के तहत आरोपी को उस समय ही जमानत दी जा सकती है, जब अदालत इस बात से प्रथम दृष्टया इस बात से संतुष्ट हो जाए कि वह इस अपराध का दोषी नहीं है। यदि आरोपी को जमानत दी गई तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है। इसलिए उसकी जमानत याचिका को खारिज किया जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी महेश जोशी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। BYTE- अक्षय भारद्वाज, ईडी के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
4
comment0
Report
VKVarun Kaushal
Aug 26, 2025 16:05:06
Samrala, Punjab:
Varun Kaushal Samrala ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ’ਚ ਪਾਣੀ ਦੇ ਤੇਜ ਵਹਾਅ ਕਾਰਨ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀਆਂ ਜਮੀਨਾਂ ਤੇ ਫਸਲਾਂ ਰੁਡ਼ੀਆਂ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਮੁਆਵਜੇ ਦੇਣ ਦੀ ਮੰਗ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਵਿਚ ਪਾਣੀ ਦੇ ਵਧਦੇ ਪੱਧਰ ਕਾਰਨ ਜਿੱਥੇ ਧੁੱਸੀ ਬੰਨ੍ਹ ਨੂੰ ਖੋਰਾ ਲੱਗ ਰਿਹਾ ਹੈ ਉੱਥੇ ਦਰਿਆ ਅੰਦਰ ਕੁਝ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀਆਂ ਫਸਲਾਂ ਦੇ ਨਾਲ-ਨਾਲ ਜਮੀਨਾਂ ਵੀ ਰੋਡ਼ ਕੇ ਲੈ ਗਿਆ। ਪਿੰਡ ਧੁੱਲੇਵਾਲ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਸਨੇ ਦਰਿਆ ਅੰਦਰ 1 ਏਕਡ਼ ਜਮੀਨ ਵਿਚ ਮੱਕੀ ਦੀ ਕਾਸ਼ਤ ਕੀਤੀ ਹੋਈ ਸੀ ਪਰ ਅੱਜ ਦਰਿਆ ਵਿਚ ਪਾਣੀ ਦਾ ਪੱਧਰ ਵਧਣ ਕਾਰਨ ਉਸਦੀ ਫਸਲ ਤਾਂ ਰੁਡ਼ੀ ਪਰ ਨਾਲ ਜਮੀਨ ਵੀ ਰੁਡ਼ਦੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਉਸਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਾਣੀ ਨੇ ਉਸਦੀ ਜਮੀਨ ਨੂੰ ਖੋਰਾ ਲਗਾਇਆ ਅਤੇ ਦੇਖਦੇ ਹੀ ਦੇਖਦੇ ਕੁਝ ਹੀ ਘੰਟਿਆਂ ਵਿਚ ਫਸਲ ਤੇ ਜਮੀਨ ਦੋਵੇਂ ਹੀ ਰੁਡ਼ ਗਈਆਂ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਦੂਸਰੇ ਕਿਸਾਨ ਜਸਵੰਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਸਨੇ ਦਰਿਆ ਅੰਦਰ ਜਮੀਨ ਵਿਚ ਪਾਪੂਲਰਾਂ ਦੀ ਕਾਸ਼ਤ ਕੀਤੀ ਹੋਈ ਸੀ ਪਰ ਪਾਣੀ ਦਾ ਤੇਜ਼ ਵਹਾਅ ਜਮੀਨ ਤੇ ਪਾਪੂਲਰ ਦੋਵੇਂ ਹੀ ਰੋਡ਼ ਕੇ ਲਿਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਕਿਸਾਨ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜੋ ਕੁਝ ਪਾਪੂਲਰ ਜਮੀਨ ’ਤੇ ਬਚੇ ਹਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਕੱਟਣਾ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਕੁਝ ਬਚਾਅ ਹੋ ਸਕੇ। ਦੋਵੇਂ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹ ਬਡ਼ੇ ਮਾਯੂਸ ਹਨ ਕਿ ਜੋ ਜਮੀਨ ਹੁਣ ਦਰਿਆ ਵਿਚ ਰੁਡ਼ ਚੁੱਕੀ ਹੈ ਉਸ ਉੱਪਰ ਖੇਤੀ ਕਿਵੇਂ ਕਰ ਸਕਣਗੇ। Byte :- ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ Byte :- ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ Byte :- ਜਸਵੰਤ ਸਿੰਘ ਦੂਸਰੇ ਪਾਸੇ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਹਲਕਾ ਇੰਚਾਰਜ ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਦੇ ਧੁੱਸੀ ਬੰਨ੍ਹ ’ਤੇ ਪੁੱਜੇ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਇਸ ਦਰਿਆ ਦੇ ਵਧਦੇ ਪਾਣੀ ਨਾਲ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋਇਆ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲੇ। ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਤੋਂ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਕਿ ਧੁੱਲੇਵਾਲ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਜਮੀਨ ਤੇ ਫਸਲ ਦੋਵੇਂ ਰੁਡ਼ ਗਈਆਂ ਹਨ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਗਿਰਦਾਵਰੀ ਕਰਵਾ ਕੇ ਤੁਰੰਤ ਮੁਆਵਜ਼ਾ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇ। ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਕਾਫ਼ੀ ਹਿੱਸਾ ਹਡ਼੍ਹਾਂ ਦੀ ਮਾਰ ਹੇਠਾਂ ਹੈ ਅਤੇ ਮਾਛੀਵਾਡ਼ਾ ਨੇਡ਼੍ਹੇ ਵਗਦੇ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਵਿਚ ਵੀ ਵਧਦੇ ਪਾਣੀ ਕਾਰਨ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਵੱਡਾ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਹਡ਼੍ਹਾਂ ਤੋਂ ਬਚਾਅ ਲਈ ਪਹਿਲਾਂ ਢੁੱਕਵੇਂ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕਰਨੇ ਚਾਹੀਦੇ ਹਨ ਤਾਂ ਜੋ ਅਜਿਹੇ ਹਾਲਾਤ ਪੈਦਾ ਨਾ ਹੁੰਦੇ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕਰਦੇ ਹਨ ਕਿ ਹੁਣ ਵੀ ਹਡ਼੍ਹਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਜਾਨ, ਮਾਲ ਦੀ ਰੱਖਿਆ ਲਈ ਕੋਈ ਵੀ ਢਿੱਲ ਨਾ ਵਰਤਣ ਬਲਕਿ ਜਿੱਥੇ ਵੀ ਸਤਲੁਜ ਦਰਿਆ ਵਿਚ ਪਾਣੀ ਬੰਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਢਾਹ ਲਗਾ ਰਿਹਾ ਹੈ ਉੱਥੇ 24 ਘੰਟੇ ਬਚਾਅ ਕਾਰਜ ਜਾਰੀ ਰੱਖੇ ਜਾਣ। Byte :- ਪਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਹਲਕਾ ਇੰਚਾਰਜ
3
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 26, 2025 16:04:22
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,, 1 करोड़ 62 लाख की साइबर ठगी का पर्दाफाश,,, 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार,,, फर्जी "म्यूल अकाउंट" धारकों पर पुलिस का बड़ा प्रहार,,, ICICI बैंक खाते में पकड़ा गया 1 करोड़ 62 लाख रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन,,, 100 से ज्यादा संदिग्ध खातों की हुई पहचान सभी पर होगी बड़ी कार्रवाई,,, आरोपी पंकज खूंटे, बलराम उर्फ बल्लू, हरीश यादव जिला सक्ति है आरोपी,,, एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में चली सबसे बड़ी कार्रवाई,,, सायबर सेल और चांपा पुलिस की संयुक्त रेड – जिले में मचा हड़कंप,,, सभी आरोपी गिरफ़्तार कर भेजा गया जेल,,चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,, पुलिस की बड़ी चेतावनी मनी म्यूल खाता बनना अपराध है,खाता बेचने या उपयोग करने वालों पर भी होगी कार्यवाही होगी जेल,,,
5
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 26, 2025 16:04:03
Shahdol, Madhya Pradesh:
खुले पड़े सेप्टिक टैंक ने ली मासूम की जान, स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर एंकर-शहडोल जिले के अमलाई क्षेत्र के गिरवा हाई स्कूल में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को झकझोर दिया है। महज 9 वर्ष का दिव्यांग बालक विनीत सिंह खेलते-खेलते मौत के मुंह में चला गया, और वजह बनी स्कूल प्रबंधन की लापरवाही। खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गिरकर मासूम की जान चली जाना इस बात का गवाह है कि सुरक्षा मानकों को लेकर स्कूल कितने गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं। सोमवार शाम करीब 5 बजे विनीत अचानक लापता हो गया था। परिजनों की बेतहाशा तलाश और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी मासूम का कोई पता नहीं चला। मंगलवार को उसके घर से महज 500 मीटर दूर हाई स्कूल के खुले सेप्टिक टैंक में उसका शव तैरता हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिवार के साथ पूरा इलाका गमगीन हो गया। थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब स्थानीय लोग कई बार स्कूल प्रबंधन को खुले सेप्टिक टैंक के खतरे के बारे में आगाह कर चुके थे, तो आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या बच्चों की सुरक्षा स्कूल प्रशासन की पहली जिम्मेदारी नहीं है? स्थानीय नागरिकों और परिजनों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने इसे अनदेखा किया और नतीजा यह हुआ कि एक मासूम की जिंदगी खत्म हो गई। यह सिर्फ एक परिवार का नुकसान नहीं है बल्कि पूरे समाज और व्यवस्था की विफलता का कड़वा सबूत है। अब जनता की आवाज बुलंद हो रही है कि ऐसे स्कूलों में तुरंत सुरक्षा मानकों को लागू किया जाए, सभी खुले गड्ढों और टैंकों को ढंका जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो। प्रशासन के लिए यह सिर्फ जांच का मामला नहीं, बल्कि बच्चों की जान से जुड़ी प्राथमिक जिम्मेदारी का विषय है। यह घटना सिर्फ अमलाई नहीं, पूरे जिले के लिए चेतावनी है। यदि अब भी लापरवाही बरती गई, तो आने वाले दिनों में न जाने कितने और विनीत इस तरह से असमय मौत का शिकार हो सकते हैं।
6
comment0
Report
Advertisement
Back to top