Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
IMD का बड़ा अपडेट: जम्मू-कश्मीर में मौसम में सुधार!
WMWaqar Manzoor
Aug 28, 2025 06:30:21
Ganderbal,
In a Post on X Union Minister Dr Jitendra Singh Said "Here is a reassuring report from the IMD (India Meteorological Department). Yesterday's severe weather conditions have improved today over Jammu & Kashmir. The “Red Colour” warning has been downgraded to “Yellow Colour” for today and tomorrow. Only isolated heavy rainfall (one or two places) (7 to 11 cm in 24 hrs period) expected over the areas of Jammu, Udhampur and Doda for today and tomorrow. The weather conditions will improve further on 29th August over entire Jammu & Kashmir.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Aug 28, 2025 17:02:05
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC ____ Anchor:: मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से गढ़ गणेश तक निकली भगवान श्री गणेश जी की शोभायात्रा ने इस बार धार्मिक आस्था को नए आयाम दिए। रोशनी से नहाई झांकियां सिर्फ भक्ति का प्रदर्शन नहीं रहीं, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति, संस्कृति, आध्यात्मिक वैभव और सामाजिक संदेशों का जीवंत मंच बन गईं। पहली बार गणेश शोभायात्रा ने मुंबई की गणेशोत्सव झांकियों की याद दिलाते हुए शहर को भक्ति और उत्साह के रंगों में सराबोर कर दिया। गज पूजन के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी पर सवार गामा पहलवान का ध्वज थामे बढ़ना, बैंड-बाजों और ढोल-ताशों की थाप पर थिरकते भक्तों की ऊर्जा, और सजीव मूर्तियों से सजी झांकियों ने जयपुर को एक खुले आकाश के संग्रहालय में बदल दिया। इस बार की सबसे चर्चित झांकी रही ‘ऑपरेशन सिंदूर’, जिसमें एस-400 मिसाइल सिस्टम और राफेल लड़ाकू विमान के जरिए भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन किया गया। पाकिस्तान पर भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और वायुशक्ति को झांकी के जरिए दिखाकर शोभायात्रा ने धार्मिकता के बीच राष्ट्रभक्ति का जोश भर दिया। झांकी में दिखाया गया कि किस तरह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में तबाही मचाकर देश की सुरक्षा का परचम लहराया। भारत के नक्शे पर तिरंगे के रंग ने इसे और भी प्रभावशाली बनाया। करीब 50 से अधिक झांकियों ने यात्रा को भव्यता दी। अयोध्या राम मंदिर, केदारनाथ धाम, महाभारत और रामायण के प्रसंगों के साथ शिव-पार्वती तांडव, गणेशजी के विभिन्न रूप, और बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रहने का संदेश देने वाली झांकियां लोगों को सोचने पर मजबूर करती रहीं। तीज माता की शाही पालकी की झांकी पहली बार शामिल हुई, जिसने जयपुर की सांस्कृतिक पहचान को और गहराई दी। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर प्रन्यास की ओर से महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में आयोजित यह 38वीं शोभायात्रा थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य रथ की आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। चार हाथी, 11 ऊंट, 21 घोड़े और करतब दिखाते व्यायामशालाओं के दलों ने आयोजन को शाही स्वरूप दिया। इस शोभायात्रा ने यह साबित कर दिया कि परंपरा केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक धरोहर के साथ कदमताल करती है। जयपुर की सड़कों ने इस दिन इतिहास, अध्यात्म और आधुनिक भारत को एक मंच पर देख लिया।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Aug 28, 2025 17:00:46
Raisen, Madhya Pradesh:
निकिता मामले में sp पंकज पाण्डेय कि byte
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 28, 2025 17:00:28
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ बिहार में मंच साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जिस अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। INDI गठबंधन को बिहार चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बिहार में भाजपा गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ NDA सरकार बनाएगा।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 28, 2025 17:00:23
Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 28/08/25 नितिन चावरे स्लग आरोपी कल एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार एंकर - कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भीमराव चौक स्थित पानी टंकी के पास 24 वर्षीय एक युवक की तीन हमलावरों के द्वारा चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या करने के मामले में रंगनाथ नगर पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है। Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी महज 19 साल के हैं और जरा सी बात पर ही उन्होंने 24 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इस मामले में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे जिन्हें रंगनाथ नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र स्थित भीमराव चौक पानी टंकी के पास 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा पिता सूरज मिश्रा एक दिन पहले तीन बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या मामूली सी बात पर हुई कहासुनी के कारण कर दी गई थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया बताया कि गड्ढा टोला निवासी विवेक वंशकार एवं विशेष वंशकार नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नितिन बर्मन नामक युवक फिलहाल फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
RSRAhul Sisodia
Aug 28, 2025 17:00:16
Noida, Uttar Pradesh:
*पाकिस्तानी टीवी रिपोर्टर की नाटकीय बाढ़ कवरेज वायरल:*बताया जा रहा है मेहरुन्निसा नामक एक पाकिस्तानी पत्रकार की रावी नदी के निकट बाढ़ की नाटकीय रिपोर्टिंग वायरल हो गई। बाढ़ पर रिपोर्टिंग करते हुए, मेहरुन्निसा ने अपने दिल की धड़कन बढ़ने का एहसास यह कहते हुए बयां किया, " मेरा दिल यूँ कर रहा है।"
0
comment0
Report
Aug 28, 2025 16:51:37
Badshahpur, Bihar:
शहर के टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर जिला में जीवन योजना की शुरुआत की गई। डीएम आरिफ अहसन, सीएस डॉ० संजय कुमार, एसीएमओ डॉ० अशोक कुमार और संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर योजना की शुरुआत की। इस मौके पर डीएम ने कहा कि छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने में यह योजना मीन का पत्थर साबित होगी। कुपोषण को दूर करने के लिए पहले भी कई स्तरों पर काम चल रहा था पर अंब कुपोषण को जड़ समाप्त करने का काम होगा। डीएम ने कहा कि आहार की गुणवता, मात्रा और विधिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए छोटे बच्चों के पोषण परिणामों में सुधार के लिए जीवन परियोजना को लांच
4
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 28, 2025 16:47:11
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में चार सौ मेगावाट के टावर पर चढ़ने वाला युवक सिरफिरा प्रेमी निकला। फिलहाल युवक को सही सलामत नीचे उतार लिया गया है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के अरखा गांव का है। यहां बंधवा के पास का रहने वाला 22 वर्षीय विशाल 4 सौ मेगावाट के टावर पर चढ़ गया। गनीमत यह रही कि इस टावर पर बिजली की सप्लाई नहीं थी। वहां जुटे ग्रामीण और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कई घंटे उतरने के लिए मानया। पुलिस की सूझबूझ और समझाने से अंत में युवक नीचे उतर आया तब दबी ज़बान लोगों के बीच उसके प्रेम प्रसंग की चर्चा शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा रही कि युवक किसी युवती से प्रेम करता है और उसी को पाने के लिए उसने पहले जमकर नशा किया उसके बाद टावर पर चढ़ गया। सीओ डलमऊ अरुण नौहार की सूझबूझ से वह नीचे उतर आया पुलिस ने समझाबुझाकर इसे घर वालों के हवाले कर दिया। बाइट.. जीतेन्द्र सिंह.. स्थानीय निवासी
1
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 28, 2025 16:47:02
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग,मौके पर मचा हाहाकार, वीडियो हो रहा वायरल, बहराइच से बड़ी ख़बर, शार्ट सर्किट के चलते ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग, आग की लपटों को देख मौके पर मचा हाहाकार, ट्रांसफार्मर में भड़की आग से हजारों की आबादी की बिजली गुल, फखरपुर क्षेत्र के कुंडासपारा इलाके की घटना, बिजली के ट्रान्सफार्मर का बना आग का गोला,
4
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 28, 2025 16:46:47
Panna, Madhya Pradesh:
बड़ी खबर ग्राम बम्होरी में उल्टी दस्त के प्रकोप से दो की मौत , चार को अस्पताल भेजा गया , अन्य प्रभावित व्यक्तियों का किया जा रहा है उपचार एंकर -- पन्ना जिले के पवई विकासखंड के ग्राम बम्होरी में आज उल्टी दस्त से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर प्रभावितजनों का त्वरित उपचार किया गया। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी स्टाफ के साथ बम्होरी ग्राम पहुंचे और स्थिति एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उल्टी-दस्त से प्रभावित लोगों का मौके पर ही उपचार किया गया। चार व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ खमरिया में भर्ती कराया गया। उल्टी दस्त से एक व्यक्ति की मृत्यु गांव में ही हुई है, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु सिविल अस्पताल हटा जिला दमोह में हुई। ग्राम में मेडिकल ऑफिसर के निर्देशन में आगामी आदेश तक स्वास्थ्य विभाग की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामवासियों को साफ सफाई, पेयजल, खानपान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
4
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 28, 2025 16:46:33
Thane, Maharashtra:
शहापूर.. दिड दिवसांच्या बाप्पा जड अंतःकरणाने निरोप... ॲंकर... दिड दिवसाचे गणपती‌ बाप्पांचं विसर्जन मोठ्या थाटा-माटामध्ये जड अंतःकरणाने करण्यात आलं. गणपती बाप्पा मोरया पुढच्या वर्षी लवकर अशा घोषणा देत दिड दिवसांच्या गणराया बाप्पाला अखेरचा निरोप देण्यात शहापूरकरांचा जल्लोष आपण पाहतोयं. बाप्पाच्या विसर्जनासाठी शहापूर नगरपंचायतचे कर्मचारी सज्ज आहेत. शहापूर नगरपंचायतच्या कर्मचाऱ्यांकडून विसर्जन करण्यात येत आहे. चौकाचौकात पोलीस बंदोबस्त व नगरपंचायतचे कर्मचारी तैनात करण्यात आले आहेत. पावसाचा जोर कायम असल्याने भारंगी नदीच्या पाण्याचा प्रवाह वाढला आहे. यामुळे कोणताही अनुचित प्रकार घडू नये यासाठी गणेश भक्तांना पाण्यामध्ये उतरण्यास सक्त मनाई करण्यात आलेली आहे. ‌
3
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 28, 2025 16:46:12
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के राजाखेड़ा में राजपूत समाज ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है। राजपूत समाज के लोग गुरुवार को वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्र हुए। वहां से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। समाज के अध्यक्ष चरन सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को पुलिस ग्राम सोमली के रवि सिंह को मुकदमे की जांच के बहाने घर से बुलाया। शाम को कथित तौर पर फर्जी एनकाउंटर में उनके पैर में गोली मार दी। इस घटना से राजाखेड़ा क्षेत्र में तनाव है। राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मामले की सीबीआई या सीआईडी से निष्पक्ष जांच की मांग की। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई समाज ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन शुरू करेंगे। उनका आरोप है कि पुलिस नागरिक अधिकारों का हनन कर रही है। राजपूत समुदाय को निशाना बनाकर फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 28, 2025 16:46:03
Bihar:
समस्तीपुर में जमीनी विवाद में फल विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस । एंकर :समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकबाहौदीन वार्ड 1 में गुरुवार को जमीनी विवाद के चलते मारपीट की घटना में 38 वर्षीय फल विक्रेता प्रवीण दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक स्व. कृपाल दास का पुत्र था और पाड चौक पर फल की दुकान चलाता था। परिजनों के अनुसार, प्रवीण दास राम दास की जमीन को ठेकेदारी पर लेकर खेती करते थे। इस जमीन को लेकर जितेंद्र दास, विकास दास सहित अन्य लोगों से कई बार विवाद हो चुका था। गुरुवार को खेत से घर लौटते समय आरोपियों ने प्रवीण दास पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चार संतान हैं – बड़ा बेटा छोटू, बेटी अनिशा, सन्नी और संध्या। बेटा बाहर रहकर काम करता है। घटना के बाद पत्नी राधा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बाइट : मृतक के परिजन
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 28, 2025 16:45:50
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - अपहरण,मानव तस्करी और जबरन शादी कर दुष्कर्म करने वाले 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार - पीड़िता को 70 हज़ार रुपये में बेचने का आरोप - जबरन शादी कर संबंध बनाने का भी आरोप - विरोध करने पर पीड़िता को पीटने का आरोप - गैंग के अन्य आरोपी अब भी फरार - पुलिस मामलें की जांच जुटी - नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बिजनौर के रहने वाले रवि और कुशीनगर के वीरेंद्र चौहान को किया गिरफ्तार - पुलिस की टीम लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी -
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 28, 2025 16:45:44
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के घर सामने सड़क और नाला बना गुणवत्ता हीन। मंत्री के नाराज होने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और ठेकेदार पहुंचे मौके पर। मंत्री खुद सड़क पर उतरकर अधिशासी अधिकारी को गिनाई खमियां। कारागार राज्य मंत्री ने नगर विकास राज्य मंत्री को फोन के माध्यम से की शिकायत। कारागार राज्य मंत्री ने एक गोपनीय पत्र भी लिखा मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की गई और कई अनियमिताएं भी पाई गई।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 28, 2025 16:45:39
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी में जिला कुश्ती संघ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद पूरी दुनिया के लिए एक सम्मानजनक नाम है। वी/ओ.1-मेजर ध्यानचंद की विरासत आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उनके खेल के प्रति समर्पण और लगन ने उन्हें हॉकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्ध किया। उनकी जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी विरासत को जीवंत रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को जिला कुश्ती संघ ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने अपने संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया है बाइट-मनमोहन गेडा...... अध्यक्ष, जिला कुश्ती संघ झांसी
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top