Back
जयपुर में मर्चेंट नेवी नौकरी के नाम पर साइबर ठगी का बड़ा खुलासा!
Jaipur, Rajasthan
जयपुर
एंकर–राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने साईबर शील्ड अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर साईबर फ्रॉड करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 7 चैक बुक समेत अन्य सामान बरामद किया है। इसी के साथ पुलिस ने आरोपियों के पास मिले मोबाइल फोन और लैपटॉप से मर्चेंट नेवी के कई फर्जी जोईनिंग लेटर और दस्तावेज बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गैंग ने अलग-अलग राज्यों में कई लोगों को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलवाने के नाम से फर्जी जोईनिंग लेटर देकर लाखों रुपयों की ठगी की है। पुलिस ने साईबर पोर्टल 1930 पर आरोपियों के खातों की डिटेल निकाली तो उसमें 15 शिकायतें साईबर फ्रॉड की अलग-अलग राज्यों में दर्ज होने की जानकारी मिली है।
वीओ 1– एसीपी मानसरोवर आदित्य काकडे ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम को मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर एक होटल में दबिश देकर विक्रम सिंह और प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी की दो व्यक्ति लगातार 20 दिनों से होटल में रुके हुए और संदिग्ध लग रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने होटल में दबिश देकर दोनो बदमाशों से पूछताछ की । संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने मोबाइल व लैपटॉप की गहनता से जांच की। जिसमें संदिग्ध दस्तावेज, चैट व ट्रांजेक्शन मिले। साईबर अपराध में लिप्त होने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ की और मोबाइल को चैक करने पर साईबर क्राइम का खुलासा हुआ।
बाइट– आदित्य काकडे, एसीपी मानसरोवर– जयपुर
वीओ 2–गिरफ्तार शातिर बदमाश कुछ अन्य साईबर ठगों के साथ में गैंग बनाकर सोशल मीडिया पर मर्चेंट नेवी में वेकेन्सी का झांसा देने का विज्ञापन डालकर उसमें अपना मोबाइल नंबर भी देते। झांसे में आए पीडित मोबाइल नंबर पर संपर्क करते तो आरोपी नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठ लेते और फर्जी एग्रीमेंट और फर्जी जाईनिंग लेटर पीड़ित को भेज देते। पीड़ित जब नौकरी जॉईन करने पहुंचता तो उसका नंबर ब्लॉक कर देते। जिसके बाद शातिर बदमाश मोबाइल नंबर और लोकेशन बदल लेते। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि शातिर बदमाश मर्चेंट नेवी में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 50 हजार हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की ठगी करते थे। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के बरामद हुए लैपटॉप से करीब 50 फर्जी जॉईनिंग लेटर बरामद हुए है। चैक बुकों में मिली एकाउंट डिटेल के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 15 ऑनलाइन शिकायतें भी अलग-अलग राज्यों में दर्ज होना पाई गई है।
बाइट– आदित्य काकडे, एसीपी मानसरोवर– जयपुर
फाइनल वीओ– पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी है और गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement