Back
सीकर में मास्टर प्लान 2041 पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का बड़ा आंदोलन!
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 06, 2025 10:36:29
Sikar, Rajasthan
सीकर
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक
एंकर
सीकर में राज्य सरकार द्वारा जारी मास्टर प्लान 2041 को रोकने के आदेश के बाद आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक पेमाराम ने बताया कि मास्टर प्लान 2041 की जब से घोषणा हुई है, तब से लगातार हम लोगों ने संघर्ष किया है और जहां तक सवाल कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का है तो उसी दिन हमने कह दिया था कि यह मास्टर प्लान अव्यवहारिक है। बिना सर्वे किए बिना है, इसलिए किसी भी कीमत पर निरस्त हो जाएगी। उसके बाद कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने पच्चीस तारीख को अलग से भी इलाका कलेक्टर के यहां पर धरना दिया। आज पच्चीस तारीख के बाद सीकर की कृषि उपज मंडी की मीटिंग थी। उसमें कम्युनिस्ट पार्टी भी आई, कांग्रेस पार्टी भी आई और बाकी लोग भी आए और उसके बाद सीकर बन्द में भी सभी लोग आए। अभी कुछ तथाकथित लोगों ने, भारतीय जनता पार्टी ने, क्योंकि नगर निकाय के चुनाव आने वाले हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने ठंडे बस्ते में जो डालने का काम किया है, अब यह निरस्त का जब तक आदेश नहीं आएगा। मास्टर प्लान 2041 जब तक सरकार निरस्त नहीं करेगी। निश्चित तौर पर कम्युनिस्ट पार्टी जनता की एकता बनाएगी। जनता की एकता की ताकत पर यदि निरस्त नहीं करेंगे तो निश्चित तौर पर सरकार से दो दो हाथ करने का काम करेंगे। और आज तक का जो आंदोलन हुआ उसकी हम समीक्षा कर रहे हैं। समीक्षा में यह भी देख रहे हैं कि बीजेपी ने इस आंदोलन को किस तरह से डेमेज करने का काम किया है और जनता की जमीन को हड़पने के लिए अभी वह कह रहे हैं कि 2047 का बढ़ाएंगे तो अभी 2047 का मतलब आने वाले टाइम में अभी तो पचास गांवों का है। तीस तीस गांव और उन पर तलवार और उनकी जमीन और हड़पने का। इसलिए सरकार को कुछ करना है तो पहले मास्टर प्लान 2041 को रद्द करने का आदेश दे। उसके बाद यदि कोई शहर का विकास करना है तो भोतिक शोध ज्ञापन करवाएं, सर्वे करवाएं और किसान की जमीन को टच न करके सार्वजनिक जगह है उस पर कोई कुछ करें तब जाकर के वह हो पाएगा वरना तो निश्चित तौर पर कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी आंदोलन के लिए तैयार रहेगी। जनता की राय बनाने का काम करेगी।
बाइट पेमाराम पूर्व विधायक
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
FollowSept 06, 2025 13:33:16Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर शहर के राय कॉलोनी क्षेत्र में जिला कलक्टर निवास के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तत्काल राजकीय अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी। अनियंत्रित होकर सीधे बिजली के पोल से टकराने के बाद वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह दब गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
घटना के बाद आसपास मौजूद आमजनता ने भी राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके से हटाया गया, जिससे मार्ग पर अवरुद्ध यातायात को सुचारू किया जा सका।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आईं और कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण बनाए रखने की गंभीरता को रेखांकित करता है।
बाइट : पुलिसकर्मी कोतवाली थाना
0
Report
KRKishore Roy
FollowSept 06, 2025 13:33:06Noida, Uttar Pradesh:
बून्दी
चालक ने जोखिम में डाली यात्रियों की जान,
उफनती नदी के तेज बहाव में उतारी बस
यात्रियों की जान जोखिम में!
तेज बहाव के बीच पुलिया पार कर गई रोडवेज बस,
बड़ी दुर्घटना टली
एंकर।बून्दी
बूंदी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, झालावाड़ डिपो की एक रोडवेज बस में 52 यात्री सवार थे। बस चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव वाले नाले की पुलिया को पार करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बस को रोकने की पूरी कोशिश की और चालक को चेतावनी भी दी, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहाव इतना तेज था कि किसी भी क्षण बस पानी में बह सकती थी। यात्रियों की सांसें थम गईं और बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि बस किसी तरह पुलिया पार कर गई और बड़ी दुर्घटना टल गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर की यह हरकत गंभीर लापरवाही का मामला है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में यात्रियों की जान जोखिम में न पड़ी।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowSept 06, 2025 13:32:56Kota, Rajasthan:
KOTA
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के OSD राजीव दत्ता ने अन्नत चतुर्दशी जुलूस में लिया भाग,
अखाड़े में तलवारबाजी के साथ की आजमाइश,
जुलुश के दौरान अखाड़े के की तलवारबाजी,
मंत्री हीरालाल नागर एवं विधायक संदीप शर्मा ने भी किया था अखाड़े में तलवारबाजी एवं लठ प्रदर्शन,
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 06, 2025 13:32:48Noida, Uttar Pradesh:
बारिश के बीच हथिनीकुंड बैराज से शुक्रवार को ढाई लाख क्यूसेक पानी और छोड़ दिया गया। यही नहीं, गोकुल बैराज से 1.22 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में बाढ़ के हालात बन गए हैं। इस समय यमुना खतरे के निशान के बेहद नजदीक बह रही है। यमुना शनिवार को बाढ़ के स्तर 499 फीट के आंकड़े को पार कर सकती है। बाढ़ के हालात के बीच जिला प्रशासन ने सदर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले ठार आश्रम के मेहरा नाहरगंज के 40 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। जलस्तर और बढ़ने पर पांच हजार परिवार चपेट में आ सकते हैं।सिंचाई विभाग के अनुसार यमुना का जलस्तर बढ़ने से कई क्षेत्रों में झोपड़ी-खेल खलिहान डूब चुके हैं। शहर का नगला बूढ़ी, अमर विहार दयालबाग, मोतीमहल, कटरा वजीर खां, रामबाग बस्ती का क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ सकता है। वहीं, ग्राम तनौरा, नूरपुर, मेहरा नाहगंज, विसारना, कैलाश, स्वामी बाग, फतेहाबाद तहसील में ग्राम-भरापुर, बमरौली, इंदौन, मडायना, मेलीकलॉ, गुडा, मेवली खुर्द, हिमायूपुर, बुर्ज, नगला छीतर सिंह, मेहरा नाहरगंज, महल बादशाही, नगला तल्फी, नगल पैमा, तहसील फतेहाबाद में शाहिदपुर, वीरपुरा, बेहड़, पारौली सिकरवार, बिचौला, गिदौन, तहसील एत्मादपुर में नगला धीमर, बढ़नुपरा, रहनकलां, नगला कटा प्रभावित हो सकते हैं।शहर के विभिन्न इलाकोें में नाले बैक मार रहे हैं। टैपिंग की वजह से भी नालों का पानी पीछे आ रहा है। ऐसे में बारिश के बाद अब उफनाई यमुना की दोहरी मार से शहर के लोगों की परेशानी बढ़ना तय माना जा रहा है।आगरा में यमुना का बढ़ता जलस्तर पोइया और मनोहरपुर में नदी का पानी किनारों को तोड़कर सड़कों तक आ गया है। शहर में 40 से अधिक नाले बैक मार रहे हैं, जिससे जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है। दयालबाग के डूब क्षेत्र और बल्केश्वर व टेढ़ी बगिया जैसे निचले इलाकों में पानी घुसना शुरू हो गया है। यही वजह है कि अब निगम ने बाढ़ को लेकर अपनी कमर कस ली है।यमुना के रौद्र रूप का असर आगरा के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर भी दिख रहा है। कैलाश घाट पर कैलाश मंदिर की सीढ़ियां डूब चुकी हैं। वहीं, बल्केश्वर घाट पर स्थित काली मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। ताजमहल के पीछे स्थित चंद्रशेखर पार्क और दशहरा घाट के डूबने के बाद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में चिंता है। ताजमहल के अधिकारी भी इसपर नजर बनाए हुए हैं। वहीं जल पुलिस और स्थानीय गोताखोर भी सक्रिय हो गए हैं।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowSept 06, 2025 13:32:42Delhi, Delhi:
दिल्ली पुलिस का स्पेशल सेल हथियार सिंडिकेट पर लगातार काम कर रहा है और अपराध में आग्नेयास्त्रों के उपयोग के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए मध्य प्रदेश और दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय सिंडिकेट के प्रमुख सदस्यों की जानकारी एकत्र कर रहा है। राष्ट्र-विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए, टीम के सदस्यों द्वारा लगातार प्रयास किए गए और पूर्व में भी ऐसे अंतरराज्यीय हथियार गिरोहों का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली। निगरानी से पता चला कि मध्य प्रदेश क्षेत्र के गिरोह/हथियार तस्कर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अपराधियों को अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं। तदनुसार, इस गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों पर गुप्त और सतर्क नज़र रखी गई।
... उन्होंने मध्य प्रदेश के एक सप्लायर से हथियार खरीदे और उनके बैग से कुल 15 अवैध हथियार बरामद किए गए, जिनमें मुर्तजा खत्री से 8 और वसीम कुरैशी से 7 शामिल थे। इस संबंध में, दिल्ली के स्पेशल सेल थाने में कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी मुर्तजा खत्री और वसीम कुरैशी ने खुलासा किया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के एक हथियार सप्लायर से अवैध हथियार खरीदे और आगे मध्य प्रदेश तथा दिल्ली/एनसीआर में उसके विभिन्न संपर्कों को आपूर्ति की। दोनों पिछले 4-5 वर्षों से अवैध हथियारों की खरीद और आपूर्ति में संलिप्त हैं। उन्होंने आगे खुलासा किया कि वे मध्य प्रदेश के एक हथियार सप्लायर के निर्देश पर अवैध हथियारों की खेप लेकर आए थे और वे पिस्तौल की खेप उसके संपर्क रोशन को देने बुराड़ी, दिल्ली आए थे। वे आमतौर पर एक बंदूक 15,000 रुपये में खरीदते थे और उसे आगे 10,000 रुपये में बेचते थे। 25000.
मुर्तजा खत्री मध्य प्रदेश के बड़वानी का रहने वाला है। उसने तीसरी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी। वह अपने दोस्त वसीम कुरैशी के संपर्क में आया, जिसने उसे अवैध हथियारों की आपूर्ति का लालच दिया। इसके बाद, उन्होंने मध्य प्रदेश स्थित आग्नेयास्त्र आपूर्तिकर्ता के विभिन्न संपर्कों को अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति शुरू कर दी। वह पिछले 5 वर्षों से हथियारों की तस्करी में शामिल है।
वसीम कुरैशी भी मध्य प्रदेश के बड़वानी का रहने वाला है। 8वीं कक्षा में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मटन की दुकान चलाता है। सरदार नाम का एक व्यक्ति उसकी दुकान से मटन खरीदता था, जिसने उसे हथियारों की आपूर्ति के कारोबार के बारे में बताया। इस पर, उसने मुर्तजा खत्री के साथ मिलकर मध्य प्रदेश स्थित आग्नेयास्त्र आपूर्तिकर्ता के विभिन्न संपर्कों को अवैध आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति शुरू कर दी। वह पिछले 5 वर्षों से हथियारों की तस्करी में शामिल है।
0
Report
ASARUN SINGH
FollowSept 06, 2025 13:32:340
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 06, 2025 13:32:30Firozabad, Uttar Pradesh:
Location-- Firozabad Name-- Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0609ZUP_FZB_laparvahi_R )
Date-06/09/2025
प्रशव पीड़ा से तड़पती रही,गर्भवती महिला
ANC-- यूपी के फिरोजाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां गर्भवती महिला को अस्पताल में नहीं मिली एंट्री, घंटों तक गेट पर प्रशव पीड़ा से तड़पती रही,
Vo - फिरोजाबाद जिले के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के सौ शैय्या मातृ एवं शिशु चिकित्सालय से लापरवाही और संवेदनहीनता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रसव पीड़ा से परेशान गर्भवती महिला को डॉक्टरों ने भर्ती करने से इनकार कर दिया। पीड़िता को अस्पताल के बाहर जमीन पर तड़पते हुए देखना पड़ा, लेकिन जिम्मेदारों का दिल नहीं पसीजा नगला पान सहाय निवासी किशन लाल ने बताया कि वह बीती रात अपनी गर्भवती पत्नी शिखा को डिलीवरी कराने के लिए मातृ एवं शिशु चिकित्सालय लेकर आया था। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने न तो महिला को देखा और न ही भर्ती किया। आरोप है कि डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि महिला को आगरा ले जाओ। परिजन जब मिन्नतें करते रहे, तब तक शिखा दर्द से चीखते हुए अस्पताल गेट के बाहर जमीन पर पड़ी रही। कई घंटे तक इस हाल में पड़ी रहने के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी या डॉक्टर मदद के लिए नहीं आया। महिला के परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते महिला को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया जाता तो उसकी पीड़ा कम हो सकती थी।
Byte - परिजन
Vo - वहीं जब अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठने लगते तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नवीन जैन ने इस मामले में बताया कि गेट पर महिला के पड़े रहने का मैं मालूम करूंगा लेकिन महिला करीब रात को 2:30 बजे के लगभग डिलीवरी के लिए आई थी उसमें कुछ कॉम्बिकेशन था कॉम्बीकेशन की वजह से उसको आगरा ले जाना चाह रहे थे लेकिन कुछ लोगों ने जबरदस्ती की कुछ माहौल खराब हो गया लेकिन मैंरे हस्तक्षेप करने के बाद महिला का वहीं पर पूरा ट्रीटमेंट कराया ऑपरेशन भी कराया, बच्चा उसका ऑपरेशन से सुबह लगभग 4:00 बजे हुआ है और सब कुछ ठीक है लेकिन जैसा आप कह रहे हैं कि महिला गेट पर क्यों पड़ी रही उसको मैं दिखावाऊंगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगा।
Byte-- :डॉ नवीन जैन ( चिकित्सा अधीक्षक फिरोजाबाद )
(नोट - सर प्लीज सीएमएस की बाइट 2c पर अटैच नहीं हो रही है इसलिए असाइनमेंट वाले व्हाट्सएप पर भेज रहा हूं )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 06, 2025 13:32:21Dausa, Rajasthan:
लालसोट।
Laxmiavtar Dausa: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, बेकाबू ट्रक ने कुचले पदयात्री – 4 की मौत,3 घायल एक रेफर
शनिवार तड़के दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मोरेल नदी पुलिया के पास दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। कोटा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार व अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे रेलिंग के पास बैठे खुर्रा माता बिजासनी से आ रहे पदयात्रियों को कुचल दिया तथा अनेक को घायल कर दिया। भीषण दुर्घटना में तीन पदयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पदयात्री थकान मिटाने के लिए रेलिंग किनारे बैठे हुए थे। तभी अचानक तेज गति से आया ट्रक उन पर चढ़ गया। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी दिलीप सिंह मीणा ,थाना अधिकारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे की सूचना पर विधायक रामबिलास मीणा, भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। घटना के बाद सोनू बिनोरी श्याम सिंह मीणा पायलट मीना शंभू लाल कुई वाला हरकेश मतलाना सहित बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।
इससे पूर्व घायलों को देखकर लालसोट की तरफ आ रही एक कार के चालक रौनक जैन ने घायलों को राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाने का काम किया। घटना घाटा नेनबाड़ी थाना बोली क्षेत्र में पड़ती है। डीएसपी दिलीप सिंह मीणा ने बताया कि घटना में लालसोट के चिमनपुरा गांव की दो ओर विजयपुरा गांव की दो महिलाओं की मौत हो गई। जिसमे उगनती देवी धोली देवी चिमनपुरा छोटी तथा मांगी देवी विजयपुरा के रूप में शिनाख्त हुई है तथा एक बालिका मंजू को रेफर किया गया है ।घटना में संगीता तथा एक बालक को छोटे आई उपचार कर छुट्टी दे दी है।
बाइट दिलीप मीणा , डिप्टी एसपी, लालसोट
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 06, 2025 13:32:16Noida, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बाराबंकी -
ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के मामले में जिला प्रशासन की तरफ से रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर हो रही है बड़ी कार्रवाई !
ABVP कार्यकर्ताओ ने रामस्वरूप यूनिवर्सिटी पर सरकारी जमीन कब्जाने का लगाया था आरोप !
रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में बुलडोजर पहुंचने से मचा हड़कंप, मौके पर एसडीएम सदर के साथ राजस्व टीम ने किया सर्वे
लाठीचार्ज मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था संज्ञान !
कोतवाली नगर क्षेत्र के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के एनिमल हाउस हाउस हिस्से पर चले बुलडोजर
जिला प्रशासन ने बताया जैसे जैसे जांच में अवैध कब्जा आ रहा सामने चल रही बुलडोजर कार्यवाही
अभी कई दिनों तक चल सकती है बुलडोजर की कार्यवाही, 15 बीघे में फैला है यूनिवर्सिटी कैंपस
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 06, 2025 13:32:11Delhi, Delhi:
बुराड़ी क्षेत्र के युवक की संदिग्ध हालत में मौत युवक के शरीर पर चोट के निशान परिजनों का आरोप है कि मृतक की बेरहमी से पिटाई की गई है। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।
मामला दिल्ली के संत नगर इलाके का है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 27 वर्षीय हबीब रहमान, पुत्र सनीप रहमान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार हबीब 5 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे पार्टी में जाने की बात कहकर घर से निकला था।
परिवार का कहना है कि अगले दिन सुबह लगभग 5 बजे हबीब के ही मोबाइल से उसकी पत्नी के फोन पर कॉल आया। कॉल में कहा गया कि हबीब संत नगर पब्लिक स्टैंड पर है और चलने की हालत में नहीं है, उसे आकर ले जाएं। जब परिवार मौके पर पहुंचा, तो हबीब के साथ उसके तीन दोस्त — अनिल, अरमान और विक्की — कार में मौजूद थे।
परिवार का आरोप है कि जब उन्होंने दोस्तों से हबीब को अस्पताल ले चलने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि उसे घर ले जाओ। हालत बिगड़ने पर परिवार हबीब को बुराड़ी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने हबीब को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल मौत की असली वजह क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
ASAMIT SONI
FollowSept 06, 2025 13:31:59Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक महिला ने जमीनी विवाद को लेकर तहसील दिवस में पहुँची ,जहां उसने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया । जिसको देखकर तहसील दिवस में मौजूद अधीकारियों के हाथ पैर फूल गये , जिसके बाद मौके पर पुलिस कर्मियों और DM ने पहुँचकर महिला को उसकी मदद का आश्वासन दिया और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा । पूरा मामला पाली तहसील परिसर का है ।
बताया जा रहा है कि आज पाली तहसील के तहसील दिवस का आयोजन किया जा रहा था , जहां पाली तहसील अंतर्गत बरोदिया राइन ग्राम निवासी रामदेवी झा अपने पारिवारिक जमीनी विवाद की समस्या को लेकर आयोजित तहसील दिवस में पहुँची थी । जहाँ उसने तहसील परिसर में ही बनी एक पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गई ,और जान देने की बात कहकर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगी । जिसको देखकर मौके पर मौजूद अधीकारियों और पुलिस कर्मियों ने काफी देर तक उसे समझाया और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को पानी की टंकी से नीचे उतारा । जहां DM द्वारा महिला को आश्वासन दिया गया जिसके बाद महिला शांत हुई ।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 06, 2025 13:31:53Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: मथुरा पुलिस ने रिक्शा चालक की हत्या, अपहरण और चोरी के आरोप में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना मथुरा के सदर बाजार थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपियों के पास से गहने, नकदी और चोरी में इस्तेमाल हुई गाड़ी बरामद की है।
घटना का विवरण
यह मामला तब सामने आया जब 2 सितंबर, 2025 को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी संजू के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शाम करीब 6 बजे उनके फोन पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उनकी पत्नी को अगवा करने की बात कही और उन्हें पैसे के लिए गोकुल बैराज रोड पर बुलाया। जब वह वहाँ पहुँचे, तो आरोपियों ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया, उनके साथ मारपीट की और फिर जंगल में छोड़कर चले गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले की गहनता से जाँच की और मुखबिर की सूचना पर 6 सितंबर, 2025 को मथुरा के आमनेरा गाँव के पास से पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आदि आदित्य, गौरव मुखा, अंकित, फैजान, और विवेक बंसल शामिल हैं।
पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) आशना चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपियों ने लूट की मंशा से इस घटना को अंजाम दिया था। जब मृतक ने उन्हें पहचान लिया, तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस को इस घटना की जानकारी मृतक की पत्नी से मिली, जिनका भी अपहरण किया गया था।
बरामद की गई चीजें
पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया है, उसमें सोने-चांदी के गहने, घड़ियाँ, मोबाइल फोन और ₹33,500 नकद शामिल हैं। इसके अलावा, अपहरण में इस्तेमाल की गई ईको गाड़ी और रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।
बाइट--आशना चौधरी--सीओ सिटी
0
Report
MKMukesh Kumar
FollowSept 06, 2025 13:31:43Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 06-09-2025
SLUG - PRECEDENT
A.INTRO - बड़ी खबर जहानाबाद से है। जहां सिर्फ 9 साल की बच्ची ने अपनी जान की परवाह न करते हुए चार बच्चों की जान बचा ली, लेकिन खुद नहर में डूबकर अपनी जान गंवा बैठी। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र के बनवरिया गांव की है। मृत बच्ची की पहचान राम ईश्वर मांझी के बच्ची शिवानी कुमारी के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को गांव के पांच बच्चे नजदीकी नहर में नहाने गए थे। जहां नहाते समय अचानक चार बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिवानी ने हिम्मत दिखाते हुए एक-एक कर चारों बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक शिवानी खुद पानी में डूब गई। बाद में शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए और काफी देर बाद शिवानी के शव को बाहर निकाला गया। शव मिलने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इधर सूचना मिलते ही हुलासगंज थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है। वही इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, लेकिन साथ ही लोगों को अपनी बेटी शिवानी की वीरता पर गर्व भी है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि परिवार को उचित सरकारी सहायता मिले।
Byte - हरदीप मांझी,परिजन
0
Report
AMAjay Mehta
FollowSept 06, 2025 13:31:33Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - सिरसा सांसद कुमारी शैलजा आज रतिया, घग्घर नदी क्षेत्र और बाढ़ संभावित इलाकों का किया दौरा, प्रदेश सरकार को लिया आड़े था, कहा प्रशासन से अधिक शासन जिम्मेवार, समय रहते होते प्रबंध तो आज प्रदेश के लोगों को न झेलनी पड़ती ये विभिषिका, शैलजा ने कहा सरकार जल्द से जल्द बाढ़ और जलभराव क्षेत्रों के लिए जारी करे पैसा, लोग तरस रहे हैं मूलभूत सुविधाओं को
वायस - प्रदेश में बरसात और नदियों में आई बाढ़ के कारण हालत बेहद खराब हैं, सरकार को जल्द से जल्द मदद के लिए पैसा जारी करना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने यह बात कही। कुमारी शैलजा आज रतिया क्षेत्र में घग्घर नदी क्षेत्र और बाढ़ संभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची थी। मीडिया से बातचीत में कुमारी शैलजा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश की जो हालत बनी हुई है उसके लिए सीधे तौर प्रदेश की सरकार जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सरकार कड़े निर्देश देकर प्रशासन से काम लेती और बाढ़ प्रबंधों को सही समय पर करवाती तो यह लोगों का यह हाल न होता। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में हालत बेहद खराब हो रहे हंै, लोगों के मकान दरक रहे हैं, पशुधन को हानि हो रही है, रोजमर्रा की चीजों का अभाव हो रहा है, मगर सरकार आंखे मूंदे हुए हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से प्रभावित क्षेत्रों के फंड जारी कर राहत प्रदान करनी चाहिए। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र में और राज्य में दोनों जगह भाजपा की सरकार हैं, उनको न तो लोकसभा में बोलने देते हैं और न ही यहां। उन्होंने कहा वे सांसद हैं और वे पूर जोर से जनता की आवाज को लोकसभा में उठाएंगी।
बाईट - कुमारी शैलजा, सांसद, सिरसा
0
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowSept 06, 2025 13:31:24Sirsa, Haryana:
एंकर रीड - पिछले एक सप्ताह से सिरसा में बरसात का दौर जारी है। आज दोपहर भी तकरीबन एक घंटे तक जमकर बरसात हुई। बरसात के बाद सारे शहर में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। शहर की तमाम सड़कें पानी में डूबी हुई हैं और निचले इलाको में 2 से 3 फ़ीट तक पानी भर गया है जिसके चलते आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिरसा के बस स्टैंड से लेकर अम्बेडकर चौक,परशुराम चौक,कीर्ति नगर,सूरतगढिया बाजार ,शिव चौक,रानिया रोड,जनता भवन और तमाम शहर में 2 से 3 फ़ीट तक पानी भरा हुआ है। शहर भर में स्ट्रोम वाटर प्रोजेक्ट के चलते कई सड़कों पर खुदाई का काम चल रहा है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियों में और भी इजाफा हुआ है वहीं सड़कों में गड्ढो की वजह से वाहन चालकों को भी असुविधा हो रही है। जल भराव के चलते वाहन बीच सड़क पर ही बंद हो रहे हैं और कहीं कहीं तो गिरने की वजह से लोगों को चोटें भी आ रही है। वहीं पानी के जमा होने से कहीं न कही बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है।
वी ओ -सिरसा शहर वासियों का कहना है कि अभी पिछले दिनों हुई बारिश का पानी निकला भी नहीं था कि आज फिर से बरसात हो गई और एक बार फिर से सारा शहर पानी में डूबता दिख रहा है। लोगों का कहना है कि आने जाने में काफी दिक्क्त हो रही है क्युकी सड़के टूटी पड़ी हैं और जगह जगह गड्ढे हैं। वहीं निचले इलाको में सीवर ओवर फ्लो हो रहे हैं और पीने का साफ पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा। आम लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि सिरसा में जल निकासी के उचित प्रबंध किये जाएँ ताकि लोगों को असुविधा न झेलनी पड़े।
बाइट -नरेश गोदारा
बाइट -अमित सोनी
बाइट -राहुल
0
Report