Back
डीग में ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा, 18 लाख का डेटा बरामद!
DSDevendra Singh
FollowJul 14, 2025 08:33:12
Bharatpur, Rajasthan
एंकर--डीग जिले के पहाड़ी थानाधिकारी योगेंद्र राजावत के नेतृत्व में ऑपरेशन एंटीवायरस 02 के तहत घाटमीका के जंगलों में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी का नेटवर्क चलाते साइबर ठग निसार,इस्ताक,हसीन को गिरफ्तार किया है,जिनसे 18 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का डेटा भी मिला है,आरोपी पुराने सिक्के,रुपए डबल करने जैसे झांसे देकर लोगों को ठगते थे।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
YNYogesh Nagarkoti
FollowJul 14, 2025 12:12:11Bageshwar, Uttarakhand:
Anchor: बागेश्वर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है.चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने बालीघाट तिराहे से बाइक सवार दो आरोपियों को 1.20 किलोग्राम अवैध चरस के साथ दबोच लिया।बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹2.02 लाख आंकी गई है। दोनों पर NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है।इस कार्रवाई पर एसपी ने पुलिस टीम को ₹2000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Byte 01-चंद्रशेखर आर घोड़के, SP बागेश्वर
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 14, 2025 12:12:02Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 14/7/2025
टॉपलाइन । संभल जिले में असमोली थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में 2 अज्ञात युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज की हैं ।
आरोपी युवतियों पर इंस्टाग्राम पर महक परी के नाम से बनाए गए एकाउंट पर आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप है।
मामला असमोली थाना इलाके के मंसूर पुर माफ़ी गांव का है , इलाके की पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहित चौधरी के द्वारा आरोपी युवतियों के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR के अनुसार इलाके में गश्त के दौरान ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी थी कि गांव की दो युवतियां इंस्टाग्राम पर महक परी के नाम से बनाई गई आई डी आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो अपलोड कर गांव का माहौल खराब कर रही है , यह जानकारी सामने आने के बाद चौकी प्रभारी मोहित चौधरी की और से आरोपी युवतियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है ।
पुलिस FIR दर्ज करने के बाद आरोपी युवतियों की तलाश में जुटी है ।
फीड डिटेल
आरोपी युवतियों की इंस्टाग्राम आई डी का स्क्रीन शॉट
Fir की कॉपी
बाइट , कृष्ण विश्नोई एस पी संभल
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 14, 2025 12:11:47Kanpur, Uttar Pradesh:
ये क्राइम के लिये इनपुट है
1407ZUP_KNP_SHAV_R1
कानपुर
SLUG-दूध कारोबारी धारदार हथियार से हत्या
- प्लाट पर जानवरों की रखवाली करने के लिए गया था युवक सोते समय की गई हत्या
- गर्दन पर पेचकस से आधा दर्जन बार किया वार,
- चारपाई पर मिला अर्धनग्न शव
एंकर- कानपुर में सोमवार तड़के दूध कारोबारी के गले पर नुकीले हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय कारोबारी घर से सौ मीटर दूर पशुबाड़े में सो रहा था। सुबह जब उसका छोटा भाई मवेशियों को चारा देने पहुंचा, तो चारपाई पर खून से लथपथ शव देखकर चीख पड़ा। गर्दन पर पेचकस जैसे नुकीले हथियार से आधा दर्जन बार वार किया। पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले म्रतक का गांव के किसी युवक से विवाद हुआ था।
वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
V/O- दरसल पूरा मामला बिधनू थानाक्षेत्र के घाटूखेड़ा गांव का है। यहां रहने वाला 25 साल का अवनीश उर्फ काकुल तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह दूध का व्यवसाय करता था। उसका बड़ा भाई मनीष दो दिन पहले ही मामा के घर किशुनपुर गया था। जिससे अवनीश दो दिन से पशुबाड़े में अकेला सोया करता था। वहीं
परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार रात अवनीश मगरासा स्थित दूध डेयरी से लौटकर घर आया था खाना खाया। फिर अवनीश रात साढ़े नौ बजे पशुबाड़े में सोने चला गया था। सुबह देखा तो अवनीश की हत्या हो चुकी थी
छोटे भाई विशाल ने बताया- सोमवार को सुबह करीब छह बजे मवेशियों को चारा देने के लिए मैं पशुबाड़े में पहुंचा। तो चारपाई पर भईया लेटे का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। गर्दन समेत शरीर पर नुकीले हथियार से कई वार किए गए थे। वहीं उसका लोवर और टी शर्ट भी चारपाई के पास ही पड़े थे।
बाइट-विशाल यादव-म्रतक का छोटा भाई
मृतक अवनीश के मामा ने कहा कि गांव की एक परिवार से दो दिन पहले विवाद हुआ था इस विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है निष्पक्ष न्याय चाहिए आरोपियों को पुलिस न बक्से।
बाइट-म्रतक के मामा
बाइट-म्रतक के मामा
2
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 14, 2025 12:11:36Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर के वार्ड संखया 51 के निवर्तमान पार्षद हंसराज शर्मा ने वार्ड की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को नगर परिषद में आयुक्त कक्ष के साथ सांकेतिक धरना दिया। वार्डवासियों के साथ सांकेतिक धरने पर बैठे शर्मा ने नगर परिषद आयुक्त से वार्ड की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की। सांकेतिक धरने पर बैठे पार्षद शर्मा ने बताया कि वे लंबे समय से वार्ड की रोड लाईट, जल भराव, सडक़ निर्माण तथा नाली साफ-सफाई व्यवस्थाओं को लेकर परिषद प्रशासन से मांग कर रहे है लेकिन अब तक इस और ध्यान नहीं दिया गया है। जिसेस खफा होकर आज वे सांकेतिक धरना पर बैठे है। उन्होंने बताया कि बलाड़ रोड स्थित कॉलोनियों में बारिश के कारण अत्यधिक जल भराव हो जाता है। जिससे कि जीव जन्तु तथा जहरीले कीटों तथा सांपो का खतरा बना रहता है। रोशनी के अभाव में चोरों तथा असामजिक तत्वों का जगह-जगह जमावाडा लगा रहता है। जिसके कारण शाम के समय महिलाओं तथा बच्चों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। पार्षद शर्मा ने वार्ड की सभी कालोनियों मे रोड लाइटें लगवाने तथा पानी निकासी की व्यवस्था कर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सांकेतिक धरने पर बैठेने वालों में मनीष शर्मा, अनिल सोनी, नीरू काठात तथा आयुष सोनी सहित अन्य शामिल रहे।
BITE_निवर्तमान पार्षद हंसराज शर्मा
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 14, 2025 12:11:30Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra --
बोकारो में एक जर्जर लोहे की पुल की खबर जी मीडिया के द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई थी जिसका असर देखने को मिला है जहां जी मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद इस पर संज्ञान लेते हुए इस पुल का निर्माण कर दिया गया है। जी मीडिया के खबर का असर हुआ है। पिछले दिनों जी मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला के टूटे हुए पुल के सहारे तेनु नहर पार करने की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी जिसका असर देखने को मिला है और इस खबर को दिखाए जाने के बाद पुल बनकर तैयार हो गया है और लोग अब इस पुल के जरिए आवाजाही कर रहे है। ये लोहे का पुल पेटरवार प्रखंड के चांपी में बना हुआ है।
बताते चले की बोकारो के चांपी गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला चांपी स्थित लोहे का पुल काफी जर्जर स्थिति में था। लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद इसका असर हुआ और पूल बनकर तैयार है।
0
Share
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 14, 2025 12:11:22Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के कुंभलगढ़ से खबर,
एक निर्माणाधीन होटल की बारिश के चलते ढही दीवार,
राजसमंद जिले में हुई बारिश से ढहने लगे अधूरे निर्माण,
दीवार टूट कर मलबा जा गीरा मुख्य सड़क पर,
गनीमत रही कि नहीं हुई कोई जनहानि,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 14, 2025 12:11:14Jhalawar, Rajasthan:
पिड़ावा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के पिड़ावा में रामठी गांव के लोगों ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम के नाम ज्ञापन सोपा है। ग्रामीणों ने बताया है कि गांव की करीब ढाई सौ बीघा चरागाह भूमि है।जिस पर गांव के ही लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेत, मकान,बाड़े बनाकर अवैध कब्जा कर रखा हैं।जिससे उनके मवेशियों के चरने की कोई जगह नहीं बची है। ग्रामीणों के विरोध करने पर वो गाली गलौज कर लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं।ग्रामीणों ने उक्त चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाकर अतिक्रमियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
@khalidraza550
विधानसभा- झालरापाटन
जिला- झालावाड़
इन्फॉर्मर- खालिद रज़ा
फोनों के लिए मोबाइल- 9929315550
खबर लोकेशन- पिड़ावा
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 14, 2025 12:11:05Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : गुमशुदा नाबालिक बालिका को ढूंढने की परिजनों ने लगाई गुहार
शहर के नागौर रोड पर स्थित एक कच्ची बस्ती से नाबालिक बच्ची के गायब होने का मामला
एसपी ऑफिस के सामने स्थित कच्ची बस्ती से गायब हुई नाबालिक बालिका
7 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस नहीं लगा पाई बालिका का पता
परिजनों के एसपी से लगाई न्याय की गुहार
एंकर _डीडवाना शहर के नागौर रोड पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित एक कच्ची बस्ती से 7 दिन पूर्व एक नाबालिक बालिका के गुमशुदा हो जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर परिजनों ने डीडवाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आज 7 दिन बीत जाने के बावजूद भी बालिका का पता नहीं चलने पर नाराज परिजन जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक से नाबालिक बालिका को ढूंढने की गुहार लगाई है।
आपको बता दे की परिजनों ने दर्ज करवाई गईं रिपोर्ट में बताया कि 7 जुलाई को सभी परिवारजन खाना खाकर सो गए थे। सुबह उठकर देखा तो बालिका नहीं थी। आस पड़ोस में जब पता किया तो बालिका का पता नहीं लगा जिस पर थाने में बालिका की गुमशुदगी दर्ज कराई गई और गुमशुदगी दर्ज कराने के 7 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी तरह का कोई पता नहीं लगा है। जिसमें परिजनों ने नाबालिक बालिका को ढूंढने के लिए एसपी से गुहार लगाई है।
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 14, 2025 12:10:58Karauli, Rajasthan:
लोकेशन- सपोटरा
इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़
मोबाइल - 9694649680
ट्विटर - @jangidvinod121
डाबरा निवासी युवती मीरा मीणा की संदिग्ध मौत का मामला,
34 घंटे बाद धरनार्थियों और प्रशासन के बीच बनी सहमति,
पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए आर्थिक मदद,आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी,
मामले की निष्पक्ष जांच,पीड़ित परिवार की सुरक्षा सहित सरकारी योजनाओं का लाभ देने के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त,
पुलिस ने एक आरोपी को किया डिटेन,
सहमति के बाद चालू हुआ सपोटरा करौली सड़क मार्ग,
आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर कल सुबह से कर रहे थे प्रदर्शन,
उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीणा,एडिशनल एसपी, गुमनाराम,डिप्टी कन्हैया लाल चौधरी कल से कर रहे थे समझाइश का प्रयास,
परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर युवती को कुएं में धकेलने का लगाया आरोप,
मीरा मीणा की उपचार के दौरान जयपुर में हुई थी मौत,
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 14, 2025 12:10:49New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- कावंड़ियों के भेष में बाइक चोरी चोरी करने वाले गिरोह के 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Anchor- टिहरी में एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर कावंड़ यात्रा के चलते संदिग्ध लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस ने कांवड़ियों के भेष में बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे 3 मोटर बाइक ओर 1 स्कूटी बरामद हुई है,बताया जा रहा है तीनों दिल्ली के रहने वाले है और इन पर दिल्ली,हरियाणा और यूपी में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
Byte- आयुष अग्रवाल, एसएसपी
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 14, 2025 12:10:42Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - एक साल के अंदर ही जर्जर हुई सड़कें,
पीएमजेएसवाई के अंतर्गत बनी सड़को पर हुऐ भीषण गड्डे,
गांधीनगर-हरदों मार्ग का हुआ बुरा हाल,
बीचों-बीच सड़क पर हुऐ भीषण गड्डे,
भीषण गड्डे के चलते तालाब में तब्दील हुई सड़क, गड्ढों में तब्दील सड़क पर राहगीर गिरकर होते है घायल
सड़क पर हुऐ भीषण व जलभराव के चलते लोग हो रहे हैं चोटिल,
गौरीगंज मुख्यालय को जोड़ने वाली गांधीनगर हरदो मार्ग का है मामला
walkthru राहुल शुक्ला
बाइट गौरव राहगीर
बाइट नितेश राहगीर
बाइट राहगीर
बाइट राहगीर
0
Share
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 14, 2025 12:10:25Gulmarg, :
As the weather changes in Kashmir Valley, the District Baramulla tourist destination Gulmarg Tangmarg has started. Rainfall
If the rains continued in the same way that there could be a situation like floods in places
Department Meteorology has predicted The weather will remain the same till 17th and if the rains continue in the same way, most parts of Kashmir Valley can be flooded and temperatures have decreased significantly.
Visual and PTC B A Sagar location GULMARG BARMULLA
0
Share
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 14, 2025 12:10:12Dabi Pora, :
*Omar Reviving 'Politics of Graves' to Stoke Unrest and Stay Politically Relevant: Altaf Thakur Says July 13 not Martyrs' Day but a dark chapter of communal violence against Kashmiri Pandits
Srinagar, July 14: Bharatiya Janata Party (BJP) Jammu and Kashmir spokesperson Altaf Thakur on Monday launched a blistering attack on Chief Minister Omar Abdullah and the National Conference, accusing them of reviving “divisive and dangerous politics” under the garb of commemorating July 13.
“Omar Abdullah is shamelessly indulging in the politics of graves just to remain politically relevant. By glorifying the events of 1931, he is whitewashing a day soaked in the blood of innocent Kashmiri Pandits. This is not a tribute—it’s a calculated provocation,” Thakur said in a no-holds-barred statement.
He said the BJP firmly rejects the designation of July 13 as Martyrs’ Day. “This was not a day of martyrdom, but a day when the seeds of communal hatred were sown in Kashmir. It marked the beginning of a violent, exclusionary narrative that targeted minorities,” he said.
Thakur cited historical incidents of brutality against Pandits. “On this very day, four Kashmiri Pandits were raped, murdered, and thrown into the Jhelum at Zaina Kadal. In Baramulla, seven more Pandits were killed. Abdul Qadeer, who led the uprising, didn’t stand for justice—he spearheaded a communal campaign that marginalised the Pandit community,” he said.
The BJP leader further accused Omar Abdullah of double standards. “On one hand, he rolls out the red carpet for tourists to sell peace. On the other, he indulges in separatist appeasement and communal glorification. You can’t have it both ways,” Thakur said.
“This is not about honouring the past—it’s about provoking unrest. Omar Abdullah and the NC are trying to ignite fires that were long extinguished. They want to sabotage the peace and stability that the people of Jammu and Kashmir have embraced,” he added.
Thakur asserted that the BJP will not allow anyone to disrupt the current environment of development and harmony. “We will not stay silent as political opportunists attempt to poison public sentiment for their survival. The people of Jammu and Kashmir have moved on—and so should the NC,” he concluded.
0
Share
Report
SKSANTOSH KUMAR
FollowJul 14, 2025 12:09:49Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - छांगुर बाबा और अतीक के बीच गठजोड़ पर बीजेपी नेता का बड़ा बयान
एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले से एक बड़ी राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने छांगुर बाबा और माफिया अतीक अहमद के बीच पुराने रिश्तों को लेकर बड़ा दावा किया है। दद्दन मिश्रा ने कहा है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में छांगुर बाबा ने अतीक अहमद के लिए खुलकर प्रचार किया था।
दद्दन मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2014 में जब वह खुद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे, उस दौरान छांगुर बाबा ने खुलकर अतीक अहमद का समर्थन किया था।
बीजेपी नेता दद्दन मिश्रा ने दावा किया कि छांगुर बाबा की अतीक अहमद से नजदीकियां जगजाहिर थीं। दोनों कई मौकों पर मंच साझा करते हुए भी देखे गए थे। इसके साथ ही छांगुर बाबा पर माफियाओं से संबंध रखने और उनके लिए काम करने का आरोप भी लगाया।
साथ ही इकौना में संचालित मदरसा जामिया नूरिया फातिमा को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इस मदरसे का संचालक सिराजुद्दीन भी संदिग्ध नजर आता है, और ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा।
वर्ष 2014 में जब मैं चुनाव लड़ रहा था, तब छांगुर बाबा पूरी तरह अतीक अहमद के प्रचार में लगे थे। दोनों के गहरे रिश्ते थे और छांगुर बाबा माफियाओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा था। वहीं छांगुर बाबा और अतीक अहमद के गठजोड़ को लेकर अब सियासत गरमा गई है। देखना होगा कि जांच एजेंसियां इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाती हैं।
बाइट - दद्दन मिश्रा, पूर्व सांसद, पूर्व बीजेपी लोकसभा श्रावस्ती प्रत्याशी)
4
Share
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 14, 2025 12:08:33Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर/ वीओ- सन्तकबीरनगर जिले में पुलिस ने चोरों के अंतरराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए गैंग के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए 2लाख 39 हजार की नकदी सहित तीन लाख का जेवरात बरामद किया है। इन अभियुक्तों ने बीते महीने जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में तीन घरों में लाखों की चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त बिहार, कुशीनगर, गोरखपुर और सन्तकबीरनगर जिले के हैं जो एक गिरोह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इनके खिलाफ अन्य जिलों में भी आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके पास से लाखों की नकदी, जेवरात सहित एक देशी तमंचा व एक रिवाल्वर बरामद किया गया है । गिरोह के अन्य सदस्यों की तताश की जा रही है। अभियुक्तों को जेल भेज पुलिस आगे की विधिक कार्यवाई में जुटी है।
बाइट- सुशील कुमार सिंह, एएसपी
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar. up
0
Share
Report