Back
NIA की चार्जशीट में साइबर आतंकवाद का बड़ा खुलासा!
PSPramod Sharma
Aug 14, 2025 14:49:25
Delhi, Delhi
NIA Files Charge Sheet in Cyber Terrorism case
NIA has filed a charge sheet before the Hon’ble NIA Special Court, Ahmedabad, Gujarat, against accused Jasim Shahnawaz Ansari in RC-01/2025/NIA/AMD, a case relating to acts of cyber terrorism through Denial of Service (DoS) attacks on websites of critical government infrastructure.
The case was initially registered by the Anti-Terrorism Squad (ATS), Gujarat, after uncovering a conspiracy between a Juvenile in Conflict with Law (JCL) and the accused to launch multiple Distributed Denial of Service (DDoS) attacks on various Government of India and State Government websites between March to May 2025. The accused also posted anti-national content on a Telegram channel. Following orders from the Ministry of Home Affairs, the case was re-registered by NIA, Ahmedabad.
NIA’s investigation revealed that the accused, in coordination with the JCL, used advanced hacking tools, anonymizing technologies (including VPNs), and encrypted platforms to execute the attacks. The accused publicized these attacks online, sharing screenshots and inflammatory messages in retaliation to India’s “Operation Sindoor” against Pakistan-sponsored terrorism, with the intent to threaten the country’s unity, integrity, and sovereignty.
Digital forensic analysis confirmed the accused’s role in orchestrating a planned, ideologically motivated cyber offensive, coupled with his efforts to train others in unlawful cyber techniques while concealing identities to evade law enforcement.
In continuation of proceedings against the JCL before the Hon’ble Juvenile Justice Board, Nadiad, Gujarat, NIA has now filed a charge sheet against Jasim Shahnawaz Ansari under Section 66F of the Information Technology Act, 2000 read with Section 61(2)(a) of the Bharatiya Nyay Sanhita, 2023.
The NIA remains committed to safeguarding India’s digital infrastructure and bringing to justice those who threaten national security.
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowAug 14, 2025 16:45:22Dholpur, Rajasthan:
रिस्तेदारों के साथ दमोह घूमने गया युवक कुण्ड में डूबा, युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू
अंधेरे के कारण स्थानीय गोताखोरों को नही मिली कामयाबी, एसडीआरएफ बुलाई
सरमथुरा , धौलपुर
उपखंड क्षेत्र के दमोह झरने में गुरुवार को दोपहर 3 बजे करीब एक युवक नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही डीएसपी नरेन्द्र कुमार मीणा, तहसीलदार महेश चौहान एवं थानाप्रभारी कृपालसिंह दमोह झरने पर पहुंचकर साथी युवकों से घटना के संबंध में जानकारी ली। युवक कुण्ड में साथी लडको के साथ नहा रहा था। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अंधेरा होने के कारण पुलिस को कामयाबी हासिल नही हुई। थानाप्रभारी कृपालसिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर 3:00 बजे करीब दमोह कुण्ड में नहाते समय साहिल (उम्र 19) पुत्र मुनीम निवासी कुनकुटा थाना बसेड़ी फिसलकर डूबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों से युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अंधेरा होने के कारण कामयाबी हासिल नही हुई। थानाप्रभारी ने बताया कि युवक दो दिन पूर्व गांव से अपनी रिस्तेदारी में चिलाचौंद आया था। जो गुरुवार को रिस्तेदारों के लडकों के साथ दमोह झरना घूमने गया था। कुण्ड में नहाते वक्त युवक फिसलकर गहरे पानी में डूब गया। थानाप्रभारी ने बताया कि गुरुवार को अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोककर शुक्रवार को एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा
पुलिस, वनविभाग की सख्ती के बावजूद जीवन को संकट में ड़ाल पहुंच रहे लोग
उपखंड में बरसात के मौसम में दमोह झरना प्रकृतिक छंटा बिखेर रहा है। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। लेकिन लोगों की सुरक्षा की खातिर इस बर्ष पुलिस व वनविभाग ने लोगों को रोकने के लिए पुलिस के जवानों व वनरक्षकों को तैनात किया गया था। फिर भी लोग जीवन को संकट में ड़ालकर पुलिस व वनविभाग से छिपकर दमोह तक पहुंच रहे थे। हालांकि पुलिस व वनविभाग द्वारा सैलानियों को कुण्ड तक जाने से रोकने की पूरी कोशिश की गई थी।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 14, 2025 16:45:15Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@manoj98346
सरदारशहर।
भानीपुरा थाना इलाके के एक गांव में स्कूल की नाबालिक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में दलित युवक के साथ की मारपीट, लड़कीयो के परिजनों की ओर से भानीपुरा पुलिस थाने और युवक की ओर से सरदारशहर पुलिस थाने में हुआ मामला दर्ज
सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के भानीपुरा थाना इलाके के एक गांव के एक दलित युवक के खिलाफ स्कूल की नाबालिक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। और घटना को लेकर भानीपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। वहीं युवक के साथ हुई मारपीट को लेकर सरदारशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। सरदारशहर थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने गुरुवार शाम 8 बजे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भानीपुरा थाना इलाके के एक गांव के युवक के खिलाफ आरोप है कि वह स्कूल जाने वाली नाबालिक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता और पर्ची पर फोन नंबर लिखकर उनकी ओर फेंकता था। ग्रामीणों की ओर से उक्त युवक को पड़कर भानीपुरा पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया। घटना में मारपीट में घायल दलित युवक ने सरदारशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि मैं गांव की स्कूल में लाइट ठीक करने का काम करता हूं। और गांव की स्कूल में ही काफी बार खाना खा लेता हूं। 13 अगस्त को मैं गांव की स्कूल में चला गया और वहां पर एक जानकार शिक्षक की कक्षा में गया तो शिक्षक वहां पर नहीं मिला तो मैं वापस आ गया। गांव के ही एक व्यक्ति की ओर से फोन आया कि तूने स्कूल कीछात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है तू कहां है मुझे बता दे, मैं इस मामले को रफा दफा कर दूंगा। मैं गांव बायला स्थित एक खेत में था वहां से अपने गांव जा रहा था, तभी बीच रास्ते में एक गाड़ी आई और उससे कुछ लोग उतरे जिन्होंने मेरा अपहरण कर मेरे साथ मारपीट की और बाद में मेरे सर के बाल काट दिए। रिपोर्ट में बताया कि मेरे साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई। वही दोनों मामलों की जांच सरदारशहर डीएसपी कर रहे हैं। मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गलती किसकी थी और दलित युवक के साथ मारपीट की नौबत क्यों आई।
बाइट- मदनलाल बिश्नोई, थानाधिकारी, सरदारशहर
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 14, 2025 16:33:06Noida, Uttar Pradesh:
*सरवर ने सौरभ बन सोशल मीडिया पर दोस्ती कर हिन्दू लड़की अश्लील फ़ोटो के जरिए दबाब बनाकर घर भगा ले गया परिजनों के बवाल के बीच पुलिस ने लड़की को किया बरामद,सरवर अब हैक सलाखों के पीछे*
- एमपी में शैतानी सरवर में सौरभ बनकर सोशल मीडिया के जरिये हिन्दू लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल इस कद किया लड़की घर परिवार छोड़कर भाग गई...
- हिन्दू संगठन के बवाल कर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को सरवर के शैतानी सरवर से बाहर निकालकर परिजनों को सौंपा वही शैतानी सरवर को सलाखों के पीछे हैक कर दिया...
- दमोह जिले के हटा में हिन्दू लड़की के मुस्लिम लड़के के साथ भागने वाले मामले में नया मोड़... दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मुस्लिम युवक के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात कहने वाली युवती पुलिस के सामने अपने बयानो से बदल गई है। उसने पुलिस से कहा कि आरोपी सरवर खान ने सौरभ बनकर उससे दोस्ती की। साथ में कुछ फोटो खींचे और बाद में वह ब्लैकमेल कर रहा था और दबाव देकर वह अपने साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और युवती को परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार रात पुलिस ने युवक युवती को दिल्ली के फिरोजाबाद से बरामद किया था जिन्हें दमोह लाया गया था।
- युवक और युवती के दमोह पहुंचने की खबर मिलने के बाद परिवार के लोगों के साथ बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी हटा थाने पहुंच गए तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर आसपास के थाना क्षेत्र का पुलिस बल बुलाया गया हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहले से यह आरोप लगा रहे थे कि युवक ने लव जिहाद के तहत युवती को फसाया है।
- एसडीओपी प्रिया सिंधी ने बताया की युवती ने अपने बयानों में बताया है युवक ने सौरभ बनाकर उससे दोस्ती की थी। उसे अपने जाल में फसाया और ब्लैकमेल कर शादी का दबाव बना रहा था। दो दिन पहले उसने जो वीडियो जारी किया था वह भी आरोपी युवक के दबाव में जारी किया था।
- विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अंजू खत्री ने कहा कि हमें पहले से शंका थी कि यह लब जिहाद से जुड़ा मामला है और अब यह साबित हो गया है। उन्होंने हिंदू समाज की बेटियों से निवेदन किया है कि वह इस बात का ध्यान रखें क्योंकि इस तरह के गिरोह घूम रहे हैं जो हिंदू बेटियों को पहले अपने जाल में फसाते हैं और उनके साथ फिर गलत करते हैं।
- दो दिन पहले युवती ने वीडियो जारी कहा था कि उसने सरवर खान से अपनी मर्जी से शादी की है। वह 9 अगस्त को अपनी इच्छा से उनके साथ गई थी। वो पिछले 7 सालों से सरवर को जानती है और उसे पहले से पता था कि वह मुस्लिम है।
- युवती बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और उसकी उम्र 20 वर्ष है। सरवर 22 वर्ष का है और एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता है। दोनों बालिग हैं।
बाइट - अजय खत्री जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
बाइट- प्रिया सिंधी, एसडीओपी जांच अधिकारी
1
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 14, 2025 16:31:23Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आमेर में भव्य हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया,,,, जिसमें पूरे आमेर में देशभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला,,,,, कुंडा से गांधी चौक तक निकली इस विशाल तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हुए,,,,, सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से वातावरण को देशप्रेम के रंग में रंग दिया,,,,,
रैली का नेतृत्व आमेर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र सैनी और प्रभारी आनंद यादव ने किया,,,,, यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों ने फूल बरसाकर और जलपान कराकर रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया,,,,इस अवसर पर रामचंद्र सैनी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य न केवल लोगों में तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़ाना है, बल्कि देश के प्रति गर्व और एकता की भावना को भी प्रबल करना है,,,, आनंद यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में भाईचारा, आपसी प्रेम और राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलती है,,,,,कार्यक्रम में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूली बच्चों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,,,, पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब तिरंगा लहराता है, तो हर भारतीय का हृदय गर्व और देशप्रेम से भर उठता है,,,,
बाइट - आनंद यादव, आमेर मंडल प्रभारी भाजपा
1
Report
MPMahesh Pareek
FollowAug 14, 2025 16:30:55Jaipur, Rajasthan:
District- jaipur
Reporter- mahesh pareek 9829793993
Location - jaipur
याचिकाकर्ता के वकील शांतनु पारीक की बाईट और हाइकोर्ट के शॉट
इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए दायर याचिका पर मौखिक टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि जब एमपी और एमएलए के चुनाव कराए जाते हैं तो छात्रसंघ चुनाव कराने में क्या परेशानी है। इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 22 अगस्त को तय की है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश जय राव व अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए।
बॉडी- सुनवाई के दौरान मामले में राज्य सरकार की ओर से पेश जवाब को रिकॉर्ड पर लिया गया। राज्य सरकार की ओर से जवाब में कहा गया कि प्रदेश के नौ विश्वविद्यालय के कुलगुरुओं ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने की सिफारिश की है। इसके अलावा छात्रसंघ चुनाव मौलिक अधिकार भी नहीं है। इसलिए इस सत्र में प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले में सुनवाई 22 अगस्त को रखी है। याचिका में अधिवक्ता शांतनु पारीक ने कहा कि विवि के प्रत्येक छात्र को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है। छात्र अपने प्रतिनिधि के जरिए ही प्रशासन तक अपनी समस्याएं पहुंचाते हैं। वहीं लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के तहत भी हर साल सत्र आरंभ होने के छह से आठ सप्ताह में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक चुनाव को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है। इसलिए राज्य सरकार को छात्रसंघ चुनाव कराने के निर्देश दिए जाए।
BYTE- शांतनु पारीक, याचिकाकर्ता के वकील
महेश पारीक, ज़ी मीडिया
जयपुर।
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 14, 2025 16:30:43Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-.नरसिंहपुर के करेली खाद वितरण केंद्र पर यूरिया डीएपी की लाइन में लगे किसान अब पिटने के लिए मजबूर हो चले हैं जी हां पूरा मामला नरसिंहपुर के करेली खाद वितरण केंद्र का है जहां पर यूरिया डीएपी के लिए लाइन में लगे किसानों पर पुलिस का यह जवान कैसे किसानों के ऊपर डंडे बरसाते नजर आ रहा है पुलिस के इस जवान का डंडे बरसाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,,,
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 14, 2025 16:30:32Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर में आज विभाजन विभिष्का स्मृति दिवस के रूप में तिरंगे को हाथ में लेकर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोन जुलूस निकाला कार्यक्रम में आए स्थानीय विधायक व मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री पहलाद पटेल ने विभिषका दिवस को लेकर कहा कि हमारे युवा भी भारत के विभाजन के कष्टों से परिचित रहे तभी हम हमारी वास्तविक आजादी की कीमत को समझ पाएंगे इस कार्यक्रम में तेंदूखेड़ा के विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश सहित भाजपा जिला अध्यक्ष मौजूद रहे,,,,,
बाइट,,, पहलाद पटेल मंत्री मध्य प्रदेश सरकार
0
Report

Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।जिले में कई जगह से यूरिया खाद के वितरण में गड़बड़ी ब्लैक मार्केटिंग एवं लंबी लंबी लाइनों को देख,जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ऐक्शन में आ गई है आज प्रातः अधिकारियों के टीम के साथ बहराइच रोड स्थित पीसीएफ गोदाम मुण्डेरवा माफी में औचक निरीक्षण किया जहां कमियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और पूंछ तांछ की है,जिलाधिकारी के तेवर से लग रहा है कि शाम तक कुछ अधिकारियों पर कार्यवाही करना तय है।
2
Report

Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा के नगर कोतवाली के केशवपुर पहड़वा में सार्वजनिक रास्ते पर खिड़की खोलने के विवाद में जमकर चले ईट पत्थर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के सामने सार्वजनिक रास्ते पर खिड़की खोलने चाहिए तो दूसरे पक्ष ने उसका विरोध करते हुए सरकारी नाली पर दीवाल उठाकर बंद करने लगा इसके बाद शुरू हुआ विवाद इतना बढ़गया की क्या महिलाएं क्या पुरुष छत से जमीन तक ईट पत्थरों से हमला कर दिया घंटो तक जमकर गाली गलौज और ईट पत्थर चलते रहे।पूरे मामले का किसी द्वारा वीडियो वायरल कर दिया गया,जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
1
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 14, 2025 16:25:35Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं को किए अंग उपकरण वितरण
चूरू। राज्य परियोजना निदेशक व राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं एलिम्को नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में सत्र 2024-25 में जिला स्तरीय कार्यक्रम मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैम्प में अंग उपकरण के लिए चयनित विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं का अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक व समग्र शिक्षा की ओर से मॉडल संदर्भ कक्ष राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड, विधायक हरलाल सहारण ने 45 विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को 63 अंग उपकरणों का वितरण किया । कार्यक्रम में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को 06 मोटराईज्ड ई-बाईक 17 व्हीलचेयर, 03 सीपीचेयर, 06 टीएलएम किट, 18 रोलेटर, 08 कैलीपर, 01 विजुअल किट, 2 ब्रेल किट वितरित किये गये।
बाइट__राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
4
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 14, 2025 16:25:27Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर _
स्वतंत्रता दिवस कि पुर्व संध्या पर सादुलशहर में विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के नेतृत्व मे विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया
यात्रा की शुरुआत शाम 5 बजे शहर के अम्बेडकर चौक से कि गई और 7बजे
बजे भगतसिहं चौक पर समापन कि गई
तिरंगा यात्रा का शहर में जगह-जगह फुल बरसा कर स्वागत किया गया
विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने यात्रा शुरू होने से पहले संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत आज सादुलशहर में आयोजित तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर अत्यंत गर्व की अनुभूति हुई है
तिरंगे की शान में निकली यह यात्रा केवल एक रैली नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का जीवंत प्रतीक है। हर हाथ में लहराता तिरंगा, हर आंख में चमकता स्वाभिमान और हर स्वर में गूंजता भारत माता की जय — यह दृश्य जनमानस के उत्साह और राष्ट्रीय चेतना का प्रमाण है
आइए, हम सब मिलकर तिरंगे की गरिमा को और ऊंचाइयों तक ले जाएं और स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर तिरंगे को हर घर तक पहुंचाएं।
3
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 14, 2025 16:25:14Dholpur, Rajasthan:
पूर्व दस्यु डकैत जगन गुर्जर के छोटे भाई पप्पू गुर्जर को 10 वर्ष के कारावास की सुनाई सजा, वर्ष 2008 में अपने सहयोगियों के साथ पुलिस से की थी मुठभेड़
धौलपुर। डकैती प्रभावित क्षेत्र न्यायालय धौलपुर ने गुरुवार को पूर्व दस्यु जगन गुर्जर के छोटे भाई पप्पू गुर्जर को पुलिस के साथ मुठभेड़ के मामले में 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने 10 हजार के अर्थ दंड से भी दंडित किया है।
विशिष्ट लोक अभियोजक सतीश कुमार शर्मा ने बताया वर्ष 2008 में पुलिस टीम तोरे सायपुरा, कालीतीर, भूरा का पूरा एवं चंदनपुरा के आसपास गस्त कर रही थी। इसी दौरान डकैत पप्पू गुर्जर की गैंग से पुलिस का आमना सामना हो गया। पुलिस और बदमाशों के मध्य मुठभेड़ हुई थी। उन्होंने बताया तत्कालीन समय पर सरमथुरा पुलिस थाने के एएसआई विजय सिंह ने डकैत पप्पू गुर्जर समेत उसके बड़े भाई जगन गुर्जर, कोमेश गुर्जर, लाल सिंह गुर्जर, रामराज गुर्जर, सरनाम सुरेश बघेल आदि के खिलाफ मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने धारा 307 समेत तमाम सेक्शन में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू किया। पुलिस द्वारा पप्पू गुर्जर के खिलाफ तमाम गवाह सबूत पेश कर कोर्ट में पत्रावली को पेश किया था। डकैती प्रभावती क्षेत्र अदालत के न्यायाधीश राकेश गोयल ने गुरुवार को डकैत पप्पू गुर्जर को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। अदालत द्वारा आरोपी को 10000 के अर्थ दंड से भी दंडित किया है। अर्थ दंड की राशि जमा नहीं कराए जाने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी
Byte:-सतीश कुमार शर्मा,विशिष्ठ लोक अभियोजक
2
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 14, 2025 16:24:58Dholpur, Rajasthan:
पंचायत समिति सभागार में मासिक जनसुनवाई बैठक गुहेरा नाला, बिजली, पानी, सड़क सहित 16 परिवाद आये सामने, एक का निस्तारण,
बाड़ी शहर के पंचायत समिति सभागार में मासिक जनसुनवाई बैठक का एसडीएम भगवत शरण त्यागी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। 5 घंटे चली इस बैठक के दौरान कुल 16 परिवाद प्राप्त हुए। जिसमें अधूरी पड़ी सड़क,अतिक्रमण,बिजली और पानी की समस्या के साथ सामाजिक पेंशन,खाद्य सुरक्षा योजना और आधार से जुड़े मामले सामने आए। जिसमें एक मामले का मौके पर समाधान हुआ। बाकी मामले संबंधित विभागों के सौंपे गए हैं।
एसडीएम भगवत शरण त्यागी ने बताया की मासिक जनसुनवाई बैठक के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से 16 परिवाद प्राप्त हुए हैं। जिनमें से आधार से जुड़े संशोधन के मामले को मौके पर निस्तारित कराया। बाकी मामले संबंधित विभागों को समाधान के लिए सोपें गए हैं।
बैठक में मौजूद तहसीलदार मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि गांव कांसोटी खेड़ा के युवा अजय मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने परिवाद दिया है। जिसमे करीब 30 वर्ष पुरानी 11 केवी लाइन को गांव से बाहर शिफ्ट किए जाने की मांग की है। साथ में जर्जर लाइन को बदलने की भी मांग की है।
वहीं शहर निवासी प्रमोद मुद्गल ने परिवाद दिया है कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम का मुख्य आधार गुहेरा नाला है जो वर्तमान में अतिक्रमण का शिकार है। यह नाला कभी 40x60 फीट की चौड़ाई का था। जिसके दोनों पालिका की सैकड़ो बीघा भूमि है। जिस पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसको लेकर प्रशासन को परिवाद दिया है। यदि प्रशासन इसे गंभीरता से लेता है तो शहर का ड्रेनेज सिस्टम में सही होगा ही साथ में नगर पालिका की भूमि अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त होगी। इसके अलावा खोरपुरा में अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने,बिजली की झूलती लाइनों को सही करने,अतिक्रमण,खाद्य सुरक्षा योजना की साइट को चालू कराने, सामाजिक पेंशन में नाम जोड़ने के परिवाद आये हैं।
4
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 14, 2025 16:24:27Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
@rajkumarchotia3
एनडीपीएस एक्ट में दो आरोपियों को 10-10 साल का कारावास
एडीजे महेंद्र प्रताप भाटी ने सुनाया फैसला
09 साल पुराने मामले में सुनाई सजा
आरोपी बलविंदर सिंह और अमरीक सिंह को सुनाई सजा
29/12/2016 को आरोपियों के पास से मिला था 68 किलो डोडा पोस्त चूरा
अपर लोक अभियोजक एड. श्याम सुंदर खंडेलवाल ने दी जानकारी
सुजानगढ़। नारकोटिक्स के मामले में एनडीपीसी मामलात विशिष्ठ न्यायाधीश (एडीजे ) महेन्द्र प्रताप भाटी ने दो आरोपियों को दस-दस साल के कारावास की सजा सुनाई है। अपर लोक अभियोजक एड. श्याम सुन्दर खंडेलवाल ने बताया कि 29/12/2016 को नाकाबंदी के दौरान सुजानगढ़ पुलिस ने एक ट्रक को रूकवा कर उसकी तलाशी ली। तलाशी में ट्रक से 68 किलो डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक चालक बलविन्द्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह सांसी तथा अमरीक सिंह पुत्र गुरूदेव सिंह सांसी निवासीगण पंजाब को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। एड. खंडेलवाल ने बताया कि प्रकरण की सुनवाई के दौरान अभियोजन द्वारा 12गवाहों के बयान करवाये गये तथा 31 दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किये गये। एनडीपीसी मामलात विशिष्ठ न्यायाधीश (एडीजे ) महेन्द्र प्रताप भाटी ने आरोपी बलविन्द्र सिंह तथा अमरीक सिंह को दोषी करार देते हुए दस-दस साल के कारावास एवं एक-एक लाख रूपये के अर्थ दण्ड की सजा सुनाई। जुर्माना नहीं चुकाने पर दो-दो साल के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई है। सजा सुनाने के पश्चात हैड कांस्टेबल नन्दकिशोर शर्मा ने दोनो आरोपियों के फिंगर प्रिंट लिये। अभियोजन की ओर से एड. श्याम सुन्दर खंडेलवाल ने न्यायालय में पैरवी की।
बाइट एड श्याम सुंदर खंडेलवाल, अपर लोक अभियोजक
1
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 14, 2025 16:24:13Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा घंटाघर चौराहे पर तिरंगे झंडे वितरण किए गए एवं सिंधी धर्मशाला में विभाजन विभीषिका मनाई गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने तिरंगा वितरण कर आमजन से आह्वान किया कि 15 अगस्त को सभी अपने घर पर झंडा पर फहराए।
कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि आमजन को देशभक्ति का संदेश घर-घर तक पहुँचाना है।उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उन कार्यकर्ताओं और नेताओं के योगदान को याद कर उन्हें भी इस अभियान से जोड़ना है।
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाती है।विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए।यह दिवस उन पीड़ितों के साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो मानवीयता की शक्ति को दर्शाता है। विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से संवारा।
प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि विभाजन मानव इतिहास में सबसे बड़े विस्थापनों में से एक है, जिससे बहुत लोग प्रभावित हुए लाखों परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा और शरणार्थी के रूप में एक नया जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की मिठास के साथ-साथ देश को विभाजन का आघात भी सहना पड़ा।
देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।कार्यक्रम प्रभारी संजय जैन ने कहा कि उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाते है।उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति ने जो किया, वो इंसानियत ने सदियों तक भूगता।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा,दीपक संगत,नरेश बंसल,जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी, सहित अन्य मौजद रहे।
बाइट 01-कन्हैयालाल चौधरी, कैबिनेट मंत्री
3
Report