Back
भोपाल D गैंग का बड़ा खुलासा: 15 लोगों के पास शस्त्र लाइसेंस!
PSPramod Sharma
Aug 04, 2025 06:16:16
Noida, Uttar Pradesh
*भोपाल D गैंग पर बड़ा खुलाशा, मछली परिवार के 15 लोगो पर थे शास्त्र लायसेंस,क्राइम ब्रांच ने निरस्ती करने के लिए लिखा,हैरत वाली बात इसने खिलाफ FIR देख चौंक जाएंगे आप कैसे हुआ होगा वेरिफिकेशन*
- D गैंग की क्राइम कुडंली देख भौचक्के रह जाएंगे आप...
- पुलिस के वेरिफिकेशन सिस्टम पर सवाल...कई FIR के बाद भी कैसे बने शास्त्र लाइसेंस...
- अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले ड्रग्स के जरिये हिन्दू लड़कियों को धर्मांतरित करने वाले,सरकारी जमीन को कब्जाने वाली D गैंग के पास वैध शास्त्र लायसेंस के साथ हथियारो का जखीरा...
- यदि किसी पर एफआईआर दर्ज है क्रिमिनल मामला दर्ज है तो आपको शस्त्र रखने का लाइसेंस नहीं मिल सकता....
- पर राजधानी भोपाल में लगता है पुलिस-प्रशासन ने आंख बंद करके D गैंग के मेंबरों पर दर्ज मुकदमे नजरअंदाज करके शस्त्र लाइसेंस को देने के लिए रिकमेंड किया होगा या फिर बल्क में FIR के बाबजूद लायसेंस निरस्त करना जरूरी नही समझा...
- मछली परिवार के लोगो को क्या सरकारी कब्जाने,ड्रग्स बेचने,अवैध हथियारों की तस्करी जैसे अवैध कामो से सुरक्षा देने के लिए प्रशासन से बंदूक,पिस्टल का लायसेंस दिया था लगता तो ऐसा ही है मछली परिवार के छोटे बड़े मिलाकर 15 लोगो के शस्त्र का खुलाशा...
- अब क्राइम ब्रांच की आंख खुली है कलेक्टर से ड्रग्स मामले से जुड़े परिवार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने को लिखा है...
(EXCLUSIVE -मछली परिवार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त्र के के लिए कलेक्टर को लिखा क्राइम ब्रांच का लेटर)
(PTC- PRAMOD SHARMA Z MEDIA
*जिनके शस्त्र लाइसेंस उनके खिलाफ FIR देखिये*
1- आशु उर्फ शाहरुख पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल निवासी बाग फरहत आफजा गली नम्बर 06 ऐशबाग थाना ऐशबाग भोपाल...अपराध 109/07 धारा 294,324,506 थाना ऐशबाग 02. अप.क्र 103/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
2- यासिन अहमद उर्फ मिन्ट पिता शफीक अहमद उम्र 25 साल निवासी ओल्ड एमएलए कलेज बुधवारा थाना तलैया भोपाल, अपराध
- अप.क्र 217/18 घारा धारा 294,324,506,34 भादवि चुनाभट्टी
- 15/18 धारा 294,323,34 भादवि थाना तलैया
- अप.क्र 121/22 धारा 294,324,506 भादवि थाना एमपी नगर 04.
- अप.क्र 382/2023 धारा 294,324,506 भादवि थाना एमपी नगर
- अप.क्र 47/21 धारा 147,148,294,323,506 भादवि थाना श्यमाला हिल्स
- अप.क्र 325/22 धारा 147,148,149, 201,336 भादवि थाना कोहेफिजा
- अप.क्र 382/23 धारा 294.324.506 भादवि थाना एमपी नगर
- अप.क्र 103/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
- अप.क्र 114/25 धारा 25 (1-ख) (क) आर्म्स एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
- अप.क्र 468/25 धारा 115 (2), 296,351 (3) बीएनएस थाना कोहेफिजा
- अप.क्र 117/25 धारा 25 (1-ख) (क) आस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
- अप.क्र 257/25 धारा 376 (2) (एन) 506 भादवि.5 एल/6 पास्को एक्ट थाना महिला थाना
3- शाहवर अहमद पिता शफीक अहमद उम्र 42 साल निवासी निवासी ओल्ड एमएलए कलेज बुधवारा थाना तलैया भोपाल
- अप.क्र 103/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच 02. अप.क्र 926/18 धारा 21 (1) 4,7 तम्बाकू सिगरेट उत्पाद अधि. थाना कमला नगर
- अप.क्र 257/25 धारा 376 (2) (एन), 506 भादवि, 5 एल/6 पास्को एक्ट थाना महिला थाना
- अप.क्र 239/25 धारा 281.132. बीएनएस 184 मो. या. अधि थाना गांधी नगर
4- सोहेल अहमद पिता स्व. शरीफ अहमद उम्र 38 साल निवासी म.न.06 गली नम्बर 01 चटाईपुरा शरीफ अहमद कामप्लेक्स
- अप.क्र 19/13 धारा 323,34,427,452,506 थाना विलखिरिया
5- शाहिद अहमद पिता शरीफ अहमद निवासी म.न. 06 गली नम्बर व्हाईट मेमोरियल स्कूल के पीछे शरीफ मंजिल बुधवारा तलैयाभोपाल
- अप.क्र 40/10 धारा 323,34,427,452,506,34 भादवि थाना विलखिरिया
6- शाहबाज अहमद पिता शरीफ अहमद निवासी म.न. 06 गली नम्बर व्हाईट मेमोरियल स्कूल के पीछे शरीफ मंजिल बुधवारा तलैयाभोपाल
- अप.क्र 306/24 धारा 115 (2), 296,351 (2) वीएनएस थाना तलैया
7- शफीक अहमद पिता शरीफ अहमद निवासी म.न. 05 गली नम्बर 01 बुधवारा तलैया भोपाल
- अप.क्र 346/2024 धारा 406,420 भादवि थाना सिरोंज
- अप.क्र 93/2023 धारा 294,33,506 थाना बैरसिया
- अप.क्र 440/16 धारा 294,33,506 थाना तलैया
8- शरीक अहमद पिता शरीफ अहमद उम्र 40 साल निवासी हथाईखेला डेम के पास कोकता थाना पिपलानी जिला भोपाल
- अप.क्र 19/13 धारा 323.34.427.452,506 थाना विलखिरिया
- अप.क्र 70/99 धारा 294.323.506.34 भादवि थाना बिलखरिया
- अप.क्र 171/99 धारा 294.323.506.34 भादवि थाना बिलखरिया
- अप.क्र 40 / धारा 294,323.506.34 भादवि थाना बिलखरिया
- अप.क्र. 19/12 धारा 294,323,506,24 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना बिलखरिया
- अप.क्र 677/2008 धारा 294,427.34 भादवि थाना पिपलानी
- अप.क्र 325/22 धारा 147.148.149.201,336 भादवि थाना कोहेफिजा
9- तारिक अहमद पिता शरीफ अहमद उम्र 35 साल निवासी शरीफ बिल्डिंग बुधवारा चौराहा भोपाल भोपाल
- अप.क्र 19/13 धारा 323,34.427,452,506 थाना विलखिरिया
- अप.क्र 191/12 धारा 147,148,149.294.307.324 भादवि 25, आर्म्स एक्ट थाना बिलखरिया
- अप.क्र 772/11 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना गोविंदपुरा अप.क्र 152/11 धारा 294,323,506.34 भादवि थाना पिपलानी
10- साहिल अहमद उर्फ चिन्दु पिता पिता शफीक अहमद उम्र 25 साल निवासी ओल्ड एमएलए कलेज बुधवारा थाना तलैया भोपाल
- अप.क्र 117/18 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना चुनाभट्टी
- अप.क्र 121/22 धारा 294,324,506 भादवि थाना एमपी नगर
- अप.क्र 440/16 धारा 294,323,506 थाना तलैया
- अप.क्र 106/21 धारा 294,323,506 थाना तलैया
11- लल्लू मछली पिता मजनूर अहमद उम्र वयस्क निवासी म.न. 06 गली न. 01 भोईपुरा बुधवारा थाना तलैयाजिला भोपाल
- अप.क्र 126/21 धारा 294,323, 506,34 भादवि थाना तलैया
(क्राइम कुंडली D गैंग की)
- मछली परिवार पर दर्ज FIR का रिकार्ड ये क्राइम ब्रांच में इकट्ठा किया है...FIR सामने साल लिखा हुआ है जब एक एक व्यक्ति पर इतने संगीन अपराध के तहत मुल्दमा र्दज है तो क्या पुलिस प्रशासन से सांठगांठ कर अवैध काम करने वालो के क्राइम वेरिफिकेशन कर शस्त्र लाइसेंस जारी किये गए...इतने मुकदमे वालो से लोगो जान को।खतरा हो सकता है इनको जान को कैसे खतरा...
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ANAnil Nagar1
FollowAug 04, 2025 09:21:47Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*₹5 में मिलने वाला खाना खाने गई 2 सगी बहने 8 दिन से लापता*
*भोपाल में एम्स अस्पताल के गेट नंबर 3 से 7 और 11 साल की दो बहने हुई लापता*
7 दिनों से घर वाले खुद करते रहे बच्चियों की तलाश,7 दिन बाद थाने में पहुंचकर लापता होने की दी सूचना
बागसेवनिया थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया
वही पुलिस एम्स अस्पताल से लेकर रेलवे स्टेशन बस स्टेशन के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई
7 वर्षीय और 11 वर्षीय बच्चियां भोपाल के 80 फीट रोड झुग्गी की रहने वाली है
अपनी मम्मी के साथ एम्स अस्पताल में भर्ती मामा से मिलने के लिए 26 जुलाई को एम्स अस्पताल गई थी तभी से लापता है।
बागसेवनिया थाना प्रभारी का कहना सभी जगह के सीसीटीवी किए जा रहे चेक
पुलिस दोनों बहनों की तलाश में जुटी हुई है।
WT जहां से बच्चियां लापता हुई
बाइट अमित सोनी,थाना प्रभारी बागसेवनिया
4
Report
YMYadvendra Munnu
FollowAug 04, 2025 09:21:43Hazaribagh, Jharkhand:
Anchor
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत माता चौक के समीप NH- 33 स्थित भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। घटना देर रात्रि की बताई जा रही है। मृतक के रिश्तेदार शाहबुद्दीन ने बताया कि वे अपने एक रिश्तेदार के शव को रांची से बिहार के बेतिया उनके पैतृक गांव एंबुलेंस के माध्यम से लेते जा रहे थे। इसी दौरान अचानक दूसरे वाहन से टक्कर होने के बाद भीषण सड़क दुर्घटना हो गई । इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं। देर रात्रि ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग लाया है। वही एंबुलेंस चालक सहित अन्य दो लोगों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है।
बाइट- शहाबुद्दीन, मृतक के रिश्तेदार
0
Report
RGRupesh Gupta
FollowAug 04, 2025 09:21:35Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर - भूपेश बघेल,बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इनकार
मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान
चोर के दाढ़ी में तिनका कवाहवत चरितार्थ भी होता है
जब गड़बड़ नहीं किए हैं..
तो क्यों सुप्रीम कोर्ट भाग रहे हैं
जांच एजेंसियां का सामना करना चाहिए
जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं
कार्यवाही सबूतों के आधार पर हुई है
कवासी लखमा का मामला हो या अधिकारियों का
साय सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है
हमारी सरकार उस दिशा में लगातार काम कर रही है
श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 04, 2025 09:21:29Damoh, Madhya Pradesh:
स्टेट हाइवे पर 11 बजे से लगा जाम जारी, कलेक्टर आएं तभी खत्म होगा जाम, किसानों की मांग..
एंकर/ दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में आज दोपहर 11 बजे से किसानों द्वारा लगाया गया जाम अब भी जारी है। खाद और यूरिया के लिए भटक रहे गुस्साए किसानों के बीच इलाके के एसडीएम पहुंचे किसानों को समझाइश दी लेकिन किसान मानने को तैयार नही है। किसानों के मुताबिक महिंने भर से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी किसानों को भटकना पड़ रहा है इससे पहले भी आश्वासन मिले है लेकिन समस्या जस की तस है। किसानों की मांग है कि कलेक्टर यहां आए तभी जाम खोला जाएगा। वहीं एसडीएम का कहना है कि किसानों की मांग जायज है खाद की कमी है लिहाजा सरकार से मांग की गई है तीन चार दिनों में खाद और यूरिया आ जायेगा जिसके बाद उसका वितरण होगा। अगले सीजन में गावँ में ही खाद उपलब्ध हो इसके भी इंतजाम किए जाएंगे।
बाईट- प्रदर्शन कारी किसान
बाईट- सौरभ गंदर्भ ( एसडीएम तेन्दूखेड़ा दमोह)
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 04, 2025 09:21:22Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली:--प्रागपुरा थाना क्षेत्र के गांव बुचारा मे एक बेकाबू डंफर ने एक बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाईक सवार महिला डंफर के टायरो के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई और बाईक चालक बड़ी मुश्किल बाल बाल बचा। टक्कर के बाद डंफर चालक डंफर लेकर मौके से फरार हो गया। टक्कर के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और महिला के शव को सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे और मौके पर डंफर मालिक व चालक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है साथी ही ओवरलोड वाहनों की रोकथाम को लेकर कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल को भी मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है। घटना की सुचना पाकर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाईस करने का प्रयास कर रही है वही पुलिस डंफर चालक को पकड़ने के लिये नकाबन्दी भी करवाई है। लेकिन फिलहाल मौके पर भारी संख्या मे ग्रामीण एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे है....
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 04, 2025 09:21:03Noida, Uttar Pradesh:
*भोपाल की D गैंग के हथियारों पर सियासी दो-दो हाथ*
- ड्रग्स तस्कर गैंग पर बड़ी तादाद में FIR के बावजूद शस्त्र लाइसेंस कैसे दिए गए इस पर सियासत शुरू हो गई है...कांग्रेस पार्टी के विधायक विकास विक्रांत भूरिया ने कहा एमपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. पुलिस ने आंख बंद करके वेरिफिकेशन किए हैं... एमपी में जो हो जाए वह सब कम है... यहां जिंदा लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बन सकते है... अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस बन रहे हैं यह पुलिस के साथ मिली भगत है ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई होना चाहिए... अपराधियों के शस्त्र बनना मतलब समझ लीजिए समाज सुरक्षित नहीं है...
बाइट - विक्रांत भूरिया कांग्रेस विधायक
- भाजपा विधायक राजेश सोनकर ने कहा यह मोहन सरकार है जो अब तक मनमानी चली अब नहीं चलेगी... माफिया ध्वस्त हो जाएगा जिन पुलिस अधिकारियों ने FIR के बावजूद पुलिस वेरिफिकेशन किया... शस्त्र लाइसेंस बनवाने में मदद की ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी... कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय अपराधियों का बोल वाला था... अब एमपी में मोहन सरकार है जो अब तक चला वह अब कतई नहीं चलेगा...
बाइट - राजेश सोनकर भाजपा विधायक
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 04, 2025 09:20:59Ambala, Haryana:
एंकर- अंबाला पुलिस ने डकैती,लूट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया है। अंबाला पुलिस की सीआईए 1 की टीम ने गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें हैरान कर देने वाला खुलासा यह हुआ है कि 10 लोगों के इस गिरोह में 5 नाबालिग शामिल थे। जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं अन्य 5 बदमाशों के कब्जे से पुलिस लूटी हुई दो मोटरसाइकिल व् अन्य सामान बरामद किया है।
वीओ- अंबाला में बीते कुछ दिनों से हो रही लूट,स्नैचिंग और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। यह गिरोह रात के अँधेरे में अकेले जा रहे लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर उनको अपना शिकार बनाता था। यह गिरोह सिर्फ अंबाला ही नहीं बल्कि पंजाब के कुछ इलाकों में भी लूट,स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देता था। अधिक जानकारी देते हुए सीआईए 1 के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ने बताया कि एक पार्क में बैठकर यह गिरोह लूट की प्लानिंग कर रहा था,उसी समय पुलिस ने इन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया इस गिरोह में 5 नाबालिग भी शामिल थे। वहीं अन्य 5 ने कई वारदातें कुबूल की हैं। पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले लाठी डंडे भी बरामद किये हैं।
बाईट- हरजिंदर सिंह,इंचार्ज सीआईए 1
0
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowAug 04, 2025 09:20:23Ambala, Haryana:
एंकर--देर रात से रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बरसात ने लोगो का अब जीना मुहाल कर दिया हैं, जहाँ लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हैं, वही अब जगह जगह जलभराव के कारण लोगो को परेशानी होने लगी हैं ! लोगो का कहना हैं कि प्रशासन यहाँ की सुध नहीं लेता कई जगह नाली छोटी होने के कारण जलभराव हो रहा हैं जिस कारण निकलना भी मुश्किल हो गया हैं ! वही प्रशासनिक अधिकारी का कहना हैं उन्होंने अधिकारियो को सब जगह देखने के लिए भेजा हैं !
वीओ--अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहें हैं इतना पानी किसी नदी या तालाब का नहीं बल्कि अंबाला छावनी की अलग अलग कालोनीयां का हैं और सडको पर ये जलभराव हुआ हैं हालांकि अभी बरसात ज्यादा नहीं हैं लेकिन देर रात से हुई बरसात ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया हैं, लोग घरों मे सिमट कर रह गए हैं कारण ये हैं कि प्रशासन ने यहाँ पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण यहाँ की सड़के नदियों मे तब्दील हुई हैं ! स्थानीय लोगो का कहना हैं कि यहाँ पर प्रशासन तो आता हैं लेकिन देखकर चला जाता हैं ! उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उनकी सुनवाई नहीं होती वे अपनी मर्जी से आकर सफाई करते हैं लेकिन नाली एक व छोटी होने पानी की निकासी नहीं हैं जिस कारण जलभराव होता रहता हैं ! लोगो का कहना हैं कि यहाँ से निकलने वाले नाले का व नालियो का एक लेबल एक होने के कारण पानी बैक आता हैं जिस कारण भी जलभराव होता हैं ! उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण उनकी दुकाने भी बंद रहती रहती हैं जिस कारण उन्हें उन्हें परेशानी हो रही हैं प्रशासन को चाहिए कि इस ओर ध्यान दे !
बाईट--01 से 03 स्थानीय निवासी !
वीओ--वही अंबाला कैंट के एसडीएम विनेश कुमार का कहना हैं कि जलभराव की बात उनके संज्ञान मे आई हैं पता चला हैं कि यहाँ के कुछ इलाको मे थोड़ा जलभराव हुआ हैं जिसके लिए उन्होंने नगर परिषद् अधिकारियो को कहा हैं कि वहाँ पर जाकर देखे और इसका हल निकाले !
बाईट--04 विनेश कुमार--एसडीएम अंबाला कैंट !
0
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 04, 2025 09:20:14Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के लवकुशनगर थाना पुलिस ने बीते दिनो एक एम्बुलेंस रोकी जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं।
जिसके वीडियो x पर शेयर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने इस घटना के संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा था नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताया।
इस पर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है।
बाईट-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
बाईट-अगम जैन -एसपी
0
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 04, 2025 09:20:07Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद - सिविल अस्पताल में लिफ्ट के पास ही महिला की हुई डिलीवरी - परिजन देरी से महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
तुरंत स्वास्थ्य टीम ने जच्चा और बच्चा को प्रसूति कक्ष में दाखिल करवाया - परिजन बोले jachcha बच्चा दोनों स्वस्थ।
एकर - फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल बादशाह खान में लिफ्ट के पास उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई जब एक गर्भवती महिला ने देरी से लिफ्ट नीचे आने के चलते वहीं पर ही बच्चे को जन्म दे डाला। लेकिन समय रहते ही तुरंत डॉक्टर और स्टाफ वहां पहुंचे और जच्चा बच्चा को लेकर प्रस्तुति केंद्र में ले गए जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं और जच्चा तथा बच्चा को कोई हानि नहीं पहुंची।
।
परिजन उस्मान ने बताया कि वह सुरूरपुर के गोची गांव से अपने साले की पत्नी को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए थे उन्होंने माना कि हम खुद देरी से उसे लेकर यहां पहुंचे थे और लिफ्ट का नीचे आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी दौरान ही डिलीवरी हो गई। उस्मान ने बताया कि तुरंत ही डॉक्टर और स्टाफ जच्चा और बच्चा को समय रहते प्रसूति कक्ष में ले गए जहां अब बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ हैं और कोई नुकसान नहीं हुआ।
बाइट - उस्मान परिजन
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 04, 2025 09:20:00Indore, Madhya Pradesh:
एंकर पहलगाम हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की गई और भारत की 26 बेटियों के सिंदूर को उजाड़ दिया केंद्र सरकार द्वारा इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े निर्णय लिए गए जिसमें सिंधु जल को बंद किया गया तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए गए पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर किया गया मगर अब देखने में आ रहा है कि एशिया कप के नाम पर उस आतंकी देश के खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम का खेलने 140 करोड़ भारतवासियों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है कैसे केंद्र सरकार अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान के साथ मैच खेलने की अनुमति दे सकती है या सिर्फ पैसों के लिए खेल खेला जा रहा है
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने बताया कि 140 करोड लोग जो उन 26 माता बहनों के साथ में है उनके दुख में खड़े हैं अभी उनके परिवारों के आंसू भी नहीं सूखे हैं और भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जैसे आतंकी देश के साथ में एशिया कप खेलने 14 सितंबर को दुबई जा रही है कांग्रेस ने इस निर्णय का कड़ा विरोध किया है और कहा है कि केंद्र सरकार ने अगर तत्काल पाकिस्तान के साथ हो रहे मैच को रोकना चाहिए और अगर ऐसा केंद्र सरकार नहीं करती है तो इंदौर में 14 सितंबर को उन माता बहनों के सम्मान में आत्मदाह किया जाएगा इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह के सुपुत्र आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा गया है कि अगर मैच होता है तो 14 सितंबर को इंदौर में आत्मदाह किया जाएगा
बाइट विवेक खंडेलवाल कांग्रेस नेता
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 04, 2025 09:19:51Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद जिले के झरिया-बलियापुर मार्ग में स्थित मोहरीबांध के पास सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई जब मुख्य सड़क दरार के साथ जमींदोज हो गई। करीब 8 किलोमीटर लंबे इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण महज दो साल पहले 44 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया था। अब यह सड़क दो हिस्सों में बंट चुकी है, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क के ठीक बगल में चल रहे बीसीसीएल के द्वारा देवप्रभा आउटसोर्सिंग कोल परियोजना के विस्फोट और खनन कार्यों की वजह से सड़क की नींव कमजोर हो गई थी, जिसकी अनदेखी प्रशासन और निर्माण एजेंसियों द्वारा लगातार की जा रही थी। सड़क के किनारे जमीन अंदर धंस गई, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क झरिया-बलियापुर को पश्चिम बंगाल से जोड़ती है, जो न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराज्यीय आवागमन का मुख्य मार्ग है। अब रास्ता बंद होने से आपातकालीन सेवाओं और स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाइट --- कुंदन पासवान, स्थानीय
बाइट --- सोलो पासवान , स्थानीय
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowAug 04, 2025 09:19:38Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
शराबी युवक ने शराब के नशे में अपने दो घरों में लगाई आग,
घर में मछली बनाने के दौरान प्याज नहीं मिलने से नाराज हुआ था शराबी युवक,
40 हजार नगद समेत घर का सामान जलकर हुआ राख,
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने कर रही प्रयास,
पुलिस ने शराबी युवक को लिया हिरासत में,
ऊपरकछार चौकी के अबीरा की घटना।
3
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 04, 2025 09:19:31Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के मदनपूरा इलाके में क्वेटा नामक २ मंजिला इमारत सोमवार दोपहर ढह गई , गनीमत रही की इस इमारत में रहने वाले २ परिवार के लोग एक हफ़्ते पहले ही घर खाली करके गए थे
वही इसी जर्जर घोषित हो चुकी इमारत में पोस्ट ऑफिस भी था , सोमवार सुबह जब पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले लोग पहुंचे तब पता चला की बीती रात इमारत का छोटा सा हिस्सा गिरा था जिसके चलते पोस्ट ऑफिस कर्मी अंदर नहीं गए और दोपहर में इमरता गिर गई
म्हाडा के अधिकारी के मुताबिक इस इमारत को जर्जर घोषित कर लोगो को खाली करा किया गया था जब हमने उनसे सवाल पूछा की फिर तोड़ा क्यो नहीं गया तो उनका जवाब था की उसकी प्रक्रिया जारी थी , गनीमत रही की आस पास का कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया
वही स्थानीय लोग इस घटना के पीछे म्हाडा की लापरवाही मान रहे है .
वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय ( घटनास्थल से घटना की जानकारी देते हुए और लोगो साथ ही संबधित अधिकारियों से बातचीत करते हुए वॉक थ्रू है )
2
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 04, 2025 09:19:25Noida, Uttar Pradesh:
*भोपाल की D गैंग के हथियारों पर सियासी दो-दो हाथ*
- ड्रग्स तस्कर गैंग पर बड़ी तादाद में FIR के बावजूद शस्त्र लाइसेंस कैसे दिए गए इस पर सियासत शुरू हो गई है...कांग्रेस पार्टी के विधायक विकास विक्रांत भूरिया ने कहा एमपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. पुलिस ने आंख बंद करके वेरिफिकेशन किए हैं... एमपी में जो हो जाए वह सब कम है... यहां जिंदा लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र बन सकते है... अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस बन रहे हैं यह पुलिस के साथ मिली भगत है ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई होना चाहिए... अपराधियों के शस्त्र बनना मतलब समझ लीजिए समाज सुरक्षित नहीं है...
बाइट - विक्रांत भूरिया कांग्रेस विधायक
- भाजपा विधायक राजेश सोनकर ने कहा यह मोहन सरकार है जो अब तक मनमानी चली अब नहीं चलेगी... माफिया ध्वस्त हो जाएगा जिन पुलिस अधिकारियों ने FIR के बावजूद पुलिस वेरिफिकेशन किया... शस्त्र लाइसेंस बनवाने में मदद की ऐसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी... कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय अपराधियों का बोल वाला था... अब एमपी में मोहन सरकार है जो अब तक चला वह अब कतई नहीं चलेगा...
बाइट - राजेश सोनकर भाजपा विधायक
4
Report