Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhamtari493773

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: लाखों के सागौन और फर्नीचर बरामद!

SSsubhash saheb
Aug 27, 2025 09:51:21
Dhamtari, Chhattisgarh
स्लग - वन विभाग की बड़ी कार्रवाही, लाखो के सागौन और फर्नीचर बरामद एंकर...... सीता नदी टाइगर रिज़र्व में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसा है..... जानकारी के मुताबिक, टाइगर रिज़र्व क्षेत्र से बेशकीमती सागौन की लकड़ियों की तस्करी कर उसे ओडिशा में खपाने की तैयारी की जा रही थी..... मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने तत्काल दबिश दी और मौके से बड़ी मात्रा में सागौन के लठ्ठे व तैयार फर्नीचर जब्त किया..... जब्त माल की कीमत लाखों रुपये आँकी जा रही है..... हालाँकि, तस्कर विभाग की कार्रवाई से पहले ही फरार होने में कामयाब हो गए..... फिलहाल उनकी तलाश तेज़ी से जारी है.... वन अधिकारियों का कहना है कि रिज़र्व क्षेत्र में इस तरह की गैरक़ानूनी हरकतें वन्यजीव और प्राकृतिक संपदा के लिए गंभीर ख़तरा हैं.... विभाग अब न केवल तस्करों की पहचान कर रहा है, बल्कि इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति भी बना रहा है..... बाईट - वरुण जैन डीएफओ सितानदी टाइगर रिजर्व
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRajat Vohra
Aug 27, 2025 12:18:52
Jammu, :
जम्मू में भीषण बारिश के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में विभिन्न जगाओं पर हुआ भूस्खलन. भूस्खलन की वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवा जाहि बाधित. JCB मशीनों द्वारा बड़े बड़े पथरों को काटने और मलबा हटाने का काम तेज़ी से जारी. *TWO WALKTHROUGHS FRIM JAMMU-SRINAGAR NATIONAL HIGHWAY.* *ONE FROM HIGHWAY AND ONE OVER A JCB* REPORTER: RAJAT VOHRA VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI FEED INGESTED THROUGH TVU29
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 27, 2025 12:18:19
Agra, Uttar Pradesh:
27 अगस्त आगरा स्लग नकली दवा विगत दिनों से नकली दवा कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर चल रही कार्यवाही पांचवे दिन भी जारी रही,बंसल मेडिकल और हे मां मेडिकल पर ड्रग विभाग की टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल नकली दवाओं के बड़े कारोबार का ड्रग विभाग की टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए अब तक तीन मुकदमे दर्ज किए है,जिसने दो मुकदमे कोतवाली और एक मुकदमा थाना मदन मोहन गेट पर दर्ज कराया गया है नकली दवा माफियाओं पर कार्यवाही के दौरान 20 से ज्यादा अफसर इस कार्यवाही में जुट है,जिसमें बस्ती मंडल के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर नरेश मोहन दीपक,आगरा मंडल के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर अतुल उपाध्याय और मेरठ,कानपुर,एटा,मैनपुरी के ड्रग इंस्पेक्टर्स के साथ एसटीएफ की यूनिट भी इस कार्यवाही में जुटी है,अब तक दो मेडिकल संचालकों के नाम सामने आए है जिनके यहां लगातार जांच चल रही है,अभी तक सबसे बड़ा नाम हे मां मेडिकल का सामने आया है जहां से अब तक चार करोड़ से ज्यादा की दवाओं को जब्त किया गया है,जबकि 14 सैंपल भी लिए गए है,साथ ही बंसल मेडिकल के यह से अब तक 7 सैंपल लिए गए है इन सभी सैंपल को लेब में जांच के लिए भेजा गया है,फिलहाल अधिकारी लेब रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है हे मा और बंसल मेडिकल की सप्लाई चैन तमिलनाडु से जुड़ी है जहां का बड़ा दवा कारोबारी राजा सिंह विलियप्पन का नाम सामने आया है जिसकी दो फार्मा कंपनियों के नाम भी सामने आए है जिनके बिल भी टीम ने जब्त किए है,हे मां मेडिकल और बंसल मेडिकल के यहां दोनों ही फर्मों के बड़ी संख्या में बिल मिले है साथ ही ड्रग विभाग की इस पूरी कार्यवाही में लखनऊ के दो दवा कारोबारियों के नाम भी सामने आए है जहां तमिलनाडु से दवाइयों की सप्लाई होती थी,जिसमे न्यू बाबा फार्मा अमीनाबाद लखनऊ और दूसरा पार्वती ट्रेडर्स आशियाना लखनऊ का नाम शामिल है जांच में फर्मों के नाम सामने आने के बाद सप्लाई का जरिया ट्रेन से होता था जहां कभी लेदर तो कभी मेडिसिन के नाम से पार्सल आते थे,इसका खुलासा जांच के दौरे दिन आगरा के कैंट स्टेशन से पकड़ी गई 87 लाख की दवाओं से हुआ,अब इस मामले की जांच का दायरा भी बढ़ सकता है कि रेलवे से जुड़े कौन कौन कर्मचारी या अधिकारी इस पूरे खेल में शामिल है,क्योंकि बिना मिली भगत के ये काला कारोबार हो पाना संभव नहीं अब तक इस पूरी जांच में सबसे चौंकाने वाला मामला सामने आया जब बस्ती मंडल के असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर नरेश मोहन दीपक को प्रचलित कार्यवाही से हटा दिया गया,जो अब शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है,हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है कि आखिर क्यों जांच के दौरान अधिकारी को बताया गए,कोई दलालों को सक्रिय बताकर कार्यवाही की बात कह रहा है तो कोई राजनीतिक मामले से जोड़कर इस मामले को देख रहा है बाइट अतुल उपाध्याय/असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर आगरा मंडल
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 27, 2025 12:18:15
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक, आरयूआईडीपी के कामों को लेकर पार्षदों का हंगामा,जहा मर्जी आए वहां सड़के खोद दी, सीवरेज और नल कनेक्शन किए ही नहीं, टूटी फूटी सड़कों से लोग परेशान, सभापति के साथ पार्षदों ने जताया आक्रोश एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में नगर परिषद डूंगरपुर की बैठक आज बुधवार को सभापति अमृत कलासुआ, आयुक्त प्रकाश डूडी की मौजूदगी में हुई। बैठक में सभापति से लेकर पार्षदों ने शहर में आरयूआईडीपी के चल रहे सीवरेज व पेयजल लाइन के कार्यों पर जमकर हंगामा किया। वही बैठक में शहर के विकास व स्वच्छता को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बॉडी - बैठक में सीवरेज लाइन को लेकर सभापति के साथ ही पार्षदों का आक्रोश फूट पड़ा। पार्षदों ने कहा कि रूडीप के ठेकेदार ओर अधिकारियों ने मिलकर शहर की सड़कों को जहां तहा खोद दिया है। हालत ये है कि शहर में कई कालोनियों में 2 साल से टूटी हुई है। कोई अधिकारी ओर ठेकेदार सुनने को तैयार नहीं है। शहर के लोगो के अब तक न तो सीवरेज के कनेक्शन हुए है और न हीं पानी की लाइन के। अधूरे काम से शहर के लोग परेशान है। गड्ढे ओर टूटी फूटी सड़कों से हादसे हो रहे है। सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि उनके काम से मै खुद परेशान हूं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। सभापति ने कामकाज में लापरवाही पर नोटिस देने ओर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। पार्षदों ने नल कनेक्शन देने में भी आनाकानी करने के भी आरोप लगाए। बैठक में शहर के प्रमुख 4 एंट्री रोड पर प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव रखा। परिषद के जेईएन ने ड्राइंग दिखाते हुए कहा कि 2 लेन के अनुसार गेट बनेगा। जिसमें 13 -13 मीटर का गैप होगा। ऊपर की तरफ छतरियां बनेगी। शार्दूल सिंह राठौड़ ने बलवाड़ा पत्थरों से इसका निर्माण करवाने की बात कही। वही पार्क के लिए आरक्षित जमीन पर नए पार्क बनने पर चर्चा के दौरान वसुंधरा विहार, नवाडेरा के अलावा भी बांसडवाड़ा, पातेला तालाब के पास, घाटी सारणेश्वर मंदिर रोड, मस्तान बाबा दरगाह के पास पार्क बनाने की मांग उठी। वही जिन पार्कों में टूट फूट हुई है उनकी भी मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। शहर की तंग सकरी गलियों के लिए एक छोटी बोलेरो फायर ब्रिगेड खरीदने पर भी सहमति बनी। वही सरकार की ओर से भी 3 फायर ब्रिगेड आने की प्रॉसेज चल रही है। बैठक में पान मसाला, गुटखा बेचने को लेकर सभापति ने शहर में लाइसेंस जारी करने की बात कही। वही स्कूल, मंदिरों के पास किसी तरह की धूम्रपान सामग्री बेचने पर सख्त पाबंदी लगाने के निर्देश दिए। हालांकि गुटखा सामग्री बेचने को लेकर नगर परिषद की ओर से मंजूरी को लेकर पार्षदों ने विरोध भी जताया। वही पंकज जैन और मोहनलाल जैन ने शहर में अवैध रूप से खुली नॉनवेज की दुकानों को एक जगह शिफ्ट करने या बंद करवाने की मांग रखी। जिस पर सभी पार्षदों ने समर्थन किया। बाइट - अमृतलाल कलासुआ सभापति नगरपरिषद अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 27, 2025 12:17:53
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @SureshRawatIN बगरू (जयपुर) जहर सा जहरीला हुआ बांध का जल, बगरू विधानसभा के नेवटा बांध का मामला, प्रदूषित पानी से लाखों मछलियों की हुई मौत, दुर्गंध और बदरंग पानी से पर्यावरण हो रहा दूषित, ग्रामीणों के स्वास्थ्य, पशुओं ओर खेती पर पड़ रहा है प्रतिकूल प्रभाव, पर्यटन की संभावनाओं पर भी गहराया संकट, सिंचाई विभाग की लापरवाही आमजन पर पड़ रही है भारी। एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू विधानसभा का नेवटा बांध जो कभी स्थानीय लोगों के लिए पेयजल ओर सिंचाई का एक बड़ा स्रोत हुआ करता था, आज इस नेवटा बांध का पानी सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते जहर से भी जहरीला हो गया है, कल तक जो बांध स्थानीय लोगों के लिए जल का एक महत्वपूर्ण साधन था ओर पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन संदेश दे रहा था, आज उसी बांध के जहरीले पानी में तैरती हजारों मरी हुई मछलियां, चारों ओर फैली तीव्र दुर्गंध, और बदरंग पानी अब पर्यावरण के लिए संकट बन चुका है, इस जलाशय का पानी अब जहर से भी ज्यादा जहरीला हो चुका है, जिम्मेदारों की कुंभकर्णी के कारण नेवटा बांध इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले रासायनिक पानी ने इस जलाशय को दूषित कर दिया है, नतीजतन लाखों मछलियाँ तड़प-तड़प कर मर चुकी हैं और उनके सड़ते हुए शव पानी में तैरते नजर आ रहे है।जल में ऑक्सीजन की भारी कमी और रासायनिक विषाक्तता से लाखों मछलियाँ काल का ग्रास बन चुकी हैं, यह स्थिति न सिर्फ जलीय जीवन, बल्कि स्थानीय वन्यजीवों, पशु-पक्षियों और मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक बन चुकी है। कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाला नेवटा बांध अब वीरान नजर आने लगा है, हर महीने हजारों की संख्या में आने वाले पर्यटकों ने अब इस बदबूदार और खतरनाक माहौल की वजह से यहां आना बंद कर दिया हैं। सिंचाई विभाग की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता ने हालातों को और भी गंभीर बना दिया है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर गहरा आक्रोश है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को उठाया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अगर समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो यह न केवल एक पर्यावरणीय त्रासदी बन जाएगा, बल्कि क्षेत्र की पर्यटन और जैव विविधता के लिए भी एक स्थायी संकट खड़ा कर देगा। बाइट 01 - अशोक कटेवा, स्थानीय निवासी। (पहचान - सफेद कुर्ता पहने हुए) बाइट 02 - महेश यादव, स्थानीय निवासी (पहचान - आसमानी रंग की टी शर्ट पहने हुए) बाइट 03 - कमल मेहता, स्थानीय निवासी (पहचान - सफेद चेक शर्ट पहने हुए)
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 27, 2025 12:17:46
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के विश्वविद्यालय पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-1 के ठीक बगल में हाथ ठेलों पर रखे पानी के डिब्बों के अंदर रख कर खुलेआम शराब बिक्री का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यहां पर देसी, अंग्रेजी शराब और बियर बेचने का काम ठेला संचालक पिछले कई दिनों से करते आ रहे है। शराब बेचने के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। वी/ओ.1- दरअसल यहां पर शराब बिक्री का कारोबार पुलिस की अनदेखी के कारण चल रहा है। पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे यह साफ होता है कि पुलिस की अनदेखी के कारण ठेला संचालकों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे पुलिस चौकी के पास ही शराब बिक्री का कारोबार कर रहे हैं। और ठेला संचालकों को पुलिस का कोई डर नहीं है। वे बेखौफ होकर शराब बिक्री का कारोबार कर रहे हैं।
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Aug 27, 2025 12:17:37
Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक ट्रक के टोल बूथ में टक्कर मारे जाने की घटना सामने आई है. इस हादसे में टोलकर्मी की बाल-बाल जान बची है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रहा था. जैसे ही वह हापुड़ में एनएच-9 हाईवे पर पिलखुवा थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर टोल बूथ में जा घुसा. यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक ट्रक तेज रफ्तार से आते हुए टोल बूथ में घुस रहा है. जबकि बूथ के अंदर बैठा कर्मी विनीश अचानक यह घटना होने से पूरी तरह से हक्का-बक्का रह गया. विनीश के मामूली तौर पर चोटें तो आई हैं, लेकिन उसकी जान बच गई. घटना के बाद टोल कर्मी ने ट्रक चालक के खिलाफ पिलखुवा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. जबकि इस हादसे में टोल बूथ में रखा काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 27, 2025 12:17:28
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर ऑपरेशन नॉकआउट के तहत पुलिस और DST की कार्रवाई जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान कालाडेरा इलाके में कार्रवाई को दिया अंजाम आरोपी से करीब 305 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद आरोपी संजय को पुलिस ने किया गिरफ्तार ASP रजनीश पुनिया के सुपरविजन में हुई कार्रवाई एंकर -जयपुर जिले में जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देशन में कालाडेरा इलाके में ऑपरेशन नॉकआउट के तहत कालाडेरा पुलिस और DST ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है....पुलिस ने एक आरोपी से 305 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है...कालाडेरा थानाधिकारी बाबुलाल मीणा ने बताया कि आरोपी संजय सांसी को गिरफ्तार किया गया है.. SP राशि डोगरा में कहा जयपुर ग्रामीण में नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.... आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 27, 2025 12:17:18
Varanasi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- वाराणसी में गंगा लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। काशी के अस्सी घाट समेत सभी 84 घाट गंगा में पूरी तरह डूब चुके हैं। CLOSE PTC- बनारस के दर्जनों इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं। फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाढ़ पीड़ित राहत शिविर में शरण ले.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 27, 2025 12:17:14
Sikar, Rajasthan:
सीकर गणेश चतुर्थी का पर्व जिले भर में मनाया जा रहा है धूमधाम से सीकर के फतेहपुरी गेट स्थित गणेश मंदिर में भी गणेश चतुर्थी का पर्व जा रहा है मनाया भगवान गणेश के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की लगी है लंबी लाइन भगवान गणेश का मंदिर फूलों से सजाया गया है पुलिस प्रशासन ने भी कर रखी है व्यवस्था एंकर सीकर में रिद्धि सिद्धि के दाता और प्रथम पूज्य भगवान गणेश का जन्मोत्सव इस बार और भी धूमधाम से मनाया जा रहा है फतेहपुरी गेट स्थित ऐतिहासिक विजय गणेश मंदिर में रविवार 24 अगस्त से चार दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव शुरू हुआ जिसका समापन आज भव्य शोभायात्रा और महा आरती के साथ होगा पूरे चार दिन के कार्यक्रम में रविवार सुबह 11:15 बजे 151 किलो दूध से दुग्ध अभिषेक किया गया और शाम 5:15 बजे पोशाक आरती हुई जिसके बाद सोमवार को 1008 लड्डू और मोदक भगवान गणेश को अर्पित किए गए इसके बाद मंगलवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई और शाम को मेहंदी लगाकर भगवान गणेश के सिंजरे मनाए गए वही आज मुख्य आयोजन के तहत दोपहर 12:05 पर महा आरती हुई और शाम 4:00 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा जिसके बाद रात्रि 12:15 बजे भजनों की अमृत गंगा बहेगी जिसमें शेखावाटी के संत और भजन गायक शामिल होंगे सिद्दीपेट गणेश मंदिर 334 साल पहले राव राजा देवी सिंह ने युद्ध में विजय पानी के लिए भगवान गणेश की मूर्ति को कासली से लाकर सीकर में स्थापित किया था मान्यता है कि दक्षिण मुखी यह मूर्ति संकट हरने और शत्रुओं पर विजय दिलाने का काम करती है हर बुधवार हजारों वक्त यहां भोग लगाते हैं शादी विवाह और अन्य शुभ कार्यों का पहला निमंत्रण भी गणेश जी को ही दिया जाता है बाइट पवन पुजारी गणेश मंदिर
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 27, 2025 12:17:05
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा खंडेला रिपोर्टर सुभाष चौधरी a_subhashchand 9829106296 खंडेला, सीकर गणेश चतुर्थी पर विशेष आयोजन पलसाना रोड़ स्थित गणेशधाम पर लगा मेला भगवान को लगाया 56 भोग का प्रसाद गणेशजी का जड़ी बूटियों से किया अभिषेक मेले में उमड़ी महिला-पुरुषों व बच्चों की भीड़ एंकर गणेश चतुर्थी का पर्व आज जिलेभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। खंडेला के गणेशधाम स्थित गणेश मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मन्नतें मांगी। इससे पूर्व गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गजानंद का विशेष जड़ी बूटियों से अभिषेक कर 56 भोग के प्रसाद का भोग लगाया गया। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुलिस के जवान तैनात रहे। इस दौरान दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे कतार में लगे नजर आए। जैसे ही गणपति के दर्शनों की झलक दिखाई दी श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से झूम उठे।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 27, 2025 12:16:49
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही शहर के गणपति मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है। कुछ ऐसा ही नजारा बोहरा गणेश मंदिर में भी देखने को मिला। जहां बड़ी संख्या में भक्त बोहरा गणेश जी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी को विशेष सोने की आंगी का श्रंगार धराया गया है। मंदिर में अलग-अलग प्रहर में पूजा की जा रही है। बोहरा गणेश जी मंदिर से की तस्वीर आप तक पहुंचा रहे हैं हमारे संवाददाता अविनाश जगनावत \BWT\B
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Aug 27, 2025 12:16:42
Nainital, Uttarakhand:
एंकर - नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान नैनीताल में हुए हंगामा के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ में शत्रु अपनाते हुए चुनाव आयोग को जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ियों व शिकायतों पर की गई पूरी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दो दिन के अंदर शपथ पत्र के साथ पेश करने को कहा है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह व नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीना की रिपोर्ट पर आयोग ने क्या निर्णय लिया। जिस पर चुनाव आयोग की तरफ से कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद कोर्ट ने उस दौरान हुई कार्रवाही और आयोग ने क्या निर्णय लिया, इस पर विस्तृत जवाब पेश करने को कहा वहीं, सरकार की तरफ से कहा गया कि जिसने याचिका दायर की है वह खुद इस पद पर चुनाव नहीं लड़ रहा है वह सदस्य है लिहाजा याचिका को निरस्त किया जाए। मामले के अनुसार जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने 20 अगस्त को हाईकोर्ट में पुनर्मतदान की मांग को लेकर याचिका दायर की थी. अपना याचिका ने उन्होंने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पर की वोटिंग में एक बैलेट में टेंपरिंग और ओवरराइटिंग का आरोप लगाया था जिसे अमान्य घोषित कर दिया गया वहीं बिना प्रक्रिया को अपनाए आयोग ने चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया।अब मामले में एक सितंबर को सुनवाई होगी।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Aug 27, 2025 12:16:38
Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदनमोहन चौबे वार्ड स्थित पानी टंकी के पास 24 वर्षीय एक युवक की तीन हमलावरों ने चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। जिसमें से कुछ आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर उनसे पूछताछ कर रही है। Vo 01 - एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि हमलावरों की पहचान रंगनाथ नगर पुलिस के द्वारा कर ली गई है, जल्द ही सभी आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि मृतक 21 वर्षीय आदित्य मिश्रा सुबह तड़के लगभग 3 बजे करीब विशेष बंशकार से गंजा पीने के लिए रुपए मांग रहा था जिसको लेकर उनका मृतक आदित्य से विवाद हो गया और विशेष ने अपने भाई विवेक और दोस्त नितिन वहां बुलवाया और जब मृतक इन तीन से जबरन विवाद करने लगा तो तीनों ने घर से चाकू का आदित्य मिश्रा पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया थे जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर रंगनाथ नगर थाने की पुलिस पहुंच गई और घायल आदित्य को तुरंत ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ बदमाशों को पकड़ लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द भी सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 27, 2025 12:16:32
Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कानपुर में जुए के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर पुलिस ने ना सिर्फ 2 जुआरियों को पकड़ा बल्कि बीच बाजार उनका जुलूस भी निकाला CLOSE PTC= जुआरियों का जुलूस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.. NEED INPUT- थाने के आगे से PTC
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 27, 2025 12:16:26
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर बड़ी खबर बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की खुफिया सूचना पर संयुक्त सर्च अभियान। ग्राम 1 केवाईडी क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ ने मिलकर की कार्रवाई। तस्कर सुखवंत सिंह के घर से 05 पैकेट हेरोइन बरामद, करोड़ों की कीमत की हेरोइन बरामद, बीएसएफ महानिरीक्षक एम.एल. गर्ग और डीआईजी अजय लूथरा के निर्देशन में ऑपरेशन। उपमहानिरीक्षक राजकुमार यादव और कमांडेंट प्रभाकर सिंह की अहम भूमिका। उप कमांडेंट महेश चंद जाट को मिली सूचना के आधार पर हुआ अभियान। पाकिस्तान से तस्करी की कोशिश नाकाम, तस्करों पर बड़ी कार्रवाई। निरीक्षक कमलेश कुमार का भी रहा विशेष योगदान। बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच बॉर्डर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए सतर्क।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top