Back
भोपाल नबाब को सीएम ने बताया पाकिस्तान प्रेमी, जानें क्यों?
PSPramod Sharma
Aug 07, 2025 11:16:38
Noida, Uttar Pradesh
*नबाब गद्दार के बाद अब भोपाल नबाब को सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने बताया पाकिस्तान प्रेमी*
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के नवाब को बताया पाकिस्तान प्रेमी बताया...
- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा भोपाल नबाब ने भोपाल रियासत को भारत मे विलय करने इंकार कर दिया था...
- भोपाल नबाब ने भोपाल का पैसा पाकिस्तान बैंक कर जमा दिया था...
- भोपाल में तिरंगा लहराने में नबाब अड़ंगा बने थे...
- दरअशल एमपी बड़े पैमाने पर तिरंगा अभियान चलेगा इसी दौरान नबाब पर निशाना साधा...
बाइट - डॉक्टर मोहन यादव सीएम
- अब एमपी में वंदे भारत,मेट्रो बनेगी...मेड इन एमपी ट्रेनें पर देश भर में दौड़ेंगी...ट्रैन कारखाने का निर्माण रायसेन जिलेमें होगा...*रायसेन में बनने वाली रेलवे कोच फैक्ट्री स्वदेशीकरण अभियान में मिल का पत्थर साबित होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव*
*हर घर तिरंगा अभियान में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को इसका भूमि-पूजन करने आ रहे हैं : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव*
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 अगस्त को पीएम मित्रा पार्क का धार में भूमि-पूजन करेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव*
*दीपावली के बाद लाडली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपए मिलेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव*
*आज बहनों को प्रतिमाह 1250 रुपए के साथ शगुन राशि के रूप में 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव*
*14 अगस्त को बलराम जयंती पर किसानों को सौगात मिलेगी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव*
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 07, 2025 15:33:42Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
नारायणपुर जिले के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकले बस्तर फाइटर के एक जवान पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। घायल जवान को साथी जवानों ने ही तुरंत मौके पर प्राथमिक उपचार दिया जिसके बाद घायल जवान को हेलीकॉप्टर की मदद से संभाग मुख्यालय जगदलपुर लाया गया , यहां मेडिकल कॉलेज जगदलपुर घायल जवान का इलाज जारी है फिलहाल जवान खतरे से बाहर है। बस्तर फाइटर बल में आरक्षक के पद पर पदस्थ रविन्द्र ओयाम 4 अगस्त की सुबह नारायणपुर के गारगा कैंप से अन्य जवानों के साथ सर्चिंग पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान बुधवार को घने जंगल में अचानक एक भालू ने जवान पर हमला कर दिया, भालू के हमले से बस्तर फाइटर के जवान के जांघ में गंभीर चोंट आई है। वहीं उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद गुरुवार सुबह एयरलिफ्ट कर उन्हें मेकॉज अस्पताल लाया गया। फिलहाल घायल जवान का उपचार जारी है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।
बाइट - रविन्द्र ओयाम बस्तर फाइटर आरक्षक।
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 07, 2025 15:33:32Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम
रतलाम जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बाजना में गुरुवार को मुख्य बाजार में जमकर हंगामा हुआ। गुरुवार को हाट-बाजार का दिन होने और रक्षाबंधन पर्व नजदीक होने के कारण बाजार में भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी बीच कुछ लोगों के बीच आपसी मारपीट शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजना में इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं, लेकिन असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई न होने के कारण ऐसे हालात बार-बार बनते हैं।
पूलिस प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर भी क्षेत्र में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की भी कि है की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। वही इस छेत्र के हाट बाजार मे महिलाये युवातिया बड़ी संख्या मे आती है
यदि इन आसामजिक तत्वों को जल्द करवाई कार पूलिस ने नहीं रोका तो कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
1
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 07, 2025 15:33:18Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ सदर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर ले जाने के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,सदर थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया की 16 जुलाई को नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी थी कि निर्मल सिंह निवासी बड़ौपल उसकी बेटी को बहला-फुसला कर तथा डरा धमका कर भगा ले गया है,जिस पर मामले कि गंभीरता को देखते हुए आरोपी कि तलाश के लिए CO मीनाक्षी के सुपरविजन मे टीमें गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
3
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 07, 2025 15:33:08Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
Rounak vyas
bikaner
Story -
गद्दीदार किन्नर मुस्कान बाई ने रेंज आईजी को सौंपा ज्ञापन
कहा - पिछले कुछ समय से पूगल-छतरगढ़ क्षेत्र में रूखसार और उसके 15-20 साथी फैला रहे आतंक
हरियाणा के रेवाड़ी से आए किन्नरों द्वारा क्षेत्रीय किन्नरों को धमकाने के आरोप
रूखसार ने खुद को क्षेत्र का मालिक बताते हुए दी जान से मारने की धमकी
किन्नर समाज की परंपरा के खिलाफ गैंग बनाकर गद्दी की खरीद-फरोख्त का आरोप
मुस्कान बाई ने की सुरक्षा की मांग और रूखसार गैंग पर कार्रवाई की अपील
Intro --
बीकानेर की गद्दीदार किन्नर मुस्कान बाई ने रेंज आईजी को ज्ञापन सौंपते हुए पूगल-छत्तरगढ़ क्षेत्र में किन्नर समाज के भीतर बढ़ते तनाव और भय का मुद्दा उठाया। मुस्कान बाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के रेवाड़ी से आए किन्नर रूखसार और उसके 15-20 साथी इलाके में आतंक फैला रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया कि रूखसार खुद को क्षेत्र का मालिक बताते हुए बीकानेर सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले किन्नरों को धमका रही है। मुस्कान बाई ने आरोप लगाया कि रूखसार और उसके साथियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी गई हैं। मुस्कान बाई ने कहा कि यह पूरा मामला किन्नर समाज की परंपराओं और मर्यादाओं के खिलाफ है। उन्होंने रूखसार पर गद्दी की खरीद-फरोख्त करने और समाज के भीतर गैंगबाज़ी का माहौल बनाने का आरोप भी लगाया। किन्नर समाज की प्रतिनिधि मुस्कान बाई ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए रेंज आईजी से अपील की कि रूखसार और उसके साथियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में शांति और परंपरा की गरिमा बनी रहे।
Logsheet
Shorts
बाइट - मुस्कान बाई, किन्नर।
2
Report
SMSamruddhi M Kolhe
FollowAug 07, 2025 15:31:28Karjat, Maharashtra:
Anchor:
बुधवारी रात्री 11 वाजताच्या सुमारास कर्जत येथील गुंडगे परिसरात चोरीचा प्रयत्न केल्याची घटना घडली ,,, स्थानिक गावकऱ्यांना एक चोर पकडण्यात यश आले तर दोन चोर हे तेथून फरार झालेत
बुधवारी रात्री 11 च्या सुमारास गुड शेफर्ड शाळेजवळील एका घरात अज्ञात चोर घुसल्याचा ग्रामस्थांच्या लक्षात आलं ,, हे चोरांच्या लक्षात आल्यानंतर चोरानी तेथून पळ काढला,, मात्र खोपोलीच्या दिशेने पळत असलेल्या चोराना ग्रामस्थांनी दुचाकी वरून पाठलाग करत वरणे परिसरात त्यांना गाठलं ,, तेथील रस्ता बंद असल्याचं चोरांच्या लक्षात न आल्याने चोरांची रिक्षा पलटी झाली.....पळ काढत असताना चोरानी धारदार शस्त्रांचा वापर करून ग्रामस्थांवर हल्ल्या करण्याचा देखील प्रयत्न केला ,,,मात्र ग्रामस्थांनी दगडफेक करत त्यांचा प्रतिकार केला ,,,दरम्यान पलटी झालेल्या रिक्षांमधून चोरानी चोरीसाठी वापरलेला साहित्यही सापडलं,, या सर्व घटनेची माहिती तत्काळ कर्जत पोलीस ठाण्याला देण्यात आली ,,,माहिती मिळताच कर्जत पोलीस ठाण्याचे पोलीस हवालदार हे घटनास्थळी पोहोचले आणि संबंधित चोराला त्यांनी ताब्यात घेतलंय सध्या पूर्ण घटनेचा तपास सुरू असून दोन चोरांचा पोलीस शोध घेत आहेत
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 07, 2025 15:31:17Bhiwani, Haryana:
बाइट : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की कंपार्टमेंट व अंक सुधार परीक्षा परिणाम किया घोषित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. पवन कुमार ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी
5 से 14 जुलाई तक प्रदेश भर में 32 परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 811 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
45.15 प्रतिशत रहा 10वीं कक्षा का अंक सुधार एवं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
छात्रों की पास प्रतिशत्ता रही 43.69 प्रतिशत तो 47.59 प्रतिशत छात्राओं ने पाई पास प्रतिशत्ता : बोर्ड अध्यक्ष
10वीं की कंपार्टमेंट व अंक सुधार परीक्षा छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले 3.9 फीसदी ज्यादा हासिल की पास प्रतिशतता : बोर्ड चेयरमैन डा. पवन कुमार
58.18 पास प्रतिशतता फरीदाबाद शीर्ष तो 27.59 पास प्रतिशतता के साथ अंबाला जिला रहा सबसे निचले पायदान पर : डा. पवन कुमार
भिवानी, 07 अगस्त : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2025 में संचालित करवाई गई 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट व अंक सुधार परीक्षा का परिणाम वीरवार को घोषित किया गया। परीक्षा का परिणाम 45.15 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर देखा जा सकता है। यह परीक्षा प्रदेशभर में 32 परीक्षा केन्द्रों पर 5 से 14 जुलाई तक संचालित करवाई गई थी, जिसमें 10 हजार 811 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।
परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डा. पवन कुमार ने बताया कि 0वीं कक्षा की कंपार्टमेंट व अंक सुधार परीक्षा में 10 हजार 811 परीक्षार्थियों में से 4 हजार 881 उत्तीर्ण हुए। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 6 हजर 768 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2 हजार 957 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 43.69 रही तथा 4 हजार 43 प्रविष्ट छात्राओं मे से एक हजार 924 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 47.59 रही। उन्होंने बताया कि 58.18 पास प्रतिशतता के साथ जिला फरीदाबाद परीक्षा परिणाम में शीर्ष पायदान पर रहा तथा अंबाला 27.59 पास प्रतिशतता के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा। इस परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से 3.9 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज की है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत छात्र-हित में सैकेण्डरी की परीक्षा प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में दो बार आयोजित करवाई जा रही है। इसी के तहत जिन परीक्षार्थियों द्वारा अंक सुधार की परीक्षा दी जानी थी अथवा ऐसे परीक्षार्थी जो किन्हीं कारणों से परीक्षा में प्रविष्ट होने से वंचित रह गए थे, ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जुलाई-2025 में सैकेण्डरी की परीक्षा देने का मौका दिया गया था। उन्होंने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है वह अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
0
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowAug 07, 2025 15:30:47Bhiwani, Haryana:
बाइट : हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा
भिवानी
देश के विभाजन में अपनी जान गंवाने वालों की स्मृति में मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस: डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने वीरवार को किया भिवानी का दौरा
स्थानीय पंचायत में की विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विस्तार से चर्चा
भिवानी, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि 14 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदेश की जनता को विभाजन की त्रासदी और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की याद दिलाने का कार्य करेगा तथा आगामी पीढिय़ों को इतिहास से जोडऩे में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाकर हमारे पूर्वजों की शहादत की याद दिलाकर उन्हें सम्मान दिया है। इसे पहली बार 2021 में प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद यह दिवस मनाया गया था।
डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में 14 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। विभाजन की विभीषिका में जान गंवाने वाले पूर्वजों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम में अपने बच्चों को अवश्य लेकर आएं ताकि वे अपने पूर्वजों के बलिदानों के बारे में जानकारी हासिल करें और उनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रदेशभर से समाज के सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में भाग लेंगे।
विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. मिड्ढा ने कहा कि देश के विभाजन विभीषिका में हमारे पूर्वजों ने ऐसी अनेक पीड़ाएं सही, जिन्हें बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ये अत्यंत दुख का विषय है कि आजादी के बाद से लेकर 2014 तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन में अपनी जान गंवाने वाले उन जाने-अनजाने लोगों की सुध ली और उनकी याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 से प्रतिवर्ष विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। गुरु गोविंद सिंह के वंशज होने के नाते धर्म की रक्षा के लिए हमने शहादत दी हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने इस इतिहास को दबाया रखा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इन वीर शहीदों की शहादत को याद किया है। हमारे समाज के लोगों ने आजादी से लेकर व्यापार, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की हैं।
0
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowAug 07, 2025 15:30:38Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने कहा सावधानिक संस्थानों पर इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।
पर्यावरण संरक्षण के लिए जन भागीदारी आवश्यक, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना हर व्यक्ति का कर्तव्य: विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण
सीतामाई में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर ने कहा सावधानिक संस्थाओं पर इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए
विधानसभा अध्यक्ष बोले- सरकार के साथ-साथ आमजन को जनभागीदारी निभाते हुए लगाने होंगे अधिक से अधिक पौधे, कोरोना के दौरान हमने इसका महत्व समझा भी था
करनाल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गुरुवार को करनाल के सीतामाई में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है। सरकार अपना काम कर रही है लेकिन सरकार के साथ आमजन को भी अपना कर्तव्य निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। उन्होंने जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजित करने पर जिला प्रशासन व वन विभाग को बधाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने जिला स्तरीय वन महोत्सव में पहुंचकर सर्वप्रथम सीतामाई मंदिर में माथा टेका और पंचायत भूमि पर पौधारोपण किया। यहां स्कूली विद्यार्थियों द्वारा 1 हज़ार पौधे लगाए गए। इसके उपरांत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम और यह विषय हम सभी के लिए जरूरी है। हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए क्योंकि हरियाली से जीवन बढ़ता है। आज हमें अधिक से अधिक वन क्षेत्र की जरूरत है। अच्छा जीवन जीने के लिए हमें पेड़ और हरियाली की जरूरत है तभी हम अच्छी हवा में सांस ले पाएंगे, तभी हमारे फेफड़े ठीक होंगे।
सरकार के साथ-साथ आमजन को जनभागीदारी निभाते हुए लगाने होंगे अधिक से अधिक पौधे
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि वन महोत्सव जैसे कार्यक्रमों का मकसद है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन सरकार के साथ-साथ आमजन को जनभागीदारी निभाने की आवश्यकता है। हमें आगे आकर अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इसके साथ-साथ हमें पेड़ों को बचाना भी है। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति के अंदर यह संस्कार होना चाहिए कि कैसे हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, कैसे हम उन पेड़ों को बड़ा करें और कैसे उनकी रक्षा करें। इस विषय पर समाज के हर व्यक्ति को गंभीर होना होगा।
बच्चों के लिए अच्छा पर्यावरण छोडक़र जाएं
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हम भले ही कितना मर्जी पैसा कमा लें लेकिन यदि हम उनके लिए अच्छा पर्यावरण नहीं छोडक़र गए तो हमारे बच्चे बड़े होकर सांस नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना में देखा जो आक्सीजन के सिलेंडर उद्योगों में काम आते थे, उन्हें जान बचाने के लिए इस्तेमाल किया गया। ऐसी स्थिति हमने कोरोना के समय देखी लेकिन पेड़ों से यही ऑक्सीजन हमें मुफ्त में मिलती है।
पेड़ों की बच्चों की तरह देखभाल करें
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना होगा कि अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। इसके साथ-साथ पेड़ों की बच्चों की तरह देखभाल करनी होगी। पेड़ों से ही हमारा अस्तित्व है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अधिक से अधिक पौधे लगाने में योगदान दें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प तभी पूरा होगा जब हमारा पर्यावरण अच्छा होगा और हमारा स्वास्थ्य अच्छा होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए बेहतरीन नीतियां बनाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया।
बाइट हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 07, 2025 15:30:25Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/07.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:-0708_ZBJ_GOP_NITYANAND_R
ANCHOR : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज गुरुवार को गोपालगंज पहुँचे जहाँ उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव फर्जी वोटर आईकार्ड रखते हैं और चुनाव आयोग ने उनके इस "कारनामे" का भंडाफोड़ कर दिया है.नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के कानून और चुनाव आयोग के नियमों के तहत एक व्यक्ति सिर्फ एक ही स्थान का मतदाता हो सकता है, लेकिन तेजस्वी ने इस नियम का उल्लंघन किया है
नित्यानंद राय ने कहा कि तेजस्वी यादव फर्जीवाड़े की राजनीति करते हैं और चाहते हैं कि घुसपैठिए, बांग्लादेशी और अवैध रूप से भारत में रह रहे लोग, जो उनके शासनकाल में वोटर कार्ड बनवा चुके हैं, वे भी मतदान करें.उन्होंने कहा कि तेजस्वी इसलिए चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं, ताकि फर्जी मतदाता प्रणाली बनी रहे यह देश संविधान और कानून से चलता है, न कि परिवारवाद और तानाशाही से.
बाइट : नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, भारत सरकार
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 07, 2025 15:30:17Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा के रंगबाड़ी रोड पर गर्भवती गौमाता की हुई मौत,
बीच सड़क पर मृत अवस्था में मिली गौ माता,
गौ सेवा दल के सदस्यों द्वारा किया गौ माता का विधिवत अंतिम संस्कार,
JCB की मदद से सड़क से उठाकर मिट्टी में किया विलीन,
अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी मौत,
शहर में गोशाला एवं निगम प्रशासन की खोखली कार्यवाही से सड़कों पर काफी मात्रा में गोवंश,
सड़कों पर गोवंश बनते हैं राहगीरों की मौत का कारण
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 07, 2025 15:30:07Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष,
शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ और देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की हुई मुलाकात,
सीएम को संगठनात्मक गतिविधियों का फीडबैक सौंपा,
मुख्यमंत्री ने संगठन को और मजबूत करने, आमजन के कार्यों को प्राथमिकता देने और योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए,
कार्यकर्ताओं को डबल इंजन सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटने को कहा,
मुलाकात में संगठनात्मक रणनीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई,
इस दौरान अविनाश जोशी,अशोक प्रजापत सहित कई नेता रहे मौजूद
0
Report
NJNitish Jha
FollowAug 07, 2025 15:16:43Mumbai, Maharashtra:
गौतम राबरिया विश्व हिंदू परिषद कोकण प्रांत संयोजक
FOR DNA
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को 2002 के मुंबई बम विस्फोटों के आरोपी साकिब नाचन की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत आतंकवादी संगठन के रूप में वर्गीकृत करने वाली केंद्रीय अधिसूचनाओं को चुनौती दी गई थी।
6
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 07, 2025 15:16:35Noida, Uttar Pradesh:
*प्रेमानन्द महाराज के बयान को सच्चाई बताई बाबा बागेश्वर ने,बोले हवस का पुजारी ही क्यों मौलवी और पास्टर क्यो नही*
- प्रेमानंद महाराज के बयान से मचे देशभर में बवाल के बीच में बाबा बागेश्वर ने प्रेमानंद महाराज के बयान को सच्चाई बताई और कहा कि देश में सच्चाई लोगों से पचती नहीं है...
- इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि लोग उनसे इसलिए चिढ़ते हैं क्योंकि वह उपद्रवी व्यक्ति हैं... बिना लाग लपेट सीधी बात कहते हैं... लोग डर कर हिंदू हिंदू चिल्लाते हैं... वह मंच से खुलकर बोलते हैं देश के राजनेताओं पर जातियों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया...
- बाबा बागेश्वर ने और कहा कि देश में हवस के पुजारी है तो हवस का मौलवी हो सकता है और पास्टर भी...
(वीडियो बाबा बागेश्वर
5
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 07, 2025 15:16:26Karauli, Rajasthan:
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने की करौली में समीक्षा बैठक, गिव अप अभियान में तेजी लाने के निर्देश,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - राजस्थान के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को करौली जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि "गौरव से कहो, मैं सक्षम हूं" गिव अप अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाए, ताकि असल जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके।
मंत्री ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है और सक्षम होने पर गिव अप भी कर सकता है।
मंत्री ने बताया कि 30 सितंबर तक 8 प्रतिशत तक सक्षम लोगों के नाम हटाने का लक्ष्य है। इसके बाद 1 जनवरी से अपात्र पाए जानेपर लाभ उठाने वालों से 27 रुपए के स्थान पर 30 रुपए 57 पैसे के हिसाब से वसूली की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि 1 नवम्बर 2024 से शुरू इस अभियान के तहत अब तक राज्य में 26 लाख 7 हजार 969 लोगों ने स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ा है, जबकि 27 लाख से अधिक लोगों को ई-केवाईसी नहीं कराने के कारण हटाया गया। करौली जिले में 1 लाख 17 हजार से अधिक अपात्र लाभार्थी हटाए गए हैं और 1 लाख 3 हजार 579 नए पात्र लाभार्थियों को जोड़ा गया है।
मंत्री गोदारा ने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत राज्य में 4.46 करोड़ लाभार्थियों की सीमा तय है। सीमा पूरी होने के कारण नए पात्रों को योजना में शामिल करना संभव नहीं था, इसलिए यह अभियान शुरू किया गया है। सरकार का उद्देश्य हर वंचित और गरीब व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं, 450 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर पर वार्षिक सब्सिडी (12 सिलेंडर तक), 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 25 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। बजट 2025-26 में शामिल किए गए 10 लाख नए लाभार्थियों का लक्ष्य पहले ही पूरा कर लिया गया है।
बैठक में विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, हंसराज मीणा, पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण भी किया।
बाइट - सुमित गोदारा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
6
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 07, 2025 15:16:06Jalore, Rajasthan:
#Jalore : एसीबी की बड़ी कार्रवाई
आहोर एसडीएम कार्यालय चेक प्रशासनिक अधिकारी होमगार्ड और एक प्राइवेट व्यक्ति को 25000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, उपखंड कार्यालय में विचारधीन अपील में विपक्षी गण को नोटिस जारी करने के योग में एक लाख की मांगी थी रिश्वत, शिकायत के बाद एसीबी ने 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, आहोर एसडीएम रीडर वीरेंद्र कुमार नाग, होमगार्ड जगदीशसिंह, प्राइवेट व्यक्ति दिनेश को 25 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप, जालोर एसीबी एसपी मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में की गई कार्रवाई।
2
Report