Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bandipora की महिदा फैयाज़ ने क्रिकेट में खास पहचान बना ली, लड़कियों को प्रेरित
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 25, 2025 06:18:02
Bandipora’s Mahida Fayaz Creates a Distinct Identity in Cricket, Inspires Young Girls Anchor Mahida Fayaz, a young girl from the Ajar area of Bandipora, who has built a unique identity for herself in the world of cricket through dedication and hard work. Mahida shared that her passion for cricket began in her childhood. She said she was inspired by her father, who consistently supported her dream. “I loved cricket from a very young age. My father motivated me and used to take me to the stadium every day for practice,” Mahida said. She also expressed gratitude to her coaches, who pushed her through rigorous training sessions and played a major role in shaping her skills. Being a girl in sports, Mahida had to face several challenges along the way, but she never lost hope. “As a girl, I had to deal with many difficulties, but I never gave up,” she said with determination. Mahida has already played at the state level and continues to progress. Recently, she participated in a UT-Level Youth Sports Tournament organized by the Youth Services and Sports Department, where 14 teams competed. The Bandipora team delivered an excellent performance and clinched the title, with Mahida contributing significantly to their victory. Through her achievements, Mahida hopes to inspire other young girls to come forward and make their mark in sports. “My dream is to play for the international Indian women’s cricket team,” she said confidently.
157
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Nov 25, 2025 08:01:15
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 25, 2025 08:00:58
Jaisalmer, Rajasthan:लाठी थानाधिकारी चारण ने किया कार्यभार ग्रहण:बोले- शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर गिरेगी गाज; ड्रग माफिया होंगे सलाखों के पीछे लाठी, जैसलमेर नवनियुक्त थानाधिकारी नाथू सिंह चारण ने लाठी थाने का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान लाठी थाने के स्टाफ ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थानाधिकारी चारण ने भादरियाराय मन्दिर के दर्शन कर देश में अमन-चैन की। थानाधिकारी चारण ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे, वहीं आदतन अपराधियों की धर पकड़कर समाज को भय मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही महिलाओं को भी थाने की गतिविधियों से जोड़कर उन्हें कानून व्यवस्था की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसपी जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय वाली कार्यप्रणाली पर काम करेंगे। ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और उनको जो भी नशा अवेलेबल करवा रहा है उसको सलाखों के पीछे डाला जाए। इसके साथ ही सबसे बड़ी समस्या शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जिनसे बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, उन पर रोकथाम लगाना है ताकि सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही किशन सिंह चारण ने बताया कि ड्रग्स का कारोबार इन दिनों युवाओं में काफी फैल रहा है। उसकी रोकथाम के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएंगे। अगर कोई भी नशे का कारोबार करता हुआ पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मोटो 'आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय' इस कार्यप्रणाली से सभी के साथ मिलकर काम किया जाएगा। बाइट - नाथू सिंह, SHO लाठी
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 25, 2025 08:00:38
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने प्रदेश में डायल 112 वाहनों को जर्जर हालत और नए वाहनों को दो साल से खड़ा रखे पर डीजीपी से शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा था।सुनवाई में यह शपथ पत्र पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि, प्रदेश के तमाम जिलों में अभी 400 वाहन भेजे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी कि राज्य शासन द्वारा खरीदे गए नए वाहन दो साल से खड़े-खड़े खराब हो गए हैं। नए वाहनों को कबाड़ करने के अलावा पुराने वाहनों की देखरेख भी नहीं हो रही है। इससे आपातकालीन सेवा डायल 112 की कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ा है आम लोगों के अलावा ज़रूरतमंदों को समय पर इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस रिपोर्ट को हाईकोर्ट ने संज्ञान में लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की थी।​सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने डीजीपी से जवाब मांगा था। सुनवाई के दौरान डीजीपी की ओर से शपथ पत्र में स्पष्ट जानकारी दी गई थी, बेंच ने कहा था कि शपथपत्र में स्पष्ट नहीं है कि सभी जिलों में नए वाहन पहुंच चुके हैं या नहीं। अगर पहुंचे भी हैं तो क्या वे संचालन योग्य स्थिति में हैं।चीफ जस्टिस व जस्टिस बीडी गुरु की डीबी में हुई सुनवाई के दौरान डीजीपी का शपथपत्र पेश किया गया। इसमें कहा गया कि, इन वाहनों का पहले टेंडर नहीं हो पाया था। पहले खरीदे गए वाहनों का इस्तेमाल बाद में शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही प्रदेश भर में कुल 400 नए वाहनों को भेजने की जानकारी दी गई। हाईकोर्ट ने डीजीपी के शपथपत्र पर संतोष करते हुए मामले को मॉनिटरिंग के लिए निर्धारित किया है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 25, 2025 07:50:10
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 25, 2025 07:49:54
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर एसडीएम सिधौली राखी वर्मा की शिकायत करते हुए पत्र में कहा है कि उन्होंने जनता के एक गंभीर मुद्दे पर एसडीएम सिधौली राखी वर्मा के नंबर पर फोन किया लेकिन एसडीएम ने फोन नहीं उठाया इसके बाद कांग्रेस सांसद ने व्हाट्सएप और मैसेज कर बात करने की इच्छा जाहिर की लेकिन एसडीएम सिधौली राखी वर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया कांग्रेस सांसद ने लिखा भारत सरकार द्वारा समय-समय पर अपने ज्ञापनों में सांसदों जनप्रतिनिधियों के प्रति का शिष्यचर दर्शाया गया है जिसके तहत सिधौली एसडीएम के प्रति उत्तर दर्शी गई मेरी चिंता अनुशासन हीनता कार्रवाई के अंतर्गत आता है इसके पक्ष में भारत सरकार का आदेश संलग्न है साथी मेरी चिंता से जुड़े हुए साक्षी भी संलग्न है मैं आशा करता हूं कि आप मेरे साथ तमाम जनप्रतिनिधियों की पीड़ा को समझते हुए विषय पर उचित कार्रवाई करेंगे जिससे कि मेरे द्वारा लोकतंत्र के मंदिर में दी गई शपथ का निर्वाहन भली-भांति किया जा सके.
65
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 25, 2025 07:48:42
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के छात्र हर्षित यादव की निमोनिया से मौत के बाद मामला गरमाने लगा है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, वहीं हॉस्टल की अव्यवस्था को छात्र की बिगड़ती हालत की बड़ी वजह बताया जा रहा है। Belagahana निवासी हर्षित यादव, जो 6वीं कक्षा से नवोदय विद्यालय मल्हार में पढ़ाई कर रहा था, शनिवार 22 नवंबर को अचानक बीमार पड़ा। परिजनों को स्कूल की ओर से उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई, जिसके बाद पिता उसे बाइक से बिलासपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हर्षित को निमोनिया बताकर दवाइयाँ देकर घर भेज दिया। लेकिन सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। परिवार उसे तत्काल दूसरे निजी अस्पताल ले गया, जहां आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हर्षित के पिता ने नवोदय प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्टल की स्थिति बेहद खराब है कमरों में खिड़की दरवाजे तक नहीं हैं और बाथरूम में दिनभर पानी बहता रहता है, जिससे बच्चों को ठंड लगती है और बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन ने समय रहते ध्यान दिया होता और बेहतर व्यवस्था होती, तो हर्षित की जान बच सकती थी। परिजनों ने अब प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है。
66
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 25, 2025 07:48:16
Ranchi, Jharkhand:रांची के JSCA स्टेडियम के बाहर आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। टिकट काउंटर पर हो रही टिकट की बिक्री ने एक तरफ जहां क्रिकेट प्रशंसकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है वहीं दूसरी तरफ मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोटी कमाने वाली महिलाओं के लिए यह अवसर सुनहरा है और इस टिकट की बिक्री में ब्लैक में टिकट बेचने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। टिकट माफियाओं ने रेजा कुली का काम करने वाले लोगो को टिकट खरीदने के लिए पंक्ति में लगा दिया है। मजदूरों ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में वह स्टेडियम के बाहर टिकट लेने के लिए आए हैं। हर किसी को 600 से ₹700 दिया जाएगा इसके एवज में उन्हें दो टिकट खरीद कर देने हैं।महिलाओं ने कहा चांदनी चौक और अलग अलग चौक चौराहे से इन महिलाओं को रोज की दिहाड़ी पर लाया गया है।
60
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 25, 2025 07:48:03
Jaipur, Rajasthan:ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दावा किया है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जितना काम पांच साल में नहीं किया था, उससे कई गुना ज्यादा काम भजनलाल सरकार ने तेबीस महीने में करके दिखा दिया है. जी मीडिया से खास बातचीत में हीरालाल नागर ने कहा कि तेलंगाना सरकार के साथ विशेष MoU किया गया है, जिसके तहत वहां थर्मल प्लांट लगेंगे और राजस्थान में solar से बिजली पैदा होगी. पॉवर कट की समस्या के स्थायी समाधान के लिए हर घर तक बैटरी स्टोरेज की व्यवस्था के लिए सरकार काम कर रही है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि खेती के लिए अलग से फीडर की स्थापना इस सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है, जिस पर आठ हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
19
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 25, 2025 07:47:27
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया के चित्तौड़गढ़ पहुंचते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जयपुर से लौटते ही जिले में जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। सिसोदिया ने साफ कहा कि आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में टिकट उन्हीं को दिया जाएगा, जो फील्ड में वास्तविक काम करते हैं। उन्होंने नेताओं के आगे-पीछे घूमकर राजनीति करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब ऐसे लोगों को मौका नहीं मिलेगा। सिसोदिया ने बाण माता और कालिका माता मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। साथ ही जिले में गुटबाजी खत्म कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प भी जताया।
45
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 25, 2025 07:47:01
Jaipur, Rajasthan:बज़ी मीडिया की ग्राउंड जीरो की पडताल का बड़ा असर,अवैध पानी के कनेक्शन पर 3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट,एक महीने चलाना होगा सघन अभियान आशीष चौहान, जयपुर-जी मीडिया की ग्राउंड जीरो की पड़ताल के बाद PHED में हलचल तेज हो गई है.अवैध कनेक्शन के अड्डों के खुलासे के बाद अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित ने जी मीडिया की खबर पर संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता नॉर्थ अनिल शर्मा को पत्र लिखकर निर्देश दिए.जी मीडिया ने ग्राउंड पर जाकर खुलासा किया था कि 10 अपार्टमेंट में फर्जी पानी के कनेक्शन से सप्लाई हो रही है.अब इस मामले में अधीक्षण अभियंता को 3 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी.इससे पहले कम से कम 3 बहुमंजिला इमारतों में अधीक्षण अभियंता को जांच करनी होगी.XEN भावना मीणा के साथ सभी डिवीजनों में एक महीने तक अभियान चलाकर रिपोर्ट देनी होगी.अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित का कहना है कि अवैध कनेक्शन को काटने और उन पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए. कनेक्शन काटे,फिर भी जखीरा- जगतपुरा की इंदिरा गांधी नगर के के 10 हाउसिंग बोर्ड के अपार्टमेंट में बिना मीटर के कनेक्शन है.ग्राउंड पर जी मीडिया की पड़ताल में ये बात सामने आई थी कि अधिकतर फ्लैट्स में किराएदार है.उनसे मकान मालिक पानी का पैसा तो ले रहा है,लेकिन सालों से मीटर ही लगा हुआ नहीं है.यानि सरकारी राजस्व के साथ साथ किराएदारों को भी चूना लगाया जा रहा है.लाखों लीटर पानी अवैध रूप से सप्लाई किया जा रहा है.जी मीडिया ने 10 अपार्टमेंट की पोल खोली.हो सकता है कि ग्राउंड पर और भी अपार्टमेंट में ऐसी तस्वीर दिखाई दे.जिम्मेदार पिंक डिवीजन के एक्सईएन भावना मीणा का कहना है कि कई अपार्टमेंट में शिकायते मिली थी,जिसके बाद कनेक्शन काटे.लेकिन इसके बावजूद अभी भी सैकड़ों अवैध पेयजल कनेक्शन दिखाई दे रहे है. इन 10 अपार्टमेंट में चल रहा अवैध कनेक्शन का खेल- अपार्टमेंट ................ फ्लैट्स शिवालिक अपार्टमेंट........ 216 अरावली अपार्टमेंट......... 192 विंध्याचल अपार्टमेंट........ 112 गुरु शिखर अपार्टमेंट....... 80 रत्नागिरी अपार्टमेंट......... 160 नीलकंठ अपार्टमेंट......... 144 धवलगिरी अपार्टमेंट........ 133 नीलगिरी अपार्टमेंट ........ 208 अपार्टमेंट में कुल फ्लैट्स.... 1245
87
comment0
Report
Advertisement
Back to top