Back
बजरंग दल ने दी आंदोलन की चेतावनी, सरकार को किया आगाह!
RNRajesh Nilshad
Jul 30, 2025 08:12:17
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर
प्रदेश में बजरंग दल ने बड़े आंदोलन की दी चेतावनी.. दुर्ग में नन गिरफ्तारी मामले में सरकार लिपा पोती की तो बजरंग प्रदेशभर में करेगा बड़ा आंदोलन.. कड़ी कार्रवाई नही हुई तो प्रदेश में चक्काजाम और छत्तीसगढ़ बंद कराने बाध्य.. बजरंगदल ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी कसा तंज.. बजरंगदल प्रान्त संयोजक ऋषि मिश्रा ने बड़े आंदोलन की दी है चेतावनी..
बाइट- ऋषि मिश्रा, प्रांत संयोजक, बजरंगदल
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 31, 2025 04:19:41Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग.. MOUT
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद के देवभोग थाना क्षेत्र में 3 साल के मासूम बच्चे सचिन के डूबने से मौत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। धौराकोट में रहने वाला सुरेन्द्र नागेश को शादी के 9साल बाद बेटा हुआ था।लेकिन तीन साल की मामूली खुशी के बाद घर का इकलौता चिराग बुझ गया।सुरेन्द्र का पूरा परिवार डॉकरेल नाला के किनारे बसा हुआ है,मासूम सचिन बीती शाम को खेलते खेलते घर के पास मौजूद उस खेत के भरे पानी में जा पहुंचा जिसे पत्थर निकालने खुदाई किया गया था।देर शाम ढूंढने निकले तो खाई में इकलौते बेटे का शव तैरता देख परिजनों के होश पाख़्ता हो गए।घर में मातम पसरा हुआ है।इकलौते संतान के मौत के बोझ तले दबे पिता के आंख से आंसू भी सुख गया है।मामले में देवभोग पुलिस ने मर्ग कायम कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
बाइट 1...सुरेन्द्र नागेश,मृतक का पिता
बाइट 2...फैजुल शाह हुदा,थाना प्रभारी देवभोग
2
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 31, 2025 04:19:27Purnia, Bihar:
पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के गांधीनगर धर्मकांटा के पास अज्ञात दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर मेडिकल दुकान संचालक को गोली मार दी गोली लगने से एक गंभीर रूप से घायल मेडिकल दुकानदार संचालक को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां से भी उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है गोली लगने से घायल बाइक सवार मेडिकल दुकान संचालक की पहचान अमर प्रखंड के हक्का गांव निवासी मोहम्मद जावेद के रूप में हुई है जावेद बड़ा ईदगाह में मेडिकल दुकान चलाते हैं सूचना पाकर कस्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया पुलिस छानबीन करते हुए अपराधियों की धड़पकड़ में जुट गई है
1
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 31, 2025 04:19:21Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
HTET के परीक्षार्थियों का जोश हाई
परीक्षार्थी रेनकोट ,छतरी ,ई रिक्शा ,बारिश में भीग कर व वाहनों से परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पहुँच रहे
पुलिस भी बारिश में ड्यूटी मुस्तेदी कर रही
HTET की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का जोश हाई है।परीक्षार्थी बारिश में परीक्षा देने पहुंच रहे है। सभी परीक्षार्थी रेनकोट ,छतरी ,ई रिक्शा ,बारिश में भीग कर व वाहनों से परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पहुँच रहे है तो वही पुलिस परीक्षा केन्द्रों के अंदर ही परीक्षार्थियों की चेकिंग कर रही है। पुलिस छतरी लेकर बारिश में अपनी ड्यूटी मुस्तेदी कर रही है।
डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि सुबह व शाम HTET की परीक्षा चल रही है। डीएसपी ने बताया कि एसओपी के निर्देशानुसार परीक्षा की पूरी तरह से व्यवस्था के अनुसार सभी डीएसपी की ड्यूटी लगाई हुई है, डीएसपी सैनी यातायात की व्यवस्था को देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केदो के अनुसार ही जहां जरूरत है वहां नाके भी लगाए जा रहे हैं तो प्रोटोकॉल के अनुसार अलग से फोर्स भी लगाई गई है । डीएसपी ने जानकारी दी कि लगभग 14 हजार परीक्षार्थी 27 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दे रहे हैं।
बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
3
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJul 31, 2025 04:18:52Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने उतई थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार चंद्रा को सस्पेंड कर दिया है दरअसल दुर्ग के जयंती स्टेडियम में बोल बम सेवा समिति के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की कथा सुनाई जा रही है जिसमें लाखों भक्त सम्मिलित हो रहे इसी कड़ी में निरीक्षक शिवकुमार चंद्रा की वीआईपी ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन ड्यूटी के दौरान शिवकुमार चंद्रा द्वारा लापरवाही बरती गई जिसे एसपी ने अनुशासनहीनता और सुरक्षा ड्यूटी में लापरवाही मानकर शिवकुमार चंद्रा को सस्पेंड कर दिया है.
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowJul 31, 2025 04:18:40Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG-3107ZTJALG AMALNAR 2WOMAN MURDER UPDATE
Assigned by -
Date- 31 -07-25
File _VDO4 Photo
Byte -
जळगाव,अमळनेर
जळगावच्या अंमळनेर तालुक्यात ज्या जंगलात दोन महिलांच्या हत्या झाल्या, त्याच संपूर्ण जंगलामध्ये भर पावसामध्ये अमळनेर पोलिस सर्च ऑपरेशन राबवत असल्याचे पाहायला मिळत आहे
25 ते 30 पोलीस कर्मचाऱ्यांच्या पथकाच्या माध्यमातून जंगलातला कोपरान कोपरा हा हुडकून काढला जात आहे
आणखी काही महिलांचे मृतदेह किंवा मृतदेहाचे अवशेष सापडतात का ? या अनुषंगाने पोलीस कर्मचाऱ्यांचे माध्यमातून जंगलातील झाडे झुडपे संपूर्ण परिसर हुडकून काढला जात आहे
जळगावच्या अमळनेर तालुक्यातील जंगलात दोन महिलांची दगडाने ठेचून हत्या केल्याचा प्रकार समोर आला आहे....
महिलांची हत्या करणाऱ्या आरोपी अनिल संदानशिव याला पोलिसांनी अटक केली असून तो पोलीस कोठडीत आहे..
आरोपी अनिल संदानशिव याने अशाच प्रकारे इतरही महिलांची हत्या केली असावी? या शक्यतेच्या अनुषंगाने जंगल परिसरात शोध मोहीम राबवली जात आहे.
शोध मोहिमेत जंगल परिसरात आणखी काही संशयास्पद आढळून येते का या दृष्टिकोनातून पोलीस पाहणी करत आहेत.
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 31, 2025 04:18:13Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3107ZRJ_PRTP_MD_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : हथुनिया
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : एमडी तस्करी के मामले में बीते 15 महीने से फरार चल रहे एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : एमडी तस्करी के मामले में बीते 15 महीने से फरार चल रहे एक तस्कर को हथुनिया में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस दो तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि 15 महीने पहले 11 मई 2024 को रठांजना थाना पुलिस द्वारा प्रतापगढ़ नीमच रोड पर हनुमान मंदिर से आगे नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप की तलाशी ली गई जिसमें सवार चालक नीमच निवासी समीर कुरेशी और इमरान खान के कब्जे से 8 ग्राम मादक पदार्थ एमडी जप्त किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच हथुनिया थाना अधिकारी द्वारा की जा रही थी।जांच में सामने आया की तस्करी के इस मामले में अखेपुर निवासी सलमान पठान भी लिप्त है, तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी आज मूखबीर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 04:17:52Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
फतेहपुर कस्बे मे बरसात का चल रहा है दौर
फतेहपुर मे देर रात से हो रही है बरसात
कस्बे बरसात होने से मुख्य रास्तो पर जगह जगह भरा बरसाती पानी
मुख्य बस स्टेण्ड, बावडीगेट बस स्टेण्ड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा सहित निचले इलाको मे भरा बरसाती पानी
पैदल आवागमन करने वालो सहित वाहन चालको को आवागमन मे हो रही है परेशानी ।
सीकर जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी भर गया। सीकर के फतेहपुर शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया । फतेहपुर कई जगह जलभराव से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फतेहपुर बस स्टैंड पर खड़ी दिल्ली जा रही रोडवेज बस भी पानी में फंस गई। बस में सवार यात्रियों को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर यात्रियों की मदद में जुटे रहे। वही निचले इलाकों के जल भराव से लोग खासे परेशान है।।
बाइट
कैलाश सोनी सफाई निरीक्षण नगर परिषद फतेहपुर
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 31, 2025 04:17:40Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण कस्बे के घड़ियां जोहर में जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों तक पानी पहुंचने लगा है।
जिसको लेकर बानसूर प्रशासन मुस्तैद है प्रशासन मौके पर पहुंचकर कर रहा है मॉनिटरिंग खतरे को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन की ओर से पानी की निकासी के लिए टीम बनाई गई है।
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
गहोई वैश्य कल्याण समिति की ओर से आम चुनाव में पराजित पूर्व अध्यक्ष प्रभात चंद्र कुरेले ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कार्यभार 2 वर्ष बाद भी ना सौपने को लेकर कार्यकारिणी और संस्था के सदस्यों की ओर से 20 मार्च 2025 से 30 जुलाई तक लोकतंत्र की हत्या के रूप में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया था,जिसका समापन घंटाघर भारत माता प्रतिमा पर धरने के रूप में हुआ,संस्था सदस्यों का कहना था कि पूर्व अध्यक्ष के लोकतंत्र विरोधी रवैया की वजह से संस्था के 900 सदस्यों में भारी रोष व्याप्त है और सभी आक्रोशित है,उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की बदलाव चुनाव से पूर्व होने चाहिए थे,चुनाव के बाद तरह-तरह के आरोप लगाकर कार्यकारिणी को भंग करना अनुचित है,उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि सभी सदस्यों को उनके पद का निर्वाह करने दिया जाए ।
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 31, 2025 04:17:17Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल,
रतनगढ़ में टीबी मरीजों को मिला निक्षय पोषण आहार किट:
रतनगढ़। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर की नई पहल के अंतर्गत जिले में 27 से 31 जुलाई 2025 तक विशेष निक्षय पोषण किट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज टीबी क्लिनिक रतनगढ़ में 15 टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित की गई। इस पहल के तहत चिकित्साकर्मी स्वेच्छा से "निक्षय मित्र" बनकर टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान कर रहे हैं, जो एक अनुकरणीय उदाहरण है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि क्षय रोगियों के लिए नियमित उपचार के साथ संपूर्ण प्रोटीन युक्त पोषण भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर टीबी से बचाव और इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में भी जानकारी दी गई।जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश ने बताया कि निक्षय पोषण किट अभियान के तहत जिले में चिकित्साकर्मियों द्वारा अपने खर्च पर टीबी रोगियों को पोषण किट दी जा रही है। इस अभियान में जिले में 1400 निक्षय मित्र बनाने और 1900 टीबी रोगियों को पोषण किट देने का लक्ष्य रखा गया है।
यह अभियान दर्शाता है कि स्वास्थ्य विभाग केवल दवा ही नहीं, बल्कि टीबी रोगियों के पोषण की भी परवाह करता है। इस कार्यक्रम में जिला क्षय निवारण केंद्र के कार्मिक उपस्थित रहे।
बाइट _डॉ मनोज शर्मा, CMHO चूरू।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 31, 2025 04:17:03Jaipur, Rajasthan:
खबर-- TV व हाईपर
जिला-- कोटपूतली-बहरोड़
लोकेशन-बहरोड़
रिपोर्टर-अमित कुमार
इनफॉरमर-- राकेश शर्मा
मोबाइल नंबर -9784825825
इंट्रो:- बहरोड़ ( कोटपूतली-बहरोड़).....बहरोड़ में नारनौल-बहरोड़ स्टेट हाईवे संख्या 114 पर रात को बड़ा हादसा हो गया। रोडियों से भरा एक भारी ट्रक गहरे गड्डों में फंसकर पलट गया। जिससे हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। उसी दौरान एक कार भी बेकाबू होकर पास के नाले में जा फंसी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पूरा मार्ग रातभर अवरुद्ध रहा। हादसा बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव के कार्यालय के पास हुआ। जैसे ही ट्रक पलटा, वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत क्रेन को बुलाया गया, लेकिन एक ही क्रेन से ट्रक को हटाना संभव नहीं हो सका। कई प्रयासों के बावजूद ट्रक को सीधा नहीं किया जा सका।
स्थिति इतनी विकट हो गई कि स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवाजाही के लिए जगह नहीं होने के कारण वाहनों को जिला अस्पताल के सामने से होते हुए हमिंदपुर रोड के रास्ते बाईपास के जरिए नारनौल रोड पर डायवर्ट किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा आरएसआरडीसी की लापरवाही के चलते हुआ है। दरअसल, विभाग ने नारनौल से बहरोड़ की ओर आने वाली सड़क को खोदकर अधूरा छोड़ दिया और ट्रैफिक डायवर्जन की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की। दूसरी ओर, बहरोड़ से नारनौल की ओर जाने वाले मार्ग की हालत पहले से ही खराब है- इस हिस्से में गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं, जिनमें ट्रक फंसकर पलट गया।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowJul 31, 2025 04:16:52Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....विराटनगर में 24 घंटे में हुई 88 mm बारिश ने नगरपालिका की सफाई व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। तेज बारिश से सागर सिटी, पावटा रोड और बीजावाली रास्ते सहित कई क्षेत्रों में पानी भर गया। नालियों की नियमित सफाई न होने से जलभराव की स्थिति बनी और कई घरों में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद समस्या जस की तस है। उन्होंने सड़क किनारे पक्के नाले बनाने की मांग की है ताकि हर साल की परेशानी से राहत मिल सके।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 31, 2025 04:16:47Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - अल्मोड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है। 11 ब्लॉकों में दो चरणों में हुए चुनाव में कुल 3837 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें जिपं सदस्य के लिए 190, बीडीसी के लिए 1136, ग्राम प्रधान के लिए 2432 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 79 उम्मीदवार शामिल हैं। कुल 328901 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतगणना के लिए 122 टेबल, 157 पार्टियां और 785 कार्मिक लगाए गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात है।
बाइट - योगेश उपाध्याय, कोतवाल अल्मोड़ा
0
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 31, 2025 04:16:39Indore, Madhya Pradesh:
जगद्गुरु रामस्वरूपचार्य ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान का किया समर्थन
टॉपलीड- जगतगुरु रामस्वरूपचार्य ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे हैं जो लगातार सनातन पर अनर्गल बयान देते हैं उन लोगों के बयान सुनकर प्रभावित होकर अमित शाह यह बोले हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस कैसे नेताओं का बहिष्कार होना चाहिए यह भगवा का अपमान नहीं बल्कि सनातन का अपमान नहीं देश अपमान है।
बाइट-जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य जी महाराज चित्रकूट कामदगिरि पीठ
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 04:16:28Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
एवीडेंस के लिए एसीजेएम कोर्ट आया ग्रामसेवक अधिवक्ता से उलझा, साथ आए शिक्षक ने भी की बदतमीजी, पुलिस ने दोनों भाईयों को किया गिरफ्तार
एंकर
सीकर जिले के रींगस एसीजेएम न्यायालय में किसी मामले में एवीडेंस पर आए ग्राम सेवक सांवर मल न्यायालय परिसर में ही अधिवक्ता से उलझने लग गया और शोर-शराबा करने लगा, उसके साथ आए उसके भाई शिक्षक किशोर कुमार ने भी बदतमीजी की। सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने दोनों भाईयों को बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया। सब इंस्पेक्टर कंचन ने बताया कि एवीडेंस पर आए सांवर मल ने न्यायालय परिसर में बहसबाजी की जिसके बाद उसके भाई किशोर कुमार ने भी बदतमीजी की और चैनल गेट खींचने लग गए। जिस पर दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया गया।
बाइट - सब इंस्पेक्टर कंचन
0
Report