Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raigarh496001

जन्माष्टमी मेले में जलपरी शो पर बजरंग दल का विरोध!

SYSHRIPAL YADAV
Jul 25, 2025 12:35:02
Raigarh, Chhattisgarh
एंकर:- रायगढ़ में जन्माष्टमी  महोत्सव में एक महीने  तक लगाने वाले मेला में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सावित्री नगर और सारंगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र में लगने वाले पारंपरिक मेले में इस बार आयोजित किए जा रहे ‘जलपरी शो’ को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों का आरोप है कि यह शो अश्लीलता फैलाने वाला है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जन्माष्टमी एक धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व है, जहां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को श्रद्धा से स्मरण किया जाता है। ऐसे मौके पर "जलपरी" जैसे आकर्षणों को मनोरंजन के नाम पर परोसना अनुचित है। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीते वर्ष जन्माष्टमी मेला में जलपरी शो का आयोजन किया गया था लेकिन महिलाओं को असली कपड़े पहनाया गया था जिसका विरोध बीते वर्ष बजरंग दल के द्वारा किया गया था इस वर्ष महिला आयोजन से पहले ही बजरंग दल के द्वारा विरोध किया जा रहा है, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि युवाओं में गलत संदेश जाएगा और मेला अश्लील गतिविधियों का केंद्र बन सकता है।मेले के आयोजन स्थलों सावित्री नगर और सारंगढ़ बस स्टैंड  पर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने धरना और नारेबाजी की। उन्होंने संबंधित आयोजकों को तुरंत कार्यक्रम से जलपरी शो हटाने की मांग की।काफी बहस और दबाव के बाद आयोजकों ने बजरंग दल को लिखित में आश्वासन दिया कि विवादित शो को कार्यक्रम से हटाया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों से परहेज किया जाएगा। लिखित आश्वासन मिलने के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। बाइट 01विनय दुबे बजरंग दल  अध्यक्ष रायगढ़ । शॉर्ट्स  :- बजरंग दल कार्यकर्ताओं की शॉट्स ,विरोध करते  हुए शॉटस, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के बाइट।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Jul 26, 2025 09:17:06
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- सरदारशहर लोकेशन-सरदारशहर स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत मोबाइल-9024381575 @manoj98346 सरदारशहर। जर्जर स्कूल भवन में जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं छात्र, स्कूल की खोखली दीवारें दिखा रही व्यवस्थाओं को ठेंगा, क्या हादसा होने के बाद जागेगा प्रशासन, जर्जर स्कूल भवन के चलते खुले में पढ़ने को मजबूर देश का भविष्य, बार बार अधिकारयों को अवगत करवाने के बाद भी नहीं टूट रही अधिकारियों की नींद बड़ा सवाल ? कैसे चमकेगा देश का भविष्य! चूरू। सिस्टम तभी काम करता है जब कोई हादसा हो जाता हैं या फिर कहे सिस्टम की नींद तब टूटती है जब कोई हादसा होता हैं। झालावाड़ में हुए हादसे के बाद पूरा देश शोक में हैं। शासन प्रशासन भी अब हरकत में आया है और जांच, कार्रवाई, कमेटी वो ही घिसीपिटी बाते हो रही हैं, जो अमूमन इस प्रकार के हादसों के बाद होती हैं। राजनीतिक दल भी एक दूसरे पर इस दर्दनाक हादसे का ठिकरा फोड़ रहे हैं। लेकिन सवाल बड़ा यह है कि हादसों से पहले जिम्मेदारों की नींद क्यों नहीं खुलती। प्रदेश में अब भी ऐसे अनेकों स्कूली भवन है जो सिस्टम के शिकार है, जिनकी दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। लेकिन प्रशासन का ध्यान अभी उनकी ओर नहीं गया हैं। चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव कालूसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की खोखली दीवारें सिस्टम को ठेंगा दिखा रही हैं। यह विद्यालय 12 क्लास तक संचालित हो रहा हैं। लेकिन इस स्कूल के भवन की दीवारें खोखली और भवन के कमरे जर्जर होने के चलते यहां पर हर समय हादसों का खतरा बना रहता हैं। स्कूली बच्चे हर समय खौफ के साए में रहते है। हालांकि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए मजबरन स्कूल स्टाफ की ओर से बच्चों को जजर्र कमरों में ना बिठाते हुए बाहर ही आसमान के नीचे बैठाकर पढ़ाई करवाई जा रही हैं। ऐसे में कैसी पढ़ाई यहां बच्चे कर पाते होंगे यह समझा जा सकता हैं। 50 साल से ज्यादा पुराना है भवन कालूसर गांव की राजकीय स्कूल के भवन के कमरों की ज्यादातर दीवार जर्जर हो चुकी हैं। कमरों में मोटी मोटी दरारें आ चुकी हैं ऐसे में ग्रामीणों ने अब इन कमरों को बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बंद करवा दिया हैं। गांव के सरपंच फुंसे खान ने बताया कि स्कूल के जर्जर दो कमरे बहुत पहले ही गिरा दिए गए ताकि हादसा ना हो, इसके अलावा अब भी कई सालों से हमारे गांव की स्कूल के ज्यादातर कमरे जर्जर है। हमारे द्वारा कई बार प्रशासन और विधायक व सांसद को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं। बारिश के समय में हालत ओर खराब हो जाते है क्योंकि बारिश में बच्चों को बिठाने तक की जगह नहीं रहती। खंडर कमरों में बच्चों को बिठा नहीं सकते और सही कमरे स्कूल में 4 ही है, बारिश में पूरे स्कूल परिसर में पानी भर जाता है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बारिश में होती हैं। वहीं गांव के रिटायर्ड सूबेदार व पूर्व सरपंच भवरू खां ने बताया कि विधालय की सुध कोई भी नेता नहीं ले रहा है हमारे विद्यालय को नए भवन की आवश्यकता हैं। हमें जनप्रतिनिधियों से सिवाय आश्वाशन के कुछ नहीं मिला। बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने पर विवश विद्यालय के कमरे जर्जर होने के चलते मजबूरन बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ना पड़ रहा हैं। क्योंकि विद्यालय के चार कमरे ही सही अवस्था में है। ऐसे विद्यालय 12 क्लास तक होने के चलते ज्यादातर क्लास के विद्यार्थियों को कमरों के बाहर ही बिठाया जाता हैं। विद्यार्थियों को होती है परेशानी विद्यालय कहने को 12 वी तक है लेकिन विद्यायल में बच्चों के बैठने लायक केवल चार कमरे ही सही हैं। बाकी सब जर्जर हैं। ऐसे में जिस कमरे में बच्चों के लिए खाना बनाया जाता है उसी कमरे में क्लास भी चलती है साथ ही साथ कम्प्यूटर लेब में भी कक्षाए संचालित की जाती है और उन्हीं में विद्यार्थियों को बांटने के लिए किताबें भी रखी हैं। विद्यालय के पूर्व छात्र तौफीक खान ने बताया कि पहले भी इसी विद्यालय के दो कमरों को गिराया गया था क्योंकि वो बहुत ज्यादा जर्जर हो गए थे। वहीं विद्यालय की प्रिंसिपल कंचन स्वामी ने बताया कि विद्यालय का भवन जर्जर ही हैं। एक हॉल और दो कमरे तो एक दम जर्जर हैं। इसमें बाउंड्री भी नहीं हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भवन सही नहीं हैं। हमारी ओर से भी विभाग को अवगत करवाया गया हैं। मजबूरन हमे बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए खुले में बिठाना पड़ रहा हैं। हमारी स्कूल 1 से 12 तक है लेकिन सुरक्षित कमरे 4 ही हैं। यदि स्कूल में नए कमरे या भवन बने तो व्यवताओं में सुधार हो सकता हैं। वहीं बड़ा सवाल यही हैं कि ऐसे पढ़ेंगे बच्चे तो कैसे आगे बढ़ेंगे बच्चे, क्या ऐसे चमकेगा देश का भविष्य ? क्या किसी हादसे के बाद ही बदलाव होगा स्कूल में? यहां फिर इस खबर को देखने के बाद प्रशासन की नींद टूटेगी और बच्चों को नया भवन मिलेगा। जी मीडिया के लिए चूरू के सरदारशहर से मनोज कुमार प्रजापत की रिपोर्ट बाइट- 1 कंचन स्वामी, प्रधानाचार्य साड़ी पहन रखी है और कुर्सी पर बैठी है। बाईट- 2 इरफान खान, शिक्षक ब्ल्यू कलर का शर्ट पहन रखा है। बाईट- 3 तौफीक खान, ग्रामीण युवा ब्लैक कलर का शर्ट पहन रखा है। बाईट- 4 भंवरु खां, पूर्व सरपंच सफेद चोला पहन रखा है चश्मा लगा हुआ है और सर पर टोपी है। बाइट- 5 फुसे खान, सरपंच सफेद कलर का चोला पहन रखा है और सर पर टोपी है। बाइट- 6 से 9 विद्यालय की छात्राएं छात्राओं की बाइट के अंत में सभी के नाम बोले गए हैं।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 09:16:59
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का दौरा, सर्किट हाउस में मीडिया से हुए रूबरू, भील प्रदेश की मांग के मामले में सांसद राजकुमार रोत पर साधा निशाना, कहा सांसद राजकुमार ने जो नक्शा बताया वो अंग्रेजो व माओवाद के समय का एंकर इंट्रो- प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे | अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए | जिसमे उन्होंने सरकार की उपलब्धियो को गिनाया साथ ही भील प्रदेश की मांग के मामले में बीएपी के सांसद राजकुमार रोत पर जमकर निशाना साधा | बॉडी- प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपने एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे | डूंगरपुर सर्किट हाउस पहुँचने पर पुलिस के जवानो ने मंत्री को गार्ड ऑफ ओनर दिया वही इसके बाद अधिकारियों व भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया | इसके बाद प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की | इस मौके पर प्रभारी मंत्री खराड़ी ने बीएपी के सांसद राजकुमार रोत की भील प्रदेश की मांग करने के मामले में पलटवार किया मंत्री ने कहा कि जाति या भाषा के नाम पर राज्य की मांग गलत है | ऐसी मांगो से देश में अलगाववाद पैदा हो सकता है | उन्होंने सांसद राजकुमार रोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद राजकुमार ने भील प्रदेश का जो नक्शा बताया है वो अंग्रेजो व माओवाद के समय का नक्शा है | उन्होंने कहा कि ये सब बोलने वाले सिर्फ मुखौटा है इनके पीछे माओवाद और ईसाइयत सहित अन्य संस्थाए है | इधर पत्रकार वार्ता में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टिया अवसर वादी होकर आदिवासियों के नाम पर सिर्फ व्यापार करती है | बाईट- बाबूलाल खराड़ी प्रभारी मंत्री अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
GSGovind Soni
Jul 26, 2025 09:15:38
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से सात मासूम बच्चों की जान चली गई। जबकि 29 बच्चे घायल हो गए। राजगढ़ जिले में भी प्रशासन इसी तरह के हादसे का इंतजार कर रहा है। जिले में अब भी क‌ई ऐसे स्कूल है जिनकी बिल्डिंग या तो क्षतिग्रस्त हो गई है या फिर उनमें से बारिश का पानी टपक रहा है। जी मीडिया संवाददाता गोविंद सोनी के द्वारा राजगढ़ जिले के ऐसे ही स्कूलों की पड़ताल की । जिसमें सामने आया कि राजगढ़ जिले के ब्यावरा में स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित प्राचार्य कक्ष की बिल्डिंग से बारिश का पानी टपक रहा है। जिससे कक्ष में रखें रिकॉर्ड सहित अन्य सामान भीग गए। इतना ही नहीं विद्यालय के कक्ष कक्ष क्रमांक 9 में भी बारिश का पानी टपकने से डर के साए में कक्षा ग्यारहवीं और कक्षा नर्सरी के बच्चे अध्यनरत करने को मजबूर है। इस मामले में जब प्राचार्य से बात की गई तो उनका कहना है कि बारिश के कारण लगातार पानी टपकने से डर का खतरा बना हुआ है। मरम्मत को लेकर प्राचार्य को भी अवगत करा दिया गयाहै। वहीं प्राचार्य एन एस सिकरवार ने बताया की बिल्डिंग काफी पुरानी होने और पास में लगी बिल्डिंग में जॉइंट होने के कारण इस तरह की स्थिति बन रही है। उन्होंने कहा कि HM कक्ष में स्थिति गंभीर ज्यादा बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मरम्मत के लिए बजट उपलब्ध नहीं हो पाया था। इस बार फिर से शासन को पत्र लिखा है बजट आने पर मरम्मत कर दी। जाएगी। WT गोविंद सोनी, रिपोर्टर राजगढ़ व्हाइट बाइट एन एस सिकरवार, प्राचार्य बाइट Hm
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 09:15:15
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण आंगनबाड़ी केंद्र की दुर्दशा, कुम्भकर्णी नींद में जिम्मेदार अधिकारी, एंकर........ जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा स्थित शेरपुरा में स्कूल भवन में संचालित हो रही आंगनबाड़ी केंद्र की हालत जर्जर है। यहां बच्चे जान हथेली पर रखकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। जिस कमरे में आंगनबाड़ी संचालित हो रही है, उस कमरे की छत से लगातार चुना झड़ रहा है, जबकि कई जगहों पर छत के सरिए भी बाहर निकल रहे हैं। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की आंखें अब भी मूंदी हुई हैं। अधिकारियों को सब कुछ पता होने के बावजूद कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 09:15:08
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर :: खबर श्रीगंगानगर जिले उपखण्ड क्षेत्र श्रीकरणपुर से जहां कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ पर अंतर्राष्ट्रीय नग्गी बोर्डर स्थित शहिद स्मारक पर भव्य और उत्साहपूर्ण हुआ कार्यक्रम का आयोजन हुआ,इस दौरान कारगिल वीरों के शौर्य और सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई,समारोह में मेजर जनरल NR जाखड़, एसएम**, जी.ओ.सी. अमोघ डिविजन,वरिष्ठ सैन्य अधिकारी,EO संदीप बिश्नोई ,NCC कैडेट,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे साथ ही स्कूली बच्चों और NCC कैडेटों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई !
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 26, 2025 09:11:58
Baran, Rajasthan:
बारां जिले के अंत ब्लॉक के हापहेड़ी स्कूल का के हालात खराब जर्जर हालत में स्कूल भवन का जायजा लिया हमारे संवाददाता ने wt_लक्ष्मीचंद नागर। वॉक थ्रू वॉट्सएप पर भेजा है।
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 26, 2025 09:11:51
Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले के सिंहपुर ग्राम में आयोजित मातृ शक्ति उत्सव में शामिल होने डॉ मोहन यादव सभा स्थल में पहुंचे, साथ में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रतिमा बागरी , सांसद विधायक है मौजूद। इस दौरान मुख्यमंत्री डा मोहन यादव सिंहपुर में 34 करोड़ 81 लाख लागत के निर्माण कार्य का भूमिपूजन और मुख्यमंत्री करेगे 25 करोड़ 71 लाख रुपए लागत के कार्यों का लोकार्पण किया।
0
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 26, 2025 09:11:35
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले के बेगमगंज में सेंट थॉमस कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के 50 बच्चे बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गए... बच्व्हेओं से भरी स्कूल बस स्कूल के मेनगेट के ऊपर से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन बस की छत में फंस गई जिन्हे तार ऊंचे करके बमुश्किल निकाली गई बस। बस में सवार करीब 50 स्टूडेंट्स गंभीर हादसे का शिकार होते हुए बाल -बाल बचे । स्कूल के मेनगेट के ऊपर से निकली बिजली लाइन खतरे की घंटी है जो कभी भी गंभीर घटना के लिए जिम्मेदार हो सकती है। घटना आज सुबह की है। जब सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल के करीब 50 स्टूडेंट का बैंड ग्रुप भोपाल जाने के लिए एक निजी बस से निकाला था लेकिन मेन गेट के ऊपर से निकली विद्युत लाइन बस के ऊपर छत में फंस गई । जिसे बमुश्किल बस के हेल्पर द्वारा तारों को ऊंचा करके बस को निकाला गया। बच्चों का शौभाग्य कि उस समय बिजली नहीं थी। वरना एक बड़ी अनहोनी को नहीं रोक सकता था । बस चालक का कहना है कि जब वह बस को गेट से स्कूल के अंदर लेकर गया तो उस समय लाइन फंसने जैसी कोई बात नहीं हुई लेकिन लौटते समय बस की छत विद्युत लाइन में फंस गई लेकिन गनीमत रही कि उस समय शायद बिजली गोल थी और तारों में करंट प्रवाहित नहीं हो रहा था। फंसे हुए तारों को बस के हेल्पर द्वारा ऊंची करके निकाला गया। वही स्कूल प्रबंधन का कहना है कि कई बार बिजली अधिकारियों को इस संबंध में आवेदन भेजे जा चुके हैं लेकिन अभी तक उन पर कोई विचार नहीं होने से स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है । बाइट = सिस्टर मरीना प्राचार्य
0
Report
VKVishal Kumar
Jul 26, 2025 09:11:22
Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - खबर सहरसा से है जहाँ इन दिनों मॉडल सदर अस्पताल के लॉन्ड्री रूम का हाल बेहाल बना हुआ है. आलम यह है कि करोड़ों की लागत से निर्माण किए गए मॉडल सदर अस्पताल के लॉन्ड्री रूम के छत से पानी टपकता रहता है, इतना ही नही लॉन्ड्री रूम में लगी कई मशीनें खराब पड़ी हुई है. दरअशल लॉन्ड्री रूम में अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेड पर उपलब्ध कराई जाने वाली सतरंगी चादर की साफ - सफाई होती है जिनका जिम्मा जीविका दीदियों को सौंपा गया है, लेकिन लाखों करोड़ों की लागत से लगाई गई मशीनों में से कुछ मशीन खराब पड़ी हुई है जिसे देखने वाला कोई नही है. यहां काम कर रही जीविका दीदियों का कहना है कि बीते 1 जुलाई को अस्पताल प्रसासन द्वारा मरीजों के बेड पर बिछाई जाने वाली चादर की साफ सफाई का जिम्मा सौंपा गया है, लेकिन यहाँ पर लगी दो मशीन खराब पड़ी हुई जिसके वजह से जितनी संख्या में चादर की सफाई होनी चाहिए उतनी नही हो पाती है, साथ इस इस कक्ष में छत से पानी टपकता रहता है जिससे काफी परेशानी होती है. लेकिन इन सबके बावजूद अस्पताल प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. सदर अस्पताल के लॉन्ड्री रूम का जायजा लिया जी मिडिया संवाददाता विशाल ने. WT - VISHAL KUMAR, ZEE MEDIA, SAHARSA......
0
Report
NANasim Ahmad
Jul 26, 2025 09:11:15
Delhi, Delhi:
एंकर उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड के जहांगीरपुरी मजलिस पार्क के पास लगा कूड़े का अंबार। शिकायत पत्राचार के बाद आम आदमी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने किया इलाके का निरीक्षण। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा एक और नए कूड़े का पहाड़ मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास तैयार किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा जमीन पर कब्जा करने की विचारधारा से बनाया जा रहा कूड़े का पहाड़। जिसको लेकर वह इस मुद्दे को अब सदन में उठाएंगे। वीओ 1 जहांगीरपुरी इलाके में गंदगी का अंबार इस कदर है कि यहां रहने वाले लोग अब कई प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं लगातार इलाके में फैलने वाली गंदगी से निकलने वाली दुर्गंध की वजह से लोगों का सांस लेना दुश्वार हो गया है ।जिसे लेकर अब लगातार पक्ष विपक्ष में राजनीति जोरो शोरो पर हो रही है।इसी बीच आम आदमी पार्टी से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष वह निगम पार्षद अजीत यादव , निगम पार्षद जोगिंदर बंटी राणा , टिप्सी शर्मा ने संयुक्त इलाके का निरक्षण किया। वाकथरु / नसीम अहमद वीओ 2 आप निगम पार्षद जोगिंदर राणा व पूर्व निगम पार्षद अजय शर्मा स्थानीय निवासी विनीत गौतम ने बताया कि यहां लंबे समय से यहां कूड़े का नया पहाड़ बनाया जा रहा है । जिसके चलते आसपास के लोग के प्रकार के घातक बीमारियों से जूझ रहे हैं इस कूड़े के अंबर को हटवाने के लिए उन्होंने कई बार सरकार को पत्राचार किया। वही आरोप लगाते हुए कहा कि सिविलं लाइन जॉन के नगर निगम से चेयरमैन गुलाब सिंह राठौड़ द्वारा अपने आप को मीडिया में हाईलाइट करना और नगर निगम अध्यक्ष का पद हासिल करने के लिए उन्होंने यहां सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की और अब नगर निगम के सिविल लाइन जोन के अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली के विभिन्न विभिन्न इलाकों से लाकर यहां कूड़ा डाला जा रहा है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग कोई घातक बीमारियों से जूझ रहे हैं। जिस पर सरकार संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं बाईट /जोगिंदर राणा , आप निगम पार्षद। बाईट /अजय शर्मा , पूर्व निगम पार्षद बाईट /विनीत गौतम , स्थानीय निवासी RWA प्रधान। वीओ 3 जहांगीरपुरी इलाके का निरीक्षण करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा की इसी सिविल लाइन जोन के अंतर्गत आने वाले महापौर राजा इकबाल के इलाके में कूड़े का एक और नया पहाड़ बनाया जा रहा है। जिस पर संज्ञान न लेना उनके कार्य शैली पर सवाल खड़े कर रहा है। वही नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा निगम पार्षद जो आज सिविल लाइन जोन के नगर निगम से अध्यक्ष है । वह अध्यक्ष बनने से पहले हर दूसरे दिन युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलवा रहे थे लेकिन जैसे ही वह अध्यक्ष बने वह भी इलाके से लापता है उन्हें सिविलं लाइन जॉन के चेयरमैन बनने के लिए इसी कुड़े के अम्बार को मुद्दा बनाया। बाईट / 121 अंकुश नारंग , नेता प्रतिपक्ष नगर निगम। वीओ 4 अंकुश नारायणगंज ने कहा कि जल्द भाजपा सरकार दिल्ली में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने जा रही है लेकिन इलाकों में फैली गंदगी पर काम न करना सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखाई दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारायण का कहना कि वह इस मुद्दे को जल्द सदन में उठाएंगे और साथ ही इसको लेकर नगर निगम अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़ , नगर निगम महापौर राजा इकबाल व मुख्यमंत्री को पत्राचार करेंगे। जिस जमीन और नगर निगम , फ्लड व PWD द्वारा जो कूड़ा बड़ी मात्रा में डाला जा रहा है।कहि न कही नगर निगम कुड़े की आड़ में इस प्राइम लोकेशन वाली जमीन कब्जा करना चाहती है। बाईट /121 -अंकुश नारंग , नेता प्रतिपक्ष आम आदमी पार्टी नगर निगम। वीओ फिलहाल आपको बता दे राजधानी दिल्ली में bjp सरकार होने के बावजूद भी दिल्ली की हर एक छोर पर कूड़े का अंबार दिखाई देना सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय जनता गंदगी के अंबर से कई घातक बीमारी से जूझ रही है तो वहीं जो साफ स्वच्छ दिल्ली बनाने के सपने भाजपा सरकार ने दिखाए थे आज वह सब ने चकनाचूर होते हुए नजर आ रहे है। दिल्ली एक कूड़े के देर में तब्दील होती हुई दिखाई दे रही है । रिपोर्ट /नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
0
Report
RSRavikant Sahu
Jul 26, 2025 09:10:20
Simdega, Jharkhand:
location-simdega ravikant सिमडेगा- सिमडेगा के बाजार टोली में रहने वाली अंकित बडिंग ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। अंकिता मड़की किसान की बेटी है। उनके पिता अजीत मड़की खेती-बारी का काम करते हैं। अंकिता बाजार टोली में अपने बड़ी मां के यहां रहकर बचपन से ही पढ़ाई कर रही थी। अंकिता मड़की को झारखंड प्रशासनिक सेवा में 280 रैंक मिला है ।अंकिता ने बताया कि वह इससे पहले भी परीक्षा दी थी। जिसमें फेल हो गई थी । किंतु इसके बाद भी निराश नहीं हुई और फिर से लगातार तैयारी में जुट गई । इस बार सफलता मिली है । इससे वह काफी खुश है । उनके परिवारजन भी काफी खुश है । सफलता के पीछे परिवार शिक्षकों और मित्रों का भी सहयोग रहा है । अंकिता ने कहा कि जो भी तैयारी परीक्षार्थी करते हैं वह पूरी लगन और एकाग्रचित मन से होकर तैयारी करें सफलता जरूर मिलेगी। बाइट-1- अंकिता मड़की बाइट- 2- अंकिता की बड़ी मां
0
Report
STSumit Tharan
Jul 26, 2025 09:10:10
Jhajjar, Haryana:
एनसीआर नहर में डूबने से तीन की मौत। मामा और  दो भांजी नहर में डूबी। मामा का शव बरामद, भांजियों के शव की हो रही तलाश। गोताखोरों की टीम नहर में तलाश रही शव। शुक्रवार शाम को नहर पर कपड़े धोने आये थे तीनो। कपड़े धोते वक्त भांजियों का फिसला पैर। भांजियों को बचाते वक्त मामा भी नहर में गिरा। 7 साल की रागिनी और 10 साल की उर्मि के शव की तलाश जारी। मामा सुनील का शव हुआ बरामद। पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर। गांव वाले भी तलाशी अभियान में शामिल। मृतक मामा सुनील प्लाईवुड फैक्टरी में करता था काम। फैक्ट्री से छुट्टी होने के चलते भांजियों को साथ लेकर नहर पर आया था सुनील। एंकरः- बहादुरगढ़ के रोहद और मांडौठी के बीच से गुजर रही एनसीआर नहर में डूबने से मामा और दो भांजियों की मौत हो गई। मामा का शव बरामद कर लिया गया है जबकि भांजियों के शव की तलाश अभी जारी है। दरअसल रोहद गांव में रहने वाला सुनील अपनी भांजियों रागिनी और उर्मी के साथ एनसीआर नहर पर कपड़े धोने के लिए गया था। कपड़े धोेते वक्त उसकी भांजियों का पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गई। भांजियों को बचाते हुए मामा सुनील भी नहर में कूद पड़ा और तीनों की डूबने से मौत हो गई। शाम से लेकर सुबह तक नहर में तीनों के शवों की तलाश की गई । सुबह गोताखोरों की टीम पहुंची और कुछ दूरी पर की मामा सुनील का शव बरामद कर लिया। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार सर्च अभियान चलाए हुए हैं। ग्रामीण भी मौके पर सर्च अभियान में सहयोग कर रहे हैं । सर्च अभियान में जुटे गोताखोर हैड काॅंस्टेबल नरेन्द्र ने बताया कि बच्चियों की तलाश अभी जारी है । ग्रामीण कृष्ण ने बताया कि नहर पर कपड़े धोते हुए पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है। मृतक सुनील रोहद की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार को उसकी छुट्टी थी। इसलिए शाम के वक्त वो अपनी बहन की बेटियों को साथ लेकर नहर पर कपड़े धोने आया था और हादसे का शिकार हो गया। नहर किनारे तीनों की चप्पल और कपड़े भी पड़े हुए मिले है। हम आपको बता दें कि एनसीआर नहर में नहाने उतरे लोग भी हादसे का शिकार हो चुके हैं जिसके कारण प्रशासन समय समय पर नहर में कपड़े धोने और नहाने पर प्रतिबंद्ध लगाता है और चेतावनी भी जारी करता रहा है । पर बावजूद इसके लोग गहरी नहरों में भी नहाने और कपड़े धोने से बाज नही आ रहे जिसके कारण आज भी हादसे लगातार हो रहे हैं। बाईट हैड काॅन्सटेबल नरेन्द्र बचाव अभियान सदस्य और कृष्ण ग्रामीण झज्जर सुमित कुमार
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jul 26, 2025 09:09:43
New Delhi, Delhi:
कारगिल युद्ध में शहीद हुए शिवाजी कॉलेज के दो छात्रों कैप्टन को दी गई श्रद्धांजलि आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने शिरकत की कारगिल में शहीद हुए कैप्टन का परिवार भी हुआ शामिल राजेश शर्मा शिवाजी कॉलेज कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है और इस साल इस मौके पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ऐसा ही एक कार्यक्रम पश्चिमी दिल्ली के शिवाजी कॉलेज में मनाया गया जिसमें दिल्ली सरकार के शिक्षा, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने शिरकत की. उनके साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कारगिल में शहीद हुए शिवाजी कॉलेज के छात्र सुमित रॉय की माता जी को भी बुलाया गया. कार्यक्रम का आयोजन Ncc की 2 दिल्ली बटालियन और सात दिल्ली गर्ल्स बटालियन की तरफ से कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने हिस्सा लिया और कारगिल युद्ध में भारत की जीत दिलाने में वैसे तो सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि ये गौरव की बात यह है कारगिल युद्ध में शहीद हुए दो जवान शिवाजी कॉलेज के छात्र रह चुके थे जिनमे captan हानिफुद्दीन और capt सुमीत रॉय थे वही जनकापुरी के capt अनुज नैयर को भी श्रद्धांजलि दी गयी. मंत्री आशीष सूद ने युवाओं से आह्वान किया कि वह वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर जीवन में कुछ करें जिससे देश की सेवा हो और यह सेवा सिर्फ बॉर्डर पर जाने से नहीं होती बल्कि जो जहां भी है किसी भी क्षेत्र मे अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें साथी मंत्री आशीष सूद ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार सभी शहीदों के परिवार वालों के साथ हमेशा खड़ी है वही कारगिल युद्ध में शहीद शिवाजी कॉलेज के पूर्व छात्र सुमित की माता सपना राय ने कहा कि वह अपने बेटे के कॉलेज जाकर काफी गौरवांवित महसूस कर रही है कि कॉलेज ने इस मौके पर उन्हें सम्मानित किया। बाइट आशीष सूद दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद कारगिल में शहीद कैप्टन सुमित राय की माता स्वपना राय के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
3
Report
SDSurendra Dasila
Jul 26, 2025 09:08:11
Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है visual 2c पर अपलोड की गई है एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के ऑडिट करने के आदेश दिए हैं। सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग का ऑडिट किया जाएगा। बिल्डिंग के सेफ्टी ऑडिट में देखा जाएगा की बिल्डिंगों की हालत क्या है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि जर्जर भवन और ऐसी बिल्डिंग जो सुरक्षित नहीं है उनके ऑडिट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्रीउत्तराखंड
2
Report
NBNARAYAN BEHERA
Jul 26, 2025 09:06:53
Paradeep, Odisha:
Slug - Pratinidhi Mandali Dt - 26/07/2025 Place - Jagatsinghpur Format - Avb Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଏସ୍ପି ଙ୍କୁ ଭେଟିଲେ ବିଜେଡି ପ୍ରତିନିଧି ମଣ୍ଡଳୀ।ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲା କୁଜଙ୍ଗ ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ନା ବାଳିକା ଙ୍କୁ ୬ ମାସର ଗର୍ଭବତୀ କରି ଦୁଇ ଭାଇ ଗିରଫ ହେବା ଘଟଣା ରେ ଜଗତସିଂହପୁର ଏସପି ଙ୍କୁ ବିଜେଡିର ଏକ ପ୍ରତିନିଧି ମଣ୍ଡଳୀ ଭେଟି ଆଲୋଚନା କରିଛନ୍ତି । ବରିଷ୍ଠ ବିଜେଡି ନେତା ପ୍ରଶାନ୍ତ ମୁଦୁଲି, ରାଜଶ୍ରୀ ମଲ୍ଲିକ ଓ ସମ୍ବିତ ରାଉତରାୟ ପ୍ରମୁଖ ବହୁ ଦଳୀୟ ନେତା ମାନେ ଯୋଗଦେଇ ଜିଲାରେ ବିପର୍ଯ୍ୟସ୍ତ ଆଇନ ଶୃଙ୍ଖଳା ଓ ନାରୀ ନିର୍ଯାତନା ବାବଦରେ ଏସ୍ପି ଙ୍କ ସହ ଆଲୋଚନା କରିଥିଲେ । ରାଜ୍ୟରେ ମହିଳା ମାନେ ଅସୁରକ୍ଷିତ ପାଲଟିଥିବା ବେଳେ ବିଜୁ ଜନତା ଦଳ ଏହାର ପ୍ରତିବାଦରେ ଆଗାମୀ ଦିନରେ ରାଜରାସ୍ତା କୁ ଓଲ୍ହାଇବ ବୋଲି ଦଳୀୟ ନେତା ମାନେ ଚେତାବନୀ ଦେଇଛନ୍ତି । ବାଇଟ-୧- ପ୍ରଶାନ୍ତ ମୁଦୁଲି, ପୂର୍ବତନ ବିଧାୟକ । ବାଇଟ-୨-ରାଜଶ୍ରୀ ମଲ୍ଲିକ, ପୂର୍ବତନ ସାଂସଦ। ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା। ( ଜୀ ମିଡିଆ )
1
Report
Advertisement
Back to top