Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191111
हाजी बाग में स्थानीय सुविधाओं की कमी: पीडीपी ने विधानसभा में उठाने का वादा
SBShowket Beigh
Oct 24, 2025 11:17:06
Badgam,
PDP Delegation Visits Haji Bagh to Address Local Grievance“People in Haji Bagh are deprived of basic amenities despite repeated assurances,” said PDP leader Tariq Ahmed. “We will raise their concerns in the Assembly and at all administrative levels,” he added. On the directions of PDP President Mehbooba Mufti, party leader Tariq Ahmed visited Haji Bagh, Srinagar, to review the grievances of the local residents. During an extensive interaction, Ahmed expressed concern over the poor state of basic facilities and alleged that the Omar-led government had failed to fulfill its promises of public welfare. He assured residents that the PDP would take up their issues at both administrative and legislative levels, reaffirming the party’s commitment to addressing public hardships and ensuring accountability in governance.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UCUmesh Chouhan
Oct 24, 2025 13:51:01
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 24, 2025 13:50:51
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ एक भ्रत्य यानी चपरासी ने ही लाखों का गबन कर दिया। प्रशासनिक जांच में खुलासा हुआ है कि विभाग के छात्रावासों के बिजली बिल के नाम पर फर्जी वेंडर बनाकर 40 लाख रुपए से ज़्यादा का फर्जी भुगतान किया गया। दरअसल जिले के चार ब्लॉकों में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में बिजली बिल भुगतान के नाम पर फर्जी खाते खोले गए थे। इन खातों के ज़रिए छत्रपाल मर्सकोले नामक भ्रत्य ने 40 लाख 4 हज़ार 67 रुपए का गबन किया। चौंकाने वाली बात ये रही कि छत्रपाल विभाग में चपरासी के पद पर था, लेकिन जनपद पंचायत बैतूल में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम भी करता था। इसी दौरान उसने बिजली विभाग के नाम पर फर्जी वेंडर बनाकर भुगतान जारी किया। जैसे ही मामला सामने आया, जिला प्रशासन हरकत में आया और पूरे प्रकरण की जांच करवाई गई। जांच में घोटाला सिद्ध होने पर कलेक्टर ने छत्रपाल मर्सकोले सहित दो अन्य बाबुओं सहायक ग्रेड-2 वर्षा कमाविसदार और सहायक ग्रेड-3 नितेंद्र पांडे को निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन की जांच में छत्रपाल ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है। हालांकि, दोनो बाबुओं की भूमिका को लेकर लापरवाही सामने आई है, इसलिए उन्हें भी जिम्मेदार मानते हुए शाहपुर बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने अब इस पूरे घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। जनजातीय विभाग में चपरासी के स्तर पर हुआ इतना बड़ा घोटाला प्रशासनिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना ये होगा कि एफआईआर के बाद इस गबन के पीछे और कौन-कौन से चेहरे बेनकाब होते हैं।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 24, 2025 13:50:23
Raebareli, Uttar Pradesh:बालाघाट में एक बड़ा धान मिलिंग घोटाला सामने आया है। ज़िले में कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर की गई जांच में तीन राइस मिलों में करीब 23 हजार 808 क्विंटल धान का स्टॉक नदारद मिला। इस गड़बड़ी का कुल मूल्य 5 करोड़ 47 लाख 58 हजार 331 रुपए बताया जा रहा है। मामले में अब तीनों राइस मिल संचालकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर मृणाल मीना के आदेश पर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे के निर्देशन में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की टीमों ने जिलेभर की राइस मिलों का भौतिक सत्यापन कराया। जांच में पता चला कि मातारानी राइस मिल, खैरलांजी से करीब 6488 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 1 करोड़ 49 लाख रुपए है, गायब मिला। माँ पूर्णा राइस मिल, चिचोली (लांजी) से 5629 क्विंटल धान, जिसकी कीमत 1 करोड़ 29 लाख रुपए, नहीं पाया गया। वहीं माँ कमला देवी राइस मिल, गर्रा (लालबर्रा) से 11691 क्विंटल धान, करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपए का स्टॉक गायब मिला। इन मिलर्स ने शासकीय धान की अफरा-तफरी कर शासन को नुकसान पहुंचाया है। इस पर तीनों मिल संचालकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जीएस धुर्वे अपर कलेक्टर बालाघाट।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 24, 2025 13:50:06
Panna, Madhya Pradesh:1.पन्ना में फिर चमकी किसान और मजदूर की किस्मत। 2.महज 9 दिनों में एक युवा मजदूर को मिला 1.38 कैरेट का हीरा। वही एक वृद्ध किसान को मिले 3 हीरे 3.आज हीरा कार्यालय में हीरों को जमा किया गया। एंकर :- पन्ना की धरती हर बार गरीब , मजदूर , किसान के लिए वरदान साबित हुई है। युवा मजदूर सुरेश कुमार कोरी निवासी पन्ना और वृद्ध किसान महादेव प्रसाद प्रजापति निवासी बेनीसाग़र पन्ना की किस्मत महज 9 दिन में चमक उठी। उन्होंने इसी महीने की 13 अक्तूबर 2025 को पटी उथली हीरा खादन क्षेत्र में पट्टा लेकर हीरा खदान लगाई थी। 22 अक्टूबर को सुरेश को एक हीरा 1.38 कैरेट और महादेव को 3 हीरे क्रमशः 2.58. , 2.75. ,3.09 कैरेट वजन के जैम् क्वालिटी के मिले है। दोनों ने हीरा कार्यालय में यह हीरे जमा करा दिए है। आगामी नीलामी में इनको विक्रय हेतु रखा जाएगा। बीओ :-हीरा पारखी अनुपम सिंह के अनुसार, इस हीरे की अनुमानित कीमत लाखों में है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। पन्ना की धरा ने एक बार फिर प्रमाणित कर दिया कि यह धरती किसी को भी रंक से राजा बना सकती है। बाईट :- अनुपम सिंह (हीरा पारखी)
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 24, 2025 13:49:53
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर:- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के चर्चित चांदमारी डबरी हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने ही साथी की हत्या मामूली रंजिश के चलते की थी। धरमजयगढ़ के एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर की सुबह चांदमारी डबरी में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान डुगरूपारा निवासी कैलाश सारथी (19 वर्ष) पिता रामपुकार सारथी के रूप में हुई। पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो मृतक के सिर पर गंभीर चोट, कान कटे होने और गले पर नाखून के निशान पाए गए। घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान भी मिले, जिससे साफ था कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को डबरी में फेंका गया था। मृतक के चाचा रामनिवास सारथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक के रिश्तेदारों और मित्रों से पूछताछ में पता चला कि घटना की रात कैलाश को आखिरी बार दो युवकों सुरेश यादव और अजीत कुमार यादव, दोनों निवासी जेलपारा धरमजयगढ़ के साथ देखा गया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे नराई टिकरा इलाके में मृतक कैलाश से उनका विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। सुरेश ने पहले से एक लोहे की रॉड चांदमारी में छिपा दी, फिर अजीत ने कैलाश को किसी बहाने से वहां बुलाया। तीनों ने वहां साथ बैठकर खाना-पीना किया। इसी दौरान मौका देखकर सुरेश ने छिपाई हुई रॉड से कैलाश के सिर पर वार किया, जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद अजीत ने मोटरसाइकिल में रखे पेचकस से दो-तीन बार सिर पर प्रहार किया, जिससे कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ने शव को घसीटकर पास की डबरी में फेंक दिया ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, पेचकस और मृतक का मोबाइल फोन खेत से बरामद किया। सुरेश यादव के घटना के समय पहने कपड़े भी जब्त किए गए हैं, जिन पर खून के धब्बे मिले हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि यदि अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
1
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 24, 2025 13:49:37
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर में स्टेट बार काउंसिल चुनाव 2025 की मतगणना जारी है। प्रदेशभर के अधिवक्ताओं की नजरें अब अंतिम नतीजों पर टिकी हैं। मतगणना का कार्य 13 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जो दीपावली अवकाश के कारण 20 से 23 अक्टूबर तक स्थगित रहा। इसके बाद 24 अक्टूबर से मतगणना दोबारा शुरू की गई है। अब तक बिलासपुर, दुर्ग सहित 16 जिलों की गिनती पूरी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, कुल 23 हजार वकीलों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था, जिनमें से 16 हजार 901 वोटों की गिनती पूरी कर ली गई है। चुनाव में लगभग 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव रवि पांडे ने बताया कि मतगणना का कार्य पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चल रहा है। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई है। अब तक के रुझानों में भास्कर साहू 300 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं राहुल सिंह साहू 292 वोटों के साथ दूसरे, और शैलेश दुबे 257 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इनके अलावा गणेश राम गुप्ता को 252, प्रभाकर सिंह चंदेल को 228, और नरेंद्र कुमार साहू को 226 वोट मिले हैं। इस बार 25 पदों के लिए 105 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश के बाकी जिलों की मतगणना अभी जारी है। संभावना जताई जा रही है कि 15 नवंबर के बाद स्टेट बार काउंसिल चुनाव का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा। मतगणना के दौरान अधिवक्ताओं में जोश और उत्साह साफ देखने को मिल रहा है। समर्थक लगातार अपने उम्मीदवारों की बढ़त पर नजर बनाए हुए हैं। बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के अधिवक्ताओं की निगाहें अब इसी बात पर टिकी हैं कि आख़िरकार स्टेट बार काउंसिल की कमान इस बार किसके हाथों में जाएगी। मतगणना जारी है, नतीजों का इंतज़ार बाकी है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 24, 2025 13:49:14
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर गोवर्धन पूजा जैसे पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। खड्डी चौकी क्षेत्र के रिमारी गांव में पूजा में न बुलाने की बात पर दो समुदायों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. ब्राह्मण समाज ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बृहद आंदोलन किया जाएगा. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का आयोजन चल रहा था। रिमारी गांव में ब्राह्मण परिवार द्वारा पूजा का आयोजन किया गया था, लेकिन इसी आयोजन में यादव परिवार को आमंत्रण न देना उन्हें नागवार गुज़रा। देखते ही देखते मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि यादव परिवार के लोगों ने विवाद के दौरान ब्राह्मण परिवार के एक सदस्य पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को पहले रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान देर रात घायल की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही खड्डी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रय घटना को रोका जा सके। वही, इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और पांच बिंदुओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतक के परिवार को दो करोड़ रुपये का मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई, हत्यारों को फांसी की सजा और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की गई है। समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बृहद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Oct 24, 2025 13:48:24
Dhamtari, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िले के गंगरेल बांध तट पर आज भी एक अनोखा दृश्य देखने को मिलता है..... जहां मां अंगारमोती मंदिर में महिलाएं पेट के बल ज़मीन पर लेट जाती हैं, और मां से सवार बैगा उनके ऊपर से गुजरते हैं..... मान्यता है कि जिस महिला पर बैगा का पैर पड़ता है, उसे मां अंगारमोती का आशीर्वाद मिलता है और उसकी गोद भर जाती है..... अब सवाल ये भी उठता है — क्या ये अटूट विश्वास है या अंधविश्वास? गंगरेल का यह मंदिर श्रद्धा और शक्ति का केंद्र माना जाता है.... बांध बनने से पहले मां अंगारमोती आसपास के गांवों की अधिष्ठात्री देवी थीं...... गांव डूबने के बाद भक्तों ने तट पर उनकी प्रतिमा को दोबारा स्थापित किया..... तब से हर साल दीपावली के बाद आने वाले पहले शुक्रवार को यहां विशाल मेला लगता है..... जिसे स्थानीय लोग मंडाई कहते हैं...... सुबह से ही दूर-दराज़ इलाकों से महिलाएं नारियल, नींबू और अगरबत्ती लेकर मंदिर पहुंचती हैं...... ढोल-नगाड़ों की थाप और शंख की गूंज के बीच जब बैगा झूमते हुए निकलते हैं, तो महिलाएं ज़मीन पर दंडवत लेट जाती हैं, और बैगा उनके ऊपर से गुजरते हैं..... यह दृश्य आस्था से भरा होता है..... मगर कई लोगों के मन में सवाल भी उठता है...... आधुनिक आईवीएफ और टेस्ट ट्यूब तकनीक के दौर में भी, मां अंगारमोती की इस परंपरा में महिलाओं का विश्वास अडिग है...... उनका कहना है — जहां डॉक्टर जवाब दे देते हैं, वहां मां अंगारमोती जवाब देती हैं..... लेकिन सवाल वहीं खड़ा है — क्या यह सिर्फ़ आस्था की शक्ति है, या फिर सदियों से चला आ रहा अंधविश्वास ? जो भी हो, गंगरेल की यह परंपरा आज भी महिलाओं की उम्मीद, विश्वास और मातृत्व की कहानी कहती है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 24, 2025 13:48:00
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने से नही चूक रहे अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है कल देर रात में जामुल थाने में पुलिस कर्मियों के साथ ही मारपीट का मामला सामने आया है जामुल में कल देर रात रावणभाठा में कुछ लोग शराब पी रहे थे तभी रात को पेट्रोलिंग टीम पहुंची औऱ उन्हें वहां शराब पीने से मना किया गया तो इस पर सभी ने पुलिस की टीम के साथ गाली गलौच करते हुए झूमाझटकी कर मारपीट की जिससे एक आरक्षक को हाथ में चोट आ गई वही आरोपियों ने 112 गाड़ी की चाबी भी छीन ली इसकी सूचना डायल 112 के कर्मियों ने सुपेला थाने को दी सूचना मिलते हु पुलिस की टीम वहां पहुँची और मौके से कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया वही पूछताछ के बाद आज जामुल पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मुलाहिजा करान के बाद गिरफ्तार पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है लेकिन अपराधियों के इस तरह हौसले बुलंद होने से कहीं ना कहीं पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं .बाइट-सुखनंदन राठौर एडिशनल एसपी दुर्ग
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Oct 24, 2025 13:47:45
Amritsar, Punjab:अमृतसर में दरबार साहिब के पास होटल पर पुलिस की छापेमारी पुलिस बी डिवीजन की टीम ने चार लड़कियां बरामद कीं, अवैध धंधे का खुलासा होटल मैनेजर गिरफ्तार, अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज पुलिस ने होटल मालिकों को दी चेतावनी- अवैध धंधा बंद करो वरना होगी सख्त कार्रवाई पुलिस ने इन लोगों को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। अमृतसर- दरबार साहिब के पास कीयां वाले बाजार में स्थित एक होटल में बी डिवीजन थाने की पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अवैध धंधे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मौके से चार लड़कियों को बरामद किया है जो पंजाब के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं, जबकि एक उत्तराखंड की रहने वाली है। इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधिकारी बलजिंदर सिंह औलख ने बताया कि उन्हें कल शाम एक गोपनीय सूचना मिली थी कि कीयां वाले बाजार में स्थित बीआर होम स्टे होटल में कुछ लड़कियों से अवैध धंधा करवाया जा रहा है। सूचना मिलते ही পুলিশ टीम ने मौके पर छापेमारी की, जहां होटल मैनेजर सूरज कुमार (भिखीविंड निवासी) को गिरफ्तार कर लिया गया। चेकिंग के दौरान होटल में कोई कानूनी रिकॉर्ड नहीं मिला और कई कमरे बिना बुकिंग के खुले पाए गए। पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है, जबकि बरामद लड़कियों के बयान भी अदालत में दर्ज किए गए हैं। एक लड़की नाबालिग पाई गई है और उसे बाल कल्याण समिति को सौंपा जा रहा है। पुलिस इस मामले में यह भी जाँच कर रही है कि होटल का पट्टा किसके नाम पर है और क्या मालिक भी इस अवैध गतिविधि में शामिल है या नहीं। बलजिंदर सिंह औलख ने सभी होटल मालिकों को सख्त चेतावनी दी है कि वे अपने होटल कानूनी नियमों के अनुसार चलाएँ और आने-जाने वालों का सही रिकॉर्ड रखें। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी होटल गलत धंधा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाइट: बलजिंदर सिंह औलख (थाना बी डिवीजन, अमृतसर)
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top