Back
उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी: नो सेल्फी, सिर्फ सेवा!
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी को लेकर इस बार एक खास अपील की गई है। प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धा और व्यवस्था के संतुलन को बनाए रखने के लिए लोगों से अनुरोध किया है कि वे सवारी मार्ग पर मोबाइल से फोटो या वीडियो लेने से बचें।
बाबा महाकाल की शाही सवारी को लेकर उज्जैन एक बार फिर तैयार है, लेकिन इस बार स्वर कुछ बदला-बदला होगा। प्रशासन की अपील है—नो सेल्फी, सिर्फ सेवा।
सवारी मार्ग पर इस बार श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे फोटो और वीडियो बनाने के बजाय सेवा और भक्ति में मन लगाएं।
कोई पाबंदी नहीं... लेकिन एक अनुरोध जरूर है—महाकाल की सवारी में आस्था के साथ अनुशासन भी ज़रूरी है।
पुलिस की ओर से एक विशेष मोबाइल मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है जो यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी व्यक्ति पालकी के बेहद पास जाकर वीडियो या फोटो न बनाए।
हालांकि प्रशासन ने सीधे कार्रवाई की बात नहीं कही है, लेकिन सहयोग की अपेक्षा जरूर की है। साफ़ संदेश है—इस बार बाबा महाकाल की सवारी सिर्फ श्रद्धा, सेवा और अनुशासन का प्रतीक बनेगी।
बाइट्स:
एसपी प्रदीप शर्मा
महापौर मुकेश टटवाल
पिंकी साहू (श्रद्धालु, उड़ीसा)
बिपिन चंद्र दुबे (श्रद्धालु, नरसिंहपुर)
पुष्पा खत्री (स्थानीय श्रद्धालु, उज्जैन)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement