Back
मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हमला, महिला पुलिसकर्मी घायल!
MKManitosh Kumar
Jul 29, 2025 15:17:19
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में विवादित जमीन का मामला सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक महिला पुलिसकर्मी हुई घायल,पुलिस आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसएसपी ने कहा दोषियों को पर होगी सख्त कारवाई
Anchor - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी घायल भी हो गई है,पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ किया जा है.विवादित जमीन पर निर्माण कार्य को रोकने गई गई थी पुलिस जहां विरोधी पक्ष के महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया है.जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गई है. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया है.वही पुलिस पर हुए हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के बलथी रसूलपुर गांव का है,जहां एक पक्ष के द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि विवादित जमीन पर विरोधी पक्ष के कुछ लोग विवादित जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहा है.मामले की सूचना मिलते ही बोचहा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सूचना के सत्यापन के लिए विवादित स्थल पर पहुंची जहां कुछ आसामाजिक तत्वों की ओर से विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था.जब वहा पुलिस के पहुंची और दूसरे पक्ष के लोगों को समझने का प्रयास कर ही रही थी की कुछ महिलाओं ने पुलिस पर ईट पत्थर से हमला कर दिया.जिसके बाद मौके पर अपरा तफरी मच गई और पुलिस को कुछ समय के लिए पीछे हटना पड़ा.लेकिन महिलाओं की ओर से किये गया हमले में एक महिला पुलिसकर्मी कंचन कुमारी के सर पर पत्थर लगने से उसका सर फट गया और वह बेहोश होकर वहीं गिर परी.जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है.
पूरे मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि बोचहा थाने की पुलिस विवादित जमीन के मामले को देखने गई थी जहां पर महिलाओं के द्वारा हमला किया गया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गई और पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही 13 लोगों पर नामजद करते हुए प्राथमिक की दर्ज की है.एसएसपी सुशील कुमार ने कहा जो भी आरोपी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
WT
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowJul 30, 2025 04:16:26Vidisha, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग शमशाबाद
-नेहरयाई स्थित संजय सागर बांध का खोला गया एक गेट
-लगातार बारिश के चलते खोला गया गेट
-इस साल की बारिश में पहली वार खोला गया गेट
-सायरन बजाकर निचली बस्तियों में किया गया अलर्ट जारी
-SDM सहित जलसंसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद
-जल स्तर बढ़ता रहा तो , रात तक और भी गेट खोले जा सकते है
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 30, 2025 04:16:13Kota, Rajasthan:
इटावा
खातोली में बाढ़ के हालत
पार्वती नदी का पानी पहुंचा कस्बे की निचली बस्तियों में
आधा दर्जन से अधिक बस्तियों को कराया जा रहा है खाली
पीपल्दा तहसीलदार अरुण सिंह मौके पर मौजूद
लोगो को किया जा अलर्ट
दो टीम एसडीआरएफ की तैनात
बस्तियों को खाली कराने की जा रही है मुनादी
इसके साथ ही मदनपुरा, गोवर्धनपुरा , सहित कई गांव बने टापू
क्षेत्र में बारिश ने तोड़ा रिकार्ड पिछले 24 घंटे में 5 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड
सुखनी नदी में आया पानी
स्टेट हाइवे 120 पर आवागमन बाधित
पीपल्दा तहसील मुख्यालय का कटा संपर्क
करीब दो दर्जन से अधिक गांवों का कटा संपर्क
इटावा क्षेत्र में लगातार बारिश से हर तरफ जलभराव
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 30, 2025 04:15:48Aligarh, Uttar Pradesh:
*ब्रेकिंग अलीगढ़ --*
NH-34 पर बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने रौंदा,
गंभीर हालत में पुलिस ने एम्बुलेंस से पहुँचाया जिला अस्पताल,
हाथरस के सिकंदराराऊ से दिल्ली जा रहे थे दम्पति,
गभाना थाना इलाके के पला सल्लू NH-34 की घटना।
बाइट - जितेंद्र पाल सिंह, 108 एम्बुलेंस कर्मी, अलीगढ़.
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 30, 2025 04:15:42Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 30/7/2025
संभल । ड्रोन और चोरों की दहशत के बाद अब तेंदुआ दिखाई देने से असमोली के 2 गांवों में मचा शोर .
शिकार की ताक में रोड पर बैठा दिखाई दिया तेंदुआ ,
रोड से गुजर रहे कार सवार ने तेंदुए की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की ।
ड्रोन और चोर की दहशत के बाद अब तेंदुए के डर से ग्रामीणों की नींद उड़ी।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची , ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है ।
खबर से संबंधित वीडियो
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 30, 2025 04:15:23Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के हरसिद्धि वेयरहाउस विल्हेरा में समर्थन मूल्य पर मूँग का विक्रय करने गया किसान का ट्रैक्टर नदी में अचानक से तेज बहाव आने के चलते नदी में मूँग से भरा ट्रैक्टर ट्राली सहित डूब गया और किसान की 70 क्वांटल मूँग पानी मे बहकर खराव हो गई
बही आपको बता दे लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते नादिया विल्हेरा के बीच पड़ने वाली नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है जिससे ग्राम नांदिया, विल्हेरा,, देवरी ग्राम जलमग्न हो गए हैं,, और NH 44 से बेलहरा का रास्ता पूरा क्षतिग्रस्त हो गया है लोगों के घरों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित हो गया है वही बिलहरा नदिया का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है ,,,,बही मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला SDRF और होमगार्ड की टीम द्वारा हरसिद्धि वेयरहाउस बिलेहरा पर फसे किसानो और ग्रामीणों के लिए पूर्व विधायक संजय शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा के द्वारा खाने पीने की सामग्री पहुंचाई जा रही है
बाइट- टी आर चौहान ( डिस्टिक कमांडर SDRF टीम)
बाइट- वेयरहाउस संचालक
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 30, 2025 04:15:15Danapur, Bihar:
Anchor दानापुर-बिहटा एलीवेटेड पुल निर्माण ने रेलवे की ऑफिस सुप्रीटेंडेंट एक दिव्यांग महिला कर्मचारी के जीवन को संकट में डाल दिया है। यह महिला रेलवे के DRM कार्यालय में कार्यरत है और बीते पाँच दिनों से अपने सरकारी आवास संख्या 226ABC में कैद होकर रहने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार, एलीवेटेड पुल निर्माण में लगी कंपनी ने उनके क्वार्टर के ठीक सामने गहरा गड्ढा खोद दिया है, जिससे न सिर्फ उनका आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, बल्कि गड्ढे में बच्चे के गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।
पीड़िता नीलम कुमारी जो रेलवे के एस एंड टी विभाग में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट है और दोनों पैरों से लाचार हैं और व्हीलचेयर की मदद से चलती हैं। बावजूद इसके, उन्हें न तो वैकल्पिक सरकारी आवास उपलब्ध कराया गया और न ही सुरक्षित रास्ता। उनके पति भी एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं और लगातार DRM कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।
पीड़िता ने बताया कि तीन महीने पहले ही DRM ऑफिस से नए सरकारी आवास के आवंटन का आदेश जारी हुआ था, लेकिन अब तक उन्हें नया आवास नहीं दिया गया। वहीं निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों ने अब पुराने क्वार्टर को भी खाली करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जबकि महिला का रास्ता पूरी तरह से बंद हो चुका है।
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक दिव्यांग महिला के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार निंदनीय है।
बाइट नीलाम कुमारी रेलवे के एस एंड टी में ऑफिस सुप्रीटेंडेंट
अब सवाल यह उठता है कि जब सरकारी आदेश के बावजूद आवास नहीं मिला और रास्ता भी बंद कर दिया गया, तो इस महिला जाए तो जाए कहां?
0
Report
RSRahul shukla
FollowJul 30, 2025 04:01:17Amethi, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के बरेली जिले के रहने वाले शिवभक्तों का एक समूह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए काशी जा रहा है। शिवभक्तों का ये समूह 5 जुलाई को हरि की पौड़ी से 51 लीटर गंगा जल लेकर काशी के लिए रवाना हुआ था। ये कांवड़ यात्रा आगामी 2027 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का सीएम बनाने के लिए निकाली गई है। सभी कांवड़ यात्री अपने कांवड़ में सपा का झंडा बैनर लगाए हुए नज़र आए है। सावन महीने में पूरे देश में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए बड़ी तादात में श्रद्धालुओं का हुजूम शिवालयों पर जलाभिषेक करने के लिए अपने घरों से निकल रहा है। इसी बीच अमेठी जिले में एक अनोखी कांवड़ यात्रा देखने को मिली है। जिसमें कांवड़ के साथ-साथ समाजवादी पार्टी का झंडा भी दिखाई पड़ रहा है। ये शिव भक्त अपनी यात्रा के 24वें दिन अमेठी पहुंचे है। हरिद्वार से काशी तक लगभग 900 KM की पैदल यात्रा करके वाराणसी के काशी विश्वनाथ पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा गौरव यादव जो यूपी के बरेली जिले के रहने वाले है उन्होंने बताया कि हम लोग 5 जुलाई को हरिद्वार हरि की पौड़ी से 51 लीटर गंगा जल लेकर निकले है। वहीं कवडे गौरव यादव ने बताया कि 5 जुलाई को हम सभी हरिद्वार से निकले हैं और हम सभी कावड़िए आगामी 2027 में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसलिए हम सभी कांवरिया पदयात्रा कर रहे है। भोलेनाथ को जलाभीषेक कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आशीर्वाद लेंगे। इनके साथ कांवड़ यात्रा में उनके और भी कई साथी है। समाजवादी पार्टी के झंडे के साथ यात्रा निकालने से यह यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है।
बाइट- गौरव यादव - कावड़िया
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 30, 2025 04:01:08Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
युवक से मारपीट कर मोबाइल और नगदी लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार,,,
आरोपी ने सुअर मांस लेने आए युवक से खेत गंदा करने का आरोप लगाकर किया हमला,,,,
मारपीट कर छीना मोबाइल और जेब से 1800 रुपये, फिर भागा आरोपी,,,
आरोपी दिनेश कुमार बरेठ उर्फ DK उर्फ कुसवा, उम्र 34 वर्ष, निवासी सारथीपारा सिवनी,,,
SP विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर चांपा पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई,,,
आरोपी से लूटा गया मोबाइल और ₹200 बरामद,,,
घटना स्थल से भागते समय घेराबंदी कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार,,,
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, आगे की जांच जारी,,,
चांपा थाना क्षेत्र ग्राम सिवनी का मामला,,,
3
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 30, 2025 04:00:35Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:-- धनबाद जिले के ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर टाउनशिप स्थित हुजा तालाब में सुबह एक 10 वर्षीय छात्र का शव संदिग्ध परिस्थिति में तैरता हुआ शव मिला। शव की पहचान निचितपुर टाउनशिप निवासी समर अंसारी (पिता - राजू अंसारी) के रूप में की गई है। समर तेतुलमारी स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 4 का छात्र था। परिजनों के अनुसार, समर सोमवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद खेलने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गए और उसकी तलाश शुरू की। परिजनों ने स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मदद से देर रात तक इलाके में खोजबीन की, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी गुमशुदगी की सूचना साझा की गई। आज सुबह स्थानीय लोगों ने हुजा तालाब में एक शव को तैरते हुए देखा। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। बाद में शव की पहचान समर अंसारी के रूप में की गई। घटना की जानकारी मिलते ही ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम और आक्रोश का माहौल है। परिजन छात्र की मौत को संदिग्ध मानते हुए गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट:--- स्थानीय मुखिया
4
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 30, 2025 04:00:22Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा,,,
मंदिर की दान पेटी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,,,
सर्वेश्वर महादेव मंदिर से चोरी की थी 6-7 हजार रुपये की दान राशि,,,
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जांजगीर में स्थित है मंदिर,,,
मुख्य आरोपी अतुल कश्यप सहित तीन बाल अपचारी पकड़े गए,,,
आरोपी गश्त देखकर बाइक छोड़कर मौके से भागे थे,,,
CCTV और मुखबिर सूचना से आरोपियों की पहचान कर की गई गिरफ्तारी,,,
पूछताछ में चोरी स्वीकार, रकम से घोघडधाम दर्शन और खाना करना बताया,,,
चोरी में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक व लोहे की रॉड जब्त,,,
सभी आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं में कार्रवाई, रिमांड पर भेजा गया,,,
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मामला,,,
1
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowJul 30, 2025 04:00:16Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले के वाडी के पास एन एच 45 नागिन मोड़ पर तेज गति से आ रही एक बोलेरो जीप ने पहले स्कार्पियो को टक्कर मारी फिर भागने के चक्कर में टेंकर से टकरा गया घटना के वाद बुलेरो चालक मौके से भाग गया.....पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है... अभी कि घटना है...
3
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 30, 2025 04:00:08Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
लाखों रुपए का चावल चोरी करने वाले दो आरोपी को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,,
एक ट्रक चावल लेकर जाना था वापी गुजरात,पर ले गए सीधी एमपी,,,
अकलतरा की राइस मिल से 1350 बोरी चावल लेकर ट्रक सहित फरार हुए थे आरोपी,,,
1350 बोरी चावल की कीमत 11 लाख 52 हज़ार है,,,
फर्जी नंबर प्लेट, नकली RC और जाली लाइसेंस से की गई थी वारदात,,,
ट्रक को वापी गुजरात भेजने के नाम पर ले जाया गया सीधी जिले के गोदाम में डंप,,,
पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालकर पकड़ा ठिकाना,,,
आरोपी कमलेश गुप्ता और बृजेश साहू गिरफ्तार, 600 बोरी चावल बरामद,,,
ट्रक और रेकी में इस्तेमाल स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त,,,
आरोपियों पर धारा 316(3) BNS के तहत केस दर्ज,,,दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल,,,
SP विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में अकलतरा पुलिस और साइबर टीम की बड़ी सफलता,,,
2
Report
SASarwar Ali
FollowJul 30, 2025 03:55:20Manendragarh, Chhattisgarh:
दुर्ग में दो नन की गिरफ्तारी को लेकर अमरजीत भगत का बयान,भाजपा की राज्य में तानाशाह का सिस्टम चल रहा है किसी के ऊपर कभी भी प्रकरण दर्ज हो सकता है,भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है ,सभी लोगों को अपने पसंद के अनुशार पूजा ,संस्कार और धर्म को मानने का स्वतंत्रता है,अगर कोई दबाव पूर्वक धर्म पर्वतन करता है वे अपराध के श्रेणी में आता है ,उसके लिए नियम बने हुए है, भाजपा सरकार में कभी भी किसी के ऊपर प्रकरण दर्ज हो जाता है, अगर किसी को काम दिलाने के लिए ले जाता है,ये कौन सा धर्म परिवर्तन का अपराध हो गया है।
4
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 30, 2025 03:49:24Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में बाघ देखने को मिली है खेत में बकरी चरा रही महिला के सामने बाघ खेत से बकरी को दबोच ले गया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक बाघ गन्ने के खेत में छिप गया वही एक ग्रामीण ने बाघ की झाड़ियां में छिप कर फोटो खींच ली और मोबाइल में बाघ की तस्वीर को कैद कर लिया। यह पूरा मामला हरगांव रेंज के रोजहा गांव का है वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए लगातार पिंजरा लगाकर कांबिंग की जा रही है लेकिन बाग अभी वन विभाग की टीम की पकड़ से दूर है फिलहाल गांव में दहशत है।
Vis....
8
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 30, 2025 03:49:17Rohtak, Haryana:
रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी में छात्रो को जानबूझ कर दी जाती है री-अपीयर ताकि छात्रों से दोहरी फीस
यूनिवर्सिटी ने भी माना कि एग्जाम रिजल्ट मे हुई है गड़बड़ ,दोषी टीचर्स को किया गया है डी बार किया गया है और विभागीय कार्यवाही होगी
जिन जिन स्टूडेंट्स के साथ ये सब हुआ है सब का परीक्षा परिणाम ठीक किया जाएगा
एंकर रीड -एमडीयू यूनिवर्सिटी के अंदर 280 से अधिक कॉलेज भी आते है उन कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ भी यही सब किया गया छात्रो की मांग है कि रिवॉल्यूशन का परिणाम आने से पहले ही री-अपीयर का फॉर्म भरवाया जाता है, जिससे छात्र दोहरी फीस भरने को विवश होते हैं। ASAP ने मांग की कि परिणाम आने के बाद ही फॉर्म की तिथि घोषित की जाए साथ ही
रिवॉल्यूशन या RTI में पास होने वाले छात्रों को रिफंड और दोषी मूल्यांकनकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग उठाई गई यदि किसी विषय में 60% से अधिक विद्यार्थी फेल होते हैं तो स्वतः पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो अब यह नियम 90% किया हुआ है जो कि गलत है नही तो होगा बड़ा आंदोलन वही दूसरी तरफ एमडीयू के डीन एकेडमीक हरीश आर्य
ने सभी स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुना और माना कि यूनिवर्सिटी में री अपीयर केस को जल्द ठीक किया जाएगा छात्र छात्रो को आस्वाशन दिया है कि इस तरह की गड़बड़ को जांच किया जाएगा जो भी दोषी होगा कठोर दंड मिलेगा आज यूनिवर्सिटी में छात्र छात्रो ने प्रोटेस्ट कर यूनिवर्सिटी प्रसाशन के आगे मांग रखी है एमडीयू रोहतक में आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन (एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स ) ऐसेप हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर एक संगठित विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के घेराव के रूप में हुआ, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों ने जोरदार नारेबाज़ी की और प्रशासन से छात्रहित में तत्काल निर्णय की मांग की।
वीओ-1-रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी में छात्रो को जानबूझ कर दी जाती है री-अपीयर ताकि छात्रों से दोहरी फीस वसूली जा रही है ना ही समय पर यूनिवर्सिटी का रिजल्ट आता ऐसे मे स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है रिवॉल्यूशन का परिणाम आने से पहले ही री-अपीयर का फॉर्म भरवाया जाता है, जिससे छात्र दोहरी फीस भरने को विवश है हज़ारों स्टूडेंट्स के साथ यूनिवर्सिटी इस तरह से कर रही है ताकि यूनिवर्सिटी अपनी कमाई कर सके यूनिवर्सिटी प्रसाशन के सामने स्टूडेंट्स ने आज प्रोटेस्ट किया और अपनी समस्याओं को बताया है
बाईट -दीपक धनखड़ , छात्र नेता व प्रदेश अध्यक्ष छात्र इकाई हरियाणा आम आदमी पार्टी
बाईट -आंदोलन में प्रोटेस्ट करती गर्बवती छात्रा
वीओ-2-वही इस मामले पर यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक ने भी माना है कि इस तरह की गड़बड़ सभी रिजल्ट मे पाई गई है जिन जिन टीचर्स ने पेपर चेक किए थे और उन्होंने गड़बड़ करी थी यूनिवर्सिटी ने उन सभी टीचर्स के ऊपर कार्यवाही करी है उन सब को डी बार कर दिया गया है ताकि भविष्य मे ये टीचर्स अन्य स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना कर सके ,इन सब रिजल्ट को ठीक किया जाएगा जिन जिन स्टूडेंट्स के साथ ये सब हुआ है वो लिखित में दे और इन सब को ठीक किया जाएगा
स्पीच - डॉ हरीश आर्य ,डीन एकेडमिक एमडीयू
7
Report