Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewari123401

रेवाड़ी में करंट से ASI कर्मचारी की मौत, परिवार ने कंपनी पर लगाया लापरवाही का आरोप!

NZNaveen Zee
Jul 09, 2025 10:01:03
Rewari, Haryana
रेवाड़ी में करंट लगने से ASI कंपनी कर्मचारी की मौत..... परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर लगाए अस्पताल नहीं ले जाने के आरोप, पत्नी 7 महा की गर्भवती...... एंकर - रेवाड़ी में शीशा बनाने वाली कंपनी में काम करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त गुर्जर माजरी गांव निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। परिवार के लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। उधर कंपनी प्रबंधन पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है। विओ- रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा में स्थित ASI कंपनी में गुर्जर माजरी गांव निवासी प्रदीप ने करीब एक साल पहले नौकरी ज्वाइन की। शीशा कटिंग के बाद निकलने वाले पाउडर और वेस्ट को बाहर निकालने का कार्य प्रदीप करता था। मंगलवार को जब कंपनी में कार्य करने के दौरान पानी में करंट आ गया। करंट लगने से प्रदीप की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि प्रदीप को काफी देर तक अस्पताल नहीं ले जाया गया, वह मौके पर ही पड़ा रहा। इसी लापरवाही के कारण प्रदीप की मौत हुई है। करंट लगने से मरने वाले प्रदीप की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। उसका एक ढाई साल का बेटा है और पत्नी 7 माह की गर्भवती है। परिवार के लोगों ने कहा कि अगर कंपनी ने परिवार को मुआवजा, भाई को नौकरी और बच्चों को पढ़ाई का जिम्मा नहीं उठाया तो आंदोलन किया जाएगा। बाइट - परिजन
15
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRavi sharma
Aug 31, 2025 12:47:07
Jammu, :
जम्मू कश्मीर सरकार के मंत्री जावेद राणा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर जलापूर्ति बहाली कार्यों की समीक्षा की, उन्होंने निजी पानी के टैंकरों की सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए जल शक्ति विभाग के मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज जम्मू शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने विशेष रूप से channi और सैनिक कॉलोनी इलाके का दौरा किया, जो हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इस दौरान उनके साथ विधायक चौ. विक्रम रंधावा और डीडीसी सदस्य टी.एस. टोनी भी मौजूद रहे! Javid राणा ने (पीएचई) विभाग द्वारा चल रहे जलापूर्ति बहाली कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने PHE विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में निजी पानी के टैंकरों की तैनाती और संचालन की वे स्वयं निगरानी करें। यह निर्देश जनता की उन शिकायतों के मद्देनज़र दिया गया है जिनमें निजी टैंकर ऑपरेटरों पर मनमाने दाम वसूलने, पानी की अनियमित आपूर्ति और पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इस तरह की गड़बड़ियां न केवल स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए खतरा हैं बल्कि संकट की घड़ी में लोगों के साथ अन्याय भी है। उन्होंने पहले ही एक समीक्षा बैठक में डिप्टी कमिश्नर जम्मू jmc Commissioner को तत्काल और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए थे ताकि निजी टैंकरों के संचालन को नियमित किया जा सके राणा ने स्पष्ट कहा कि कोई भी ऑपरेटर इस संकट का फायदा उठाकर मनमानी दरें नहीं वसूल सकता और न ही किसी इलाके में पानी की आपूर्ति से इनकार कर सकता है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 31, 2025 12:46:59
Jalore, Rajasthan:
जालौर जिले में पिछले दो-तीन दिन से मानसून सक्रिय है और रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। दोपहर को शुरू हुई तेज मूसलाधार बारिश के चलते शहर की सड़क तालाब में तब्दील हो गई और निचले इलाकों में भी जल भराव की स्थिति बन गई। सिर्फ 2 घंटे तक हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़क और निचले इलाके पूरी तरह जल मग्न हो गए जिससे जनजीवन ख़ासा प्रभावित हुआ, मौसम विभाग की ओर से जिले में कल और आज ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना बताई गई थी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद दोपहर को हुई तेज मूसलाधार बारिश से सड़के जलमग्न नजर आई जिला मुख्यालय पर इलेक्ट्रिक बोर्ड कलेक्ट्रेट बागोड़ा रोड बस स्टैंड निचले इलाकों सहित कॉलोनी में जल भराव हो गया। जिसकी वजह से आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वाहनों के आवागमन में भी भारी परेशानियों हुई।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 31, 2025 12:46:53
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा, "दरअसल, अखिलेश यादव पूरी तरह भ्रमित हैं। उनके पास राज्य और देश को आगे ले जाने के लिए कोई विज़न नहीं है। उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए और राज्य को आगे ले जाने में योगदान देना चाहिए।"
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 31, 2025 12:46:47
Vellore, Tamil Nadu:
Kerala stands as the leading state in India in terms of education. Similarly, the Central Government must focus on ensuring that all other states achieve growth in the field of education – said VIT University Chancellor Viswanathan during the Onam celebrations at VIT University The Onam festival was celebrated at VIT University in Katpadi, Vellore district, Tamil Nadu, under the leadership of Chancellor Viswanathan. VIT University Vice President Sekar, writer Pushpa Group, and others participated in the event. As the special guest, film actress and playback singer Ramya Nambeesan took part in the celebration and distributed prizes and trophies to the students who won in various competitions. Later, when Ramya Nambeesan sang songs, students waved their mobile phone torchlights in excitement and cheered. Traditional Kerala art forms such as Thiruvonam dance, Kalaripayattu, and Theyyam were also performed and captivated the audience. Speaking on the occasion, VIT Chancellor Viswanathan said: “Kerala ranks first among Indian states that give importance to education, and that is why the state has the highest number of educated people. Kerala stands as the foremost state in education in the country. The Central Government should similarly focus on the growth of education in other states too, so that all states can make progress in the field of education.” R.Amarvannan Zee News From Chennai
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Aug 31, 2025 12:46:43
Jhajjar, Haryana:
पूर्व मंत्री भुक्कल ने झज्जर की हालत को बताया बद से बदत्तर कहा: अधिकारियों की निष्क्रिय कार्यशैली के चलते भ्रष्टाचार को अड्डा बन चुका है झज्जर :उनके प्रयासों से विकास के लिए आती है ग्रांट,नहीं हो पाता सदुपयोग :झज्जर में मीडिया से बातचीत कर रही थी पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल :भुक्कल बोली,ठोस कचरा प्रबन्धन और स्टेडियम की समस्या की मांग उठाई थी विस में :किसी की सेहत पर कोई असर नहीं,केवल और केवल भ्रष्टाचार के लिए ही हो रहा है काम :सरकार नारे और ब्यानबाजी करने की बजाय धरातल पर करे झज्जर के विकास के लिए काम :: भुक्कल बोली,यह कम्पीटीशन का दौर नहीं कि किसके राज में कितना हुआ काम,विकास के एजेंडे पर हो काम :हरियाणा की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर उठाए सवाल,कहा: भाजपा के राज में अपराधी और अपराध बेलगाम :बिहार में प्रधानमंत्री की मां पर अमर्यादित टिप्पणी के सवाल पर बोली पूर्व मंत्री भुक्कल :टिप्पणी को बताया भाजपा और भाजपा नेताओं की सोची समझी साजिश को हिस्सा एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------------------- पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस की विधायक गीता भुक्कल ने एक बार फिर से झज्जर की हालत को बद से बदतर बताया है। उन्होंने कहा है कि इस बार बरसात भी ज्यादा हुई और जलभराव को रोकने की दिशा में भी प्रशासनिक स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है ,जिसकी वजह से झज्जर की हालत काफी खराब है। हर जगर कूडे़ के ढेर है,जलभराव है,पम्प सैट पूरी तरह से पानी निकालने के लिए लगाए नहीं गए है और अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से झज्जर भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। भुक्कल रविवार को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने झज्जर शहर के एकमात्र स्टेडियम का नाम तो बदल दिया,लेकिन वहां की समस्याएं ज्यों की त्यों है। सरकार को बताना चाहिए कि स्टेडियम का नाम बदले जाने के बाद यहां पर काम क्यों नहीं हुआ और समस्याएं जस की तस क्यों है। स्टेडियम में पानी भरा है। जबकि सभी को पता है कि इसी झज्जर जिले ने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर मुन भाकर,बजरंग पूनिया,अमन सहरावत जैसे खिलाड़ी दिए है जोकि देश का गौरव है। भुक्कल बोली उनके प्रयासों से शहर व हलके के विकास के लिए ग्रांट लाई जाती है लेकिन उसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। भुक्कल बोली कि विस में उन्होंने झज्जर की ठोस कचरा प्रबन्धन योजना व स्टेडियम की समस्या को उठाया था,लेकिन सरकार की तरफ से आश्वासन तो दिए गए परन्तु काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह कतई जरूरी नही है कि कौन सी कालोनी अधिकृत है और कौन सी कालोनी अनाधिकृत है,जीने का अधिकार सभी को है और सरकार की जिम्मेवारी सभी को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की है। शहर की समस्या को लेकर किसी की सेहत पर कोई असर नहीं है,केवल और केवल भ्रष्टाचार के लिए ही काम हो रहा है। उन्होंने सरकार को अगाह किया कि सरकार नारे और ब्यानबाजी करने की बजाय झज्जर के विकास के लिए धरातल पर काम करे। भुक्कल बोली कि यह कम्पीटीशन का दौर नहीं है कि किस पार्टी के राज में कितना काम हुआ,विकास के एजेंडे पर काम होना चाहिए। उन्होंने हरियाणा की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विस में भी उन्होंने यह मामला उठाया था,जिसका सीएम साहब जवाब नहीं दे पाए। कारण कि हरियाणा में अपराधी और अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुके है।बिहार में राहुल गांधी की वोट यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की मां पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भुक्कल ने कहा कि यह भाजपा और उसके नेताओं की सोची समझी साजिश का एक हिस्सा है। जबकि सभी को पता है कि जिस गांधी परिवार ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी हो वहां से किसी को इस तरह अपमान किया ही नहीं जा सकता। मुद्दों से घ्यान भटकाने के लिए ही भाजपा इस प्रकार के आरोप राहुल गांधी पर लगा रही है। बाइट: गीता भुक्कल,पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक झज्जर। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 31, 2025 12:46:34
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3108ZRJ_PRTP_MD_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े चार तस्करों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा एमडी, 45 हजार रुपए की नगदी,एक बिना नंबर की बाइक,एक कार और सात मोबाइल भी किए जब्त एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने एसपी बी आदित्य के निर्देशन में चलाये जा रहे हैं ऑपरेशन चक्रवयूह के तहत बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुऎ अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 ग्राम से ज्यादा एमडी, 45 हजार रुपए की नगदी,एक बिना नंबर की बाइक,एक कार और सात मोबाइल जप्त किए हैं। बरामद एमडी की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है,पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मानपुरा रोड डाक बंगला के निकट नाकाबंदी की जा रही थी तभी मानपुरा की ओर से एक बिना नंबर की बाइक पर सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम को देखकर वापस जाने का प्रयास किया। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 10.39 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम अवलेश्वर निवासी रोहित मेघवाल बताया,उसने बताया कि यह एमडी वह सैंपल के रूप में बसेरा निवासी लक्ष्मीनारायण कुमावत से लाया था और गुजरात के मेहसाणा निवासी अल्पेश पटेल और महाराष्ट्र के कोल्हापुर निवासी चंद्रकांत मराठा जो प्रतापगढ़ आए हुए थे उनको दिखाने ले जा रहा था। सैंपल पास होने पर बड़ी मात्रा में एमडी की डील होने वाली थी,इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया और बसेरा निवासी लक्ष्मीनारायण कुमावत को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महाराष्ट्र और गुजरात से आए इन दोनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से सात मोबाइल ,एक कार और 45 हजार रुपए की नगदी भी जप्त की है। बरामद एमडी की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश भी कर रही है।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 31, 2025 12:46:27
Sambalpur, Odisha:
୭ ସେପ୍ଟେମ୍ବର ସମ୍ବଲପୁର ରେ ହେବାକୁ ଥିବା ରାଜ୍ୟସ୍ତରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟ ଘାଟ ରେ ଯୋଗ ଦେବେ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ମୋହନ ଚରଣ ମାଝୀ|ସୂଚନା ଦେଲେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର | ତାଙ୍କ ସହ ଓଡିଶା ର କିଛି ମନ୍ତ୍ରୀ ଓ ବିଧାୟକ ଗଣ ଯୋଗ ଦେବାର କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରହିଥିବା କହିଥିଲେ ବିଧାୟକ | Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର,ବିଧାୟକ,ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 31, 2025 12:46:18
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह मोबाइल नंबर:- 9982211773 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @ पालनाजी देवनारायण मंदिर में चोरी का प्रयास, दानपेटी तोड़ने की कोशिश नाकाम, गैस सिलेंडर ले उड़े चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात मांडल/ भीलवाड़ा क्षेत्र के प्रसिद्ध पालनाजी देवनारायण मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो पाए, लेकिन मौके से मंदिर के दो गैस सिलेंडर चुराकर ले गए। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। ट्रस्ट पदाधिकारियों में भंवर लाल हरल ने बताया कि सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों ने मंदिर में हुई इस घटना पर चिंता जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है। वहीं मंदिर प्रबंधन ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए गए हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Aug 31, 2025 12:46:11
Jaipur, Rajasthan:
note - विजुअल बाइट अटैच है एवज पांचाल जयपुर सिंधीकैम्प पुलिस की त्वरित कार्रवाई। अन्तर्राज्यीय कंजर गैंग का खुलासा, दो शातिर बदमाश गिरफ़्तार। आरोपी सुमित कंजर और विशाल कंजर को गिरफ्तार, स्टेशन रोड पर रिक्शा में ब्लेड से जेब काट ₹4000 और आधार की कॉपी ले उड़ा बदमाश, पीड़ित ने एक आरोपी को मौके पर पकड़वाया, पुलिस ने दूसरे को भी दबोचा आरोपियों से मोटरसाइकिल, माल-मशरूका और सर्जिकल ब्लेड जब्त। गिरफ़्तार आरोपियों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज। जेबतराशी, लूट व धमकी में IPC 307 के तहत केस दर्ज। पीड़ित को मारने की धमकी देकर भागे थे आरोपी। सिंधीकैम्प थानाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा के सुपरविजन में विशेष टीम ने की कार्रवाई सफल। कांस्टेबल सतवीर की विशेष भूमिका सराहनीय। एंकर जयपुर। सिंधीकैम्प थाना पुलिस ने एक अन्तर्राज्यीय कंजर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नकदी, आधार कार्ड की फोटो प्रति, सर्जिकल ब्लेड और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि हाल ही में स्टेशन रोड पर पास में बैठी सवारी ने ब्लेड से जेब काटकर ₹4000 और आधार कार्ड की फोटो प्रति चुरा ली। पीड़ित ने पीछा किया तो आरोपी मोटरसाइकिल से फरार होने लगे, यह मामला सामने आने पर मौके पर गश्त के दौरान मौजूद पुलिस की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया। दूसरे ने फरार होते हुए सर्जिकल ब्लेड दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल व सहायक पुलिस आयुक्त धर्मवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अथक प्रयास करते हुए सुमित कंजर और विशाल कंजर को गिरफ्तार किया, जिन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्रवाई में कांस्टेबल सतवीर की विशेष भूमिका रही। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। बाइट - श्याम सुंदर शर्मा, थानाधिकारी, सिंधी कैंप थाना
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 31, 2025 12:45:43
Noida, Uttar Pradesh:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों के आधिकारिक स्वागत समारोह में शामिल होने पहुंचे।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Aug 31, 2025 12:45:38
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंगन्यूज़ जबलपुर के हनुमान ताल इलाके के बाबा टोला में छेड़छाड़ को लेकर जंगम दो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर की जमकर पत्थर बाजी नाबालिक से छेड़छाड़ का मामला आया सामने आरोपी को हनुमान ताल पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी समीर खटीक को हनुमान ताल पुलिस ने किया गिरफ्तार नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ का है आरोप परिजनों ने किया हनुमान ताल थाने में प्रदर्शन जमकर की गई नारेबाजी पुलिस कर रही है पत्थर बाजी की घटना से इनकार बाइट नाबालिग के परिजन बाइट जितेंद्र सिंह सी एस पी
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Aug 31, 2025 12:45:25
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर vishnu हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा रविवार को जयपुर पहुंचे। हुड्डा ने बिहार में महा गठबंधन की जीत का दावा किया। हुड्डा ने सुचित्रा आर्य के घर पहुंच कर उनकी बेटी की मौत पर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सिविल लाइन पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कहा बिहार में महागठबंधन जीतने जा रहे हैं , कांग्रेस पार्टी तेजस्वी गठबंधन जीतेगा। बीजेपी और जेडीयू चुनाव हार जाएगी । राहुल जी ने दिखाया कि वोट चोरी हो रही है, चुनाव आयोग से अभी तक कोई तसल्ली वाला जवाब नहीं आया है। सबकी निगाहें हैं । सारा देश शक की निगाहों से देख रहा है इलेक्शन कमिशन ऑटोनॉमी होना चाहिए । उन्होंने कहा वोट अधिकार यात्रा को अच्छा रिस्पांस मिल है। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा और अशोक गहलोत पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया के घर पहुंचे। कृष्णा पूनिया के देवर सतीश पूनिया की मौत पर संवेदना जताई। बाइट.... भूपेंद्र हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Aug 31, 2025 12:45:21
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर जिले में बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है,जल निकासी नहीं होने के चलते भरतपुर विधानसभा के आधा दर्जन गांव जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। गाँव के अंदर -बाहर बाढ़ की तरह घरों में पानी भर गया है। लोगों को पानी के बीच से ही पैदल निकलना पड़ रहा है खेतो में फसल भी जलभराव से नष्ट हो गई है। भरतपुर में जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर करीब आधा दर्जन गाँव बराखुर, जिरोली ,केवल नगला, भवनपुरा में बाढ़ जैसे हालात है। गाँव के अंदर और बाहर जलभराव से खेत की फसल नष्ट हो गई है गांव में कई फुट तक पानी भरा हुआ है। जलभराव की वजह से गांव के लोग अपने घरों में कैद है। परिजन बच्चों को गोदी व कन्धों पर बिठाकर पानी को पार करते हुए स्कूल छोड़ने जाते है। ग्रामीणों का कहना है खरीब फसल नष्ट हो गई है रबी की फसल होगी या नहीं अभी नहीं कह सकते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाईं मगर उनको कोई राहत नहीं मिल सकी है। बाईट--ग्रामीण । बाईट-ग्रामीण।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 31, 2025 12:45:13
Delhi, Delhi:
यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला के वजीराबाद स्थित 103 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित यह आयोजन 29 अगस्त से शुरू हुआ था। समापन दिवस पर मार्का ग्राउंड से साइकिल रैली निकाली गई, जो दिल्ली पुलिस और मिलन चौक होते हुए बटालियन कैंप तक पहुंची। इस रैली में जवानों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। खेल महोत्सव के दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल और रस्साकस्सी जैसे प्रतियोगी खेलों के साथ-साथ परिवारजनों और बच्चों के लिए स्लो साइकिल रेस, स्पून लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर और सैक रेस जैसे मनोरंजक खेल भी कराए गए। समापन समारोह में द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार सिंह, सीएमओ अमित कुमार, उप कमांडेंट रंजीत सिंह, सौरभ सिंह यादव, नवीन कुमार और सुनीता शर्मा मौजूद रहे। अधिकारियों ने खिलाड़ियों और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। आयोजकों का कहना है कि यह महोत्सव न केवल खेल प्रतिस्पर्धा का मंच बना बल्कि समाज में खेलों के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली के संदेश को भी मजबूत करने का माध्यम साबित हुआ। बाइट -- कमांडडेट चन्दम सिंह rakesh chawla
0
comment0
Report
Aug 31, 2025 12:42:36
Makdone, Madhya Pradesh:
माकड़ोन नगर में देवनारायण जयंती के अवसर पर प्राचीन देव मंदिर से डीजे अखाड़ों बैंड के साथ भगवान देवनारायण की शानदार शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकली जिसमें गुर्जर समाज के श्रद्धालु जिन्होंने बड़ी संख्या में भाग लिया शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top