Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

अरनोद की कबड्डी टीम ने जिला खिताब जीता, स्टेट लेवल पर धमाका!

HUHITESH UPADHYAY
Sept 19, 2025 04:03:16
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 1909ZRJ_PRTP_KHEL_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद की कबड्डी टीम ने जीता जिला खिताब, अब स्टेट लेवल पर करेंगे धमाल एंकर/इंट्रो : अरनोद खेल के मैदान में जुनून, मेहनत और तालमेल का नजारा देखने को मिला जब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद की कबड्डी टीम ने 17 वर्षीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बाज़ी मार ली। रोमांचक फाइनल मुकाबले में अरनोद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंदेरा को मात दी और विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। अरनोद के खिलाड़ियों ने अद्भुत संयम, ताकत और रणनीति का परिचय दिया, जिससे पूरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। अध्यापकों और छात्रों ने विजेता खिलाड़ियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। इसके बाद गांव में विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें डीजे की धुनों पर नाचते-गाते छात्र और ग्रामीण उमंग के साथ शामिल हुए। रास्तेभर खिलाड़ियों का पुष्पवर्षा से अभिनंदन किया गया। इस उपलब्धि के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनोद की कबड्डी टीम अब स्टेट लेवल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मानना है कि जिला स्तर की इस जीत से टीम का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी वे अरनोद का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने पूरी टीम को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि यह युवा खिलाड़ी राज्य स्तर पर भी अपनी मेहनत और जोश से विजय का परचम लहराएंगे। बाइट- खिलाड़ी बाइट-शिक्षक
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Sept 19, 2025 05:50:02
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। मौत के बाद परिजनों ने युवक को जहर दिए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है। VO: ओबरा थाना क्षेत्र में देर रात हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ दावत कर रहा था। दावत के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और मुंह से झाग निकलने लगा। दोस्तों ने आनन-फानन में युवक को उसके घर पहुँचाया, जिसके बाद परिजनों ने उसे परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवक को जहर देकर मौत के घाट उतारा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले की गुत्थी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही सुलझेगी। Byte: मृतक का मौके पर मौजूद दोस्त
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 19, 2025 05:49:13
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन..देवरिया एंकर ....देवरिया जनपद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और जनता के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो देवरिया से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी का है जो मंच से एक दो लाइन का एक भोजपुरी गीत गाते नजर आ रहे हैं। गीत का बोल है...... हमारा रहते कौन रे बाहिनी कौना बात के चिंता बा ..... हमारा रहते कौन तोहके हाथ दिखा दी जब तक भयवा जिंदा बा .... यह वायरल गीत सोशल मीडिया पर हंगामा मचाए हुए हैं लाखों लोग इस गीत को सुन रहे हैं। इस संबंध में जब हमने सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी से मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि देवरिया की बेटी दिल्ली में चुनाव लड़ रही थी। उसी के समर्थन उत्साह वर्धन के लिए मैंने यह गीत मैने गया था । आपको बता दें यह गीत सुर्खियां बटोरने की सबसे मुख्य वजह यह है कि सदर विधायक हर पीड़ित बहन की आवाज देवरिया में बना रहे हैं। जिस तरह उन्होंने गौरी बाजार थाना क्षेत्र की दो नाबालिक बेटियां जो लव जेहाद में फंसी थी । उनकी घर वापसी कराई । देवरिया में जब माल में काम करने वाले एक युवती ने माल मलिक उसके साले और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए की मॉल में उसका यौन उत्पीड़न किया जाता है धर्मांतरण के दबाव बनाया जाता है। तब इस मामले में सदर विधायक खुलकर सामने आए और एक मात्र जनप्रतिनिधि थे जिन्होंने पीड़िता की आवाज बुलंद की।
1
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 19, 2025 05:48:48
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में दस कारोबारियों से व्हाट्स ऐप के जरिए रंगदारी मांगने वाले शख्स को सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शख्स महाराष्ट्र में बैठकर कारोबारियों से रंगदारी की मांग करता था ।पुलिस ने तकनीकी सर्विलांश के जरिए मामले का अनुसंधान किया उसके बाद महाराष्ट्र से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार शक्श रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 10 निवासी चंदन यादव है।उसके पास से मोबाइल को भी जप्त कर लिया गया है ,जिसके जरिए विभिन्न लोगों से रंगदारी की मांग किया करता था । गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व से हत्या समेत कई संगीन मामले भी दर्ज है । बाइट - राजीव कुमार सिंह ,सदर एस डी पी ओ
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Sept 19, 2025 05:47:59
CHANDI, Harnaut, Bihar:स्लग।बुलडोजर न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:परवलपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामवृक्ष प्रसाद के घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला। उनके घर के एक हिस्से को मशीन से गिरा दिया गया। मजदूर उपलब्ध नहीं रहने के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी नहीं हो पायी। 10 दिन में अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पांच घरों पर होनी है। सीओ मोहित सिन्हा का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी है। वहीं, मुख्य पार्षद का आरोप है कि डीसीएलआर ने फिर से मापी करवाने का आदेश दिया है। सीओ उनका आदेश भी नहीं मान रहे हैं।सीओ अपने साथ औंगारी, पीर बिगहा व अन्य थानों की पुलिस व जेसीबी मशीन के साथ कारवाई करने पहुंचे।जेसीबी मशीन की मदद से घर के एक हिस्से को गिराया जाने लगा। इस दौरान विरोध के भी स्वर सुनाई दे रहे थे। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गयी। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। मकान के एक हिस्से को गिराने के बाद मुख्य पार्षद ने कहा कि जेसीबी से कार्रवाई की गयी तो पूरा मकान गिर जाएगा। इस वजह से 10 दिन दिन की मोहलत दी गयी है। सीओ ने कहा कि पांच लोगों पर अतिक्रमणवाद की कार्रवाई करने का आदेश है। पांच लोगों को 19 अगस्त को नोटिस दी गयी थी। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो 13 सितंबर को कार्रवाई की जानकारी दी गयी। बाइट:सीओ ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 19, 2025 05:46:17
Sikar, Rajasthan:लोकेशन अजितगढ़ सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा,तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा व ईओ जुबेर खान की संयुक्त कार्यवाही भूमाफियों ने चार बीघा बेशकीमती जमीन पर कर लिया था कब्जा,सरकारी जमीन पर खंबी व तारबंदी लगाकर कर रखा था अवैध कब्जा,कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाकर कब्जा नगरपालिका को किया सुपुर्द, एंकर सीकर के अजीतगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने सख्ती से हटाया। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा और ईओ अजीतगढ़ जुबेर खान के नेतृत्व में राजस्व विभाग व नगरपालिका टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खसरा नंबर 1661 की करीब 4 बीघा बेशकीमती भूमि को कब्जामुक्त कराया। मामला उस समय सामने आया जब परिवादी पवन कुमार कुमावत ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा को सेवा शिविर के दौरान भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर खंभे व तारबंदी लगाकर कब्जा करने की शिकायत की। मंत्री ने तत्काल तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। तहसीलदार ने पटवारी हल्का कजोड़ मीना से जांच करवाई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और नगरपालिका अजीतगढ़ से जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली मंगवाकर तारबंदी व खंभों को हटाया गया। जब्त सामग्री को नगरपालिका के सुपुर्द किया गया और कब्जा सरकारी रिकॉर्ड में वापस दर्ज करवा दिया गया। इस कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने प्रशासन व मंत्री का आभार जताया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही से भूमाफियाओं पर नकेल कसी जाएगी और सरकारी भूमि सुरक्षित रह सकेगी। 01_BITE-नगरपालिका ईओ जुबेर खान अजितगढ़
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 19, 2025 05:45:19
Noida, Uttar Pradesh:विशुअल
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 19, 2025 05:44:50
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ मे एक रोज़ा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा मुनाकीद किया गया। इस जलसे मे सीरत उन्नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का खूसूसी ब्यान हुआ। अजमेर दरगाह इलाका के अंदर कोट मे ये मिलादुन्नबी का जलसा मे मुल्क के नामवर शख्सियत और उलेमा इकराम ने शिरकत की। जहाँ मेहमाने खूसूसी के तौर पर मालेगाव से अजमेर पहुंचे मौलाना सैय्यद मोहम्मद अमीनुल कादरी ने ख़िताब फ़रमाया। नबी पाक के 1500 वां जश्ने मिलादुन्नबी जलसे का आगाज़ तिलावते कुरआन पाक से हुआ और महफिल मे कारी जावेद रज़ा ने नाते पाक के नज़राने से समाईन को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुल्तानुल हिन्द के शहर अजमेर मे उलेमा इकराम की मौजूदगी और उनकी नसीहतो को समाईन ने संजीदगी से समाअत किया। जश्ने मिलाद की इस नूरानी महफिल मे मौलाना सैय्यद मोहम्मद अमीनुल कादरी ने हदीस ओ कुरआन पाक की रौशनी मे इश्क ए मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का पैगाम दिया। वही दौरे हाज़ा मे मुसलमानो के हालातों के मद्देनज़र शरीयत की रौशनी मे कामयाबी का रास्ता भी बताया। उन्होंने बताया की हमारे नबी दुनिया मे आये तो उम्मत की फ़िक्र मे रहे और जब दुनिया से परदा किया तो भी उम्मत की फ़िक्र मे रहे। ऐसे मे सच्चा आशिके रसूल वो है जिसने दुनिया की तमाम बुराइयों को तर्क किया और शरीयत पर अम्ल करते हुए खिदमते खल्क़ को अपनाया। अमीनुल कादरी ने मुल्क के नौजवानो को मेसेज दिया की दौरे हालात के मद्देनजर इल्म की जानिब तवज्जो दें और अपना मुस्तक़बील को नबी पाक की सीरत से सजाये। अजमेर मे हुए इस जलसे मे कसीर तादाद मे अक़ीदत मंदो का हुजूम नज़र आया और लब्बैक या रसूलल्लाह के नारे से महफिल गूंज उठी। इस जलसे मे यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत मुल्क की कई रियासतों से उलेमा ने शिरकत की। बाईट, मौलाना सैय्यद अमीनुल कादरी,खुसूसी ख़तिब व मुकररीर, मालेगांव
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top