Back
वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत पंडितपुर में AGR के पास मिली लावारिस शव

Aug 27, 2025 08:05:33
Varanasi, Uttar Pradesh
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडितपुर में AGR कंपनी के पास कुछ इस हालात में मिली लावारिस शव सूचना मिलने पर पुलिस जाँच में जुटी
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSManish Sharma
FollowAug 27, 2025 10:17:34Tarn Taran Sahib, Punjab:
सुखबीर सिंह बादल ने कहा पानी के कारण चिंता है और वे पंजाब के लोगों से अपील करते है कि एक दूसरे के साथ के लिए आगे आए। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी तंज कसे।।वे आज तरन तारन के गांव मियांपुर में शिरोमणि अकाली दल के एक समारोह में पहुंचे थे जहां उन्होंने वर्करों के साथ मुलाकात की ।
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 27, 2025 10:17:04Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर में नवागत एसपी ऋषिकेश मीना ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से मुलाकात की और जिले की कानून-व्यवस्था को लेकर खुलकर बातचीत की।
एसपी ऋषिकेश मीना ने साफ तौर पर कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पत्रकारों ने इस दौरान जिले में चल रहे अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी दी, जिस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि जिले में कानून का राज सर्वोपरि है और हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने बेहतर पुलिसिंग और निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा भी दिलाया।
एसपी मीना ने बताया कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी दी गई सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - ऋषिकेश मीना, एस पी
0
Report
RSRavi sharma
FollowAug 27, 2025 10:16:58Jammu, :
Breaking
जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बारिश के बाद जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से जाने वाले सभी ट्रेनें फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं ,
जिसके बाद रेलवे-स्टेशन के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ है !
जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान किसी को भी रेलवे स्टेशन के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं
रेलवे विभाग का कहना है कि जब भी मौसम ठीक होने के बाद ही ट्रेनें चलेगीं!
अटैच विजुअल
अटैच वाक थरू!!
0
Report
PMPARMAR MAHESHKUMAR AMRUTLAL
FollowAug 27, 2025 10:16:54Modasa, Gujarat:
બ્રેકીંગ - અરવલ્લી
માલપુર ના ગોવિંદપુર માં વીજ કરંટથી ત્રણ ભેશોના મોત
ગોવિંદપુર પ્રા શાળા પાછળ જીવંત વિજતાર તૂટેલ હતો
પશુપાલક પ્રતાપ પાંડોર પશુ ચરાવવા ગયા ત્યારે લાગ્યો કરંટ
વિજ તંત્ર ની ગોર બેદરકારી આવી સામે
શાળા માં રજા હોવાથી કોઈ વિદ્યાર્થી શાળામાં નહોતો
શાળા પાસે તૂટેલ જીવંત વિજતાર શાળા ચાલુ હોત તો મોટી દુર્ઘટના સર્જાતી
પશુપાલક નો આધાર ભેશો મરી જતા આભ તુટી પડ્યું
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 27, 2025 10:16:44Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र के पंधी चारपारा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खेलते-खेलते 12 साल का मासूम दीवार पर चढ़ गया और अचानक ऊपर से गुजर रहे 11 केवी बिजली तार की चपेट में आ गया। तेज करंट लगते ही बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे के पिता ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। फिलहाल पिता का इलाज जारी है।
0
Report
MVManish Vani
FollowAug 27, 2025 10:16:28Jobat, Madhya Pradesh:
प्लास्टिक' पर टिकी अलीराजपुर की शिक्षा व्यवस्था, अलीराजपुर में टपकती छत के नीचे तीरपाल लगाकर पढ़ रहे हैं छात्र
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
शिक्षा के अधिकार और करोड़ों के बजट के बावजूद हकीकत आदिवासी अंचलों में कुछ और ही दिखाई देती है। जोबट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय खाड़ा फलिया सिंधी की स्थिति इतनी बदहाल है कि आज भी बच्चों को तिरपाल के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। दीवारें फट रही हैं और छत गिरने की स्थिति में है। मजबूरी में शिक्षक व बच्चे खुले मैदान में, तिरपाल तानकर पढ़ाई करने को विवश हैं। बारिश हो या तेज धूप, छोटे-छोटे बच्चे जमीन पर बैठकर ही अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। यह दृश्य सरकार की योजनाओं और दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। वही जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं कि भवन जर्जर था इसलिए स्कूल निजी भवन में शिफ्ट की गई थी, मकान मालिक बाहर गया था इसलिए तिरपाल के नीचे बैठकर पढ़ाई कराई गई
बाईट - प्रताप डाबर खंड शिक्षा अधिकारी जोबट
0
Report
APAVINASH PATEL
FollowAug 27, 2025 10:16:23Sakti, Chhattisgarh:
एंकर,,सक्ति पुलिस ने अपराध क्रमांक 177/25, थाना मालखरोदा में एक आरोपी से बरामद प्रतिबंधित चाकू के मामले में अमेज़न इंडिया को नोटिस जारी किया है। जाँच में पाया गया कि यह चाकू अमेज़न के माध्यम से खरीदा गया था।
शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 5 व 20 के तहत ऐसे शस्त्रों की बिक्री, परिवहन व वितरण प्रतिबंधित है। पुलिस अधीक्षक सक्ती ने अमेज़न से तीन दिन के भीतर यह स्पष्ट करने को कहा है कि क्यों उनके प्लेटफ़ॉर्म को इस अपराध में सहभागी न माना जाए।
साथ ही अमेज़न को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में सक्ती जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित शस्त्र (जैसे बटन चाकू या आक्रामक हथियार) की बिक्री व डिलीवरी न हो।
अनुपालन न करने पर अमेज़न और संबंधित व्यक्तियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
बाइट पुलिस अधीक्षक, सक्ति
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 27, 2025 10:16:00Ranchi, Jharkhand:
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को फिर मिली धमकी
स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह एक वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई
मेरे साथ मंत्री सुदिव सोनू को भी इसी वीडियो से धमकी दी गई है
मै इस तरह की धमकी से डरने वाला नहीं हूं
मेरे परिवारवाले जरूर परेशान है लेकिन मेरे साथ लोगो की दुआ है
मै झुकने वाला नहीं लगातार अपना काम जारी रखूंगा
बाइट.... डॉ इरफान अंसारी,।मंत्री
0
Report
NSNavdeep Singh
FollowAug 27, 2025 10:15:56Moga, Punjab:
ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਹੜਾਂ ਦੀ ਸਥਿਤੀ Under Control, ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਬਿਲਕੁਲ ਘਬਰਾਉਣ ਦੀ ਲੋੜ ਨਹੀਂ , ਪਿੰਡ ਰਾਊਵਾਲ ਵਿਖੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ ਰਾਹਤ ਕੈਂਪ : ਡੀਸੀ ਮੋਗਾ ।
ਡੀਸੀ ਮੋਗਾ ਸਾਗਰ ਸੇਤੀਆ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹੜਾਂ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਜ਼ਿਲਾ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਪੁਖਤਾ ਪ੍ਰਬੰਧ, ਹੁਣ ਤੱਕ ਕਰੀਬ 5 ਹਜ਼ਾਰ ਏਕੜ ਜਮੀਨ ਆਈ ਹੜਾਂ ਤੇ ਮਾਰ ਹੇਠ, ਜਲਦ ਹੀ ਕਰਵਾਈਆਂ ਜਾਣਗੀਆਂ ਗਿਰਦਾਵਰੀਆਂ ।
0
Report
YSYeswent Sinha
FollowAug 27, 2025 10:15:26Nawada, Bihar:
अपडेट_
गांव में था छठीआरी बार-बार डीजे बंद होने पर जादू टोना कर डीजे बंद करने का आरोप लगाकर महिला और उसके पति को डायन का आरोप लगाकर जानकार लोगों ने पीटा, पति की मौके पर हुई मौत महिला गंभीर रूप से घायल 17 लोगों को किया गया गिरफ्तार
नवादा जिले के हिसुआ पांचू गढ़ मुसहरी में डायन का आरोप लगाकर पति-पत्नी को हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहन मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साथ इस पूरे घटना में शामिल कल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 9 महिला और 7 पुरुष शामिल है ।घटनास्थल पर आज नवादा एसपी अभिनव धीमान पहुंचे जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मोहन मांझी के घर छटीआरी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान इनका डीजे बार-बार बंद हो जा रहा था।लोगों ने मृतक गया मांझी और घायल समुद्री देवी पर यह आरोप लगाया कि यही दोनों के कारण जादू टोना कर बार-बार डीजे बंद हो जा रहा है। और डायन का आरोप लगाकर दोनों को पीटा गया।जहां गया मांझी की मौत हो गई और समुद्री देवी बुरी तरह से जख्मी है। जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है। जबकि पोस्टमार्टम के लिए गया मांझी के शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और इस पर उन्होंने कहा है कि इस पूरे कांड में जिन लोगों की संलिप्तता होगी उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट----- अभिनव धीमान,एसपी नवादा।
0
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 27, 2025 10:05:48Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - घग्घर में बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई धड़कनें, रतिया और आसपास के इलाकों से होकर गुजर रही घग्घर में लगातार बढ़ते जलस्तर से लोगों की चिंता भी बढ़ी, लोगों ने बाढ़ प्रबंधों को लेकर भी उठाए सवाल, कहा नहीं नजर आ रहे है कि एतिहाती प्रबंध, किसानों की आशंका घग्घर में और बढ़ा पानी तो पंजाब जैसे न हो जाएं हालात, 2023 में भी झेल चुके हैं घग्घर में आई की बाढ़ की विभीषिका
वायस - घग्घर नदी में जलस्तर बढऩे के साथ ही नदी के आसपास बसे गांवों और शहरों में रहने वाले लोगों के दिलों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। बड़ी संख्या में लोग सुबह शाम घग्घर नदी के करीब पहुंच जलस्तर पर नजर रखे हुए हैं। शिवालिक की पहाडिय़ों से निकलने वाली घग्घर नदी फतेहाबाद जिले के टोहाना, जाखल, रतिया इलाके से होकर गुजरती है। हालांकि नदी को इलाके की लाईफ लाइन कहा जाता है, मगर बरसाती सीजन में घग्घर नदी विकराल रूप धारण कर लेती है, जिससे आने वाली बाढ़ की जद में जिले के 200 से अधिक छोटे बड़े गांव और ढाणियां और शहर का इलाका भी आ जाता है। 2023 में आई बाढ़ से जाखल, टोहाना और फतेहाबाद शहर का इलाका भी प्रभावित हुआ, हालांकि प्रशासन मुस्तैदी के कारण शहरों के अंदर पानी दाखिल नहीं हो पाया और नुकसान नहीं हुआ। अब एक बार फिर बरसातों में तेजी और लगातार हो रही बरसात के कारण घग्घर उफान पर है। किसानों को चिंता है कि पानी का स्तर इसी प्रकार से बढ़ता रहा तो हालात पंजाब जैसे न हो जाएं।
बाईट - जसवीर, पार्षद, रतिया
बाईट - जगपाल सिंह, किसान, रतिया
2
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 27, 2025 10:05:15Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)।
एंकर रीड - बरसात से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसान पहुंचे लघु सचिवालय, शासन और प्रशासन से क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने की मांग, किसानों ने कहा अधिक बरसात और जलभराव से फसलें हुई खराब, खासकर नरमा-कपास, ग्वार और अन्य खरीफ की फसलों पर पड़ा बुरा असर
वायस - किसान संगठनों से जुड़े किसान आज फतेहाबाद के लघु सचिवालय पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में एडीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा। किसानों द्वारा दिए गए मांग पत्र में क्षतिपूर्ति पोर्टल जल्द खोले जाने की मांग की। किसानों ने कहा कि अभी हाल ही में हुई बरसात के कारण खेतों में जलभराव हो गया। बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण खेतों में खड़ी फसलों को बहुत नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों के हितों को देखते हुए शासन और प्रशासन शीघ्र ही क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोले ताकि किसान फसलों के खराबे के दावों को पोर्टल पर दर्ज करवा सकें। किसानों ने कहा कि सरकार को इस मामले में देरी न करते हुए जल्द ही पोर्टल खोलना चाहिए, ताकि किसानों को शीघ्र राहत मिल सके।
बाईट - जरनैल सिंह, मलवाला किसान नेता
3
Report
Akbarpur, Uttar Pradesh:
जनपद अंबेडकर नगर के कटेहरी ब्लाक परिसर में सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन जताई नाराजगी आंदोलन की चेतावनी जानकारी के अनुसार बताते चलें साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारी द्वारा सफाई कर्मचारियों पर अवध भाषा का प्रयोग किया गया जिसको लेकर सफाई कर्मचारी भड़क गए और आंदोलन शुरू कर दी, जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य का कहना है अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, कहां गया कि खंड विकास अधिकारी जब तक माफी नहीं मानेंगेयह आंदोलन जारी रहेगा
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 27, 2025 10:04:49Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2708ZUP_AMR_HUNGAMA_R
एंकर अमरोहा में हंगामा: नाली के गंदे पानी से नाराज़ युवक ने लगाया सड़क जाम, पुलिस ने दबोचा
अमरोहा में सोमवार को हंगामा खड़ा हो गया, जब रहरा गाँव निवासी राजू उर्फ तोता पुत्र देशराज ने अपने घर के सामने नाली का गंदा पानी जमा होने से नाराज़ होकर बड़ा कदम उठा लिया। राजू ने अलीगढ़-हसनपुर मार्ग पर रहरा-पौरारा मोड़ के पास करीब 30 मिनट तक सड़क जाम कर दिया।
जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राहगीर फंसे रहे और यातायात व्यवस्था ठप हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू ने कई बार ग्राम प्रधान से नाली की सफाई और जल निकासी की समस्या पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी से गुस्साए राजू ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। पहले समझाने की कोशिश की गई, लेकिन राजू के न मानने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जाम खुलवाया।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
SDShankar Dan
FollowAug 27, 2025 10:04:33Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
इन्फॉर्मर-विनोद शर्मा
मोबाइल-6378382637
खेत मे गिरा मशीननुमा संदिग्ध वस्तु।
फलसूण्ड, जैसलमेर
जैसलमेर जिले के फलसूण्ड थाना क्षेत्र के जालोड़ा पोकरणा-राजमथाई गांव की सरहद में एक खेत मे मशीननुमा संदिग्ध वस्तु गिरने से हडकम्प मच गया।जानकारी के अनुसार किसान करणाराम चौधरी के खेत मे अचानक मशीननुमा संदिग्ध वस्तु गिरी व मशीन में अलग अलग रंगों के गुबारे आकाश में उड़ते नजर आए।इस दौरान किसान ने संदिग्ध वस्तु व गुबारों को अपने फोन में विडियो बनाया।आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और संदिग्ध नुमा वस्तु की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लेकर कर रही जांच।
0
Report