Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001
बीकानेर में 19 साल में बनी अद्भुत सफ़ेद आक गणपति की मूर्ति
RVRaunak Vyas
Aug 31, 2025 12:47:48
Bikaner, Rajasthan
Assign desk Special pkg story feed through TVU Rounak vyas bikaner Story- सफ़ेद आक के अद्भुद गणपति , 19 साल में जाकर बनी प्रतिमा, गणपति की अनोखी मूर्ति जिनके सिर पर है सूर्य,चन्द्रमा विराजमान एंकर---पुरे देश जहा भगवान् गणेश की भक्ति में लीन है जहाँ देश में छोटी से लेकर बड़ी विशाल काय गणपति की प्रतिमाएं देखने को मिल रही है लेकिन राजस्थान के बीकानेर में एक अदभुद गणपति की प्रतिमा है जिसके निर्माण में 19 साल लगे । जहा सफ़ेद आक के एकल तने से बनी ये अपने आप में इकलौती प्रतिमा है जिसके मस्तिष्क पर सूर्य और चंद्रमा विराजमान है। वीओ- वैसे तो घर घर गणपति की पूजा हमारे देश में होती है क्यों की गणपति की पूजा के बाद ही सारे देवताओ को पूजना हमारे शास्त्रो में लिखा है. लेकिन बीकानेर में एक ऐसा गणेश की प्रतिमा है जों की सफ़ेद आक के पेड़ की जड़ से बनी है ऐसी सफ़ेद आक के पेड़ से बनी देश की एक मात्र मूर्ति है और इस की विशेषता है की इनके मस्तक पर सूर्य और चन्द्रमा विराजते है और इनकी पूजा से होती है कई मनोकामनाएं पूरी। वीओ -- बीकानेर का गणेश मंदिर जो की इन दिनों गणेश चतुर्थी के मौके से सजा हुवा है , और बहुतायत में भक्त विघ्न हरता के दर्शन और और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए पहुच रहे है इसका इतिहास काफी पुराना है यह सवा सौ साल पहले इस मूर्ति को बनवाया गया था ऐसी मान्यता है की यहाँ आने से मनोकामना मांगे से पूरी भी होती है इस मंदिर में पुरोहित परिवार पिछले 100 से अधिक सालो से पुजारी है .वही यहाँ के पुजारी ने बताया की इसके निर्माण में 19 साल का समय लगा । वीओ--- मूर्ति का इतिहास --- सफ़ेद आक की मूर्ति के गणेश जी का भी इतिहास है 125 सालो पुराना है. पहले देश में अंग्रेजो का राज था उसी दौरान एक साधू जिनका नाम बाबा बालक नाथ था वे काफी लोकप्रिय थे उन्होंने एक अंग्रेजी वन अधिकारी जो की काफी बीमार रहता था उसका इलाज किया और जब वह ठीक हुवा तो उन्होंने भेट के रूप में बाबा बालक नाथ को आक के पेड़ की लकड़ी की जड़ भेट की और उसी लकड़ी से बाबा बालक नाथ ने मूर्ति का निर्माण कारवाया . और अपने मृत्यु के समय अपने भक्त जो की पुरोहित परिवार से थे उन्हें यह सफ़ेद आक की जड़ से बनी गणेश की प्रतिमा सोप दी तब से यह पुरोहित परिवार इस मूर्ति की पूजा कर रहा है. इश मंदिर मे पूजा और आरती करने का अपना एक अलग तरीका है अगर दुसरे गणेश मंदिरों की बात करे तो आपको ढौल नगाडो की गूँज के साथ भक्त आरती करते नजर आयेंगे लकिन इश अनोखी गणेश प्रतिमा की आरती भक्त अपने अलग अंदाज मे पारंपरिक रूप से स्वयम गा गा के करते है भक्तो का मानान है की ऐसा करने से उनका शीधा भगवान् से संपर्क हो जाता है. वीओ -- यह गणपति की मूर्ति सफ़ेद आक से बनी है और अपने आप में अनोखी है यह मूर्ति तीन फिट और सात इंच लम्बी है गणपति के मस्तक यानि ललाट पर सूर्य और चन्द्रमा का निशान है जो की तंत्र सिद्धि से तैयार किया गया है सूर्य और चंद्र धारण किये गणपति सदेव सर्व सिद्धि गणेश होते है इस मूर्ति का निर्माण पुख नक्षत्र के दिन हुवा है और तीनो मूर्ति का निर्माण एक ही तने से हुवा है और यह अपने आप में खड़ी गणेश की पहली प्रतिमा है. और इनके दोनों और रिद्धि सिद्धि की प्रतिमाये धन और वैभव को बढाती है . वही अपनी अनेको मनोकामनाओं के लिए पुरुष और महिलाये इस मंदिर में पूजा के लिए लगातार आते है. गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश विसर्जन तक यहाँ भक्तो का ताँता लगा रहता है. logsheet शॉर्ट्स बाईट - प्रिया - श्रद्धालु राजीव पुरोहित (पुजारी ) सोमदत्त पुरोहित (श्रद्धालु ) गिरिराज (श्रद्धालु )
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WMWaqar Manzoor
Sept 03, 2025 04:33:12
Ganderbal, :
All Kashmir University exams scheduled today have been postponed in view of inclement weather
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 03, 2025 04:33:08
Srinagar, :
*All Schools Across Kashmir To Remain Closed Today Amid Heavy Rains: DSEK* Srinagar, Sep 3 Authorities on Wednesday Ordered closure of all schools across kashmir Valley for today. Director school education Kshmir GN Itoo said, All government and private schools across Kashmir division will remain closed today following heavy rains He said, the decision has been taken as a precautionary measure to ensure the safety of students, teaching staff, and commuters amid the inclement weather conditions.
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 03, 2025 04:33:04
Kurukshetra, Haryana:
ब्रेकिंग कुरुक्षेत्र में कल से लगा तार हो रही बरसात चलते शाहाबाद अमर विहार कॉलोनी में कच्चे मकान की छत गिरने से छह लोग दबे जिन में से दो सगे भाइयों की मौत सभी इलाहाबाद के रहने वाले और शाहाबाद में करते थे मेहनत मजदूरी
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Sept 03, 2025 04:32:57
Kulgam, :
کولگام ۔۔۔ اینکر۔۔۔ پچھلے 24 گھنٹے سے مسلسل موصولہ دار بارشوں کا سلسلہ ہے جس تمام ندی نالوں کی پانی میں اضافہ ہوا۔ وادی کے مشہور دریائے ویشو میں اس وقت خطرناک سیلابی صورتحال ہے ۔ Byte..Bashir ul Hassan SDM Noorabad خورشید عالم کولگام ۔۔ ۔
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 03, 2025 04:32:43
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में हत्या के मामले का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा,पीटने से नहीं आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी युवक की मौत हरदोई में खेत की रखवाली करने गए युवक की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है।दरअसल खेत पर युवक का शव पड़ा पाया गया था।मामले में परिजनों ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण आकाशीय बिजली से मौत होने की पुष्टि हुई है।इसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। हरदोई जिले में माधोगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर गांव में चंद्रशेखर उर्फ राहुल (22) की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है।दरअसल चंद्रशेखर रविवार को अपने खेत की रखवाली करने के लिए गया था।घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो खेत में उसका शव पड़ा मिला।जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही शिवा,सनी,शिवम,श्यामबाबू और अरुण पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया था और मौके से हत्यारोपियों को भागते हुए देखने का दावा किया था।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।लेकिन मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरा मामला साफ कर दिया,मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत मारपीट करने से नहीं बल्कि आकाशीय बिजली गिरने से होने का खुलासा हुआ है।पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।ऐसे में हत्या के आरोप में फंसे लोगों के लिए ये राहत भरी खबर है तो मृतक के परिजन अभी भी इससे संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही में जुटी है। बाइट --रविप्रकाश सीओ बिलग्राम हरदोई
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 03, 2025 04:32:29
Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र स्थित डाला नगर पंचायत वार्ड 9 में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। नाले के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत और लोगों में आक्रोश का माहौल है। VO: दरअसल, बुधवार सुबह डाला नई बस्ती निवासी संजय गोंड पुत्र रामविलास (35 वर्ष) का शव नाले के पास पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि संजय की हत्या धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल है और लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 03, 2025 04:32:22
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह —“हम यहां हैं, जिंदा हैं, मगर जिंदगी मुश्किल में है।” पानी के शिकंजे में जिंदगी" न पीने का पानी ना खाने की रोटी जहां तक नजर वहां तक पानी ही पानी फर्रुखाबाद की तीनों तहसीलें जलमग्न आंकड़ा 182 गांव लगभग 2 लाख लोग प्रभावित स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार ऐसे विकराल पानी में भी सेवाएं दे रही फर्रुखाबाद के आसमान में सुबह का सूरज उगता है, मगर उसकी किरणें ज़मीन तक आते-आते गंगा के उफनाए पानी में कहीं गुम हो जाती हैं। जहां कभी बच्चों की किलकारियां सुनाई देती थीं, बैल की गाड़ियां खेतों की मेंड़ों पर चलती दिखाई देती थीं, वहीं आज बस चारों ओर पानी का अथाह समंदर नजर आता है। गांवों की गलियां अब गली नहीं, छोटी-छोटी नदियां बन गई हैं। मोड़ पर खड़ा वह रोड रोलर, जो कभी सड़क को मजबूत बनाता था, अब आधा पानी में डूबा अपनी मजबूरी बयां करता है। खेत, जो कभी हल-बैल के साथ किसानों की मेहनत का इलहाम थे, अब वीरान पड़े हैं—सिर्फ पानी और बहते तिनके गवाह हैं कि यहां किसी जमाने में हरा-भरा सोना लहलहाता था। लगभग 182 गांव इस बाढ़ की मार झेल रहे हैं। लोग अब घरों की छतों पर शरण लिए हुए हैं—जहां कभी रातों को तारों और चाँद की चांदनी देख कर सुकून से सोते थे, आज वहीं भूखे-प्यासे रात काटते हैं। छोटे-छोटे बच्चे सवालिया नज़रों से अपने माता-पिता को देखते हैं—“माँ, कब घर वापिस जाएंगे?”। पर इन सवालों का कोई जवाब नहीं होता, क्योंकि घर तो अब पानी में कैद हैं। कोई मां अपने गोद के बच्चे को भूख से रोता देख आंखों में आंसू भी छिपा लेती है, ताकि हिम्मत टूटती दिखाई न दे। कोई बुजुर्ग अपने तपी हुई जिंदगी की दशकों की कमाई को पानी में बहते देख चुपचाप आसमान की तरफ ताकता रह जाता है। गांव का हर इंसान, हर मकान, हर पेड़ मानो एक ही बात कह रहे हों फर्रुखाबाद की यह बाढ़ सिर्फ गांवों को जलमग्न नहीं कर रही, यह इंसानों के धैर्य, हिम्मत और उम्मीद की भी सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है। बाइट-- अरुण कुमार अपर जिलाधिकारी
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 03, 2025 04:32:15
Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर कोड-411784 mob-9928157095 एक्स-@pravendras55618 सलूम्बर के झल्लारा से बड़ी खबर बरसात से काजावाड़ा आँगनबाड़ी की छत गिरी बड़ा हादसा होते टला देर रात आंगनबाड़ी केंद्र के आंगन की छत्त टूट कर नीचे गिरी रात को हादसा होने से बच्चों सहित कार्यकर्ता चपेट में आने से बचे आंगनवाड़ी में पड़ते है गांव के दर्जनों छात्र दिन में हादसा होने पर हो सकती थी जनहानि हादसे के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे ग्रामीण
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 03, 2025 04:31:59
Kurukshetra, Haryana:
ब्रेकिंग कुरुक्षेत्र में कल से लगा तार हो रही बरसात चलते शाहाबाद अमर विहार कॉलोनी में कच्चे मकान की छत गिरने से छह लोग दबे जिन में से दो सगे भाइयों की मौत सभी इलाहाबाद के रहने वाले और शाहाबाद में करते थे मेहनत मजदूरी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 03, 2025 04:31:49
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 गांव मावंडा कला नीमकाथाना में बाबा राम देव जी मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन । एंकर नीमकथाना इलाके मावंडा में बाबा रामदेव जी जयंती पर मेला व कुश्ती दंगल आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी के दर्शन किए व कुश्ती दंगल में 5100 रुपए की लास्ट कुश्ती हुई जिसके विजेता असीम पैरा रहे मेला का आयोजन बहुत ही भव्य रहा मेला कमेटी में है नरेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह मावंडा पूर्व तंवरावाटी राजपूत सभा अध्यक्ष, जय सिंह जी मंडोली,भूपेंद्र सिंह तंवर पंचायत समिति सदस्य, चंदन सिंह,करण सिंह,कृष्ण सिंह मावंडा अभिमन्यु सिंह जीलो ओमवीर सिंह जीलो कालु सिंह जीलो नरेंद्र सिंह मावंडा जिला परिषद सदस्य राजपाल दोइ सरपंच महावीर सैनी मावंडा पूर्व सरपंच बसंत यादव आदि लोग शामिल हुए ।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 03, 2025 04:31:40
Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा) लगातार बारिश के चलते कनवास कस्बे में बुधवार को अल सुबह कुछ ही देर में सुभाष सर्किल, हाट चौक, मुख्य मार्ग पर पानी भरने से जलमग्न हो गया। जिससे दुकानों के अंदर तक करीब 1 से डेढ़ फिट से अधिक पानी हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से शुरु हुई बारिश बुधवार को रात भर भी जारी रही। बारिश के चलते अरु नदी में पानी की आवक होने से मुख्य बाजार के सुभाष सर्किल, हाट चौक में पानी ही पानी नजर आया। जिससे कई दुकानों के अंदर एक से डेढ़ फीट पानी भर गया। वहीं पानी की आवक ज्यादा होने से कुछ ही देर में पानी का लगातार चढ़ाव देखने को मिला। हालात ऐसे थे कि आज सुबह करीब 6 बजे मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव होने से लोगो को परेशान होना पड़ा। उसके बाद साढ़े 6 बजे पानी का और चढ़ाव दिखा, वहीं करीब 7 बजे तक पानी के तेज चढ़ाव के चलते दुकानों में पानी घुस गया। मुख्य बाजार के सभी व्यापारियों द्वारा दुकानों में नीचे रखे सामानों को ऊपर रखा गया। कुछ दुकानदारों का सामान पानी मे भी भीग गया। पानी के चढ़ाव को देखते हुए पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 03, 2025 04:30:51
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- PM की मां के लिए बिहार में कहे गए अपशब्द पर ज्योतिर्मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा किसी की भी मां को गाली देना ठीक नहीं, गौमाता का दूध पीएं सभी नेता, जिससे सब की बुद्धि शुद्ध हो । किसी की माँ के ऊपर जाना किसी को अधिकार नही ,,,अपनी व्यक्तिगत लड़ाई लडिये,,लेकिन मॉ सबके लिए पूजनीय है बाइट-शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Sept 03, 2025 04:30:42
Gumla, Jharkhand:
ब्रेकिंग न्यूज़ *गुमला में करमा पर्व का उल्लास, पारंपरिक गीत-नृत्य से गूंजा भरनो मैदान* गुमला - करमा पर्व को लेकर पूरे जिले में उल्लास का माहौल है। इसी क्रम में प्लस टू हाई स्कूल भरनो के मैदान में 21 पडहा समिति के तत्वावधान में कर्मा पूर्व संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों के पहान-पुजारी, ग्राम प्रधान और हजारों की संख्या में सरना धर्मावलंबी शामिल हुए। करीब 200 खोड़हा दलों ने पारंपरिक बाजे-गाजे के साथ करम गीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवी बना दिया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अभिषेक लकड़ा ने डेग-झंझरा का वितरण किया और कहा कि “कर्मा पर्व भाईचारा, प्रेम और हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है, इसे मिलजुलकर मनाना चाहिए।” पूर्व मुखिया सह समिति उपाध्यक्ष मुकेश उरांव ने कहा कि यह पर्व प्रकृति से जुड़ाव का संदेश देता है। मौके पर समिति अध्यक्ष पंचू उरांव, पडहा अध्यक्ष लधुवा उरांव सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की सफलता में लधुवा उरांव, बुद्धदेव उरांव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बड़ा, राजेश्वरी उरांव, फूलकुमारी केरकेट्टा, शमशाद खान समेत अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वाइट - 1 अभिषेक लकड़ा 2 मुकेश उरांव
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 03, 2025 04:30:36
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 0309ZTJALG_RAKSHA KHADSE MANOJ JARNE Assigned by - Date- 03 -09-25 File _VDO2 Photo Byte -2 - जळगाव केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे यांची मराठा आरक्षणावर प्रतिक्रिया जरांगे पाटील साहेबांनी जे आंदोलन केलेलं आहे, ते मराठा समाजाला आरक्षण देण्यासाठी केलं होतं त्याच अनुषंगाने मागच्या काळामध्ये सुद्धा राज्याचे मुख्यमंत्री आणि दोन्ही उपमुख्यमंत्र्यांनी नेहमी भूमिका हीच ठेवलेली आहे की, आपल्याला समाजाला न्याय द्यायचा आहे. मराठा समाजाला सुद्धा त्याच अनुषंगाने आपल्याला सगळ्या सोयी-सुविधा सरकारच्या माध्यमातून मिळाल्या पाहिजे, म्हणून आधीसुद्धा 10% आरक्षण त्यांना देण्यात आलेलं होतं जे आता मागच्या दिवसांमध्ये जे आंदोलन झालं, त्या अनुषंगाने सुद्धा अजून काही त्यांच्या राहिलेल्या मागण्या होत्या त्यालासुद्धा सरकारने समितीच्या माध्यमातून मान्यता दिलेली आहे आणि आज ते उपोषण जरांगे पाटील सोडलेलं आहे. सरकारच्या या निर्णयामुळे निश्चितच मराठा समाज समाधानी झाला आहे. ऑन राहुल गांधी ट्वीट... बिहारमध्ये राहुल गांधी मोदीजी आणि त्यांच्या आई बद्दल जे बोलले ते चुकीचं आहे. इतक्या खालच्या पातळीचे राजकारण आतापर्यंत कधी झालेलं नव्हतं हा फक्त एका आईचा अपमान नसून हा संपूर्ण देशभरातल्या सगळ्या आयांचा, सगळ्या माय-बहिणींचा अपमान आहे. येणाऱ्या इलेक्शनमध्ये नक्कीच बिहारमध्ये आमच्या माता भगिनी याचे उत्तर देतील... कोणत्याही राजकीय पक्षांनी महिलांच्या बाबतीमध्ये अस बोलणे चुकीचे आहे. सर्वांनी विचारपूर्वक बोलले पाहिजे रक्षा खडसे याचं राहुल गांधी यांना सल्ला... बाईट _रक्षा खडसे ( भाजपा मंत्री केंद्रीय.,)
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 03, 2025 04:30:33
Ranchi, Jharkhand:
बिहार में हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को लेकर उठे सियासी बवंडर के बाद अब झारखंड में भी एसआईआर कराने की तैयारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि इलेक्शन कमिशन की तरफ से एसआईआर की तैयारी को लेकर निर्देश प्राप्त हो चुका है इसके संबंध तैयारी को कई स्तर पर पुरी की जा रही है । और इलेक्शन कमिशन जैसा निर्देश देगा उसी के अनुरूप हम कार्य करेंगे। बाइट....के रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top