Back
मुंबई के लिए आकासा एयर की नई उड़ान सेवा, दरभंगा सांसद ने किया शुभारंभ!
Darbhanga, Bihar
slug-मुंबई के लिये अकासा विमान कम्पनी ने सुरु की फ्लाइट की सेवा,दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर और विमान कम्पनी के अधिकारी एयरपोर्ट पहले यात्री को बोर्डिंग पास दे कर किया विदा
anchor_दरभंगा एयरपोर्ट से आज ख़ुशख़बरी है जहां यात्रियों को मुम्बई के लिए नए विमान कम्पनी आकासा ने शुरुआत किया है जिसका शुभारम्भ दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और विमान कम्पनी के अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद हो के पहले यात्री को बोर्डिंग पास दे कर विदा किया । प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए ऐतिहासिक दिन बताया और मुम्बई में रहने वाले मिथिला वासियो को बड़ी सुविधा मिल गया अब वो सीधे आ जा सकते है।
एक जुलाई से आकासा एयर की मुंबई-दरभंगा-मुंबई रूट पर नई उड़ान सेवा शुरू हो गया । यह मुंबई-दरभंगा-मुंबई मार्ग पर रोज आएगी और जाएगी। 180 सीटों वाले इस विमान की सभी सीटें इकोनॉमी क्लास की हैं। पहली जुलाई को इसका आरंभिक किराया मुंबई से दरभंगा और दरभंगा से मुंबई का करीब पांच हजार रुपए है। अब तक मुंबई-दरभंगा-मुंबई के बीच स्पाइसजेट व इंडिगो की ही उड़ान उपलब्ध थी।
अब आकासा के आने से यात्रियों को एक और विकल्प मिलेगा। नई विमान सेवा से एक तो यात्रियों को नया विकल्प मिलेगा, वहीं दोनों तीनों कंपनियों के बीच किराये की प्रतिस्पद्र्धा बढ़ेगी। अभी दरभंगा से कुल सात जोड़ी विमानों की आवाजाही हो रही है। जिसमें दिल्ली के लिए तीन, मुंबई के लिए दो तथा कोलकाता व हैदराबाद के लिए दरभंगा से एक-एक जोड़ी फ्लाइट है। इनमें आठ इंडिगो की है। चार स्पाइसजेट व एक जोड़ी आकासा की है।
बाइट
1,गोपाल जी ठाकुर ,दरभंगा सांसद
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement