Back
नीरज सिंह की हत्या के बाद श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब!
NMNitesh Mishra
Sept 01, 2025 16:01:30
Dhanbad, Jharkhand
एंकर ---पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में कोर्ट के फैसले के बाद सोमवार को सरायढेला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह श्रद्धांजलि सभा उसी स्थान पर रखी गई, जहां 8 साल पहले नीरज सिंह और उनके साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम को देखते हुए जिला पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। श्रद्धांजलि सभा के बाद हजारों की तादाद में समर्थकों ने जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक केंडल मार्च निकाला। इस दौरान झरिया की पूर्व विधायक एवं नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह भी मौजूद रहीं। उनके साथ अशोक यादव और घलटू महतो की पत्नियां भी शामिल हुईं। वही पूर्णिमा नीरज सिंह ने भावुक होते हुए कहा, “यह लड़ाई आखिरी दम तक जारी रहेगी। मैंने प्रण लिया था कि न्याय मिलने से पहले पति के फोटो पर फूल नहीं चढ़ाऊंगी। फैसले से मन दुखी है। मेरे बच्चों का जन्म होने से पहले ही उन्हें छीन लिया गया। जब तक मेरे पति सहित सभी को न्याय नहीं मिलेगा, मेरी गति नहीं रुकेगी।”
बाइट --- पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व विधायक झरिया
भीओ फाइनल --- गौरतलब है कि 27 अगस्त को एमपी-एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पूर्व विधायक संजीव सिंह समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। फैसले के बाद से ही नीरज सिंह समर्थकों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CRCHANDAN RAI
FollowSept 04, 2025 12:03:13Barh, Bihar:
मोकामा टाल क्षेत्र में नाव फटने से मरांची थानाक्षेत्र के शेरपुर के दो नवयुवक कल शाम डूब गये।डूबने से पहले उन्होंने अपने घर इमरजेंसी में फोन किया और उसके अगले मिनट उनका फोन ऑफ़ हो गया और वे दोनों लापता हो गये।
यह घटना कल शाम की है, जब टाल क्षेत्र के त्रिमूहान से शेरपुर के दो नवयुवक मोटरयुक्त नाव लेकर घर की ओर निकले। कुछ दूर आगे बढ़ते ही उनकी नाव डूबने लगी। डूबने से पहले उन्होंने घर फोन कर परिजनों को पूरी बात बताई और उनसे मदद मांगी। उनके परिजन मरांची से नाव लेकर बचाने निकले।
यह घटना शाम 7 बजे की है। दोनों युवकों ने बताया कि वे एक बांस के खूंटे के सहारे रात भर पानी में अटके रहे ।परिजनों ने रात भर ढूंढा, पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने उनका लास्ट लोकेशन धनकडोभ और औंटा टाल के बीच में बताया। पूरे टाल में अभी कई फ़ीट पानी भरा हुआ है। दोनों ने हिम्मत जताते हुए सुबह नाव की लकड़ी को तोड़कर उसी के सहारे 8 से 10 घंटे तैरते हुए दोपहर बाद किनारे लगे। दोनों को जीवित देखकर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई।
Byte - पीड़ित
Byte - ग्रामीण
0
Report
JPJai Pal
FollowSept 04, 2025 12:02:25Varanasi, Uttar Pradesh:
Anchor:-
ये फीड नेसनल सर्वर में मिलेगा।
वाराणसी में पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड के पर्दाफाश किया। वाराणसी पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने मिलकर एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो विदेशों में बैठे लोगों को अपना शिकार बना रहा था। इस कार्रवाई में कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आइए, इस पूरे मामले पर एक नज़र डालते हैं।
VO-: वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में पुलिस को अमरा चौराहे पर एक जीन पब्लिक स्कूल की इमारत में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। यह कॉल सेंटर सामान्य समय के बजाय रात 7 बजे से सुबह 3 बजे तक चल रहा था। सूचना मिलते ही रोहनिया थाने और साइबर क्राइम की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करने का फैसला किया।
4 सितंबर 2025 को तड़के करीब 3 बजे, पुलिस टीम ने इस कॉल सेंटर पर छापा मारा। पुलिस भी हैरान रह गई, जब उन्होंने देखा कि वहां 29 लोग काम कर रहे थे। ये सभी लोग अलग-अलग राज्यों से थे, जिनमें पंजाब, मुंबई, नागालैंड, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मेघालय शामिल हैं।
छापेमारी के दौरान, पुलिस ने मौके से ऑनलाइन धोखाधड़ी में इस्तेमाल किए जा रहे ढेर सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए। इनमें 24 मोबाइल फोन, 45 लैपटॉप, 40 सीपीयू, 42 मॉनिटर, 30 माउस, 40 कीबोर्ड और 55 हेडफोन शामिल थे। इसके अलावा, पुलिस को 7 फर्जी आधार कार्ड भी मिले, जिनका इस्तेमाल ये लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए करते थे।
पुलिस की पूछताछ में इस गैंग के काम करने के तरीके का खुलासा हुआ। गैंग का सरगना कौशलेंद्र तिवारी है, जिसने बताया कि वे एक विदेशी कंपनी से कॉलिंग पोर्टल खरीदते थे। इस पोर्टल के माध्यम से उन्हें विदेशी नागरिकों के फोन नंबर मिलते थे। इसके बाद वे अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के नाम पर फेक आईवीआर (Interactive Voice Response) कॉल करते थे।
जब विदेशी नागरिक इन कॉल्स को फर्जी समझकर मना करते थे, तो गैंग के डायलर उनसे सीधे बात करते थे। वे उन्हें पार्सल में ड्रग्स या चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट मिलने का डर दिखाकर फंसाते थे। एक बार जब विदेशी नागरिक डर जाते, तो कॉल को लीगल अथॉरिटी क्लोजर के पास ट्रांसफर कर दिया जाता था।
यह क्लोजर खुद को पुलिस अधिकारी बताता था और विदेशी नागरिकों को धमकी देकर उनसे बिटक्वाइन या गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पैसे वसूलता था। पूछताछ में यह भी पता चला कि डायलर एक लिखी हुई स्क्रिप्ट के अनुसार ही बात करते थे। इस बड़े खुलासे के बाद, रोहनिया थाने में इन सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Available Elements:-
WT- आरोपियों को ले जाते समय
बाइट- प्रमोद कुमार, DCP वरुणा
Visual- 29 आरोपियों को ले जाते समय और पुलिस के सामने मौजूदगी की.
Reporter- Jai Pal Varanasi
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowSept 04, 2025 12:02:17Delhi, Delhi:
दिल्ली के विश्वकर्मा कॉलोनी में बाढ़ का प्रकोप जारी, लोग पहुंचे सुरक्षित स्थान पर
राजधानी दिल्ली के जैतपुर पार्ट 2 स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी इलाके में बाढ़ का प्रकोप जारी है लगातार कॉलोनी में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं अब दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली सरकार के स्कूल में रहता सिविर कैंप लगाया गया है जहां लोगों को ठहराया जा रहा हालांकि आसपास के लोगों ने बताया कि अच्छी व्यवस्था न होने की वजह से उन्हें खाने-पीने की दिक्कतें हैं वहीं लोगों के घरों में 5 से 6 फीट पानी भर गया है जिसके वजह से उन्हें सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा.
One to one
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 04, 2025 12:01:12DMC, Chandigarh:
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला प्रभारियों कीज नियुक्ति,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक ने जारी की लिस्ट
प्रदेश में युवा मोर्चा के 27 जिला प्रभारी लगाए गए
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 04, 2025 12:01:06Delhi, Delhi:
यमुना का बढ़ता जलस्तर आप लोगों के लिए परेशानी का सबक बनता जा रहा है यमुना खतरे की निशान से ऊपर बह रही है और ऐसे में अब यमुना का पानी रिंग रोड तक पहुंच गया है रिंग रोड पर पानी पहुंचाने की वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है काफी लंबा जाम लग गया है
पानी की वजह से सड़क डसने की घटनाएं भी हो रही है आईएसबीटी पर अचानक एक चैंपियन का एक पहिया सड़क में दास गया जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते-होते बचा चैंपियन की हालत देख कर आप अंदाजा लगा सकते है
रिंग रोड पर पानी आने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है क्योंकि ट्रैफिक काफी स्लो हो गया है
Wkt
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 04, 2025 12:01:01Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर में लगातार तीन दिनों से मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते गुरुवार को शहर में हुई तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई। शहर में दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश ने आमजन जीवन प्रभावित हुआ। सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पडा। वहीं शहर की साफ सफाई का दम भरने वाली खुद नगर परिषद भी बरसात के पानी से भर गई। पानी निकासी के अभाव में पूरे नगर परिषद परिसर में पानी भर गया जिसके कारण कर्मचारियों और आमजन को परिषद परिसर मे आने जाने के लिए बडी मशक्कत करनी प डी। शहर में हुई बारिश के कारण निचली बस्तियों मे भी जलभराव से क्षेत्रवासियों को भी परेशानी का सामना करना पडा। बारिश के चलते तालाबों मे भी पानी की अच्छी आवक हुई वही यह बरसात किसानों के लिए चिंता का कारण बन गई खेतों मे पानी भरने से खड़ी फसलों में खराबा होने की संभावना जताई जा रही है।
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowSept 04, 2025 12:00:53Baghpat, Uttar Pradesh:
अपडेट स्किप्ट।
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :-- - यूपी के बागपत में बदमाशों के सामने पुलिस पस्त नजर आ रही है जिसके चलते ही बदमाश दिनदहाडे हत्या जैसी बड़ी वरदातों को अंजाम दे रहे हैं | ताज़ा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है जहां गेंगवार के चलते कार में सवार होकर आए नकाबपोश बेखौफ बदमाशों ने बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाते हुए युवक को मौत के घाट उतार दिया हैं|फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफतीश में जुटी है |
दरअसल घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली - सहारनपुर हाइवे पर दिनदहाड़े हुई है| जहां संतोषपुर बागू गांव का रहने वाला युवक अंकुश पुत्र उदयवीर सिंह किसी कार्य से बागपत शहर गया था ओर जब वह अपने घर वापिस लौट रहा था ओर दिल्ली - सहारनपुर हाइवे पर सिसाना गांव के पास सेंट्रो कार में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी | ओर 4 गोलिया लगने से युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई ओर बेखौफ बदमाश कुछ दूरी पर अपनी कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए | वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज वारदात की तफतीश में जुटी है | वहीं बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक अंकुश बागू गांव का रहने वाला है ओर एक माह पूर्व हुई दूधिया विपिन की हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में जेल में बंद बदमाश भूरा का छोटा भाई है |इसलिए इस वारदात को गेंगवार मानकर देखा जा रहा है | वहीं आए दिन हो रही बड़ी वरदातो के चलते बागपत पुलिस बदमाशों के सामने पस्त दिख रही है |
वही एसपी बागपत का कहना है कि सेंट्रो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने पहले बाइक में टक्कर मारी ओर फिर गोली मारकर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है घटना का खुलासा करने के लिए 5 टीमे गठित की गई है ओर जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा |
बाईट :-- - ग्रामीण
बाईट :-- - चश्मदीद
बाईट :-- - सूरज कुमार राय ( पुलिस अधीक्षक बागपत )
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 04, 2025 12:00:45Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर में जांबाज पुलिस कांस्टेबल संदीप शर्मा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। चंबल मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां तिरंगे में लिपटा हुआ उनका शव देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए।
इस दुखद मौके पर एसपी विकास सांगवान एएसपी मनोज शर्मा और पुलिस विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने संदीप शर्मा को श्रद्धांजलि दी और उनकी बहादुरी को याद किया। यह घटना हमें यह याद दिलाती है कि हमारे सुरक्षा बल कितनी मेहनत और बलिदान के साथ हमारी रक्षा करते हैं।
आपको बता दें कि संदीप शर्मा की मौत एक सड़क हादसे में हुई। नागौर से एक हार्डकोर अपराधी धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को पेशी पर धौलपुर लाने के दौरान यह हादसा दौसा के पास हुआ। यह घटना न केवल पुलिस विभाग के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक बड़ा सदमा है।
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि संदीप शर्मा जैसे वीर जवानों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सब ने मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि दें और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowSept 04, 2025 12:00:29Badgam, :
( TVU 9 )
EXCLUSIVE GROUD REPORT HAVING NARROW ESCAPE
ज़ी न्यूज़ की श्रीनगर टीम बडगाम ज़िले में आई भीषण बाढ़ की कवरेज के दौरान बाल-बाल बच गई, जब बचाव कार्य कर रही एसडीआरएफ की नाव बाढ़ के पानी में पलट गई।
आज बडगाम के टेंगन इलाके में एसडीआरएफ टीम के बचाव अभियान की कवरेज के दौरान, जहाँ दर्जनों घर पानी में डूबे हुए थे और लोग फँसे हुए थे, हम टीम के साथ यह देखने गए कि एसडीआरएफ कैसे काम करता है और लोगों को कैसे बचाता है। फँसे हुए व्यक्ति को निकालने के बाद, नाव टिन की चादर से टकराकर पंचर हो गई, जिससे नाव नियंत्रण खो बैठी और पानी के तेज़ बहाव में बह गई।
बचाव के दौरान नाव पलटने तक पानी में डूबी रही।
सौभाग्य से नाव एक पेड़ और एक छोटे ढाँचे के बीच फँस गई और मैं और मेरे कैमरामैन ने एक छोटे ढाँचे में शरण ली, लेकिन कुछ समय बाद वह ढाँचा भी असुरक्षित हो गया और हमारे पास पानी के बहाव को पार करके चार घंटे तक एक घर के किनारे पर रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। पानी में गया एक एसडीआरएफ कर्मी 30 मिनट तक पेड़ को पकड़े रहा, बाद में हम उसे सुरक्षित जगह पर पहुँचाने में कामयाब रहे जहाँ हम थे।
छोटे से ढाँचे से पानी
बाद में, जब हमने अधिकारियों से संपर्क किया और एक और नाव भेजी गई, तो कैमरामैन इरफ़ान मंज़ूर और मुझे एसडीआरएफ कर्मियों की एक टीम ने बचा लिया। पानी का बहाव बढ़ने के कारण उसे भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हमें एक एचडीआर नाव में किनारे तक लाया गया।
जब एक और नाव हमारी ओर आ रही थी, तब पानी।
अपनी जान जोखिम में होने के बावजूद, हम एसडीआरएफ के बचाव अभियान की ज़मीनी स्तर से शूटिंग करने में कामयाब रहे। असली हीरो, जिसने हमें नाव में ले जाने से पहले इस भीषण बाढ़ में फंसे लगभग 27 लोगों को बचाया था। एसडीआरएफ ने जेकेपी के साथ मिलकर श्रीनगर, बडगाम, कुलगाम, अनंतनाग में लगभग एक दर्जन टीमें तैनात की थीं और जान बचा रही हैं। दक्षिण और मध्य कश्मीर में लगभग 9000 लोगों को बचाया गया है।
खालिद हुसैन
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowSept 04, 2025 12:00:23Hyderabad, Telangana:
The Tablighi Jamaat program, scheduled to be held this month on the 13th and 14th in the premises of the sacred pilgrimage site Temple City Tirupati, in Andhra Pradesh, should not be permitted says Raja Singh BJP MLA from Hyderabad.
In a video byte he said `my request to the Chief Minister of Andhra Pradesh Mr Naidu and Dyp CM Pawan Kalyan do not grant permission for this event.
If Andhra Pradesh is to be turned into a hub for terrorism, then only should such permission be given, in recent days they have seen terrorist activities in Andhra Pradesh... `` he added.
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowSept 04, 2025 11:50:27Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद से खबर,
गुंजोल निवासी मदन मेघवाल ने दिया ईमानदारी का परिचय,
कांकरोली सब्जी मंडी के बाहर पड़ा मिला मदन मेघवाल को पर्स,
युवक मदन मेघवाल ने कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी को पर्स किया सुपुर्द,
कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने दी जानकारी,
युवक मदन मेघवाल को जो पर्स रोड पर पड़ा हुआ मिला है उसमें नगद लगभग 4610 रुपए,
सबसे जरूरी दस्तावेज पैन कार्ड,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैंटीन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले पर्स में,
पर्स किसी इंद्र सिंह राठौड़ का है जिनसे संपर्क साधा जा रहा है और उन्हें यह पर्स लौटाया जाएगा,
थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने पर्स लौटाने वाले युवक मदन मेघवाल को ईमानदारी का परिचय देने पर दिया धन्यवाद,
राजसमंद।
आज के दौर में जहां अक्सर लोग दूसरों की चीजें हड़पने में लगे रहते हैं, वहीं गुंजोल निवासी मदन मेघवाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बता दें कि मदन मेघवाल को कांकरोली सब्जी मंडी के बाहर एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसे उन्होंने बिना देर किए कांकरोली थानाधिकारी हंसाराम सिरवी को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी हंसाराम सिरवी ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्स में ₹4610 नकद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैंटीन कार्ड सहित कई अहम दस्तावेज मिले हैं। यह पर्स इंद्र सिंह राठौड़ नामक व्यक्ति का है, जिनसे संपर्क किया जा रहा है ताकि उनका पर्स उन्हें सुरक्षित लौटाया जा सके।थानाधिकारी सिरवी ने मदन मेघवाल की इस ईमानदारी के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं। मदन मेघवाल का यह कदम समाज में विश्वास और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने का उत्कृष्ट उदाहरण है।
वन_2_वन,,,युवक मदन मेघवाल
वन_2_वन,,,थानाधिकारी हंसाराम सिरवी
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 04, 2025 11:49:56Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0409ZUP_FZB_aag_GR_PTC_R )
Date-04/09/2025
PTC
ANC--
OPEN PTC- फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक टायर की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई
CLOSE PTC- आग़ की सूचना पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
2
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowSept 04, 2025 11:49:21Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
0409ZMP _RJN _STIFA _R
एंकर। । अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मचारियों ने गुरुवार को सरकार के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सामूहिक त्यागपत्र दे दिया। जिले भर के करीब चार सौ से अधिक कर्मचारियों ने धरना स्थल पर एक साथ इस्तीफा सौंप कर विरोध दर्ज कराया।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे इतने दिनों से अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनसे बातचीत करने के बजाय जिलों में संघ के अध्यक्षों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही कर रही है। कर्मचारियों ने इसे सरकार की “दमनकारी नीति” करार दिया।
एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर फ्रंट लाइन पर मरीजों की सेवा की। तब सरकार ने उन्हें “कोरोना योद्धा” कहकर सम्मानित किया था, लेकिन अब नियमितीकरण और अन्य सरकारी लाभ देने से उन्हें वंचित रखा जा रहा है। जो कुछ उन्हें मानदेय दिया जा रहा है उससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार उनसे शासकीय कर्मचारियों की तरह पूरा काम ले रही है लेकिन सरकारी लाभों से वे वंचित है।कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
बाइट। 01
बाइट। 02
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
5
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowSept 04, 2025 11:49:12Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी में एक पूर्व विधायक और उनकी पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वो बीच सड़क गुंडई करते दिख रहे हैं। मार्केट के दुकानदार को मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं। ये बिगड़े बोले बड़वारा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र उर्फ बसंत सिंह का है, जो अपनी पत्नी रंजिता सिंह और आधा दर्जन गुर्गों के साथ विलायतकलां इलाके के मार्केट में बनी एक दुकान को हटाने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने दुकान में मौजूद महिला और उनके पति से जमकर गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी दी है। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
Vo 01- कटनी जिले के एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पूरा मामला विलायतकलां की एक जमीन से जुड़ा हुआ है। इसी जमीनी विवाद की सुनवाई करते हुए तहसीलदार ने बसंत सिंह और अनुरोध तिवारी को न्यायालय जाने के आदेश दिए थे, लेकिन राजनीतिक रसूख के दम पर पूर्व विधायक बसन्त सिंह खुद ही दुकान हटवाने अपने गुर्गों के साथ पहुंच गए। इसी दौरान दुकान में मौजूद महिला शैल तिवारी से अभद्रता करने लगे और उसके पति अनुरोध तिवारी को मारने की धमकी देने लगे। इसका वीडियो अनुरोध तिवारी ने बनाकर वायरल किया गया है। इस पूरे मामले में पीड़ितों ने एसपी से मिलकर पूरी बात बताई है। इस पर एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि सोशल मडिया में वायरल वीडियो के आधार जांच कराई जा रही है। और इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
6
Report
PSPreeti Srivastava
FollowSept 04, 2025 11:48:55Lucknow, Uttar Pradesh:
sty
आस्था और विश्वास का जन सैलाब जिले में देखने को मिल रहा है, जहां पिछले तीन सौ वर्षों से एक मजार पर विभिन्न धर्मों के लोग आकर मत्था टेकते हैं और अपनी बीमारियां दूर करते हैं. खास बात यह है कि इस मजार पर भूतप्रेत भगाए जाने का दावा किया जाता है. दावा किया जाता है कि मजार पर सैकड़ों मरीज अजीब-अजीब हरकतें करते हैं और फिर शांत होने पर उन्हें कुछ याद नहीं रहता. साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल इस मजार पर हर नौचंदी को हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है.
जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर बांसा शरीफ है.बांसा शरीफ में स्थित हजरत सैयद शाह अब्दुल रज्जाक की मजार पर पिछले तीन सौ वर्षों से हजारों की संख्या में भीड़ जुटती है.माना जाता है कि सैयद शाह अब्दुल रज्जाक के पुरखे अलाउद्दीन खिलजी के जमाने में अफगानिस्तान के बदख्शां से यहां आए थे.
Wkt
Byte मज़ार संजोयक
1
Report