Back
हरदा में जर्जर बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई, जानें क्यों हुआ ये कदम!
ADArjun Devda
Jul 30, 2025 15:18:11
Harda, Madhya Pradesh
एंकर _ राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने के बाद में मध्य प्रदेश में लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है ,हरदा में जर्जर बिल्डिंग गिराई, प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई,हरदा के घंटाघर क्षेत्र में मंगलवार को एक पुरानी और जर्जर बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई की गई। यह बिल्डिंग लंबे समय से खस्ताहाल थी, जिसे नगर पालिका ने खतरनाक घोषित कर पहले ही नोटिस जारी कर दिया था। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए सुरक्षा के मद्देनज़र आसपास के क्षेत्र में यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। प्रशासन का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि हरदा शहर में करीब 45 से मकान को नोटिस जारी किया लेकिन मकान मालिकों ने अभी तक अपने मकान को नहीं तोड़ा गया इसी को लेकर नगर पालिका के द्वारा अब मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है
Wt 01 _ग्राउंड जीरो पर नगर पालिका की कार्रवाई एवं अधिकारी से चर्चा की
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMohammed Khan
FollowJul 31, 2025 13:45:12Ajmer, Rajasthan:
नोट: *सलाम टीवी की खबर का बड़ा असर*
अजमेर दरगाह को लेकर सलाम टीवी की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। मरकज़ी अक्लियती अमूर वाज़ारता के तहत काम करने वाली दरगाह कमेटी के नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने ज़र्ज़र हुजरों को रिपेयरिंग का हुक्म जारी कर दिया है। अजमेर शरीफ दरगाह में गुजिश्ता दिनों हुई बारिश से ज़र्ज़र इमारतो और हुजरों को हुए नुक़सानात के मद्देनजर आख़िरकार दरगाह कमेटी नाज़िम उन्हें मरम्मत के लिए राजी हो गए है। ज़ी सलाम टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने बताया कि खुद्दामें ख्वाजा के साथ मीटिंग हुई है और दरगाह से जुड़ी तमाम मसले मसाइल पर चर्चा भी की गई है। नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान के मुताबिक़ दरगाह के अंदुरुनी हिस्से में हुजरे, दालान वग़ैरा की छतों और दीवारों में दरारें पैदा हुई, जो ज़ायरीन के लिए मुसीबत का सबब बन सकती थी। इसी सिलसिले में दरगाह आहते में कमज़ोर दरों दीवार और छतों की मरम्मत का काम जल्द किया जाएगा और हुजरो कि मरम्मत की इजाजत भी ख़ुद्दामें ख्वाजा को दे दी गई है। नाज़िम बिलाल खान ने बताया कि इसी के ताल्लुक से 21 जुलाई को नोटिस चस्पा किये गए थे जिसमे हिफ़ाज़ती ऐतबार से ज़र्ज़र हुजरो को खाली करने को कहा गया था,ताकि ज़ायरीन की जानो माल की हिफाज़त हो। ख़ुद्दामें ख्वाजा से इस सिलसिले में मीटिंग हुई जिसमें दरगाह और ज़ायरीन की हिफ़ाज़ती इंतजामात को लेकर चर्चा हुए। मरम्मत वाले तमाम मक़ामात का सर्वे भी इंजीनियर टीम ने कर लिया है। इसी तरह दरगाह के खादिम सैय्यद पीर नफीस मिया चिश्ती ने बताया कि दरगाह नाज़िम दफ़्तर और ख़ुद्दामें ख्वाजा की रज़ामन्दी से ज़र्ज़र हुजरों की रिपेयरिंग का काम एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। दरगाह नाज़िम के इस फैसले से अब ख़ुद्दामें ख्वाजा रज़ामंद है और खुश है। गौरतलब है कि 2 जुलाई और 15 जुलाई को दरगाह में दीवार और छत का प्लास्टर गिरने का वाकया पेश आया था जिसे लेकर मकामियो में गुस्सा और नाराज़गी देखी जा रही थी। लेकिन अब दरगाह की ज़र्ज़र इमारतो को जल्द मरम्मत किये जाने की खबर से लोग राज़ी नज़र आ रहे है। इस मसले में zee मीडिया ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए खबर शाया की थी। जिसका नताइज़ अजमेर दरगाह नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने अब तमाम ज़र्ज़र इमारतो को 2 अगस्त के बाद रिपेयरिंग का फ़रमान भी जारी कर दिया है।
बाईट, मोहम्मद बिलाल खान, नाज़िम, दरगाह ,अजमेर ( हरि टोपी,धारीदार शर्ट)
बाईट,पीर सैय्यद नफीस मिया चिश्ती, खादिम,दरगाह,अजमेर ( सफेद टोपी,सफेद कपड़े)
0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
FollowJul 31, 2025 13:45:06:
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
3107ZS_BPR_SAMAROH_R
Minister Satish Sharma Inaugurates 'Sampoornata Samman Samaroh' and 'Aakansha Haat' in Bandipora
Anchor:-The District Administration Bandipora today organized the Sampoornata Samman Samaroh under the Aspirational Block Programme and inaugurated a weeklong “Aakansha Haat” at Nishat Park. The event was inaugurated by Hon’ble Minister for Food, Civil Supplies & Consumer Affairs, Transport, S&T, IT, Youth Services & Sports, and ARI & Trainings, Sh. Satish Sharma.
MLA Gurez Nazir Gurezi, MLA Bandipora Nizamuddin Bhat, DDC Chairman Abdul Gani Bhat, and Deputy Commissioner Manzoor Qadri were also present. The minister inspected stalls set up by various departments and appreciated the initiatives.
Cultural performances in Kashmiri, Dogri, and Shina languages were presented. Speaking on the occasion, the minister expressed happiness over his first visit to Bandipora and assured that the government will consider the district’s demands and work on priority issues.
Byte By Hon’ble Minister for Food, Civil Supplies Sh. Satish Sharma.
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 31, 2025 13:35:09Kota, Rajasthan:
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार जारी कार्यवाही,
प्रतापगढ़ मंदसौर रोड पर फ्लाइओवर के पास बिना नम्बर मोटरसाइकिल पर ड्रग सप्लाई कर रहा था युवक,
100ग्राम MD ड्रग्स की बरामद,मोटरसाइकिल की जप्त,
NDPS एक्ट के तहत होगी कार्यवाही,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
4
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 31, 2025 13:35:01Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
सामोद थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी शिम्बुदयाल बांवरिया को किया गिरफ्तार
सामोद थानाधिकारी नरेश कंवर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर जिले की सामोद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाधिकारी नरेश कंवर के नेतृत्व में टीम ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक माह से फरार चल रहा था...आरोपी शिम्बुदयाल बांवरिया को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज था और वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है।
3
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 31, 2025 13:34:54Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - जयपुर की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और हनुमानगढ़ की जिला विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी हनुमानगढ़ मीनाक्षी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पवन नायक पर लूट, हत्या आदि के 18 मुकदमे विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं और पवन नायक पर पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था वहीं अन्य दो गिरफ्तार आरोपियों सोहन नायक और सोनू पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। डीएसपी के अनुसार एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के इनपुट पर पुलिस ने कार सवार तीनों आरोपियों का पीछा किया और नाकाबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पवन नायक ने भागने का प्रयास किया जिससे उसके पैर में चोट लगी और उसको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से हथियार तस्करी बाबत पूछताछ में जुटी है।
बाइट - मीनाक्षी, डीएसपी, हनुमानगढ़
4
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 31, 2025 13:34:32Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र के रतनोडीह स्थित एसबीआई सीएसपी में 28 जुलाई की सुबह हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक और 7000 नकद बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुब्दीडीह निवासी अजमुल अंसारी और मानपुर निवासी बिनोद रवानी के रूप में हुई है। दोनों को कठबरारी गांव के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने लूट की बात स्वीकार की और अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस की छापेमारी जारी है।
जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
0
Report
MSManish Sharma
FollowJul 31, 2025 13:32:56Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान,
थाना सिविल लाइन से केला नगर चौराहे तक चलाया गया अतिक्रमण हटा हुआ अभियान,
सड़क पर अवैध रूप से कच्चा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही,
नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन से अधिक दुकानदारों किए चालान,
सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखे गए सामान को नगर निगम की टीम ने किया जप्त,
नगर निगम की टीम ने सड़क पर दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर की सख्त चेतावनी।
बाइट, सर्वम सिंह,सीओ तृतीय,
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 31, 2025 13:32:47Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग: प्रधानाध्यापक पर कार्यवाही/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा-प्रिंसिपल ने छात्र के साथ दिखाई बर्बरता, छात्राओं को बंद कमरे में डांस करवाने का आरोप,कक्षा 4 के छात्र ने पानी पीने की अनुमति मांगी, प्रिंसिपल ने पीटा,जलती बीड़ी मुंह में ठूसने का आरोप
शिकायत करने पहुंचे परिजन, बेल्ट दिखा धमकाने का वीडियो, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर की कार्रवाई,बीएसए ने आरोपी सुनील कुमार को किया निलंबित,
वी. ओ.:-इटावा जनपद के ताखा ब्लॉक क्षेत्र के नगला गंगे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है आरोप है कि छात्रों के द्वारा जब पानी पीने के लिए परमिशन मांगी तो इसी दौरान मारपीट कर दी और छात्रों को मुर्गा बना दिया यहां तक कि बच्चों के मुंह में बीड़ी का रैपर और तंबाकू भी जबरन डाल दिया जिसे छात्र बेहोश हो गए,जब परिजन को शिकायत की तो परिजन स्कूल में पहुंचे जहां पर प्रधानाध्यापक सुनील हाथ में बेल्ट लेकर लहराता तो कभी सिगरेट का कश लगाते हुए नजर आया है। वहीं बच्चों ने भी गंभीर आरोप लगाए मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया वही इस पूरे मामले का जब बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लिया और जांच कराई तो प्रथम दृश्यता प्रधानाध्यापक की गलती पाई गई जिन्हें तत्काल रूप से निलंबित कर दिया गया है।
बाइट:- लक्ष्मी छात्रा
बाइट:- राजेश कुमार - बेसिक शिक्षा अधिकारी
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 31, 2025 13:32:34Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जौनपुर में बिजली कनेक्शन काटने पर स्थानीय लोगों ने प्राइवेट लाइनमैन को तालिबानी सजा दी
CLOSE PTC- वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस मारपीट करने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है
0
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 31, 2025 13:32:25Jalaun, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- जालौन से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है.. जहां ईंट ढोने वाले माफियाओं ने सरेआम ARTO के हमराही से मारपीट की
CLOSE PTC- वीडियो के आधार पर ARTO ने ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है..
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 31, 2025 13:32:17Lalitpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- ललितपुर में शराब के नशे में एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और जमकर हंगामा काटा
CLOSE PTC- बिजली के खंभे पर चढ़कर हंगामा करते हुए युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है
0
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 31, 2025 13:32:08Fazalpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग.....
धान के पानी भरे खेत मे 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप,
सूचना पर पहुंची ने युवक की शिनाख्त कराकर परिजनों कों दी सूचना,
मृतक थाना कुल फतेहगढ क्षेत्र का है रहने वाला,
सूचना पर मुरादाबाद पहुंचे परिजनों ने करी शव की पहचान,
पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कों भेजा,
पुलिस और फॉरेनसिक टीमें जाँच मे जुटी,
दरसल आज गांव मे धान के खेत मे ग्रामीणों ने शव देख पुलिस कों सूचना दीऔर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच मे जुट उसकी पहचान कुल फतेहगढ क्षेत्र मे की..... जिसके बाद अब मुरादाबाद पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त कर उसकी पुष्टि की है,
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के ढकिया नरु गांव का मामला।
Byte :- कुंवर आकाश सिंह, एसपी ग्रामीण, मुरादाबाद।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 31, 2025 13:31:55Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में यमुना नदी ने खतरे का निशान किया पार,
खतरे के निशान 108 मी से करीब 2 मीटर ऊपर 110.60 पर बह रही नदी,
जिले के तहसीलों के दर्जनों गांव आए यमुना नदी की बाढ़ की चपेट में,
जिला प्रशासन बाढ़ प्रभावित गांवों तक नावों की मदद से पहुँचा रहा राहत सामग्री,
बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए प्रशासन ने 21 बाढ़ राहत के केंद्रों के साथ कम्युनिटी किचिन की शुरू,
प्रशासनिक अधिकारी हालातों का कर रहे है निरीक्षण,
बाइट:- संजय कुमार--ADM जालौन
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 31, 2025 13:31:43Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....31.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सहारनपुर जनपद की गंगोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो महिलाओं समेत 40 वारंटी भेजे गए जेल
सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत गैर-जमानती वारंटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान दो महिलाओं सहित कुल 40 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी देहात सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गोवध, लूटपाट, मारपीट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे और न्यायालय में बार-बार समन जारी होने के बावजूद हाजिर नहीं हो रहे थे।गिरफ्तार किए गए लोगों में वे व्यापारी भी शामिल हैं, जो नापतोल विभाग के चालान के मामले में अदालत में पेश नहीं हुए थे। नगर और देहात क्षेत्र के कई फरार आरोपियों को इस अभियान के तहत पकड़ा गया।
एसपी देहात ने बताया कि थाना गंगोह पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर-जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत हत्या के प्रयास, बलवा, चोरी, गौकशी, एनडीपीएस आदि मामलों में वांछित कुल 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।पुलिस ने बताया कि ऐसे ही लगभग 200 अन्य लोगों के खिलाफ भी गैर-जमानती वारंट जारी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से जारी हैं।
बाईट:-सागर जैन एसपी देहात
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowJul 31, 2025 13:31:35Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- अजब मध्य प्रदेश की गजब कहानी, अभी तक तो प्रदेश में आपने चाय नाश्ते के ही भ्रष्टाचार रूपी लाखों के फर्जी बिल देखे थे, लेकिन आज हम आपको सरकारी सिस्टम के ऐसे फर्जी बिल दिखाते है जिसमे पंचायत भवन के दो कमरों की पुताई के लिए ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक ने दो कमरों की पुताई पर 1 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि ना केवल खर्च कर दी गई बल्कि संबंधित एजेंसी को इसका पूर्ण भुगतान भी विभाग द्वारा कर दिया गया, जी हां यह पूरा मामला निवाड़ी जिले के ग्राम पंचायत ढिमरपुरा का है, जहां पंचायत भवन की पुटीन प्राप्त बिल में लगभग 80 बोरी बताया गया है, जोकि पंचायत भवन की यथा स्थिति को देखते हुए अधिक बताई जा रही है, ग्राम पंचायत भवन के पुताई व डिस्टेंपर में अनावश्यक खर्च दिखाकर बिल बनाया गया है, जो की सीधा भ्रष्टाचार को दर्शाता है, वही इस संबध में जिला पंचायत सीईओ ने बताया की मामले की टेक्निकल टीम से जांच कराई जाएगी और जांच में जो भी पाया जाएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वाईट-1- रोहन सक्सेना (जिला पंचायत सीईओ निवाड़ी)
0
Report