Back
खुफिया जानकारी पर कार्रवाई: आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार!
KHKHALID HUSSAIN
Jul 29, 2025 14:47:43
Kupwara,
In a major success against anti-national activities, security forces apprehended a terrorist associate during a joint Cordon and Search Operation (CASO) in village Marsary, Chowkibal, Kralpora.
The operation was jointly launched by 05 PARA, 160 Territorial Army, 98 Bn CRPF, Special Operations Group (SOG) Kralpora, and Police Station Kralpora based on specific intelligence inputs regarding the movement of a terrorist associate in the area.
During the operation, one individual identified as Wali Mohd Mir was apprehended. Upon search, a huge cache of arms and ammunition was recovered from his possession, which includes:
• 01 AK-56 rifle
• 03 AK-56 magazines
• 1150 rounds of AK-56 ammunition
• 17 UBGL grenades
Preliminary investigations reveal that the apprehended individual was working as a terrorist Associate for proscribed multiple terrorist outfits and was involved in facilitating the movement of arms and ammunition to active terrorists in the region.
Kupwara police has registered a case and further investigation is underway.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 30, 2025 03:49:24Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में बाघ देखने को मिली है खेत में बकरी चरा रही महिला के सामने बाघ खेत से बकरी को दबोच ले गया। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक बाघ गन्ने के खेत में छिप गया वही एक ग्रामीण ने बाघ की झाड़ियां में छिप कर फोटो खींच ली और मोबाइल में बाघ की तस्वीर को कैद कर लिया। यह पूरा मामला हरगांव रेंज के रोजहा गांव का है वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए लगातार पिंजरा लगाकर कांबिंग की जा रही है लेकिन बाग अभी वन विभाग की टीम की पकड़ से दूर है फिलहाल गांव में दहशत है।
Vis....
0
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 30, 2025 03:49:17Rohtak, Haryana:
रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी में छात्रो को जानबूझ कर दी जाती है री-अपीयर ताकि छात्रों से दोहरी फीस
यूनिवर्सिटी ने भी माना कि एग्जाम रिजल्ट मे हुई है गड़बड़ ,दोषी टीचर्स को किया गया है डी बार किया गया है और विभागीय कार्यवाही होगी
जिन जिन स्टूडेंट्स के साथ ये सब हुआ है सब का परीक्षा परिणाम ठीक किया जाएगा
एंकर रीड -एमडीयू यूनिवर्सिटी के अंदर 280 से अधिक कॉलेज भी आते है उन कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ भी यही सब किया गया छात्रो की मांग है कि रिवॉल्यूशन का परिणाम आने से पहले ही री-अपीयर का फॉर्म भरवाया जाता है, जिससे छात्र दोहरी फीस भरने को विवश होते हैं। ASAP ने मांग की कि परिणाम आने के बाद ही फॉर्म की तिथि घोषित की जाए साथ ही
रिवॉल्यूशन या RTI में पास होने वाले छात्रों को रिफंड और दोषी मूल्यांकनकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग उठाई गई यदि किसी विषय में 60% से अधिक विद्यार्थी फेल होते हैं तो स्वतः पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो अब यह नियम 90% किया हुआ है जो कि गलत है नही तो होगा बड़ा आंदोलन वही दूसरी तरफ एमडीयू के डीन एकेडमीक हरीश आर्य
ने सभी स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुना और माना कि यूनिवर्सिटी में री अपीयर केस को जल्द ठीक किया जाएगा छात्र छात्रो को आस्वाशन दिया है कि इस तरह की गड़बड़ को जांच किया जाएगा जो भी दोषी होगा कठोर दंड मिलेगा आज यूनिवर्सिटी में छात्र छात्रो ने प्रोटेस्ट कर यूनिवर्सिटी प्रसाशन के आगे मांग रखी है एमडीयू रोहतक में आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन (एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स ) ऐसेप हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर एक संगठित विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के घेराव के रूप में हुआ, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों ने जोरदार नारेबाज़ी की और प्रशासन से छात्रहित में तत्काल निर्णय की मांग की।
वीओ-1-रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी में छात्रो को जानबूझ कर दी जाती है री-अपीयर ताकि छात्रों से दोहरी फीस वसूली जा रही है ना ही समय पर यूनिवर्सिटी का रिजल्ट आता ऐसे मे स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है रिवॉल्यूशन का परिणाम आने से पहले ही री-अपीयर का फॉर्म भरवाया जाता है, जिससे छात्र दोहरी फीस भरने को विवश है हज़ारों स्टूडेंट्स के साथ यूनिवर्सिटी इस तरह से कर रही है ताकि यूनिवर्सिटी अपनी कमाई कर सके यूनिवर्सिटी प्रसाशन के सामने स्टूडेंट्स ने आज प्रोटेस्ट किया और अपनी समस्याओं को बताया है
बाईट -दीपक धनखड़ , छात्र नेता व प्रदेश अध्यक्ष छात्र इकाई हरियाणा आम आदमी पार्टी
बाईट -आंदोलन में प्रोटेस्ट करती गर्बवती छात्रा
वीओ-2-वही इस मामले पर यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक ने भी माना है कि इस तरह की गड़बड़ सभी रिजल्ट मे पाई गई है जिन जिन टीचर्स ने पेपर चेक किए थे और उन्होंने गड़बड़ करी थी यूनिवर्सिटी ने उन सभी टीचर्स के ऊपर कार्यवाही करी है उन सब को डी बार कर दिया गया है ताकि भविष्य मे ये टीचर्स अन्य स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना कर सके ,इन सब रिजल्ट को ठीक किया जाएगा जिन जिन स्टूडेंट्स के साथ ये सब हुआ है वो लिखित में दे और इन सब को ठीक किया जाएगा
स्पीच - डॉ हरीश आर्य ,डीन एकेडमिक एमडीयू
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 30, 2025 03:48:49Noida, Uttar Pradesh:
जिले में अवैध शराब पर शिकंजा: बार और शराब दुकानों पर सख्त कार्रवाई
आबकारी आयुक्त के आदेश पर, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर और पुलिस आयुक्त के निर्देशन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षकों की टीम ने फुटकर देशी शराब, कंपोजिट शॉप और मॉडल शॉप्स का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दुकानों पर मौजूद स्टॉक की गहनता से जांच की गई और सभी दुकानदारों को नियमों के अनुरूप संचालन करने के निर्देश दिए गए। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री न करने, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से संचालित करने और POS मशीन से 100% बिक्री सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
इसी क्रम में, टीम ने सेक्टर-98 स्थित स्काई मार्क में बार "मॉलिक्यू" का भी निरीक्षण किया। बार और क्लब संचालकों को चेतावनी दी गई कि परिसर में अन्य राज्यों की शराब या बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान का उद्देश्य अवैध शराब पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
0
Report
NANasim Ahmad
FollowJul 30, 2025 03:48:43Delhi, Delhi:
स्लग :- मुकुंदपुर यीशु बिहार बना नरक का द्वार....
Delhi Dehat Story.... स्पेशल पैकेज स्टोरी
लोकेशन :- मुकुंदपुर गांव ,बुराड़ी उत्तरी दिल्ली....
एंकर
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मुकुंदपुर यीशु बिहार की एंट्री पर ही बड़े पैमाने पर डाला जा रहा घरों से निकलने वाला कूड़ा जिसके चलते दुर्गंध और बदबू से स्थानीय जनता हो रही परेशान। हालात इस कदर बदहाल की लोग अपने की घरों से पलायन करने मजबूर हो चुके है। स्थानीय निगम पार्षद और सिविल लाइन जोन के अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़ का भी इसी इलाके में रहते हैं।परंतु यीशु बिहार इलाके में साफ सफाई न करवा पाना जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है।
वीओ 1
राजधानी दिल्ली के हर एक कोने पर गंदगी के बड़े-बड़े अंबार लग चुके हैं. मानो जैसे दिल्ली में कोई हरियाली से भरे सुंदर पार्क बनाने के बजाय दिल्ली को डंपिंग यार्ड बनाने का सपना मौजूदा सरकारों ने देखा हो। हालांकि इलाकों में फैली इसी गंदगी को साफ करने के लिए नगर निगम की तरफ से 1 अगस्त से 31 अगस्त तक युद्ध स्तर पर मेघा सफाई अभियान चलाया जाएगा। परंतु क्या मुकुंदपुर का यीशु बिहार इलाका नगर निगम की डिक्शनरी में होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
वाकथरु / नसीम अहमद
वीओ 2
यीशु बिहार का यह इलाका गंदगी से सराबोर है। यहां रहने वाले लोग अब अपने ही घरों से पलायन करने पर मजबूर हैं.. क्योंकि इलाके में फैली गन्दगी की वजह से दुर्गंध के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कई प्रकार की घातक बीमारियों से यहां लोग ग्रस्त हैं। स्थानीय जनता जनप्रतिनिधियों से मांग करती है कि आखिरकार वह भी यहां के स्थाई नागरिक हैं और जिन मकानों में वह रह रहे हैं उन मकानों ,दुकानों, गलियों व बिजली समेत दर्जनों तरह तरह के टैक्स भी सरकार को पे करते हैं तो आखिरकार उन्हें मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं मिल पा रही? आखिरकार क्यों यहां रहने वाले लोग न के नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं ? आखिर क्यों इलाके की सफाई करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि तैयार नहीं?
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 3
यीशु बिहार में रहने वाले लोगों का आरोप है कि यहां निगम पार्षद रूबी रावत और नगर निगम के साथ सफाई की मुख्य जिम्मेदारी लेने वाले सिविल लाइन नगर निगम जोन के अध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़ भी इसी इलाके के अंतर्गत रहते हैं । इसी रास्ते से दर्जनों बार दिनों में गुजरते हैं । परंतु इलाके में फैली गंदगी पर संज्ञान लेने की बजाय नगर निगम के ट्रेक्टर ट्रॉलियों द्वारा यहां उल्टा कूड़ा डाला जाता है। जिसके चलते नगर निगम के चेयरमैन गुलाब सिंह राठौड़ , विधायक और निगम पार्षद की कार्यशैली पर अब जनता के प्रति काम न करने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
बाईट / स्थानीय निवासी
बाईट / स्थानीय निवासी
वीओ 4
फिलहाल आपको बता दें पिछले कार्यकाल में Aap पार्टी ने जनता से वादा किया था कि नगर निगम में उनकी सरकार होगी तो दिल्ली साफ-साफ स्वच्छ दिल्ली बनेगी। उसके बाद भाजपा ने भी कहा दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार होगी तो जनता के लिए हित का काम होगा और दिल्ली को एक बेहतर सुंदर राजधानी बनाएंगे लेकिन आश्वासन सिर्फ आश्वासन रह गए और दिल्ली देखते ही देखते कूड़े के देर में तब्दील हो गई। जिसमें लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं।
वाकथरु / नसीम अहमद क्लोजिंग काटे....
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराड़ी दिल्ली
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 30, 2025 03:48:25Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल
देशी कट्टे सहित फरार आरोपी को वह बेहतुकला देवी धोलागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार. देवी धौलागढ़ थानाधिकारी संजय शर्मा की कार्रवाई. गत 17 मई को परिवादी धर्मसिंह अपने दोस्त के यहां भनोखर गांव में आया था शादी में. वहीं सात आठ जनों ने परिवादी के ऊपर हमला कर की फायरिंग.
जिसमें परिवादी धर्मसिंह मीणा के जांध में लगी गोली. पुलिस ने एक आरोपी जोगेन्दर गुर्जर निवासी कासगंज को मय देशी कट्टे तथा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर लिया दो दिन का रिमांड. उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में देवी धौलागढ़ थानाधिकारी संजय शर्मा, सहित सीओ आफिस कठूमर के संतोष कुमार की टीम की रही अहम भूमिका.
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 30, 2025 03:48:14Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। जिले में दूसरी बार सक्रिय हुए मानसून ने अधिकारियों व आमजन की मुसीबत बढ़ा दी। जिले में पिछले एक सप्ताह से जारी भारी-बारिश से कई मकान वह भवन गिर गए। नदियों में ऊफान आने से कई रास्ते बाधित हो गए हैं।
बारिश से जलभराव के चलते चलते प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने रात भर अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि मंगलवार रात्रि को जिले में चारों और भारी बारिश के चलते जल भराव की स्थिति बनी रही जिले की सभी नदियां उफान पर रही और प्रशासन ने पूर्व में ही निचले इलाकों में बसे लोगों को अलर्ट कर दिया था और उनसे अपील की थी कि जल भराव वाले स्थान को छोड़कर प्रशासन द्वारा लगाए गए राहत कैंपों में पहुंचे। प्रशासन ने राहत कैंपों में लोगों के लिए रहने खाने-पीने की व्यवस्था कई जगह की गई थी। जिले पार्वती, लासी, अंधेरी, कूनो समेत सभी नदियां उफान पर हैं, जिसके चलते मंगलवार शाम लासी बांध के 3 गेट खोलकर 8380 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। मंगलवार को जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर समेत सभी अधिकारी जिले के दौरे पर रहे और बारिश से बने हालातों का जायजा लेकर लोगों को राहत प्रदान की। वहीं आगामी 2 भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा आगामी 4 दिन तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 03:48:07Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर से गुजर रही चंबल मार रही दहाड़े
चंबल नदी अपने रौद्र रूप में
कुछ हीं मीटर बढ़ने पर अब डूब जाएगा चंबल पुराना पुल तटवर्ती इलाकों में बढ़ने लगा पानी का जल स्तर लोगों में बढ़ने लगी दहशत
खतरे के निशान से 9 मीटर ऊपर पहुंच जल स्तर,
चंबल का खतरे का निशान 130.79 मीटर है,
वर्तमान समय में जल स्तर पहुँचा 139 मीटर,
जिला प्रशासन ने नदी के तटीय क्षेत्र में अलर्ट किया जारी
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 30, 2025 03:47:57Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद-भीलवाड़ा रोड पर स्थित रूपाखेड़ा टोल के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन मामला,
लगभग 8 घंटे बाद आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन किया समाप्त,
दो माह के समय के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया समाप्त,
जी मीडिया पर खबर चलने के बाद अधिकारी ग्रामीणों से वार्ता के लिए हुए थे तैयार,
आए दिन हाइवे पर हो रही पशुओं की मौत के चलते ग्रामीणों में है आक्रोश,
डिवाइडर पर जाली और कॉलेज के पास हाई मास्क लाइट लगवाने की है मांग,
डिवाइडर पर पौधे बड़े होने के कारण एक्सिडेंट में पशुओं की जा रही है जान,
एनएचएआई द्वारा ध्यान नहीं देने पर एक दिन में 3 से 4 पशुओं की हो रही मौत,
मादड़ी, डूमखेड़ा, भावा, रूपाखेड़ा सहित अन्य गांव के ग्रामीण होते हैं परेशान,
राजसमंद।
राजसमंद-भीलवाड़ा रोड पर स्थित रूपाखेड़ा टोल के बाहर ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गए जब उनकी मांग पर टोल के जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। हाईवे पर आए दिन हो रहे एक्सिडेंट की वजह से एक दिन में तीन से चार पशुओं की मौत हो रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार रूपाखेड़ा टोल के जिम्मेदार अधिकारी को अवगत करवाया लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में डिवाइडर पर लगाए गए पौधों पर ध्यान नहीं दिया जाता जिसके कारण वह ज्यादा बड़े हो जाते हैं और पशु यहां चरने के लिए अंदर आ जाते हैं। ऐसे में एकदम से पशु बाहर आते ही दुर्घटना का शिकार हो जाता है। तो वहीं कॉलेज के पास अंधेरे की वजह से चोरों का आतंक बरकरार है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि आबादी वाले क्षेत्र में डिवाइडरों पर जाली लगाए जाए और कॉलेज के पास हाई मास्क लाइट लगाए जाए। आपको बता दें कि एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते मादड़ी, डूमखेड़ा, वणई, भावा, रूपाखेड़ा सहित अन्य गांव के ग्रामीण परेशान होते हैं। इसी परेशानी की वजह से रूपाखेड़ा टोल के गेट के बार ग्रामीणों को लगभग 8 घंटे तक धरना प्रदर्शन करना पड़ा। जी मीडिया पर खबर चलने के बाद टोल और एनएचएआई के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे, इस बीच मादड़ी, वणई सहित अन्य प्रशासकों ने लिखित में मांग पत्र सौंपा। जिसके बाद दो माह के समय के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी समस्या फिर नजरअंदाज किया गया तो आने वाले समस्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बाईट—ग्रामीण
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 30, 2025 03:47:41Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
रिस्पॉन्स टीम की सक्रियता से अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार,,,
आरोपी के पास से 30 पाव देशी प्लेन शराब बरामद,,, जिसकी कीमत 2400 रुपए है,,
शराब परिवहन में प्रयुक्त TVS वाहन भी किया गया जब्त,,,
आरोपी – कीर्तन गिरी गोस्वामी, उम्र 55, निवासी सिल्ली,,,
धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई,,,
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में हुई कार्रवाई,,,
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,,,
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला,,,
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 30, 2025 03:47:26Balrampur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बलरामपुर
युवक का दोनो हाथ पैर बांध कर लगाया गया करंट
करंट लगने हुई युवक की मौत
पहली पत्नी के घर पर मिली युवक की हाथ और पैर बंधी लाश
मृतक ने की थी दूसरी शादी
जिसके बाद पहली पत्नी के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद
बीती रात घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिला पंचायत के उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव और कोतवाली पुलिस
पुलिस घटना की जांच में जुटी है
कोतवाली थाना क्षेत्र के भनौरा गांव की घटना
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 30, 2025 03:47:06Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद अलग - अलग इलाकों से भू - धंसान की घटनाएं सामने आ रही है. सबसे अधिक जिस इलाके में सबसे अधिक भू - धंसान हो रही है वह इलाका गिरिडीह का सीसीएल क्षेत्र है. मंगलवार को एक बार फिर से गिरिडीह - रांची मुख्य मार्ग पर गिरिडीह स्टेडियम के पास योगीटांड में सड़क पर 12 फिट का गोफ बन गया. बीच सड़क पर गोफ बनने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस के साथ - साथ सीसीएल की टीम भी एक्टिव हो गयी ओर घटनास्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर बेरिकेंटिंग कर दिया. इधर मुख्य मार्ग पर गोफ बनने की सूचना मिलने के बाद देर मंगलवार की रात गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव ओर एसपी डॉ. विमल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे ओर इलाके का निरीक्षण कर सीसीएल के पदाधिकारियों ओर पुलिस की टीम को कई दिशा - निर्देश दिए. इधर एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर ट्रेफिक डीएसपी कौसर अली के द्वारा भू - धंसान वाले इलाके के चारों ओर बेरीकेट लगा दिया गया है. बता दें की जिस इलाके में भू - धंसान की घटना हुई है वह एनएच मार्ग है ओर हर दिन इस मार्ग पर सैकडों गाड़ियां चलती है. इसके साथ है भू - धंसान वाली जगह से महज कुछ दुरी पर समाहरणालय है ओर सभी अधिकारी इसी मार्ग से होकर जाते हैं. अब इस मार्ग पर भू- धंसान होने के बाद इस रूट से बड़े वाहनों के आवागमन को रोक कर रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है ओर गोफ को भरने का काम शुरू कर दिया गया है.
बाईट : कौसर अली, ट्रेफिक डीएसपी
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 30, 2025 03:46:58Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,,
महिला से मारपीट और गाली-गलौच करने वाला आरोपी गिरफ्तार,,,
आरोपी ठाकुर सिंह चंद्रभास अपने अन्य दोस्तों के साथ पीड़ित के घर के पास बैठा हुआ था,,,
पीड़ित ने अपने-अपने घर जाने की हिदायत देने पर आरोपी के द्वारा घर में घुसकर किया था मारपीट,,,
आरोपी ने घर में घुसकर महिला को बेल्ट से किया था मारपीट,,,
महिला ने मारपीट करने से मना किया तो आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी,,,
बीच-बचाव में पति को भी आरोपी के द्वारा किया गया मारपीट,,,
महिला ने थाने में कराया रिपोर्ट दर्ज,,,
पुलिस ने महिला के रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी ठाकुर सिंह चंद्रभाष को पुलिस ने पकड़ा,,,
धारा 331(5), 296, 351(3), 115(2), 118(1) BNS के तहत कार्रवाई,,,
जांजगीर पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर,,,
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Report
SSSwapnil Sonal
FollowJul 30, 2025 03:46:40Patna, Bihar:
मंत्री नितिन नवीन का बयान
लोकेशन पटना
पटना में हुए जल जमाव के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी हुई लेकिन इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन पूरी तरह अलर्ट नज़र आए, लोगों की मदद के लिए सड़कों पर खुद निकले थे…मंत्री नितिन नवीन ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कभी भी सरकार ने ये दावा नहीं किया कि पानी होगा और तुरंत निकल जाएगा , भारी बारिश होती है तो थोड़ा समय लगता है ….कई इलाकों में हमने पानी निकाल दिया है ,हम भी घूमे थे कल अलग अलग इलाकों में …
हैवी रेन में कुछ दिक्कत आती है ।
वही डॉग बाबू मामले को लेकर कहा की कल जहानाबाद से खबर आई है , इसमें राजनीतिक साजिश लग रहा है …पूरा जाँच जिला प्रशासन कर रहा है , जो अधिकारी रहते राजनीतिक साजिश करेंगे उस पर कार्यवाही होगी , इससे राज्य की छवि ख़राब होती है ।
iv नितिन नवीन
0
Report
GSGovind Soni
FollowJul 30, 2025 03:46:35Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले में बाढ़ ने मचाई तबाही
राजगढ़ जिले में चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर आ गए। तेज बारिश के कारण लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया लेकिन मंगलवार रात से ही बारिश थमने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं जिले के ब्यावरा शहर के अजनार नदी पर बने दोसा के बंदे का नदी में उफान के कारण दोनों तरफ का हिस्सा बह गया। जिससे भारी नुकसान हुआ है।
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 30, 2025 03:46:29Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 30/7/2025
टॉपलाइन ..,संभल में होमवर्क न करने पर कक्षा 5 के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्यूटर के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी ट्यूटर को गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल छात्र की पिटाई का मामला डीएम राजेंद्र पेंसिया तक पहुंच गया था , जिसके बाद डीएम राजेंद्र पेंसिया ने छात्र की पिटाई के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को मामले की जांच कर कार्य वाही के आदेश दिए थे । आरोपी ट्यूटर एक प्राइवेट स्कूल में प्रधानाचार्य भी है ।
Vo संभल में कक्षा 5 के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला संभल सदर कोतवाली इलाके के महमूद खा सराय मोहल्ले का बीते सोमवार का है । कक्षा 5 में पढ़ने वाले पीड़ित छात्र केशव के पिता हरिशंकर का आरोप है कि उनका बेटा केशव शहर के एक विद्यालय में प्रधानाचार्य अर्पित अग्रवाल से प्राइवेट ट्यूशन पढ़ता है ,बीते सोमवार को केशव ट्यूशन के लिए पहुंचा तो उसका होमवर्क पूरा नहीं था ,इसी बात पर ट्यूटर अर्पित अग्रवाल बेटे पर आग बबूला हो गए .जिसके बाद अर्पित अग्रवाल ने उनके बेटे की बेरहमी से जमकर पिटाई कर दी , अर्पित अग्रवाल की पिटाई से बेटे केशव के गंभीर चोट आई है , पिटाई की वजह से केशव सदमे की हालत में है ।
प्राइवेट ट्यूटर की पिटाई से गंभीर हालत में छात्र के घर पहुंचने के बाद छात्र से मामले की जानकारी के बाद परिजन आरोपी टीचर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए छात्र को गंभीर हालत में लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी ।
छात्र की पिटाई के मामले की जानकारी बीते मंगलवार को डी एम राजेंद्र पेंसिया तक पहुंची तो उन्होंने छात्र की पिटाई के मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह को मामले की जानकारी कर कार्यवाही के आदेश दिए थे , जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिंह ने पीड़ित छात्र और उसके परिजनों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ के मामले की जांच की , सिटी मजिस्ट्रेट की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ट्यूटर अर्पित अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया ।
फीड डिटेल ..
FIR कॉपी
आरोपी टीचर की फाइल फोटो
बाइट ..केशव ,पीड़ित छात्र
बाइट हरिशंकर .छात्र का पिता
0
Report