Back
जालोर में अभय दास महाराज विवाद: जांच कमेटी ने लिया बड़ा फैसला!
HBHeeralal Bhati
Jul 29, 2025 16:18:14
Jalore, Rajasthan
जालोर
कथावाचक अभयदास महाराज कथा के विवादित मामले को लेकर भाजपा प्रदेशध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशन में गठित की गई तीन संतों की जांच कमेटी पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए जालौर पहुंची जिसमें पूर्व सांसद सुमेधानंद, तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ और पोकरण विधायक प्रताप पुरी महाराज,कमेटी के तीनों सदस्यों ने सर्किट हाउस में जालोर विधायक एवं मुख्य क्षेत्र तक जोगेश्वर गर्ग आयोजन समिति के कानाराम से बात की गई। जिसमें उन्होंने अभय दास महाराज को लेकर पूर्व में हुए पूरे विवाद घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली, कमेटी ने सभी बैठक कर पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी लेते हुए लोगों से संवाद किया गया। इसके अलावा कथावाचक अभय दास महाराज से भी कमेटी ने जानकारी लेते हुए संवाद किया है। पूरे घटनाक्रम को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं इसके संबंध में रिपोर्ट तैयार करके प्रदेश अध्यक्ष को देंगे
सीकर के पूर्व सांसद संत सुमेधानंद ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट पार्टी को दी जाएगी लेकिन यह आपस के संवाद के कारण संवाद वहीनता के कारण ही यह समस्या खड़ी हुई है और यह संवाद शुरू हो जाएगा सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा यह कोई बड़ी बात नहीं है सभी एक ही परिवार के लोग हैं। कभी-कभी मतभेद हो जाता है यह रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को देंगे जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा यह हमारा विचार है। उन्होंने फिर से कथा होने की बात पर कहा कि इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठकर बातचीत करेंगे। कथा के आयोजन पर सरकार का ऐसा कोई भाव है और ना सरकार कोई प्रतिबंध का भाव है। विचार एक ही था कि कानून व्यवस्था बनी रहे किसी भी प्रकार की अराजकता नही हो ये ही भाव था अगर हमारी सरकार ही कथा नहीं कराएगी तो कौन करेगा। उन्होंने कहा कि घटनाक्रम के संबंध में सभी लोगों से उन्होंने संवाद किया है और इसकी रिपोर्ट तैयार की गई है जो प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। इसके बाद प्रदेशध्यक्ष मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे और आगे जो भी होगा निर्णय करेंगे।
बाइट - सुमेधानंद सरस्वती , पूर्व सांसद
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSMrinal Sinha
FollowJul 30, 2025 05:22:55Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है. अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन के नेतृत्व में राजधनवार थाना क्षेत्र व घोरथम्बा ओपी अंतर्गत विभिन्न ढाबों और लाइन होटलों में छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब और बीयर की दर्जनों बोतलें जब्त की गईं। मौके से ढाबा और होटल संचालक सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों और खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन और स्थानीय पुलिस बल के जवान भी शामिल थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है।
बाईट : रवि रंजन, इंस्पेक्टर
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखंड
0
Report
SKSACHIN KASABE
FollowJul 30, 2025 05:21:59Pandharpur, Maharashtra:
30072025
Slug - PPR_BYTE_ON_AVAD_
file 02
-----
Anchor - श्री विठ्ठल मंदिर मंदिर की काकड आरती यह हजारो वर्षो की परंपरा है l शासन के टेम्पल नियम में भी ये समावेश है l कुछ लोग अगर यह बात कर रहे है तो ये उनकी अलग राय है l
byte 3 ज्ञानेश्वर महाराज जळगावकर, मंदिर ट्रस्टी
byte 4 प्रकाश महाराज बागडे
0
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 30, 2025 05:21:34Ranchi, Jharkhand:
रांची
kumar chandan
Slag
ZBJ_RNC_Mahadev_R
ऑपरेशन महादेव को लेकर झारखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा, देश के कल्याण के लिए जो आवश्यक कदम होता है उसे भारत सरकार उठा रही है। देश के जो द्रोही हैं।जिन्होंने भारत को चुनौती दिया था, जिन्होंने सिंदूर मिटाने का काम किया था वैसे आतंकियों को ऑपरेशन महादेव के द्वारा ढेर किया गया है। ये बहुत ही बड़ा काम जवानों ने किया है। हमारे दुश्मनों को चुनौती है भारत को अगर ललकारेंगे तो घर में घुस कर मारेंगे।
बाइट ...शिवपूजन पाठक, झारखंड बीजेपी नेता
ऑपरेशन महादेव को लेकर झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय पासवान ने कहा आतंकवादी आतंकवादी होता है कोई हो , हम तो चाहेगें जितने आतंकी हैं सबको पकड़ें और मारें अच्छा मौका मिला था क्यों चूक गए। जब युद्ध शुरु हो गया था तो पाकिस्तान के अंदर घुस जाना था हवा बनाने के लिए उनको जो करना है करें।
बाइट ...संजय पासवान, चेयरमैन , आवास बोर्ड
झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य डॉ तनुज खत्री ने कहा, अगर सही समय कर ऑपरेशन सिंदूर जारी रहता तो आपरेशन महादेव की आवश्यकता नहीं पड़ती ।महादेव तो सबके हैं, पीओके पर कब्जा हो जाता अगर सेना को रोका नहीं जाता । अगर ट्रंप का कॉल नहीं आता देश आपके साथ था आपने क्या कर दिया। सेना के साथ सभी देशवासी लेकिन सेना के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी।
बाइट ... डॉ.तनुज खत्री, केंद्रीय समिति सदस्य, झामुमो
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 30, 2025 05:21:29Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
छठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
छात्र स्कूल में चांदी की चैन पहन कर गया था टीचर ने उतरवायी चैन परिजनों के डर से छात्र ने लगाई फांसी
इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम
पिता बोले- बर्थडे पर दी थी चैन
एंकर-कानपुर में क्लास-6 के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर कर जान दे दी । बच्चा दो माह पहले जन्मदिन पर बनवाई गई चांदी की चेन पहनकर स्कूल गया था, जिसे टीचर ने जब्त कर लिया। टीचर ने कहा- मां को बुलाकर लाओगे तब चेन दूंगा। पिटाई के डर से छात्र ने घर आकर आत्महत्या कर ली इकलौते बेटे का शव देख मां बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के समय मां अपने स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम के सिलसिले में इटावा गए थे। खाना-खाने के लिए दादी कमरे में बुलाने पहुंची तो बच्चा गेट के कुंडे से फंदा लगा कर लटका हुआ था। यह देख दादी ने चीख पड़ीं। परिजनों और पड़ोसियों को जानकारी दी।
परिजन बच्चे को निजी अस्पताल के बाद हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाइट-म्रतक के पिता
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowJul 30, 2025 05:20:51Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में नवीन फल सब्जी मंडी के बाहर खड़ी बाइक में अचानक लगी भीषण आग,धू धू कर जली बाइक,मची अफरा तफरी
हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के नवीन फल सब्जी मंडी के बाहर एक बाइक में अचानक आग लग गई आग लगने से बाइक धू धू कर जलने लगी।बाइक में आग लगने से मंडी के बाहर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आज को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी है।वही बाइक में आग लगने के कारण पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि युवक सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी आया था और बाइक को बाहर खड़ी करके अंदर सब्जी लेने गया था उसी दौरान बाइक में अचानक आग लग गई।
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 30, 2025 05:20:26Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...MUSKIL
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद के जरनडीह में रहने वाले आदिवासी परिवार के बच्चों को मिडिल और हाई स्कूल की शिक्षा लेने 4 किमी का पैदल सफर कर धवलपुर आना पड़ता है।लेकिन बीच में पड़ने वाले बाकड़ी पैरी नाला मासूमों के शिक्षा के सफर को जोखिम में बदल देता है।पूरी बरसात इस नाले में पानी का बहाव बना रहता है,छात्र घुटने और कमर भर पानी से नाले को पार कर रोजाना स्कूल पहुंचते है।जिसके बाद 2 किमी जंगली रास्तो से होकर पैदल स्कूल पहुंचते हैं।सुनिए बच्चे और ग्रामीण किस तरह से समस्या निराकरण के लिए गुहार लगा रहे 12 साल पहले नाला पार करते वक्त 9 वी की छात्रा जमुना बह गई,प्रयासों के बावजूद जान नहीं बचाया जा सका,स्कूल भेजने के लिए परिजन डरने लगे तो जमुना का भाई हेमसिंह ने स्कूली बच्चों को रोजाना सुरक्षित पार कराने की ठान लिया।इन 12 सालों में नाले पर पूल तो नहीं बना एक पीड़ित भाई ने हादसे की पुनरावृति नहीं होने की ठान रोजाना स्कूली बच्चों को पार कराने की ठान रखा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मांग पर बाकड़ी पैरी नाला पर उच्च स्तरीय पूल निर्माण के लिए बजट में 6 करोड़ का प्रावधान किया गया।लेकिन योजना के लिए डीपीआर बनाने का काम अधर में लटक गया।अब बारिश के बाद पूल निर्माण की प्रकिया में तेजी लाने की बात पीडब्ल्यूडी के अफसर कह रहे हैं ।
बाइट 1...देविका,स्कूली छात्रा( यूनिफार्म में)
बाइट 2..हेमसिंह नेताम,मृतका छात्रा जमुना का भाई( टोपी लगाए हुए)
बाइट 3...दिनेश नेताम सरपंच जंगल धवलपुर( टकला युवक)
बाइट 4...संजय नेताम,सदस्य जिला पंचायत( दाढ़ी वाला)
बाइट 5....रामेश्वर सिंह,कार्यपालन अभियंता लोनिवि( चेंबर में बैठ)
0
Report
KJKunal Jamdade
FollowJul 30, 2025 05:19:51Shirdi, Maharashtra:
Anc - साईबाबांच्या दर्शनासाठी येणाऱ्या लाखो भाविकांची हार, प्रसाद आणि फुलांच्या नावाखाली होणारी लूट थांबवण्यासाठी शिर्डी प्रशासनाने कंबर कसली आहे. मंदिर परिसरातील सर्व दुकानदारांना आता दरपत्रक (रेटकार्ड) लावणे बंधनकारक करण्यात आले असून, भाविकांना ठरावीक दरातच वस्तू मिळणार आहेत.शिर्डी नगरपरिषद, साई संस्थान आणि स्थानिक पोलीस प्रशासन यांच्या संयुक्त पुढाकाराने हा निर्णय घेण्यात आला आहे. नगरपरिषद प्रशासनाने दुकानांवर रेटकार्ड लावण्याची मोहीम हाती घेतली असून, यामुळे वस्तूंचे दर पारदर्शक होतील आणि अवाजवी किंमती लावणाऱ्या दुकानदारांवर नियंत्रण ठेवता येईल.शिर्डी येथील हा निर्णय भाविकांच्या स्वागतासाठी एक सकारात्मक पाऊल ठरत असून, प्रशासनाच्या या निर्णयाचे सर्वत्र स्वागत होत आहे. साई मंदिर परिसरातील हार फुल प्रसादाच्या दुकानासमोरून आढावा घेतलाय आमचे प्रतिनिधी कुणाल जमदाडे यांनी...
wkt kunal jamdade
3
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 30, 2025 05:19:26Sagar, Madhya Pradesh:
सागर में बारिश को ध्यान में रखते हुए आज रहेगा विद्यालयों का अवकाश
कक्षा नर्सरी से12वीं तक के बच्चों का स्कूली अवकाश घोषित
30 जुलाई को पूरे दिन रहेगा अवकाश
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किया जारी
सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का अवकाश घोषित
1
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 30, 2025 05:19:21Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
*मध्यप्रदेश में विधानसभा में गूंजा नाबालिकों के लापता होने का सवाल*
पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने लगाया था सवाल
विधानसभा में दिया गया सरकार की ओर से जवाब
MP में वर्ष 2021 से 4 जुलाई 2025 तक 59,365 बच्चे हुए गुमशुदा
गुमशुदा बच्चों के आंकड़ों में बालिकाओं की संख्या सर्वाधिक है:
बालिकाएं: 48,274
बालक: 11,091
जिला अनुसार विवरण:
भोपाल जिला:
कुल गुमशुदा बच्चे: 2,980
बालिकाएं: 1,804
बालक: 1,174
इंदौर जिला:
कुल गुमशुदा बच्चे: 4,574
बालिकाएं: 3,560
बालक: 1,014
4
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 30, 2025 05:19:15Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में पुलिस कर्मियों को दोपहिया वाहन चलाते और बैठते वक्त हेलमेट लगाना अनिवार्य. हेलमेट नहीं लगाया तो 1000 रुपए जुर्माना. विभागीय तौर पर सेवा पुस्तिका में सजा का भी प्रावधान. रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने जारी किया आदेश. जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने
वॉक थ्रू......
1
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 30, 2025 05:18:32Sidhi, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग :मध्य प्रदेश विधानसभा के सीधी जिले के चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मानसून सत्र के दौरान प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओं पर सरकार से सवाल पूछे। उन्होंने निजी शिक्षण संस्थानों में अत्यधिक फीस और छात्रों पर भारी बस्तों के बोझ के मुद्दे पर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए।
* *अजय सिंह राहुल के सवाल:*
निजी स्कूलों में फीस की बढ़ती दरों पर सरकार क्या कार्रवाई कर रही है?
क्या सरकार निजी स्कूलों में फीस को नियंत्रित करने के लिए कोई नीति बना रही है?
क्या सरकार छात्रों को भारी बस्तों के बोझ से मुक्ति दिलाने के लिए कोई पहल कर रही है?
*विधायक अजय सिंह राहुल की प्रतिक्रिया:*
अजय सिंह राहुल ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में कई अनियमितताएं है. जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों में फीस की दरें इतनी अधिक है. कि आम आदमी के लिए अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा, भारी बस्तों के बोझ से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है.
2
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowJul 30, 2025 05:18:17Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर:- धरमजयगढ़ के महाराणा प्रताप चौक स्थित ‘मां सरस्वती बर्तन दुकान’ में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रकाश उर्फ सागर सारथी (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। दुकान में लगे CCTV कैमरे से आरोपी की पहचान कर उसे तुर्रापारा स्थित घर से पकड़ा गया।25 जुलाई की रात दुकान बंद थी, सुबह शटर टूटा मिला। दुकान से ₹15,000 नगदी व ₹10,000 के बर्तन चोरी हुए थे। आरोपी ने पूछताछ में जुर्म कबूलते हुए बताया कि कुछ बर्तन नदी में फेंक दिए और ₹13,000 खर्च कर दिए। पुलिस ने झाड़ियों से कुछ बर्तन और ₹2,000 नगद बरामद कर लिए हैं।आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पूरे मामले में CCTV कैमरे ने अहम भूमिका निभाई।
शॉर्ट्स:- धरमजयगढ़ थाना शॉटस,आरोपी को फोटो, वीडियो, सीसीटीवी फुटेज।
1
Report
SNShashi Nair
FollowJul 30, 2025 05:17:52Hisar, Haryana:
एंकर -
हरियाणा के हिसार में प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने को लेकर निगम ने सख्ती का मन बना लिया है। हालांकि अभी भी 31 जुलाई तक 10% छूट के साथ प्रॉपर्टी टैक्स भरा जा सकता है। हिसार के मेयर प्रवीण पोपली जी ने मीडिया को विशेष मुलाकात में बताया कि अभी तो 25 करोड रुपए का लक्ष्य रखा है, जिसमें से 13 करोड रुपए निगम के पास आ गए हैं। कुछ कॉमरिशियल भवनों को सील भी किया है। हिसार के मेयर प्रवीण पोपली ने बताया कि 400 और कमर्शियल भवनों को नोटिस देने की तैयारी निगम ने कर ली है। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक निगम के लगभग 300 करोड़ रूपया प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया है।
121-
प्रवीण पोपली
मेयर
हिसार
(साथ मैं प्रॉपर्टी सील करते निगम अधिकारी के फोटो है )
4
Report
KSKULWANT SINGH
FollowJul 30, 2025 05:17:43Yamuna Nagar, Haryana:
यमुनानगर पुलिस की दबिश के दौरान अंबाला के मुलाना में करनाल निवासी 40 वर्षीय दीनानाथ ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
24 जुलाई को जगाधरी के खेड़ा मंदिर में अरूण ने अपने मौसा मोहित पर फायरिंग कर दी थी। उसकी तलाश में सीआइए टू की टीम लगी हुई थी। सोमवार को सीआइए टू की टीम को सूचना मिली कि अंबाला के मुलाना में पीजी में अरूण रूका हुआ है। पुलिस ने वहां दबिश देकर अरूण को दबोच लिया। इस दौरान वहां पर दीनानाथ भी मिला। उसने पुलिस को बताया कि वह हत्या के केस में जमानत पर आने के बाद तीन माह से फरार है। जिस पर पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। थाना छप्पर में मिल्क माजरा टोल के पास उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिससे पुलिसकर्मी भी घबरा गए। उससे पूछा तो बताया कि पुलिस को देखकर वह घबरा गया था। उसने पहले ही सुसाइड नोट लिखा हुआ था। इसलिए जहर खा लिया है। उसे तुरंत निजी अस्पताल में लेकर आए। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस से जानकारी मिली कि दीनानाथ पर हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित पांच केस दर्ज हैं। हत्या के केस में वह तीन माह पहले जमानत पर आया। इसके बाद वापस नहीं लौटा था।
मौत से पहले जो वीडियो बनाय गया :
मैं, दिननाथ, यह वीडियो पूरी तरह अपने होश-हवास में और सोच-समझकर रिकॉर्ड कर रहा हूँ। यह बयान मैं उन लोगों के खिलाफ दे रहा हूँ जिनकी वजह से मुझे आत्महत्या जैसे गंभीर विचार आए। मैं किसी निर्दोष व्यक्ति को फँसाना नहीं चाहता और न ही किसी झूठी दोस्ती का पक्ष लेना चाहता हूँ।
मैं पिछले डेढ़ साल से मानसिक रूप से बेहद परेशान हूँ और एक साल से अपने घर से बाहर हूँ, खुद को निर्दोष साबित करने का हर संभव प्रयास कर रहा हूँ। लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों की वजह से सही कार्रवाई नहीं हो पा रही है। मेरे खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, सिर्फ मनगढ़ंत खुलासे हैं। पुलिस ने कुछ झूठे बयान दर्ज किए, जिसमें मेरा नाम जबरन जोड़ा गया।
मेरे भाई को पुलिस ने अवैध रूप से कस्टडी में रखा और उससे जबरन मेरे खिलाफ बयान दिलवाया गया। कई लोगों की मंशा सिर्फ मुझसे पैसा ऐंठने की थी। मैं स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूँ कि जिन लोगों ने साजिश की, उनमें वार्ता सोहनलाल, रामपुर धनुषरी के पी. विस्पाल, सनौश्री लाखन, अशोक पहलवान, साहिल, तरसेम विस्पाल, लतूचंद, गौरव सिंह, अजय सिंह, राजबीर, अज़ीज़ और विष्णु व उसका बेटा अनिरुद्ध शामिल हैं।
जेल में भी मेरे साथ मानसिक उत्पीड़न किया गया। मैंने जेल मंत्री अरविंद शर्मा जी को अपनी शिकायत दी, लेकिन इसके बाद जेल स्टाफ के कुछ लोग—जैसे रामस्वरूप और राजमार उप—मुझे जानबूझकर प्रताड़ित करने लगे। मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और अब जीवन जीने की इच्छा नहीं बची।
मृतक का वीडियो :-
बाइट -- मृतक की पत्नी
बाइट -- जाँच अधिकारी
3
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 30, 2025 05:17:32Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिला अस्पताल के शव गृह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता ही किस तरह अज्ञात शव को पुलिस अधिकारी नगर निगम की कचरा गाड़ी में ढोया गया। कटनी कुठला थाना क्षेत्र में मिले एक अज्ञात शव की 72 घंटे बाद भी जब पहचान नहीं हो सकी, तो पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए उसे मुक्तिधाम भेजने की प्रक्रिया शुरू की, मगर जिस तरीके से यह किया गया, उसने इंसानियत को तार-तार कर दिया। इस शव को नगर निगम की कचरा ढोने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली में लोहे की छड़ से लोड किया गया और फिर खुली ट्राली में ही मुक्तिधाम भेजा गया। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें भर आई, कि चार कंधे तो दूर, लाश को व्यवस्थित भी नहीं ले जाया गया। हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान कुठला थाने का कोई पुलिस स्टॉफ भी नहीं रहा।
Vo 01- कटनी जिले का पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की आंखों पर अब भी संवेदनहीनता की पट्टी बंधी है। इस मंजर ने यह साफ कर दिया कि व्यवस्था अब संवेदनाओं की नहीं, सिर्फ औपचारिकताओं की सेवा में लगी है। यह और भी विडंबना की बात है कि जिला अस्पताल में एक शव वाहन उपलब्ध कराया गया है, फिर भी अज्ञात मृतकों के लिए यह सुविधा तक नहीं दी जा रही। चार कंधे तो दूर, अब शवों के साथ बेकद्री की जा रही है। समाजसेवा की दुहाई देने वाले भी इंसानियत नहीं दिखा रहे। इस पूरे मामले में कुठला थाना प्रभारी इस मामले में कैमरे पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है।
. मृत चाहे अज्ञात हो या निर्धन, वह किसी का बेटा, भाई या पिता हो सकता है। उसे भी अंतिम सम्मान मिलना चाहिए।
वीडियो
3
Report