Back
AAP और BJP: क्या सच में है सरकार के दावे?
ATAnuj Tomar
Sept 06, 2025 06:45:46
Noida, Uttar Pradesh
AAP @ AamAadmiParty
BJP सरकार के दावे V/S सच्चाई
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSanjay Kumar Verma
FollowSept 06, 2025 10:18:56Delhi, Delhi:
आम आदमी पार्टी
कुलदीप कुमार
दिल्ली देश की राजधानी है
दिल्ली में 4 इंजन की सरकार है
आज देश की राजधानी अपराध की राजधानी बन गई है
आज दिल्ली में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है
आए दिन आपराधिक वारदाते बढ़ रही है हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है
पूरी सरकार मौन है
पुलिस भाजपा नेताओं की सुरक्षा में लगी हुई है
लाल किले से बेशकीमती कलश चोरी हो गया
आज दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद है
अमित शाह जी आप के अन्दर दिल्ली पुलिस आती है लेकिन आजकल अपराध बढ़ रहे है
4 इंजन वाली सरकार फेल हो गई
2
Report
ACAnup Chand Dhiman
FollowSept 06, 2025 10:18:47Palampur, Himachal Pradesh:
लोकेशन पालमपुर
अनूप धीमान
ज़िला कांगड़ा के पालमपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा कहा राहुल गांधी व्यर्थ को बातें करते है। और यह आंदोलन बिल्कुल व्यर्थ है
राहुल गांधी एक दिन कांग्रेस का अंतिम संस्कार करके ही मानेंगे उन्होंने कहा की कांग्रेस का यह दुर्भाग्य है की नेहरू और गांधी कांग्रेस आज एक परिवार को ग़ुलाम बन गई है और राहुल गांधी को जबरदस्ती नेता बनाने को कोशिश हो रही है
इस मौके पर उन्होंने और भी अपने जीवन के किससे शेयर किए
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 06, 2025 10:17:29Noida, Uttar Pradesh:
सोशल मीडिया पर हाथियों के प्यारे और मज़ेदार वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग बहुत पसंद भी करते हैं. कई बार तो वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि हम उन्हें बार-बार देखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सेव एलीफेंट फाउंडेशन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस क्लिप में जून नाम का एक नन्हा हाथी तालाब से बाहर निकलने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है.
वीडियो में जून को पानी से बाहर निकलने की बार-बार कोशिश करते हुए दिखाया गया है. पहले तो वह बड़े प्यार से तालाब में वापस फिसल जाती है, लेकिन फिर नए सिरे से दृढ़ संकल्प के साथ दोबारा कोशिश करती है. कई कोशिशों के बाद बछड़ा आखिरकार कामयाब हो जाता है और दर्शक उसकी दृढ़ता देखकर खुश हो जाते हैं.
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 06, 2025 10:17:26Noida, Uttar Pradesh:
आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है, इसका बड़ा उदाहरण सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी सिर चकरा जाएगा. यहां एक फैमिली को गन्ने का रस निकालने के लिए एक निंजा टेक्निक का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है. जहां एक तरफ दुनिया में गन्ने का रस निकालने समेत जरूरत की चीजों के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का आविष्कार हो गया है, वहां इस फैमिली ने साधनों के आभाव में कैसे गन्ने का जूस निकाला है, देखने में बहुत ही मजेदार है. इस वीडियो में ब्लैक प्रजाति की एक आदिवासी फैमिली अपने लिए गन्ने का जूस निकालती दिख रही है.
गन्ने का जूस निकालने की टेक्निक
इस वीडियो में आप देखेंगे कि पेड़ से कुछ डंडों को बांधा गया है. एक महिला अपनी बच्ची के साथ गन्ने को इधर से उधर कर रही है और शख्स डंडे पर बैठकर ऊपर-नीचे हो रहा है और जिससे गन्ने पर दबाव पड़ने से उसका रस निकल रहा है. गन्ने का जूस निकालने की यह टेक्निक भले ही बहुत हार्डवर्किंग हो, लेकिन देखने में उतना ही मजेदार भी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस खूब फनी कमेंट्स भी पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो पर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट बॉक्स लोगों के कमेंट्स से भर चुका है. कई तो इस वीडियो को देखकर शॉक्ड भी हो रहे हैं.
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowSept 06, 2025 10:17:20Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे 26 साल का सिकंदर चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वह तुर्की गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि वह अपनी बाइक से अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान मोकर में ट्रक में उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सिकंदर चौधरी की मौत हो गई। अगरेर थाना की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। उधर इस हादसे के बाद परिजनों में हां आकर की स्थिति है। वह हीरा चौधरी का पुत्र था।
बाइट -- रामामुनी चौधरी (परिजन)
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowSept 06, 2025 10:17:12Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां राष्ट्रीय जनता दल के बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है तथा कहा है कि शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी जरूरी है और इस कानून का फिर से समीक्षा होना चाहिए। उन्होंने सासाराम में कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार की हालत और खराब हो गई है। कोर्ट में लाखों केस पेंडिंग है। हजारों लोग छोटे-छोटे मामले में जेल में पड़े हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अवैध माफिया तंत्र का एक नेटवर्क खड़ा हो गया है, 20 से 30 हजार करोड़ का जिसका टर्नओवर है। उन्होंने कहा कि युवाओं के बीच नैतिक संकट देखने को मिल रही है। ऐसे में सरकार को इस कानून को लेकर पुण: एक बार समीक्षा और पुनर्विचार करनी चाहिए कि यह कानून बिहार में कितना सफल है या फिर असफल है। क्योंकि वर्तमान में इस कानून से लाभ के अपेक्षा हानि अधिक हो रही है।
बाइट -- सुधाकर सिंह (राजद सांसद) बक्सर।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowSept 06, 2025 10:17:04Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - खांडिया किशनपुरा पुल पर तेज बहाव में बही बैंक मैनेजर की कार, पुलिया के सेफ्टी पिलर से रुकी, ट्रैक्टर से सुरक्षित निकाला
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में तेज बरसात से नदी, नाले ओर तालाब उफान पर बह रहे है। धम्बोला क्षेत्र के खांडिया किशनपुरा पुलिया पर एक बैंक मैनेजर की कार पानी के तेज बहाव में बह गई। लेकिन पुलिया के सेफ्टी पिलर से बह रुक गई। इसके बाद ट्रैक्टर बुलाकर काफी मशक्कत से सुरक्षित बचाया गया।
बॉडी - डूंगरपुर में बारिश को लेकर रेड अलर्ट की वजह से आज शनिवार को रुक रुककर बरसात हो रही है। गंधवा बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर हरिशंकर श्रीवास्तव अपनी कार लेकर निकले थे। रास्ते में खांडिया किशनपुरा पुलिया पर पानी बह रहा था। लेकिन बैंक जाने के चक्कर में उन्होंने पुलिया के पानी में कार उतार दी। लेकिन पानी का बहाव तेज होने से कार बहने लगी। कार पुलिया के साइड में लगे सेफ्टी पिलर से टकरा कर रुक गई। कार बहते देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। ट्रेक्टर को लेकर लोगो ने काफी मशक्कत के बाद मैनेजर हरिशंकर श्रीवास्तव ओर कार को सुरक्षित निकाल लिया गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
SPSohan Pramanik
FollowSept 06, 2025 10:16:46Pakur, Jharkhand:
सलग - बिग न्यूज़ / 6 SEP
एरिया - पाकुड
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने अज्ञात महिला का मिले शव का खुलासा कर लिया है...महिला का सर कटा हुआ था ओर शव सड़ी गली थी...पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए इस मामले का खुलासा कर लिया है...दरअसल प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या किया था...प्रेमिका का सर कटी ओर सड़ी गली शव नाला के पानी में मिला था...उसके बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गयीं थी...प्रेमी ने ही प्रेमिका की हत्या कर शव को नाली में फेक दिया था...एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले की जानकारी दिया...
वीओ -1-पाकुड़ जिले में एक प्रेम प्रसंग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया... महेशपुर थाना क्षेत्र के बूधारपोखर गांव में एक युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है...एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि बीते 2 सितंबर 2025 को बूधारपोखर गांव के एक कनाल के पास पानी में एक युवती का शव मिला...शव सड़ी हुई हालत में था और मस्तिष्क विहीन अवस्था में था...जांच में पता चला कि मृतका की पहचान 20 वर्षीय ललिता मरांडी के रूप में हुई...वह बूधारपोखर निवासी नरेश मरांडी और बसंती टुडू की पुत्री थी...एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच की...पूछताछ में सामने आया कि ललिता का प्रेम प्रसंग गांव के ही विजय हेंब्रम से चल रहा था...ललिता ने विजय से शादी करने से मना कर दिया...इस पर विजय ने बीते 18 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी के दिन ललिता को बुलाया और उसकी हत्या कर दी.. ओर शव को नहर में फेंक दिया...पुलिस ने वैज्ञानिक तरीकों और मोबाइल कॉल डिटेल की मदद से मामले की जांच की...इसके बाद हत्यारा प्रेमी विजय हेंब्रम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया...
बाइट-1-2-निधि द्विवेदी, एसपी, पाकुड़
0
Report
AMAjay Mehta
FollowSept 06, 2025 10:16:35Fatehabad, Punjab:
फतेहाबाद।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली पहुंचे फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में
जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
प्रदेशाध्यक्ष के सामने लोगो ने जलभराव से जुड़ी समस्याएं रखी की समाधान की मांग
भूना में जलभराव होने से रोकने के लिए दिए सुझाव
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा अधिक बरसात के कारण पूरे उत्तरभारत में स्थिति विकट बनी हुई है
देश और प्रदेश की सरकार लोगो तक राहत पहुंचाने का कर रही है हर संभव प्रयास
जलभराव के कारण जिन्हें नुकसान हुआ उन्हें राहत देने का काम करेगी सरकार
पहली प्राथमिकता जलनिकासी है, उसके लिए किए जा रहे हरसंभव प्रयास
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 06, 2025 10:16:29Noida, Uttar Pradesh:
सोशल मीडिया पर शेर, चीता और बाघ के हमलों के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. ये सभी जानवर इतने खतरनाक हैं कि इनका नाम सुनकर ही लोग सहम जाते हैं, तो सोचिए जब ये किसी पर हमला करते हैं तो उसका बच पाना तो नामुमकिन ही होता है. कई बार तो ऐसे वीडियो हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में एक टाइगर को हिरण का शिकार करते हुए दिखाया गया है. पलक झपकते ही टाइगर ने हिरण का जो हाल किया वो देखकर कोई भी सहम जाएगा.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर की आहट पाते ही हिरण का झुंड वहां से अपनी जान बचाने के लिए भागने लगता है. तभी अचानक झाड़ियों के बीच से एक टाइगर निकलता है और एक हिरण के ऊपर हमला कर देता है. टाइगर, हिरण की गर्दन पकड़कर बड़ी मजबूती से उसे दबोचकर नीचे गिरा देता है और फिर उसका शिकार करने में जुट जाता है. हिरण अपनी जान बचाने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन आखिरकार टाइगर उसे मौत के घाट उतार देता है.
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 06, 2025 10:16:25Patna, Bihar:
पिछले दिनों तेजस्वी यादव का डांस करते वीडियो वायरल होने पर छोटे वीडियो क्रिएटर मिले तेजस्वी से
वीडियो क्रिएटर ने बताया कि तेजस्वी यादव ने छोटे-छोटे वीडियो क्रिएटर को बहुत बढ़ाया है
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस राज्य में काला हो पर आर्टिस्ट लोगों की पूछ नहीं।
20 साल में कभी भी खिलाड़ियों और आर्टिस्ट के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया।
हम आए तो हमने स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई।
हम लोग भी चाहेंगे कि कब तक यह लोग सड़क पर रील बनाएंगे।
हमारा सपना है कि यह लोग बड़ा कोरियोग्राफर बने।
उपेंद्र कुशवाहा द्वारा लकवा कहे जाने पर तेजस्वी बोले नाचना गाना अपराध नहीं है।
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
बाइट--- डांस करने वाले दोनों भाइयों के साथ 121 है
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 10:16:21Noida, Uttar Pradesh:
जेजेपी ने अपने संगठन का किया विस्तार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 25 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित
राष्ट्रीय महासचिव
राजेश सूटा
राष्ट्रीय सचिव
कर्नल सुखविंदर राठी
सर्वजीत मसीतां
देवेंद्र कादयान
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
जगदीश धनाना
सज्जन बलाली
मास्टर राम कुमार कादमा
तेजपाल डागर
छन्नो देवी
सत्यवान बिचपड़ी
एडवोकेट जिया लाल
जगरूप संधू
राव रमेश पालड़ी
ओपी लाठर
जगरूप सिंह सकता खेड़ा
विशेष आमंत्रित सदस्य
राजेंद्र गनेरीवाला
देवेंद्र बिल्ला
रविंद्र डेजी
कैप्टन छाज्जू राम
चौधरी मेहताब सिंह
एडवोकेट जिले सिंह
शकुंतला परमार
समय सिंह खुर्दबन
गुरविंदर तेजली
कैलाश पालड़ी
0
Report
STSumit Tharan
FollowSept 06, 2025 10:16:17Jhajjar, Haryana:
झज्जर के छुड़ानी गांव में जल भराव की स्थिति गंभीर
: गांव के सरकारी स्कूल में भरा ढाई से 3 फुट पानी
: सूचना के बाद गांव के सरपंच विनोद उर्फ काला पहुंचे मौके पर
कहा: सरकारी स्कूल में जल भराव की स्थिति गंभीर, पानी निकासी का प्रबंध करें प्रशासन
: स्कूल में पानी भरने से संक्रामक बीमारियां फैलने की भी आशंका जताई
एंकर रीड झज्जर, हरियाणा
==================
झज्जर के छुड़ानी गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव के सरकारी स्कूल में ढाई से तीन फुट तक पानी भर गया है, जिससे विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हुई ही है, साथ ही संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी गहरा गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव के सरपंच विनोद उर्फ काला स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। सरपंच का कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया, तो गांव में डेंगू, मलेरिया जैसे रोग तेजी से फैल सकते हैं।
सरपंच विनोद ने कहा, "गांव के स्कूल में इस तरह पानी भरना बेहद चिंताजनक है। बच्चों के स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता। प्रशासन को चाहिए कि तत्काल पंप सेट लगाकर पानी निकासी कराए और स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाए।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के हर मौसम में ऐसी स्थिति बन जाती है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। स्कूल में पानी भरने से बच्चों का आना-जाना खतरे से खाली नहीं है। अभिभावकों ने भी बच्चों को स्कूल भेजने से रोक दिया है।
गांव के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
बाइट: सरपंच विनोद उर्फ काला प्रधान।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 06, 2025 10:16:08Noida, Uttar Pradesh:
एक नाइजीरियाई व्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. शख्स ने उन कारणों की एक लिस्ट शेयर की, कि वह भारत में रहने के बाद कभी पश्चिम में वापस क्यों नहीं लौटना चाहता. पास्कल ओलालेये ने 2021 में लागोस विश्वविद्यालय से पढ़ाई छोड़ दी और उसी साल भारत आ गए. उन्होंने हाल में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल था, "भारत में रहने के बाद मैं कभी पश्चिम वापस क्यों नहीं जा रहा हूं", जिसमें उन्होंने विदेश न जाने के 10 कारण बताए. सुरक्षा से लेकर भोजन तक, ओलालेये ने इस बात पर जोर दिया कि भारत में उनके प्रवास ने उन्हें वास्तविक स्वतंत्रता का एहसास दिलाया, जहां उन्हें भेदभाव और आलोचना का अनुभव नहीं हुआ.
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 06, 2025 10:16:01Noida, Uttar Pradesh:
हथिनीकुंड बैराज पर 1 से 2 बजे 56000 क्यूसेक पानी यमुना रिवर दिल्ली के लिए डाइवर्ट किया गया, जो कि दिल्ली वासियों और हरियाणा के जिलो के लिए राहत की बात है, लेकिन वही मौसम विभाग और सिंचाई विभाग के अनुसार 20 सितंबर तक बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है फिलहाल अगर मौसम की बात की जाए तो आसमान में बादल छाए हुए हैं।
वहीं पर एक सितंबर को सबसे ज्यादा पानी 339000 जब दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया तो इस पानी से दिल्ली वासियों के लिए चिंता बढ़ने लगी, लेकिन चार दिनों तक लगातार हरियाणा के जिले व दिल्ली को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा और 5 सितंबर को जब हथनी कुंड बैराज से 52000 क्यूसेक पानी छोड़ गया तो राहत की सांस मिली।
यदि 20 सितंबर तक मौसम विभाग और सिंचाई विभाग के अनुसार बारिश होती है तो हथनी कुंड बैराज पर पानी बढ़ने की की संभावना जताई जा रही है
0
Report