Back
बगीचे में बैठे युवक ने किया साइबर ठगी का खेल, 6 गिरफ्तार!
Nawada, Bihar
कम उम्र के युवक बगीचे में बैठकर चल रहा था साइबर ठगी का काम पुलिस ने 06 साईबर ठग को किया गिरफ्तार, लोन दिलाने के नाम पर लोगों को करता ठगी का काम,
साईबर अपराधकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां महेश चौधरी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष वारिसलीगंज रूपेश कुमार सिन्हा के द्वारा टीम का गठन किया गया, टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कुटरी आम के बगीचा के पास कार्रवाई करते हुये छापामारी की गई। छापामारी में कुल 06 साईबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इनके पास से कुल एंड्रोएड मोबाईल-08, किपैड मोबाईल-04 एवं 37 पन्ना का कस्टमर डाटासीट को बरामद किया गया है। पकड़ाये अपराधियों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग बजाज फाईनेंस एवं अन्य कम्पनियों के नाम पर लोन देने के नाम पर ग्राहकों को प्राप्त कस्टमर डाटा जिसमें ग्राहक का मोबाईल नंबर, नाम पता आदि के बारे जानकारी अंकित रहता है। उक्त कस्टमर डाटा में अंकित मोबाईल नंबर पर ये लोग संपर्क कर लोन देने के नाम पर ठगी का काम करते है।
गिरफ्तार व्यक्तियों में युवराज कुमार पाण्डेय उम्र 22 वर्ष पिता गोपाल कुमार पाण्डेय ग्राम ससंबा थाना सकुराबाद जिला जहानाबाद जो वर्तमान में गोड़ापर ग्राम थाना वारिसलीज नवादा , संतोष कुमार उम 19 वर्ष पिता श्रवण कुमार ग्राम अस्थाना थाना शेखोपुर सराय जिला शेखपुरा जो वर्तमान में गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, रौशन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता अशोक प्रसाद ग्राम गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, छोटु कुमार उम्र 20 वर्ष पिता सत्येंद्र प्रसाद ग्राम गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, रौशन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता प्रमोद पंडित सा० गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा, दिवाकर कुमार उम्र 23 वर्ष पिता कौशलेस प्रसाद ग्राम गोड़ापर थाना वारिसलीगंज जिला नवादा निवासी है।
बाइट महेश चौधरी डीएसपी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement