Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Begusarai851101
बेगूसराय में शौच के दौरान नाले में डूबकर युवक की मौत!
JCJitendra Chaudhary
Aug 27, 2025 03:32:26
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के पास शौच करने गए एक व्यक्ति की नाले में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेरीगंज निवासी मोहम्मद फारूक के रूप में हुई है, जो पेशे से मुर्गा काटने का काम करता था।परिजनों के मुताबिक, बीती रात फारूक ट्रैफिक चौक मुर्गा पहुँचाने गया था। इसी दौरान वह शौच करने गया और पैर फिसलने से नवनिर्मित नाले में गिर पड़ा। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे। तलाश के दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक चौक के नाले में उसका शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया।स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। बाइट पत्नी बाइट परिजन
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Aug 27, 2025 06:31:16
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर । ग्राम पंचायत शिवपुरा घाटा ब्यावर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूर स्थित है। गांव को शहीद मेजर हवलदार ताजू काठात के गांव से भी जाना जाता है। ताजू काठात 18 सितम्बर 2002 को पुंछ के राजौरी सेक्टर में देश की रक्षा करते शहीद हो गए थे। ताजू काठात अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गये थे पत्नी मदीना बानो 2 लड़के और 4 लड़किया परिवार में थी इनकी पत्नी मदीना बानो ने अपने अथक प्रयास से अपने परिवार को संभालते हुए अपने बच्चों को अच्छी तालीम दी ।पूर्व सरपंच किशन काठात ने बताया कि गांव में हिंदू मुस्लिम एकता का भी अनूठा संगम देखने को मिलता है। शिवरात्रि, ईद पर गांव में सामूहिक भोज आयोजित किया जाता है जिसमें पूरा गांव आमंत्रित होता है। खास बात यह है कि इस दौरान सभी धर्म को मानने वाले ग्रामीण इसमें शामिल होते हैं। सामूहिक भोज का खर्चा भी आपसी सहयोग से ही किया जाता है। गांव में एक मस्जिद भी है जो 1930 में निर्मित की गई थी। गांव के करीब 50 युवा भारतीय सेना में भी कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी महकमों में भी कार्यरत हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कृषि कम भाग में ही हो पाती है। गांव में एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है जिसका नाम 2019 में शहीद ताजू काठात के नाम पर किया गया है। वहीं पंचायत में तीन प्राथमिक विद्यालय व एक उच्च प्राथमिक विद्यालय है। स्कूल 1927 से संचालित की जा रही है। बाइट_आच्युकी काठात । शहीद की बेटी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 27, 2025 06:31:07
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर प्रथम पूज्य गणेश को लेकर लोगो में अपार श्रद्धा नजर आ रही है ना केवल आमजन बल्कि बीएसएफ के जवानों में भी इस बार विशेष उत्साह नजर आया है। मंदिरों में गणेश पूजन के साथ दर्शन के लिए उमड रहे है तो वही दस दिनों तक घरों में प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश का पूजन करने के लिए सडको के किनारे एवं दुकानों से आमजन भगवान गणेश की मूर्तिया खरीद रहे है। बीएसएफ के जवान जो बोर्डर पर देश की रक्षा की अंग्रिम पंक्ति है लेकिन भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा भी दिखाई दी। बीएसएफ के जवान बडी सी गणेश प्रतिमा को ढोल धमाके एवं नाचते गाते हुए बीएसएफ मुख्यालय ले जाकर स्थापित करेंगे। वहा पर दस दिन तक आईजी बीएसएफ एमएल गर्ग के सानिध्य में इसका पूजन करते हुए देश की खुशहाली की कामनाए की जाएगी। जवानों ने बताया कि वे भलई अलग अलग प्रांतों से आए है लेकिन बीएसएफ उनका पूरा परिवार है और वहा पर गणेश प्रतिमा स्थापित करते हुए दस दिन तक पूजन किया जाएगा। इस तरह से आमजन भी भगवान गणेश की रंग बिरंगी प्रतिमाओं को खरीदते हुए नजर आ रहे थे। वॉक थ्रू राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 27, 2025 06:31:02
Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर सांडों की लड़ाई में युवक घायल सीकर के फतेहपुर कस्बे में आवारा सांडों के आतंक से आमजन परेशान है। दो सांडों की लड़ाई में मिथुन भोजक घायल हो गया। मिथुन मोटरसाइकल के पास खड़ा था दो सांड लड़ते हुए आए और मिथुन को टक्कर मार कर घायल कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 27, 2025 06:30:50
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_GANESH_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : गणेश चतुर्थी पर नेनिहालों की अनोखी पहल, मिट्टी से बनाए पर्यावरण हितैषी गणेशजी एंकर/इंट्रो : गणेश चतुर्थी के अवसर पर छोटीसादड़ी नगर के नौनिहालों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मिट्टी के गणेशजी की आकर्षक प्रतिमाएं तैयार कीं। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे घर में केवल मिट्टी से बने गणेशजी की ही स्थापना करेंगे, ताकि प्लास्टर ऑफ पेरिस और केमिकल रंगों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचा जा सके। नकुल, दिव्यांश और मुस्कान यादव ने उत्साहपूर्वक मिट्टी से गणेशजी की प्रतिमाएं बनाईं। नौनिहालों ने स्टेप-बाय-स्टेप आकार गढ़कर भगवान गणेश की प्रतिमा को रूप दिया। दो से तीन दिन की मेहनत से मिट्टी की प्रतिमा तैयार की। उसकी लगन और उत्साह से प्रभावित होकर परिजनों ने तय किया कि गणेश चतुर्थी पर उसी प्रतिमा की विधिवत स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 27, 2025 06:30:27
Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर मकान की दीवार गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त, एंकर सीकर जिले के रींगस उपखंड क्षेत्र में बारिश के चलते हादसों का दौर जारी है, सोमवार को जहां दिन में वार्ड नंबर 19 में एक मकान की दीवार बरसात के पानी से भरभराकर गिरी, वहीं पर देर रात वार्ड संख्या 25 में एक और मकान की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि उस समय दीवार के आसपास में कोई मौजूद नहीं था, लेकिन दीवार के पास खड़ी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक कुछ समय पहले ही कार खड़ी करके गाड़ी से बाहर निकला था।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 27, 2025 06:30:20
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_MELA_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : तीन दिवसीय रामदेव जी मालवीका मेले का समापन एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र की स्वरूपगंज ग्राम पंचायत के रामदेव जी गांव स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक मेले का समापन पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने बताया कि यह मेला वर्षों से आस्था और परंपरा का प्रतीक बनकर आयोजित होता आ रहा है। बाबा रामदेव जी पंचपीरों में से एक माने जाते हैं, जिनकी पूजा हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी रामसा पीर के रूप में करते हैं। समापन अवसर पर समिति संरक्षक घनश्याम आंजना सहित कार्यकारिणी ने पधारे अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Aug 27, 2025 06:30:15
Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा मो.न. - 8278662011 #कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के नौ सदस्य भीलवाड़ा से दर्शन कर लौट रहे थे और रास्ता देखने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया। मैप ने उन्हें सोमी-उपरेड़ा पुलिया की ओर पहुंचा दिया, जो पिछले तीन साल से बंद पड़ी थी और उस पर तेज बहाव था। ड्राइवर ने वैन पुलिया पर उतारी, लेकिन गड्ढे में फंसकर वाहन नदी में बह गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची अब भी लापता है। मृतकों में चंदा पत्नी हेमराज, ममता पत्नी मदन और चार साल की खुशी शामिल हैं। वैन पर सवार पांच लोगों को ग्रामीणों और पुलिस ने नाव की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। हादसे की सूचना पर प्रशासन और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। बुधवार सुबह तक तीन शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक बच्ची की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 27, 2025 06:30:06
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से खबर सोशल मीडिया पर बीकानेर जेल के नाम से वीडियो वायरल, 2019-20 के दौरान 11 महीने बीकानेर जेल में रहे कैदी द्वारा वीडियो डालने की बात, बीछवाल थाने में मामला दर्ज, पुलिस कर रही मामले की पड़ताल, अब केंद्रीय कारागार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, वीडियो में हत्या के मामले में सजा काट चुका बंदी राममेहर उर्फ धोलू जाट जेल के भीतर के दृश्य दिखाता नजर आ रहा, जेल में मोबाइल पहुंचना और वहां से वीडियो बनाकर बाहर लाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहा, पुलिस में किया साफ़ - आरोपी अब जेल से बाहर है, लेकिन वीडियो हाल ही में अपलोड किया गया, बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, क़ैदी हरियाणा का,आख़िरी बार 2022 में श्रीगंगानगर जेल में रहा क़ैदी, उसके बाद से राजस्थान की किसी जेल में नहीं रहा, वही फिलहाल पुलिस कर रही सभी सवालों को लेकर पड़ताल
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Aug 27, 2025 06:19:52
Washim, Maharashtra:
वाशीम: File:2708ZT_WSM_GANESH_FESTIVAL_MARKET रिपोर्टर:गणेश मोहळे, वाशीम अँकर: वाशिम जिल्ह्यात गणरायांचे आगमन मोठ्या उत्साहात होत असून, नवचैतन्याच्या महाउत्सवाची सुरुवात झाली आहे.घराघरात व सार्वजनिक मंडळांत 'गणपती बाप्पा मोरया'च्या घोषणांनी वातावरण दुमदुमले आहे.यंदा जिल्ह्यात ७८४ सार्वजनिक मंडळांद्वारे गणरायांची प्रतिष्ठापना होणार असून, त्यात २६५ शहरी व उर्वरित ग्रामीण मंडळांचा समावेश आहे.शहरातील चौक व गावांमध्ये आकर्षक देखावे उभे राहिले आहेत. सजावटीसाठी व पूजेच्या साहित्याकरिता बाजारपेठेत नागरिकांची मोठी गर्दी झाली असून,जिल्हाभर मंगलमय व चैतन्यमय वातावरण निर्माण झाले आहे.
4
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 27, 2025 06:19:22
Noida, Uttar Pradesh:
*शाजापुर में होटल का बाथरूम गली में गिरा बाइक हुई क्षतिग्रस्त* *सीसीटीवी फुटेज आया सामने* शाजापुर के नई सड़क क्षेत्र में होटल महाराजा पैलेस का बाथरूम एक गली में गिर गया। गनीमत यह रही कि सुबह के समय यहां से कोई गुजर नहीं रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल महाराजा पैलेस में पीछे के हिस्से की तरफ तीन लोहे की गार्डर पर एक बाथरूम बनाया हुआ था। जो की भरभरा कर गिर गया। इसके गिरने से नीचे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। सीसीटीवी विजुअल
2
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 27, 2025 06:18:54
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह के देवरी प्रखंड अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी लक्ष्मण सिंह (45 वर्ष) का शव बुधवार की सुबह बैरिया पांडेयभीठा स्थित ढाकोपत्थर के पास सड़क किनारे ट्रेंच में बरामद हुआ। शव के आसपास खून फैला होने से परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।जानकारी के मुताबिक लक्ष्मण सिंह मंगलवार को बैरिया बरवाबाद साप्ताहिक हाट में सब्जी खरीदने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार सुबह फिर से खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों ने ट्रेंच में उनका शव देखा।घटना की सूचना पर हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बाईट : ग्रामीण मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 27, 2025 06:18:38
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_KATHA_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : चकुन्डा राम जानकी मंदिर पर चल रही भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का हुआ प्रसंग एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के चकुन्डा राम जानकी मंदिर पर चल रही भागवत कथा के छठे दिन श्रीकृष्ण रुक्मिणी विवाह का प्रसंग हुआ। इस दौरान श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। बुधवार को कथा की पूर्णाहुति होगी। कथावाचक सतनारायण इस दौरान भागवत के विभिन्न प्रसंगों का मार्मिक चित्रण किया गया, कथा में श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के साथ विवाह बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ जिसमें आसपास के गांव के लोगों ने बैंड बाजो, ढोल नगाड़ा पर नृत्य करते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया । कथा में कृष्ण सुदामा की मित्रता का वर्णन किया गया। शर्मा ने इस मित्रता का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा कई बार भगवान कृष्ण के द्वार पर आए, और कृष्णा ने मित्रता पूरी तरह से निभाई, कथावाचक ने महिलाओं को निंदा और युवाओं को नशे जैसी प्रवृति में लिप्त नहीं होने की बात कही। उन्होंने नशा मुक्ति पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग नशा करते है वे नरक को प्राप्त होते हैं। बुधवार को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 27, 2025 06:18:28
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर- इंडी गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज सीतामढ़ी पहुंचने वाली है। इस यात्रा को लेकर सीतामढ़ी में तैयारियां जोरो पर चल रही और इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीतामढ़ी मुख्यालय स्थित पैरेड मैदान को विश्राम स्थल बनाया गया जिसका जायजा लिया हमारे संवाददाता त्रिपुरारी शरण। WT
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 27, 2025 06:17:52
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2708ZRJ_PRTP_INSPECTION_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : पीपलखूंट जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, छात्रावास मरम्मत कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट उपखंड अधिकारी निलेश कुमार कलाल ने आज ग्राम पंचायत डूंगला वाणी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एनएमएमएस ऐप पर दर्ज श्रमिकों की संख्या की तुलना में मौके पर कम श्रमिक पाए गए। इस पर एसडीएम ने गंभीरता दिखाते हुए मनरेगा एक्ट की धारा 25 के तहत कनिष्ठ सहायक को नोटिस जारी किया। इसके बाद एसडीएम ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय डूंगला वाणी का दौरा कर विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने विद्यालय भवन की शीघ्र मरम्मत तथा पिंक टॉयलेट की मशीन को तत्काल क्रियाशील करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका छात्रावास की स्थिति भी सामने आई, जहां 5 से 7 कमरों की छत टपकने की समस्या पाई गई। इस पर एसडीएम ने स्वच्छ परियोजना अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर निविदा प्रक्रिया में जारी हॉस्टल मरम्मत कार्य को तत्काल प्रभाव से शुरू करवाने के निर्देश दिए।
3
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Aug 27, 2025 06:17:42
Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- ई रिक्शा सवार अकेली युवती से दुष्कर्म का प्रयास, रेलवे स्टेशन से तिवारीगंज जा रही थी पीड़िता, तीनों आरोपी गिरफ्तार, नशे के हैं आदी -बाराबंकी में रविवार देर रात ई रिक्शा पर बैठकर रेलवे स्टेशन से सहेली के घर तिवारीगंज जा रही युवती के साथ पहले से सवार युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपियों के इरादे भांप युवती रिक्शा से कूदकर भागी और लोगों की मदद से डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस तो सक्रिय हुई लेकिन आरोपी युवती का बैग लेकर मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने तीनों शोहदों को गिरफ्तार कर लिया है। -जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले की रहने वाली 21 साल की युवती गत 24 अगस्त को वैशाली ट्रेन से गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह तिवारीगंज सहेली के घर जाने के लिए एक ऑटो में बैठ गई। ऑटो में पहले से ही चालक के अलावा दो युवक सवार थे। जैसे ही ऑटो सफेदाबाद ओवरब्रिज पर पहुंचा, चालक ने गाड़ी रोक दी और बाकी युवक पर्दा गिराने लगे। इसी बीच एक युवक ने युवती का हाथ पकड़ लिया। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत ऑटो से कूदकर सड़क पर दौड़ लगा दी और राहगीरों की मदद से 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। -घटना के दौरान युवती का बैग, जिसमें शैक्षिक कागजात व 1200 रुपये नकद रखे थे, ऑटो में ही छूट गया। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई, लेकिन आरोपी ऑटो चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए। युवती का कहना है कि घटना में तीनों युवक शामिल थे और सोची-समझी साजिश के तहत यह किया गया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर आरोपियों की तलाश में जुटी स्वाट, सर्विलांस व शहर कोतवाली पुलिस ने घटना में शामिल अनिकेत कुमार उर्फ सौरभ पुत्र सुमेरीलाल गौतम, अंशू कश्यप पुत्र राधेश्याम व लवकुश बेडिया पुत्र बच्चा राम निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना जहांगीराबाद को चीनी मिल गैराज परिसर से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 3 मोबाइल व घटना से संबंधित सामान में शैक्षणिक कागजात व 960 रुपये बरामद हुए। पुलिस के अनुसार घटना के दिन ई रिक्शा चालक अनिकेत उर्फ सौरभ के साथ अंशू कश्यप व लवकुश बेडिया भी साथ मौजूद थे। तीनों नशे व फिजूलखर्ची के आदी है।
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top