Back
प्रयागराज में कार हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत, लोग भड़के!
MGMohd Gufran
FollowJul 19, 2025 01:00:59
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज के कैंट में अनियंत्रित कार सवार ने फुटपाथ पर सो रही महिलाओं को कुचला,
एक महिला की हुई दर्दनाक मौत, दो महिलाएं हादसे में हुईं घायल,
नाराज़ स्थानीय लोगों ने कार में की जमकर तोड़फोड़, पुलिस ने हालात को संभाला।
एंकर --
प्रयागराज के कैंट इलाके में देर रात अनियंत्रित कार सवार ने फुटपाथ पर सो रही तीन महिलाओं को कुचल दिया। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं हादसे में घायल हैं। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ भी किया, जिसके बाद नाराज लोगों को पुलिस ने किसी तरह से शांत कराया। मृतक महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों का उपचार स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है। एसीपी सिविल लाइंस श्याम जीत ने बताया कि देर रात अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर रहने वालों को कुचला है, जिसमे एक महिला की मौत हुई है, जबकि दो महिलाएं घायल हैं। कार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार के ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।
बाइट -- श्यामजीत, एसीपी, सिविल लाइंस, प्रयागराज
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 19, 2025 07:05:33Jhalawar, Rajasthan:
(झालावाड़)
झालावाड़ जिले में हो रही लगातार बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार का अवकाश घोषित किया है। हालांकि संबंधित स्टाफ को संस्थानों में पहुंचना आवश्यक रहेगा।
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 19, 2025 07:05:20Karauli, Rajasthan:
करौली में अच्छी बारिश का असर, कई बांधों पर चल रही चादर, सड़कों पर पानी से यातायात प्रभावित,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में शुक्रवार को हुई तेज बारिश का असर शनिवार को भी नजर आया। क्षेत्र के कालीसिल बांध, नींदर और मामचारी बांधों पर पानी की चादर चल रही है। कालीसिल बांध पर करीब 3.50 फीट, नींदर बांध पर डेढ़ फीट और मामचारी बांध पर एक फीट की चादर चल रही है। वही जिले के पांचना बांध के भी दो गेट खोलकर 450 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है हालांकि आधी रात को जल स्तर बढ़ने पर चार गेट खोलकर 17496 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। बाद में पानी की आवक कम होने पर निकासी में कमी की गई।
नींदर बांध से निकला पानी करौली-मंडरायल मार्ग पर झारीला गांव के पास घाटी स्थित रपट से होकर बह रहा है, जिससे सड़क पर पानी आ जाने के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सड़क के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं और लोगों से सावधानी बरतने तथा नदी में नहीं उतरने की अपील की गई है।
इधर, करौली के पांचना बांध से भी दो गेट खोलकर करीब 450 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। भारी बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। होली खिड़किया मार्ग पर राधेश्याम फार्म हाउस के सामने और कलेक्ट्रेट मार्ग पर गौशाला के सामने सड़क पर पानी बहने से पैदल यात्रियों, स्कूली बच्चों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी प्रकार कटकड पुलिया पर पानी आने के कारण हिंडौन गंगापुर मार्ग पर भी लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार गंभीर नदी का पानी लपावली पुलिया के ऊपर जाने से भी रास्ता अवरुद्ध होगया।
लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। बीते 24 घंटों में कालीसिल बांध क्षेत्र में सर्वाधिक 145 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि करौली में 51 मिमी, श्रीमहावीरजी में 73 मिमी और सपोटरा में 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 19, 2025 07:05:13Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- किसान पर गिरा बिजली का तार, झुलसने से हुई मौत
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के सेमलघाटी फला बोर तलाई गाँव में खेत से घर लौट रहे किसान पर बिजली का तार गिर गया | जिसकी करंट लगने से मौत हो गई | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस के बताया कि सेमलघाटी फला बोर तलाई निवासी रामा कटारा ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई सवजी कटारा अपनी पत्नी के साथ खेतो पर काम के लिए गए थे | वही काम करके वापस लौटने लगे इस दौरान खेतो के ऊपर से गुजर रही विद्युत् लाइन का तार टूटकर सवजी पर गिर गया | जिससे उसे करंट लगा और झुलसने से उसकी मौत हो गई | जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी दोवडा थाना पुलिस को दी | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | जहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
बाईट - मुकेश अहारी सरपंच
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 19, 2025 07:05:00Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1907ZRJ_PRTP_FARMER_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बड़ी संख्या में किसान मिनी सचिवालय पहुंचे और क्लेम के भुगतान की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
एंकर/इंट्रो : बीते साल 2024 में खरीफ फसल खराबे की बीमा क्लेम राशि का भुगतान नहीं होने से प्रतापगढ़ के किसानों में नाराजगी है। भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज बड़ी संख्या में किसान मिनी सचिवालय पहुंचे और क्लेम के भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री अंबालाल गायरी ने बताया कि बीते वर्ष बेमौसम की बरसात से किसानो की खेतों में कटी हुई फसले 80% तक खराब हो गई थी। जिसको लेकर बीमा धारक किसानों ने संबंधित बीमा कंपनी को तय मापदंडों के अनुसार आवेदन किया था लेकिन बीमा कंपनी द्वारा आज दिन तक उसका भुगतान नहीं किया गया। इस वर्ष भी खरीफ फसल की बीमा राशि किसानों के खातों में से काटी जानी है जो इस माह से शुरू हो जाएगी। बीते साल का क्लेम नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी है और सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ज्ञापन में चेतावनी दी गई की एक सप्ताह के अंदर क्लेम राशि का भुगतान नहीं होता है तो वह पूरे जिले में आंदोलन करेंगे
बाईट- अंबालाल गायरी, जिला मंत्री भारतीय किसान संघ
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 19, 2025 07:04:49Jhalawar, Rajasthan:
खानपुर (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के भीमसागर सारोला मार्ग पर धानोदा का खाल पार कर रहा बाइक सवार एक युवक तेज बहाव में बह गया। मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते पानी से उसे बाहर निकाल कर जान बचाई।
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 19, 2025 07:04:39Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के लालसोट के बड़ेखन गांव में प्रशासन द्वारा 285 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया अतिक्रमण हटाने के दौरान करीब 20 जेसीबी लगाई गई साथ ही बड़ी तादाद में पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा पिछले लंबे समय से इस भूमि पर अतिक्रमण था जिसे हटाने के बाद प्रशासन द्वारा चारागाह भूमि की सीमा तय की गई ताकि भविष्य में कोई इस पर अतिक्रमण न कर सके ।
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 19, 2025 07:04:30Jhalawar, Rajasthan:
भवानीमंडी (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी निवासी करुणा देवी को महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिली है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव करुणा देवी को फूल माला पहनाकर बधाई दी।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 19, 2025 07:04:23Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
भोपालगढ़ के हृदय स्थल शिभेश्वर तालाब पिछले 30 साल बाद पहली बार बारिश का पानी जबरदस्त आने के कारण शहरवासियों में खुशी की लहर है। वही तीन से चार किलोमीटर तक के आसपास के सभी खेत भी पूरी तरीके से लबालब भरे जा चुके हैं। एक दो बारिश इस बार और हो गए तो भोपालगढ़ तालाब खतरे के निशान पर हो सकता है। तीन दशक बाद भोपालगढ़ की धरती पर ऐतिहासिक बारिश होने के कारण तालाब व खेत लबालब भरे जा चुके है। युवा कार्यकर्ता शिभूभाई प्रजापत ने बताया कि इस बार जोरदार बारिश होने के कारण भोपालगढ़ की जनता खुश हैं। इंद्रदेव की मेहरबानी से लगातार पिछले डेढ़ महीने से अच्छी बारिश हो रही है। किसानों की इंद्रदेव से अब बारिश रुकने की कामना हो रही है बारिश बंद होने पर किसानों की फसलें होगी।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 19, 2025 07:04:12Jhalawar, Rajasthan:
पनवाड़ (झालावाड़)
झालावाड़ जिले के पनवाड़ क्षेत्र में बारिश से एक दुकान में पानी भर गया इस दौरान एक चूहा पानी में तैरती हुई चप्पल पर बैठकर अपनी जान बचाता नजर आया। पानी में तैरती चप्पल उसके लिए किसी किश्ती से कम नहीं दिख रही।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 19, 2025 07:04:05Jhalawar, Rajasthan:
मनोहरथाना (झालावाड़)
झालावाड़ जिले जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में सावन मास में कालबेलिया समाज के लोग फेरी लगाकर लोगों को नाग देवता के दर्शन करवा रहे हैं। आमजन भी श्रद्धा भावना के साथ नाग देवता के दर्शन कर भेंट चढ़ा रहे।
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 19, 2025 07:03:45Saharanpur, Uttar Pradesh:
date....19.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor .... सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के शाहजहांपुर इलाके में बीती रात एक हादसा हुआ। हाईवे पार करते समय एक युवक चलती कार से टकरा गया। हादसे में युवक को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद युवक के साथी उत्तेजित हो गए। उन्होंने कार को घेर लिया और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही थाना सरसावा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उत्तेजित लोगों को शांत कराया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि घायल युवक को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया। कार चालक को सुरक्षित निकाला गया। उससे पूछताछ की जा रही है। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया था।पुलिस ने घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बहाल कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है। सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि जिस मार्ग पर टक्कर हुई वह कावड़ मार्ग भी नहीं था और मामूली टक्कर के बाद युवक ने अपने साथियों को बुला लिया जिन्होंने इनोवा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया मामले की जांच के बाद कार्रवाई कीजाएगी।
बाइट... सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
1
Share
Report
VAVijay Ahuja
FollowJul 19, 2025 07:03:36Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग
स्थान– उधम सिंह नगर
रिपोर्टर– विजय आहूजा
एंकर– रुद्रपुर में होने वाले उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियां पूरी हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगभग 1 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह,मुख्यमंत्री धामी सहित 8 लोग मंच साझा करेंगे।वही धीरे धीरे उद्योगपतियों ने कार्यक्रम में पहुंचना शुरू कर दिया है।
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
1
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 19, 2025 07:03:28Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी जायस में लापता 7 साल की बच्ची मिलीः दुकान जाते वक्त गायब हुई थी, 5 घंटे में गौरीगंज थाना क्षेत्र से बरामद
अमेठी में एक 7 वर्षीय बच्ची को जायस पुलिस ने महज 5 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया। रामसजीवन की बेटी 18 जुलाई को जगदीशपुर रोड स्थित उनकी दुकान पर उन्हें बुलाने गई थी। दुकान न पहुंचने पर परिजनों ने जायस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर पुलिस टीम ने बच्ची की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसी दौरान गौरीगंज थाना पुलिस को पीआरवी के जरिए सूचना मिली कि बरनाटीकर के पास एक बच्ची अकेली घूम रही है।
जायस थाना पुलिस तुरंत गौरीगंज पहुंची। बच्ची की पहचान कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को ढूंढने वाली टीम में थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, उप-निरीक्षक रामविभू सिंह, महिला हेड कांस्टेबल सविता यादव, कांस्टेबल शशिकांत यादव और महिला कांस्टेबल बीनू सिंह शामिल थे। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।
बाइट छोटी बच्ची के पिता
0
Share
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowJul 19, 2025 07:03:22Sitapur, Uttar Pradesh:
ANNCHOR- यूपी के सीतापुर में खाद सहकारी समिति परसेहरा से अधिकारी कर्मचारी नदारत दिखाई दिए खाद लेने आए किसानों को घण्टो इंतजार करना पड़ रहा है जी मीडिया ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर रियलिटी चेक किया। किसानों ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी नदारत दिखाई दिए कई घंटे से खाद के लिए इंतजार कर रहे हैं किसान परेशान दिखाई दिए। कहीं ना कहीं खाद की कालाबाजारी के चलते किसान परेशान है।पेश है रिपोर्ट
WT- राजकुमार दीक्षित जी मीडिया सीतापुर
1
Share
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 19, 2025 07:03:11Danapur, Bihar:
पटना के फुलवारी में एक घर में घुसकर बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर दी है ۔पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर एफएसएल के टीम और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी /
एंकर۔۔۔बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में शुक्रवार की रात चोरों के एक गिरोह ने घर में घुसकर चोरी के दौरान एक महिला की तकिया से गला दबाकर हत्या कर डाली। परिवार के लोगों ने सुबह महिला की रूम खोला तो महिला मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी। परिवार वालों लोगों ने इसकी सूचना पटना के फुलवारी शरीफ थाने को दी। सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना सहित पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। परिवार वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि चोरी करने के नियत से कुछ अपराधी घर में घुसे थे और विरोध करने पर महिला की गला दबाकर हत्या कर डाली। महिला के गले का जेवरात लूट कर फरार हो गए। इसी मामले को लेकर सीटीएसपी पश्चिम भानु प्रताप ने बताया कि सभी मामलों को लेकर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। लूटपाट की घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अलमीरा और कई सामानों को अपराधियों द्वारा छेड़छाड़ नहीं किया गया है ,जबकि उनके शरीर के जेवरात गायब हैं।
बाइट ۔۔۔भानु प्रताप पटना के सिटी एसपी पश्चिमी पटना
BYTE मृतक महिला का बेटा
0
Share
Report