Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Korba495682

कोरबा में कुएँ धसने से महिला का शव मिला, बाप-बेटे की तलाश जारी!

NDNEELAM DAS PADWAR
Jul 30, 2025 08:50:50
Korba, Chhattisgarh
कोरबा ब्रेकिंग - बनवार गाँव मे कुआँ धसने के हादसे में 3 लापता में से महिला का शव बरामद, अभी भी बाप और बेटे कि तलाश में रेस्क्यू जारी, पिछले 30 घण्टे से जारी है रेस्क्यू, सोमवार कि देर शाम बारिश के दौरान कुआँ धसकने से मालबे में दब गए तीनों, अगली सुबह घर और आसपास न देख परिवार वालों ने कि खोजबीन, धसक गए कुए के पानी की सतह में तैरते दिखे थे उनकी चप्पलें, तब मलबे में दबने की आशंका का पर शुरू हुआ था रेस्क्यू, आज जाकर मिला माँ कंचनबाई का शव, बाप और बेटे के शव निकालने के लिए रेस्क्यू है जारी, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद, जडगा चौकी क्षेत्र के ग्राम बनवार की घटना...
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPurshottam Joshi
Jul 31, 2025 04:50:46
Tonk, Rajasthan:
राजस्थान में मूसलाधार बारिश बैरन बनकर बरस रही है….राजधानी जयपुर से लेकर टोंक तक कई जिले पानी से तरबतर है….टोंक जिले में भी निवाई, उनियारा में मूसलाधार बारिश से बेहाल है…सरकारी दफ़्तरों से लेकर गाँव ढाणियाँ सब जलमग्न हो रही है…लगातार बारिश को लेकर कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से हमारे संवाददाता पुरुषोत्तम जोशी ने ख़ास बातचीत की…इस दौरान मंत्री बोले हनुमान जी महाराज सबकी सुनते है…हमारी भी सुन ली वन टू वन कन्हैयालाल चौधरी
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 31, 2025 04:50:23
Sikar, Rajasthan:
सीकर जिले में दूसरे दिन भी रुक रुक कर बारिश का दौर जारी, बारिश से नदी नाले उफान पर, शहर के निचले इलाकों में हुए जल भराव से जूझते नजर आए लोग एंकर...... प्रदेश में मानसून की बारिश के चलते सीकर जिले में आज दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। सीकर जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में अलसुबह से ही रुक रुक कर कई घंटे से बारिश का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से जिले में हो रही बारिश के कारण नीमकाथाना खंडेला श्रीमाधोपुर सहित कई इलाकों में अब नदी-नाले भी उफान पर आ चुके हैं। तो वही आज सुबह से सीकर जिला मुख्यालय पर हो रही बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल चुकी है तो वही आमजन की समस्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण सीकर शहर की मुख्य सड़के दरिया में तब्दील हो चुकी है और शहर के कई निचले इलाकों में 3 से 4 फीट तक जलभराव हो गया। ऐसे में कई वाहन पानी घुसने से बंद हो गए जिसके चलते लोगों को कड़ी मशक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड, लोहारू बस स्टैंड, राधाकिशनपुरा अंडरपास और बजाज रोड सहित कई इलाकों में जल भराव होने से यातायात भी बाधित रहा। वहीं सब्जी मंडी, फतेहपुर गेट स्थित गणेश जी का मंदिर, घंटाघर इलाके में मुख्य सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने से दुकानदारों और राहगीरों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से भी सीकर जिले सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 31, 2025 04:50:16
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-टीवी व हाइपर खबर लोकेशन:-बर्डोद रिपोर्टर:-अमित यादव इन्फॉर्मर:-दिनेश सैनी मोबाइल:- 9928121402 जिला:-कोटपूतली बहरोड़ विधानसभा:-बहरोड़ ट्विटर :-@amitktp888,@Dinesh99saini इंट्रो:--बर्डोद(कोटपूतली-बहरोड़).......बर्डोद कस्बे की मुख्य चौपाल भैरुजाट मन्दिर के पास स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में हजारों रुपयो की लागत से बनाया गया पुराना भवन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते जर्जर अवस्था में खड़ा है जिसकी आधार शिलाएं क्षतिग्रस्त हुई पड़ी है दीवारों में दरारें आई पड़ी है दरवाजे छत कभी भी जमीदोंज हो सकती है जर्जर भवन के पास आबादी बसी हुई है बरसात के मौसम में रिमझिम बारिस चलते जर्जर हुए पड़े भवन पर हरपल गिरने का खतरा मंडरा रहा है विभागीय अधिकारी समय रहते नही चेते तो हादसा भी घटित हो सकता है जिसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द जर्जर अवस्था में खड़े भवन की सुध लेने की मांग की है।
0
Report
GSGovind Soni
Jul 31, 2025 04:50:03
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़,,, , राजगढ़ जिला अस्पताल के एस एन सी यू वार्ड में फॉल्स सीलिंग थोड़ा सा हिस्सा गिरा ,, वार्ड में उस समय नवजात बच्चे थे भर्ती,, बच्चों को दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट जर्जर हालत में पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रही एस एन सी यू यूनिट,,, बाल-बाल बचे मासूम, हादसा होते-होते टला,,डॉक्टर ओर स्टाफ की सूझबुझ से बची कई मासूमों की जान,,बारिश के पानी से दीवार व छत पर आ रही थी सीडन ,, बुधवार को हुआ था हादसा बाइट - डॉ. आर के माथुर शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय राजगढ़,,
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 31, 2025 04:49:56
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक फतेहपुर सीकर फतेहपुर कस्बे मे बरसात का चल रहा है दौर फतेहपुर मे देर रात से हो रही है बरसात कस्बे बरसात होने से मुख्य रास्तो पर जगह जगह भरा बरसाती पानी मुख्य बस स्टेण्ड, बावडीगेट बस स्टेण्ड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा सहित निचले इलाको मे भरा बरसाती पानी पैदल आवागमन करने वालो सहित वाहन चालको को आवागमन मे हो रही है परेशानी । सीकर जिले में गुरुवार को हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी भर गया। सीकर के फतेहपुर शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गया । फतेहपुर कई जगह जलभराव से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फतेहपुर बस स्टैंड पर खड़ी दिल्ली जा रही रोडवेज बस भी पानी में फंस गई। बस में सवार यात्रियों को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर यात्रियों की मदद में जुटे रहे। वही निचले इलाकों के जल भराव से लोग खासे परेशान है।। बाइट स्थानीय निवासी बाइट कैलाश सोनी सफाई निरीक्षण नगर परिषद फतेहपुर
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 31, 2025 04:49:45
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) विश्वविख्यात तीर्थ नगरी डिग्गी में 60 वें लक्खी मेले का शुभारंभ आज पांच दिवसीय मेले का SDM अमित कुमार चौधरी, ASP मोटाराम बेनीवाल, DSP आशीष प्रजापत सहित अतिथि करेंगे शुभारंभ कंट्रोल रूम का फीता काटकर किया जाएगा मेले का शुभारंभ लाखों की संख्या में पदयात्री मेले में लेंगे भाग जगह-जगह डिग्गी में सजे बाजार रोशनी से जगमगाया डिग्गी कस्बा जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
4
Report
NZNaveen Zee
Jul 31, 2025 04:49:23
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में आधे घंटे में बुजुर्ग दंपती का निधन...... पत्नी की मौत का पता चला तो पति ने कुर्सी पर बैठे-बैठे प्राण त्यागे...... पत्नी की उम्र 90 और पति की उम्र 93 साल थी ढोल-बाजे संग निकली अंतिम यात्रा... एक ही चिता पर किया दोनों का अंतिम संस्कार... एंकर - रेवाड़ी में बुधवार को 30 मिनट के भीतर बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई। पहले पत्नी ने दम तोड़ा। पति उसकी मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सका और कुर्सी पर बैठे-बैठे ही प्राण त्याग दिए। पत्नी की उम्र 90 और पति की उम्र 93 साल थी। विओ- दंपती की लंबी उम्र और चौथी पीढ़ी तक का चेहरा देखने की वजह से परिजनों ने ढोल-बाजों के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली। इस दौरान अर्थी को भी रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। इसके बाद एक ही चिता पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। विओ - यह मामला रेवाड़ी के पिथनवास गांव का है। मृतक दंपती के बेटे फूल सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह उनकी पत्नी उनकी मां सुरजी देवी और पिता दलीप सिंह को चाय देने गई। दोनों एक ही कमरे में थे। उस समय मां ने चाय लेने से इनकार कर दिया। जिस वजह से पिता चाय का कप लेकर कमरे से बाहर निकल गए। बेटे फूल सिंह बताते हैं कि करीब 7 बजे पत्नी दोबारा मां को चाय के लिए पूछने गई, तब मां चारपाई पर लेटी हुई थीं। उन्हें पत्नी ने आवाज लगाई तो उन्होंने उत्तर नहीं दिया। इसके बाद जब उन्हें पकड़कर हिलाया गया तो पत्नी को मां के मृत होने का एहसास हुआ। उसने घर में दूसरे लोगों को यह बात बताई तो सभी लोग कमरे में पहुंचे। सभी ने मां को देखा और तो लगा कि अब मां इस दुनिया में नहीं रहीं। फूल सिंह के मुताबिक, फौरन गांव के ही एक डॉक्टर को घर बुलाकर लाए। उस डॉक्टर ने भी मां की नब्ज जांची और उन्हें मृत घोषित कर दिया। थोड़ी ही देर में यह बात बाहर कुर्सी पर बैठे पिता को भी पता चल गई। यह खबर सुनकर वह भी अचानक चुप से हो गए और वह भी कुर्सी पर बैठे रह गए।फूल सिंह बताते हैं कि उन्होंने मां के मरने की सूचना अपनी बहनों को दी थी, लेकिन जब बहनें घर पर पहुंचीं तो उन्हें पिता की मौत का भी पता चला। इससे परिवार में शोक है, लेकिन माता-पिता ने अपना जीवन पूरा और अच्छे से जिया, इस बात की तसल्ली है। सुरजी देवी और दलीप सिंह के दो बेटे हैं। बड़े बेटे राजेंद्र सिंह थे, जिन्होंने सेना में सेवा की। हालांकि, करीब 20 साल पहले उनकी मौत हो गई। वहीं, छोटे बेटे फूल सिंह हैं, जो खेतीबाड़ी करते हैं। दंपती की 4 बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। सुरजी देवी और दलीप सिंह के 3 पौत्र और चार पड़पौत्र हैं। तीनों पौत्र कंपनियों में जॉब करते हैं। सुरजी देवी व दलीप सिंह की अंतिम यात्रा पर उनके बच्चों ने उन्हें भव्य विदाई दी। दोनों की अर्थियों को गुब्बारों से सजाया गया और शव यात्रा के आगे ढोल वाले चले। बेटे फूल सिंह ने कहा कि उनके माता-पिता भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। जिस प्रकार से माता-पिता का एक-दूसरे प्रति प्रेम रहा है, उन्हें अंतिम विदाई भी इसी प्रकार से दी जानी चाहिए थी।
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 04:49:17
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
दिल्ली-एनसीआर में जहां एक तरफ बीती रात हुई बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी, वहीं दूसरी तरफ यह बारिश अब आफत बनती जा रही है। खासतौर पर गाजियाबाद के पॉश इलाकों की हालत देखकर यह सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर नगर निगम की तैयारियां कहां हैं?” तस्वीरे गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों की है हम इस वक्त गाजियाबाद के कवि नगर स्थित एक निजी सोसाइटी में गोल्फ लिंक कि है — वहीं दूसरी तस्वीरे प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसाइटी के बेसमेंट में पानी भारी होने की है वहीं तीसरी तस्वीरे गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके की है जहां पर रास्ते हुई देर बारिश के बाद जल भराव हो गया है.। चौथी तस्वीरे गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की है । पांचवी तस्वीर गाजियाबाद के राकेश मार्ग की है। छठी तस्वीर नंदग्राम के सामने की है सातवीं तस्वीरें क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की सुदामा पुरी की है जहां बिजली घर पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। गाजियाबाद में मानसून की तेज बारिश में ऐसा लग रहा है जैसे नगर निगम के दावे पानी में बह गएहो।
0
Report
SMSanjay Mohapatra
Jul 31, 2025 04:49:10
Puri, Odisha:
I AM KALIA FILM RELEASE () ଆଜି ମୁକ୍ତିଲାଭ କରିବାକୁ ଯାଉଛି ଓଡ଼ିଆ ଚଳଚ୍ଚିତ୍ର " ଆଇ ଆମ୍ କାଳିଆ"। ଏଥିପାଇଁ ଚଳଚ୍ଚିତ୍ରର ସମସ୍ତ ଟିମ୍ ପୁରୀ ଆସି ମହାପ୍ରଭୁଙ୍କ ଆଶିର୍ବାଦ ଭିକ୍ଷା କରିଛନ୍ତି। ଏହି ଚଳଚ୍ଚିତ୍ରଟି ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ଭାବେ ପୁରୀରେ ସୁଟିଂ ହୋଇଛି। ଓଡ଼ିଆ ସିନେମାର ବିଶିଷ୍ଟ ହାସ୍ୟ ଅଭିନେତା ହରିହର ମହାପାତ୍ରଙ୍କ ଅଭିନିତ ଏହି ଫିଲ୍ମଟି ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ଭାବେ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ପ୍ରତି ସମର୍ପିତ। ଏହି ଚଳଚ୍ଚିତ୍ରଟି ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ଭାବେ ଜଗନ୍ନାଥଙ୍କ ଭାବ ଓ ଭକ୍ତିରସ ଉପରେ ଆଧାରିତ ହୋଇଥିବାରୁ ଏହି ଚଳଚିତ୍ରକୁ ଦେଖିବାକୁ ସହଯୋଗ କରିବେ ବୋଲି ଆଶା ରଖିଛନ୍ତି ହରିହର ଓ ସମ୍ପୁର୍ଣ୍ଣ ସିନେମା ଟିମ୍। ବାଇଟ୍- ହରିହର ମହାପାତ୍ର, ଅଭିନେତା
0
Report
SMSanjay Mohapatra
Jul 31, 2025 04:49:03
Puri, Odisha:
Rahul Odisha visit () ଆସନ୍ତାକାଲି ଓଡିଶା ଗସ୍ତରେ ଆସୁଛନ୍ତି ସଂସଦର ବିରୋଧିଦଳ ନେତା ତଥା ଭାରତୀୟ ଜାତୀୟ କଂଗ୍ରେସର ସୁପ୍ରୀମୋ ରାହୁଲ ଗାନ୍ଧୀ। ପୁରୀର ବିଶିଷ୍ଟ ଭାସ୍କର୍ଯ୍ୟ ଶିଳ୍ପୀ ଶ୍ରୀଧର ଦାସ ରାହୁଲଙ୍କ ଗସ୍ତକୁ ନେଇ ଏକ ଆକର୍ଷଣୀୟ ବାଲୁକା ଆନିମେସନ ପ୍ରସ୍ତୁତ କରିଛନ୍ତି। ୩୦ ସେକେଣ୍ଡର ଏହି ସ୍ଯାଣ୍ଡ ଆନିମେସନରେ ରାହୁଲଙ୍କର ଅତି ଆକର୍ଷଣୀୟ ପ୍ରତିକୃତି ପ୍ରସ୍ତୁତ କରିବା ସହ ତାଙ୍କୁ ସ୍ବାଗତ କରିଛନ୍ତି।,,,
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 31, 2025 04:48:57
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 नीम का थाना में लगातार बारिश का दौर जारी। नदी नाले उफान पर।रायपुर पाटन,अपर रैला, दीपावास, हीरवाला सहित कई बांधों में पानी की आवक हुई शुरू। बारिश की चलते शहर की सड़के कोई लबालब। कई निचले इलाकों में भरा पानी।वाहन चालकों और आमजन को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना। एंकर नीम का थाना में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नालों उफान पर है रायपुर पाटन, रैला, दीपावास, हीरवाला सहित कई बांधों में पानी की आवक हुई।अरावली की पहाड़ियों से निकलने वाले नदी-नाले तेज बहाव के साथ बह रहे हैं। इसके साथ के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या से वाहन चालकों ओर आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नीम का थाना के लक्ष्मी टॉकीज रोड गणगौर चौक शाहपुरा रोड वार्ड नंबर 31 सहित अन्य इलाकों में जल भराव की समस्या देखने को मिल रही है वहीं क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिससे कि लोगों को गर्मी और उमस से निजात मिली तो वही गावडी की पहाड़ियों से बहने वाले झरने भी तेजी से बह रहे हैं।लोग गांवड़ी की पहाड़ियों पर नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं और झरनों का लुफ़्त उठा रहे हैं।बालेश्वर की पहाड़ियों से निकलने वाले नदी-नालों से पानी रायपुर पाटन बांध तक पहुंचा। नीमकाथाना में लगातार तीन दिन से कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है।जिससे कि नीमकाथाना शहर में कॉलोनियां व सड़कें लबालब हो गई। छावनी में बरसात पानी घरों तक पहुंच गया।
0
Report
WJWalmik Joshi
Jul 31, 2025 04:48:49
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG-3107ZTJALG_HIGHWAY_TRAFFIC_JAM Assigned by - Date- 31 -07-25 File _VDO 2 Photo Byte - जळगाव जळगावातून जाणाऱ्या मुंबई - नागपूर राष्ट्रीय महामार्गावरील बांभोरी पुलावर कंटेनर बंद पडल्याने वाहतूक ठप्प झाली आहे. राष्ट्रीय महामार्गावरील गिरणा नदीवर असलेल्या बांभोरी पुलावर मधोमध कंटेनरमध्ये बिघाड होऊन ते बंद पडल्याने वाहतूक ठप्प झाले आहे गेल्या दीड तासापासून राष्ट्रीय महामार्गाच्या दोन्ही बाजूने किमान पाच ते दहा किलोमीटर पर्यंत वाहनांच्या लांबच लांब रांगा लागल्या आहेत वाहतूक पोलीस दाखल झाले असून त्यांच्या माध्यमातून एकरी वाहतूक सुरळीत करण्याचं काम सुरू झाला आहे सकाळी साडेसात वाजल्यापासून राष्ट्रीय महामार्गावर वाहतुकीचा खोळंबा झाला आहे. सकाळी आपापल्या कामासाठी बाहेर पडलेल्या शाळकरी विद्यार्थ्यांसह चाकरमान्यांना वाहतूक ठप्प झाल्याचा मोठा फटका बसला बांभोरी पुलावर एखादी वाहन खराब होऊन बंद पडले किंवा ठप्प होण्याची नेहमीच समस्या आहे....
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 31, 2025 04:48:40
Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर नीम का थाना में लगातार बारिश का दौर जारी। एंकर सीकर के नीम का थाना इलाके में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नालों उफान पर है रायपुर पाटन, रैला, दीपावास, हीरवाला सहित कई बांधों में पानी की आवक हुई।अरावली की पहाड़ियों से निकलने वाले नदी-नाले तेज बहाव के साथ बह रहे हैं। इसके साथ के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या से वाहन चालकों ओर आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गावडी की पहाड़ियों से बहने वाले झरने भी तेजी से बह रहे हैं।लोग गांवड़ी की पहाड़ियों पर नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं और झरनों का लुफ़्त उठा रहे हैं।
0
Report
RSRajendra sharma
Jul 31, 2025 04:48:29
Kota, Rajasthan:
कोटा संभाग हाडोती में हुई अतिवृष्टि मध्य प्रदेश के गुण के कैलोर तालाब की वेस्ट वेयर टूटी बांरा के नाहरगढ़ क्षेत्र में हालात बिगड़े नारगढ़ इलाका बना टापू प्रशासन ने खाली कराए गांव तेज बहाव में दो जने बहे घरों में भरा पानी ग्रामीणों को किया गया शिफ्ट एनीकट पर नहाने गया बालक बहा,, तलाश जारी केलवाड़ा थाना क्षेत्र में खेत से घर जाते समय नाले में डूबने से हुई मौत खतौली में अतिवृष्टि के कारण ग्रामीणों ने रात भर जाग कर काटी पूरी रात सूखनी नदी भी उफान पर इटावा की निचली बस्तियों में भरा पानी जनप्रतिनिधि और अधिकारी पहुंचे मौके पर
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 31, 2025 04:48:18
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा एसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में रात को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक अभियान छेड़ दिया,जिसमें बड़ी संख्या में शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया वहीं पुलिस ने कई वाहन को जप्त किए हैं। कोतवाल रूप सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशन में यह कार्रवाई की जा रही है,यह कार्रवाई रोज रात को शहर के विभिन्न इलाकों में की जाएगी,हमारा मकसद यही है कि शराब पीकर कोई वाहन नहीं चलाये, शराब पीकर वाहन चलाने से हादसे होते हैं उन हादसों कों रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। वीओ - पुलिस का एक्शन बाइट - रूप सिंह - कोतवाली थानाधिकारी बांसवाड़ा
0
Report
Advertisement
Back to top